फटा-फट खबरें

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्ती

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए कई वैकेंसी निकाली है. आयोग के नोटिस के अनुसार कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर और जीडीएमओ की कुल 33 वैकेंसी है. बता दें कि इस भर्ती के लिए आपको आवेदन ऑनलाइन करना होगा. उम्मीदवारों को आवेदन छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://www.psc.cg.gov.in/पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 1 जुलाई 2022 है. इन 33 पदों पर सेलेक्ट होने के बाद मैट्रिक्स लेवल-13 की सैलरी मिलेगी.


कैजुअल्टी ऑफिसर- 21

जनरल ड्यूटी ऑफिसर- 12 पद

कुल वैकेंसी- 33

आवश्यक योग्यता

कैजुअल्टी ऑफिसर –क्लिनिकल चिकित्सा में ग्रेजुएशन (एनएमसी/एमसीआई से मान्यता प्राप्त संस्था से एमबीबीएस पास). मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए.
जनरल ड्यूटी ऑफिसर- चिकित्सा विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन और मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन |
 

 

 

और भी

10वीं-12वीं का पुनर्गणना- पुनर्मूल्यांकन रिजल्ट जारी

झूठा सच @  रायपुर :- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की मुख्य परीक्षा वर्ष 2022 की कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। यह परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाईटwww.cgbse.nic.inर उपलब्ध है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर व्ही.के. गोयल ने बताया कि ऐसे छात्र जो मुख्य परीक्षा 2022 में पूरक या अनुत्तीर्ण हुए थे और पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन परिणाम के बाद उत्तीर्ण हो गये हैं। यदि इन छात्रों ने पूरक परीक्षा का आवेदन भरा है, तो उन्हें पूरक परीक्षा की पात्रता नहीं होगी अर्थात ऐसे छात्र पूरक परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकते।

 
और भी

ओपन स्कूल का फॉर्म भरने 1 जुलाई से विलंब शुल्क

झूठा सच @ रायपुर :-  छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा सितम्बर 2022 में सम्मिलित होने हेतु सामान्य शुल्क के साथ प्रवेश की अंतिम तिथि दिनांक 30 जून 2022 तक निर्धारित है, जिसमें अब केवल तीन दिवस शेष है। 01 जुलाई 2022 से 15 जुलाई 2022 तक राशि 500 रूपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के सचिव ने बताया कि सितम्बर 2022 की हाई स्कूल और हायर सेकण्डरी की अवसर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ प्रथम बार सामान्य, क्रेडिट, आर.टी.डी और अन्य बोर्ड से अनुतीर्ण छात्र सम्मिलित होना चाहते हैं, 

तो ऐसे छात्र भी निर्धारित तिथि में कार्यलयीन की वेबसाइड www.sos.cg.nic.inसे परीक्षा आवेदन फार्म एवं अध्ययन केन्द्र की सूची डाउनलोड कर परीक्षा आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। बिना विलम्ब शुल्क के आवेदन करने में केवल 3 दिन शेष है। अतः छात्र हित में सूचित किया जाता है कि 500 रूपये विलम्ब शुल्क से बचने के लिये 30 जून 2022 तक परीक्षा आवेदन फार्म भरें।
और भी

जिला शिक्षा अधिकारी ने नए सत्र में स्कूलों की मान्यता पर लगाई रोक

झूठा सच @ रायपुर / जशपुर:-  जिला शिक्षा अधिकारी ने अशासकीय गैर अनुदान प्राप्त गुरुकुल संस्कृत विद्यालय सेंदवार विकासखंड बगीचा का सत्र 2022-23 की मान्यता पर रोक लगाई है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बगीचा विकासखण्ड के अशासकीय गुरुकुल संस्कृत विद्यालय सेंदवार के भवन में पर्याप्त शिक्षण कक्षाएं की कमी एवं अवयव्स्था पाए जाने के कारण सत्र 2022-23 की मान्यता पर रोक लगाया गया।


 
और भी

स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में 73 अभ्यर्थियों की नियुक्ति आदेश जारी

झूठा सच @ रायपुर  :- स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालयों में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों के लिए 73 चयनित अभ्यर्थियों का नियुक्ति आदेश जारी किया गया है। प्रावीण्य सूची एवं चयन सूची जिले की वेबसाईटwww.raipur.gov.inपर अवलोकन की जा सकती है। चयनित अभ्यर्थियों का मानदेय जिला खनिज संस्थान न्यास निधि (डी.एम.एफ.) से देय होगा।जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने बताया कि स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय माना कैम्प, रायपुर में 9 पदों, बिन्नी बाई सोनकर शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय भाठागांव में 1 पद, पंडित आर. डी.तिवारी शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय रायपुर में 23 पदों, शहीद स्मारक शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय रायपुर में 23 पदों तथा बी.पी.पुजारी शासकीय अंग्रेजी माध्यग उत्कृष्ट विद्यालय रायपुर में 23 पदों सहित कुल 73 पदों हेतु प्रावीण्यता के आधार पर चयनित अभ्यर्मियों के नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया हैं।उन्होंने बताया कि नियुक्ति आदेश रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से चयनित अभ्यर्थीयो के पते पर भेजा जा रहा हैं। अभ्यर्थी नियुक्ति आदेश जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर भी प्राप्त कर सकते हैं।
और भी

PRSU के सेमेस्टर एग्जाम कल से शुरू

झूठा सच @ रायपुर :- राजधानी रायपुर स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सेमेस्टर एग्जाम कल से शुरू हो जाएंगे। इन परीक्षाओं के लिए उत्तरपुस्तिका का वितरण आज से किया जा रहा है। बता दें कि ये परीक्षाएं ऑनलाइन पैटर्न पर हो रही हैं, आज से इन परीक्षाओं के लिए संबंधित कॉलेजों से उत्तरपुस्तिका ले छात्र सकेंगे।


और भी

1 जुलाई को कर्मचारी चयन आयोग की सी.एच.एस.एल. परीक्षा

झूठा सच @ रायपुर :- कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सी.एच.एस.एल. परीक्षा 2020 (स्कील टीयर -1) दिनांक 1 जुलाई को सुबह 8ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक तीन पालियों में आयोग द्वारा निर्धारित रायपुर शहर स्थित आईओएन डिजिटल जोन, पार्थिवी प्रोविन्स, सरोना में आयोजित होगा। परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर रूचि शर्मा रायपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।


और भी

26 जून को इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा

झूठा सच @ रायपुर :-  संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 2022 आगामी 26 जून रविवार को होगी। प्रथम पाली सुबह 9 से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक जे आर दानी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला कालीबाड़ी चौक रायपुर मे संचालित की जायेगी। इस केन्द्र में 35 परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था की गई है। परीक्षा के संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री रूचि शर्मा को सहायक को-ऑर्डिनेटिंग सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है।
 

और भी

PRSU ने BA-LLB की सीटें कम करने का लिया फैसला

झूठा सच @ रायपुर:-  रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में BA-LLB की सीटें इस साल के सत्र से कम की जाएंगी। प्रबंधन ने 20 सीटें कम करने का फैसला लिया है। अब विश्वविद्यालय में मात्र 60 सीटें रह आएंगी, इन 60 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा और काउंसलिंग होगी। दरअसल, काउंसिल ऑफ इंडिया को RSU ने कुछ महीने पहले इस मुद्दे पर चिट्ठी लिखी थी। जिसमें सामने आया कि बिना बार काउंसिल को बताए यूनिवर्सिटी ने LLB की सीटें बढ़ा दी थी। जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने इस साल BA-LLB की सीट की संख्या कम करने का फैसला लिया है।
और भी

स्वास्थ्य विभाग में सीधी भर्ती के लिए आवेदन शुरू

झूठा सच @ रायपुर / बिलासपुर :- बिलासपुर सम्भाग में स्वास्थ्य विभाग में सीधी भर्ती के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन भर सकेंगे। अलग अलग जगहों के लिए अलग अलग तिथि तय की गई है। बिलासपुर संभाग के कार्यालय सम्भागीय सँयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में भी विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकली है। अलग अलग पदों के लिए अलग अलग योग्यता रखी गई है। इसके अतिरिक्त रायगढ़ व जांजगीर जिले में भी वेकेंसी निकली है।

पिछले दिनों वित्त विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद बिलासपुर सम्भाग में भर्ती शुरू हो गयी है। सर्वाधिक वेकेंसी सँयुक्त संचालक कार्यालय बिलासपुर में 231 पदों के लिए निकली है। यहां स्टाफ नर्स के 121पदों के लिए वेकेंसी निकली है। जिसमे उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग की डिग्री होने के साथ ही राज्य नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी होना अनिवार्य किया गया है। रेडियोग्राफर के 9 पदों के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 12 वी बोर्ड पास होना जरूरी है। नेत्र सहायक के 49 पदों के लिए आप्थेलमिक टेक्नीशियन की डिग्री मांगी गई है। इसके अलावा ओटी टेक्नीशियन के 18 पद ,रेफ्रिजरेटर मैकेनिक के 4 पद साईकेट्रिक नर्स के 24 पद सोशल वर्कर के 5 पद, ,मेडिकल लेब टेक्नोलॉजिस्ट के 1 पद है। यहां 20 जून से 5 जुलाई तक आवेदन भर सकते हैं।

सीएमएचओ कार्यालय बिलासपुर में भी 35 पदों पर भर्ती होगी। जिसमे ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक के 7 पद व ड्रेसर के 28 पदों पर भर्ती होगी। यहां 30 जून तक आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं।रायगढ़ के सीएमएचओ कार्यालय में फार्मासिस्ट,ड्रेसर,स्वास्थय संयोजक,डार्क रूमअसिस्टेंट के कुल 90 पदों पर भर्ती होगी। जिसके लिए 20 जून से 11 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जांजगीर के सीएमएचओ कार्यालय में भी 29 विभिन्न पदों की भर्ती हो रही है। यहां 15 जुलाई तक आवेदन भरे जा सकते हैं। सभी आवेदन www. cghealth. nic. in पर ऑनलाइन माध्यम से भरे जा सकते हैं।
और भी

कॉफी के दीवानो को एस्प्रेसो मशीन देने वाले गॉडफादर : एंजेलो मोरियोंदो

सर्च दिग्गज गूगल (GOOGLE) ने आज एस्प्रेसो मशीन के गॉडफादर एंजेलो मोरियोनडो को उनके 171 वें जन्मदिन पर एक विशेष डूडल के साथ श्रद्धांजलि दी। मोरियोनडो, जिनका जन्म 6 जून, 1851 को ट्यूरिन, इटली में हुआ था, वह व्यक्ति थे जिन्होंने पहली ज्ञात एस्प्रेसो मशीन का पेटेंट कराया था।मोरियोनडो का जन्म उद्यमियों के परिवार में हुआ था क्योंकि उनके दादा एक शराब उत्पादन कंपनी के संस्थापक थे और उनके पिता ने लोकप्रिय चॉकलेट कंपनी - "मोरियोंडो और गैरीग्लियो" का निर्माण किया था।

कैसे आया आईडिया 
इटली में कॉफी की लोकप्रियता के बावजूद, ग्राहकों को कॉफी बनाने के लिए काफी इंतज़ार करना पड़ता था। मोरियोंदो ने सोचा कि एक बार में कई कप कॉफी बनाने से वह तेज गति से अधिक ग्राहकों को सेवाएं दे सकेंगे, जिससे उसे अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त मिल जाएगी। 

 
 
 
 
 
एक मैकेनिक की सीधी निगरानी के बाद उन्होंने अपने आविष्कार का निर्माण करने के लिए सूचीबद्ध किया, मोरियोंदो ने 1884 में ट्यूरिन के जनरल एक्सपो में अपनी एस्प्रेसो मशीन प्रस्तुत की, जहां इसे कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।इस मशीन के लिए उन्हें पेटेंट भी प्राप्त हुआ था। उनका निधन 31 मई, 1914 को हुआ था।

मोरियोनडो ने खरीदे थे दो प्रतिष्ठान: 
अपने परिवार के नक्शेकदम पर चलते हुए उन्होंने शहर के केंद्र पियाज़ा कार्लो फेलिस में ग्रैंड-होटल लिगुर और वाया रोमा के गैलेरिया नाज़ियोनेल में अमेरिकन बार। 





 
और भी

CGSOS RESULT 2022: स्टेट ओपन स्कूल दसवी-बारहवी के परिणाम घोषित,ऐसे देखे रिजल्ट

रायपुर@झूठा-सच न्यूज़ । छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी मुख्य एवं अवसर परीक्षा 2022 परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया गया है। छात्र ऑनलाइन राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट http://www.sos.cg.nic.in और http://www.result.cg.nic.in पर देख सकते है रिजल्ट। छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करके अपना सीजी ओपन बोर्ड परिणाम 2022 ऑनलाइन देख सकते हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की परीक्षा अप्रैल और मई में आयोजित की गई थी। 

 इन स्टेप्स से करें परिणाम चेक


-आधिकारिक वेबसाइट cgsos.co.in 2022 पर जाएं।

-होमपेज पर हाई स्कूल-हायर सेकेंडरी रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें।

-रोल नंबर दर्ज करें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।

-ऑनलाइन सीजी ओपन स्कूल परिणाम 10 वीं का परिणाम 2022 या 12 वीं के नाम के अनुसार स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।


 
और भी

स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ओड़गी में लाॅटरी माध्यम से प्रवेश 31 मई को

 झूठा सच @ रायपुर / सूरजपुर:-  स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ओड़गी, जिला सूरजपुर (छ.ग.) में प्रवेश वर्ष 2022-23 हेतु कक्षा पहली से बारहवीं के लिए 30 अप्रैल 2022 तक आवेदन आमंत्रित किये गए थे जिसमें कुल 361 फॉर्म (297 ऑनलाइन 64 ऑफलाइन) प्राप्त हुए हैं। मुख्य रूप से कक्षा पहली में कुल 50 रिक्त पदों हेतु कुल 116 (96 ऑनलाइन 20 ऑफलाइन) आवेदन प्राप्त हुए थे। कक्षा पहली में प्रवेश हेतु शासन द्वारा निर्धारित छात्र, छात्रा की आयु सीमा 31 मई 2022 की स्थिति में 5 वर्ष 6 माह से 6 वर्ष 6 माह के बीच होनी चाहिए।

जिसे आधार मानते हुए पात्र एवं अपात्र छात्र, छात्राओं की सूची बनाई गई हैं तथा कक्षा दूसरी से बारहवीं तक के प्राप्त आवेदनों की भी पात्र, अपात्र सूची को तैयार कर उक्त सभी सूची को विद्यालय के सूचना पटल पर 13 मई 2022 को चस्पा कर दिया गया था। उक्त सूची के सम्बन्ध से सम्बंधित छात्र, छात्रा के अभिभावकों हेतु 25 मई 2022 तक दावा आपत्ति हेतु समय दिया गया था।
 
दावा आपत्ति पश्चात कुछ कक्षाओं में प्राप्त आवेदन सीट से अधिक होने के कारण शासन के निर्देशानुसार पात्र छात्र, छात्राओं की प्रवेश प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से 31 मई 2022 दिन मंगलवार को समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक पूर्ण की जायेगी। जिसमें विद्यार्थी, अभिभावक आवेदन में संलग्न अपने सभी दस्तावेजों की मूल प्रति एक नग छायाप्रति व 4 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होने कहा गया है।
और भी

उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय में प्रवेश के लिए 1 जून को निकाली जाएगी लॉटरी

 झूठा सच @ रायपुर / राजनांदगांव:-  सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव में कक्षा 11वीं के सभी संकाय एवं कक्षा 12वीं के जीव विज्ञान संकाय में विद्याथियों का प्रवेश लॉटरी से किया जाएगा। जिसके लिए 1 जून 2022 को प्रात: 10.30 बजे लॉटरी निकाली जाएगी। संस्था की ओर से सभी पालकों एवं अभिभावकों को इस दौरान उपस्थित रहने की अपील की गई है।

 
और भी

प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 02 जून को

झूठा सच @ रायपुर /बलरामपुर :- बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी, जो निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते हैं, उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर द्वारा जिला परियोजना लाईवलीहूड कॉलेज सोसायटी, चांदो रोड भेलवाडीह बलरामपुर में 02 जून 2022 को प्रातः 11 बजे से 04 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
 
जिसमें एस.बी.आई. लाईफ द्वारा लाईफ मित्रा के 52 पद, वेतन संभावित 15 हजार तथा पी.ओ.एस.पी. के 45 पद वेतन 10 हजार हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास का भर्ती किया जाना है। नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थी को 3 माह का प्रशिक्षण पश्चात ही वेतन दिये जायेंगे।
 
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र नियोजक(निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु किया जाता है। अतः पद, संस्था, कार्य व अन्य जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
 
प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थायी जाति व निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पहचान पत्र, बैंक पासबुक की मूल प्रति तथा 2 पासपोर्ट साईज फोटो के साथ नियत समय में जिला परियोजना लाईवलीहूड कॉलेज सोसायटी, चांदो रोड भेलवाडीह बलरामपुर में उपस्थित हो सकते हैं।

 

और भी

पीपीटी और प्री एमसीए परीक्षा 29 को

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से 29 पीपीटी एवं प्री एमसीए  परीक्षा का आयोजन किया जा रह हैं | परीक्षा सुबह 9 से दोपहर बजे तक होगी | राजधानी में परीक्षा के लिए 13 केंद्र बनाए गए हैं | कलेक्टर ने परीक्षा के सफल संचालन  के लिए डिप्टी कलेक्टर मुकेश कुमार कोठारी को नोडक  अधिकारी नियुक्ति किया  हैं | 
और भी

संस्कृत विद्यामण्डलम् की परीक्षा परिणाम घोषित

 झूठा सच @ रायपुर:-  स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् द्वारा आयोजित वर्ष 2021-2022 की पूर्व मध्यमा प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा उत्तर मध्यमा प्रथम एवं द्वितीय वर्ष (हाई स्कूल 9वीं, 10वीं एवं हायर सेकेण्डरी 11वीं, 12वी) का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया। परीक्षा परिणाम में 96.45 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। मंत्री डॉ. टेकाम ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।


उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् द्वारा आयोजित सत्र 2021-22 के मुख्य परीक्षाएं कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए ऑफलाईन मोड़ में आयोजित की गई थी। कक्षा पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष (कक्षा 9वीं) में कुल 723 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 405 बालक और 318 बालिकाएं शामिल हैं। कक्षा पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा 10वीं) में कुल 669 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 393 बालक और 276 बालिकाओं ने परीक्षा दी। कक्षा 10वीं में 186 बालक और 209 बालिकाएं प्रथम श्रेणी, 202 बालक और 63 बालिकाएं द्वितीय श्रेणी और 8 बालक और एक बालिका तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

इसी प्रकार कक्षा उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष (11वीं) में कुल 788 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 461 बालक और 327 बालिकाएं शामिल हैं। कक्षा उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (12वीं) में कुल 701 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिसमें 434 बालक और 267 बालिकाएं शामिल हैं। कक्षा 12वीं में 339 बालक और 231 बालिकाएं प्रथम श्रेणी, 110 बालक और 40 बालिकाएं द्वितीय श्रेणी तथा तृतीय श्रेणी में एक बालक उत्तीर्ण हुआ है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम के सचिव  राजेश कुमार सिंह, सहायक संचालक लक्ष्मण प्रसाद साहू, आर्ष ज्योति गुरूकुल आश्रम कोसरंगी महासमुन्द के आचार्य कोमल, राजीव लोचन संस्कृत विद्यालय राजिम के आचार्य संतोष शर्मा, दूधाधारी मठ रायपुर के आचार्य  सुरेन्द्र कुमार तिवारी सहित संस्कृत विद्यालमण्डलम् के अधिकारी-कर्मचारी और आर्ष ज्योति गुरूकुल आश्रम कोसरंगी महासमुन्द के विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा 12वीं) में मां गायत्री संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटनई अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा की कुमारी अन्नपूर्णा ने 87.71 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। राष्ट्रीय आदर्श प्राच्य संस्कृत विद्यालय सर्वा, जिला बलौदाबाजार के तुषार साहू ने 87.57 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, मां गायत्री संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटनई अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा के सूरज सिंह कौशिक ने 85.14 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय, अवंती संस्कृत विद्यालय बाजार अतरिया विकासखण्ड खैरागढ़ जिला राजनांदगांव की कुमारी पूजा वर्मा ने 84.71 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ, अष्टमूर्ति वैदिक संस्कृत विद्यालय खरौद नगर जिला जांजगीर-चांपा की कुमारी आकांक्षा यादव ने 84.21 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पंचम, राष्ट्रीय आदर्श प्राच्य संस्कृत विद्यालय सर्वा, जिला बलौदाबाजार की कुमारी मिलू साहू ने 82.93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर षष्टम,  रामेश्वर गहिरा गुरू संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सामरबार जिला जशपुर के दिलीप कुमार ने 82.79 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सप्तम, राष्ट्रीय आदर्श प्राच्य संस्कृत विद्यालय सर्वा, जिला बलौदाबाजार के विनय कुमार ने 82.64 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अष्टम, राष्ट्रीय आदर्श प्राच्य संस्कृत विद्यालय सर्वा, जिला बलौदाबाजार की कुमारी ज्योति काटले ने 82.43 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नवम और आर्ष ज्योति गुरूकुल आश्रम कोसरंगी जिला महासमुन्द के राजू कालसाए ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दशम स्थान प्राप्त किया है।

पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा 10वीं) की अस्थाई प्रावीण्य सूची में सरस्वती संस्कृत उच्चर माध्यमिक विद्यालय सपिया विकासखण्ड मालखरौदा जिला जांजगीर-चांपा के कृष्णकांत राठौर ने 85.57 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ज्ञान गंगा संस्कृत विद्यालय के कांसा विकासखण्ड डभरा जिला जांजगीर-चांपा के करन कुमार साहू ने 80.93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, गुरूकुल संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पकरीकलोटी जिला जशपुर के अभिषेक यादव ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय, आर्ष ज्योति गुरूकुल आश्रम कोसरंगी जिला महासमुन्द के कमलेश और ज्ञान गंगा संस्कृत विद्यालय के कांसा विकासखण्ड डभरा जिला जांजगीर-चांपा के पुष्पेन्द्र कुमार चंद्रा ने 79.29 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है।

इसी प्रकार स्वामी विवेकानंद गुरूकुल शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यापीठ कोठीटोला जिला राजनांदगांव की कुमारी अमिषा ने 79.21 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पंचम, ज्ञान गंगा संस्कृत विद्यालय के कांसा विकासखण्ड डभरा जिला जांजगीर-चांपा के शैलेन्द्र बरेठ ने 78.79 प्रतिशत अंक प्राप्त कर षष्ठम और इसी विद्यालय के देवनारायण ने 78.64 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सप्तम स्थान प्राप्त किया है। विद्या संस्कृत विद्यालय गोवाबंद पहरिया जिला जांजगीर-चांपा की कुमारी फुलेश्वरी बनर्जी ने 77.29 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अष्टम, स्वामी विवेकानंद गुरूकुल शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यापीठ कोठीटोला जिला राजनांदगांव के कमल कुमार ने 76.79 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नवम और पंचवटी संस्कृत पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोधना जिला जांजगीर-चांपा की कुमारी डिगेश्वरी धीवर ने 76 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दशम स्थान प्राप्त किया।
और भी

जिले में मोबाईल रिपेयरिंग प्रशिक्षण कल से प्रारंभ

झूठा सच @ रायपुर/ महासमुंद:-  बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, महासमुंद द्वारा 11 मई से जिले के 35 प्रशिक्षार्थियों के लिए मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण की शुरूआत की जाएगी। बड़ौदा आरसेटी के निदेशक संजीव प्रकाश ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए इच्छुक व्यक्ति फोन नंबर पर कॉल करके या संस्थान पहुॅंचकर पंजीयन करवा कर प्रशिक्षण का लाभ ले सकते हैं।
 
प्रशिक्षण के लिए अपने साथ बी.पी. एल.राशन कार्ड, आधार कार्ड की फोटो कॉपी,पासपोर्ट साइज की 03 फोटो लाएं तथा आवेदक आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए। प्रशिक्षण से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कमलेश पटेल के मोबाईल नम्बर 79997-00673 एवं प्रतीक साहेब गुप्ता के मोबाईल नम्बर 93402-81974 पर संपर्क कर सकते हैं।
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh