फटा-फट खबरें

अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 3 सितंबर तक

झूठा सच @ रायपुर :-  भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 3 सितंबर 2022 है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन आगामी 13 से 22 नवम्बर को राजधानी रायपुर में किया जा रहा है।

भर्ती रैली तहत जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवरी क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल एवं अग्निवीर ट्रेडमैन के पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती रैली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का अनिवार्य योग्यता पदवार 8वीं, 10वीं एवं 12वीं है। अभ्यर्थियों का जन्म 1 अक्टूबर 1999 से 1 अप्रैल 2005 के मध्य होना चाहिए।

भर्ती रैली में शामिल होने के लिए आवेदक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in में करना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन 5 अगस्त 2022 से प्रारंभ है जिसकी अंतिम तिथि 03 सितंबर 2022 है।
और भी

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में संविदा भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आज

झूठा सच @ रायपुर :- रायपुर जिले में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में संविदा पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा 16 अगस्त को होगी। इसके लिए शहर में सात परीक्षा केंद्र बनाए गए है। सभी पात्र अभ्यर्थियों को उनके पते पर प्रवेश पत्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से भेजे जा चुके है। डाक में देरी से प्रवेश पत्र नहीं मिल पाने की स्थिति में अभ्यर्थी वेब लिंक से ऑनलाइन भी प्रवेशपत्र निकाल सकते है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा वेब लिंक https://srce.webdevelopercg.com/ जारी किया गया है। अभ्यर्थी को आवेदन पत्र में दिए गए मोबाइल नंबर डालकर प्रवेश पत्र निकाल सकते है। वेब लिंक पर मोबाइल नंबर डालने पर ओ टी पी भेजा जाएगा जिसे आनलाइन डालकर प्रवेशपत्र निकाला जा सकेगा। इसके साथ ही वेब लिंक से प्रवेश पत्र निकलने में समस्या होने पर अभ्यर्थी सीधे परीक्षा केंद्र पर भी प्रवेश पत्र बनवा सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपने नाम को दर्शाते पात्रता सूची के पृष्ठ की कॉपी, दो फ़ोटो और कोई पहचान पत्र साथ लाना होगा।

जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालयों में संविदा भर्ती के लिए शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों हेतु 27 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये थे। प्राप्त सभी आवेदनों का विज्ञापन में अंकित नियम एवं शर्तो के अनुसार परीक्षण किया गया, तथा पात्र- अपात्र अभ्यार्थी की सूची तैयार की गई हैं। जिसे जिले की वेबसाईड https://raipur.gov.in देखा जा सकता हैं। इस संबंध में दावा आपत्ति दिनांक 12 अगस्त को अपरांह 4 बजे तक ली गईं थी। मिली दावा-आपत्तियों के निराकरण उपरांत विज्ञापन के शर्तो एवं नियम के अधीन पात्र पाये गए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने प्रवेश पत्र जारी किए गए है।। लिखित परीक्षा दिनांक 16 अगस्त को सुबह 11 से 11:30 बजे तक रायपुर शहर के 07 परीक्षा केन्द्रो आयोजित की जावेगी। जिसकी विषयवार / पदवार सूची वेबसाईड https://raipur.gov.in देखा जा सकता है। परीक्षार्थी को अभ्यर्थियों परीक्षा केन्द्र पर 30 मिनट पूर्व उपस्थिति होना अनिवार्य हैं।

परीक्षा केंद्र - शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल एम एम आई अस्पताल के पास लालपुर, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गुरुकुल काम्प्लेक्स, मोवा ओवर ब्रिज के पास मोवा, जे आर दानी शासकीय हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय कालीबाड़ी चौक के पास, जे एन पांडेय शासकीय हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय नलघर चौक के पास, संजय यादव शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, पुलिस थाना के पास संजय नगर मायाराम सुरजन शासकीय हिंदी माध्यम उत्कृष्ठ विद्यालय चौबे कालोनी , पी जी उमाठे शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट स्कूल,क्रेडा ऑफिस के पास शांति नगर।
और भी

13 अगस्त को चयनित छात्रों की काउंसलिंग

झूठा सच @ रायपुर / सूरजपुर:-  प्रयास बालक, कन्या आवासीय विद्यालयों के कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन 31 जुलाई 2022 दिन रविवार को अंबिकापुर जिले में आयोजित किया गया था, प्रवेश परीक्षा उपरांत छात्रों का चयन, प्रतीक्षा सूची तथा काउंसलिंग प्रपत्र विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in पर उपलब्ध है।
 
सूरजपुर जिले से वर्ग वार चयनित छात्र अजजा बालक, बालिका, अनारक्षित बालिका, अपिव बालक वर्ग से क्रमशः विश्वनाथ पैकरा रोल नं. सी 11051, कामनी सिंह रोल नं. सी11006, अंजू सोनी रोल नं. सी11004. राधेकृष्ण साहू रोल नं. सी11005 का चयन प्रयास आवासीय विद्यालय हेतु किया गया है। जिनका काउंसलिंग 13 अगस्त 2022 को प्रातः 11.00 बजे से 5.00 बजे तक प्रयास आवासीय विद्यालय सड्डू रायपुर में आयोजित है।
 
