फटा-फट खबरें

स्वामी आत्मानंद स्कूल से प्रदेश में बदला शिक्षा का वातावरण

 झूठा सच @ रायपुर :- कोई देश कितना विकसित है, इसके तीन पैमानों में स्वास्थ्य, आर्थिक खुशहाली के साथ शिक्षा भी शामिल हैं। कोई देश यदि शिक्षा में निवेश करता है, तो भविष्य में उसे अपने निवेश पर कई गुना लाभ प्राप्त होता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के रूप में ऐसा निवेश कर दिया है, जिसका लाभ आने वाली अनेक पीढ़ियों को सुखद भविष्य के रूप में मिलता रहेगा। एक राजमर्मज्ञ आने वाले समय की नब्ज को पहचानता है। दुनिया तेजी से ग्लोबल विलेज बन रही है और यह प्रक्रिया तेजी से गति ले रही है। जो समय की नब्ज को पकड़कर उसके साथ कदमताल कर लें वो विजेता होगा। ग्लोबल विलेज की भाषा है अंग्रेजी। हमारे छत्तीसगढ़ के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं, लेकिन अंग्रेजी में चूक जाते हैं। माता-पिता चाहते हैं कि वो भी उच्च वर्ग और उच्च-मध्यम वर्ग की तरह बच्चों को अच्छी अंग्रेजी शिक्षा दे पाएं, लेकिन पब्लिक स्कूल की मोटी फीस वहन करना उनके लिए संभव नहीं था।


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बाधा को तोड़ दिया। केवल अंग्रेजी की पढ़ाई ही नहीं, उच्च गुणवत्ता के साथ अंग्रेजी की पढ़ाई। अंग्रेजी की पढ़ाई केवल रायपुर जैसे महानगर में न हो बल्कि ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों में भी हो। गांव का बच्चा क्यों अंग्रेजी शिक्षा से वंचित रहे, इसका दायरा गांव तक फैल गया। लाइब्रेरी की सुविधा नामी-गिरामी निजी स्कूल तक ही सीमित क्यों रहे, सर्वसुविधायुक्त लाइब्रेरी हमारे हर आत्मानंद स्कूल में भी है। यही नहीं आत्मानंद स्कूल में सुंदर खेल परिसर हैं, जहां से नामचीन खिलाड़ी भी निकल सकते हैं। आधुनिक सुविधाओं वाले प्रैक्टिकल लैब हैं, जहां इस पीढ़ी के सीवी रमन तैयार होंगे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल हमेशा कहते हैं कि प्रतिभा तो है संसाधन नहीं दोगे तो यह कैसे उभरेगी। मुख्यमंत्री ने स्कूलों को संसाधनों से समृद्ध किया है। मुख्यमंत्री चाहते हैं कि हमारी पीढ़ी अंग्रेजी भाषा के साथ-साथ हमारी संस्कृति से भी जुड़ी रहे इसलिए अंग्रेजी माध्यम के साथ-साथ हिंदी माध्यम के आत्मानंद स्कूल भी खोले जा रहे हैं। साथ ही स्थानीय बोलियों को पाठ्यक्रम से जोड़ा गया है, इससे हमें अपनी संस्कृति, परम्पराओं और स्थानीयता पर भी गर्व होगा और अपने ग्लोबल पहचान के प्रति भी हम जागरूक होंगे।

प्रदेश में स्वामी आत्मानंद स्कूल की शुरूआत सबसे पहले 03 जुलाई 2020 को हुई। इसी वर्ष अलग-अलग शहरों में 52 स्कूल खोले गए। उस समय यहां प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या कम थी। फिर भी प्रथम वर्ष में आवेदन की संख्या 20 हजार से अधिक थी। धीरे-धीरे स्कूल की गुणवत्ता की चर्चा होने के साथ यहां आवेदन की संख्या बढ़ती गई। वर्ष 2022-23 में दो लाख 76 हजार से अधिक आवेदन मिले हैं। परिस्थितियों को देखते हुए स्कूलों की संख्या भी बढ़ाई गई। इस समय प्रदेश में 279 स्कूल संचालित हैं, जिसमें अंग्रेजी माध्यम के 247 और हिन्दी माध्यम के 32 स्कूल हैं। यही नहीं आने वाले शैक्षणिक सत्र में 439 हिन्दी माध्यम के स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने की योजना है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा थी कि छत्तीसगढ़ में ऐसे शिक्षण संस्थान हो जहां निजी स्कूल जैसी उत्कृष्ट सुविधाएं हो, वहां मध्यम और निर्धन वर्ग के पालक अपने बच्चों को पढ़ा सकें। इसे मूर्त रूप देने पुराने सरकारी स्कूलों को ही चिन्हित किया गया। इन स्कूलों में सबसे पहले आधारभूत संरचना को मजबूत किया गया। पुरानी बिल्डिंग का पुनरूद्धार किया गया। क्लास रूम को नया रूप प्रदान किया गया जहां पर कभी पुराने ब्लैक बोर्ड थे, वहां पर ग्रीन बोर्ड लगाए गए, कुछ जगह स्मार्ट बोर्ड ने जगह ले ली। पुराने बैंच-टेबल की जगह नए कम्फर्ट बैच-डैस्क की व्यवस्था की गई। साइंस के आधुनिक साज-सामानों के साथ नये प्रैक्टिकल लैब बनाए गए। एक्स्ट्रा कैरिकुलम एक्टिविटी को बढ़ावा दिया गया।

