फटा-फट खबरें

सफलता की कहानी :- राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत मिली मदद,अब...पढ़े पूरी खबर

कोरिया@झूठा-सच।मनेन्द्रगढ़ विकासखण्ड के पसौरी गाँव की राधनापिछले कुछ समय से अपना खुद का कुछ काम शुरू करने की इच्छा थी, लेकिन आर्थिक स्थिति उतनी मजबूत नहीं होने के कारण काम शुरू करने के लिए पूंजी की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। जैसे ही राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत आजीविका शुरू करने की जानकारी मिली, ग्राम के एकता महिला स्व सहायता समूह से जुड़कर मंजिल की ओर अपना कदम बढ़ाया और आज राधना अपना जनरल स्टोर चलाती हैं

   वे आगे बताती हैं कि इस समूह में 10 महिला सदस्य हैं बिहान के अंतर्गत पीआरपी दीदियों ने हमें आजीविका गतिविधियों के लिए मार्गदर्शन दिया जिससे सभी अपने-अपने सुविधा अनुसार गतिविधि का चयन कर आज सफलतापूर्वक संचालन कर रहीं हैं। मैंने जनरल स्टोर शुरू करने की इच्छा जाहिर की, तो मुझे ग्राम संगठन ने सीआईएफ की राशि 60 हजार रुपए प्राप्त हुए। इन पैसों से मैंने पिछले साल घर पर ही जनरल स्टोर शुरू किया जिससे मुझे प्रतिमाह 4 से 5 हजार रुपए तक का लाभ मिल रहा था। बिहान से मिली मदद से एक आधार बन गया तो दुकान को बड़ा करने का सोचा। अब 10 हज़ार तक का अच्छा फायदा हो रहा है। वे कहती हैं कि घर पर ही दुकान होने से दुकान संचालन के साथ घर-परिवार की देखभाल भी हो जाती है।

 उन्होंने बताया कि दुकान के लिए सामान वगैरह मनेन्द्रगढ़ में आसानी से मिल जाता है, इस त्यौहारी सीजन में अच्छी बिक्री हुई, जिससे मनोबल और बढ़ा है। अच्छी आमदनी से मैं और पूरा परिवार बहुत खुश हैं, अब परिवार की अतिरिक्त आवश्यकताएं, बच्चों की पढ़ाई के खर्च की चिंता से राहत भी मिली है।

 

और भी

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से घर बैठे 35 लाख लोगो का इलाज हुआ निःशुल्क

रायपुर@झूठा-सच:  स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगो का  उनके घर पर ही बेहतर इलाज हो,इसी उद्देश्य के साथ मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरुआत की गई थी | इस योजना के तहत अब तक 35 लाख से ज्यादा लोगों का इलाज मोबाइल मेडिकल यूनिट के चिकित्सा दल द्वारा स्लम बस्तियों में पहुंचकर किया गया है। योजना के तहत अब पूरे राज्य के नगरीय क्षेत्रों के स्लम बस्तियों में चिकित्सक, पैरामेडिकल टीम, मेडिकल उपकरण एवं दवाओं से लैस 120 मोबाइल मेडिकल यूनिट पहुंचकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा रही है। इस योजना के माध्यम से अब तक 7 लाख 96 हजार 182 मरीजों को पैथालॉजी टेस्ट की सुविधा मुहैया कराने के साथ ही 29 लाख 82 हजार 636 से अधिक मरीजों को निःशुल्क दवाएं दी गई हैं। योजना के तहत लाभान्वित मरीजों में 2 लाख 56 हजार 465 श्रमिक भी हैं। 

      नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नगरीय क्षेत्रों की तंग बस्तियों के एवं अन्य जरूरत मंद लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवायें उपलब्ध कराया जाए।

