1अगस्त से बदल जाएंगे ये 5 नियम, पड़ेगी महंगाई की मार
मध्य प्रदेश :- छतरपुर में ऑनलाइन गेम में कथित तौरपर 40 हजार रुपए गंवाने पर 13 वर्षीय लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) शशांक जैन ने बताया कि छठी कक्षा के एक छात्र ने शुक्रवार दोपहर को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है. उन्होंने बताया,'' सुसाइड नोट में छात्र ने लिखा है कि उसने मां के खाते से 40 हजार रुपए निकाले और इस पैसे को '' फ्री फायर'' गेम में बर्बाद कर दिया. छात्र ने अपनी मां से माफी मांगते हुए लिखा है कि अवसाद के कारण वह आत्महत्या कर रहा है.''
उत्तर प्रदेश :- जौनपुर में पूर्वांचल के बड़े ज्वेलर्स के कीर्ति कुंज शोरूम और आवास पर सीबीआई की टीम पहुंची. आय से अधिक संपत्ति के मामले में नगर कोतवाली चहारसू चौराहा, पान दरीबा के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई जौनपुर में करीब पांच घंटे की गयी. सीबीआई द्वारा छापेमारी कार्रवाई की सूचना मिलते ही नगर के सर्राफा व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा. जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कीर्ति कुंज के प्रोपराइटर नन्हें लाल वर्मा के दामाद नवनीत कुमार वर्मा 2006 बैच के आईईएस अधिकारी हैं. वे लखनऊ में अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन में आरडीएसओ के डायरेक्टर के रूप में तैनात हैं.
नई दिल्ली :- पूर्व अध्यक्ष एआईसीसी अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया है कि सब सामान महंगे होते जा रहे हैं। उपभोक्ता परेशान हैं। लेकिन क्या इसका थोड़ा भी फायदा छोटे उत्पादक, दुकानदार या किसानों को हो रहा है? नहीं! क्योंकि ये महंगाई असल में मोदी सरकार की अंधाधुंध टैक्स वसूली है।
कर्नाटक :- मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बसवराज बोम्मई शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. दिल्ली के अपने इस दौरे के दौरान वो केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में बसवराज बोम्मई सरकारी कामकाज के अलावा कर्नाटक में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पार्टी आलाकमान के साथ चर्चा करेंगे बसवराज बोम्मई ने दो दिन पहले बुधवार को कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. शपथ ग्रहण के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरुप्पा के अलावा बीजेपी के कई केंद्रीय और राज्य के वरिष्ठ नेता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. बसवराज बोम्मई के पिता एसआर बोम्मई भी 1988 में 281 दिन के लिए मुख्यमंत्री रहे थे. 28 जनवरी, 1960 को जन्मे, बोम्मई सदर लिंगायत समुदाय से हैं और येदियुरप्पा के करीबी माने जाते हैं. बसवराज बोम्मई ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत जेडीयू के साथ की और बाद में वो साल 2008 में बीजेपी में शामिल हो गए.
Karnataka CM Basavaraj Bommai to meet PM Narendra Modi in Delhi today. He will also be meeting Union Ministers during his visit to the national capital
— ANI (@ANI) July 30, 2021
(File pics) pic.twitter.com/eG6EOm3CQF
दिल्ली :- पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के चलते यमुना नदी उफान पर है. जिसके कारण हरियाणा के यमुनानगर स्थित हथिनी कुंड बैराज में भी पानी बढ़ गया है. जिसके बाद बैराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं. इसके साथ ही हरियाणा समेत दिल्ली के यमुना से लगे इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं. खतरे को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी के चलते हरियाणा, उत्तर प्रदेश व दिल्ली के साथ लगते यमुना के इलाकों में अलर्ट घोषित किया गया है.
जानकारी के मुताबिक बैराज से छोड़ा गया पानी दिल्ली तक पहुंचने में 72 घंटे का समय लेगा. पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश और बैराज के सभी गेट खोलने की स्थिति आने के साथ ही यमुनानगर प्रशासन ने अब अलर्ट जारी कर दिया है बैराज के गेट को 75 हजार क्यूसेक से अधिक पानी होने के बाद खोले जाते हैं, जिसे मिनी फल्ड कहा जाता है. पानी छोड़े जाने के बाद हरियाणा सहित दिल्ली में अलर्ट घोषित किया गया है. यमुनानगर के उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने बताया कि एसडीआरएफ कि टीम यमुनानगर पहुंच चुकी है. उन्होंने आगे कहा कि उसे अलर्ट पर रखा गया है इसके इलावा आर्मी से भी संपर्क स्थापित किया गया है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है. निचलें इलाकों में सूचनाएं भिजवाई जा रही हैं. प्रशासन पूरी नजर बनाए हुए है. उन्होंने बताया कि बाढ़ रोकथाम के लिए पहले से ही सभी कार्य पूर्ण कर लिया गए थे. बाढ़ के खतरे को देखते हुए अब दिल्ली में भी प्रशासन अलर्ट पर है और यमुना के डूब क्षेत्र में आने वाले इलाकों को खाली करवाया जा रहा है.
मुंबई :- पुलिस स्टेशन में एक बड़े व्यापारी के बेटे अविन अग्रवाल के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज हुआ है. मुंबई के अंधेरी में रहने वाली 30 साल को महिला ने एफआईआर दर्ज करायी है. पुलिस के मुताबिक, दोनो की दोस्ती डेटिंग ऐप टिंडर पर हुई और फिर दोनों को एक-दूसरे से प्रेम हो गया था.पीड़िता ने पुलिस को अपने स्टेटमेंट में बताया कि 26 जुलाई को वरली के एक फाइव स्टार होटेल (फोर सीजन) में महिला के साथ बलात्कार हुआ. पीड़िता ने बताया कि टिंडर के जरिए आरोपी से मुलाकात हुई. दोनों की करीब एक महीना बातचीत होती रही. इसके बाद आरोपी ने फाइव स्टार होटल में एक जन्मदिन की पार्टी का आयोजन किया, जहां पर वाइन में नशे की दवा मिलाकर उसे पिलाई गई. महिला अपने होश में नहीं थी जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी ने उसका बलात्कार किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है. हालांकि पुलिस ने कहा है कि आरोपी को जल्द से जल्द को गिरफ्तार किया जाएगा.महिला की शिकायत के आधार पर वर्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 और 328 के तहत मामला दर्ज किया है. पहले यह मामला वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था बाद में इसे वर्ली पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया.
झारखंड :- धनबाद में जज की संदिग्ध मौत पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. CJI एन वी रमना और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने मुख्य सचिव और डीजीपी से 1 हफ्ते में रिपोर्ट मांगी है. कोर्ट ने कहा है कि देशभर में न्यायिक अधिकारियों पर हमले की कई घटनाएं हुई हैं. हम उनकी सुरक्षा के व्यापक विषय पर सुनवाई करेंगे.
इंदौर:- मध्यप्रदेश में कोरोना पूरी तरह से कंट्रोल में है। जिसके चलते अब जनजीवन पहले की तरह सामान्य हो रहा है। राज्य सरकार ने सभी तरह की सेवाओं में नियमों के तहत धीरे—धीरे छूट दे रही है। इसी क्रम में आज से मल्टीप्लेक्स थिएटर भी खुल रहे हैं। लॉकडाउन के चलते शहर के चार बड़े मल्टीप्लेक्स थिएटर बंद थे, जो आज से दर्शकों के लिए खुल रहे हैं। जारी आदेश के अनुसार सीमित संख्या में शो होंगे।
भोपाल :- सीएम शिवराज सिंह चौहान आज कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के तहत आश्रितों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। दोपहर 3:30 बजे सीएम मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जिलों से शामिल आश्रितों से संवाद भी करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न उत्सव योजना की समीक्षा करेंगे। प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा करेंगे।
धनबाद :- जिला व सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद (52 वर्ष) को रणधीर वर्मा चौके के पास बुधवार की सुबह 5 बजे एक ऑटो चालक ने जान-बूझकर टक्कर मार दी. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. न्यायाधीश रंजय सिंह हत्याकांड की सुनवाई कर रहे थे. उन्होंने कुछ दिनों पहले मामले के एक आरोपी की जमानत अर्जी खारिज की थी. इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि न्यायाधीश की हत्या की गयी है. पुलिस मामले में हत्या या दुर्घटना की प्राथमिकी दर्ज करे, इसको लेकर उलझन में है.न्यायाधीश हर दिन तरह बुधवार को भी माॅर्निंग वॉक पर निकले थे. रणधीर वर्मा चौक के पास पीछे से जा रहे ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी. इससे वह सड़क पर गिर पड़े. वहां से गुजर रहे लोगों ने आनन-फानन में उन्हें शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सुबह 7 बजे तक जब वह घर नहीं पहुंचे, तो उनके परिवार वालों ने खोज शुरू की. इसके बाद पता चला कि सड़क दुर्घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गयी है. दुर्घटना की सूचना पर जिला के लगभग सभीधनबंद न्यायिक पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे. न्यायाधीश उत्तम आनंद ने 6 माह पूर्व ही धनबाद में योगदान दिया था. इससे पहले वह बोकारो जिला में पदास्थापित थे.
