हिंदुस्तान

राहुल गांधी ने टैक्स वसूली को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना

 नई दिल्ली  :- पूर्व अध्यक्ष एआईसीसी अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया है कि सब सामान महंगे होते जा रहे हैं। उपभोक्ता परेशान हैं। लेकिन क्या इसका थोड़ा भी फायदा छोटे उत्पादक, दुकानदार या किसानों को हो रहा है? नहीं! क्योंकि ये महंगाई असल में मोदी सरकार की अंधाधुंध टैक्स वसूली है।

और भी

आज दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई

कर्नाटक :-  मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बसवराज बोम्मई  शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. दिल्ली के अपने इस दौरे के दौरान वो केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में बसवराज बोम्मई सरकारी कामकाज के अलावा कर्नाटक में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पार्टी आलाकमान के साथ चर्चा करेंगे बसवराज बोम्मई ने दो दिन पहले बुधवार को कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. शपथ ग्रहण के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरुप्पा के अलावा बीजेपी के कई केंद्रीय और राज्य के वरिष्ठ नेता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. बसवराज बोम्मई के पिता एसआर बोम्मई भी 1988 में 281 दिन के लिए मुख्यमंत्री रहे थे. 28 जनवरी, 1960 को जन्मे, बोम्मई सदर लिंगायत समुदाय से हैं और येदियुरप्पा के करीबी माने जाते हैं. बसवराज बोम्मई ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत जेडीयू के साथ की और बाद में वो साल 2008 में बीजेपी में शामिल हो गए. 


 

 

दो बार एमएलसी और तीन बार विधायक रहे बोम्मई 2008 के कर्नाटक राज्य चुनावों में हावेरी जिले के शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र से कर्नाटक विधानसभा के लिए चुने गए थे. बोम्मई मैकेनिकल इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट हैं. सोमवार को बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के एक दिन बाद ही मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में बसवराज बोम्मई को राज्य का नया मुख्यमंत्री चुन लिया गया था बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने बेंगलुरु के एक प्राइवेट होटल में पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई, जिसमें ये फैसला लिया गया था. खुद बीएस येदियुरप्पा ने ही बोम्मई के नाम का प्रस्ताव रखा था. वहीं कर्नाटक में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बसवराज बोम्मई की राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्ति का जश्न मनाया. इस दौरान एक समर्थक ने कहा कि वो पीएम मोदी, अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य बीजेपी नेताओं को धन्यवाद देते हैं.

 

और भी

लगातार बारिश के कारण दिल्ली पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा

 दिल्ली  :- पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के चलते यमुना नदी उफान पर है. जिसके कारण हरियाणा के यमुनानगर स्थित हथिनी कुंड बैराज में भी पानी बढ़ गया है. जिसके बाद बैराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं. इसके साथ ही हरियाणा समेत दिल्ली के यमुना से लगे इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं. खतरे को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी के चलते हरियाणा, उत्तर प्रदेश व दिल्ली के साथ लगते यमुना के इलाकों में अलर्ट घोषित किया गया है.

जानकारी के मुताबिक बैराज से छोड़ा गया पानी दिल्ली तक पहुंचने में 72 घंटे का समय लेगा. पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश और बैराज के सभी गेट खोलने की स्थिति आने के साथ ही यमुनानगर प्रशासन ने अब अलर्ट जारी कर दिया है बैराज के गेट को 75 हजार क्यूसेक से अधिक पानी होने के बाद खोले जाते हैं, जिसे मिनी फल्ड कहा जाता है. पानी छोड़े जाने के बाद हरियाणा सहित दिल्ली में अलर्ट घोषित किया गया है. यमुनानगर के उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने बताया कि एसडीआरएफ कि टीम यमुनानगर पहुंच चुकी है. उन्होंने आगे कहा कि उसे अलर्ट पर रखा गया है इसके इलावा आर्मी से भी संपर्क स्थापित किया गया है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है. निचलें इलाकों में सूचनाएं भिजवाई जा रही हैं. प्रशासन पूरी नजर बनाए हुए है. उन्होंने बताया कि बाढ़ रोकथाम के लिए पहले से ही सभी कार्य पूर्ण कर लिया गए थे. बाढ़ के खतरे को देखते हुए अब दिल्ली में भी प्रशासन अलर्ट पर है और यमुना के डूब क्षेत्र में आने वाले इलाकों को खाली करवाया जा रहा है.

 

 

 

 

 

 

 

 

और भी

एक बड़े व्यापारी के बेटे के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज

मुंबई :-  पुलिस स्टेशन में एक बड़े व्यापारी के बेटे अविन अग्रवाल के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज हुआ है. मुंबई के अंधेरी में रहने वाली 30 साल को महिला ने एफआईआर दर्ज करायी है. पुलिस के मुताबिक, दोनो की दोस्ती डेटिंग ऐप टिंडर पर हुई और फिर दोनों को एक-दूसरे से प्रेम हो गया था.पीड़िता ने पुलिस को अपने स्टेटमेंट में बताया कि 26 जुलाई को वरली के एक फाइव स्टार होटेल (फोर सीजन) में महिला के साथ बलात्कार हुआ. पीड़िता ने बताया कि टिंडर के जरिए आरोपी से मुलाकात हुई. दोनों की करीब एक महीना बातचीत होती रही. इसके बाद आरोपी ने फाइव स्टार होटल में एक जन्मदिन की पार्टी का आयोजन किया, जहां पर वाइन में नशे की दवा मिलाकर उसे पिलाई गई. महिला अपने होश में नहीं थी जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी ने उसका बलात्कार किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है. हालांकि पुलिस ने कहा है कि आरोपी को जल्द से जल्द को गिरफ्तार किया जाएगा.महिला की शिकायत के आधार पर वर्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 और 328 के तहत मामला दर्ज किया है. पहले यह मामला वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था बाद में इसे वर्ली पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया.

 

 

 

 

और भी

धनबाद में जज की संदिग्ध मौत पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया , डीजीपी ने मांगी रिपोर्ट

झारखंड :-  धनबाद में जज की संदिग्ध मौत पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. CJI एन वी रमना और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने मुख्य सचिव और डीजीपी से 1 हफ्ते में रिपोर्ट मांगी है. कोर्ट ने कहा है कि देशभर में न्यायिक अधिकारियों पर हमले की कई घटनाएं हुई हैं. हम उनकी सुरक्षा के व्यापक विषय पर सुनवाई करेंगे.

 

 

 

 

 

और भी

आज से शुरू होगा मल्टीप्लेक्स थिएटर

इंदौर:-  मध्यप्रदेश में कोरोना पूरी तरह से कंट्रोल में है। जिसके चलते अब जनजीवन पहले की तरह सामान्य हो रहा है। राज्य सरकार ने सभी तरह की सेवाओं में नियमों के तहत धीरे—धीरे छूट दे रही है। इसी क्रम में आज से मल्टीप्लेक्स थिएटर भी खुल रहे हैं। लॉकडाउन के चलते शहर के चार बड़े मल्टीप्लेक्स थिएटर बंद थे, जो आज से दर्शकों के लिए खुल रहे हैं। जारी आदेश के अनुसार सीमित संख्या में शो ​होंगे।


 
 

 

 

और भी

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के तहत आश्रितों को नियुक्ति पत्र करेंगे वितरित

भोपाल :- सीएम शिवराज सिंह चौहान आज कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के तहत आश्रितों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। दोपहर 3:30 बजे सीएम मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जिलों से शामिल आश्रितों से संवाद भी करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न उत्सव योजना की समीक्षा करेंगे। प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा करेंगे।

और भी

जिला व सत्र न्यायाधीश के सड़क हादसे में मौत, हत्या या दुर्घटना जांच में जुटी पुलिस...पढ़े पूरी खबर

 धनबाद :-  जिला व सत्र न्यायाधीश-8  उत्तम आनंद (52 वर्ष) को रणधीर वर्मा चौके के पास बुधवार की सुबह 5 बजे एक ऑटो चालक ने जान-बूझकर टक्कर मार दी. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. न्यायाधीश रंजय सिंह हत्याकांड की सुनवाई कर रहे थे. उन्होंने कुछ दिनों पहले मामले के एक आरोपी की जमानत अर्जी खारिज की थी. इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि न्यायाधीश की हत्या की गयी है. पुलिस मामले में हत्या या दुर्घटना की प्राथमिकी दर्ज करे, इसको लेकर उलझन में है.न्यायाधीश हर दिन तरह बुधवार को भी माॅर्निंग वॉक पर निकले थे. रणधीर वर्मा चौक के पास पीछे से जा रहे ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी. इससे वह सड़क पर गिर पड़े. वहां से गुजर रहे लोगों ने आनन-फानन में उन्हें शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सुबह 7 बजे तक जब वह घर नहीं पहुंचे, तो उनके परिवार वालों ने खोज शुरू की. इसके बाद पता चला कि सड़क दुर्घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गयी है. दुर्घटना की सूचना पर जिला के लगभग सभीधनबंद न्यायिक पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे. न्यायाधीश उत्तम आनंद ने 6 माह पूर्व ही धनबाद में योगदान दिया था. इससे पहले वह बोकारो जिला में पदास्थापित थे.

 

 


जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत हादसा है या हत्या इसको लेकर पुलिस उलझन में है. CCTV की जांच में साफ-साफ नजर आ रहा है कि न्यायाधीश रणधीर वर्मा चौक की ओर से हीरापुर सब स्टेशन की ओर आ रहे थे. वह सड़क के किनारे जॉगिंग कर रहे थे. उसी वक्त पीछे से आ रहा एक ऑटो बीच सड़क से हटकर किनारे न्यायाधीश की तरफ आया और पीछे से उन्हें टक्कर मार कर सीधा रास्ता पकड़ कर पुलिस लाइन की ओर भाग निकला दिवगंत न्यायाधीश उत्तम आनंद रंजय सिंह हत्याकांड की सुनवाई कर रहे थे. रंजय सिंह पूर्व झरिया विधायक संजीव सिंह के करीबी थे. इस मामले में अप्राथमिक अभियुक्त झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह के देवर हर्ष सिंह हैं. इसके अलावा उन्होंने कुछ दिन पूर्व होटवार जेल में बंद अमन सिंह के गुर्गे रवि ठाकुर और अभिनव सिंह की जमानत याचिका खारिज की थी |
 

 

 

 

 

 

 

 

 

और भी

गाजियाबाद : एक मुठभेड़ के बाद एक वांछित लुटेरा गिरफ्तार

 गाजियाबाद :- स्थानीय पुलिस ने बुधवार देर रात हुई एक मुठभेड़ के बाद लूट के कई मामलों में वांछित एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में वह घायल भी हो गया है।  पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज़ राजा ने बताया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर के निवासी नसरुद्दीन उर्फ नसरू को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसका एक साथी राजू मौके से भाग निकला। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर की एक देशी पिस्तौल, एक मोटरसाइकिल और 16 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।   

उन्होंने बताया कि लोनी सीमा पुलिस ने लोनी-मोहन नगर मार्ग अंडरपास के पास बुधवार देर रात करीब दो बजे हुई मुठभेड़ के बाद नसरुद्दीन को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक विशेष अभियान समूह ने दोनों मोटरसाइकिल सवार लोगों को रुकने का इशारा किया था, लेकिन उन्होंने उन पर गोलियां चलाद दीं। पुलिस की जवाबी गोलीबारी में दोनों में से एक को गोली लग गई और उसे इलाज के लिए नजदीकी एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, अंधेरे का फायदा उठाते हुए राजू वहां से भाग निकला। एसपी ने बताया कि नसरुद्दीन ने पूछताछ के दौरान हाल हीं में भोला नाम के एक चीनी व्यापारी के साथ लूटपाट करने की बात स्वीकार की है। 
उन्होंने बताया कि उसने गाजियाबाद, सहारनपुर और दिल्ली में पहली भी कई जगह लूटपाट की। उसके खिलाफ कई पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं।
और भी