शिक्षण संस्था के लिए सबसे महत्वपूर्ण शिक्षक की जरूरतें पूरी की गई। अन्य स्कूलों से प्रतिनियुक्ति पर अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक लिए गए। यहीं नहीं संविदा में विषय-विशेषज्ञ शिक्षकों की भर्ती की गई। शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों को पढाने के लिए स्मार्ट बोर्ड का उपयोग किया गया। इससे बच्चे ऑडियो-विजुअल पद्धति से अध्ययन करने लगे, जिससे उन्हें विषय को समझने में आसानी हुर्ह, उनकी ग्रहण क्षमता बेहतर हुई।

विद्यार्थियों की दर्ज संख्या की बात करें, तो इसमें बेहतरीन परिणाम सामने आए। राजधानी रायपुर के बीपी पुजारी स्कूल में शुरूआत में जहां पूर्व में बच्चों की संख्या सिर्फ 100 के आस-पास थी, वहां अब 1000 से अधिक हो गई। बिलासपुर जिले के आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल तारबाहर की बात करें तो वहां तत्कालीन स्कूल में दर्ज संख्या करीब 124 थी, वहीं आत्मानंद स्कूल में परिवर्तित होने के बाद विद्यार्थियों की संख्या बढ़कर लगभग 800 हो गई। हर वर्ग से बच्चों के स्कूल में प्रवेश की निरंतर मांग आने लगी। इसे देखते हुए स्कूल प्रबंधन को लाटरी सिस्टम की मदद लेनी पड़ी। विद्यार्थियों की दर्ज संख्या वर्ष 2021-22 में जो एक लाख 41 हजार 745 थी। वह अब 2022-23 में बढ़कर 2 लाख 31 हजार 403 हो गई।

स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना ने छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक वातावरण ही बदल दिया है। यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राएं महसूस कर रहे है कि उन्हें आगे बढ़ने के वह सारे अवसर मिल रहे हैं जो एक महानगर की सर्वसुविधायुक्त गुणवत्तायुक्त प्राइवेट स्कूलों में है, वह भी निःशुल्क। इनके परिणाम इतने सकारात्मक हैं कि मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान वे जिन-जिन स्थानों पर जा रहे है, वहां जनता ने इस स्कूल के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही नए स्कूलों की मांग भी की। स्वामी आत्मानंद छत्तीसगढ़ की महान विभूति थे, जिन्होंने आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगायी, जो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयासों से छत्तीसगढ़ के कोने-कोने में पहुंच गई है। निश्चित ही प्रदेश सरकार द्वारा किया गया यह प्रयास छत्तीसगढ़ को शिक्षा के क्षेत्र में देश में उच्च स्थान पर स्थापित करेगी।
और भी

स्वास्थ्य विभाग में महिलाओं के लिए निकली भर्ती

झूठा सच @ रायपुर / बलौदाबाजार :- कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बलौदाबाजार- भाटापारा अंतर्गत खनिज न्यास मद के तहत जिले के उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए 55 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला के पद की पूर्ति के लिए वाक् इन इंटरव्यू का आयोजित किया गया है। इच्छुक पात्र उम्मीदवार आवेदन के निर्धारित प्रारूप में भर कर 22 सितंबर 2022 को सुबह 10.00 बजे कार्यालय परिसर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,जिला बलौदाबाजार- भाटापारा में उपस्थित हो सकतें है। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.balodabazar.gov.inपर उपलब्ध है।
 