अतः चयनित छात्र, छात्रा काउंसलिंग हेतु आवेदन पत्र तथा आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि, समय एवं स्थल में काउंसलिंग में सम्मिलित होना सुनिश्चित करें। अरविंद जायसवाल +91-6265386781, जितेश वर्मा +91-8319938547, डॉ. जी.ए. अश्वनी कुमारी +91-8319311582, मंजुला तिवारी +91-9165641647 रायपुर जाने के लिए निम्न व्यक्तियों से सम्पर्क कर सकते है।

 

 

और भी

विद्यालयों में संस्कृत सप्ताह का आयोजन 14 अगस्त तक

झूठा सच @ रायपुर:-  प्रदेश में संस्कृत सप्ताह का आयोजन श्रावण पूर्णिमा (रक्षा बंधन) के तीन दिन पहले और तीन दिन बाद तक मनाया जाता है। इस वर्ष संस्कृत सप्ताह 08 अगस्त से 14 अगस्त तक मनाया जा रहा है। संस्कृत सप्ताह आयोजन के संबंध में छत्तीसगढ़ संस्कृति विद्यामण्डलम् द्वारा रूपरेखा तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजी गई है।संस्कृत सप्ताह के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 08 अगस्त को प्रथम दिवस संस्कृत विद्यामण्डलम में सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन के साथ संस्कृत सप्ताह प्रारंभ की घोषणा की गई।

साथ ही संस्था प्रमुख द्वारा संस्कृत की महत्ता पर उद्बोधन एवं संस्कृत साहित्य, ग्रंथ एवं संस्कृत से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। संस्कृत सप्ताह के दौरान द्वितीय दिवस अवकाश के कारण सुविधा अनुसार स्कूलों में दीर्घ अवकाश के पश्चात् विद्यालय के विद्यार्थियों को इकठ्ठा कर संस्कृत की महत्ता पर छात्र-छात्राओं की अभिव्यक्ति एवं चिन्हांकित विषयों-संस्कृत से प्रभावित है भारतीय संस्कृति, सभी भाषाओं की जननी है संस्कृत, संस्कृत पढ़ने से लाभ, संस्कृत और संस्कार और संस्कृत भाषा नैतिक मूल्यों की भाषा है, पर निबंध लेखन। तृतीय दिवस 10 अगस्त को संस्कृत श्लोकों का सस्वरवाचन, संस्कृत संभाषण, संस्कृत सुभाषित श्लोक और उनका अर्थ बताना, संस्कृत पाठ्यपुस्तकों पर आधारित संस्कृत नाटकों का मंचन का कार्यक्रम किया जाना है।

इसी प्रकार चतुर्थ दिवस 11 अगस्त (रक्षा बंधन) के दिन संस्कृत भाषा के वेद, उपनिषद, ब्राम्हण ग्रंथ, आरण्यक आदि विषयों को आधार बनाकर विद्वानों के विचार आमंत्रित कर संगोष्ठी का आयोजन एवं सम्मान किया जाए। इस आयोजन में छात्र भी शामिल होंगे। संगोष्ठि विषय शालेय शिक्षा में संस्कृत भाषा का विकास, संस्कृत में विज्ञान रखा जाए। रक्षा बंधन के दिन संस्कृत दिवस मनाया जाता है। अवकाश के कारण यह कार्यक्रम सुविधा से आयोजित करने कहा गया है। पंचम दिवस 12 अगस्त को संस्कृत के सेवानिवृत्त शिक्षक, छात्र, संस्कृत शिक्षकों का सम्मान होगा। संस्कृत भाषा का अध्ययन जरूरी है या नहीं है, विषय पर परिचर्चा (वाद-विवाद) का आयोजन किया जाएगा।
 
षष्ठम दिवस 13 अगस्त को संकुल स्तर पर आयोजन संस्कृत के विभूतियों कालिदास, पाणिनी, महर्षि वेदव्यास, वाल्मीकि और अन्य संस्कृत विद्वानों की कृतियों पर चर्चा एवं हिन्दी की छोटी-छोटी कहानियों का संस्कृत में अनुवाद करते हुए प्रतियोगिता का आयोजन होगा। सप्तम दिवस 14 अगस्त को विद्यालय स्तर पर पूर्व सम्पादित गतिविधियों का संक्षिप्त प्रस्तुतिकरण, ग्राम एवं कसबे के प्रमुख एवं जनप्रतिनिधि, क्षेत्रीय संस्कृत के विद्वान को मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि एवं अध्यक्ष के रूप में आमंत्रित कर संस्कृत सप्ताह समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस दिन संक्षिप्त रैली भी निकाली जा सकती है, जिसमें संभावित नारे-जयतु जयतु संस्कृत भाषा, वदतु वदतु संस्कृत भाषा, मधुराभाषा संस्कृत भाषा, संस्कृतरक्षा संस्कृतिरक्षा, वदतुसंस्कृतम् पठतु संस्कृतम, जयतु छत्तीसगढ़म् जयतु भारतम् का उपयोग किया जा सकता है।
और भी