आज एमपी बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों का इंतजार खत्म, जारी हुआ रिजल्ट

मध्य प्रदेश :- आज एमपी बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है. बोर्ड ने आध‍िकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिए हैं  MP Board ने 12वीं कक्षा के रिजल्ट का लिंक एक्ट‍िवेट कर दिया है. स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpbse.nic.in समेत अन्‍य रिजल्‍ट होस्टिंग वेबसाइट पर इसे चेक कर सकेंगे.बोर्ड ने इस वर्ष कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए परीक्षाएं रद्द कर दी थीं. स्‍टूडेंट्स की मार्कशीट बोर्ड के तय मार्किंग फॉर्मूले के आधार पर तैयार की गई है. बोर्ड ने 10वीं के रिजल्‍ट पहले ही जारी कर दिए हैं और अब 12वीं के रिजल्‍ट जारी किए गए हैं. रिजल्‍ट की घोषणा के साथ कोई मेरिट लिस्‍ट जारी नहीं की गई है और जो छात्र अपने रिजल्‍ट से संतुष्‍ट नहीं होंगे, वे बाद में परीक्षा देने के लिए आवेदन भी कर सकेंगे.

 

 

 

 

 

 

और भी

अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर पर पीएम मोदी ने वन्य जीवों से प्रेम करने वाले लोगों को दी बधाई

अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन्य जीवों से प्रेम करने वाले लोगों को बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए लिखा है कि वन्यजीव प्रेमियों, विशेष रूप से बाघ संरक्षण के प्रति उत्साही लोगों को बधाई. विश्व स्तर पर बाघों की 70% से ज्यादा आबादी के घर के रूप में हम अपने बाघों के लिए सुरक्षित आवास सुनिश्चित करने और बाघों के लिए अनुकूल वातावरण को पोषित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं.


पीएम मोदी ने आगे लिखा भारत, 18 राज्यों में फैले 51 बाघ अभयारण्यों का घर है. 2018 की अंतिम बाघ गणना में बाघों की आबादी बढ़ी है. भारत ने टाइगर रिजर्व पर सेंट पीटर्सबर्ग डिक्लरेशन की अनुसूची के बाघों की आबादी को दोगुना करने के लक्ष्य को हासिल किया है. उन्होंने लिखा कि बाघ संरक्षण को लेकर भारत की रणनीति स्थानीय समुदायों को इसमें शामिल करने को सर्वोच्च महत्व देती है. हम सभी वनस्पतियों और जीवों के साथ सद्भाव में रहने के हमारे सदियों पुराने लोकाचार से भी प्रेरित हैं. इनके साथ हम अपने महान ग्रह पर रहते हैं.

हर साल 29 जुलाई को बाघों की रक्षा और वन्यजीवों के अवैध व्यापार को रोकने के आह्वान के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है. बाघों को वन्यजीवों की लुप्त होती प्रजाति की सूची में रखा गया है. इनके संरक्षण के लिए 'सेव द टाइगर' जैसी मुहित चलाई जा चुकी है. पिछले कई दशकों में सिंगापुर, हांगकांग, कोरियाई प्रायद्वीप, इंडोनेशिया, कंबोडिया और वियतनाम सहित कई देशों में बाघ विलुप्त हो गए हैं. 

दुनियाभर के 13 देशों में ही बाघ पाए जाते है, जिसमें से 70 फीसदी बाघों की जनसंख्या भारत में है. साल 2010 में देश में बाघों की संख्या 1706 के करीब थी, वहीं साल 2018 की जनगणना के मुताबिक इनकी संख्या बढ़कर 2967 हो गई. लोगों में बाघों के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए सेंट पीट्सबर्ग में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें हर साल 29 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाए जाने का ऐलान किया गया. इस सम्मेलन में साल 2022 तक बाघों की संख्या को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया था.

 

 

 

 

 

और भी

डिजिटल माध्यम से होगी देश में जनगणना, जानें क्या होंगे बदलाव, कैसी होगी जानकारी

नई दिल्ली। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज को राज्यसभा में बड़ी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि देश में होने वाली आगामी जनगणना देश की पहली डिजिटल जनगणना होगी. उन्होंने यह बात भाजपा सांसद रूपा गांगुली के सवाल के जवाब देते हुए बताई. उन्होंने कहा कि आगामी जनगणना में स्व-गणना का प्रावधान होगा.
राज्य मंत्री ने कहा कि जगणना में आंकड़ों को जुटाने के लिए एक मोबाइल ऐप तैयार किया जाएगा. जनगणना से संबंधित गतिविधियों और कार्यों के साथ साथ इसके प्रबंधन के लिए एक पोर्टल भी तैयार किया गया है. उन्होंने सदन को बताया कि कोरोना महामारी के कारण जनगणना 2021 और दूसरी क्षेत्रों में होने वाली जनगणना की गतिविधियों को रोक स्थगित कर दिया गया है.
बता दे कि सरकार ने मार्च में इस बात की घोषणा की थी कि इस साल दो चरणों में जनगणना 2021 को आयोजित कराया जाएगा. पहली जनगणना अप्रैल सितंबर 2020 में होनी थी जिसमें मकानसूची करण और आवास की जनगणना की जानी थी और जनसंख्या जनगणना को 9 फरवरी से 28 फरवरी 2021 तक आयोजित कराया जाना था. कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हए जनगणना के कार्य को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.
डाटा जाति के आधार पर नहीं जारी होगा 
इससे पहले मार्च में केंद्रीय राज्य मंत्री राय ने जानकारी देते हुए कहा था कि सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना 2011 का आयोजन ग्रामीण विकास मंत्रालय  और ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में क्रमश: आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय द्वारा किया गया. राय ने बताया था कि जाति आधारित कच्चे आंकड़ों को डेटा के वर्गीकरण और कैटेगराइजेशन के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय  को दिया गया है. जैसा कि मंत्रालय द्वारा बताया गया है, इस स्तर पर जाति के आंकड़े जारी करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. आजादी के बाद, भारत संघ ने, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अलावा अन्य जातिगत जनसंख्या की गणना न करने की नीति के रूप में फैसला लिया है.
और भी

महाराष्ट्र : राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने नंदू नाटेकर को दी श्रद्धांजलि

मुंबई : -  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को महान बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक वक्तव्य के मुताबिक ठाकरे ने कहा कि नाटेकर ने अपनी सफलता के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महाराष्ट्र की प्रतिष्ठा बढ़ाई और कई युवाओं को बैडमिंटन को करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नाटेकर के निधन से खेल जगत ने एक मार्गदर्शक व्यक्तित्व खो दिया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र इस खेल जगत में उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भी नाटेकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। कोश्यारी ने ट्वीट कर कहा, “महाराष्ट्र के प्रसिद्ध पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता नंदू नाटेकर के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। दिवंगत नाटेकर को मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजलि।’’ अपने दौर के सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले नाटेकर 1956 में अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी थे। बुधवार को उनका पुणे में निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे और वृद्धावस्था के कारण होने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से पीड़ित थे। नाटेकर ने अपने करियर में 100 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते। पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली में जन्मे नाटेकर को 1961 में प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया।
और भी

गुजरात कैडर के वरिष्ठ अधिकारी राकेश अस्थाना ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त का पदभार संभाला

 नयी दिल्ली :- भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के गुजरात कैडर के वरिष्ठ अधिकारी राकेश अस्थाना ने बुधवार को दिल्ली के पुलिस आयुक्त का पदभार संभाल लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मध्य दिल्ली के जय सिंह मार्ग पर स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचने पर अस्थाना को पुलिस बल ने रस्मी गार्ड ऑफ ऑनर दिया। मंगलवार को जारी एक आदेश में गृह मंत्रालय ने कहा था कि फिलहाल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक के रूप में कार्यरत अस्थाना तत्काल प्रभाव से दिल्ली पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभालेंगे। अस्थाना की नियुक्ति 31 जुलाई को उनकी सेवानिवृत्ति से कुछ दिन पहले हुई है। उनका कार्यकाल एक साल का होगा। इस तरह के बहुत कम उदाहरण हैं जब अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर से बाहर के किसी आईपीएस अधिकारी को दिल्ली पुलिस के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया हो।


1984 बैच के आईपीएस अधिकारी अस्थाना पहले केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में विशेष निदेशक रह चुके हैं। सीबीआई में अपने कार्यकाल के दौरान,उनका सीबीआई के तत्कालीन निदेशक आलोक वर्मा के साथ विवाद हो गया था जिसमें दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। दिलचस्प है कि वर्मा सीबीआई निदेशक बनने से पहले दिल्ली पुलिस के आयुक्त थे। जून के अंत में पुलिस आयुक्त पद से एसएन श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने के बाद वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बालाजी श्रीवास्तव को पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।
 
और भी

ATM हैक कर दो विदेशी महिलाओं ने निकाले 32 लाख, जानिए कैसे

राजस्थान :- स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने युगांडा और गांबिया से आयी दो महिलाओं को गिरफ़्तार किया है. इन दोनों ने रास्पबेरी पाई डिवाइस से बैंक ऑफ बड़ौदा का सर्वर हैक कर ATM से 32 लाख रुपये निकाल लिए थे.युगांडा की नानटोंगों अलेक्ज़ेंड्रस और गांबिया की लौरिया कैथ को गिरफ़्तार किया गया है. ये दोनों सुबह 7 बजे से 9 बजे तक ATM हैक कर पैसे निकाला करती थीं. विदेश से दिल्ली आने के बाद यह जयपुर कोटा और उदयपुर जाकर अलग अलग शहरों में पैसे निकाला करती थीं. ये अपनी लोकेशन बदलती रहती थीं ताकि इनके भेद ना खुल सकें. इस तरह एटीएम हैक करने का देश में यह पहला मामला है.

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के ADG अशोक राठौड़ ने बताया कि ये 14 जुलाई को जयपुर आ गई थीं और जुलाई तक अलग-अलग इलाकों में घूम बत्तीस लाख रुपये निकाले. बैंक में तकनीकी ख़ामी की वजह से सर्वर हैक हो गया लेकिन अलर्ट नहीं आया. ये दोनों महिलाएं रोज़ाना भेष भी बदलती थीं ताकि ATM में लगे CCTV कैमरे से इनकी पहचान ना हो सके सर्वर को हैक करने वाला रास्पबेरी पायी एक छोटा कम्प्यूटर और मदरबोर्ड जैसा होता है. इसें कमांड देने के लिए प्रोग्राम किया जाता है. इन दोनों महिलाओं ने इस डिवाइस को ATM में लगाकर वाई फ़ाई के ज़रिए मुख्य सर्वर से हटा दिया और फिर ATM का लोकल सर्वर बनाकर पैसा निकालने लगी
लोकल सर्वर बनने के बाद इन ठगों के कमांड पर ही ATM काम कर रहा था. इन ठगों ने पहले पता लगाया था कि देश में कौन से ऐसे बैंक है जो पुराने मैनुअल सेटिंग सिस्टम पर काम कर रहे हैं और उन्हीं बैंकों के ATM को निशाना बनाया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

 

 

Auto Copied 

 

 

 

 

 

 

और भी

कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बने बसवराज बोम्मई ,सीएम पद की ली शपथ

