धान का कटोरा

विधानसभा में बृहस्पति सिंह पर हमले का मुद्दा गूंजा

छत्तीसगढ़/रायपुर :- मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा में बृहस्पति सिंह पर हमले का मुद्दा गूंजा. बीजेपी विधायकों ने जोर-शोर से मुद्दा उठाते हुए मामले को दुर्भाग्यजनक बताते हुए सदन की समिति से जांच कराने की मांग की. सदन में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ये दुर्भाग्यजनक है. देश के इतिहास में ऐसी घटना नहीं हुई. एक विधायक मंत्री पर आरोप लगा रहा है कि मंत्री मेरी हत्या करा सकते हैं. इससे गम्भीर मुद्दा सदन में कुछ दूसरा नहीं हो सकता


वहीं अजय चंद्राकर ने कहा कि ये मुद्दा बेहद गम्भीर है. विधायक ही सुरक्षित नहीं है. नारायण चंदेल ने कहा कि सदन शुरू होने के ठीक पहले विधायक पर हुआ हमला विधायिका पर हुए हमले की तरह है. पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कँवर ने कहा कि आसंदी विधायकों को संरक्षण देती है, ऐसे में इस मामले में जांच की घोषणा की जानी चाहिए.बीजेपी विधायकों ने कहा कि आज हम यहाँ मौजूद सभी विधायकों के ज़मीर को जगाना चाहते हैं.

 

 

और भी

सीएम भूपेश बघेल ने कारगिल विजय दिवस पर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ /रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई पर भारतीय जवानों की शौर्यता को नमन करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम बघेल ने कहा कि कारगिल युद्ध में देश के वीर सपूतों ने अपने अदम्य साहस और हौसलों से विपरीत परिस्थितियों में भी विजय हासिल कर अपनी क्षमता का लोहा मनवाया था। देश के इन सपूतों के साहस ने 26 जुलाई 1999 को कारगिल में विजय दिलाई। यह पूरे देश के लिए गौरवशाली दिन हैं।

 

 

और भी

आज विधानसभा के समिति कक्ष में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक

छत्तीसगढ़/ रायपुर:-  विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की अध्यक्षता में आज यहां विधानसभा के समिति कक्ष में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे सहित समिति के सदस्यगण बैठक में उपस्थित थे

 

और भी

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। तीन महीने के अंतराल के बाद सरकार का सामना विधायकों के सवालों से होगा। इससे पहले सदन मार्च से अब तक दिवंगत हुए नेताओं को श्रद्धांजलि देगी। बताया जा रहा है कि प्रमुख विपक्षी दल भाजपा आज पहले ही दिन प्रदेश में खाद-बीज की कमी पर काम रोक कर चर्चा कराने का प्रस्ताव ला सकती है।


विधानसभा का मानसून सत्र सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगा। सदन में पूर्व विधायक गुलाब सिंह, सोमप्रकाश गिरी, बालाराम वर्मा, पूर्व सांसद करुणा शुक्ला, विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान, पूर्व मंत्री डॉ. शक्राजीत नायक, पूर्व सांसद रामाधार कश्यप, खेलनराम जांगड़े और पूर्व विधायक बलराम सिंह बैस के निधन का उल्लेख होगा। विधानसभा की परंपरा है कि श्रद्धांजलि के बाद सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए रोक दी जाती है।

बताया जा रहा है कि इसके बाद प्रश्नकाल शुरू होगा, लेकिन विपक्ष ने सरकार को खाद-बीज के मुद्दे पर घेरने का मन बनाया है। ऐसे में प्रश्नकाल में ही स्थगन की मांग आ सकती है। प्रश्नकाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वन मंत्री मोहम्मद अकबर और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार विधायकों के सवालों का जवाब देंगे। पांच दिनों के सत्र के लिए कुल 717 सवाल लगाए गए हैं। इसमें 375 तारांकित तथा 342 अतारांकित प्रश्न हैं। विधानसभा का पिछला यानी बजट सत्र 22 फरवरी से 9 मार्च तक चला था। इसमें अधिकतर दिन हंगामा होता रहा। एकाधिक बार अप्रिय स्थिति भी बनी। इस सत्र में सरकार ने वार्षिक बजट के अलावा कई महत्वपूर्ण विधेयकों को भी पारित कराया था।  
 
पिछले सत्र की तुलना में इस सत्र में कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कड़ाई बरती जाएगी। इस बार वैक्सीन नहीं लगवाने वाले किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। विधानसभा की ओर से बताया गया, 13 मंत्रियों में से 10 ने वैक्सीन के दोनों डोज जबकि तीन मंत्रियों ने एक-एक डोज लगवा लिया है। इसी तरह विधायकों में 54 ने दोनो डोज जबकि 19 विधायक वैक्सीन का एक डोज लगवा चुके हैं। एक विधायक ने कोरोना संक्रमित होने की वजह से वैक्सीन नहीं लिया है।
 
कांग्रेस विधायक दल की बैठक रविवार रात मुख्यमंत्री निवास में हुई। इसमें सरकार के हाल ही में लिए गए फैसलों और उसके प्रभाव की जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से कहा, सरकार लोगों के लिए बेहतर काम कर रही है। विधानसभा में चर्चा के दौरान विपक्ष के हमलों का आक्रामक जवाब देने की रणनीति बनी है। भाजपा विधायक दल की बैठक आज होगी।

 

और भी

स्नातक व पीजी पास युवाओं लिए सुनहरा मौका, विभिन्न पदों पर प्लेसमेंट कैंप कल

रायपुर :-  युवाओं को निजी कंपनियों में रोजगार दिलाने के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र की ओर से 26 जुलाई जिला रोजगार दफ्तर पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अलर्ट एसजीएस की ओर से मार्केटिंग एक्सीक्यूटिव, सिक्युरिटी सुपरवाइजर, असिस्टेंट सुपरवाइजर, सिक्युरिटी गार्ड, एजेंट, कारपेंटर, (फर्नीचर काम) एवं कारपेंटर हेल्पर आदि के 212 के लिए न्यूनतम 8वीं, स्तानक एवं स्नातकोत्तर पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। चयनित लोगों को 6500 से 12000 रूपए महीना सैलरी दी जाएगी। इन पदों के लिए योग्य एवं इ'छुक आवेदक कैंप वाले दिन यानी 26 जुलाई को अपने शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्र की छायापतियों के साथ शामिल हो सकते हैं। सभी लोगों को कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करना होगा। 

 

 

और भी

छत्तीसगढ़ में चार महीने बाद कल से खुलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र

रायपुर:- छत्तीसगढ़ प्रदेश में चार महीने बाद आंगनबाड़ी केन्द्र सरकार 26 जुलाई से फिर से खुलेंगे। इससे पहले कोविड के कारण 22 मार्च से आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन बंद कर दिया गया था। सभी संभागीय आयुक्तों कलेक्टरों और महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारियों को आंगनबाड़ी केन्द्रों को खोलने के पहले सेनेटाइज करने हितग्राहियों को स्क्रीनिंग करने बीमारियां का प्रबंधन मास्क पहने फिजिकल डिस्टेसिंग पालन करने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये गए 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

और भी

युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोको पाढ़ी और मीडिया विभाग के अध्यक्ष निखिल द्विवेदी को दिल्ली बुलाया

 रायपुर :-  युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोको पाढ़ी और मीडिया विभाग के अध्यक्ष निखिल द्विवेदी को दिल्ली बुलाया गया है। दोनों के बीच मीडिया कोऑडिनेटर और जंबो कार्यकारिणी बनाए जाने पर विवाद चल रहा है। द्विवेदी ने पीढ़ा को बिना विश्वास में लिए जंबो सूची जारी कर दी थी। हालांकि यह सूची रद्द कर दी गई है। अब इस विवाद सुलझा ने दोनों गुटों के नेताओं को 27 को दिल्ली बुलाय गया है। 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

और भी

छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती, 31 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

छत्तीसगढ़ :- कांकेर जिले में शिक्षक सहित अन्य पदों पर बंपर भर्ती निकली है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए आवेदकों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा, जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई शाम 5 बजे तक का समय दिया गया है। वहीं, बालोद जिला प्रशासन ने भी शिक्षक सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए आवेदकों को 31 जुलाई तक अपना आवेदन पत्र भेजना होगा। 

और भी

अम्बिकापुर: 202 गोठानो में लगा नेपियर घास

अम्बिकापुर : -  जिले के 202 गोठानो के चारागाह में नेपियर घास लगाया जा चुका है तथा शेष 60 चारागाहों में नेपियर घास लगाने का कार्य प्रगति पर है। जिले में कुल 262 पूर्ण गोठान है जिनमे पशुओं के लिए हरे चारे की व्यवस्था के लिए नेपियर घास लगाए जा रहे हैं। नेपियर घास पशुओ के लिए बेहद पौष्टिक आहार है । बारिश के मौसम में यह आसानी लग जाता है और इसकी ज्यादा देख भाल की जरूरत भी नही होती। पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा नेपियर के रूट उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही नेपियर घास लगाने आवश्यक मार्गदर्शन दिया जा रहा है। पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियो के मार्गदर्शन में कृषि और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा चारागाहों में नेपियर घास लगाई जा रही है।

 

 

 

और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम ने सफल विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम ने आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा वर्ष 2021 का परिणाम ऑनलाईन घोषित किया। घोषित परीक्षाफल 97.43 प्रतिशत रहा। इसमें उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 98.06 और बालकों का प्रतिशत 96.69 है। इस अवसर पर संसदीय सचिव द्वय श्री विकास उपाध्याय और श्री द्वारिकाधीश यादव, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. आलोक शुक्ला, मण्डल के सचिव प्रोफेसर व्ही.के.गोयल, मण्डल के सदस्य और अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।  


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। 

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में पंजीकृत 2 लाख 89 हजार 023 परीक्षार्थियों में से 2 लाख 86 हजार 850 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 2 हजार 402 छात्रों के परिणाम अपात्र होने के कारण निरस्त किए गए और 341 छात्रों के परिणाम बाद में घोषित किए जाऐंगे। आज घोषित 2 लाख 84 हजार 107 छात्रों के परिणाम में से एक लाख 30 हजार 561 बालक और एक लाख 53 हजार 546 बालिकाएं है। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2 लाख 76 हजार 817 है, जो घोषित परीक्षाफल का 97.43 प्रतिशत है। घोषित परीक्षा परिणाम में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 2 लाख 71 हजार 155 है, जो 95.44 प्रतिशत है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 5 हजार 570 है, जो 1.63 प्रतिशत है और तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 79 है, जो .03 प्रतिशत है। 13 परीक्षार्थियों को पास श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किया गया है और पूरक की पात्रता 2035 परीक्षार्थियों को दी गई है। इसके अतिरिक्त 5 हजार 255 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए है, इसमें 3 हजार 204 बालक और 2 हजार 51 बालिकाएं है। 

हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2020 में कुल 2 लाख 75 हजार 495 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए थे, जिनमें 2 लाख 16 हजार 526 परीक्षार्थी (कुल 78.59 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए थे, इनमें से उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 82.02 और बालकों का प्रतिशत 74.70 था। 

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा वर्ष 2121 में कुल 11 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। सभी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 7 बालक और 4 बालिकाएं है। सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए और परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। 

परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है और वेबसाइट www.results.cg.nic.in पर भी परीक्षा परिणाम देखे जा सकते है। इस वर्ष नोवेल कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण के कारण छात्रों की परीक्षा घर से आयोजित की गई। अतः इस वर्ष प्रावीण्य सूची जारी नहीं करने का निर्णय लिया गया है। 
 

 

 

 

 

 

और भी

बिजली कनेक्शन मोबाइल की तरह बदल पाएंगे

अगले कुछ दिनों में इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल, 2021 को मोदी कैबिनेट में मंजूरी के लिए रखा जा सकता है, जिसमें यह प्रवाधान है कि उपभोक्ता बिजली का कनेक्शन ठीक उसी तरह बदल पाएंगे जिस तरह मोबाइल कनेक्शन को पोर्ट कर सकते हैं। इससे बिजली उभोक्ताओं को बेहतर सुविधा मिली तो कंपनियों में प्रतिस्पर्धा का भी उन्हें फायदा मिलेगा। 

सरकार के एक सूत्र ने कहा, ''बिजली (संशोधन) विधेयक, 2021 को अगले कुछ दिन में केंद्रीय मंत्रिमंडल के सामने विचार और मंजूरी के लिए रखा जा सकता है। सरकार का इरादा इस विधेयक को संसद के मॉनसून सत्र में लाने का है। मॉनूसन सत्र 13 अगस्त, 2021 को संपन्न होगा। लोकसभा के 12 जुलाई, 2021 को जारी बुलेटिन के अनुसार, सरकार ने मौजूदा संसद सत्र में जिन नए 17 विधेयकों को पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया है उनमें बिजली (संशोधन) विधेयक भी शामिल है।

बुलेटिन में कहा गया है कि बिजली कानून में प्रस्तावित संशोधनों से वितरण कारोबार से लाइसेंसिंग समाप्त होगी और इसमें प्रतिस्पर्धा आएगी। साथ ही इसके तहत प्रत्येक आयोग में कानूनी पृष्ठभूमि के सदस्य की नियुक्ति जरूरी होगी। इसके अलावा इसमें बिजली अपीलीय न्यायाधिकरण (एप्टेल) को मजबूत करने और नवीकरणीय खरीद प्रतिबद्धता (आरपीओ) को पूरा नहीं करने पर जुर्माने का प्रावधान भी होगा।
 
और भी

रायपुर जिले में आज 129 केंद्रों में लगेगा टीका

 छत्तीसगढ़/रायपुर :-  राजधानी के 98 समेत जिले के 129 केंद्रों में आज टीका लगाया जाएगा। शनिवार को 2.29 वैक्सीन की डोज रायपुर पहुंची। जिसके बाद सभी जिलों को भेज दिए गए हैं। वैक्सीन की कमी से जूझ रहे छत्तीसगढ़ में टीकाकरण में तेजी आएगी। रायपुर जिले में 129 केंद्रों को कोविशील्ड 21400 और कोवैक्सीन के 9400 डोज उपलब्ध कराई गई है।

 

 

 

 

 

और भी

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, जानिए कैसे करें परिणाम चेक

रायपुर :- छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने आज 12वीं बोर्ड का परिणाम घोषित किया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी किए है। परीक्षार्थी www.cgbse.nic.inऔर http///results.cg.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

और भी

सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को श्रावण मास की दी शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़/रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को श्रावण मास की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सावन मास के प्रारंभ के साथ ही शिव जी की विशेष आराधना शुरू हो जाती है।

 
 

 

और भी

छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, शासकीय कार्यवाहियों में ‘विकलांग’ के स्थान पर ‘दिव्यांग’ शब्द का होगा प्रयोग

रायपुर :-  दिव्यांगजन कल्याण की योजनाओं और उससे संबंधित आगामी सभी शासकीय कार्यवाहियों में ‘विकलांग’ के स्थान पर ‘दिव्यांग’ शब्द का प्रयोग किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा जारी दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के परिप्रेक्ष्य में मंत्रालय से राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। साथ ही इस आशय की सूचना सभी प्रशासकीय विभागों, विभागाध्यक्षों, संभागीय आयुक्तों, कलेक्टरों सहित आयोग, मंडल कार्योलयों को प्रेषित की गई है।

और भी

छत्तीसगढ़ बोर्ड आज 12 बजे जारी करेंगे 12वीं का रिजल्ट

छत्तीसगढ़ / रायपुर :-  CBSE ने तो 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया हैं  लेकिन छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं के बाद अब 12वीं के परिणाम को भी घोषित करने जा रहा है। रविवार यानि आज  माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ बोर्ड की 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर देगा। शिक्षा मंड्ल ने इस बाबत बयान जारी कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर व्ही.के. गोयल के मुताबिक दोपहर 12 बजे परिणाम आनलाइन तरीके से जारी किया जायेगा। जिसे शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये परीक्षा परिणाम को जारी करेंगे। रिजल्ट अपलोड होने के बाद छात्र अपना परिणाम, बोर्ड की आधिकारिक साइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर देख सकेंगें

 

और भी

मनरेगा आयुक्त ने अपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के दिए निर्देश

 रायपुर :- राज्य मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) आयुक्त श्री मोहम्मद कैसर अब्दुलहक ने अपूर्ण मनरेगा कार्यों को पूर्ण करने तथा निर्माण कार्यों के सभी पहलुओं पर शीघ्र अपेक्षित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी जिलों के कलेक्टर-सह-जिला कार्यक्रम समन्वयक (मनरेगा) को परिपत्र जारी कर वित्तीय वर्ष 2019-20 के अपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने कहा है। उन्होंने 31 जुलाई तक कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कर पूर्ण हुए कार्यों की संख्या, निर्धारित लक्ष्य तथा अपूर्ण कार्यों की जिला स्तर पर कार्यवार गहन समीक्षा के निर्देश दिए हैं।


राज्य मनरेगा आयुक्त ने कलेक्टरों को जारी परिपत्र में कहा है कि केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा अपूर्ण मनरेगा कार्यों को पूर्ण करने के संबंध में प्रमुखता से समीक्षा की जा रही है। मंत्रालय द्वारा वर्ष 2019-20 एवं पूर्व के सभी अपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य स्तर पर आयोजित समीक्षा बैठक में जिलों में कार्यरत मनरेगा के सहायक परियोजना अधिकारियों द्वारा 31 जुलाई के पहले 2019-20 तक के अपूर्ण कार्यों में से कुछ को पूर्ण कराते हुए नियमानुसार कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने की कार्ययोजना प्रतिवेदित की गई थी। मनरेगा आयुक्त ने कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के पहले योजना के सभी नियमों, तकनीकी मापदंडों, प्रावधानों तथा समय-समय पर जारी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, कार्यस्थल पर नागरिक सूचना पटल के निर्माण, वर्क या केस फाइल तैयार करने संबंधी सभी निर्देशों के अनुपालन के साथ ही एम.आई.एस. में भी कार्यों की सही प्रवष्टि दर्ज करने पर विशेष ध्यान देने कहा है।
और भी

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने आज विभिन्न विभागों की समीक्षा

 छत्तीसगढ़/रायपुर:-  कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में कृषि- उद्यानिकी-पशुपालन-मछलीपालन विभाग के काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने किसानों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने उर्वरक के भण्डारण और आबंटन में किसी भी प्रकार की कमी न हो यह सुनिश्चित करने कहा है। उर्वरक के अधिक कीमत पर विक्रय की जानकारी मिलने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश मंत्री चौबे ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को अच्छी गुणवत्ता के बीजों का वितरण किया जाना सुनिश्चित करें। खेती-किसानी के सीजन में किसानों को पर्याप्त खाद और बीज उपलब्ध हों।


किसानों को धान के अतिरिक्त अन्य फसलों के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने और अलग-अलग फसलों के लिए लक्ष्य का निर्धारण करने के निर्देश कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने दिए। उन्होंने बाड़ी विकास कार्यक्रम को और अधिक व्यापक रूप में क्रियान्वित करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने सामुदायिक बाड़ियों के विकास के लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर इसका क्रियान्वयन करने को कहा। चौबे ने कहा कि नर्सरियों में विभिन्न फलदार पौधे तैयार कर किसानों को उनका वितरण किया जाए। उन्होंने प्रत्येक गौठान में चारागाह विकसित कर हरे चारे का उत्पादन करने के निर्देश दिए। दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए हर जिले के लिए लक्ष्य निर्धारित कर देवभोग सहकारी समिति के समन्वय से दुग्ध का विक्रय होने के निर्देश मंत्री चौबे ने दिए।

बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त एवं विभाग की सचिव डॉ. एम.गीता, विशेष सचिव कृषि डॉ. एस.भारतीदासन, संचालक कृषि यशवंत कुमार, संचालक पशुपालन एवं उद्यानिकी माथेश्वरण व्ही., संचालक मत्स्यपालन व्ही.के.शुक्ला सहित कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं रायपुर संभाग के सभी जिलों के संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे

और भी