अभ्यर्थियों की अंतिम पात्र-अपात्र, वरीयता और चयन सह प्रतीक्षा सूची जारी

झूठा सच @ रायपुर / धमतरी:-  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे से मिली जानकारी के मुताबिक जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा की गई अनुशंसा और कौशल परीक्षा में मिले अंकों के योग के आधार पर पदवार अभ्यर्थियों की अंतिम पात्र-अपात्र, वरीयता एवं चयन सह प्रतीक्षा सूची जारी की गई है। अभ्यर्थियों के अवलोकन के लिए यह सूची धमतरी जिले की वेबसाईट www.dhamtari.gov.in पर अपलोड की गई है। साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय धमतरी के सूचना पटल पर भी सूची चस्पा की गई है।

और भी

एलन टैलेंटेक्स 2023: स्टूडेंट्स को मिलेंगे कैश प्राइज और स्कॉलरशिप

झूठा सच @ रायपुर  :-  एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट द्वारा प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा टैलेंटेक्स 2023 की घोषणा कर दी गई। यह घोषणा एलन रायपुर में पोस्टर व बुकलेट विमोचन के साथ की गई। कार्यक्रम में सेंटर हेड कुणाल सिंह व अन्य सीनियर फैकल्टीज मौजूद रहे। कुणाल सिंह ने बताया कि टैलेंटेक्स में देश के प्रतिभावान स्टूडेंट्स को आगे लाने, उनके कॅरियर को संवारने के लिए सबसे सशक्त मंच है। इस परीक्षा में शामिल होकर स्टूडंटे्स कोचिंग शुल्क में रियायत पाकर सपने पूरे कर सकते हैं। एलन टैलेटेंक्स -2023 की घोषणा के साथ ही देशभर के स्टूडेंटस् ने टैलेंटेक्स के लिए आवेदन करना शुरू कर दिया है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष सिंगल स्टेज में ऑफलाइन मोड में टेलेंटेक्स एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा 9 से 16 अक्टूबर के मध्य जोन वाइज होगी। रायपुर में यह परीक्षा 16 अक्टूबर को होगी। परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। टैलेटेंक्स देश के प्रतिभावान विद्यार्थियों को आगे लाने के लिए बड़ा मंच है, जिसमें कक्षा 5 से 10 तक के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। टैलेटेंक्स में नेशनल व स्टेट रैंक के साथ ही स्टूडेंट को 250 करोड़ रुपए तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी। हर स्टूडेंट को अलग से कॉम्पीटिटिव सक्सेस इंडेक्स भी जारी किया जाएगा। टैलेटेंक्स में सन 2022 तक करीब 10 लाख स्टूडेंट्स शामिल हो चुके हैं।

परीक्षा में वे स्टूडेंट्स भी शामिल हो सकते हैं जो एलन के क्लासरूम कोर्स में प्रवेश ले चुके हो। देश में एलन के किसी भी सेटंर पर प्रवेश लिया जा सकता है। विद्यार्थी को www.tallentex.com पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। ऑफलाइन फॉर्म अगस्त माह के पहले सप्ताह से मिलना शुरू होंगे। परीक्षा का परिणाम व पुरस्कार वितरण की घोषणा नवम्बर माह सक्सेस पॉवर सेशन के रूप में होगी।

टैलेटेंक्स में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को दोहरे फायदे के रूप में कॉम्पीटेटिव सक्सेज इंडेक्स दिया जाएगा। इस इंडेक्स के माध्यम से स्टूडेंट्स यह पता कर सकता है कि यदि वह जेईई, नीट, केवीपीवाय या एनटीएसई, सीए व सीएस जैसी परीक्षाओं में शामिल होता तो उसकी क्या नेशनल रैंकिंग रहती। यह सीएसआई परिणाम की घोषणा के साथ जारी किए जाएंगे।

एलन टैलेटेंक्स देश की बड़ी प्रतिभा खोज परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा में शामिल होना स्टूडेंट्स के लिए हर तरह से उपयोगी साबित होगा। यह परीक्षा स्टूडेंट्स को उनकी अकेडमिक एक्सीलेसं का विश्लेषण करने में मदद करती है। लाखों स्टूडेंट्स के साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा क माध्यम से अपनी योग्यता को हर स्टूडेंट परख सकता है। इसके साथ ही प्रतिभा के आधार पर स्कॉलरशिप और नकद पुरस्कार मिलते हैं जो कि कॅरियर बनाने में मददगार होते हैं। टैलेटेंक्स में रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में हो सकते हैं। अगस्त के पहले सप्ताह से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए स्कूल्स और निकटतम एलन सेंटर्स पर फार्म भरा जा सकता है।
और भी