           गौरतलब है कि राज्य के 14 नगर निगम क्षेत्रों की स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के प्रथम चरण की शुरूआत 01 नवम्बर 2020 को हुई थी। इसके तहत 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा स्लम बस्तियों में जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार एवं दवा वितरण की शुरूआत की गई थी। 31 मार्च 2022 को इसका विस्तार पूरे राज्य के नगरीय निकाय क्षेत्रों में किया गया तथा 60 और नई मोबाइल मेडिकल यूनिट शुरू की गई।

और भी

HCL में ट्रेड अप्रेंटिस के 290 पदों पर निकली भर्ती,12 दिसंबर तक करें आवेदन

 नईदिल्ली ए. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (HCL Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैंवे HCL की ऑफिशियल वेबसाइट hindustancopper.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों (HCL Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

 

पदों की संख्या : 290 

 ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तारीख : 22 नवंबर 2022

 ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख : 12 दिसंबर 2022

वैकेंसी डिटेल्स

1.     मेट (माइन्स)- 60

2.     ब्लास्टर (माइन्स)-100

3.     डीजल मैकेनिक -10

4.     फिटर – 30

5.     टर्नर -05

6.     वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) -25

7.     इलेक्ट्रीशियन – 40

8.     इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक -06

9.     ड्राफ्ट्समैन (सिविल) -02

10.   ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) -03

11.   कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट -02

12.   सर्वेयर -05

13.   रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर -02

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही NCVT/SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में ITI पास होना जरूरी है।

एज लिमिट

18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच।

 

 

 

और भी

सेंट्रल साल्ट एंड मरीन केमिकल्स रिसर्च इंस्टीट्यूट में 36 पदों पर निकली भर्ती, 30 नवंबर तक करें आवेदन

 

नईदिल्ली ए. :- सेंट्रल साल्ट एंड मरीन केमिकल्स रिसर्च इंस्टीट्यूट (CSMCRI) ने कई ट्रेड्स में अप्रेंटिस के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैंवे CSIR- CSMCRI की ऑफिशियल वेबसाइट csmcri.res.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

 उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप पोर्टल (वेबसाइट) पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और 30 नवंबर 2022 तक या उससे पहले संस्थान के रिक्रूटमेंट सेल में निर्धारित प्रो-फॉर्मा में अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।

 

वैकेंसी डिटेल्स

1.     फिटर – 01

2.     इलेक्ट्रीशियन -03

3.     बढ़ई – 01

4.     प्लंबर -01

5.     इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक -02

6.     रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग -04

7.     ड्राफ्ट्समैन (सिविल) -01

8.     इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक -02

9.     कोपा-15

10.   टर्नर -01

11.   वेल्डर – 01

12.   मैकेनिकल इंजीनियरिंग -03

13.   सिविल इंजीनियरिंग -01

14.   एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

 

एजुकेशन - फिटरइलेक्ट्रीशियनकारपेंटरप्लम्बरइंस्ट्रूमेंट मैकेनिकरेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंगड्राफ्ट्समैन (सिविल)इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिककोपाटर्नरवेल्डर- उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में ITI पास होना चाहिए।

मैकेनिकल इंजीनियरिंग- मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।

सिविल इंजीनियरिंग- सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।

एज लिमिट - 18 वर्ष से 23 वर्ष।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

 

1.     योग्यता प्रमाण पत्र

2.     आधार कार्ड

3.     ड्राइविंग लाइसेंस

4.     पैन कार्ड

5.     जाति प्रमाण पत्र

6.     निवास प्रमाण पत्र

7.     जन्म प्रमाण पत्र

8.     रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट।

 

 

और भी

जिलों की खबरे : 25-26 नवम्बर को इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत संभाग स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी

धमतरी@झूठा-सच :- बच्चों में सृजनशीलता और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देने, उनके मौलिक और नव परिवर्तनों संबंधी विचारों के प्रस्ताव के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के उद्देश्य से इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत जिला/संभाग स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन 25 एवं 26 नवम्बर को किया जाएगा। 

जिला शिक्षा अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय सेंट मेरी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में रायपुर संभाग के कुल 148 और धमतरी जिले के 202 प्रतिभागी बच्चे हिस्सा लेंगे। प्रदर्शनी के लिए आने वाले बच्चों के ठहरने की व्यवस्था सरस्वती शिशु मंदिर आमातालाब और सेंट मेरी स्कूल में की गई है। गौरतलब है कि कार्यक्रम का उद्घाटन 25 नवम्बर को दोपहर 12 बजे और समापन 26 नवम्बर को दोपहर दो बजे किया जाएगा।

और भी

जिलों की खबरे : अवैध एवं बिना अनुज्ञा के निर्मित भवनों को नियमितीकरण करने नगर पालिका या नगर पंचायत में आवेदन

सूरजपुर@झूठा-सच :- छत्तीसगढ़ अधिकृत विकास का नियमितिकरण 2002 संशोधन अधिनियम 2022 की धारा 2 के प्रावधानानुसार 14 जुलाई 2022 को अधिसूचना दिनांक घोषित किया गया है जिसका प्रकाशन छ.ग. राजपत्र में 27 जुलाई 2022 को हुआ है, जिसके तहत् नगर तथा ग्राम निवेश के सूरजपुर, विश्रामपुर, प्रेमनगर, प्रतापपुर, जरही, एवं भटगांव निवेश क्षेत्रों में 14 जुलाई 2022 से पूर्व निर्मित हुए अवैध भवनों (भवन अनुज्ञा से विचलन कर या बिना भवन अनुज्ञा) को नियमित किये जाने का प्रावधान है। 

अवैध भवनों को नियमित कराने हेतु नगरीय निकाय क्षेत्रांतर्गत आने वाले भवनों का आवेदन संबंधित नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत में प्राप्त किया जाएगा तथा ऐसे अवैध भवन जो नगरीय निकाय सीमा के बाहर किंतु नगर तथा ग्राम निवेश के निवेश क्षेत्रों के भीतर है, का आवेदन कार्यालय सहायक संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश, क्षेत्रीय कार्यालय अम्बिकापुर में जमा किया जाकर उक्त प्रावधानों का लाभ लिया जा सकता है।

    उक्त आवेदन के साथ निम्नानुसार दस्तावेज बी-1, पी-2, खसरा बटांकन, रजिस्ट्री, पट्टा की छायाप्रति, भवन निमार्ण अधिसूचित तिथि के पूर्व होने का प्रमाण यथा बिजली बिल, संपत्ति कर की प्रति, पूर्व में यदि स्वीकृत कराय गया हो तो भवन अनुज्ञा, भवन का भू-उपयोग प्रमाण पत्र, गैर लाभ अर्जन संस्था न होने की स्थिति में सक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र, पहुंच मार्ग की चौड़ाई, पार्किंग की गणना रिपोर्ट, भवन का चारो ओर का फोटोग्राफ, भवन का स्थल मानचित्र, शपथ पत्र प्रारूप अ एवं ब में संलग्न कर आवेदन किया जा सकता है।

 

और भी

जिलों की खबरे : 12 दिसम्बर को कंडम सामग्रियों की नीलामी

महासमुंद@झूठा-सच :- कार्यालय जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन की सरकारी निष्प्रयोज (कंडम) सामग्रियों की 12 दिसम्बर 2022 को प्रातः 11ः00 बजे नीलामी की जाएगी। नीलामी कार्यालय जिला सेनानी नगर सेना महासमुंद में होगी। इच्छुक खरीददार नीलामी तिथि से एक दिन पूर्व कार्यालयीन समय में आकर नीलामी की जाने वाली सामग्री का अवलोकन कर सकते हैं। खरीददार को बोली लगाने के पूर्व एक हजार रुपए नगद प्रतिभूति राशि कार्यालय में जमा करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

और भी

जिलों की खबरे : 1 दिसम्बर को जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन

सूरजपुर@झूठा-सच :- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर के द्वारा 01 दिसम्बर को कार्यालय परिसर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाना है। जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजक एस.आई.एस. सिक्योरिटी एण्ड इन्टेलीजेन्स सर्विसेज (इण्डिया) प्राइवेट लिमिटेड क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र आरा जिला-जशपुर छ.ग. के द्वारा सिक्योरिटी गार्ड हेतु 250 पद, शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, उचाई 168 से.मी., 21 से 35 वर्ष के पुरूष आवेदन कर सकते है। जिनका वेतनमान 12000 से 14000 प्रतिमाह होगा। इसी प्रकार सिक्योरिटी सुपरवाईजर हेतु 50 पद, शैक्षणिक योग्यता 12 वीं पास व स्नातक, उचाई 170 से.मी., 21 से 35 वर्ष के पुरूष आवेदन कर सकते है। जिनका वेतनमान 15000 से 18000 प्रतिमाह होगा। जिनका कार्यक्षेत्र छ.ग. होगा। अतः इच्छुक ऐसे आवेदक जो उपरोक्त योग्यता रखते हैं वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड एवं आधार कार्ड आदि की मूल प्रति एवं पासपोर्ट साईज की दो फोटो के साथ उक्त दिनांक को शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते है।  

 

 

और भी

कैबिनेट बैठक निर्णय : 10 साल के लीज पर दिए जाएंगे मछली पालन के लिए तालाब,नहीं होगी नीलामी, निम्नानुसार हैं निर्णय

रायपुर@झूठा-सच :- राजधानी के सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास में गुरुवार को सीएम भूपेश बघेल ने मंत्रिपरिषद की बैठक ली.इस बैठक में उन्होंने कई अहम विषयों पर निर्णय लिया जिनमे प्रमुखता से ये रहे मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान राशि 70 करोड़ से बढ़ाकर 110 करोड़ के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। नवीन मछली पालन नीति में संशोधन किए जाने के विभागीय आदेश का मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदन किया गया। अब मछली पालन के लिए तालाब/जलाशय की नीलामी नहीं होगी।

तालाब/जलाशय 10 वर्ष के लीज पर दिए जाएंगे। तालाब/जलाशय के पट्टा आबंटन में सामान्य क्षेत्र में ढीमर, निषाद, केंवट, कहार, कहरा, मल्लाह  के मछुआ समूह एवं मत्स्य सहकारी समिति को प्राथमिकता दी जाएगी। इसी तरह अनुसूचित जनजाति अधिसूचित क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति वर्ग के मछुआ समूह एवं मत्स्य सहकारी समिति को प्राथमिकता दी जाएगी।

 

 

