मुख्यमंत्री निवास में विश्वप्रसिद्ध कथावाचक स्वामी चिन्मयानंद बापू का हुआ शुभागमन
12-Mar-2025 1:21:15 pm
1326
रायपुर। सीएम विष्णु देव साय ने कहा, मुख्यमंत्री निवास में विश्वप्रसिद्ध कथावाचक, महान संत, पूज्य स्वामी चिन्मयानंद बापू जी का शुभागमन हुआ। पूज्य महाराज जी का सपत्नीक अभिनंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। साधु-संतों के परम सानिध्य और उनके विचारों को आत्मसात करने से परम आनंद की अनुभूति होती है। उनके आशीर्वाद से हमारी सरकार छत्तीसगढ़ को संवारने का कार्य कर रही है।