काम की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

झूठा सच @ रायपुर / कांकेर:-  कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार जिले के बेरोजगार युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए शत प्रतिशत रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। जिले के ऐसे युवा जो अपने भविष्य को बेहतर बनाना चाहते हैं और अपने जीवन स्तर को सुधारना चाहते हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। जिला प्रशासन द्वारा युवक-युवतियों को निशुल्क एवं आवासीय सुविधा सहित विभिन्न कोर्स में लघु अवधि का रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की व्यवस्था किया गया है। प्रशिक्षण के बाद शतप्रतिशत युवाओं को रोजगार में नियोजित किया जायेगा।

लाईवलीहुड कॉलेज गोविंदपुर कांकेर के प्राचार्य सुनील नेताम से मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न व्यवसायिक कोर्स में लघु अवधि के आवासीय प्रशिक्षण के लिए युवाओं के चयन हेतु सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में काउंसलिंग शिविर का आयोजन 05 अगस्त से 30 अगस्त तक किया जायेगा। जिसमें कक्षा 8वीं से 12 उत्तीर्ण युवक एवं युवती अपने शैक्षणिक दस्तावेज के अंक सूची, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो, निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर व्यवसायिक कोर्स में प्रशिक्षण के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रशिक्षण पश्चात् सभी युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिष्चित किया जायेगा।

लाइवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य नेताम से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 8वीं उत्तीर्ण युवाओं को ऑटोमेटिव रिपेयर (2 व्हीलर एवं 4 व्हीलर), हॉस्पिटालिटी, वेल्डिंग, ड्राईवाल फॉलसिलिंग, इलेक्ट्रिकल एवं प्लंबिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसी प्रकार कक्षा 10वीं उत्तीर्ण युवाओं को सुरक्षा गार्ड तथा कक्षा 12वीं उत्तीर्ण युवाओं को मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट (प्लास्टिक प्रोसेसिंग), मशीन ऑपरेटर (इंजेक्शन मोल्डिंग), हेल्थकेयर एवं ब्यूटी कोर्स का प्रषिक्षण दिया जायेगा। युवाओं के चयन के लिये 05 अगस्त को जनपद पंचायत अंतागढ़ एवं पखांजूर में काउंसलिंग किया जायेगा।इसी प्रकार 08 अगस्त को जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल एवं भानुप्रतापपुर में, 10 अगस्त को जनपद पंचायत चारामा एवं नरहरपुर और 12 अगस्त को जनपद पंचायत कांकेर में युवाओं के चयन हेतु काउंसिलिंग का आयोजन किया गया है। 

सिक्युरिटी गार्ड में प्रषिक्षण के लिए युवाओं के चयन हेतु पृथक से काउंसिलिंग आयोजित की जायेगी, जिसके अनुसार 23 अगस्त को जनपद पंचायत नरहरपुर एवं 24 अगस्त जनपद पंचायत चारामा, 25 अगस्त जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर, 26 अगस्त जनपद पंचायत अंतागढ़, 27 अगस्त जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल, 29 अगस्त जनपद पंचायत पखांजूर और 30 अगस्त को जनपद पंचायत कांकेर में काउंसिलिंग का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जिले के बेरोजगार इच्छुक युवक-युवतियां उपस्थित होकर प्रषिक्षण प्राप्त करने के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। सिक्युरिटी गार्ड में प्रषिक्षण के लिए युवाओं की शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण तथा न्यूनतम ऊंचाई 168 सेंटीमीटर एवं सीने की न्यूनतम चौड़ाई 77 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है। चयनित युवाओं को प्रषिक्षण प्राप्त करने के लिए दूसरे जिलों में भेजा जायेगा, जहां उनका निःषुल्क भोजन एवं आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।

 

 

और भी

बीएड व डीएलएड में दाखिले की प्रक्रिया 29 जुलाई से

  • कालेजों में दाखिले को मेरिट सूची 30 को होगी जारी
झूठा सच @ रायपुर :- राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद् ने बीएड व डीएलएड पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए तिथि की घोषणा कर दी है। बीएड में दाखिले के लिए पंजीयन व आनलाइन विकल्प फार्म जमा करने की तिथि 29 जुलाई से सात अगस्त तक है। प्रथम चरण की सूची 18 अगस्त को जारी होगी। वहीं दाखिले की प्रक्रिया 25 अगस्त तक चलेगी। रिक्त सीटों की जानकारी 26 अगस्त को दी जाएगी। वहीं द्वितीय सूची पांच सितंबर को जारी करेंगे। इसके आधार पर दाखिले नौ सितंबर तक होंगे।

वहीं द्वितीय चरण के लिए कांउसलिंग की प्रक्रिया 13 सितंबर व तृतीय चरण की काउंसलिंग की प्रक्रिया 19 अक्टूबर से शुरू होगी। इसी तरह डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रथम चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आनलाइन पंजीयन 29 जुलाई से तीन अगस्त तक चलेगी। प्रथम सूची 16 अगस्त को जारी की जाएगी। इसके आधार पर छात्र 23 अगस्त तक दाखिला ले सकेंगे। द्वितीय सूची तीन सितंबर को जारी होगी। आठ सितंबर तक भर्ती प्रक्रिया चलेगी। इसी तरह द्वितीय काउंसलिंग की प्रक्रिया 12 सितंबर व तृतीय काउंसलिंग 19 अक्टूबर से शुरू होगी।
 
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय अंतर्गत कालेजों में दाखिले के लिए अब तक 55 हजार से अधिक फार्म आ चुके हैं। वहीं आवेदन प्रक्रिया जारी है। विश्वविद्यालय प्रबंधन के अनुसार कालेजों में विषयवार मेरिट सूची 30 जुलाई को जारी की जाएगी। इससे पहले 29 जुलाई को सभी कालेजों को आवेदक छात्रों की सूची प्रदान करनी होगी। प्रथम चरण में महाविद्यालय में प्रवेश 30 जुलाई से पांच अगस्त तक चलेगा।

 कालेजों में दूसरे चरण में प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीयन प्रक्रिया छह और सात अगस्त को होगी। आठ अगस्त को महाविद्यालयों को सूची प्रदान करना होगा। नौ अगस्त को मेरिट सूची जारी होगी। इसके आधार पर सीटों पर दाखिले होंगे। छात्र नौ से 16 अगस्त तक दाखिला ले सकते हैं। इसके बाद बची हुई सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया खोल दिया जाएगा। कालेज प्रबंधन अपने अनुसार दाखिला ले सकेंगे।
 

और भी

बी.टेक. कृषि अभियांत्रिकी एवं फूड टेक्नोलाजी में प्रवेश आज से

झूठा सच @ रायपुर :- इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों में संचालित बी.टेक. कृषि अभियांत्रिकी एवं बी.टेक. खाद्य प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक  सत्र 2022-23 दाखिले हेतु ऑनलाईन काऊंसिलिंग प्रक्रिया सोमवार 25 जुलाई से प्रारंभ होगी। बी.टेक. स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी काऊंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए 25 जुलाई से 15 अगस्त 2022 तक विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.igkv.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। काऊंसिलिंग में शामिल होने के लिए दिशा-निर्देश एवं समय सारिणी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध है। काउंसिलिंग में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों को 25 जुलाई से 15 अगस्त (रात्रि 12 : 00 बजे) के मध्य ऑनलाइन पंजीयन करना एवं दस्तावेज अपलोड करना होगा। 

23 अगस्त, 2022 को पी.ई.टी.-2022 की प्रावीण्य सूची के आधार पर अभ्यर्थियो को सीट एवं महाविद्यालय का आबंटन किया जायेगा। अभ्यर्थियों को 24 से 27 अगस्त के मध्य दस्तावेज परीक्षण हेतु स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर में उपस्थित होना होगा। आबंटित प्रोविजनल सीट को सुरक्षित करने हेतु अभ्यर्थियों को 24 से 28 अगस्त के मध्य ऑनलाइन फीस जमा करना अनिवार्य होगा।

सीट आबंटन के पश्चात यदि अभ्यर्थी किसी कारण से सीट सुरक्षित नहीं कर पाता है और आगामी चरण की काउंसिलिंग में भाग लेना चाहता है तो इस हेतु ऑनलाइन आवेदन 24 से 28 अगस्त के मध्य करना होगा। अभ्यर्थी यदि सीट सुरक्षित करने के पश्चात सीट को निरस्त करना चाहता है और आगे की किसी भी प्रक्रिया में भाग नहीं लेना चाहता है तो 24 से 28 अगस्त के मध्य सीट निरस्त करना होगा। 

ऑटो अपग्रेडेशन एवं वर्ग कन्वर्शन की सीटों का आबंटन 31 अगस्त से 1 सितम्बर के मध्य किया जायेगा। ऑटो अपग्रेडेशन एवं वर्ग कन्वर्शन के पश्चात आबंटित एवं रिक्त सीटों की जानकारी 4 सितम्बर, 2022 को उपलब्ध कराई जायेगी। द्वितीय चरण की काउंसिलिंग 09 से 20 सितम्बर, 2022 तक आयोजित की जायेगी तथा स्पॉट एवं कन्वर्शन की अंतिम चरण की काउंसिलिंग 23 से 26 सितम्बर 2022 तक आयोजित की जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी काउंसिलिंग संबंधित दिशा-निर्देशों की अधिक जानकारी हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.igkv.ac.in का अवलोकन कर सकते हैं।
और भी

प्रयास आवासीय विद्यालयों की कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

झूठा सच @ रायपुर / कोण्डागांव :- राज्य शासन के आदिवासी विकास विभाग के द्वारा संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों की कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु आगामी 27 जुलाई 2022 तक आवेदन पत्र संबंधित जिले के कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग में आमंत्रित किया गया है। प्रदेश में 09 प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित हैं.

इन विद्यालयों के कक्षा 11वीं में विभिन्न वर्ग के 261 सीट रिक्त है। उक्त रिक्त सीटों पर प्रवेश प्राक्चयन परीक्षा के माध्यम से होगा। इस चयन परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र कक्षा 10वीं के स्तर का होगा। चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 60 प्रतिशत प्राप्तांक सहित उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उक्त चयन परीक्षा आगामी 31 जुलाई 2022 को प्रातः 09:30 बजे से जगदलपुर में आयोजित की जायेगी। इस चयन परीक्षा में सम्मिलित होने वाले जिले के इच्छुक छात्र-छात्राएं कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कलेक्ट्रेट कोण्डागांव में नियत तिथि तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि प्रयास आवासीय विद्यालय राज्य शासन की एक महत्वाकांक्षी योजना है।

 इस योजना का उद्देश्य नक्सली प्रभावित जिले एवं आदिवासी उपयोजना क्षेत्र में संचालित शासकीय एवं अशासकीय शालाओं के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को उकृष्ट शिक्षा प्रदान करते हुए उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने प्रारंभ से ही विशेष कोचिंग के माध्यम से तैयार कर सक्षम बनाना है। इन प्रयास आवासीय विद्यालयों से हर साल बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं चयनित होकर इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं प्रबंधन जैसी प्रतिष्ठित उच्च शिक्षा संस्थाओं में प्रवेश लेते हैं।
और भी

रोजगार मेला का आयोजन 25 जुलाई को

झूठा सच @ रायपुर / धमतरी :- जिला कौशल विकास प्राधिकरण धमतरी में आगामी 25 जुलाई को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे से आयोजित इस रोजगार मेला में निजी क्षेत्र फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा जिले के बारहवीं अथवा स्नातक उत्तीर्ण, 18 से 30 साल तक की आयु के युवाओं की काउंसिलिंग होगी। सहायक संचालक, जिला कौशल विकास प्राधिकरण ने बताया कि इसके लिए योग्य और इच्छुक युवा शैक्षणिक अंकसूची, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसें, आधार कार्ड की छायाप्रति और दो पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ जिला आजीविका महाविद्यालय स्थित जिला कौशल विकास प्राधिकरण प्रथम तल कक्ष क्रमांक 10 में उपस्थित हो सकते हैं।

गौरतलब है कि रोजगार मेला में रिलेशनशिप ऑफिसर/सीनियर आरओ (बिजनेस एंड कलेक्शन) के पद के लिए स्टॉफ की आवश्यकता है। इसके तहत रिक्त 20 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें नगरी में 05, नवापारा राजिम, मोहला और भानुप्रतापपुर में 03-03, गरियाबंद, डोंगरगांव और कांकेर में 02-02 पद शामिल हैं। चयनित युवाओं को वेतन सहित पीएफ, ईएसआईसी, पेट्रोलिंग, रहने की सुविधा और इन्सेंटिव दिया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर +91-07722-232504 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
और भी

राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार हेतु 08 अक्टूबर नामांकन आमंत्रित

झूठा सच @ रायपुर / कोण्डागांव : - छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा वर्ष 2021 के तहत् राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्रदाय करने के लिए 08 अक्टूबर 2022 तक आवेदन पत्र नामांकन सम्बन्धित बालक-बालिकाओं से जिले में पदस्थ बाल विकास परियोजना अधिकारी अथवा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कोण्डागांव में आमंत्रित किया गया है। नामांकन तथा आवेदन पत्र के साथ संबन्धित बालक-बालिकाओं के शौर्य कार्य किये जाने संबन्धी विवरण सहित अभिलेख संलग्न करना अनिवार्य है।

शौर्य एवं साहस प्रदर्शन तिथि को बालक या बालिका की आयु कम से कम 06 वर्ष तथा अधिकतम 18 वर्ष होना चाहिए और शौर्य-साहस की घटना 1 जुलाई 2021 से 30 सितम्बर 2022 के मध्य घटित होना चाहिए। इस हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में अंग्रेजी में प्रतिपूरित करना होगा तथा आवेदन पत्र के साथ घटना से संबन्धित जिला कलेक्टर की अनुशंसा पत्र, एफआईआर या पुलिस डायरी की छायाप्रति, समाचार पत्रों की कतरनें, सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित पासपोर्ट साईज के वर्तमान के दो नग रंगीन फोटोग्राफस, सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित 4 अतिरिक्त फोटो एवं घटना का विस्तृत विवरण तथा नामांकन तीन प्रतियों में भरकर प्रस्तुत करना होगा।

राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के अंतर्गत पुरस्कृत बालक-बालिका को मेडल, प्रशस्ति पत्र सहित नकद सम्मान निधि प्रदान किया जायेगा। उक्त पुरस्कार संबधी विस्तृत जानकारी एवं निर्धारित आवेदन पत्र का प्रारूप जिले के बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय तथा कार्यालय कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग कोण्डागांव में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क कर निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।

 

और भी

स्पेशल एजुकेटर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

झूठा सच @ रायपुर / महासमुंद :-  समग्र शिक्षा के अंतर्गत जिले के विकासखण्डों में एक-एक स्पेशल एजुकेटर के कुल 5 पदों के लिए निर्धारित मानदेय 20 हजार रुपए देय पर 3 माह के लिए अभ्यर्थी रखे जाने है। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र 5 अगस्त 2022 तक जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा, बी.टी.आई. रोड महासमुंद के नाम से पंजीकृत डाक के माध्यम से भेज सकते है। सीधे आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे। उक्त पद की न्यूनतम अर्हताएं एवं आवेदन का प्रारूप व नियम एवं शर्तों आदि की जानकारी जिले की वेबसाइटwww.mahasamund.gov.inपर प्राप्त किया जा सकता है।

 

और भी

बेरोजगार युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई

झूठा सच @ रायपुर / महासमुंद :-  प्रधानमंत्री अभ्युदय येाजनांतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवाओं हेतु मशीन ऑपरेटर सीएनसी लेथ पाठ्यक्रम के लिए जिले के इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित हैं। इस पाठ्यक्रम के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। पाठ्यक्रम की अवधि 3 माह है। इसमें निःशुल्क आवासीय कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2022 है। आवेदक अपना आवेदन कार्यालय कलेक्टर जिला अंत्यावसायी शहरी विकास समिति महासमुंद में कार्यालयीन समय पर जमा कर सकते हैं।

 

 

और भी

बस्तर फाईटर आरक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का मॉडल आंसर जारी

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा बस्तर संभाग के जिलों में बस्तर संभाग अंतर्गत वनांचल क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं विकास कार्यों में स्थानीय युवा-युवतियों रोजगार का अवसर सहित क्षेत्र में सकारात्मक योगदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बस्तर फाईटर्स नामक विशेष बल के गठन हेतु नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान की गई। उक्त स्वीकृत नवीन पदों के तहत् जिला बस्तर, दन्तेवाड़ा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा एवं कोण्डागांव में बस्तर फाईटर्स आरक्षक के 300-300 पद कुल 2100 पदों की स्वीकृत किया गया है। बस्तर फाईटर्स आरक्षक प्रक्रिया अंतर्गत माह मई-जून में शारीरिक दक्षता परीक्षा में योग्य पाये गये उक्त 5405 उम्मीद्वारों का 50 अंको का बस्तर फाईटर आरक्षक भर्ती प्रक्रिया अंतर्गत बस्तर संभाग के जिला कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर, बस्तर, दन्तेवाड़ा, बीजापुर एवं सुकमा के जिला मुख्यालय में दिनांक 17 जुलाई 2022 को लिखित परीक्षा संपन्न की गई। उक्त लिखित परीक्षा में बस्तर संभाग के कुल 5332 उम्मीद्वार लिखित परीक्षा में शामिल हुये।

उक्त लिखित परीक्षा प्रश्न पत्र का मॉडल उत्तर अभ्यर्थियों की जानकारी एवं अवलोकन हेतु आज सार्वजनिक की गई है। बस्तर फाईटर आरक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा मॉडल उत्तर के संबंध में लिखित परीक्षा में शामिल किसी भी अभ्यर्थी को Model Answer में दावा-आपत्ति हो, तो दिनांक 22.07.2022 के सायं 05.00 बजे तक संबंधित जिला पुलिस अधीक्षक, कार्यालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है। जिसे संबंधित पुलिस अधीक्षक एवं बस्तर फाईटर आरक्षक भर्ती प्रक्रिया समिति द्वारा निराकृत किया जावेगा। पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुंदरराज पी. द्वारा बताया गया कि लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा में कुल प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची तैयार किया जाकर प्रत्येक जिले के अधिकतम 900 उम्मीद्वारों का संभाग के समस्त जिला मुख्यालयों में दिनांक 26 जुलाई 2022 से 03 अगस्त 2022 तक 20 अंक के लिए साक्षात्कार लिया जावेगा।

 

 

और भी

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पद के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

झूठा सच @ रायपुर / धमतरी :- एकीकृत बाल विकास परियोजन धमतरी (ग्रामीण) द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आगामी 28 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। परियोजना अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक आवेदन पत्र आमंत्रण की सूचना संबंधित ग्राम पंचायत को दी जा चुकी है। इच्छुक महिला आवेदक आवेदन संबंधी जानकारी ग्राम पंचायत अथवा परियोजना कार्यालय से ले सकतीं हैं।

गौरतलब है कि आंगनबाड़ी केन्द्र रत्नाबांधा क्रमांक 02, कण्डेल क्रमांक 02 और अछोटा केन्द्र क्रमांक 01 में कार्यकर्ता के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। वहीं मुजगहन, बलियारा, कंडेल, नवागांव, भोयना और बागोडार के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 01, बेन्द्रानवागांव तथा कोलियारी न. में सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक आवेदक नियत तिथि तक कम्पोजिट भवन के पास स्थित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय धमतरी (ग्रामीण) में आवेदन जमा कर सकते है|
 
और भी

स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की 491 सीटों पर कल होगा सीट एवं महाविद्यालय का आबंटन

  • ‘‘संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022’’ की प्रावीण्य सूची के आधार पर दिया जाएगा अभ्यथियों को प्रवेश
झूठा सच @ रायपुर :- इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की सीटों में दाखिले हेतु ऑनलाईन काऊंसिलिंग के तहत आज यानि 15 जुलाई को कुल उपलब्ध 491 सीटें पात्र अभ्यर्थियों को आबंटित की जाएंगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 की प्रावीण्य सूची के आधार पर अभ्यर्थियो को प्रोविजनल सीट एवं महाविद्यालय का आबंटन किया जायेगा। अभ्यर्थियों को 16 से 19 जुलाई के मध्य दस्तावेजों के परीक्षण हेतु कृषि महाविद्यालय, रायपुर में उपस्थित होना होगा।

आबंटित प्रोविजनल सीट को सुरक्षित करने हेतु अभ्यर्थियों को 16 से 20 जुलाई के मध्य ऑनलाइन फीस जमा करना अनिवार्य होगा। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु कुल 1492 आवेदन प्राप्त हुए थे। सेवारत कोटे में उपलब्ध 20 सीटों एवं प्रायोजित कोटे में उपलब्ध 04 सीटों पर बाद में प्रवेश दिया जायेगा।उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु दिनांक 3 से 11 जुलाई, 2022 तक विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर आवेदन मंगाये गये थे। काउंसिलिंग में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों को 3 से 11 जुलाई के मध्य ऑनलाइन पंजीयन करना एवं दस्तावेज अपलोड करना था। सीट आबंटन के पश्चात यदि अभ्यर्थी किसी कारण से सीट सुरक्षित नहीं कर पाता है और आगामी चरण की काउंसिलिंग में भाग लेना चाहता है तो इस हेतु ऑनलाइन आवेदन करना होगा तथा ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें अभी तक कोई सीट आबंटित नहीं हुई है, 

उन्हें भी स्पॉट एवं कन्वर्शन काउंसिलिंग के लिए 16 से 21 जुलाई के मध्य ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यदि अभ्यर्थी सीट सुरक्षित करने के पश्चात सीट निरस्त करना चाहता है और आगे किसी भी प्रक्रिया में भाग नहीं लेना चाहता है तो इस हेतु 16 से 21 जुलाई के मध्य सीट निरस्त करना होगा। ऑटो अपग्रेडेशन एवं वर्ग कन्वर्शन के पश्चात आबंटित एवं रिक्त सीटों की जानकारी 25 जुलाई 2022 को उपलब्ध कराई जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी काउंसिलिंग संबंधित दिशा-निर्देशों की अधिक जानकारी हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.igkv.ac.in का अवलोकन कर सकते हैं |
और भी

रोजगार मेला : 18 जुलाई को कई पदों पर होगी भर्ती

झूठा सच @ रायपुर / बेमेतरा :- बेमेतरा जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हे अवसर प्रदान करने के उदेश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बेमेतरा कलेक्टोरेट परिसर कक्ष क्रमांक 65 में 18 जूलाई 2022 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। लक्ष्य बीमा सेवा केन्द्र कवर्धा द्वारा यूनिट मैनेजर के 01 पद (न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक उत्तीर्ण तथा एक वर्ष का कार्यानुभव, वेतनमान रु.12000-15000, आयुसीमा 20 से 40 वर्ष कार्यक्षेत्र बेमेतरा जिला) एलआईसी एंजेट के 100 पद ( न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण, वेतनमान रु. 5000 एवं कमीशन, आयुसीमा 18 से 45 वर्ष कार्यक्षेत्र बेमेतरा जिला) सेल्स एक्सक्यूटिव के 02 पद हेतु (न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक एक वर्ष का कार्यानुभव वेतन रु. 10000 आयुसीमा 18 से 40 वर्ष कार्यक्षेत्र बेमेतरा) पर भर्ती किया जाना है।

प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी एवं नियोजक कोविड-19 के सुरक्षा निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करेंगे। जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु किया जाता है। अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य पूर्ण जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। अधिसूचित रिक्त पदों पर रोजगार के अवसर प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदक रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बेमेतरा में 18 जुलाई 2022 दिन सोमवार समय 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक उपस्थित उपस्थित हो सकते है।

 
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh