फटा-फट खबरें
सेवा प्रदाता के रिक्त पद की पूर्ति के लिए आवेदन 14 अक्टूबर तक
कॉलेजों में 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित
राज्य निर्वाचन आयोग का प्रतीक चिन्ह Logo के लिए 6 अक्टूबर तक नमूना आमंत्रित
झूठा सच @ रायपुर / बेमेतरा :- छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग का प्रतीक चिन्ह (लोगो) के लिए व्यक्तियों, संस्थाओं, विद्यार्थियों से 6 अक्टूबर 2022 तक नमूना आमंत्रित किया गया है। प्रतीक चिन्ह के नमूने सी.डी. के माध्यम से अथवा आयोग के ई-मेल cgec.cg@nic.in पर भेजी जा सकती है। सर्वश्रेष्ठ नमूना प्रस्तुत करने पर नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग का प्रतीक चिन्ह तैयार करने के लिए नमूने पूर्व में आमंत्रित किये गये थे किंतु प्राप्त नमूनो में से किसी भी नमूने को उपयुक्त नहीं पाया गया है। इसलिए नमूने पुनः आमंत्रित किये जा रहे हैं।
23 सितम्बर को सुकमा में प्लेसमेण्ट कैम्प
झूठा सच @ रायपुर / सुकमा:- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सुकमा द्वारा 23 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से प्लेसमेण्ट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक बजाज शोरूम सुकमा के लिए विभिन्न पदों पर युवाओं का चयन किया जाएगा। जिसमें सेल्स मेनेजर 1 पद, सेल्स (केवल लड़की) 2 पद, सर्विस व स्पेयर पार्ट्स 1 पद, टेक्निशियन व हेल्पर 2 पद और मैड 1 पद शामिल है। जिनमे सेल्स मेनेजर, सर्विस व स्पेयर पार्ट्स, टेक्निशियन व हेल्पर की योग्यता 10वीं, 12वीं रखी गई है। इसी तरह सेल्स 10वीं, 12वीं व डीसीए, तथा मैड की योग्यता 5वीं, 8वीं उत्तीर्ण रखी गई है। इच्छुक युवा समस्त दस्तावेजों एवं उनकी छायाप्रति, पासपोर्ट साईज फोटो सहित प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ ले सकते हैं।
स्वामी आत्मानंद स्कूल से प्रदेश में बदला शिक्षा का वातावरण
झूठा सच @ रायपुर :- कोई देश कितना विकसित है, इसके तीन पैमानों में स्वास्थ्य, आर्थिक खुशहाली के साथ शिक्षा भी शामिल हैं। कोई देश यदि शिक्षा में निवेश करता है, तो भविष्य में उसे अपने निवेश पर कई गुना लाभ प्राप्त होता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के रूप में ऐसा निवेश कर दिया है, जिसका लाभ आने वाली अनेक पीढ़ियों को सुखद भविष्य के रूप में मिलता रहेगा। एक राजमर्मज्ञ आने वाले समय की नब्ज को पहचानता है। दुनिया तेजी से ग्लोबल विलेज बन रही है और यह प्रक्रिया तेजी से गति ले रही है। जो समय की नब्ज को पकड़कर उसके साथ कदमताल कर लें वो विजेता होगा। ग्लोबल विलेज की भाषा है अंग्रेजी। हमारे छत्तीसगढ़ के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं, लेकिन अंग्रेजी में चूक जाते हैं। माता-पिता चाहते हैं कि वो भी उच्च वर्ग और उच्च-मध्यम वर्ग की तरह बच्चों को अच्छी अंग्रेजी शिक्षा दे पाएं, लेकिन पब्लिक स्कूल की मोटी फीस वहन करना उनके लिए संभव नहीं था।
स्वास्थ्य विभाग में महिलाओं के लिए निकली भर्ती
26 सितम्बर से शुरू होगी कक्षा पहली से आठवीं की त्रैमासिक परीक्षा
टीईटी परीक्षा कल
झूठा सच @ रायपुर / रायगढ़ :- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 18 सितम्बर 2022 को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)2022 का आयोजन दो पालियों में प्रात: 9.30 बजे से 12.15 बजे तक प्रथम पाली तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 2 बजे से 4.45 बजे तक सम्पन्न होगी। परीक्षार्थी अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्र में प्रवेश पत्र दो प्रति में तथा फोटो युक्त पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, बैंक पासबुक जैसे दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज के साथ पहुंचे।
आंगनबाड़ी केंद्रों में निकली भर्ती,जल्द करें आवेदन
ITI में निकली भर्ती , जल्द करें आवेदन
इन छात्रों को नहीं देना होगा 10वीं-12वीं बोर्ड का परीक्षा शुल्क
स्वच्छता में दिखाएं अपना हुनर बने विजेता
झूठा सच @ रायपुर / दुर्ग :- भिलाई में युवाओं के नेतृत्व में कचरा मुक्त शहर के निर्माण के लिए इंडियन स्वच्छता लीग का आयोजन किया जा रहा है, देश में यह पहली इंटरसिटी प्रतियोगिता है। जिसमें शहर के नागरिकों जनप्रतिनिधियों, धार्मिक गुरुओं, गैर सरकारी संगठन, स्वयं सहायता समूह, युवा समूह, प्रतिष्ठित व्यक्तियों को शामिल होने का मौका मिल रहा है। इसके लिए (https://innovate India.mygov.in/swachhyouthrally/) पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं। प्रतियोगिता में सार्वजनिक स्थानों की सफाई, स्वच्छता रैली का आयोजन एवं अन्य स्वच्छता संबंधित गतिविधियां शहर में इसके तहत आयोजित की जा सकती है। दिनांक 16 सितंबर 2022 शाम 6:00 बजे तक पंजीयन हो जाने के पश्चात दिनांक 17 सितंबर 2022 को प्रातः से इसका आयोजन होगा। निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने इसका आदेश प्रसारित कर दिया है।
इन पदों की भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू कल
झूठा सच @ रायपुर/ बीजापुर:- नवीन स्वीकृत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के लिए अस्थाई रूप से संविदा पर शैक्षणिक पदों की पूर्ति हेतु वाक-इन इंटरव्यू 16 सितम्बर 2022 को प्राप्तः 10 बजे कार्यालय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बीजापुर में आयोजित होगा। रिक्त पदों की जानकारी विषय-वार एवं योग्यता संबंधी विस्तृत जानकारी के हेतु जिले के वेबसाइट bijapur.gov.in पर उपलब्ध है।जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भोपालपटनम, आवापल्ली, बीजापुर, भैरमगढ़, कुटरू एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल मद्देड़ में रिक्त पद हैं, जिनमें भर्ती होनी है।
22 सितम्बर को इन पदों पर होगी भर्ती
ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता 16 सितम्बर को
झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा 16 सितम्बर अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर स्कूल व कॉलेज स्तर के विद्यार्थियों के लिये भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य ओजोन परत सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाना है। यह प्रतियोगिता नवीन विश्राम गृह सिविल लाइंस रायपुर में प्रातः 09.30 बजे से शुरू होगी।