फटा-फट खबरें

CGPSC प्रीलिम्स परीक्षा 2024 : 3737 अभ्यर्थी मेंस के लिए हुए क्वालीफाई

  • ऐसे करें चेक....
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य प्रशासनिक सेवा समेत 17 विभागों के 246 पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा 9 फरवरी 2025 को दो पालियों में आयोजित हुई थी।
आयोग द्वारा जारी परिणाम के अनुसार, कुल 3737 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा (मेंस) के लिए क्वालीफाई हुए हैं। अभ्यर्थी अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
मेंस परीक्षा की तारीख घोषित-
प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा (मेंस) में शामिल होंगे। आयोग ने मेंस परीक्षा की तिथि 26, 27, 28 और 29 जून 2025 निर्धारित की है। चयनित उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा के लिए अलग से आवेदन करना होगा, जिसके संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी होगी।

Leave Your Comment

Click to reload image