धान का कटोरा

छत्तीसगढ़ : 14 लाख रुपए के ईनामी तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर

छत्तीसगढ़:-  दंतेवाड़ा जिले में शुक्रवार को तीन नक्सलियों ने आत्म समर्पण कर दिया। उनके सिर पर 14 लाख रुपये का सामूहिक इनाम घोषित था। इन्होंने पुलिस के 'लोन वर्राटू' अभियान के तहत आत्म समर्पण किया है।दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली राजू उर्फ रोशा ताती (24), जीरा आलमी (42) और कुम्मा बरसे (35) है। तीनों नक्सलियों के विभिन्न संगठनों में पदाधिकारी रहे हैं। इनमें ताती पर 8 लाख, जीरा अलामी के ऊपर 5 लाख तो कुम्मा बरसे पर 1 लाख रुपए का इनाम है।  

इनमें ताती ताती सुकमा में 2014 व 2017 में अलग-अलग जगहों पर हुई मुठभेड़ में शामिल था। इन दोनों घटनाओं में 39 पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी। वहीं आलमी और बरसे भी कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल रहे हैं। 'लोन वर्राटू' अभियान के तहत जिले में अब तक 403 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। इनमें से 107 के ऊपर इनाम घोषित था।


 

और भी

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर के. लक्ष्मण आज छत्तीसगढ़ पहुंचे

रायपुर:- भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर के. लक्ष्मण आज छत्तीसगढ़ पहुंचे. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर डॉक्टर लक्ष्मण का पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉक्टर के. लक्ष्मण ने कहा कि पीएम मोदी ने पिछड़ा वर्ग हित के लिए काम किया है. सभी कार्यकर्ता प्रदेश व देशभर के गांव-गांव तक पहुंचेंगे. 7 साल के अंदर पिछड़ा वर्ग के लिए क्या कुछ काम किये गए, केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी पिछड़ा वर्ग के काफी लोगों को जगह दी गई है, उसे लोगों के सामने लाएंगे. कांग्रेस व अन्य दलों ने पिछड़ा वर्ग को धोखा देते हुए उन्हें सिर्फ वोटर के नाते इस्तेमाल किया. उनका पर्दाफाश करेंगे. ओबीसी मोर्चा को मजबूत बनाएंगे. ओबीसी मोर्चा के सहयोग से दोबारा जहां बीजेपी की सरकार है, वहां पर सरकार बनाने का प्रयास करेंगे |

 


और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चार नए जिलों की घोषणा

झूठा सच@रायपुर :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राऊण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। उन्होंने प्रदेश की जनता के नाम अपने संदेश का वाचन किया और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है. सीएम ने प्रदेश में चार नए जिले सक्ति, मनेन्द्रगढ़, सारंगढ़ बिलाईगढ़, मोहला-मानपुर को जिला बनाने की घोषणा की। सीएम ने कहा कि हमने पहले 29 नई तहसीलों के गठन का घोषणा करता हूं।

 


और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में किया ध्वजारोहण

रायपुर:- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राऊण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। उन्होंने प्रदेश की जनता के नाम अपने संदेश का वाचन किया और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।
 
और भी

LIVE VIDEO : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पुलिस परेड ग्राउंड में मौजूद

झूठा सच@रायपुर :- भारत आज अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और इसी के साथ देश में आज़ादी के अमृत महोत्सव के जश्न की शुरुआत हो गई है छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में खास सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस ने शनिवार को कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के मद्देनजर गश्त बढ़ाने के साथ ही अन्य उपाय किए गए हैं। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने कहा कि रविवार को दक्षिणी बस्तर के दूर-दराज के कई गांवों और अभुजमाद में तिरंगा फहराया जाएगा जहां नक्सलियों का प्रभाव माना जाता है।बस्तर संभाग में सात जिले हैं जिनमें सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर और बस्तर शामिल हैं  

 

 

सुंदरराज ने से कहा, " नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बल लगातार गश्त कर रहे हैं। नक्सलियों द्वारा किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए अंतरराज्यीय एवं अंतर-जिला सीमाओं के साथ ही आंतरिक क्षेत्रों में भी मोबाइल जांच चौकी स्थापित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों की तुलना में बस्तर के अंदरुनी क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा काला झंडा फहराए जाने की घटनाओं में खासी कमी आई है। रायपुर के परेड मैदान में सुबह नौ बजे राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जहां पिछले साल की तरह कोविड-19 योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा। जनसंपर्क विभाग के अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राष्ट्रीय ध्वज फहरांएगे और परेड मैदान पर राज्य पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की सलामी लेंगे। उन्होंने कहा कि महामारी प्रोटोकॉल के चलते सादा समारोह ही आयोजित किया जाएगा।
 
और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई, कही ये बात

रायपुर:-  सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई,उन्हीने अपने संदेश में कहा सभी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गौरवपूर्ण बधाई एवं शुभकामनाएं। आज का यह महान दिन लाखों देशभक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष, बलिदान और त्याग का जीवंत प्रमाण है। हम सबको मिलकर हर भारतवासी के हर सपने को साकार करना है।

 

सभी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गौरवपूर्ण बधाई एवं शुभकामनाएं।

आज का यह महान दिन लाखों देशभक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष, बलिदान और त्याग का जीवंत प्रमाण है।

हम सबको मिलकर हर भारतवासी के हर सपने को साकार करना है।#स्वतंत्रतादिवस #IndiaAt75 pic.twitter.com/zg0vN3SLy7

— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 15, 2021

 

 

 

और भी

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एसएसपी अजय यादव ने 500 पुलिसकर्मियों को तैनात का दिए निर्देश

झूठा सच@रायपुर :- प्रदेश की राजधानी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले भर में भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने शहर और ग्रामीण एसपी और सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में अजय यादव ने शहर भर में 500 पुलिसकर्मचारियों की तैनाती के लिए निर्देश दिए है।रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज़ादी के पर्व के खास मौके पर पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करेंगे। इसके लिए तमाम तैयारियां की जा चुकी है। इस बार भी कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं प्रस्तावित है। इतना ही नहीं बच्चों और दर्शकों को पुलिस लाइन में आने की अनुमति नहीं होगी।एसएसपी अजय यादव ने बताया कि बैठक कर सभी आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। शहर भर में 500 पुलिस बल तैनात किये जाएंगे। शुक्रवार से ही सभी स्थानों पर चेकिंग जारी है। जो शनिवार रात भी चलेगी। इस दौरान संदिग्ध लोगों की जांच की जाएगी। इसके अलावा बैठक में लॉ एंड आर्डर बनाये रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए है।

और भी

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में इंडिया रन की हुई शुरुआत

झूठा सच@रायपुर :- पंडित रविशंकर शुक्ल  विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा अध्ययन शाला में फिट इंडिया रन 2.0 की शुरुआत राष्ट्रीय गान से की गई इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति की प्रोफेसर केसरी लाल वर्मा कुलसचिव प्रोफेसर गिरीश कांत पांडे विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रामगोपाल सहित अन्यथा छात्र उपस्थित थे | 

और भी

नियमितीकरण को लेकर विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों ने निकला कैंडल मार्च

झूठा सच@रायपुर :-  नियमितीकरण समेत तीन सूत्रीय मांगों को लेकर विद्युत विभाग के संविदा बिजली कर्मियों ने आज काली पट्टी लगाकर विरोध जताया और साथ ही कैंडल मार्च निकालकर विद्युत दुर्घटना में दिवंगत हुए संविदा कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की छत्तीसगढ़ संविदा विद्युत कर्मचारी संघ ने 25100 संविदा कर्मियों को नियमितीकरण किए बिना नई भर्ती किए जाने का अपना विरोध व्यक्त किया | 

और भी

राजभाषा आयोग का स्थापना दिवस आज

झूठा सच@रायपुर :- छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग का 14वां स्थापना दिवस समारोह 14 अगस्त को घड़ी चौक के समीप संस्कृति संचालनालय के सभागृह में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संस्कृति मंत्री अमरजीत सिंह भगत मुख्य रूप से उपस्थित थे |

और भी

15 अगस्त के उपलक्ष पर बंद रहेगा सराफा बाजार

झूठा सच@रायपुर :- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सराफा बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरक मालू ने बताया कि 15 अगस्त को संपूर्ण सराफा बाजार बंद रहेगा | 

और भी

स्वतंत्रता दिवस मनाने हेतु पुलिस की यातायात व्यवस्था

झूठा सच@रायपुर :-  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कल राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कार्यक्रम होना प्रस्तावित है जिसमें प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे एवं प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे इस दौरान उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट व्यक्तियों के साथ ही वरिष्ठ अधिकारी व आम नागरिकों का सम्मिलित होना संभावित है। 


कार्यक्रम के दौरान सुगम, सुरक्षित आवागमन हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा निम्नानुसार व्यवस्था बनाया गया है

1. लाल कार पास धारी वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग ऐसे वाहन चालक जिन्हें लाल कार पास प्राप्त हुआ है वे अपना वाहन इनकम टैक्स कॉलोनी से पीडब्ल्यूडी चौक -कुंदन पैलेस से टर्न होकर- पुलिस कैंटीन- एमटी वर्कशॉप गेट्स से रेडियो ऑफिस होकर सीधे पुलिस ऑफिसर मेंस स्थित लाल कार पास पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करेंगे !   

2. हरा कार पास धारी वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग ऐसे वाहन चालक जिन्हें हरा कार पास प्राप्त हुआ है वे अपना वाहन इनकम टैक्स कॉलोनी से पीडब्ल्यूडी चौक होकर कुंदन पैलेस के पहले सेंट पॉल स्कूल पार्किंग मैं अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।

डायवर्सन व्यवस्था - महिला थाना चौक पीडब्ल्यूडी चौक एवं पेंशन बड़ा चौक की ओर से पुलिस लाइन की ओर आवागमन करने वाले सामान्य वाहन चालको के लिए दिनांक 15 अगस्त 2021 को प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 10:00 बजे तक आवागमन करना प्रतिबंधित रहेगा अतः उक्त वाहन चालक अन्य मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।
और भी

प्रदेश में पिछले दो दिनों से कोरोना से एक भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं

  •  कोविड-19 के सक्रिय मामले भी घटे, प्रदेश भर में अभी 1423 मरीज 
  • 13 अगस्त को 6 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं
 झूठा सच @ रायपुर:- 14 अगस्त 2021. प्रदेश में पिछले दो दिनों 12 अगस्त और 13 अगस्त को कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। 13 अगस्त को प्रदेश की औसत संक्रमण दर 0.19 प्रतिशत रही है। इस दिन प्रदेश भर में 40 हजार 098 सैंपलों की जांच में 77 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 13 अगस्त को छह जिलों राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और सूरजपुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार घट रही है। राज्य में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 1423 है।


और भी

पुलिस उपाधीक्षक नरेश तलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होगें सम्मानित

झूठा सच @रायपुर:- केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो के भ्रष्टाचार निरोधक शाखा, रायपुर, छत्तीसगढ़ में पदस्थ पुलिस उपाधीक्षक नरेश तलवार को  भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस, 2021 के उपलक्ष्य पर भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित करने की घोषणा की गई है । 1 फरवरी 1965 को लुधियाना पंजाब में जन्मे, नरेश तलवार की शिक्षा दिल्ली में हुई। अपने कार्यक्षेत्र के अलावा संगीत एवं प्राकृतिक सौंदर्य में भी इनकी विशेष रुचि है।  

तलवार विगत 34 सालों से सीबीआई में सेवा दे रहे है व जून 2020 से रायपुर छत्तीसगढ़ में पदस्थ है। नरेश तलवार छत्तीसगढ़ से पूर्व एंटी करप्शन ब्रांच चंडीगढ़, पंजाब, विशेष अपराध शाखा, जम्मू व दिल्ली में सीबीआई में सेवाएं दे चुके है व इंटरपोल में भी जिम्मेदारी निभा चुके है। तलवार गजियाबाद उत्तर प्रदेश में सीबीआई एकेडमी में प्रशिक्षक भी रह चुके है जहां सीबीआई व अन्य राज्य पुलिस  के सैकड़ो अधिकारियो को प्रशिक्षण दे चुके है। नरेश तलवार की पहचान सीबीआई में विवेचना विशेषता के लिए है ।  उनके द्वारा सीबीआई के इंटरपोल विंग में अनेक उल्लेखनीय कार्य किये गए है जिसमें गुम व वांछित लोगो की सफलता पूर्वक तलाश की गई है।

 

और भी

कांग्रेस के संसद सदस्यों ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति को कलंकित किया सुनील सोनी

छत्तीसगढ़ :- रायपुर स्थित एकात्म परिसर में शनिवार को लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील सोनी एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि बीते दिनों जिस प्रकार से संसद भवन में प्रदेश की सांसद छाया वर्मा और फूलों देवी नेताम ने मार्शल के साथ धक्का-मुक्की की घोर निंदनीय है उसके इससे छत्तीसगढ़ की सौम्य शालीन छवि बाली संस्कृति कलंकित हुई है और भाजपा इसकी कड़ी आलोचना करता है सांसद सोनी ने आगे बताया कि इस सत्र में काफी महत्वपूर्ण विधायकों पर चर्चा करना था लेकिन कांग्रेस और विपक्ष ने सहयोग नहीं किया जिसके कारण महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा नहीं हो पाई जबकि विपक्ष को इन विधेयकों पर पर चर्चा करना चाहिए था देश जानना चाहता था की संसद में किन-किन महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होनी थी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रे आपातकाल वाली गुंडागर्दी पर उतर आई है आज दे स्वतंत्रता दिवस को अमृत दिवस के रूप में मना रही है है ऐसे अवसर पर कांग्रेस के सांसदों ने जो कुछ किया है वह निंदनीय है और हम उसकी भर्त्सना करते हैं |

और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुप्रसिद्ध लेखक सतीश जायसवाल को दिया वसुंधरा सम्मान

रायपुर:-  मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित समारोह में सुप्रसिद्ध लेखक सतीश जायसवाल को 21वें वसुंधरा सम्मान दिया गया. समारोह का आयोजन महात्मा गांधी की परिकल्पना के विनम्र ग्रामसेवक स्वर्गीय देवी प्रसाद चौबे की 45वीं पुण्यतिथि के अवसर पर लोकजागरण की मासिक पत्रिका वसुंधरा के द्वारा किया गया है. संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने किया |

और भी

VIDEO : महिला सांसदों का अपमान छत्तीसगढ़ नहीं करेगा बर्दाश्त- संचार विभागाध्यक्ष

रायपुर:-  कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि संसद में जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ की दो महिला सांसदों एक आदिवासी वर्ग की फूलोदेवी नेताम और पिछड़ा वर्ग की छाया वर्मा इन पर जिस तरीके से भाजपा के पुरूष सांसदों ने और मार्शलों ने हमला किया वह बेहद और शर्मनाक है। छत्तीसगढ़ की महिला सांसदों का यह अपमान छत्तीसगढ़ के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। घुसे बरसाये गये इन महिला सांसदों पर धक्का देकर गिराया गया। 

भाजपा के नेता इसको उचित साबित करने के लिये प्रेस कांफ्रेंस करते है। इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है? भाजपा के सांसदों ने और भाजपा के द्वारा संसद में मार्शलों ने छत्तीसगढ़ की नारी शक्ति का और छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परंपराओं का अपमान किया है। संस्कारी प्रदेश छत्तीसगढ़ है। इस पर कोई असहमति नहीं है। लेकिन संसद में जो कुछ भी हुआ उससे संस्कार टूटे है।भाजपा को चुनौती देता हूं कि 10 सेकंड का फुटेज जारी करने के बजाय पूरे घटनाक्रम का फुटेज जारी करने का साहस दिखाये ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके। 

महिला सांसदो पर हमला करने के लिये पुरुष सांसद आये। बाहरी तत्वों को बुलाया जाये। यह कौन सा संस्कार है भाजपा को बताना चाहिये। संसदीय आचरण और मर्यादा को तार-तार करने वाले लोग छत्तीसगढ़ को और कांग्रेस को मर्यादा नैतिकता की शिक्षा न दें। भाजपा की नैतिकता और मर्यादा तो हम छत्तीसगढ़ के लोग भली-भांती जानते है। नरेन्द्र मोदी जी भी भाजपा के नैतिकता और मर्यादा को जानते है। जब वे पर्यवेक्षक बन के वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ में आये थे और उनके साथ जो कुछ हुआ उसको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नहीं भुले होंगे और छत्तीसगढ़ के लोग भी नहीं भुले |

 

 

 

 

और भी

शासकीय दिव्यांग महाविद्यालय माना कैम्प में प्रवेश प्रारंभ

नारायणपुर :- शासकीय दिव्यांग महाविद्यालय माना कैम्प, रायपुर में संगीत एवं चित्रकला में स्नातक की उपाधि हेतु नवीन सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश प्रारंभ है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि जिले में निवासरत् समस्त 12वीं उत्तीर्ण दिव्यांगजनों (श्रवणबाधित, दृष्टिबाधित एवं अस्थिबाधित) अपनी रुचि अनुसार विधा का चयन कर अपनी स्नातक स्तर की शिक्षा पूर्ण कर सकते हैं। दिव्यांग महाविद्यालय में बी.पी.ए. (बैचलर आफ परफार्मिंग आर्टस) मुख्य विषय-गायन/तबला तथा बी.एफ.ए. (बैचलर आफ फाईन आर्टस) मुख्य विषय-चित्रकला के कोर्स संचालित है।

और भी