धान का कटोरा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या हैं मामला

झूठा सच @ रायपुर:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के खिलाफ राजधानी के डीडी नगर थाने में धारा 153-अ और 505-ख के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है. पुलिस ने साम्प्रदायिक भावना को भड़काने और समाजिक माहौल खराब की धाराओं में मामला दर्ज किया है.आज सुबह ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था, कि विगत दिनों उनके पिता नंदकुमार बघेल द्वारा एक वर्ग विशेष के विरूद्ध की गई टिप्पणी उनके संज्ञान में आयी है। उनकी इस टिप्पणी से समाज के एक वर्ग की भावनाओं और सामाजिक सद्भाव को ठेस लगी है उनके इस बयान से उन्हें भी दुःख हुआ है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि मुझे सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से यह ज्ञात हुआ है कि ये बात कही जा रही है कि नंदकुमार बघेल पर इसलिये कार्यवाही नहीं होगी क्योंकि वे मुख्यमंत्री के पिता हैं। भूपेश बघेल ने यह स्पष्ट कहा है कि उनकी सरकार सभी को एक ही दृष्टि से देखती है। उनके पिता नंदकुमार बघेल से उनके वैचारिक मतभेद शुरू से हैं ये बात सभी को पता है। 


मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि हमारे राजनीतिक विचार एवं मान्यतायें भी बिल्कुल अलग अलग हैं। एक पुत्र के रूप में मैं उनका सम्मान करता हूँ लेकिन एक मुख्यमंत्री के रूप में उनकी किसी भी ऐसी गलती को माफ नहीं किया जा सकता जो सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने वाली हो। उनकी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है फिर चाहे वो मुख्यमंत्री के 86 साल के पिता ही क्यों न हो। भूपेश बघेल ने कहा है इस सम्बंध में पुलिस द्वारा विधिसम्मत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। छत्तीसगढ़ सरकार हर जाति, हर धर्म, हर वर्ग हर समुदाय के लोगों के सम्मान और उनकी भावनाओं की कद्र करती है, सभी को एक समान महत्व देती है और सभी के मान सम्मान और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करना अपना कर्तव्य समझती है। मुख्यमंत्री ने कहा है - हमारे लिए कानून सर्वोपरी है।

 
और भी

LIVE VIDEO: शिक्षक सम्मान समारोह राजभवन में हुआ शुरू

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ की राजधानी स्थित राजभवन में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस समारोह में राज्यपाल अनुसुईया उइके, सीएम भूपेश बघेल सहित कैबिनेट के सभी मंत्री मौजूद है. वही शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में 58 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इनमें से 54 शिक्षक राज्य शिक्षक सम्मान और 4 शिक्षकों को प्रदेश के महान साहित्यकारों के नाम पर स्मृति पुरस्कार से सम्मानित नवाजा गया है। समारोह में राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित 54 शिक्षिकों में से प्रत्येक को 21-21 हजार रूपाए की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इसके अलावा प्रदेश के महान विभूतियों की स्मृति में दिए जाने वाले पुरस्कार से सम्मानित होने वाले प्रत्येक शिक्षक को 50-50 हजार रूपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।

                                

 
और भी

शिक्षक दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ में 58 शिक्षक होंगे सम्मानित

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ में शिक्षक दिवस पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में 58 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें से 54 शिक्षक राज्य शिक्षक सम्मान और चार शिक्षकों को प्रदेश के महान साहित्यकारों के नाम पर स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। शिक्षक दिवस पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह राजभवन में राज्यपाल अनुसुईया उइके के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया है। इस समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे और विशिष्ट अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम और संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव होंगे।

समारोह में राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित 54 शिक्षिकों में से प्रत्येक को 21-21 हजार रूपए की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।इसके अलावा प्रदेश के महान विभूतियों की स्मृति में दिए जाने वाले पुरस्कार से सम्मानित होने वाले प्रत्येक शिक्षक दिवस के अवसर, छत्तीसगढ़, 58 शिक्षक, सम्मानित On the occasion of Teacher's Day, Chhattisgarh, 58 teachers honored शिक्षक को 50-50 हजार रूपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
और भी

सीएम भूपेश बघेल ने मदर टेरेसा की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन

झूठा सच @ रायपुर :-   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित भारतरत्न मदर टेरेसा की पुण्यतिथि 5 सितंबर पर उन्हें नमन किया है। मदर टेरेसा  को याद करते हुए बघेल ने कहा है कि मदर टेरेसा ने मानवता की सेवा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। मदर टेरेसा अनाथ और असहाय लोगों का सहारा बनीं और  उनकी प्रेरणा से हजारों लोग दीन-दुखियों के सेवा के लिए आगे आए। दीन-दुखियों के प्रति करुणा, ममता और आत्मीयता की भावना के कारण उन्हें मदर एवं संत के रूप में याद किया जाता है। उनका जीवन सदा हम सभी लोगों को दीन-दुखियों की सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा ।
और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरूजनों को शिक्षक दिवस पर दी शुभकामनाएं

झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी गुरूजनों और प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा कि पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अध्यापक के रूप में उच्च नैतिक मूल्यों को अपने जीवन में उतारने के साथ ही अपने छात्रों को भी इसके लिए प्रेरित किया। डॉ. राधाकृष्णन कठिन विषय को अपनी शैली से सरल, रोचक और प्रिय बना देते थे। उनका जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाकर हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश में गुरू को गोविंद से भी बड़ा दर्जा दिया गया है, क्योंकि ईश्वर तक पहुंचने और सत्मार्ग पर चलने का रास्ता गुरू ही बताते हैं। समाज के लिए अच्छा नागरिक तैयार करने में शिक्षक की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके इसके लिए हर संभव प्रयास कर रही है। 

जिला और ब्लॉक मुख्यालयों में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किए गए हैं। लॉकडाउन के समय में भी ऑनलाईन माध्यम से ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई जारी रखी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का भविष्य बच्चों के रूप में शिक्षकों के हाथों में है। शिक्षक कुम्हार की तरह होते हैं जो कच्ची मिट्टी के समान बच्चों को किसी भी रूप में ढ़ाल सकते हैं। शिक्षक अपने गुणों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि देश-प्रदेश का उज्जवल भविष्य गढ़ने की दिशा में सभी शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
और भी

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने शिक्षक दिवस पर समस्त शिक्षकों को दी बधाई

झूठा सच @ रायपुर :-  स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने 5 सितम्बर शिक्षक दिवस पर समस्त शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। शिक्षक दिवस पर पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का स्मरण करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में माता-पिता के बाद शिक्षक का अहम योगदान होता है। शिक्षक अपने ज्ञान से विद्यार्थियों के जीवन को ही आलोकित नहीं करते बल्कि पूरे समाज को नई दिशा प्रदान करते हैं।   

मंत्री डॉ. टेकाम ने कहा है कि समय के साथ शिक्षा के क्षेत्र में आई नवीन चुनौतियों के कारण शिक्षकों की जिम्मेदारी बढ़ी है। वर्तमान में पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है जिसका सीधा असर शिक्षा पर भी पड़ा है। शालाओं के लम्बे समय तक बंद रहने की स्थिति में शिक्षा व्यवस्था में बदलाव भी करना पडा है। बच्चों को पढ़ाई से निरंतर जोड़े रखने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने आनलाईन पोर्टल ‘पढ़ई तुंहर दुवार’ शुरू किया है। 

इसके बाद ऑफलाइन व्यवस्था के तहत लाउडस्पीकर, पढ़ई तुंहर पारा और बुलटू के बोल के जरिए ग्रामीण एवं दूरस्थ अंचलों में पढ़ाई कराई जा रही है। अनेक शिक्षक स्वेच्छा से अपने आसपास की परिस्थितियों के आधार पर बच्चों की शिक्षा के लिए नवाचारी उपाय कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऐसे समर्पित शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाएगा। मंत्री डॉ. टेकाम ने शिक्षकों से आव्हान किया है कि वे डॉ. राधाकृष्णन द्वारा दिए गए संदेश को आत्मसात कर आने वाले पीढ़ी के लिए बेहतर भविष्य गढ़े।


और भी

कम बरसात के बीच नरवा बना किसानों के लिए संजीवनी

झूठा सच @ रायपुर :-  राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सुराजी गांव के तहत नरवा के संरक्षण एवं विकास से किसानों को अब जमीनी स्तर में लाभ मिलना शुरू हो गया है। बलोदा बाज़ार जिलें के कसडोल विकासखण्ड के अंर्तगत बहने वाली परसदा नाला के नरवा संरक्षण एवं विकास संरचनाओं से 3 ग्राम पंचायतों के 17 किसान लाभांवित हो रहें है, जिससे कम बरसात के बीच मे यह नाला किसानों के लिए संजीवनी बूटी की तरह साबित हो रही है। परसदा नाले में कुल 139 प्रकार के कार्य का चिन्हांकन किया गया है, जिसमें 10 ब्रशवुड चेक,1लुज बोल्डर बंड,93 लुज बोल्डर चेकडेम,15 लुज बोल्डर गली प्लग, 10 स्टेगर्ड लुज बोल्डर बंड एवं 10 गेबियन शामिल है।  

इस प्रकार परसदा नाला में 139 प्रकार के संरचना का नरवा विकास के तहत निर्माण किया गया है। इस संरचना निर्माण से 3 ग्राम पंचायतो के 17 किसानो के द्वारा लगभग 48 एकड़ भूमि पर डबल फसल लिया जा रहा है। नाला में सरंचना निर्माण से तीन ग्राम पंचायतो में  करीब 31.34 एकड़ सिंचित रकबा में वृद्धि हुई है। ग्राम परसदा निवासी पल्टूराम मंडावी पिता शिवशंकर मंडावी ने बताया कि वह  अपनें 1 एकड़ खेत एवं बाड़ी में सतत रूप से सब्जी बाड़ी का कार्य किया जा रहा है, जिसमें नरवा के पानी का उपयोग उनकें द्वारा लिया जाता हैं। इससे पल्टूराम मंडावी को 2 वर्षाे में औसतन 1 लाख रुपये की वार्षिक आमदनी प्राप्त हुई है। नरवा विकास संरचना निर्माण से तीनो ग्रामो में औसतन 1.45 मीटर की भू-जल स्तर में वृद्धि हुई है।  

गौरतलब है कि परसदा नाला विकासखंड मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर वनांचल क्षेत्र में प्रवाहित होती है। इस नाले की कुल लंबाई 17 किलोमीटर है, जिसमें से वन क्षेत्र में 12 कि.मी.एवं राजस्व क्षेत्र में 5 कि.मी. प्रवाहित होता है। नाले का विस्तार 3 ग्राम पंचायत क्रमशः ठाकुरदिया,नंदनिया एवं परसदा में है। परसदा नाला चयन का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य करते हुए किसानो के अतिरिक्त आय में वृद्धि करना है। इसमें बहते हुए वर्षा जल का संरक्षण कर भू-जल स्तर मेें वृद्धि तथा किसानो के सिंचित रकबा में वृद्धि करना है।
और भी

इस मंत्री का बड़ा बयान , कांग्रेस में शामिल हो सकते है दो और विधायक

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ में चल रहे सियासी घमासान के बीच पंचायत एंव स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने एक बड़ा राजनीतिक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायकों की संख्या 2 और बढ़ सकती है। पार्टी के मरवाही विधायक केएल ध्रुव के बेटे के निधन पर शोक व्यक्त करने मरवाही पहुंचे सिंहदेव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस विधायकों की संख्या दो और बढ़कर 70 से 72 हो सकती है। मीडिया के साथ हुये सवाल जवाब में मंत्री टीएस ने कहा स्पष्ट किया इस पर चर्चा हो रही है। हालांकि, उन्होंने खुल कर कुछ नहीं बताया कि दो विधायक कैसे बढ़ेंगे। ढ़ाई-ढ़ाई साल के मसले पर बोले, इसमें बहुत बात हो चुकी है। मैने रायपुर में भी पहले कहा था, कि मुझे शुभचिंतकों ने ये सलाह दी है कि, इस पर और ज्यादा बातचीत नहीं करनी है।

 
और भी

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना से गरीबों का इलाज करना हुआ आसान

  •  दस माह में  8 लाख से अधिक मरीजों का हुआ उपचार 
  • कमलज्योति, सहायक जनसंपर्क अधिकारी
झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्लम बस्तियों में बढ़ती आमद और स्वास्थ्य कैम्पों का आयोजन ऐसे गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए वरदान बन गये है जो बीमार होकर भी अस्पताल नहीं जा पाते थे। स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार के साथ गरीबों का त्वरित इलाज कर उन्हें स्वस्थ बनाने की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उठाए गए कदम का ही परिणाम है कि मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना गरीब परिवारों का दिल जीत रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के दिशा-निर्देशन में 1 नवंबर 2020 को प्रदेश के 14 नगर पालिक निगमों में प्रारंभ हुई इस योजना से अभी तक 8 लाख 11 हजार से अधिक मरीजों को उपचार हो चुका है।

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जिला स्तर पर गठित अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी के माध्यम से संचालित इस योजना से न सिर्फ त्वरित उपचार किया जाता है, बल्कि मोबाइल मेडिकल यूनिट में उपलब्ध सुविधाओं के माध्यम से अलग-अलग प्रकार की जांच कर बीमारी का पता लगाकर उन्हें स्वस्थ बनाने की दिशा में कदम उठाया जाता है। विभाग द्वारा इस सेवा के संबंध में सतत् मॉनीटरिंग भी की जाती है। सुविधा को बेहतर बनाने के साथ स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करने फेस रीडिंग, रियल टाइम जीपीएस, सीसीटीवी कैमरा आदि की व्यवस्था भी की गई है। जन शिकायत निराकरण हेतु निदान 1100 टोल-फ्री नंबर की सुविधा के साथ-साथ फीडबैक मशीन की सुविधा भी नागरिकों हेतु एमएमयू में उपलब्ध है। जिसके माध्यम से लोग अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त करते हैं। खास बात यह भी है कि इस योजना अंतर्गत उपलब्ध सेवा को लेकर इलाज कराने वाले मरीजों के बीच किए गए सर्वे में 93 प्रतिशत लोगों ने इसे बहुत बढिया बताया है।   

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना को गरीबों और जरूरतमंदों के लिए बहुत अच्छी योजना बताते हुए कहा कि हर गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति चाहता है कि जब वह बीमार पड़े तो उसे अपने इलाज के लिए भटकना न पड़े। छोटी-छोटी बीमारी के लिए अपने काम धंधे बंद कर डाक्टरों से अपॉइंटमेंट लेना और कतार में लग कर इलाज कराने से हर कोई बचना चाहता है। लोगों की जरूरतों को ध्यान रख छत्तीसगढ़ में शुरू की गई मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अब इन्हीं उद्देश्यों और लक्ष्यों को पूरा कर रही है। यहां इलाज कराकर ठीक होने वाली पार्वती बाई ने बताया कि सुबह से शाम तक अपने मुहल्ले में ही कैंप लग जाने से इलाज में बहुत सहूलियत होती है। महिला चिकित्सक होने से अपनी समस्या आसानी से बता सकते हैं। हमें निजी डाक्टर के पास नहीं जाना पड़ता। घर के पास आसानी से उपचार की सुविधा मिलने से हम झुग्गी इलाकों की महिलाओं को बहुत लाभ हो रहा है।

60 नए मोबाइल मेडिकल यूनिट से और भी आसान होगा गरीबों का उपचार

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत वर्तमान में 14 नगर पालिक निगम क्षेत्रों में 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित की जा रही है। पहले चरण में रायपुर में 15, कोरबा में 8, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़, जगदलपुर, अम्बिकापुर में 4-4, भिलाई में 3 और रिसाली, भिलाई चरोदा, धमतरी, बिरगांव, चिरमिरी में 2-2 मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित है। दूसरे चरण में जिलावार 155 निकायों को भी इस योजना से लाभान्वित करने और 60 नए मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित करने की तैयारी की जा रही है, जिसमें बलौदाबाजार भाटापारा, रायगढ़ में 4, रायपुर, कबीरधाम, राजनांदगांव, बालोद, बिलासपुर और कोरिया में 3-3, जांजगीर-चाम्पा में 6, बेमेतरा, दुर्ग, मुंगेली, बलरामपुर, सूरजपुर, जशपुर, कांकेर और दंतेवाड़ा में 2-2, गरियाबंद, कोरबा, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, सरगुजा, नारायणपुर, कोंडागांव, सुकमा सहित बीजापुर में 1-1 मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन कर योजना का विस्तार किया जाएगा। इस पहल से सभी निकायों में रहने वाले जरूरमंद और गरीब परिवारों का उपचार और भी आसान हो जाएगा।

लैब टेस्ट के लिए नहीं काटना पड़ता चक्कर, दवा भी मिलती है मुफ्त

आमतौर पर किसी क्लीनिक या अस्पताल में जाने के बाद बीमारी का पता लगाने के लिए कई चिकित्सक खून या यूरीन सहित अन्य प्रकार की जांच कराने कहते हैं। इस प्रकार की जांच के लिए मरीजों को कई लैब में चक्कर तक काटना पड़ता है। कुछ मरीज जांच कराने में भी असमर्थ होते हैं। मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लगने वाले कैंप में पूरी टीम के साथ जांच की सुविधा भी उपलब्ध होती है। यूनिट में एमबीबीएस डाक्टर के साथ फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन, मरीजों की सेवा के लिए एएनएम तथा एमएमयू चालक सेवाएं दे रहे हैं। एमएमयू के माध्यम से 41 प्रकार के विभिन्न लैब टेस्ट किए जाते हैं। इनमें खून, मल-मूत्र, थूक, टीबी, थायराइड, मलेरिया, टाइफाइड आदि की जांच की जाती है। एमएमयू में पैरासिटामाल, ब्रूफेन, मेटफार्मिन, एटेनोलोल, बी-काम्प्लेक्स, आयरन, फोलिकएसिड, सिफालेक्सिन, एमोक्सिसिलिन, लिमसी, ओआरएस, टिटेनस इंजेक्शन, रैबिज इंजेक्शन आदि दो सौ प्रकार की दवाइयों की उपलब्धता  सुनिश्चित की जा रही है। इसके साथ ही ब्लड-प्रेशर मापने की  मशीन, शुगर टेस्ट की मशीन, ईसीजी मशीन, आक्सीजन सिलेण्डर आदि की भी व्यवस्था है।  

8 लाख से अधिक मरीज उठा चुके हैं लाभ

1 नवम्बर 2020 को प्रदेश के 14 नगर पालिक निगम में शुरू हुई 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से अब तक लगभग 13 हजार 835 शिविर स्लम क्षेत्रों में लगाये गये है। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट और दाई दीदी क्लीनिक से  8 लाख 50 हजार से अधिक मरीजों का उपचार किया जा चुका है।  रायपुर में सबसे अधिक 3639 शिविर में 2 लाख 13 हजार 307 मरीज लाभान्वित हुए हैं और 193825 मरीजों को दवा का वितरण किया गया है। कोरबा में 1656 कैंप में 93825, बिलासपुर में 971 कैंप में 73702, दुर्ग में 975 कैंप में 56220 और राजनांदगांव में 967 शिविर में 57139 मरीज लाभान्वित हुए हैं। इसी तरह भिलाई में 731 कैंप में 48238, रिसाली में 491 कैंप में 28271 भिलाई चरोदा में 483 कैंप में 26312, अंबिकापुर में 849 कैंप में 50228, जगदलपुर में 904 कैंप में 43097 रायगढ़ में 887 कैंप में 48788, कोरिया चिरमिरी में 389 कैंप में 17067, बीरगांव में 452 कैंप में 25422 मरीज लाभान्वित हुए हैं। दाई-दीदी क्लीनिक में 685 कैंपों में 45088 महिलाएं इससे लाभन्वित हुई है। कुल 1 लाख 56 हजार 384 मरीज श्रम विभाग में पंजीकृत वाले हैं।

6 लाख 92 हजार 961 को दवा वितरित
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत 10 माह में 6 लाख 92 हजार 961 मरीजों को दवाओं को वितरण किया गया है। रायपुर में सर्वाधिक 1 लाख 93 हजार 825, बिलासपुर में 70707, कोरबा में 64836, भिलाई में 45368, दुर्ग में 48209, राजनांदगांव में 54675, रायगढ़ में 47249, अंबिकापुर में 36591, बीरगांव में 21097, रिसाली में 20406, भिलाई चरोदा में 22256, चिरमिरी में 11081, जगदलपुर में 33859 मरीजों को दवाइंयों का वितरण किया गया है।

1 लाख 71 हजार 716 का हुआ लैब टेस्ट
मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से 811356 कैंपों में लगभग 1 लाख 71 हजार 716 का लैब टेस्ट भी हुआ है। सबसे अधिक रायपुर नगरीय क्षेत्र के मरीजों का लैब टेस्ट हुआ। रायपुर में 43714, बिलासपुर में 10057, कोरबा में 18251, अंबिकापुर में 14269, दुर्ग में 9815, भिलाई में 9580 और राजनांदगांव में 12799 मरीजों का लैब टेस्ट हुआ है।

प्रतिदिन 59 मरीजों को मिल रहा स्वास्थ्य लाभ
मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्लम इलाकों में कैंप लगाकर इलाज एवं स्वास्थ्य जांच की जाती है। अब तक लगाए गए शिविर में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने वाले मरीजों का औसत देखे तो प्रति एमएमयू 59 मरीजों को इसका लाभ मिल रहा है। दाई-दीदी क्लीनीक के माध्यम से प्रति एमएमयू 66 महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत दाई-दीदी क्लीनिक देश की ऐसी पहली योजना है जिसमें महिला चिकित्सक से लेकर अन्य सभी स्टाफ महिलाएं है। महिलाओं द्वारा महिलाओं के इलाज होने से स्लम सहित आसपास की महिलाएं बेझिझक अपना उपचार करा पाती है।
और भी

नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चों के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल साबित होगा वरदान

  •  निजी विद्यालयों के अनुरूप शिक्षा, खेल-कूद और अन्य गतिविधियों का संचालन
झूठा सच @ रायपुर /नारायणपुर :-  प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के प्रत्येक बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किये गये है। इसका मूल उद्धेश्य राज्य के गरीब से गरीब बच्चे को भी निजी स्कूलों की तरह अच्छी सुविधाएं दिलाते हुए अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कर उन्हें भावी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में अवसरों की असमानता को दूर किया जा सके और शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ावा दिया जा सकें। इसके लिए नारायणपुर जिले के सिंगोड़ीतराई में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रारंभ किया गया है। जहां निजी विद्यालयों के अनुरूप शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ खेल-कूद  और  अन्य गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान में इस विद्यालय में प्रथम वर्ष में शाला में कुल 325 (262 अंग्रेजी माध्यम, 63 हिन्दी माध्यम) के छात्र छात्राओं ने प्रवेश लिया। 

शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कुल 392 छात्र अध्ययनरत है। संस्था में  छात्रों के लिए कम्प्यूटर लेब, सांइस लेब, लाइब्रेरी, वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध है, शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी छात्रों की रूची बढ़ाने के लिए इंडोर तथा आउटडोर गेम्स की सुविधा उपलब्ध है। नारायणपुर जिले की विषम भौगोलिक परिस्थिति के कारण यहां निजी स्कूली की संख्या नहीं के बराबर थी। नक्सल प्रभावित एवं पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण यहां के मध्यमवर्गीय परिवार ज्यादा खर्च होने के कारण निजी विद्यालयों में अपने बच्चों को पढ़ाने में समक्ष नहीं थे। ऐसे समय में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चों के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल किसी वरदान से कम नहीं है।

शाला के प्राचार्य ने बताया कि स्कूल में बच्चों के समग्र शिक्षा हेतु आधारभूत सुविधाएं जैसे विशाल खेल परिसर, अत्याधुनिक पुस्तकालय, सुसज्जित साइंस लैब, अत्याधुनिक अध्ययन कक्ष एवं स्मार्ट क्लास विद्यमान है। बच्चों के शारीरिक, मानसिक तथा सामाजिक शिक्षा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम शाला स्तर पर आयोजित जाते हैं। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय योजना मुख्यमंत्री के अभिनव योजनाओं मे से एक है। वर्तमान की आवश्यकता के अनुरूप बच्चों को बेहतर शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने में स्वामी आत्मानंद स्कूल का अहम योगदान है। इसी कड़ी में जिले के इस विद्यालय को नया कलेवर प्रदान कर सर्व-सुविधाओं के साथ इस स्कूल का संचालन किया जा रहा है। स्कूल के परिवेश को इस तरह विकसित किया जा रहा है, जिससे हर बच्चा अपने व्यक्तित्व का चहुंमुखी विकास कर सकें।
 
और भी

सीएम भूपेश बघेल ने दादाभाई नौरोजी की जयंती पर किया नमन

झूठा सच @ रायपुर:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 'ग्रैंड ओल्ड मैन आफ इंडिया' दादा भाई नौरोजी की जयंती पर उन्हें नमन किया है। स्वाधीनता आंदोलन में उनके योगदान का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दादाभाई नौराजी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की नींव रखने वाले महत्वपूर्ण लोगों में से एक थे। वे पारसी बुद्धिजीवी, महान विचारक, समाज सुधारक, अर्थशास्त्री और शिक्षाविद् थे। वे पहले भारतीय थे जो ब्रिटिश संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स के सदस्य बने। उन्होंने अपने भाषणों में हमेशा स्वराज को प्रमुखता दी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रिटिश शासन के समय भारत से धन निकास को उन्होंने प्रमुखता से उठाया जिससे आर्थिक राष्ट्रवाद की अवधारणा ने जन्म लिया। इसके परिणामस्वरूप राष्ट्रवाद की चेतना स्वदेशी आंदोलन में विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार के रूप में सामने आई। बघेल ने कहा कि दादा भाई नौरोजी जैसे राष्ट्रवादी विचारक और पुरोधा के अमूल्य विचार हमें सदा प्रेरणा देते रहेंगे।

और भी

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिलेंगे दो नए जज

झूठा सच @ रायपुर/बिलासपुर:-  छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को दो नए जस्टिस मिलने जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजिअम ने दो नामों पर मुहर लगा दी है। इन दोनों नाम का प्रस्ताव हाईकोर्ट ने किया था। जिन दो नामों को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजिअम ने मंज़ूरी दी है उनमें एक नाम बार से है तो दूसरा न्यायिक सेवा से है। बार से अधिवक्ता सचिन सिंह राजपूत का नाम है जबकि न्यायिक सेवा से रजिस्ट्रार रहे दीपक कुमार तिवारी का नाम है |


और भी

तेज रफ्तार पिकअप वाहन हादसे का शिकार, 2 मजदूरों की मौत

झूठा सच @ रायपुर :- राजनांदगांव जिले के मोहला थाना इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार पिकअप वाहन का टायर फटने से वाहन पलट गया। इस दौरान वाहन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक शारदा गांव के थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भेजा है। वहीं शव की पहचान कर परिजनों को हादसे की सूचना दी है।


और भी

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने राज्य सरकार के 7 अफसरों के प्रमोशन पर लगाई रोक

झूठा सच @ रायपुर / छत्तीसगढ़:- बिलासपुर हाईकोर्ट ने राज्य शासन के 7 प्रमुख अफसरों के नए सिरे से डीपीसी कराए जाने के आदेश पर रोक लगा दिया है. आगामी आदेश तक उन्हें प्रमोशन नहीं दिया जा सकता है. इन अधिकारियों के प्रमोशन को केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) ने चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. दरअसल साल 2003 में आयोजित पीएससी परीक्षा के बाद तूलिका प्रजापति, फरिहा आलम सिद्दीकी, चन्दन त्रिपाठी, जयश्री जैन, प्रियंका थवाईत, दीपक अग्रवाल समेत 7 लोगों का चयन उप जिला कलेक्टर पद पर हुआ था. इनको पिछले साल प्रमोशन दिया गया था. एक अभ्यर्थी हिना नेताम ने प्रमोशन प्रक्रिया को केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) में चुनौती दी थी. केट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए राज्य लोकसेवा आयोग को दोबारा इन पदों के लिए डीपीसी कराने का आदेश दिया था |


और भी

गौठानों में मल्टी एक्टीविटी व्यवसायों से जोड़ कर महिलाओं को करें सशक्त : मंत्री टी.एस. सिंहदेव

   मनरेगा से मजदूरों के लिए ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस कार्य सृजित करने के निर्देश  

 अपूर्ण कार्यों को समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ किया जाए पूर्ण 

 पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने विभागीय काम-काज की समीक्षा की 

झूठा सच @ रायपुर :- पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा के तहत राज्य सरकार की प्राथमिकता वाले कार्य नरवा, गौठान, चारागाह, धान संग्रहण चबूतरा, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी भवन,चेक डेम निर्माण आदि कार्य स्वीकृत कर पंजीकृत मजदूरों के लिए ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस कार्य सृजित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निर्मित गौठानों में स्व-सहायता समूह की महिलाओं को बड़ी संख्या में मल्टी एक्टीविटी व्यवसायों से जोड़कर आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त करने की दिशा में काम किया जाए। उन्होंने मनरेगा से अनुसूचित जाति, जनजाति और कमजोर वर्गों के लिए भी कार्य दिवस में वृद्धि करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपूर्ण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। सिंहदेव आज मंत्रालय महानदी भवन स्थित मिनी कॉन्फ्रेंस हॉल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभागीय काम-काज की समीक्षा कर रहे थे।

पंचायत मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी के तहत नरवा विकास कार्यक्रम की भी समीक्षा की। उन्होंने जल संरक्षण एवं संवर्धन के साथ-साथ किसानों के लिए सिंचाई के साधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वीकृत गौठानों का निर्माण जल्द शुरू किया जाए। निर्मित गौठानों में पशुओं के बेहतर रख-रखाव के लिए बिजली पानी, हरा चारा सहित बेहतर प्रबंधन हो। गौठानों में ग्रामीण महिलाओं के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न विभागों के समन्वय से मल्टी एक्टीविटी केन्द्र के रूप में विकसित किया जाए। मंत्री सिंहदेव ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को पारंपरिक एवं अन्य आय मूलक व्यवसायों में प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया जाए। उन्होंने आजीविका मिशन में जुड़े हुए महिला समूहों को बैंक लिंकेज कर ज्यादा से ज्यादा उनके गतिविधियों को और बेहतर दिशा प्रदान करने एवं बाजार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

पंचायत मंत्री सिंहदेव ने स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने प्रदेश के चयनित ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों के निर्माण एवं उपयोगिता के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शौचालयों में बिजली, पानी के साथ-साथ साफ-सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित हो।  सिंहदेव ने व्यक्तिमूलक शौचालयों के निर्माण में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने योजना की राशि सीधे हितग्राहियों के खाता में भेजने पर जोर दिया। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से शौचालयों के निर्माण में तेजी लाने तथा शौचालय का उपयोग करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने के निर्देश दिए।     

सिंहदेव ने महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), पंचायत संचालनालय के अंतर्गत 14वें और 15वें वित्त आयोग, अंशदायी पेंशन योजना, सामाजिक अंकेक्षण, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय आजीविका मिशन सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न विकास कार्याें की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव  रेणु जी पिल्ले, सचिव आर. प्रसन्ना सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शामिल थे।

 

और भी

ऑस्ट्रेलियन काउंसेल जनरल रोवन एन्सवर्थ ने गौठान की व्यवस्था और वहां की गतिविधियों को सराहा

  •  वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने की प्रक्रिया की जानकारी ली  
  • गौठान में बने वर्मी खाद ऑस्ट्रेलिया की मिट्टी को बना सकते हैं और अधिक उपजाऊ
झूठा सच @ रायपुर :- काउंसेल जनरल एन्सवर्थ को गौठान से जुड़ी स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने गोबर की खरीदी से लेकर डी-कम्पोजिंग और वर्मी कम्पोस्ट तैयार केंचुआ के प्रयोग की पूरी प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। एन्सवर्थ ने बाड़ी योजना के तहत सब्जी उत्पादन में लगी स्व सहायता समूह की महिलाओं से उन्होंने सब्जी लगाने से लेकर उत्पादन  मार्केटिंग एवं अर्जित होने वाले आय के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बॉडी में उपजे करेला,  भिंडी, बरबट्टी, पपीता, केला,लौकी,भाजी आदि को देखा और सिंचाई की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। गौठान में लगे तीखुर पौधा, सतावर पौधा के बारे में स्व सहायता समूह की दीदीयों ने बताया कि इनके सेवन से व्यक्ति में रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। गौठान में बने चरवाहा कक्ष, पशुओं के लिए बनाए गए शेड एवं कोटना आदि को उन्होंने देखा और कहा कि इससे पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा।

एन्सवर्थ ने इस अवसर पर गौठान में अमलतास के पौधे का रोपण किया और कहा कि वह अपने आगामी रायपुर भ्रमण के दौरान गौठान में रोपित अमलतास के पौधे को देखने जरूर आएंगी। सहायक कलेक्टर अभिषेक कुमार ने गोधन न्याय  योजना के बारे में  एन्सवर्थ को विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर वरिष्ठ विधायक \धनेंद्र साहू, स्थानीय जनप्रतिनिधि गण, संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी, स्व सहायता समूह की महिलाएं एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
 

 

और भी

ऑस्ट्रेलिया दूतावास के प्रतिनिधियों ने प्रवास के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ में हो रहे विकास की ली जानकारी

  •  वाणिज्य दूतावास जनरल रोवन एन्सवर्थ ने डीजीपी अवस्थी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला से मुलाकात की 
  • छत्तीसगढ़ के साथ सामाजिक-सांस्कृतिक क्षेत्र में परस्पर सहयोग और पूंजी निवेश की संभावनाओं के मद्देनजर दो दिवसीय प्रवास पर आया है प्रतिनिधिमंडल

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ के साथ सामाजिक-सांस्कृतिक क्षेत्र में परस्पर सहयोग और पूंजी निवेश की संभावनाओं को देखते हुए प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर आए ऑस्ट्रेलिया दूतावास के प्रतिनिधियों ने आज भी राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास की जानकारी प्राप्त करने के लिए विभिन्न उच्चाधिकारियों से मुलाकातें कीं। ऑस्ट्रेलिया की वाणिज्य दूतावास जनरलरोवन एन्सवर्थ ने डीजीपी डी.एम. अवस्थी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला से मुलाकात कर चर्चा की। इससे पहले कल 2 सितंबर को  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में आस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर  बैरी ओ फारेल ने मुलाकात की थी।

आज पुलिस मुख्यालय में डीजीपी डी.एम. अवस्थी और रोवन एन्सवर्थ के बीच छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था, राज्य में नक्सलवाद की स्थिति, संभावित आपदाओं से निपटने की तैयारियों, ऑस्ट्रेलियन पर्यटकों की सुरक्षा-व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा हुई। अवस्थी ने एन्सवर्थ को बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में विगत पौने तीन वर्ष में छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सल गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया है। किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा की स्थिति मनें छत्तीसगढ़ पुलिस नागरिकों की सहायता के लिए हमेशा तैयार है। दोनों के बीच पर्यटन स्थलों की सुरक्षा पर भी चर्चा हुई। अवस्थी ने उन्हें बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी पर्यटन स्थल राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के लिए पूरी तरह सुरक्षित हैं।

 एन्सवर्थ ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला के साथ प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में चर्चा की। डॉ. शुक्ला ने उन्हें प्रदेश में संचालित आपातकालीन हेल्प लाइन नंबर 108, कोविड काल के दौरान उपलब्ध बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं,ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता, वेंटीलेटरों, एंबुलेंसों आदि की उपलब्धता की जानकारी दी।एन्सवर्थ ने छत्तीसगढ़ में कोविड टीकाकरण के ग्राफ की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में कोविड टीकाकरण का ग्राफ छत्तीसगढ़ से कम है। उन्होंने राज्य की प्राकृतिक सुंदरता की सराहना की और कहा कि अगली बार मैं एक पर्यटक के तौर पर छत्तीसगढ़ आउंगी।  

कल 2 सितंबर को हाई कमिश्नर फारेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ माइनिंग और पर्यावरण संरक्षण की संभावनाओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया था। फारेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य में हो रहे समग्र विकास, आदिवासी समुदाय के उत्थान और सामाजिक संकेतकों में सुधार के लिए लागू की गई राज्य सरकार की योजनाओं में गहरी रूचि ली। उन्होंने छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की। हाईकमिश्नर ने विकास के विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने की इच्छा जतायी। उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया की माइनिंग के क्षेत्र में विशेषज्ञता है। उन्होंने माइनिंग सर्वे, अन्वेषण-खनन तकनीक आदि क्षेत्रों में परस्पर सहभागिता की बात कही।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फारेल से कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज एवं वन सम्पदा से भरपूर राज्य है। राज्य में विभिन्न प्रकार के संसाधन उपलब्ध हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया के साथ सामाजिक-सांस्कृतिक सहभागिता तथा वहां के उद्यमियों द्वारा छत्तीसगढ़ में औद्योगिक पूंजी निवेश की इच्छा पर प्रसन्नता जतायी और कहा कि राज्य सरकार इसके लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में जैविक खेती और वनोंपज के वेल्यूएडिशन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।  
  
इस मौके पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने छत्तीसगढ़ राज्य की सामाजिक-भौगोलिक स्थिति एवं विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति की जानकारी दी थी। इस अवसर पर प्रमुख सचिव उद्योग मनोज पिंगुआ, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, संचालक उद्योग अनिल टुटेजा, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम पी. अरूण प्रसाद, प्रबंध संचालक लघु वनोपज संघ संजय शुक्ला, कांसुल जनरल  रॉन एनसवर्थ, हाईकमीशन की सेक्रेटरी एमी कियोफ, बिजनेस डेवलेपमेंट मेनेजर  पार्थासेन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
और भी

डामर घोटाला मामला पहुंचा हाईकोर्ट

 झूठा सच @ रायपुर / बिलासपुर:-  छत्तीसगढ़ में हुए डामर घोटाले का मामला एक बार फिर हाईकोर्ट पहुंच गया है. इस मामले में जनहित याचिका दाखिल की गई है. इस प्रकरण को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने व्यक्तिगत कारणों से सुनवाई से इंकार कर दिया है. अब इस मामले की सुनवाई किसी दूसरी युगलपीठ में होगी. अभी बेंच और सुनवाई की तारीख फिलहाल तय नहीं है. 

दरअसल, 2019 में इस मामले में दायर याचिका की सुनवाई के दौरान शासन ने कोर्ट से कहा था कि मामले की जांच कराई जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही प्रकरण की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने शासन के जवाब से संतुष्ट होकर जांच और कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए जनहित याचिका को निराकृत कर दिया था. इसके बाद से अब तक मामले की न तो जांच कराई गई और न ही कोई कार्रवाई की गई. इस पर दोबारा जनहित याचिका प्रस्तुत की गई है.  

गौरतलब है कि 2016 में रायपुर के वीरेंद्र पांडेय ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी. याचिका में कहा गया था कि प्रदेश भर में 21 सड़कों के निर्माण के लिए एडीबी से 12 सौ करोड़ का कर्ज लिया गया था. 1200 करोड़ में से तकरीबन 200 करोड़ रुपए के घोटाले की आशंका है. एक ही बिल को लगाकर कई सड़कों का निर्माण होना दर्शाया गया है. याचिका में मामले की जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई थी. मामले की सुनवाई के दौरान शासन ने कोर्ट में कार्रवाई करने की बात कही थी. हालांकि इसके लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई थी. इस दौरान मामले में हाईकोर्ट ने शासन को निर्देश देने के साथ ही प्रकरण को निराकृत कर दिया था |

 

 

और भी