 

और भी

26 सितम्बर से शुरू होगी कक्षा पहली से आठवीं की त्रैमासिक परीक्षा

झूठा सच @ रायपुर:-  त्रैमासिक आकलन परीक्षा के लिए SCERT ने सभी DEO को निर्देश जारी कर दिये हैं। ये परीक्षा सभी शासकीय स्कूलों के साथ-साथ राज्य में पूर्व से खोले गए अंग्रेजी माध्यम के स्कूल जहां CBSE कोर्स संचालित हैं, में आयोजित होगी। त्रैमासिक आंकलन के लिए कक्षावार, विषयवार प्रश्नपत्र का निर्माण किया गया हैं।
बता दें कि कक्षा पहली से पांचवीं तक की परीक्षा 26 से 29 सितंबर तक आयोजित होगी। वहीं कक्षा 6 से 8 तक की परीक्षा 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित होगी। परीक्षा के खत्म होने के बाद परीक्षा का माडल आंसर भी जारी किया जायेगा।
video
 
 
 
 

 

और भी

टीईटी परीक्षा कल

झूठा सच @ रायपुर रायगढ़ :- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 18 सितम्बर 2022 को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)2022 का आयोजन दो पालियों में प्रात: 9.30 बजे से 12.15 बजे तक प्रथम पाली तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 2 बजे से 4.45 बजे तक सम्पन्न होगी। परीक्षार्थी अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्र में प्रवेश पत्र दो प्रति में तथा फोटो युक्त पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, बैंक पासबुक जैसे दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज के साथ पहुंचे।

रायगढ़ जिला में प्रथम पाली में 105 केन्द्र तथा द्वितीय पाली में 95 केन्द्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा बनाया गया है। परीक्षा प्रारंभ होने के डेढ घंटे पूर्व समस्त परीक्षार्थियों की पहचान मूल पहचान पत्र द्वारा मिलान प्रारंभ कर दिया जायेगा। कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क पहनकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करें। परीक्षा कक्ष में मोबाईल अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइज प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट बाद पूर्वान्ह 9.45 बजे के बाद तथा अपरान्ह 2.15 बजे के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

 

और भी

आंगनबाड़ी केंद्रों में निकली भर्ती,जल्द करें आवेदन

झूठा सच @ रायपुर :- एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ शहरी अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र सेठीनगर बी वार्ड क्रमांक 22, आंगनबाड़ी केन्द्र मुर्गीफार्म बी वार्ड क्रमांक बी वार्ड क्रमांक 28, आंगनबाड़ी केन्द्र कैदीमुड़ा वार्ड क्रमांक 30, आंगनबाड़ी केन्द्र फटहामुड़ा बी वार्ड क्रमांक 32, आंगनबाड़ी केन्द्र डीपापारा बी वार्ड क्रमांक 34 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी केन्द्र मुर्गीफार्म बी वार्ड क्रमांक 28, आंगनबाड़ी केन्द्र तुर्कापारा बी वार्ड क्रमांक 11, आंगनबाड़ी केन्द्र बाबूपारा वार्ड क्रमांक 11, आंगनबाड़ी केन्द्र कयाघाट बी वार्ड क्रमांक 29 तथा आंगनबाड़ी केन्द्र हीरापुर वार्ड क्रमांक 40 में आंगनबाड़ी सहायिका के पद रिक्त होने से उक्त पद पूर्ति हेतु 19 सितम्बर से 3 अक्टूबर 2022 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। नियुक्ति से संबंधित विस्तृत निर्देश व नियम शर्तो का परियोजना कार्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते है।

एकीकृत बाल विकास परियोजना मुंगेली 01 अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र बरेला 02, बिरगहनी 02, प्रतापपुर, नवागांव घु. 02, ढबहा 01, खेढ़ा 01, महाराणा वार्ड 02, एण्ड्रूज वार्ड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी केन्द्र दाउकापा 01, धनगांव गो. 01, दशरंगपुर, रोहराखुर्द 01, देवरी, खुर्सी, मदनपुर, जमहा व सरदार पटेल वार्ड में आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती की जाएगी।

इस हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच, परीक्षण उपरांत अनंतिम योग्यता सूची कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुंगेली एवं कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना मुंगेली 01 के सूचना पटल में चस्पा कर दिया गया है। अनंतिम योग्यता सूची के संबंध में 25 सितंबर तक दावा आपत्ति आंमत्रित किए गए हैं। दावा आपत्ति कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना मुंगेली 01 में कार्यालयीन समय पर प्रस्तुत कर सकते है।
और भी