 कर्नाटक:-  बसवराज बोम्मई राज्‍य के नए मुख्‍यमंत्री बन गए हैं। सदन में उन्होंने सीएम पद की शपथ ग्रहण कर ली है। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की विधायक दल की बैठक के बाद भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बसवराज बोम्‍मई के नाम का ऐलान किया था। बोम्मई के सीएम बनने का प्रस्ताव खुद, कार्यवाहक सीएम बीएस येदियुरप्पा ने रखा था।

 

 

और भी

बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद आज शाम तक नए सीएम के नाम का हो सकता है ऐलान

 कर्नाटक :-  बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद आज यानी मंगलवार को नए मुख्यमंत्री की तलाश पूरी हो सकती है। बीजेपी ने धर्मेंद्र प्रधान और जी किशन रेड्डी को कर्नाटक में पर्यवेक्षक बनाया गया है। दोनों ही नेता आज कर्नाटक दौरे पर रहेंगे। उम्मीद की जा रही है कि शाम साढ़े सात बजे राज्य के कैपिटल होटल में विधायक मंडल की बैठक के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जा सकता है।इस बीच अगले मुख्यमंत्री के तौर पर कई नेताओं का नाम लिया जा रहा है। कांग्रेस से बीजेपी में आए नेता एमटीबी नटराज ने दावा किया है कि सीटी रवि या प्रह्लाद जोशी में से कोई एक कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री हो सकता है।   

नटराज ने कहा, 'मुझे पक्की जानकारी नहीं है कि मुझे कोई मंत्रालय मिलेगा या नहीं। जो फैसला लिया जाएगा हम उसे स्वीकार करेंगे। हमने (बागी) बीजेपी इसलिए जॉइन की थी क्योंकि हमें पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा था। हमें चिंता नहीं है। मैं ऐसा नहीं हूं जो सत्ता के पीछे भागे। अगर मुझे मंत्रालय न दिया जाए तो भी मैं संतुष्ट रहूंगा। हमने पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करने के लिए पार्टी जॉइन की है | बता दें कि पार्टी में एक सोच यह भी है कि किसी सांसद के बजाय विधायकों में से ही नेता चुना जाए, ताकि उपचुनाव की जरूरत न पड़े। ऐसे में किसी विधायक या विधान परिषद सदस्य के नाम पर मुहर लग सकती है। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय संसदीय बोर्ड इस बारे में फैसला ले सकता है। बता दें कि धर्मेंद्र प्रधान पूर्व में कर्नाटक के प्रभारी रह चुके हैं।
 

 

 

और भी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ना तो सदन नहीं चलने दे रही है और ना ही चर्चा में भाग ले रही है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 पर जब बैठक बुलाई गई तो कांग्रेस ने बहिष्कार भी किया और अन्य दलों को आने से रोका.

 
बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी  ने बीजेपी सांसदों को सलाह देते हुए कहा कि विपक्ष खासकर कांग्रेस के इस काम को जनता के सामने एक्सपोज करें. पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों से कहा, '16 अगस्त के बाद आप सभी अपने-अपने क्षेत्रों में जाएं और सरकार की 8 योजनाओं की जानकारी दें. इसके साथ ही 75 साल जो हो रहा है उसको लेकर और अगले 25 साल के लिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाएं  
 
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के 75 साल पूरा होने के मौके पर 2-2 की टोली में 75 गांव जाएं और वहां 75 घंटे रुके. लोगों के बीच गांव में देश की उपलब्धियां और देश की आजादी समेत तमाम चीजों के बारे में बताएं. पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने का कार्यक्रम सरकारी बनकर ना रह जाए. इस कार्यक्रम में देश के जन-जन की भागीदारी हो.
 
इसके साथ ही पीएम मोदी  ने बीजेपी सांसदों से कहा कि वे आम लोगों को बीच विपक्ष को एक्सपोज करें, खासकर कांग्रेस को. उन्होंने कहा कि आप लोगों को बताएं कि कैसे कांग्रेस पार्टी बैठक में शामिल नहीं होती है और उसका बहिष्कार करती है. इसके साथ ही संसद भी नहीं चलने देती है.

 

 

 

 

 

 

और भी