धान का कटोरा

राज्यपाल अनुसुईया उइके से मिले बस्तर के आदिवासी

झूठा सच @ रायपुर :- राज्यपाल अनुसुईया उइके से मुलाकात करते बस्तर के आदिवासी राजभवन पहुंचे. इस दौरान ने आदिवासियों ने बस्तर को नगर पंचायत से वापस ग्राम पंचायत बनाने की मांग की है. राज्यपाल ने आदिवासियों की मांगों से सहमति जताते हुए उन्हें उनका हक दिलाने का भरोसा दिया. राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा कि पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में के गांवों को नगरीय निकाय बनाना अवैधानिक है. राज्य सरकार को ग्राम पंचायतों को नगर पँचायत नहीं बनाना था. पूर्व की सरकार ने जो भी इस पर निर्णय लिया वह बहुत ही गलत है. आप लोग थोड़ा धैर्य रखिए. मैं आपसे वादा करती हूं, आपको आपका हक मिलेगा | 


और भी

सब्जी उत्पादन से संतोषी बाई जैसी बेरोजगार महिला को आमदनी की मिली नई राह

 झूठा सच @ रायपुर  :-  सब्जी उत्पादन से संतोषी बाई जैसी बेरोजगार महिला को आमदनी की नई राह मिल गई है। कोरिया जिले के विकासखंड खडगंवा के ग्राम पंचायत ठगगांव की संतोषी और उनके पति की कमाई का जरिया अब सब्जी उत्पादन से जुड़ गया है। वे अपनी जमीन पर करेला, बैंगन और हरी मिर्च जैसे सब्जियों का उत्पादन का कार्य कर रहे हैं। मौसम के अनुसार सब्जी-भाजी की खेती ने इस दंपति की आमदनी में न सिर्फ इजाफा किया है, अपितु आत्मनिर्भर बनने की राह को भी आसान बना दिया है।संतोषी छत्तीसगढ़ ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना से जुड़ी हैं। वे गणेश स्वसहायता समूह की सदस्य हैं। संतोषी और उनके पति चार साल से खेती-बाड़ी का काम कर रहे हैं। एक वर्ष पूर्व ही संतोषी समूह से जुड़ी। समूह से जुड़कर संतोषी को अपने खेती-किसानी के काम को बढ़ाने में ऋण प्राप्त करने में आसानी हुई।

समूह से जुड़कर संतोषी ने सब्जी उत्पादन के काम को ही इस योजना के तहत आजीविका के रूप में जारी रखा। इसमें उन्होंने समूह एवं संकुल स्तरीय संगठन के माध्यम से 50 हजार रूपये की राशि सामान्य ऋण के रूप में ली जिससे वे अपने इस सब्जी उत्पादन के कार्य को आगे बढ़ा पाए। सब्जी को संतोषी और उनके पति साप्ताहिक बाजार व मंडी में बेचकर अब अच्छी आय प्राप्त कर लेते हैं। बिहान के ज़रिए प्राप्त वित्तीय सहायता से उनकी मदद हुई और उत्पादन बढ़ने से अब उनकी मासिक आय 8 से 10 हजार तक हो जाती है जिससे वे दोनों बहुत खुश हैं। अब वे अपने आय को और बढाने के लिए सब्जी-बाड़ी के काम को विस्तार देने की योजना भी बना रहे हैं। संतोषी की इस मेहनत और आमदनी को देखते हुए अन्य महिलाएं भी इसी तरह आत्मनिर्भर बनने की राह में अग्रसर है।
और भी

सांस्कृतिक कार्यक्रम और भंडारा नहीं किए जा सकेंगे, दशहरा पर्व पर जिला प्रशासन ने जारी की गाईडलाइन

 झूठा सच @ रायपुर /दंतेवाड़ा :- कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा दशहरा पर्व में रावण पुतला दहन करने वाले आयोजकों की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार रावण पुतला दहन के संबंध में दिशा निर्देश जारी किया गया है। जारी आदेशानुसार पुतला दहन खुले स्थान पर किया जाए। कार्यक्रम में समिति के मुख्य पदाधिकारी सहित स्थल की क्षमता का 50 प्रतिशत से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं होंगे। पुतला दहन के दौरान आयोजक एक रजिस्टर संधारित करेंगे एवं पुतला दहन कार्यक्रम में आने वाले सभी व्यक्तियों का नाम, पता, मोबाईल नंबर दर्ज किया जाएगा ताकि उनमें से कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने पर कान्टेक्ट ट्रेसिंग किया जा सके। 