  • जिला खनिज संस्थान न्यास से संपादित अधोसंरचना के कार्यों पर व्यय हेतु न्यास निधि में प्राप्त राशि से निश्चित प्रतिशत राशि के बंधन से मुक्त किए जाने के संबंध में छत्तीसगढ़ जिला खनिज संस्थान नियम 2015 में संशोधन किए जाने का निर्णय लिया गया है। 
  •  इसके तहत् डीएमएफ के अन्य प्राथमिकता मद में उपलब्ध राशि का 20 प्रतिशत सामान्य क्षेत्र में तथा 40 प्रतिशत अधिसूचित क्षेत्र में व्यय किए जाने के प्रावधान को समाप्त कर दिया गया है, इससे अधोसंरचना के कार्य को गति मिलेगी जिससे प्रदेश में सामाजिक एवं आर्थिक विकास तेजी से होगा।
  • संशोधन प्रस्ताव के अनुसार ग्रामीण तालाब के मामले में अधिकतम एक हेक्टेयर के स्थान पर आधा हेक्टेयर तथा सिंचाई जलाशय के मामले में 4 हेक्टेयर के स्थान पर 2 हेक्टेयर प्रति सदस्य/प्रति व्यक्ति के मान से जल क्षेत्र आबंटित किए जाने का प्रावधान किया गया है। मछली पालन के लिए गठित समितियों का आडिट अब सहकारिता एवं मछली पालन विभाग की संयुक्त टीम करेगी। 
  • राज्य शासन छत्तीसगढ़ राज्य वनोपज संघ एवं निजी निवेशकों के मध्य सम्पादित त्रिपक्षीय एमओयू के आधार पर स्थापित वनोपज आधारित उद्योगों द्वारा जो उत्पाद निर्माण किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ हर्बल ब्रांड के अंतर्गत 40 प्रतिशत की छूट के साथ क्रय करते हुए संजीवनी एवं अन्य माध्यमों से विक्रय हेतु शासन द्वारा निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के फलस्वरूप उन उद्योगों को जो वनोपज आधारित उत्पादों का निर्माण करना चाहते हैं उनको बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ हर्बल के अंतर्गत अच्छी क्वालिटी के उत्पादों का विक्रय हो सकेगा। 
  • छत्तीसगढ़ लोक सेवा, अनुसूचित जातियों,अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए आरक्षण संशोधन विधेयक 2022 के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। 
  •  छत्तीसगढ़ शैक्षणिक संस्था में प्रवेश में आरक्षण संशोधन विधेयक के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। 
  •  द्वितीय अनुपूरक अनुमान वर्ष 2022-23 का विधानसभा में उपस्थापन के लिए छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक 2022 का अनुमोदन किया गया। 
  •  ग्राम सेरीखेड़ी रायपुर पटवारी हल्का नम्बर 77 में स्थित शासकीय भूमि 9.308 हेक्टयर भूमि का आबंटन प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। 
  • प्रदेश के विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन साधारण प्रकृति के प्रकरणों को जनहित में वापस लिए जाने हेतु निर्धारित अवधि 31 दिसंबर 2017 को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2018 करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
  • भारत सरकार के संशोधन के अनुसार राजस्व पुस्तक परिपत्र खंड 6 क्रमांक 4 में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्रस्तुत संशोधन प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। 

 

Ø  

और भी

मतदाता जागरूकता को बढ़ाने महाविद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता का होगा आयोजन

झूठा सच @ रायपुर/  बालोद :- स्वीप कार्यक्रम के तहत् महाविद्यालयों में अध्ययनरत् युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने एवं सामान्य जन के मध्य जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से महाविद्यालय स्तर पर भाषण प्रतियोगिता और इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन 09 नवम्बर से 15 नवम्बर 2022 तक किया जाएगा। जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिता का आयोजन 18 नवम्बर 2022 को किया जाएगा।

 
और भी

नेशनल स्कॉलशिप के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी

झूठा सच @ रायपुर  :- भारत सरकार, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा प्री. मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना के लाभ के लिए नेशनल स्कॉलशिप पोर्टल में विद्यार्थियों के आवेदन, पंजीयन की तिथि में वृद्धि किया गया है। आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि अल्पसंख्यक प्री. मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन 15 नवंबर, बेगम हजरत महल नेशनल छात्रवृत्ति के लिए 15 नवंबर, अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 30 नवंबर और अल्पसंख्यक मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति के लिए 30 नवंबर निर्धारित किया गया है।

और भी

10 जनवरी से 10-12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं

झूठा सच @ रायपुर :- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सत्र 2022-23 के लिए 10-12 वीं परीक्षाओं की शुरुआत कर दी है। बोर्ड के सचिव प्रोफ़ेसर व्ही के गोयल ने बताया कि, 10वीं-12वीं के नियमित विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 31 जनवरी के बीच होगी। इसके लिए सभी संस्थाओं को आवश्यक निर्देश दे दिए गए है। इसके लिए जल्द ही स्कूलों के लिए इनविजिलेटर्स की नियुक्ति कर दी जाएगी।
और भी

धमतरी: 8 जनवरी को अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा,30 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन

धमतरी,05 नवंबर@झूठा-सच |  शैक्षणिक सत्र 2023-24 में सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा आगामी 08 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। प्राचार्य, सैनिक स्कूल अंबिकापुर कर्नल मिताली मधुमिता से मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए आवेदन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाईट पर httpsÑ//aissee.nta.nic.ac.in पर आगामी 30 नवम्बर की शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन  भरे जाएंगे।

 
और भी

डाक विभाग ने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की सेवा शुरू

झूठा सच @ रायपुर /कोरिया:-  इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के माध्यम से अब पेंशनरों को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा भी मिलेगी, डिजिटल जीवन प्रमाण पेंशनभोगियों के लिए यह एक बायोमेट्रिक सक्षम डिजिटल सेवा है। केन्द्र या राज्य सरकार या किसी अन्य सरकारी संगठन से पेंशन लेने वाले सेवानिवृत कर्मचारी इस सुविधा का लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि इस हेतु विशेष कैंप बैकुण्ठपुर के उप डाकघर में 05 नवम्बर को लगाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सरकारी सेवा से सेवानिवृत्ति के बाद, पेंशनभोगियों के लिए एक महत्वपूर्ण आवश्यकता बैंकों, डाकघरों आदि जैसी अधिकृत पेंशन वितरण एजेंसियों को जीवन प्रमाण पत्र प्रदान करना है, जिसके बाद उनकी पेंशन उनके खाते में जमा की जाती है। इस जीवन प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए, पेंशन प्राप्त करने वाले व्यक्ति को या तो व्यक्तिगत रूप से पेंशन वितरण एजेंसी के समक्ष उपस्थित होना होगा या सरकारी विभाग/कार्यालय द्वारा जारी किया गया जीवन प्रमाण पत्र होना चाहिए जहॉ उन्होंने पहले सेवा की है और इसे फिर अपने सम्बंधित बैंक या पोस्ट ऑफिस को प्रदान करना होता है। 

इस सेवा के शुरू होने से पेंशनभोगियों को पेंशन वितरण एजेंसी के कार्यालय में आने की जरूरत नही होगी। पेंशनभोगी या तो निकटतम डाकघर में जाकर या आईपीपीबी द्वारा दी जाने वाली डोरस्टेप बैंकिग सेवा के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जनरेट कर सकेंगे। यह सेवा सभी पेंशनभोगियों को प्रदान की जाएगी, भले ही उनका आईपीपीबी या किसी अन्य बैंक में खाता हो। संख्या अधिक होने पर उक्त सेवा कैम्प के माध्यम से भी प्रदान की जा सकती है। जिसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक बैकुण्ठपुर शाखा प्रबंधक से +91-8357810999 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
और भी

150 पदों पर आज होगी भर्ती की कार्यवाही

झूठा सच @ रायपुर / जांजगीर-चांपा:-  राज्योत्सव 01 नवम्बर 2022 को हाई स्कूल क्र. 01 जांजगीर में जिला कौशल विकास प्राधिकरण जांजगीर-चांपा के समन्वय से कौशल विकास योजना के प्रशिक्षित हितग्राही एवं शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्लेसमेंट कैम्प कम जॉब-फेयर आयोजित किया जाएगा। इसके माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक संस्थाओं में अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराना एवं नियोजक संस्थाओं को हस्तक्षेप रहित वातावरण में सर्वश्रेष्ठ अभ्यर्थी की उपलब्धता सुनिश्चित कराना है। जिला कौशल विकास प्राधिकरण जांजगीर-चांपा इस प्रायोजन हेतु पूर्ण निःशुल्क सेवा के माध्यम से नियोजको एवं रोजगार सहायता इच्छुक अभ्यर्थियों कौशल प्रशिक्षित एवं शिक्षित बेरोजगार युवा को एक उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्लेसमेंट कैम्प कम जॉब-फेयर का आयोजन किया जा रहा है।

विभिन्न पदों पर होगी भर्ती -

जिला कौशल विकास प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लेसमेंट कैंप में नवकिशान बायो प्लानटेक लिमिटेड बिलासपुर सेल्स एक्जेकेटिव-30 पद, कोबरा सेक्युरिटी सर्विसेस सुरक्षा गार्ड, बाउंसर - 27 पद, एल.आई.सी. भारतीय जीवन बीमा निगम बीमा सलाहकार - 23, फस्ट एक्यूरेट होम केयर रायपुर द्वारा केयर टेकर के 100 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी।
और भी

सिम्स में स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश शुरू

झूठा सच @ रायपुर/ बिलासपुर:-  बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (CIMS) में स्नातकोत्तर छात्रों का प्रवेश शुरू हो गया है। वहां अलग-अलग विभागों में पीजी की दस सीटों का आबंटन कर दिया गया है। इनमें मेडिसीन, पीडियाट्रिक्स और एनेस्थिसिया की दो-दो तथा डर्मेटोलॉजी, ऑप्थेल्मोलॉजी, ईएनटी और माइक्रोबायोलॉजी की एक-एक सीट शामिल है। पीजी कक्षाओं में डॉक्टरों के प्रवेश से सिम्स में मरीजों के इलाज में मदद मिलेगी।


और भी

कई पदों पर 31 अक्टूबर को होगी भर्ती

झूठा सच @ रायपुर / कवर्धा :- कबीरधाम जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो, निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कबीरधाम कार्यालय परिसर में 31 अक्टूबर 2022 सोमवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सुखकिसान बायो प्लाटेक प्रा.लिमि., एचआईजी आईएसटीडी 19, अभिलाषा परिसर, बिलासपुर द्वारा फिल्ड आफिसर के 23 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 12वीं उत्तीर्ण, वेतन 9,500 टीए,डीए,अन्य भत्ता, आयुसीमा 19 से 32 वर्ष, कार्यक्षेत्र कबीरधाम, बेमेतरा, मंगेली जिला), बिजनेस डेवल्पमेंट एक्सक्लूसिव के 11 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 12वीं उत्तीर्ण तथा सेल्स कार्य के 01 वर्ष का कार्यानुभव, वेतन 9,800 टीए,डीए,अन्य भत्ता, आयुसीमा 20 से 30 वर्ष, कार्यक्षेत्र कबीरधाम, बेमेतरा, मुंगेली जिला), पर भर्ती किया जाएगा। उक्त दोनों पदों के लिए चयनित अभ्यर्थी के पास स्वयं का बाईक होना अनिवार्य है। कैम्प के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों एवं उपस्थित नियोजक कोविड-19 के सुरक्षा निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करेंगे।

जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु किया जाता है। चयन संबंधी कार्यवाही नियोजक द्वारा ही किया जाना है, अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य विस्तृत जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थायी जाति व निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पहचान पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो, अनुभव प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्रों (जो पद हेतु आवश्यक हो) की मूलप्रति एवं छायाप्रतियों के साथ नियत समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला न्यायालय रोड, कवर्धा, जिला कबीरधाम में उपस्थित हो सकते है।
और भी

ओपन स्कूल में आवेदन की प्रक्रिया अब दिसंबर तक

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ राज्य ओपेन विद्यालय (CGSOS) में आवेदन की प्रक्रिया इस साल दिसंबर तक होंगे। इसे लेकर छत्तीसगढ़ स्टेट ओपेन स्कूल की ऑफीशियल वेबसाइट में इसकी जानकारी दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफीशियल वेबसाइट sos.cg.nic.inपर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं।


बता दें कि फेल होने वाले छात्र 10वीं और 12वीं के छात्र भी भर आवेदन फॉर्म जमा कर सकेंगे। वहीं फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 31 दिसंबर तक है। इच्छुक अभ्यर्थी www.sos.cg.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अप्लाई करने से पहले एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर शेड्यूल जरूर पढ़ लें।

बता दें कि अप्रैल महीने के शेड्यूल में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के पास 16 जुलाई से 31 दिसंबर तक का समय होगा। इस समय अवधि के अंदर इन स्टूडेंट्स को आवेदन फॉर्म और फीस जमा करनी होगी। इसके बाद लेट फीस के साथ 1 जनवरी से 15 जनवरी तक आवेदन फॉर्म जमा किया जा सकेगा।
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh