धान का कटोरा

राज्यपाल को उनके कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर राजभवन परिवार ने दी शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़/रायपुर:-  राज्यपाल अनुसुईया उइके के 29 जुलाई को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बतौर दो साल पूर्ण होने के अवसर पर आज राजभवन परिवार ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल उइके ने इस अवसर पर कहा कि वे सौभाग्यशाली है कि उन्हें छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि मैंने पूरे भारत का भ्रमण किया है और यह महसूस किया कि छत्तीसगढ़ के लोग जैसे अत्यंत सहज और सरल लोग कहीं नहीं हैं। इन दो वर्षों के कार्यकाल को उन्होंने संतुष्टि भरा बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के दूरदराज इलाकों में भी यह संदेश गया है कि राजभवन के दरवाजे आम जनता के लिए भी खुले हैं। यहां आने वाले लोगों को न्याय की आस रहती है और मैं उन्हें हर संभव मदद करने का प्रयास करती हूं। उनकी सहायता करके मुझे अत्यधिक सुकून मिलता है।

 

 


राज्यपाल उइके ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता की बेहतरी के लिए शासन-प्रशासन के साथ समन्वय से कार्य करने को प्राथमिकता देती हूं, जिससे छत्तीसगढ़ विकास के पथ पर हमेशा अग्रणी रहे। उइके ने कहा कि राज्य में नक्सलवाद का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से वार्तालाप से हो, यह उनकी कोशिश रहेगी। साथ ही आदिवासियों को उनका हक दिलाने के लिए के लिए भी प्रयास करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि न्याय से वंचित लोगों को न्याय दिलाना मेरा मकसद है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 का दौर, देश-प्रदेश सहित पूरी दुनिया के लिए भयावह रहा, लेकिन सभी ने हिम्मत के साथ और आपसी समन्वय से इसका मुकाबला किया और आगे भी इसी तरह मिलजुलकर कोरोना से लड़ने के उपाय करेंगे। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो ने कहा कि राज्यपाल की संवेदनशीलता के चर्चे सुदूर आदिवासी क्षेत्रों में भी होते हैं। सभी को यह महसूस होने लगा है कि आम आदमी की पहुंच राजभवन तक हो गई है और वे इसी विश्वास के साथ राजभवन के दरवाजे आते हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि छत्तीसगढ़ को ऐसी संवेदनशील राज्यपाल मिली हैं। उनके मार्गदर्शन में काम करना पूरे राजभवन स्टाफ के लिए फख्र का विषय है।

 

 

और भी

CHHATTISGARH : अज्ञात वाहन ने हिरण को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

 छत्तीसगढ़:- बिलासपुर जिले के रतनपुर क्षेत्र में सड़क हादसे में एक हिरण की मौत हो गई. रतनपुर-पोड़ी मार्ग में भूतहा डबरी के पास गुरुवार सुबह अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. मृत हिरण की उम्र करीब 2 वर्ष बताई जा रही है. दुर्घटना में हिरण के पेट के पास चोट लगी है. दुर्घटना को अंजाम देने के बाद वाहन समेत चालक फरार हो गया. बाद में ग्रामीणों की नजर मृत हिरण पर पड़ी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. और मामले की जांच कर रही है.

 

और भी

रायपुर : 18 साल की युवती को चलती कार से फेंका ,पुलिस ने कराया हॉस्पिटल में भर्ती

रायपुर :- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार की सुबह एक लड़की लावारिस हालत में मिली है। सड़क किनारे बेसुध पड़ी लड़की को देख इलाके में हडकंप मच गया.लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़की को अस्पताल पहुंचाया है. जहां युवती का इलाज चल रहा हैं | मिली जानकारी के मुताबिक, घटना उरला के सरोरा इलाके की हैं जहां सुबह करीब 6.30 बजे एक तेज रफ़्तार कार से युवती को फेंका गया.घटनास्थल पर मॉर्निंग वॉक पर घूम रहे लोगों ने तत्काल डायल 112 के जरिये पुलिस को सूचना दी.वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती से उसका नाम पता पूछा लेकिन लड़की नशे में इतनी बेसुध थी की वह बस बड़बड़ा रही थी। नशे में टुन्न युवती की हालत को देखते हुए पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया.बताया जा रहा है युवती की उम्र 18 से 19 साल की हैं .उसके शरीर पर किसी तरह के चोट या मारपीट के निशान नहीं मिले हैं।वहीं पुलिस कार और अज्ञात लोगो की तलाश में जुट गई है. इलाके में लगे CCTV कैमरों की जांच किया जा रहा हैं |

और भी

सदन में गूंज उठी जब स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सीएम भूपेश बघेल की सीट पर जाकर बैठ गये , फिर जानिए क्या हुआ

छत्तीसगढ़/ रायपुर:-  बृहस्पत सिंह प्रकरण ख़त्म होने के बाद आज सदन के भीतर उस वक़्त विपक्षी सदस्यों की टिप्पणी गूंज उठी जब स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सीट पर जाकर बैठ गये. विपक्षी सदस्यों ने चुटकी भरे अन्दाज़ में कहा कि जय-वीरू की जोड़ी. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी त्वरित जवाब देते हुये कहा कि, जय-वीरू की जोड़ी तो ठीक है, लेकिन पहले ये बताइये कि कालिया और सांभा कौन है?


इस पर विपक्षी ख़ेमे से बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री आख़िर बंद कमरे में चर्चा क्यूँ नहीं करते? सदन में भी दोनों के बीच काँच की दीवार है. इस टिप्पणी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दोबारा तंज भरे अन्दाज़ में कहा कि, पहले आप ये बतायें कि कालिया-सांभा कौन है? इस पर बृजमोहन अग्रवाल ने जवाब देते हुये कहा कि रविंद्र चौबे हैं | 

सदन में आज कानून व्यवस्था पर बीजेपी ने स्थगन प्रस्ताव पेश किया. सरकार पर आरोप लगाया कि राजनीतिक संरक्षण में माफिया तैयार हो रहे हैं. बीजेपी विधायकों ने पूछा- कहां हैं गृहमंत्री और बीजेपी सदस्यों ने सभी काम छोड़कर क़ानून व्यवस्था पर चर्चा कराये जाने की मांग की. हालांकि स्पीकर ने स्थगन प्रस्ताव खारिज कर दिया. इसके बाद बीजेपी विधायकों ने वॉकआउट कर दिया. इससे पहले सदन में स्थगन प्रस्ताव पेश करते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि क़ानून व्यवस्था गिर रही है. अपराध पहले भी होते थे, लेकिन अब हालात बिगड़ गये हैं. तीन चार लोगों चाकू से एक युवक को गोदते हैं, मार डालते हैं, उसका वीडियो बनाकर वायरल किया जाता है. आख़िर अपराधियों का मनोबल इतना कैसे बढ़ गया? डीजीपी कह रहे हैं तम्बू लगाकर जुआ खिलाया जा रहा है. ये पूरे प्रदेश की घटना है. पंजाब, नार्थ ईस्ट, झारखंड की शराब छत्तीसगढ़ में बिक रही है, क्या छत्तीसगढ़ शराब की मंडी बन गया है? 

धरमलाल ने कहा कि गांजा तस्करी का का प्रवेश द्वार महासमुंद जिला बन गया है. अवैध नशे का कारोबार फल फूल रहा है. हर रोज लूट, डकैती, अनाचार की घटनायें बढ़ रही है. गृहमंत्री हैं कहाँ? सिलगेर की घटना घट गई, वह वहाँ नहीं पहुँचे. नक्सल घटना बढ़ गई है. बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा- शांति का टापू अब अपराध गढ़ में बदल गया है. राज्य म कोई सुरक्षित नहीं है. अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्यारेलाल कंवर के परिवार के तीन सदस्यों तक की हत्या हो गई. मंत्री अनिला भेड़िया के रिश्तेदार की हत्या हो गई. राज्य में 8 हज़ार से ज़्यादा चोरी, चार हजार से ज़्यादा बलात्कार की घटना हुई है, हत्या और डकैती के मामले बढ़े हैं. सरकार बढ़ते अपराध को रोकने में असफल रही है. इसकी जड़ में नशा है.|

 

 

 

 

और भी

ACCIDENT NEWS: सड़क किनारे खड़े युवक आटो चालक ने मारी टक्कर

छत्तीसगढ़/बिलासपुर :-  जिले के सकरी क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े होकर मोबाइल पर बात कर रहे युवक को आटो चालक ने टक्कर मार दी। इसके बाद घायल ने आटो चालक को पकड़कर पीट दिया। दोनों पक्ष ने इसकी शिकायत थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। सकरी क्षेत्र के पेंडारी निवासी सेनापति वस्त्रकार मजदूरी करते हैं। बुधवार की शाम सात बजे वे अपने घर के पास सड़क किनारे खड़े होकर मोबाइल पर बात कर रहे थे। इस दौरान बस्ती की ओर से आ रहे आटो के चालक गोरेलाल खांडे ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी।


उन्होंने घटना की शिकायत सकरी थाने में की है। वहीं, गोरेलाल ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने घर से सकरी की ओर आ रहा था। इस दौरान सड़क के बीच में खड़े युवक सेनापति वस्त्रकार ने हटने से मना करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर उसने गोरोलाल की पिटाई कर दी। दोनों पक्ष की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

 

 

और भी

छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश मौसम विभाग ने जिलेवार जारी किए आंकड़े

छत्तीसगढ़/रायपुर :-  राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 542.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 29 जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सुकमा जिले में सर्वाधिक 851.7 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 396.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।


राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 399.2 मिमी, सूरजपुर में 587 मिमी, बलरामपुर में 487.1 मिमी, जशपुर में 502 मिमी, कोरिया में 492.1 मिमी, रायपुर में 489.1 मिमी, बलौदाबाजार में 608 मिमी, गरियाबंद में 483.3 मिमी, महासमुंद में 469.3 मिमी, धमतरी में 461.2 मिमी, बिलासपुर में 631.7 मिमी, मुंगेली में 592.1 मिमी, रायगढ़ में 489.7 मिमी, जांजगीर चांपा में 606.4 मिमी, कोरबा में 830.3 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 603.7 मिमी, दुर्ग में 495.2 मिमी, कबीरधाम में 483.5 मिमी, राजनांदगांव में 412.6 मिमी, बेमेतरा में 700.5 मिमी, बस्तर में 424 मिमी, कोण्डागांव में 519.7 मिमी, कांकेर में 456.1 मिमी, नारायणपुर में 622.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 486.4 और बीजापुर में 613.7 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।
 

 

 

 

और भी

ऑनलाइन राजस्व प्रकरणों के निराकरण में आई तेजी

रायपुर : - राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राजस्व प्रकरणों का निराकरण ऑनलाइन होने से अब प्रकरण तेजी से निराकृत किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में राजनांदगांव में कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर एसडीएम श्रीमती निष्ठा पाण्डेय के मार्गदर्शन में तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता द्वारा तहसील छुईखदान क्षेत्र में लंबित 59 नामांतरण प्रकरणों का एक ही दिन में विशेष अभियान चलाकर ऑनलाइन अंतिम निराकरण आदेश पारित कर पक्षकारों को राहत प्रदान किया गया। हल्का पटवारियों को पारित आदेश का क्रियान्वयन कर तीन दिवस के भीतर अभिलेख दुरूस्ती कर किसान किताब अद्यतन करने के निर्देश दिए गए।


उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने पक्षकारों को तहसील कार्यालय आना न पड़े इसके लिए सहूलियत प्रदान करते हुए ऑनलाइन तरीके से नामांतरण प्रकरणों के निराकरण की व्यवस्था प्रदान की है। जिसके तहत भूमि की रजिस्ट्री होते ही पंजीयन कार्यालय से ही सॉफ्टवेयर के माध्यम से राजस्व विभाग को प्राप्त हो जाता है। जिससे सीधे नामांतरण की कार्रवाई ऑनलाइन प्रारंभ हो जाती है। सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही क्रेता-विक्रेता को मोबाइल के माध्यम से सूचना प्राप्त होती है।
 

 

और भी

रायपुर कलेक्टर ने गणेश उत्सव को लेकर जारी किया गाइडलाइन

छत्तीसगढ़/ रायपुर :- कोरोना संकट के बीच प्रदेश में गणेशोत्सव काफी सतर्कता के साथ मनेगा। राजधानी रापयुर में जिला प्रशासन की तरफ से इस बाबत सख्त गाइड लाइन जारी किया गया है। जिला प्रशासन ने मूर्ती की ऊंचाई से लेकर पंडाल की साइज तक निर्धारित कर दिये हैं। जिला प्रशासन ने आयोजकों के लिए 26 तरीके से गाइडलाइन जारी किये हैं, जिसका इस्तेमाल किये बगैर गणेश प्रतिमा स्थापित नहीं किया जा सकेगा। अपर कलेक्टर से जारी आदेश में कहा गया है कि जो भी आयोजक शर्तों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।





 
और भी

भाजयुमो प्रदेश सह - प्रभारी ओपी चौधरी आज शाम 6:00 बजे पत्रकार वार्ता को करेंगे संबोधित

रायपुर: -  भाजपा प्रदेश मंत्री व भाजयुमो प्रदेश सह - प्रभारी ओपी चौधरी आज शाम 6:00 बजे भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर रायपुर मे भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे।

 
और भी

रायपुर राजभवन के पास पेड़ गिरने से आने जाने वाले लोगों को हो रही हैं परेशानी

छत्तीसगढ़:-  रायपुर सहित कई जिलों में आज सुबह से बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया गई. वही राजभवन के पास पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुई। रोज कमाने खाने वालों को काफी दिक्कत हुई। रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद भी रायपुर के कई मुख्य मार्गों के साथ कॉलोनियों में भी जलभराव की स्थिति रही। विशेषकर टैगोरनगर, पचपड़ीनाका, टाटीबंध चौक रहे। राजधानी रायपुर के साथ ही कवर्धा, दुर्ग-भिलाई, बलौदाबाजार सहित प्रदेश भर में बारिश हुई।


 

 

और भी

सीएम भूपेश बघेल से चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के छात्रों और अभिभावकों ने की मुलाकात

छत्तीसगढ़/ रायपुर:-  सीएम भूपेश बघेल से चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के छात्रों और अभिभावकों ने मुलाकात की। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा- वे चिंतित थे कि सरकार कॉलेज के अधिग्रहण का इरादा न छोड़ दे। मैंने उन्हें आश्वस्त किया है कि सरकार बच्चों के भविष्य के लिए उठाया गया कदम कतई पीछे नहीं खींचेगी।

 
और भी

विधानसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही मंत्री टीएस सिंहदेव के सदन छोड़कर जाने के मामले में विपक्ष ने ज़ोरदार किया हंगामा

छत्तीसगढ़/रायपुर:-  विधानसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही मंत्री टीएस सिंहदेव के सदन छोड़कर जाने के मामले में विपक्ष ने ज़ोरदार हंगामा मचाया. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इस सदन का वर्तमान में कोई अस्तित्व ही नहीं है. एक मंत्री ही अपनी सरकार पर अविश्वास व्यक्त कर रहा है. ये भी एक विशेषाधिकार है कि एक मंत्री सदन छोड़कर चला जाये. जब सदन में सरकार ही नहीं है तो फिर इस सदन में चर्चा कैसे होगी.


इधर सदन की कार्यवाही शुरू होते ही मंत्री टीएस सिंहदेव के सदन में दिये गये बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में स्पीकर डॉक्टर चरणदास महंत ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि यह सदन की अवमानना है. मंत्रियों-नेता प्रतिपक्ष के कमरे में लगी टीवी सुविधा के लिए है. कल सदन की कार्यवाही की रिकोर्डिंग कर सोशल मीडिया पर वायरल करना अनुचित है. वहीं बीजेपी विधायकों ने इस मामले में जांच की मांग की.

स्पीकर डॉक्टर चरणदास महंत ने कहा, इतनी कम संख्या में सदन में विपक्ष की मज़बूत भूमिका की देशभर में चर्चा है. मैं चाहता हूँ सदन में सौहार्दपूर्ण वातावरण बने रहे. संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि विपक्ष मुद्दों पर बात करने से भागता है और जो मुद्दे नहीं है उस पर हंगामा करता है. मंत्री का ऐसे सदन से जाना भी विशेषाधिकार का हनन है. वो मंत्रिमंडल में है या नहीं ये स्थिति सरकार को स्पष्ट करना चाहिए. क्या मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है? विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी भी सदन छोड़ कर गए थे. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि वो सदन छोड़ कर नहीं बल्कि इस्तीफा देकर गए थे. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने जब तक सरकार का जवाब नहीं आता तब तक सदन में नहीं आने की बात कही है.
 

 

 

और भी

रायपुर से गुजरने वाली दो और ट्रेन को किया गया रीशेड्यूल

छत्तीसगढ़/रायपुर:-  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के लखोली सेक्शन में यार्ड रीमॉडलिंग और लखोली-आरंग महानदी के बीच दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है। नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली दो गाड़ियों को और रीशेड्यूल किया गया है। 28 जुलाई और 4 अगस्त 2021 को गाड़ी संख्या 02973 गांधीधाम -पुरी स्पेशल को गांधीधाम स्टेशन से 5 घंटे रीशेड्यूल किया जाएगा। 29 जुलाई को विशाखापटनम से भगत की कोठी के लिए चलने वाली ट्रेन संख्या 08573 विशाखापटनम-भगत की कोठी स्पेशल को 8 घंटे रिशेड्यूल कर रवाना की जाएगी।

 

और भी

बढ़ती महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस आज करेगी प्रदर्शन

छत्तीसगढ़/रायपुर:- पेट्रोल-डीजल के दाम और बढ़ती महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस आज दोपहर 12.30 बजे प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी संतोष कोलकुण्ड भी मौजूद रहेंगे। राष्ट्रीय सचिव, सह प्रभारी एकता ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी भी मौजूद रहेंगे। जय जवान पेट्रोल पंप, तेलीबांधा तालाब के पास ये प्रदर्शन किया जाएगा।

 

 

 

 

और भी

मौसम विभाग ने आज प्रदेश में भारी बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट

रायपुर:-  छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। उत्तर और मध्यम छत्तीसगढ़ में बारिश का सबसे ज्यादा असर रहेगा।बता दें कि राजधानी रायपुर समेत बिलासपुर, पेंड्रारोड, दुर्ग, राजनांदगांव, कवर्धा में लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते नदी, नाले उफान पर है। वहीं प्रदेश में सबसे अधिक बारिश सिमगा और बस्तर में 40- 40 मिमी दर्ज की गई है। लगातार बारिश से तापमान में भी गिरावट हुई है। राजधानी रायपुर तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट हुई है। लोरमी इलाके में 16 घंटों से हो रही भारी बारिश से यहां के नदी नाले पूरी तरह से उफान पर हैं। लोरमी की मनियारी नदी और आगर नदी का जलस्तर तेजी से उपर बढ़ रहा है। वहीं लगातार 16 घंटो से भी अधिक समय से हो रही भारी बारिश से लोरमी नगर के कई वार्डों में पानी भर गया है।लोरमी के वार्ड क्रमांक 2 में स्थित हरिविहार कालोनी में लोगों के घरों के अंदर देर रात से पानी भर गया है। जिसके चलते लोगों को रतजगा तक करना पड़ा है।

 

 

 

 

और भी

सीएम हाउस में कैबिनेट मंत्री और सभी विधायक बैठक में शामिल

छत्तीसगढ़/रायपुर :-  छत्तीसगढ़ की सियासत को लेकर इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. सीएम हाउस में कैबिनेट मंत्री और सभी विधायक बैठक में शामिल होने पहुंचे है. इससे कुछ देर पहले विधानसभा में भी सीएम भूपेश बघेल ने मंत्रियों की बैठक बुलाई थी. वही बैठक से मंत्री टीएस सिंहदेव निकले, तो उनके चेहरे के हावभाव उनकी नाराजगी को बताने के लिए काफी थे। जब मीडिया ने उनसे पहला सवाल पूछा कि क्या चर्चा हुई है..जवाब में चलते-चलते सिंहदेव ने बस इतना ही कहा कि .."वो तो मुख्यमंत्री जी बतायेंगे"" मैंने अपनी बातें कह दी है, मैं अपनी बातों पर अभी भी कायम हूं, जैसी परिस्थिति बनी रही, वैसी"


दरअसल आज बृहस्पति सिंह मामले में मंत्री टीएस सिंहदेव सदन छोड़कर चले गए. सदन से बाहर जाने से पहले उन्होंने भावुक होकर कुछ बातें कही. उन्होंने सदन में कहा कि मैं भी एक इंसान हूं मेरे चरित्र के बारे में सब जानते हैं. शायद कुछ छिपा हुआ है जिसे अब सामने लाने की कोशिश की जा रही है. मैं नहीं समझता हूँ कि मेरी स्थिति ऐसी है कि जब तक शासन की ओर से इस पर स्पष्ट जवाब ना आ जाए मैं इस पवित्र सदन में रहना उचित नहीं समझता. बता दें कि पिछले दिनों विधायक बृहस्पति सिंह ने मंत्री टीएस सिंहदेव पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि महाराजा टीएस सिंहदेव उनकी हत्या कराकर मुख्यमंत्री बनना चाहते है. जिसके बाद से ये मामला सुर्खियों में है.

 

 

 

और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संग बैठक के बाद मंत्री शिव डहरिया का बड़ा ये बयान

छत्तीसगढ़/रायपुर:- विधायक बृहस्पत सिंह और मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज विधानसभा के मानसून सत्र में मंत्री टीएस सिंहदेव ने खुलकर अपनी बात कही। वहीं, सिंहदेव की नाराजगी दूर करने के लिए सीएम भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच लंबी चर्चा हुई। इस दौरान प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि सीएम बघेल के साथ टीएस और मंत्रियों की बैठक खत्म हो चुकी है वहीं, बैठक के बाद मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा हुई, लेकिन नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है। मंत्री शिव डहरिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि परिणाम अच्छा ही आएगा सभी एक साथ हैं। चिंता की कोई बात नहीं है। आज जो चर्चा हुई है उसका परिणाम कल आपको देखने को मिलेगा।

 

 

 

और भी

ब्रेकिंग न्यूज़ : रविवार को धमतरी नगर निगम क्षेत्र में व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

 छत्तीसगढ़/धमतरी :-  अब हर रविवार को धमतरी नगर निगम क्षेत्र में व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी पी.एस. एल्मा ने आदेश जारी किया है। इस दौरान रविवार को केवल अस्पताल, क्लिनिक, मेडिकल दुकान, पशु चिकित्सालय, गैस एजेंसी, सब्जी/फल दुकान, दुग्ध वितरण, न्यूज पेपर, पी.डी.एस, होटल, रेस्टोरेंट, केवल विवाह प्रयोजन हेतु मैरिज हॉल तथा अनुमति प्राप्त अन्य वस्तुओं और सेवाओं की अनुमति होगी। कलेक्टर ने इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि ज़िले में दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 लागू रहेगी |

और भी