 प्रत्येक समिति आयोजक समय पूर्व सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से यह जानकारी देंगे की कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम सीमित रूप से किया जाएगा। पुतला दहन में कही भी सांस्कृतिक कार्यक्रम, भंडारा, पंडाल लगाने की अनुमति नहीं होगी। आयोजन में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना एवं सैनेटाईजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा। रावण दहन स्थल से 100 मीटर के दायरे में आवश्यकतानुसार बैरिकेटिंग कराया जाए। किसी भी प्रकार की ध्वनि विस्तारक यंत्र, डीजे, धुमाल, बैंड पार्टी बजाये जाने की अनुमति नहीं होगी। रावण पुतला दहन में किसी भी प्रकार के अतिरिक्त साज सज्जा, झांकी की अनुमति नहीं होगी।

समिति द्वारा सैनेटाईजर, थर्मल स्क्रीनिंग, ऑक्सीमीटर एवं क्यू मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी। थर्मल स्क्रीनिंग में बुखार पाए जाने पर अथवा कोरोना से संबंधित कोई भी सामान्य या विशेष लक्षण पाए जाने पर कार्यक्रम में प्रवेश नहीं देने की जिम्मेदारी आयोजक की होगी। आयेाजन के दौरान अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था करना अनिवार्य है। आयोजन के दौरान यातायात नियमों का पालन किया जाए। किसी प्रकार से यातायात बाधित न हो, यह भी सुनिश्चित करना होगा। पार्किंग की व्यवस्था स्वयं के द्वारा की जाएगी। आयोजन के दौरान नेशनल ग्रीन्स ट्रिब्यूनल एवं शासन के द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के निर्धारित मानकों, कोलाहल अधिनियम, भारत सरकार एवं सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। नियमों का उल्लंघन करने पर समिति आयोजक जिम्मेदार होंगे। कंटेनमेंट जोन में पुतला दहन की अनुमति नही होगी। यदि पुतला दहन कार्यक्रम के अनुमति के पश्चात् उपरोक्त क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित होता है तो तत्काल कार्यक्रम निरस्त माना जाएगा एवं कंटेनमेंट जोन के समस्त निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। आयेाजन के पूर्व स्थानीय थाना प्रभारी संबंधित जोन कार्यालयों को सूचित करना अनिवार्य होगा। आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार के अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन न किया जाए।

आयोजन के दौरान किसी प्रकार की अवयव्स्था न हो। पर्याप्त वालेंटियर रखा जाए एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। यह आदेश राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के अधीन होगा। उपरोक्त शर्ताें का उल्लंघन करने की दशा में इसकी समस्त जवाबदारी आयोजक की होगी तथा नियमानुसार दशात्मक कार्यवाही की जाएगी। सभी शर्ता के अतिरिक्त भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन एवं प्रशासन तथा जिला प्रशासन बिलासपुर द्वारा समय समय पर जारी निर्देश एवं आदेशों का पालन करना अनिवार्य होगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा तथा आदेश में निहित शर्ताें का उल्लंघन करने पर एपिडेमिक डिसीज एक्ट एवं विधि अनुकूल अन्य धाराओं के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी।
और भी

हाट बाजार क्लीनिक में मलेरिया, डायरिया के साथ बीपी, मधुमेह की हो रही जांच

झूठा सच @ रायपुर /कोरिया :- दूरस्थ गाँवो एवं वनांचलों में रहने वाले लोगों को घर तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना मील का पत्थर साबित हो रही है। जिले में हाट बाज़ारों मंः मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) शिविर के माध्यम से सात हज़ार से अधिक लोगों की निःशुल्क जांच और उपचार कर दवाइयां उपलब्ध करायी गयी है। हर सप्ताह 250 लोगों तक इलाज और दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं।

मुखयमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में शासन के निर्देशानुसार कोरिया जिले में हाट बाज़ारों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 01 अप्रैल 2021 से 10 अक्टूबर 2021 तक कोरिया जिले में कुल 8 हजार 15 लाभार्थियों ने हाट बाजार क्लीनिक में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया, जिसमें विकासखंड बैकुण्ठपुर से 731, विकासखंड भरतपुर से 2 हजार 965, विकासखंड खड़गवां से 683, विकासखंड मनेन्द्रगढ़ से 1 हज़ार 166 एवं विकासखंड सोनहत से 2 हजार 470 लाभार्थी शामिल है। अब तक 7 हजार 154 मरीजों को निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया है।

हाट बाजार क्लिनिक में मेडिकल टीम के द्वारा मरीजों को प्राथमिक उपचार के साथ टीकाकरण, एनीमिया, कुपोषण से बचाव तथा सुरक्षित संस्थागत प्रसव के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाती है। स्वास्थ्य विभाग से उपलब्ध जानकारी के अनुसार हाट बाजार क्लीनिक में एनीमिया, मलेरिया, डायरिया, एचआईव्ही, टीबी, लेप्रोसी, बीपी, हाई बीपी, मधुमेह, नेत्र जांच एवं गर्भवती महिलाओं की जांच समेत अन्य मौसमी बीमारियों व कोविड-19 की जांच की जाती है। इसके साथ ही टीकाकरण भी किया जाता है।
और भी

आदिवासी नृत्य में शामिल होने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निमंत्रण

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अधिकृत जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल द्वारा भेजे गए निमंत्रण पत्र और मोंमेटो देकर कार्यक्रम में शामिल होने आमन्त्रित किया। छत्तीसगढ़ शासन की ओर से आंमत्रण देने गए प्रतिनिधियों ने राजस्थान के मुख्य सचिव  निरंजन आर्य एवं संस्कृति विभाग के सचिव से भी भेंट कर राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव हेतु आमंत्रित किया।

संसदीय सचिव  इंद्र शाह मंडावी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग एवं ग्रामीण विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा रायपुर में 28 से 30 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि छत्तीसगढ़ सहित देश के सभी राज्यों की आदिवासी संस्कृति को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आदिवासी संस्कृति को विश्व पटल पर लाने के प्रयासों के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि इस महोत्सव के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परम्परा को देखने और समझने का अवसर मिलेगा।

छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने दिनांक 28 अक्टूबर 2021 से 01 नवंबर 2021 तक राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले द्वितीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के आयोजन में रजस्थान के मुख्यमंत्री एवं संस्कृति विभाग के माध्यम से वहां के आदिवासी दलों को इस महोत्सव में सम्मिलित होने हेतु संसदीय सचिव एवं अधिकारीगण भारत के मुख्यमंत्रियों व दलों को आमंत्रण देने प्रवास पर पहुंचे हुए हैं।
और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में पुलिस महानिरीक्षकों एवं पुलिस अधीक्षकों की बैठक 21 अक्टूबर को

झूठा सच @ रायपुर :-   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में पुलिस महानिरीक्षकों एवं पुलिस अधीक्षकों की कॉन्फ्रेंस 21 अक्टूबर को सबेरे 10 बजे रायपुर के न्यू सर्किट हाउस ऑडिटोरियम में आयोजित की गई है।

और भी

नगरीय प्रशासन मंत्री ने करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

झूठा सच @ रायपुर :- नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आरंग विकासखंड के ग्राम पंचायत अछोली, सेजा, कुलीपोटा एवं ग्राम परसवानी (पण्डा) ग्राम पंचायत देवरतिल्दा में लगभग 1.50 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। मंत्री डॉ. डहरिया ने आदर्श ग्राम के अंतर्गत नाली निर्माण, कुड़ादान निर्माण एवं सी. सी. रोड निर्माण कार्य हेतु आरंग विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के अंतर्गत ग्राम पंचायत अछोली में 40 लाख, ग्राम कुलीपोटा, ग्राम पंचायत भैसमुड़ी में 40 लाख एवं ग्राम-परसवानी (पण्डा) ग्राम पंचायत देवरतिल्दा में 40 लाख के अलावा सेजा में सामुदायिक भवन हेतु 6.50 लाख, रंगमंच हेतु 1.28 लाख ग्राम कुलीपोटा में अतिरिक्त कक्ष 4.71 लाख तथा देवरतिल्दा में वर्मा समाज मुहल्ला में सामुदायिक भवन हेतु 6.50 लाख और देवरतिल्दा में 6.50 लाख रूपये की लागत से बनने वाले समुदायिक भवन का भूमि पूजन किया।