Additional District & Sessions Judge, Dhanbad Uttam Anand gets run over during his morning walk under suspicious circumstances. The judge was dealing with a few high-profile murder cases from the area and had recently rejected bail petitions of a few criminals. TRIGGER WARNING pic.twitter.com/FFia9usXQc
— Nalini (@nalinisharma_) July 28, 2021
गाजियाबाद :- स्थानीय पुलिस ने बुधवार देर रात हुई एक मुठभेड़ के बाद लूट के कई मामलों में वांछित एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में वह घायल भी हो गया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज़ राजा ने बताया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर के निवासी नसरुद्दीन उर्फ नसरू को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसका एक साथी राजू मौके से भाग निकला। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर की एक देशी पिस्तौल, एक मोटरसाइकिल और 16 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।
मध्य प्रदेश :- आज एमपी बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है. बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिए हैं MP Board ने 12वीं कक्षा के रिजल्ट का लिंक एक्टिवेट कर दिया है. स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpbse.nic.in समेत अन्य रिजल्ट होस्टिंग वेबसाइट पर इसे चेक कर सकेंगे.बोर्ड ने इस वर्ष कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए परीक्षाएं रद्द कर दी थीं. स्टूडेंट्स की मार्कशीट बोर्ड के तय मार्किंग फॉर्मूले के आधार पर तैयार की गई है. बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट पहले ही जारी कर दिए हैं और अब 12वीं के रिजल्ट जारी किए गए हैं. रिजल्ट की घोषणा के साथ कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है और जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, वे बाद में परीक्षा देने के लिए आवेदन भी कर सकेंगे.
अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन्य जीवों से प्रेम करने वाले लोगों को बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए लिखा है कि वन्यजीव प्रेमियों, विशेष रूप से बाघ संरक्षण के प्रति उत्साही लोगों को बधाई. विश्व स्तर पर बाघों की 70% से ज्यादा आबादी के घर के रूप में हम अपने बाघों के लिए सुरक्षित आवास सुनिश्चित करने और बाघों के लिए अनुकूल वातावरण को पोषित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं.
नयी दिल्ली :- भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के गुजरात कैडर के वरिष्ठ अधिकारी राकेश अस्थाना ने बुधवार को दिल्ली के पुलिस आयुक्त का पदभार संभाल लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मध्य दिल्ली के जय सिंह मार्ग पर स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचने पर अस्थाना को पुलिस बल ने रस्मी गार्ड ऑफ ऑनर दिया। मंगलवार को जारी एक आदेश में गृह मंत्रालय ने कहा था कि फिलहाल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक के रूप में कार्यरत अस्थाना तत्काल प्रभाव से दिल्ली पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभालेंगे। अस्थाना की नियुक्ति 31 जुलाई को उनकी सेवानिवृत्ति से कुछ दिन पहले हुई है। उनका कार्यकाल एक साल का होगा। इस तरह के बहुत कम उदाहरण हैं जब अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर से बाहर के किसी आईपीएस अधिकारी को दिल्ली पुलिस के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया हो।
Director and Editor : Varsha Yadav
Address : In Front Of Nagar Nigam Zone 4 Baijnathpara Raipur Chhattisgarh
Phone No. : 0771-4043695
Mobile No. : +91 74157 10379
Email : jhuthasachnews24052021@gmail.com
Copyright © 2020-2025. Jhutha-Sach | All Rights Reserved.