ITI में निकली भर्ती , जल्द करें आवेदन

झूठा सच @ रायपुर / जशपुर :- कार्यालय नोडल अधिकारी प्रशिक्षण अधीक्षक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पत्थलगांव से प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के अंतर्गत संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में सत्र 2022-23 के लिये प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न व्यवसायों के मेहमान प्रवक्ता के पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसके अंतर्गत विद्युतकार, वर्कशॉप केल्कुलेशन एण्ड साईस, इंजीनियरिंग ड्राईंग, आईओटी टेक्निशियन (स्मार्ट हेल्थ केयर) एवं कम्प्यूटर हार्डवेयर एण्ड नेटवर्क मेंटनेस के व्यवसाय शामिल है।

स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों के विरुद्ध मेहमान प्रवक्ता के लिये आवेदन पत्र 30 सितम्बर 2022 तक मंगाए गए है। इच्छुक आवेदक कार्यालय अधीक्षक, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पत्थलगांव पिन कोड 496118 के पते पर निर्धारित तिथि के शाम 5 बजे तक स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। साथ ही विस्तृत जानकारी संस्था से प्राप्त कर सकते हैं।
और भी

इन छात्रों को नहीं देना होगा 10वीं-12वीं बोर्ड का परीक्षा शुल्क

झूठा सच @ रायपुर :- तृतीय लिंग की मान्यता मिलने के बाद अब ट्रांसजेंडर्स भी सिर उठाकर जीने लगे हैं। उन्हें बराबरी का हक दिया जा रहा है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों की पुलिस में ट्रांसजेंडर्स आरक्षकों की नियुक्ति की गई है। इस बीच छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ट्रांसजेंडर्स को एक और बड़ी सौगात दी है। दरअसल समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रदेश के ट्रांसजेंडर परीक्षार्थियों नियमित-स्वाध्यायी को शिक्षा सत्र 2022-23 से आयोजित होने वाले हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा में आवेदन शुल्क को छोड़कर सम्पूर्ण परीक्षा शुल्क में छूट प्रदान किया गया है।
 
और भी

स्वच्छता में दिखाएं अपना हुनर बने विजेता

 झूठा सच @ रायपुर / दुर्ग :- भिलाई में युवाओं के नेतृत्व में कचरा मुक्त शहर के निर्माण के लिए इंडियन स्वच्छता लीग का आयोजन किया जा रहा है, देश में यह पहली इंटरसिटी प्रतियोगिता है। जिसमें शहर के नागरिकों जनप्रतिनिधियों, धार्मिक गुरुओं, गैर सरकारी संगठन, स्वयं सहायता समूह, युवा समूह, प्रतिष्ठित व्यक्तियों को शामिल होने का मौका मिल रहा है। इसके लिए (https://innovate India.mygov.in/swachhyouthrally/) पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं। प्रतियोगिता में सार्वजनिक स्थानों की सफाई, स्वच्छता रैली का आयोजन एवं अन्य स्वच्छता संबंधित गतिविधियां शहर में इसके तहत आयोजित की जा सकती है। दिनांक 16 सितंबर 2022 शाम 6:00 बजे तक पंजीयन हो जाने के पश्चात दिनांक 17 सितंबर 2022 को प्रातः से इसका आयोजन होगा। निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने इसका आदेश प्रसारित कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि महापौर नीरज पाल के निर्देश पर शहर में स्वच्छता को लेकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है, स्वच्छता के लिए महापौर ने अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं। वही जनमानस को भी स्वच्छता से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। भारतीय स्वच्छता लीग प्रतियोगिता में शामिल होकर विजेता बनने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। 10 सर्वश्रेष्ठ टीमों का मूल्यांकन इसके लिए होगा। शहर की टीमों में शामिल होने के लिए युवाओं को प्रेरित करने के लिए शहर के मशहूर हस्तियों, प्रतिष्ठित खेल हस्तियों, युवा नेताओं, पर्यावरण प्रभावित आदि जैसे ब्रांड एंबेसडर के साथ जुड़ सकते हैं।
 
स्वच्छता से संबंधित कोई भी गतिविधियां जो अच्छी हो और शहर हित के लिए हो, पर्यावरण के लाभदायी हो ऐसी गतिविधियां प्रतियोगिता में शामिल होगी। भिलाई निगम ने प्रतियोगिता के लिए टीम का नाम हमर भिलाई रखा गया है। भिलाई निगम स्वच्छता की दिशा में लगातार अच्छा कार्य कर रहा है और अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छता से जोड़ने का प्रयास निगम द्वारा किया जा रहा है। भिलाई को स्वच्छता की दिशा में आगे ले जाने के लिए शहर के लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास जारी है।
और भी

इन पदों की भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू कल

झूठा सच @ रायपुर/ बीजापुर:-  नवीन स्वीकृत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के लिए अस्थाई रूप से संविदा पर शैक्षणिक पदों की पूर्ति हेतु वाक-इन इंटरव्यू 16 सितम्बर 2022 को प्राप्तः 10 बजे कार्यालय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बीजापुर में आयोजित होगा। रिक्त पदों की जानकारी विषय-वार एवं योग्यता संबंधी विस्तृत जानकारी के हेतु जिले के वेबसाइट bijapur.gov.in पर उपलब्ध है।जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भोपालपटनम, आवापल्ली, बीजापुर, भैरमगढ़, कुटरू एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल मद्देड़ में रिक्त पद हैं, जिनमें भर्ती होनी है।

और भी

22 सितम्बर को इन पदों पर होगी भर्ती

झूठा सच @ रायपुर / बालोद :- शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था डौण्डीलोहारा में सुजुकी मोटर गुजरात द्वारा लगभग 600 पदों हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 22 सितम्बर 2022 को प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था डौण्डीलोहारा के प्राचार्य पी.ईडपाचे ने बताया कि समस्त शासकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में वर्ष 2017 से अगस्त 2022 तक उत्तीर्ण व्यवसाय-फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिष्ट, वेल्डर विद्युतकार, टूल एण्ड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग आपरेटर, सीओई(आटोमोबाईल), ट्रेक्टर मैकेनिक, पेंटर जनरल के पुरूष प्रशिक्षणार्थी उक्त प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकते हैं।

आयोग की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष का राजकीय गमछा और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। डॉ. नायक ने रेखा शर्मा को राज्य महिला आयोग का निरीक्षण कराया और आयोग के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर आयोग के सचिव आनंद प्रकाश किसपोट्टा और आयोग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

डॉ. नायक ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष शर्मा को राज्य महिला आयोग के वार्षिक प्रतिवेदन की जानकारी दी। उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग के द्वारा समय-समय पर दिये जाने वाले कार्यक्रमों पर छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के क्रियान्वयन से भी अवगत कराया। डॉ. नायक ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग ने अब तक 16 जिलों में मानव तस्करी की रोकथाम के लिये जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ बैठक की है। साथ ही हितधारकों तथा पीड़ितों के पुनर्वास के लिए एन.जी.ओ. और विभिन्न विभाग के अधिकारियों से चर्चा की गई है। उन्होंने बताया कि 16 सितम्बर से बस्तर संभाग के 7 जिलों में दौरे के साथ इस विषय पर जिलावार बैठकें होनी है।

डॉ. नायक ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ के रूप में एक नई पहल की गई है। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आयोग का पूरा सहयोग किया और डी.एम.एफ. फंड से सीधे राशि दिलाये जाने का प्रावधान किया। इसके तहत महिला आयोग को अब तक कुल 13 जिलों से लगभग 72 लाख रूपये प्राप्त हो चुके हैं। महिला आयोग द्वारा तैयार मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ में एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगी है, इसके माध्यम से गांव-गांव जाकर महिलाओं को उनके अधिकारों और कानूनों के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। न्याय रथ में 2 अधिवक्ता और काउंसलर भी रहते हैं, जो मौके पर महिलाओं की समस्याओं को सुनकर जरूरी सलाह देते हैं।

डॉ. नायक ने बताया कि न्याय रथ ने दुर्ग जिले में लगभग 16 दिन तक 70 जगहों और रायपुर जिले में 8 दिन तक महिलाओं, छात्र-छात्राओं के बीच लीगल अवेयरनेस का कार्य किया है। वर्तमान में जांजगीर जिले में 16 दिन तक न्याय रथ के माध्यम से लीगल अवेयरनेस का काम किया जा रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों की हजारों महिलाओं और नागरिकों को उनके गांवों में ही कानूनी अधिकारों की जानकारी मिल रही है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में त्वरित गति से महिलाओं की समस्याओं के निवारण के लिए कार्य किया जा रहा है।

 

 

और भी

ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता 16 सितम्बर को

 झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा 16 सितम्बर अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर स्कूल व कॉलेज स्तर के विद्यार्थियों के लिये भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य ओजोन परत सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाना है। यह प्रतियोगिता नवीन विश्राम गृह सिविल लाइंस रायपुर में प्रातः 09.30 बजे से शुरू होगी।


प्रतियोगिता मिडिल स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल व महाविद्यालय स्तर पर आयोजित की जा रही है। भाषण प्रतियोगिता का विषय ''मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के 35 वर्ष पृथ्वी पर जीवन की सुरक्षा के लिये वैश्विक सहयोग'' है। भाषण प्रतियोगिता हिन्दी व अंग्रेजी दोनो माध्यमों में रखी गयी है। प्रत्येक प्रतिभागी को 05 मिनट का समय दिया जायेगा। इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता का विषय- ओजोन परत की सुरक्षा, पृथ्वी की सुरक्षा, स्वयं की सुरक्षा प्रतियोगिता 01.30 घंटे की रहेगी, जिसमें प्रतिभागियों को ड्राईंग सीट मण्डल द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी।

प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने पर 2500 रूपए, दूसरे स्थान के लिये 2000 रूपए, तीसरे स्थान पर एक हजार रूपए और 500-500 रूपए के दो सांत्वना पुरस्कार दिये जायेंगे। विजेताओं को उसी दिन दोपहर ढाई बजे से आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ अर्थ एण्ड इन्वायरमेंटल साइंस, हेड सेन्टर फॉर साइंस एण्ड सोसाईटी इंडियन इन्सिटीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एण्ड रिसर्च, भोपाल डॉ रमया सुन्दर रमन मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगी।

मण्डल के सदस्य सचिव  आर.पी. तिवारी ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य ओजोन परत के संरक्षण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा दिया जाना है। छात्र-छात्राओं में वायु मण्डल में ओजोन परत की सुरक्षा और संरक्षण के लिये विश्व स्तर पर एकजुट हो कर इसे पुनर्स्थापित किये जाने के महत्व को समझने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक स्कूल व कॉलेज स्तर के विद्यार्थियों को स्कूल या कॉलेज का आई कार्ड अथवा प्राचार्य का प्रमाण-पत्र लाना आवश्यक होगा। प्रतिभागी को निर्धारित स्थल नवीन विश्राम गृह, सिविल लाइंस रायपुर में प्रातः 9.30 बजे पहुंच कर अपना पंजीयन कराना है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये मोबाईल नम्बर- 9827936887 एवं 8871545711 पर संपर्क किया जा सकता है।
और भी

प्रयास के 4 छात्र जेईई एडवांस में हुए सफल

झूठा सच @ रायपुर / अम्बिकापुर :- प्रयास आदर्श आवासीय विद्यालय अम्बिकापुर के 4 छात्र इस बार इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रतिष्ठित परीक्षा जेईई एडवांस में सफल हुए है। अनुसूचित जनजाति वर्ग में छात्र सागर को 197, योगेश सिंह को 299, आशी भगत को 935 तथा शैलेश कुमार सिंह को 1100 वां रैंक मिला है। रैंक के आधार पर इन्हें आईआईटी, एनआईटी या ट्रिपल आईटी में प्रवेश मिलेगा। कलेक्टर  कुन्दन कुमार ने जेईई में सफल चारो छात्रों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जे.आर. नागवंशी ने बताया कि इस वर्ष जेईई एडवांस परीक्षा में प्रयास आवासीय विद्यालय अम्बिकापुर के कुल 17 छात्र शामिल हुए थे जिनमें से 4 छात्र सफल हुए हुए है। उन्होंने सफल छात्रों को बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी है।
 
और भी

होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी के परिणाम घोषित

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने होम्यौपैथी चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा शिक्षा (आयुष) विभाग के चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। डॉ एकता चंद्राकर ने परीक्षा मे टॉप किया है। टॉप थ्री में दो महिलाएं शामिल हैं।

लोक सेवा आयोग से मिली जानकारी के अनुसार कुल 20 पदों के लिए 60 अभ्यर्थियों का चयन किया जाना था, किंतु वर्गवार/उपवर्गवार अभ्यर्थियों की उपलब्धता के आधार पर कुल 28 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के लिए चिन्हांकन किया गया।

उपरोक्त पद हेतु लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के कुल योग के मेरिट क्रम के आधार पर 20 पद के विरूद्ध 15 पद पर अभ्यर्थियों की उपलब्धता अनुसार चयन सूची एवं अनुपूरक सूची जारी की गई है। चयन सूची छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की अधिकारिक वेबसाइट https://www.psc.cg.gov.in/ पर से डाउनलोड की जा सकती है।
और भी

10वीं और 12वीं का पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित

झूठा  सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ माशिमं ने 10-12 वीं पूरक परीक्षा 2022 के परिणाम आज शाम घोषित कर दिया है। कक्षा 10वीं की पूरक परीक्षा में कुल 35,149 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 35,126 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।इनमें से 35120 के परिणाम घोषित किये गये। 8036 अर्थात् कुल 22.89 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें से उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 25.51 तथा बालकों का प्रतिशत 20.73 है। प्रथम श्रेणी में 579 ,द्वितीय श्रेणी में 6178 तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1279 है। कुल 06 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये हैं। जिनमें 4 के परिणाम नकल प्रकरण के कारण रोके गये है तथा 02 परीक्षार्थियों के परिणाम बाद में घोषित किये जायेंगे।

12 वीं पूरक परीक्षा में कुल 41247 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। इनमें से 41,236 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। 41,231 के परिणाम घोषित किये गये। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 15819 है अर्थात् कुल 38.36 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए।

उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 40.97 तथा बालकों का प्रतिशत 35.55 है। सम्मिलित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में 1,478 है, द्वितीय श्रेणी में 13,011 है तथा तृतीय श्रेणी में 1,330 उत्तीर्ण हुए। कुल 05 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण रोके गए है।परीक्षार्थी अपने परिणाम मण्डल की वेबसाइट https://www.cgbse.nic.in/पर देख सकते हैं।
और भी

विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ आज चुनेंगे अपना नेता

झूठा सच @ रायपुर :- पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है। इस बार अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में हैं। सभी प्रत्याशी अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। संघ के अध्यक्ष श्रवण सिंह ठाकुर एवं सचिव प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि कर्मचारी अलग-अलग पदों के लिए नामांकन फार्म भरकर चुनाव लड़ रहे हैं।

विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ में अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष, सह सचिव, कोषाध्यक्ष एवं पांच कार्यकारिणी सदस्यों के पदों का चुनाव है। चुनाव का घटनाक्रम दिन प्रतिदिन बदल रहा है। पहले अध्यक्ष पद के लिए सबसे ज्यादा उम्मीदवार थे, जिसमें श्रवण सिंह ठाकुर, अमरेश शुक्ला, प्रदीप कुमार मिश्र, सुनील नामदेव, दिलीप धृतलहरे, हेमंत साहू आदि के नाम थे। 10 अगस्त को नामांकन फार्म वापसी के दिन अमरेश शुक्ला और प्रदीप कुमार मिश्र ने अपना नाम वापस ले लिया।
 
नामांकन वापसी तिथि निकलने के बाद हेमंत साहू व श्रवण सिंह ठाकुर को नाम वापस लेने का दबाव बनाया गया, लेकिन श्रवण सिंह ठाकुर ने इन्कार कर दिया। हेमंत साहू ने दबाव के चलते अपना फार्म वापसी के चार दिन बाद अनौपचारिक रूप से अपना नाम वापस लेने के लिए तैयार हो गए। वर्तमान में हेमंत साहू अन्य पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हैं। इससे अब तीन प्रत्याशियों के बीच अहम टक्कर है। मैदान में अब अध्यक्ष पद के लिए श्रवण सिंह ठाकुर, सुनील नामदेव और दिलीप धृतलहरे हैं।
 
कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि मतदान 22 अगस्त सोमवार को विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में प्रात: 11 बजे से चार बजे तक होगा। पांच बजे मतगणना कर सभी विजय प्रत्याशियों का नाम घोषित कर दिया जाएगा।
और भी

28 अगस्त को राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा

झूठा सच @ रायपुर :-  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायुपर द्वारा आयोजित राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 28 अगस्त 2022 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर अपराह्न 2 बजे से अपराह्न 4ः30 बजे तक आयोजित की जाएगी। उक्त परीक्षा हेतु गोपनीय सीलबंद प्रश्न पत्र को परीक्षा केन्द्र तक सुरक्षा व्यवस्था के साथ पहुंचाना, परीक्षा हॉल में नकल या अनैतिक कार्याें को रोकने, परीक्षा की समाप्ति पश्चात अभ्यर्थियों की उपस्थिति जानकारी के संचालन एवं आवश्यक देख-रेख के लिए उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है।

परीक्षा केन्द्र शासकीय राजीव गांधी पीजी कॉलेज हेतु तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी, शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय हेतु रक्षित केन्द्र के सहायक उप निरीक्षक श्री नवल किशोर दुबे, शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हेतु रक्षित केन्द्र के आरक्षक-374 श्री विनोद भगत तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर हेतु रक्षित केन्द्र के आरक्षक-709 श्री अशोक केरकेट्टा को जिम्मेदारी दी गई है।
और भी

अग्निवीरों की भर्ती के लिए 5 अगस्त से 3 सितम्बर तक कर सकते है ऑनलाईन पंजीयन

झूठा सच @ रायपुर :-  छत्तीसगढ़ में अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 अगस्त से 3 सितंबर तक जारी है। प्रभारी अधिकारी सेवानिवृत्त कमांडर संदीप मुरारका ने बताया कि भर्ती की कार्यवाही 11 नवम्बर से 22 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी। अग्निवीर बनने के लिए 17.5 से 23 वर्ष के युवक एवं युवती www.joinindianarmy.nic.inके माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करना होगा।

अग्निवीर सामान्य ड्यूटी हेतु शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हेना आवश्यक हैं एवं प्रत्येक विषय में 33 अंक होना आवश्यक है। अग्निवीर लिपिक क्लर्क, स्टोर कीपर के लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12 में न्यूतम 60 प्रतिशत अंक एवं प्रत्येक विषय में 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अग्निवीर तकनीकी शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12 विज्ञान, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान एवं अंग्रजी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक एवं प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
 
अग्निवीर ट्रेडमेन शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है एवं प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है। आवेदक का जन्मतिथि 1 अक्टूबर 1999 से 1 अपै्रल 2005 के मध्य होना चाहिए। इस भर्ती के नियम एवं अहर्ताएं भारतीय थल सेना द्वारा निर्धारित है। आवेदक अपना पंजीयन इंटरनेट के माध्यम से स्वयं कर सकते है या किसी इंटरनेट कैफे, सीएससी, इंस्टीट्यूट के माध्यम से करवा सकते है।
और भी

होटल मैनेजमेंट में प्रशिक्षण के लिए 22 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

झूठा सच @ रायपुर :-  जिला रायपुर अंतर्गत सत्र 2022 - 23 में राज्य होटल प्रबंधन, खानपान तकनीकी एवं पोषण आहार, रायपुर छ.ग. में प्रवेश के लिए सामान्य , अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के छात्र / छात्राओ से विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु 22 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।

आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि बीएससी हॉस्पिटैलिटी एंड एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स के लिए योग्यता 12वीं और प्रशिक्षण अवधि 36 माह निर्धारित की गई है तथा डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन के लिए योग्यता 12वीं और प्रशिक्षण 18 माह निर्धारित की गई है। इसी प्रकार डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज सर्विस के लिए योग्यता12वीं और प्रशिक्षण अवधि 18 माह तथा डिप्लोमा इन हाउसकीपिंग के लिए योग्यता 12वीं तथा प्रशिक्षण 18 माह निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया की आवेदक को मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकेण्डरी (10+2) 12वीं परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अथवा अधिक अंक के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए एवं अंग्रेजी विषय अनिवार्य है। आवेदक की आयु (01 जुलाई 2022 को) 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 03 वर्ष की छूट होगी) ।

आवेदक को छ.ग राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक स्थायी जाति प्रमाण पत्र रखता हो । आवेदन पत्र के साथ कक्षा 10वी व 12वी की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र की प्रति (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग) निवास प्रमाण पत्र, 02 फोटो, मूल शाला स्थानांतरण पत्र एवं चरित्र प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक होगा।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक पाठ्यक्रम हेतु दो दो छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा अभ्यर्थियों के चयन में बीपीएल वर्ग के अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक अथवा स्वयं द्वारा कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कलेक्टोरेट परिसर रायपुर में 22 अगस्त तक जमा किया जा सकता है। आवेदन पत्र का प्रारूप, नियम तथा शर्ते कार्यालयीन समय कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh