धान का कटोरा

आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं सांस्कृतिक विधाओं का अभिलेखीकरण कार्य की प्रगति की समीक्षा

जगदलपुर :- कलेक्टर रजत बंसल ने सभी समाज प्रमुखों से कहा कि समाज की परंपरागत नृत्य, भाषा, किताबीकरण के लिए जानकर व्यक्तियों की जानकारी  प्रशासन से साझा करें जिससे इनके अभिलेखीकरण में सहायता मिल सके। कलेक्टर बंसल आज समाज प्रमुखों से जनजाति संस्कृति  के संरक्षण एवं सांस्कृतिक विधाओं के अभिलेखीकरण और बादल (बस्तर आर्ट,डांस एंड लेंग्वेज अकादमी) के सम्बंध में जिला कार्यालय के प्रेरणा हाल में चर्चा कर रहे थे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत ऋचा प्रकाश चौधरी, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, एसडीएमजी आर मरकाम, आदिवासी विकास विभाग के उपायुक्त विवेक दलेला सहित सभी समाजों के प्रमुख उपस्थित रहे। 

आदिवासी विकास  उपायुक्त दलेला ने बताया कि जनजाति संस्कृति के संरक्षण एवं सांस्कृतिक विधाओं के अभिलेखीकरण हेतु जिला स्तर पाँच समितियाँ गठित की गई है। जो कि बस्तर में निवासरत जनजाति ताना-बाना, धार्मिक रीति- रिवाज, त्यौहार अभिलेखीकरण समिति।बस्तर संस्कृति लोक नृत्य, लोकगीत अभिलेखीकरण समिति।  बस्तर जिला के समिद्ध साहित्य, मुहावरे, एवं लोकोकित्याँ अभिलेखीकरण समिति। शारीरिक बनावट, निवास, मेला, जात्रा, संबंधित अभिलेखीकरण समिति। बस्तर की पुरातात्विक सम्पदा पर्यटन वन औषधि, कौशल शिल्पकला अभिलेखीकरण समिति। समितियों ने कुछ समाजों का अभिलेखीकरण का कार्य लगभग पूरा कर लिया है, जबकि कुछ समाज का अभिलेखीकरण प्रगति पर है।

बैठक में अभिलेखीकरण कार्य को पुस्तक रूप देने, क्षेत्र में भ्रमण कर लोक गीत, कहानी गीत, ठशा आदि को संग्रहण कर लिपिबद्ध करने, समाजों की भवनों के लिए जमीन, देवगुड़ी का जीर्णोद्धार,आदिवासी समाजों के प्रमुख विभूतियों की जानकारी के सम्बंध में समाज प्रमुखों से जानकारी ली गई।
और भी

महासमुंद के राष्ट्रीय खिलाड़ियों का किया गया सम्मान

झूठा सच @ रायपुर:-  मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस 29 अगस्त एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद तथा जिला हांकी संघ के संयुक्त तत्वाधान में एकदिवसीय मेजर ध्यानचंद ट्राफी हांकी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ध्यानचंद ट्रॉफी के बालक मिनी वर्ग में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पिटियाझर, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुम्हारपारा, शिशु संस्कार केंद्र एवं शासकीय आदर्श पूर्व माध्यमिक शाला महासमुंद की टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें विजेता कुम्हारपारा स्कूल एवं उपविजेता शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पिटियाझर रहा। मैच का स्कोर 3-1 रहा। इस मैच के उत्कृष्ट खिलाड़ी भूपेंद्र साहू एवं मैन ऑफ द मैच मनोज को चुना गया। 

बालिका वर्ग में शासकीय आशी बाईं गोलछा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, देव संस्कृति विद्यालय एवं जिला हॉकी संघ की टीम हिस्सा लिया जिसमें विजेता जिला हॉकी संघ की टीम एवं उपविजेता आशी बाईं गोलछा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहा। मैच का स्कोर 2-1 था। मैच में उत्कृष्ट खिलाड़ी तरन्नुम बानो एवं मैन ऑफ द मैच हर्षिता कन्नौजे को दिया गया। इसी तरह बालक सीनियर वर्ग में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेंमचा, शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं जिला हॉकी संघ की टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें विजेता महासमुंद जिला हॉकी संघ की टीम एवं उपविजेता शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहा। इस मैच की स्कोर 3-1 था इस मैच में उत्कृष्ट खिलाड़ी चंद्रशेखर यादव एवं मैन ऑफ द मैच राहुल को चुना गया। 

मुख्य अतिथि अदालत दुबे मेजर ध्यानचंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौक़े पर कमलेश चंद्राकर, तहसीलदार महासमुंद प्रेमू लाल साहू, जिला पंजीयक दीपक मंडावी, खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, राजेश शर्मा,  इमरान अली, राजेश दीवान सचिव जिला हांकी संघ, अरूण तिवारी, दुलामनी इत्यादि मौजूद थे। खेल विभाग द्वारा हांकी खेल संघ को हांकी नेट, बाल, सीन पैड आदि खेल सामग्री वितरण किया गया।

ध्यानचंद ट्रॉफी के बालक मिनी वर्ग में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पिटियाझर, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुम्हारपारा, शिशु संस्कार केंद्र एवं शासकीय आदर्श पूर्व माध्यमिक शाला महासमुंद की टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें विजेता कुम्हारपारा स्कूल एवं उपविजेता शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पिटियाझर रहा। मैच का स्कोर 3-1 रहा। इस मैच के उत्कृष्ट खिलाड़ी भूपेंद्र साहू एवं मैन ऑफ द मैच मनोज को चुना गया। बालिका वर्ग में शासकीय आशी बाईं गोलछा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , देव संस्कृति विद्यालय एवं जिला हॉकी संघ की टीम हिस्सा लिया जिसमें विजेता जिला हॉकी संघ की टीम एवं उपविजेता आशी बाईं गोलछा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहा। 

मैच का स्कोर 2-1 था । मैच में उत्कृष्ट खिलाड़ी तरन्नुम बानो एवं मैन ऑफ द मैच हर्षिता कन्नौजे को दिया गया। इसी तरह बालक सीनियर वर्ग में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेंमचा, शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं जिला हॉकी संघ की टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें विजेता महासमुंद जिला हॉकी संघ की टीम एवं उपविजेता शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहा। इस मैच की स्कोर 3-1 था इस मैच में उत्कृष्ट खिलाड़ी चंद्रशेखर यादव एवं मैन ऑफ द मैच राहुल को चुना गया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका परिषदप्रकाश चंद्राकर, विशिष्ट अतिथि  खिलावन बघेल,योगेश्वर राजू सिंहा, लक्ष्मण पटेल,डां युगल कुमार चंद्राकर,ललित कौशिक खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे की उपस्थिति में किया गया। खिलाड़ियों का सम्मान करते हुए सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्राफी पुरस्कार प्रदान किया गया। खेल एवं युवा कल्याण द्वारा खेल सामग्री गोल कीपर कीट अतिथियों के करकमलों से प्रदान किया गया। अतिथियों को साल फल एवं प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला हांकी संघ ने सभी सम्माननीय अतिथियों एवं गुरुजनों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन दूलामनी रौतिया द्वारा किया गया।

हैंडबॉल  - 29 अगस्त मेजर ध्यानचंद जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त तत्वाधान मे महासमुंद फ्लड लाइट हैंडबॉल ग्राउंड में राष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान किया गया । अध्यक्ष नगर पालिका परिषद प्रकाश चंद्राकर, खिलावन बघेल, लक्ष्मण पटेल द्वारा विजेता एवं उपविजेता का पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया गया एवं उनका आशीर्वचन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर महासमुंद जिला ओलंपिक संघ के सचिव इमरान अली, राजेश शर्मा, सहित सदस्य उपस्थित रहे। हैंडबॉल संघ के आशिष कुशवाहा दिव्या,सोनिया एवं समस्त खिलाड़ी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बास्केटबॉल जिला बास्केटबॉल संघ द्वारा खेल दिवस पर मिनी, जुनियर बालक एवं बालिका का बास्केटबॉल मैच आयोजित किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा विजेता टीम के कप्तान शुभम् तिवारी एवं टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों के मांग पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लाईट में सुधार शीघ्र करवाने कहां गया। अतिथियों में लक्ष्मण पटेल,नुरेन चंद्राकर, प्रशांत श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, विवेक मंडल, उपस्थित रहे। खिलाड़ियों में अभिषेक, राहुल, आकाश,अजय, हिमांशु, शिवम्, एवं बालिका खिलाड़ियों में नेहा, भूमि, सिम्मी, मेघा, हेमा, का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा।

बाल बैडमिंटन-  खेल दिवस पर बाल बैडमिंटन के सचिव अंकित लूनिया के मार्गदर्शन में बालक एवं बालिका खिलाड़ियों का मैच खेला गया। अध्यक्ष नगर पालिका प्रकाश चंद्राकर, खिलावन बघेल, लक्ष्मण पटेल द्वारा खिलाडियों को सम्मानित करते हुए पुरस्कार प्रदान किया गया। इस पुरे आयोजन में जिले के अलग अलग खेल संघ, संस्था, महाविद्यालय, विद्यालय, एन सी सी सहित लगभग 250 खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

 

और भी

रायपुर : अंजली शर्मा ने अपने नाम किया मिस ब्यूटी आइकन ऑफ इंडिया का खिताब

झूठा सच @ रायपुर:- आर्ना फाउंडेशन द्वारा आयोजित अखिल भारतीय स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता में रायपुर की अंजली शर्मा ने इंडिया लेवल का खिताब अपने नाम कर लिया है. अंजली शर्मा को मिस ब्यूटी आइकन ऑफ इंडिया का खिताब गरिमामय आयोजन में प्रदान किया गया. यह खिताब बाॅलीवुड की फिल्म अभिनेत्री अनुराधा शर्मा और इंटरनेशनल माॅडल मोनिका स्वामी ने अंजली को पहनाया. 

इस अवसर पर बाॅलीवुड कलाकार संजय बत्रा भी अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. मिस ब्यूटी आइकन ऑफ इंडिया का खिताब जीतने वाली अंजली शर्मा ने पारंपरिक राउंड में दुल्हन का गेटअप रखा था, क्रियेटिव राउंड में घर में कार्य करने वाली महिला और ऑफिस जाने वाली महिला का रूप रखा था. फार्मल राउंड में अंजली ने पिंक गाउन से अपनी कैट वाॅक की थी. अंजली अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां आरती शर्मा और बहन अदिति शर्मा को देती हैं क्योंकि वे दोनों उसे उचित मार्गदर्शन प्रदान करते हैं और गलती करने पर डांटते भी हैं. 

इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, ओड़िशा, पंजाब, झारखण्ड, दिल्ली, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित अनेक राज्यों से प्रतिभाओं ने भाग लिया था. जूरी पेनल में मोनिता साहू, बंटी चंद्राकर, डी.एस.मिश्रा और कंचन चरण शामिल थे.
 
और भी

घरों में जल मिलने से महिलाओं के चेहरे पर झलकी खुशी

रायपुर :- जल जीवन मिशन योजना के तहत अब दूरदराज के गांवों में लोगों को पीने के लिये साफ पानी उनके घर तक नल कनेक्शन देकर पहुंचाया जा रहा है। योजना के तहत जिले के प्रत्येक गांव के हर एक घर में नल कनेक्शन दिया जायेगा। योजना के तहत बिलासपुर जिले के विकासखंड तखतपुर की ग्राम पंचायत लाखासार के गड़रियापारा में सोलर पंप के माध्यम से घर-घर नल से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम गड़रियापारा में 23.26 लाख की लागत से 244 जनसंख्या वाले इस गांव के 30 में से 13 घरों में नल लग चुके हैं शेष कार्य प्रगति पर है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखंड के लाखासार ग्राम पंचायत के गड़रियापारा में सोलर पम्प के जरिये घर-घर नल से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत लाखासार में 1 करोड़ 6 लाख 99 हजार रुपये की लागत से रेट्रोफिटिंग योजना शुरु की गई है जिसके तहत 80 किलोलीटर व 75 किलोलीटर क्षमता के दो ओवरहेड टैंक बनाये गये हैं। यहां दो जोन बनाकर पाइप लाइन का विस्तार भी किया जा रहा है। इससे लाखासार गांव के 401 घरों में नल से जल पहुंचेगा।   

जल जीवन मिशन से लाभान्वित  मीनाक्षी पॉल, जोविधा पॉल और अंजनी पॉल ने बताया कि पहले उन्हें गली में लगे सार्वजनिक हैण्डपम्प से पानी लाना पड़ता था, और घर तक पानी ढोकर लाने में परेशानी भी होती थी। कई बार भीड़ होने के कारण लंबी कतार में भी लगना भी पड़ता था, साथ ही साथ बरसात के दिनों में परेशानी और बढ़ भी जाती थी। हमारे छोटे बच्चे हैं, जिन्हें घर पर छोड़कर जाना पड़ता था। अब हमारे घर पर ही नल से जल मिलने से हमें बहुत राहत मिली है। ग्राम के ही दिलहरण और सीताराम का कहना है कि घर-घर में नल लग जाने से समय की बचत तो हो ही रही है, जिससे काम पर निकलने और घर की देखभाल में भी सुविधा हो रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार को ग्रामीण महिलाओं ने धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब तक केवल शहरी क्षेत्रों में नल जल योजना से पेयजल उपलब्ध होता था। अगले वर्ष मार्च माह तक एक लाख घरों में कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है और अभी तक 4 हजार घरों के भीतर नल कनेक्शन दिये जा चुके हैं। ये कनेक्शन स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी दिये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत गांवों में जल परीक्षण भी किया जा रहा है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की गुणवत्ता की नियमित जांच कर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।
और भी

मुख्यमंत्री निवास में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व

  • मुख्यमंत्री ने भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की
  • कृष्ण और राधा की वेशभूषा में कोपलवाणी मूकबधिर विद्यालय के बच्चे शामिल हुए कार्यक्रम में
 
रायपुर :-  मुख्यमंत्री निवास में आज कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से भगवान कृष्ण जी की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राजधानी रायपुर के कोपलवाणी विद्यालय के मूक-बधिर बच्चे श्री कृष्ण और राधा की वेशभूषा में शामिल हुए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य वनौषधि पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष  छविन्द्र कर्मा, संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारीगण भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने बच्चों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाया।



कोपलवाणी विद्यालय की प्राध्यापिका डॉ. प्रीति उपाध्याय ने बताया कि इस कार्यक्रम में कक्षा 1 से लेकर स्नातक स्तर के बच्चे शामिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय में सभी बच्चों को नृत्य, पेंटिंग और ड्रॉइंग की विधाओं में भी प्रशिक्षित किया जाता है। इससे पूर्व विद्यालय के बच्चों के द्वारा मुख्यमंत्री जी को अपने हाथों से निर्मित उनकी पेंटिंग भी उपहार स्वरूप भेंट किया जा चुका है।


 
और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टोक्यो पैरालिंपिक्स में स्वर्ण पदक विजेता अवनि लेखरा सहित पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को दी बधाई

  • भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया
रायपुर :-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टोक्यो पैरालिंपिक्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली खिलाड़ी अवनि लेखरा सहित पदक जीतने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अवनि सहित इन खिलाड़ियों ने टोक्यो पैरालिंपिक्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीत कर देश को गौरवान्वित किया है।
और भी

रायपुर कलेक्टर ने शराब दुकानें बंद करने को लेकर जारी किया आदेश

रायपुर :-  छत्तीसगढ शासन वाणिज्यिक कर आबकारी विभाग द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी 30 अगस्त 2021 दिन सोमवार को शुष्क दिवस घोषित किया जाता है। उक्त दिवस को जिले की समस्त देशी/विदेशी मदिरा की दुकानें बंद रखी जायेगी एवं मदिरा का विक्रय पूर्णतः बंद रहेगा।



और भी

छत्तीसगढ़ में बस यात्रियों के किराए दर में हुई बढ़ोत्तरी

रायपुर :-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ तथा बस ऑनर्स फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की और वर्तमान में डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के मद्देनजर यात्री किराए में 40 प्रतिशत वृद्धि की मांग की। मुख्यमंत्री बघेल ने चर्चा उपरान्त इसमें 25 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की सहमति दी। इस अवसर पर परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, आयुक्त परिवहन  टोपेश्वर वर्मा, अपर परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा, संयुक्त परिवहन आयुक्त देवव्रत सिरमौर उपस्थित थे।  

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग द्वारा 16 जुलाई 2018 से 'प्रक्रम यात्री वाहनों' (नगर वाहनों को छोड़कर) के यात्री किराए की दर में वृद्धि की गई थी। उस समय वर्ष 2018 में डीजल का मूल्य प्रति लीटर 69.20 रूपए था। तत्पश्चात् 1 मई 2021 की स्थिति में डीजल का मूल्य 89.10 रूपये प्रति लीटर हो गया है। मुख्यमंत्री बघेल द्वारा इसे ध्यान में रखते हुए उनकी मांग पर विचार उपरान्त राज्य में यात्री किराया में 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के लिए सहमति दी। 

मुख्यमंत्री बघेल से मुलाकात के दौरान संरक्षक छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ तथा सभापति नगरपालिक निगम रायपुर प्रमोद दुबे सहित बस ऑनर्स फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने यात्री किराया में बढ़ोत्तरी की मांग करते हुए अवगत कराया कि वर्तमान में डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि और अन्य उपकरणों की कीमत में वृद्धि के कारण राज्य में बस संचालकों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। अतएव यात्री किराया में बढ़ोत्तरी किया जाना न्यायसंगत होगा ताकि राज्य में आम जनता की सुविधा के लिए सभी बसों का सुव्यवस्थित रूप से संचालन हो सके। राज्य में यात्री किराया में बढ़ोत्तरी किए जाने की सहमति पर प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुख्यमंत्री बघेल का आभार जताया गया |
और भी

सीएम भूपेश बघेल से गुजरात विधानसभा के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आज शाम हुई इस मुलाकात में मुख्यमंत्री बघेल ने प्रतिनिधिमंडल को अगली बार बस्तर आने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का महत्व हर युग में रहा है। यहां सभी वर्गों के लोग मिल-जुल कर रहते हैं। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को छत्तीसगढ़ की पुरातात्विक, ऐतिहासिक और पौराणिक काल में महत्ता की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर गुजरात से आए प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री बघेल को स्टैचू ऑफ यूनिटी की प्रतिकृति भेंट की। मुख्यमंत्री ने भी प्रतिनिधिमंडल का शॉल और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।  

मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ आए गुजरात विधानसभा के दल का स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ और गुजरात के बीच में बहुत पुराना और गहरा नाता है। यहां चम्पारण्य में वल्लभाचार्य का जन्मस्थान है जिसके दर्शन करने गुजरात से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं। छत्तीसगढ़ में निवासरत गुजराती समुदाय यहां की संस्कृति में रचा बसा है और विभिन्न क्षेत्रों में अपना सार्थक योगदान दे रहा है। छत्तीसगढ़ के विषय में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पौराणिक काल से वर्तमान तक ऐसा कोई काल नहीं रहा जब छत्तीसगढ़ का योगदान न हो। छत्तीसगढ़ माता कौशल्या का मायका और भगवान राम का ननिहाल है, अपने वनवास का काफी समय यहां उन्होंने बिताया है। आरंग का भगवान कृष्ण से जुड़ाव है जहां उन्होंने राजा मोरध्वज की दानशीलता की परीक्षा ली थी। महानदी के तट पर बसा सिरपुर बौद्धकालीन संस्कृति का प्रतीक है, जो कि उस समय राजधानी और व्यापार तथा शिक्षा का केंद्र था। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के रामगढ़ में विश्व की प्राचीनतम नाट्यशाला है, जहां कालिदास ने मेघदूत की रचना की थी। यहां तुरतुरिया में वाल्मीकि आश्रम है जहां लव-कुश का जन्म हुआ। मैनपाट में तिब्बती शरणार्थियों को बसाया गया है जहां का प्राकृतिक सौंदर्य अनुपम है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में भी छत्तीसगढ़ अग्रणी रहा। यहां अमर शहीद गेंद सिंह को 1824 में और वीरनारायण सिंह को 1857 में फांसी दी गयी। महात्मा गांधी ने अस्पृश्यता निवारण की प्रेरणा छत्तीसगढ़ से ली और पंडित सुंदरलाल शर्मा को अपना गुरु बताया। आजादी के बाद भी यहां भिलाई स्टील प्लांट जैसे उद्योगों ने देश निर्माण में अपना योगदान दिया है। छत्तीसगढ़ की जनसंख्या में 32 प्रतिशत आदिवासी और 44 प्रतिशत क्षेत्र में वन है। इस कोरोनाकाल मे भी जब सभी जगह उद्योग धंधे बन्द रहे तब भी पूरे देश के 74 प्रतिशत लघु वनोपज की खरीदी छत्तीसगढ़ द्वारा की गयी। तेन्दूपत्ता संग्रहण दर देश में सर्वाधिक 4000 रूपए प्रतिमानक बोरा दी जा रही है। इसके अलावा 52 प्रकार लघु वनोपजों के समर्थन मूल्य पर संग्रहण से आदिवासियों की क्रय शक्ति बढ़ी है। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ठोस कदम उठाए गए जिससे बच्चों के कुपोषण में कमी आई है।

संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को प्राचीन समय में दक्षिण कोसल के नाम से जाना जाता था। यहां भगवान राम का ननिहाल है। माता कौशिल्या का जन्म यहीं हुआ था। छत्तीसगढ़ में हर भांजा को प्रणाम किया जाता है क्योंकि हर भांजा में भगवान राम की छवि देखी जाती है। यहां भगवान राम के वनगमन मार्ग को राम-वन-गमन पथ को पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है। यहां किसानों को धान की सबसे ज्यादा कीमत दी जा रही है। पिछले वर्ष लगभग 23 हजार करोड़ रूपए की 92 लाख मीटरिक टन की खरीदी हुई थी। सुराजी गांव योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गतिशील बनाने में मदद मिल रही है। उन्होंने कहा की सुराजी गांव योजना में बनाए गए गौठानों में 10 लाख क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया गया है। इस कार्य से बड़ी संख्या में महिला समूहों को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मजदूरों के लिए नई योजना राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में साल में भूमिहीन मजदूरों को 6000 रूपए की राशि दी जाएगी। बजट में इसके लिए प्रावधान किया जा चुका है।

गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ दौरे में आने के बाद छत्तीसगढ़ की विधानसभा की नई परम्पराओं के बारे में पता चला। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की परम्पराओं को गुजरात में भी लागू करने का विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दौरे में आकर यह पता चला कि भारत में इतनी विविधता होने के बावजूद भी एक क्यों हैं। एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत एक राज्य के लोगों को दूसरे राज्य के बारे में जानने और समझने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक, पौराणिक और सांस्कृतिक महत्ता से हम लोग काफी प्रभावित हुए हैं। छत्तीसगढ़ की वन, खनिज सम्पदा और आदिवासियों के संचालित कार्यक्रमों के बारे में उनकी जानकारी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ आकर उन्हें ऐसा लगा कि छत्तीसगढ़ नहीं बल्कि अभी भी गुजरात में ही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग सीधे, सरल और खुले दिल के है। यहां के लोग बड़ी आत्मीयता के साथ मिलते है। यहां की साफ-सफाई और हरियाली ने सबका दिल जीत लिया है। गुजरात विधानसभा के सदस्यों ने कहा कि यहां की ऐतिहासिक, पौराणिक और सांस्कृतिक विविधता की जानकारी लोगों को मिलने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

इस मौके पर गुजरात विधानसभा के सदस्य ब्रिजेश मिर्जा, जिग्नेश कुमार सेवक, अश्विनभाई कोटवाल,  गेनीबेन ठाकुर, डॉ. आशाबेन पटेल, बाबूभाई पटेल, आनंद भाई चौधरी, राकेश भाई शाह, जगदीश विश्वकर्मा सहित छत्तीसगढ़ विधानसभा प्रमुख सचिव चन्द्रशेखर गंगराड़े और गुजरात विधानसभा के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
और भी

सीएम भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान, सूखा प्रभावित किसानों को भी सरकार देगी प्रति एकड़ 9000 रुपए की मदद

रायपुर :-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि अभी राज्य के कई क्षेत्रों में अल्पवृष्टि और अनावृष्टि के चलते सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गई है। छत्तीसगढ़ की सरकार विपदा की हर घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है । जिन किसान भाइयों ने अभी खरीफ सीजन में धान, कोदो -कुटकी ,अरहर की बुवाई की है, यदि वर्षा के अभाव में उनकी फसल खराब हो जाती है। चाहे उत्पादन हो अथवा न हो, उन्हें सरकार प्रति एकड़ 9000 रुपये की सहायता देगी । उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत सूखा प्रभावित किसानों को भी गिरदावरी सर्वे के आधार पर प्रति एकड़ 9000 रुपये के मान से मदद दी जाएगी ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंडवानी कलाकार स्वर्गीय पुनाराम निषाद और नाचा- गम्मत कलाकर स्वर्गीय मदन कुमार निषाद के जीवनी को प्रकाशित किए जाने की घोषणा की और इस संबंध में पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए । मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जरूरी है, ताकि आने वाली पीढ़ी को पुरखों के योगदान की जानकारी प्राप्त हो सके । मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गों की भावनाओं, परंपराओं, तीज- त्यौहारों एवं मान्यताओं का सम्मान और छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि अब भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों को प्रति वर्ष 6000 रुपये की मदद देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना शुरू की गई है । इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र लोगों को 1 सितंबर से पंजीयन कराने का भी आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बिलासपुर एयरपोर्ट का नामकरण मछुआ समाज की आराध्य बिलासा देवी के नाम पर किया गया है । मत्स्य पालन को कृषि का दर्जा दिया गया है । उन्होंने कहा कि इससे मत्स्य कृषकों और मछुआरों को किसानों के समान शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण की सुविधा मिलने लगी है । किसानों के समान रियायती दर पर मत्स्य कृषकों को बिजली एवं मछली पालन के लिए तालाबों एवं जलाशयों को निशुल्क पानी मिलेगा ।

संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद , छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद ने मछली पालन को कृषि का दर्जा देने तथा बिलासपुर एयरपोर्ट का नाम बिलासा देवी के नाम पर किए जाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का समाज की ओर से आभार जताया।
 
और भी

VIDEO : भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति बैठक शुरू

झूठा सच @ रायपुर:-  भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति बैठक शुरू,पूर्व मुख्यमंत्री राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह समेत संगठन महामंत्री पवन साय और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक प्रमुख रूप से उपस्थित राज्य सरकार की आर्थिक अनियमितताओं को जनता के सामने लाएगा आर्थिक प्रकोष्ठ जन जन तक कैग की रिपोर्ट को पहुंचाने की भाजपा ने बनाई योजना |
  




                                
और भी

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कृष्ण जन्माष्टमी पर दी शुभकामनाएं

झूठा सच @ रायपुर :- राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। राज्यपाल उइके ने शुभकामना संदेश में कहा है कि भगवान कृष्ण ने भागवद् गीता के माध्यम से मानव को जीने की सही राह दिखाई। उन्होंने कहा कि गीता का संदेश जनमानस के लिए युगों-युगों से पथ प्रदर्शक रहा है। भगवान कृष्ण के उपदेश आज भी प्रासंगिक है। यह हमें कर्म एवं ज्ञान का पथ दिखाता है। राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों के सुख, शांति, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है।


और भी

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्वास्थ विभाग की ली बैठक

झूठा सच @ रायपुर:- प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्वास्थ विभाग की बैठक ली. निवास कार्यालय में हुई बैठक में विभाग के आला अधिकारी के साथ तैयारियों के साथ कार्य की समीक्षा की गई.मंत्री टीएस सिंहदेव ने बैठक के बाद चर्चा में बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा के साथ कोरोना वायरस की संभावित लहर की भी तैयारियों पर चर्चा हुई. इसके अलावा डेंगू के सामने आ रहे प्रकरणों की समीक्षा की गई. इसके अलावा वायरोलॉजी लैब से लेकर आयुष्मान और डॉ खूबचंद बघेल की योजना की स्थिति के बारे में भी जायजा लिया गया. वहीं ब्लड टेस्ट की उपलब्धता के साथ प्रमोशन और भर्ती की भी समीक्षा हुई है.


मंत्री ने बताया कि प्रदेशभर में 3,900 से ज्यादा पद स्वीकृत हुए है, उस पर किस तरीके से भर्ती प्रक्रिया अपनाई जाए, जिससे कम से कम समय पर भर्ती हो सके. राज्य में नए मेडिकल कॉलेज खुलने है. एनएमसी से एक टीम आ चुकी है. महासमुंद के कॉलेज की समीक्षा करने के लिए रक्षाबंधन के दिन अधिकारी आए थे. इसके अलावा कुछ नए बच्चों की जो पोस्टिंग हुई थी, जो ज्वाइन नहीं कर पाए थे, तो ऐसा ना हो कि उन कारणों से इस साल मान्यता ना मिल पाए तो एनएमसी की टीम के साथ हमें पहल करनी पड़ेगी.




 
और भी

सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की दी शुभकामनाएं

 झूठा सच @ रायपुर :-  रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। सीएम बघेल ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण की जीवन लीलाएं और उनके उपदेश हमें जीने की सही कला सिखाते हैं। उनके द्वारा दी गई सीख जीवन की हर परिस्थिति के लिए प्रासंगिक हैं और सही रास्ता दिखाती हैं।

 
और भी

सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव को लेकर मंत्री रविन्द्र चौबे ने कही ये बात

झूठा सच @ रायपुर :- पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंहदेव के दिल्ली से लौटने के बाद चेहरे की चमक को लेकर सला उठाए थे. अब इस पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हर व्यक्ति के चेहरे की चमक बीजेपी को दिखाई दे रही, क्योंकि कांग्रेस ने ज्यादा बहुमत से छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई है, तो चमक दिखेगी ही. राहुल गांधी अगले हफ्ते छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. आने वाले समय में भूपेश बघेल ही कांग्रेस का चेहरा रहेंगे. प्रदेश की जनता ने तय किया कि प्रदेश को बचाना है. इसलिए उन्होंने बीजेपी को समेट दिया गया. आजादी के बाद छत्तीसगढ़ में इतनी सीट किसी को नहीं मिली. जितनी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली. 

बीजेपी की बैठक और आने वाले समय में उनकी रणनीतियों को लेकर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि भाजपा में सोचने वाले लोगों ने भी सोचने का काम बंद कर दिया है. कुछ दिन पहले ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि केंद्र की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. देश के विभिन्न सार्वजनिक संसाधनों को बेचने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिन संसाधनों को इन 50 वर्षों में अपनी मेहनत से तैयार किया, उन्हें वे बेचने में लगे हुए हैं. बेचते-बेचते रायपुर तक भी आ गए. रायपुर एयरपोर्ट और रेलवे भी बिकने के कगार पर है. ये उनकी स्वयं की वित्तीय स्थिति को दर्शाता है. छत्तीसगढ़ सरकार को केंद्र से 24 हजार करोड़ रुपए लेना है. केंद्र सरकार को इसे प्रदान करना चाहिए. उसके बाद फिर बीजेपी हमसे बात करे. ये बीजेपी का मानसिक दिवालियापन है | 
और भी

1 सितंबर से छत्तीसगढ़ में OBC और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की मोबाइल एप्प से होगी गणना

झूठा सच @ रायपुर :-  छत्तीसगढ़ राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की गणना मोबाइल एप्प के माध्यम से की जाएगी। इसके लिए सर्वेक्षण का काम पूरे प्रदेश में 01 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है। इस हेतु चिप्स द्वारा ‘सीजीक्यूडीसी‘ (CGQDC) नाम से मोबाईल एप्प तैयार किया गया जिसे प्ले स्टोर से इंस्टाल किया जा है। छत्तीसगढ़ क्वांटिफायबल डाटा आयोग के सचिव बी.सी. साहू ने बताया कि मोबाइल एप्प को इंस्टाल करने के बाद एप्प में आवेदक को पंजीयन करना होगा। पंजीयन हेतु एप्प में लॉगिन के लिए चार विकल्प दिये गये हैं। आधार कार्ड के द्वारा लॉगिन, राशन कार्ड के नंबर के आधार पर लॉगिन राशन कार्ड के मुखिया के मोबाइल नम्बर के आधार पर लॉगिन अथवा उपरोक्त में से कोई भी प्रमाण नहीं होने की दशा में आवेदक स्वयं के मोबाईल के आधार पर लॉगिन कर सकते हैं।  

लॉगिन उपरांत एप्प में एक प्रपत्र में आवेदक से संबंधित जानकारी जिसमें नाम, पिता अथवा पति का नाम, वार्षिक आय, परिवार के सदस्यों की संख्या, वार्ड अथवा ग्राम पंचायत, जनपद, जिला आदि की जानकारी भरकर अपलोड करना होगा। आवेदक के द्वारा अपलोड की गई जानकारी संबंधित आवेदक के ग्राम पंचायत, नगर पंचायत अथवा नगरीय निकाय के वार्ड के लिए नियुक्त किए गए सुपरवाईजर के पास स्वतः फारवर्ड हो जाएगी। आवेदक के क्षेत्र में अधिकृत सुपरवाईजर के पास जैसे ही आवेदक की जानकारी प्राप्त होगी, वह उसका सत्यापन करेगा, तत्पश्चात् डाटा सर्वर में सुरक्षित रहेगा। यह डाटा राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की गणना में सहायक होगी। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की गणना के लिए छत्तीसगढ़ क्वांटीफायबल डाटा आयोग का गठन किया गया है। जिसका कार्यालय राजधानी रायपुर के पीडब्ल्यूडी चौक, सागौन बंगला परिसर कटोरा तालाब में प्रारंभ हो चुका है।

और भी

मुख्यमंत्री से संसदीय सचिव और मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ने की मुलाकात

झूठा सच @ रायपुर : - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम उनके निवास कार्यालय में संसदीय सचिव  कुंवर सिंह निषाद एवं छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम.आर. निषाद ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री से राज्य में मत्स्य कृषकों एवं मछुआरों के लिए संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों एवं राज्य की नवीन मछुआ नीति के प्रारूप के संबंध में चर्चा की। मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष निषाद ने इस मौके पर मुख्यमंत्री को 29 अगस्त को आयोजित होने वाले मछुआ कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने का आमंत्रण दिया। उन्होंने बताया कि मछलीपालन को कृषि का दर्जा देने से मत्स्य कृषक एवं मछुआ समाज के लोग प्रसन्न हैं। इससे मत्स्यपालन के लिए शासन की ओर से ऋण एवं अन्य सुविधा मिलने से मत्स्य उत्पादन के लागत में कमी आएगी, जिसका सीधा लाभ मत्स्य उत्पादन एवं व्यवसाय से जुड़े लोगों को होगा।

और भी

राज्यपाल ने बृजलाल गोयल के जीवन पर आधारित पुस्तक का किया विमोचन

झूठा सच @ रायपुर :-   राज्यपालअनुसुईया उइके ने आज छत्तीसगढ़ राज्य के प्रमुख उद्यमी, समाजसेवी बृजलाल गोयल के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘सब संभव है‘ का विमोचन किया। राज्यपाल ने गोयल को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि गोयल ने समाजसेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वे आज जिस स्थान पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए त्याग और संघर्ष करना पड़ता है। यह पुस्तक इसी त्याग और संघर्ष की कहानी है। उनके जीवन पर आधारित इस पुस्तक से समाज को प्रेरणा मिलेगी। राज्यपाल ने कहा कि समाज को नवीन दिशा में अग्रेषित करने का कार्य सदैव ही श्रेष्ठ जनों के द्वारा हुआ है। जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में जन्मे पले बढ़े लोग समाज के पथ प्रदर्शक होते रहे हैं। इन्हीं में से एक बृजलाल जी का नाम शामिल है। आपका जीवन शून्य से शिखर तक पहुंचा है। जीवन की कठिनाईयों के साथ सामंजस्य बनाकर परिवार, समाज, धर्म, राष्ट्र की उन्नति के बारे में प्रयास करना साधुता है। 

उन्होंने कहा कि जीवन में अपने लिए तो हर व्यक्ति कुछ न कुछ करता है, परन्तु जो व्यक्ति बिना अपेक्षा के दूसरों के लिए और समाज के लिए कार्य करता है वह समाज में आदर से देखा जाता है। हमें यह जो जीवन मिला है, उसके हर क्षण का सदुपयोग करना चाहिए और यह प्रयास करना चाहिए कि जितना संभव हो सके, जरूरतमंदों की मदद करें और समाज के लिए कार्य करें। राज्यपाल ने कहा कि मुझे बताया गया है कि बृजलाल गोयल जी का स्वामी विवेकानंद विमानतल सड़क मार्ग पर स्थित राम मंदिर के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है। यह एक भव्य मंदिर है। यहां पर आकर काफी शांति की अनुभूति होती है। मुझे बताया गया है कि यहां पर मंदिर परिसर में नक्सल क्षेत्र के आदिवासी बच्चे भी निवास करते हैं, जिनके रहने-खाने और शिक्षण की व्यवस्था की जाती है। साथ ही यहां पर ब्राम्हण बच्चों के शिक्षण की भी व्यवस्था की गई है। यह सराहनीय कार्य है।

वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि गोयल का जीवन उपलब्धियों से भरा रहा है। उन्होंने समाज के प्रति अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि गोयल जी के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन हो रहा है। मैंने गोयल जी को बचपन से देखा है। उन्होंने छोटा सा कार्य शुरू करके सफलता के शिखर पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि  गोयल जी और उनके परिवार का संतोषीनगर क्षेत्र के रहवासियों के लिए सहयोग और सेवा का जो कार्य है, वह सराहनीय है। राज्यपाल ने पुस्तक की लेखिका नीलम परथानी को भी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर राज्यपाल को प्रतीक चिन्ह भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम को सशस्त्र बल न्यायाधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति राजेन्द्र मेनन, संत अभिषेक ब्रम्हचारी ने भी संबोधित किया।

 

और भी