मंत्री डॉ डहरिया ने कहा कि क्षेत्रीय लोगों को आवश्यकतानुसार पक्की और चौड़ी सड़के, गलियों में सीसी रोड, गाँव में सामुदायिक भवन, शासकीय भवन से मुख्य मार्ग तक सड़क, स्कूल और आंगनबाड़ी भवन, सामुदायिक शौचालय, रंगमंच, पीने का शुद्ध पानी, स्वच्छ और पचरी युक्त तालाब और उपस्वास्थ्य केंद्र भवन सहित पानी निकासी के लिए नालियां बन जाने से उन्हें मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी। डॉ डहरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसान हितैषी गाँव, गरीब और मजदूरों की सरकार है।

 मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के नेतृत्व में किसानों को राजीव गाँधी किसान न्याय योजना के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के माध्यम से प्रदेश के गांवों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। गौठानों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। गौ पालकों से गोबर खरीद कर गौ संरक्षण और पशुपालन को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान, महिलाएं, मजदूर लाभान्वित होंगे तो अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी और हमारा प्रदेश खुशहाल और समृद्ध बनेगा।
और भी

सैनिक स्कूल में प्रवेश हेतु 26 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

झूठा सच @ रायपुर / नारायणपुर :- अखिल भारतीय सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2021 तक है। आवेदन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की वेबसाईट पर कर सकते है। प्रवेश परीक्षा 09 जनवरी 2022 को आयोजित की जायेगी।नारायणपुर : सैनिक स्कूल में प्रवेश हेतु 26 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित | | 

और भी

राज्यपाल से मुलाकात करने 300 किमी पैदल चलकर रायपुर पहुंचे आदिवासी

झूठा सच @ रायपुर :-  लाख कोशिशों के बाद भी बस्तर जिले में पांचवी अनुसूची के नियमों का पालन नहीं हो रहा है। यही वजह की यहां के रहने वाले आदिवासियों की नाराजगी बार बार सामने आती है। इसी बीच एक बार फिर बस्तर जिले के करीब 300 किमी पैदल चलकर आदिवासी आज राजधानी पहुंचे है। ये आदिवासी आदिवासी रैली की शक्ल में राजभवन पहुंचे। दरअसल, राज्य सरकार ने साल 2008 में ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा दिया था। इसके बाद से यहां के रहने वाले आदिवासी नाराज है। लगातार इस आदेश को वापस लेने की मांग राज्य सरकार से कर रहे है। यहां के रहने वाले लोगों का आरोप है कि यहां लागू पांचवी अनुसूची का पालन नहीं किया जा रहा है। आदिवासियों की मांग है कि राज्य सरकार इस आदेश को वापस लें।इसी मांग को लेकर ये आदिवासी बस्तर से पैदल चलकर राजधानी स्थित राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से मुलाकात कर अपनी मांग रखेंगे। बता दें कि राजधानी रायपुर से बस्तर की दूरी करीब 300 किमी के आसपास है।

 

 

 

और भी

सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दुर्गाष्टमी और महानवमी की दी बधाई

झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दुर्गाष्टमी और महानवमी की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर बघेल ने मां दुर्गा से प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की है। अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा है कि शक्ति उपासना के महापर्व नवरात्रि में नौ दिनों तक भक्तिभाव से देवी के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती हैै। हमारे देश में नवरात्रि के अवसर पर देवी स्वरूप मानकर कन्याओं की पूजा और उन्हें भोज कराने की परंपरा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नारी का सम्मान हमारी परम्परा और संस्कृति का हिस्सा होने के साथ ही हमारे मूल्यों का हिस्सा है, इन मूल्यों को सदा बनाए रखना हम सबकी महती जिम्मेदारी है |

और भी

चिप्स द्वारा जियो-स्पेशियल टेक्नोलाजी सेमिनार का आयोजन, 60 से अधिक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हुए सम्मिलित

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी, चिप्स और जियो-स्पेशियल वर्ल्ड, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में आज यहां रायपुर के निजी होटल में सेमीनार का आयोजन किया गया। जियो-स्पेशियल तकनीक विषय पर आयोजित इस सेमीनार में राजस्व, वन, अदिम जाति विकास, जल संसाधन, ग्रामीण विकास प्राधिकरण, सी एस आई डी.सी, नगरीय विकास आदि विभागों के 60 से अधिक प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। उक्त जानकारी देते हुए चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी समीर विश्नोई ने बताया कि देश में जी.आई.एस क्षेत्र में उपयोग की जा रही नवीन तकनिकों से राज्य के विभिन्न विभागों को अवगत करवाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि आधुनिक काल में डिजिटल सशक्तिकरण और मजबूत अर्थव्यवस्था, स्मार्ट शहरों, जल सिंचाईं, स्वास्थ्य, स्वच्छता, सुरक्षा प्रबंधन आदि क्षेत्रों में भौगोलिक सूचना प्रणाली को महत्वपूर्ण साधन माना जा रहा है। इसलिए उभरती प्रौधोगिकी जैसे - आई.ओ.टी. अर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी, रोबोटिक्स, क्लाउड, ब्लॉकचेन, ए.आर. आदि में भौगोलिक सूचना प्रणाली का प्रयोग निरंतर बढ़ रहा है।

चिप्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ शर्मा ने सेमीनार के शुभारंभ अवसर पर स्वागत भाषण देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्राकृतिक संसाधनों से सम्पन्न राज्य है। जिसे देखते हुए चिप्स द्वारा नवीनतम तकनीकों का जी.आई.एस. के साथ समन्वय कर राज्य में नवीन कार्यविधि विकसित करने की दिशा में कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है। इस अवसर पर बोलते हुए सर्वे ऑफ़ इंडिया, छत्तीसगढ़ के संचालक  जॉय कोंगारी ने कहा कि सर्वेक्षण कार्य में आनेवाली चुनौतियों और कठिनाईयों को देखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर कंटिनियूशली ऑपरेटिंग रिफरेंस स्टेशन ¼CORS½ स्थापित किया जा रहा है। इस आधुनिकतम तकनीक का उपयोग शीध्र ही छत्तीसगढ़ में भी प्रारंभ किया जा रहा है। सर्वे ऑफ़ इंडिया, साउथर्न प्रिंटिंग ग्रुप के संचालक टी.पी. मलिक ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अत्याधुनिक तकनीक से जल्द ही मैपिंग प्रारम्भ की जायेगी। ट्रिम्बल इंडिया के संचालक  संजीव त्रेहान ने सेमीनार में बताया कि सर्वेक्षण कार्य में अब लेजर तकनीक के आने के बाद परिणाम वास्तविकता के निकट और सटीक प्राप्त हो रहे हैं। इससे देश में विकास को गति मिलती है।

इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जियो-स्पेशियल वर्ल्ड के डायरेक्टर साऊथ एशिया  अभिषेक कोंटागले ने बताया कि ग्लेाबल ईकानामी में जियो - स्पाशियल तकनीक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस तकनीक से नागरिक सेवाओं की प्रदायगी निरंतर विकास समाजिक, समानता आदि में सरलता आ रही है। चिप्स के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजितेश पाण्डे ने समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यशाला में आदिम जाति एवं जनजाति विकास विभाग के संयुक्त संचालक संजय गौर, वन विभाग से  सुनिल मिश्रा, अतिरिक्त मुख्य वन सरंक्षक ने भी कार्यशाला को संबोधित किया ।
 
और भी

क्वांटिफायबल डाटा आयोग ने सर्वेेक्षण की तिथि बढ़ाई, छत्तीसगढ़ में अब 30 अक्टूबर तक

झूठा सच @ रायपुर :-  छत्तीसगढ़ क्वांटिफायबल डाटा आयोग द्वारा प्रदेश की जनसंख्या में अन्य पिछड़े वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वेक्षण हेतु निर्धारित तिथि अब बढ़ाकर 30 अक्टूबर कर दी गई है। अब आवेदक सीजीक्यूडीसी (CGQDC) मोबाईल एप्प पर ऑनलाईन पंजीकरण तथा अपने से संबंधित जानकारियां 30 अक्टूबर तक अपलोड कर सकेंगे। पूर्व में सर्वेक्षण के लिए 12 अक्टूबर 2021 की तिथि निर्धारित की गई थी। आयोग द्वारा संशोधित तिथि के निर्धारण के बाद सर्वेक्षण हेतु संशोधित विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। सीजीक्यूडीसी मोबाईल एप्प गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ क्वांटिफायबल डाटा आयोग के सचिव से प्राप्त संशोधित कार्यक्रम अनुसार ऑनलाईन पंजीकरण एवं डाटा संग्रहण व सत्यापन का कार्य 30 अक्टूबर 2021 तक किया जाएगा। डाटा संग्रहण पश्चात ग्राम पंचायत वार एवं वार्ड वार सूची का प्रारंभिक प्रकाशन, ग्राम पंचायत कार्यालय, जनपद कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं जोन कार्यालय में 27 नवम्बर 2021 तक किया जाएगा। प्रारंभिक प्रकाशन पर दावा एवं आपत्ति 15 दिसम्बर 2021 तक प्राप्त की जाएगी। प्राप्त दावा एवं आपत्ति का निराकरण 30 दिसम्बर 2021 तक किया जाएगा। ग्राम पंचायत क्षेत्र में ग्राम सभा द्वारा नगरीय निकाय क्षेत्र में पी.आई.सी एवं एम.आई.सी. द्वारा 20 जनवरी 2022 तक अनुमोदन किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में जनपद स्तर पर एवं नगरीय क्षेत्रों में निकाय स्तर पर डाटा संकलन का कार्य 05 फरवरी 2022 तक किया जाएगा। जनपद एवं निकाय स्तर से जिला स्तर पर डाटा संप्रेषण 18 फरवरी 2022 तक किया जाएगा। राज्य स्तर से नोडल अधिकारियों द्वारा डाटा आयोग को डाटा प्रेषण का कार्य 15 मार्च 2022 तक किया जाएगा।

उपरोक्त संशोधित कार्यक्रम जारी होने के पश्चात् अब सर्वेक्षण का कार्य सुपरवाईजारों द्वारा 30 अक्टूबर 2021 तक किया जाएगा। सर्वे का कार्य मोबाईल एप्प वेब पोर्टल के माध्यम से पूरे प्रदेश के नगरीय निकाय विभाग के नगर पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका एवं ग्रामीण एवं पंचायत विभाग के ग्राम पंचायत जनपद पंचायत में नियुक्त किए गए सुपरवाइजर के माध्यम से किया जाएगा। सर्वे का कार्य 30 अक्टूबर 2021 तक चलेगा।

सर्वेक्षण हेतु चिप्स द्वारा सीजीक्यूडीसी (CGQDC) नाम से मोबाईल एप्प तैयार किया गया है, जिसे गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाल किया जा सकता है। इस मोबाईल एप्प को इस्टाल करने के बाद एप्प में आवेदक को पंजीयन करना होगा। पंजीयन हेतु एप्प में लॉगिन के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, आधार कार्ड के द्वारा लॉगिन, राशन कार्ड के नंबर के आधार पर लॉगिन, राशन कार्ड में मुखिया के दर्ज मोबाईल नंबर के आधार पर लॉगिन अथवा उपरोक्त में से कोई भी प्रमाण उपलब्ध नहीं होने की दशा में वर्तमान में स्वयं के मोबाईल नंबर के आधार पर लॉगिन कर सकते हैं। लॉगिन उपरांत एप्प में एक प्रपत्र उपलब्ध होगा, जिसमें आवेदक से संबंधित जानकारी नाम, पिता/पति का नाम, वार्षिक आय परिवार के सदस्यों के नाम, वार्ड/ग्राम पंचायत, जनपद, जिला आदि की जानकारी भर कर अपलोड करना है। आवेदक के द्वारा अपलोड की गई जानकारी संबंधित आवेदक के ग्राम पंचायत/नगर पंचायत/नगरीय निकाय के वार्ड के लिए नियुक्त किये गये सुपरवाईजर के पास स्वतः फारवर्ड हो जायेगी। आवेदक के क्षेत्र में अधिकृत सुपरवाईजर के पास जैसे ही आवेदक की जानकारी प्राप्त होगी, वह उसका सत्यापन करेगा। तत्पश्चात् डाटा जिला स्तर पर संकलन के पश्चात् आयोग को प्राप्त होगा।
और भी

छत्तीसगढ़ पहुंचे केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी को नहीं मिला हेलीकॉप्टर

झूठा सच @ रायपुर :- कोयला संकट के बीच छत्तीसगढ़ पहुंचे केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी को हेलीकॉप्टर नहीं मिल पाया। दिल्ली से स्पेशल विमान से बिलासपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री को कोरबा जाना था, जहां उन्हें खदानों का निरीक्षण करना था, लेकिन हेलीकाप्टर की जगह अब वे सड़क मार्ग से कोरबा जा रहे हैं।हालांकि पहले जो मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी किया गया था, उसके मुताबिक वह हेलीकॉप्टर या सड़क मार्ग में से किसी भी जरिए से कोरबा पहुंच सकते थे। लेकिन शेड्यूल के मुताबिक बिलासपुर पहुंचने के करीब आधे घंटे बाद कोरबा में उनका कार्यक्रम था, लिहाजा यह तभी संभव था, जब वो हेलीकाप्टर से कोरबा आते। हेलिकॉप्टर की उपलब्धता नहीं होने की वजह से अब वह सड़क मार्ग से कोरबा निकले हैं। तय कार्यक्रम में अब करीब दो घंटे का विलंब होगा। इससे पहले केंद्रीय मंत्री सुबह साढ़े ग्यारह बजे से दोपहर दो बजे तक गेवरा खदान सहित कुसमुंडा और दीपका परियोजना का जायजा लेते हए कोयला उत्पादन की जानकारी लेने प्रोटोकाल जारी किया गया था।

और भी

हिमाचल प्रदेश को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव में शामिल होने का न्यौता

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजधानी रायपुर में 28 से 30 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह को छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से संसदीय सचिव चन्द्रदेव प्रसाद राय ने आमंत्रण दिया। उन्होंने इस मौके पर मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एक नवम्बर को आयोजित राज्योत्सव में भी शामिल होने का न्यौता दिया। मुख्य सचिव  सिंह ने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में आमंत्रित किए जाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार विशेषकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया। 

संसदीय सचिव राय ने हिमाचल के मुख्य सचिव सिंह से मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और उसके उद्देश्य के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य की समृद्ध आदिवासी संस्कृति को देश-दुनिया में पहुंचाने के उद्देश्य से लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने मुख्य सचिव  सिंह से हिमाचल के सांस्कृतिक दलों को भी राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में भेजने का आग्रह किया।
और भी

मंत्री शिवकुमार डहरिया ने प्रदान किये बैटरी युक्त ट्रायसायकल

झूठा सच @ रायपुर :-  नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने रायपुर जिले के आरंग विकासखंड मुख्यालय में अपने जनसंपर्क भ्रमण के दौरान क्षेत्र के हितग्राहियों को बैटरीयुक्त ट्रायसायकल प्रदान किया। ट्रायसायकल मिलने पर हितग्राहियों में अपार खुशी थी। दिव्यांग हितग्राही मेहनत-मजदूरी करते हैं। अब इनको कार्य-स्थल पर जाना और आसान हो जायेगा।

समाज कल्याण विभाग की कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदाय योजना के तहत मंत्री डॉ. डहरिया ने दिव्यांग अनिता बेल्दार, पिता फागूलाल बेल्दार भण्डारपुरी, श्यामबती ध्रुव, पिता फूलसिंह ध्रुव गुमा, अमेठी से केदार यादव, पिता भगेलू यादव, अनिता चंद्राकर, पिता कृष्णा चंद्राकर तथा विवेक कुमार, पिता राजकुमार मिरी ग्राम डूमहा को ट्रायसायकल प्रदान किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर, कोमल सिंह साहू, भारती देवांगन, खिलेश देवांगन आदि की उपस्थिति रही।
और भी

