मुख्यमंत्री ने आज अमरकंटक के जलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की
झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अमरकंटक के जलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अमरकंटक के जलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अमरकंटक प्रवास के दौरान नर्मदा मईया की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने अमरकंटक के अरंडी घाट में डुबकी लगाई और स्नान किया। बघेल ने कपिलधारा सीताराम चक्रधारी बाबा आश्रम का भ्रमण भी किया |
झूठा सच @ रायपुर :- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वैदिक, पौराणिक, सांस्कृतिक महत्व और सामाजिक उपयोगिता को देखते हुए गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने का सुझाव केंद्र सरकार को दिया है. कोर्ट ने कहा कि भारत में गाय को माता मानते हैं. यह हिंदुओं की आस्था का विषय है.आस्था पर चोट करने से देश कमजोर होता है. हाईकोर्ट ने सुझाव देते हुए यह भी कहा कि जीभ के स्वाद के लिए जीवन छीनने का अधिकार नहीं है. कोर्ट ने कहा गो मांस खाना किसी का मौलिक अधिकार नहीं है. वहीं यूपी की योगी सरकार पहले ही गौ संरक्षण को लेकर कई फैसले ले चुकी है.कोर्ट ने कहा कि बूढ़ी बीमार गाय भी कृषि के लिए उपयोगी है. इसकी हत्या की इजाजत देना ठीक नहीं. गाय भारतीय कृषि की रीढ़ है. कोर्ट ने कहा पूरे विश्व में भारत ही एक मात्र ऐसा देश है, जहां सभी संप्रदायों के लोग रहते हैं. सबकी पूजा पद्धति भले ही अलग हो, लेकिन सोच सभी की एक है. सब एक दूसरे के धर्म का आदर करते हैं. कोर्ट ने कहा गाय को मारने वाले को छोड़ा तो वह फिर अपराध करेगा.
झूठा सच @ रायपुर:- एआईसीसी के महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन आज शाम 07:45 बजे विस्तारा विमान द्वारा रायपुर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। और कल यानी शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे होटल बेबीलोन इंटरनेशनल मे पत्रकार-वार्ता को संम्बोधित करेंगे। पत्रकार-वार्ता मे कांग्रेस संचार के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष गिरीश देवागन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी महामंत्री चन्द्रशेखर शुक्ला प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष संचार विभाग के सदस्य गण व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यप्रवक्ता और प्रदेश के प्रवक्ता उपास्थित रहेंगे।
झूठा सच @ रायपुर/ छत्तीसगढ़:- कोरिया एसपी संतोष कुमार सिंह को अमेरिका में स्थित अंतर्राष्ट्रीय पुलिसिंग संस्था आईएसीपी (इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ्स ऑफ पुलिस) ने 'आईएसीपी अवार्ड 2021′ से सम्मानित करने की घोषणा की है. इस पुलिस संगठन में विश्व के 165 देशों के पुलिस अधिकारी शामिल हैं. संतोष सिंह को यह अवार्ड '40 अंडर 40' कैटेगरी में दिया जा रहा है. यह विश्व के 40 वर्ष से कम आयु के ऐसे पुलिस अधिकारी जिन्होंने बेहतर नेतृत्व क्षमता के साथ पुलिसिंग कार्यों में नये प्रयोगों और अच्छे कार्यों से परिवर्तन लाने का प्रयास किया है, उन्हें दिया जाता है.
झूठा सच @ रायपुर:- बलरामपुर जिले में एक और हाथी की मौत हुई है हाथी के मौत के इस मामले के बाद से हड़कम्प मचा हुआ है बता दें की 27 अगस्त को एक हाथी शावक की मौत हुई थी और आज फिर एक हाथी की मौत हुई है हाथियों के मौतो को लेकर अब सवाल भी उठ खड़े हुए है दरअसल, वाड्रफनगर नगर वन परिक्षेत्र के ग्राम कैलाशपुर के जंगलों में एक नर हाथी का शव मिलने से हड़कम्प मच गया है और हफ्तेभर पहले हाथी शावक की मौत बलरामपुर वनपरिक्षेत्र के मानिकपुर में हुई थी और मृत हाथी शावक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक वन अमले को मिल नही पाया है. इसी बीच मक्के के खेत मे एक और हाथी का शव बरामद हुआ है जानकारी के मुताबिक पिछले 15-20 दिनो तक 12 हाथियों का दल भ्रमण कर रहा था और वर्तमान समय मे भी हाथियों का दल वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में ही भ्रमण कर रहा है |
झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 सितम्बर को दोपहर 12 बजे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय राजेन्द्र्रग्राम जिला अनूपपुर से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 12.15 बजे मरवाही पहुंचेंगे। वे वहां से कार द्वारा बरैहा पहुंचकर वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात 1.25 बजे मरवाही से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 2.15 बजे रायपुर आएंगे।
झूठा सच @ रायपुर:- यूथ कांग्रेस ने की नए राष्ट्रीय प्रवक्ताओं एवं प्रदेश प्रवक्ताओं की नियुक्ति। देखें सूची
झूठा सच @ रायपुर :- राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति बल्देव भाई शर्मा ने भेंट की। राज्यपाल ने शर्मा की जीवन यात्रा और पत्रकारिता पर आधारित पुस्तक ''मानुष जनम अमोल'' के कव्हर पेज का विमोचन किया।
झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर आज गृह (पुलिस) विभाग में 70 निरीक्षकों को उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत करने हेतु विभागीय चयन समिति की कार्यवाही पूर्ण की गयी जिससे वर्षों से पदोन्नति हेतु आशान्वित निरीक्षकों की पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लगातार विभागों की समीक्षा की जा रही है जिसमें उनके द्वारा वर्षों से लंबित माँगों को पूर्ण किए जाने हेतु त्वरित निर्णय लिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री बघेल द्वारा विभागीय समीक्षा के दौरान विषम परिस्थितियों में कार्यरत पुलिस अधिकारियों के मनोबल में वृद्धि हेतु तत्काल पदोन्नत्ति की कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए थे जिसके पालन में आज यह निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल पदोन्नति सूची जारी करने के निर्देश भी आज अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से न सिर्फ़ अधिकारियों/कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा है अपितु उनमें कार्य हेतु नवीन ऊर्जा का संचार हुआ है |
झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए राजधानी रायपुर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2022 "इंवेस्टगढ़ छत्तीसगढ़" का आयोजन जनवरी 2022 में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 02 सितंबर को रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री इनवेस्टगढ़-छत्तीसगढ़ का लोगो और वेबसाइट भी लांच करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में छत्तीसगढ़ वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2022 "इंवेस्टगढ़ छत्तीसगढ़" का आयोजन 27 जनवरी 2022 से 01 फरवरी 2022 तक रायपुर में किया जाएगा। इसके माध्यम से विश्व के प्रमुख निवेशक-समुदायों, ग्लोबल कंपनियों, बिजनेस लीडरों, केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों, स्थानीय व्यवसायियों, व्यापरिक एवं निवेशक संगठनों, सप्लायरों, डिस्ट्रीब्यूटरों, बिजनेस इनोवेटरों, विचारकों, उद्यमियों को एक-दूसरे के नजदीक आने का अवसर मिलेगा।
झूठा सच @ रायपुर /कोरिया :- कबाड़ से जुगाड़ की तकनीक अपनाकर स्वामी आत्मानन्द शासकीय अंग्रेजी स्कूल महलपारा में बच्चों द्वारा बनाये बेहद सुंदर मॉडल प्रदर्शित किए गए। कार्यक्रम के अंतर्गत संकुल केन्द्र महलपारा अ एवं महलपारा ब के पोषक सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में बीते 27 अगस्त को कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम के अंतर्गत हिन्दी, अंग्रेजी और पर्यावरण विषय आधारित मॉडल का निर्माण किया। इन मॉडल की प्रदर्शनी में ग्राम शिक्षा समिति और पालक समिति ने भाग लेकर बच्चों के अनूठे कमाल को देखा और सराहना कर उनका प्रोत्साहन किया।
झूठा सच @ रायपुर /धमतरी : - राष्ट्रीय पोषण माह का आगाज़ आज से जिले में हुआ। इसी तारतम्य में आज कलेक्टोरेट परिसर से पोषण रथ रवाना किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी ने पोषण रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ज्ञात हो कि जिले के चारों विकासखण्डों में घूमने वाला यह पोषण रथ आज धमतरी ब्लॉक के विभिन्न स्थानों पर घूमकर लोगों को सुपोषण के प्रति जागरूक करेगा। इसी तरह लोगों में सुपोषण के प्रति जागरूकता लाने आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक और कार्यकर्ताओं द्वारा सुपोषण रैली भी निकाली गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि यह सुपोषण रैली कलेक्टोरेट से इतवारी बाजार तक निकाली गई। पोषण रथ को हरी झण्डी दिखाते वक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रियंका महोबिया सहित महिला एवं बाल विकास विभाग का अमला उपस्थित रहा।
झूठा सच @रायपुर / मुंगेली :-जनसमुदाय तक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं उनके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जन आंदोलन के रूप में इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर 2021 आज 01 सितम्बर से प्रारंभ हो गया है। इसी सिलसिले में पोषण अभियान के अंतर्गत जिला पंचायत की अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर और कलेक्टरअजीत वसंत द्वारा संयुक्त रूप से आज जिला कलेक्टोरेट परिसर से जिले के विकास खण्ड मुंगेली, लोरमी और पथरिया हेतु तीन सुपोषण रथ को हरी-झंडी दिखाकर रवाना किया। कुपोषण और एनीमिया के स्तर स्तर में उल्लेखनीय कमी लाने के उद्देश्य से वर्ष 2018 से पोषण अभियान का संचालन निरंतर किया जा रहा है।
कलेक्टर वसंत ने राष्ट्रीय पोषण माह के सफलता के लिए मैदानी स्तर के संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी, जिला पंचायत के सदस्य एवं स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास समिति के सभा पति वशी उल्ला खान, जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित व्यास, अपर कलेक्टर राजेश नशीने, संयुक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर अनुराधा अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिलाषा बेहार, मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवीन भगत, मुंगेली के बाल विकास परियोजना अधिकारी मृदुला ऋषि, पर्यवेक्षक विभा मसीह सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की गणना हेतु छत्तीसगढ़ क्वांटीफायबल डाटा आयोग के मोबाइल एप और वेब पोर्टल www.cgqdc.in लांच किया। मुख्यमंत्री बघेल ने इस एप में अपने से संबंधित जानकारी दर्ज कर एप के माध्यम से गणना हेतु सर्वे कार्य का प्रदेशव्यापी शुभारंभ किया।
यह मोबाइल एप आयोग के साथ-साथ आवेदकों के लिए भी काफी सुविधाजनक होगा, और एक पारदर्शी व्यवस्था के साथ पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों की गणना हो सकेगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों से इस सर्वे में डेटा संकलन के काम में अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करने की अपील की। गणना हेतु चिप्स द्वारा तैयार 'सीजीक्यूडीसी' ¼CGQDC½ मोबाईल एप चिप्स प्ले स्टोर में उपलब्ध है, जिसे डाउनलोड करके निर्धारित प्रपत्र में चाही गई जानकारी अपलोड की जा सकती है। इसके अलावा च्वाईस सेंटर में वेब पोर्टल www.cgqdc.in के जरिए भी गणना हेतु जानकारी दर्ज की जा सकती है।
Director and Editor : Varsha Yadav
Address : In Front Of Nagar Nigam Zone 4 Baijnathpara Raipur Chhattisgarh
Phone No. : 0771-4043695
Mobile No. : +91 74157 10379
Email : jhuthasachnews24052021@gmail.com
Copyright © 2020-2024. Jhutha-Sach | All Rights Reserved.