बिलासपुर कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने ली समय सीमा की बैठक

झूठा सच @ रायपुर / बिलासपुर :- कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मंथन सभा कक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिले में विकास और निर्माण कार्यों की प्रगति के साथ ही राज्य शासन की फ्लैगशीप योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए।बैठक में कलेक्टर डॉ. मित्तर ने कहा कि कोविड 19 के कारण जिलों में मृत व्यक्तियों के परिजनों, आश्रितों को अनुदान सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश शासन द्वारा दिए गए हैं। इसके लिए तहसील कार्यालय और नगर निगम क्षेत्र के सभी जोन कार्यालयों में आवेदन लिए जाएं। उन्होंने आवेदनों की स्क्रूटनी के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर इस कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत् किसानों को फसल विवधीकरण के लिए प्रोत्साहित करने कहा। कृषि विभाग एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना के क्रियान्वयन में प्रगति लाएं। उद्यानिकी विभाग को सामुदायिक बाड़ी की संख्या बढ़ाने कहा। जल जीवन मिशन के कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए।

कलेक्टर ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने आवेदनों का सत्यापन कर शत प्रतिशत प्रविष्टि कराने के निर्देश दिए। गोधन न्याय योजना के तहत् वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण में तेजी लाते हुए बिक्री बढ़ाने के निर्देश दिए। सार्वजनिक एवं निजी प्रतिष्ठानों को इसकी खरीदी के लिए प्रोत्साहित करने कहा। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि क्लिनिक में हर प्रकार की दवा तथा जांच सुविधा उपलब्ध रहें। जिससे अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से लाभान्वित किया जा सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि हाट बाजार क्लिनिक योजना में प्रतिदिन औसतन 96 मरीजों का ईलाज किया जा रहा है। इसके अलावा लोक सेवा गांरटी, प्रगतिरत इंग्लिश मीडियम स्कूल, सुपोषण अभियान, राजस्व प्रकरणों सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा की गई।
और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दुर्गाष्टमी और महानवमी की दी बधाई

झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दुर्गाष्टमी और महानवमी की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर बघेल ने मां दुर्गा से प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की है। अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा है कि शक्ति उपासना के महापर्व नवरात्रि में नौ दिनों तक भक्तिभाव से देवी के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती हैै। हमारे देश में नवरात्रि के अवसर पर देवी स्वरूप मानकर कन्याओं की पूजा और उन्हें भोज कराने की परंपरा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नारी का सम्मान हमारी परम्परा और संस्कृति का हिस्सा होने के साथ ही हमारे मूल्यों का हिस्सा है, इन मूल्यों को सदा बनाए रखना हम सबकी महती जिम्मेदारी है।
और भी

शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी

झूठा सच @ रायपुर / धमतरी :-  यातायात के बढ़ते दबाव एवं सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा पुलिस मुख्यालय रायपुर व स्थानीय स्तर पर पीडब्ल्यूडी, परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित कर सुधारात्मक प्रयास किया जा रहा है। साथ ही यातायात नियमों का पालन कराने समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। 

इसी क्रम में आज अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा पुलिस मुख्यालय अटलनगर नवा रायपुर के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक धमतरी के दिशा निर्देश पर यातायात जागरूकता अभियान के तहत जिला में संचालित शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं को एक दिवसीय यातायात जागरूकता कार्यशाला आयोजित कर यातायात नियमों की जानकारी दिया गया। 

जिसमें स्कूल के छात्र / छात्राओं को सड़क पर पैदल चलने के नियम, सायकल चलाने के नियम, स्कूल जाते समय चौक चौराहों पार करने के नियम, दोपहिया वाहन चलाने के नियम, हेलमेट के उपयोगित के संबंधों में जानकारी देकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास करते हुए यातायात जागरूकता संबंधित पाम्पलेट वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में सउनि अनिल केसरवानी, प्र.आर. देवेन्द्र गजेन्द्र. आर. प्रमोद साहू एवं स्कूल के शिक्षकगण व करीबन 150 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
 
और भी