फटा-फट खबरें

आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

झूठा सच @ रायपुर / धमतरी :- एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी के तहत आंगनबाड़ियों में सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आगामी 22 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आठवीं पास, स्थानीय इच्छुक महिलाएं, एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय नगरी में सीधे अथवा डाक के माध्यम से आवेदन कर सकतीं हैं।गौरतलब है कि आंगनबाड़ी केन्द्र सांकरा क्रमांक 01, बांसपानी, राजपुर क्रमांक 03, दिनकरपुर, गोरेगांव, भोथली, बोकराबेड़ा, बहीगांव, बगरूमनाला, बीजापुर और पथर्रीडीह में सहायक के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाया गया है।
 

 

और भी

121 पदों में भर्ती के लिए आज को लगेगा रोजगार मेला

झूठा सच @ रायपुर / कोरबा:-  जिले के युवाओं को रोजगार प्रदान करने सीपेट स्याहीमुडी में आज रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले के माध्यम से जिले के युवाओं को अपना भविष्य संवारने का सुनहरा मौका मिलेगा। रोजगार मेले में नौ निजी संस्था जिप्सा एजुकेशन एण्ड टेकनिकल प्राईवेट लिमिटेड, मॉर्डन कालेज ऑफ मेनेजमेंट एण्ड इन्फॉरमेशन टेक्नालाजी, एसबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आदित्य बिरला सनलाईट, कन्सट्रक्शन कोरबा, टाटा एलाइन्स, गणेश इन्टरप्राइजेस एवं केदवास इंन्टरप्रिनियोर शामिल होंगी। इन संस्थाओं में मार्केटिंग एक्जीकेटिव, टेली कॉलर, काउंसलर, प्लेसमेंट मैनेजर, फॉयर सेफ्टी, असिस्टेंट प्रोफेसर आईटी, मैनेजमेंट, कम्प्यूटर टीचर, कम्प्यूटर लैंब असिस्टेंट, कम्प्यूटर ऑपरेटर, लाइब्रेरियन एवं ऑफिस ब्वाय आदि के कुल 121 प्रकार के पदो पर रोजगार मेले के माध्यम से भर्ती की जाएगी।

जिला रोजगार अधिकारी जे.पी. खाण्डे ने बताया कि रोजगार मेले में 12वी, स्नातक एवं स्नातकोत्तर पास आवेदको की नियुक्ति की जानी है। रोजगार के लिए युवाओं की भर्ती इंटरव्यू-प्लेसमेंट के माध्यम से की जाएगी। जिले के इच्छुक बेरोजगार युवा आज स्याहीमुडी स्थित सीपेट में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
 
 
और भी

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

झूठा सच @ रायपुर / बलौदाबाजार :- कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा छ.ग.के तहत 4 नए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सुहेला,लवन,सरसींवा, भटगांव में संविदा शिक्षको के लिए भर्ती हेतु निर्धारित आवेदन प्रारूप में आमंत्रित किया जा रहा है। अतः कुल 64 पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक छत्तीसगढ़ के मूल निवासी आवेदकों से आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार -भाटापारा छ.ग. के पते पर 20 जुलाई 2022 को कार्यालयीन समय शाम  5 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट के माध्यम से मंगाया गया है। विज्ञापन की विस्तृत जानकारी हेतु जिलें की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बलौदाबाजार डॉट जीओवी डॉट अथवा कार्यालयीन सूचना पटल का अवलोकन कर सकते है।

 

और भी

परिवहन सुविधा केन्द्र के लिए आवेदन 19 जुलाई तक

झूठा सच @ रायपुर  :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा परिवहन सुविधा केन्द्र की स्थापना हेतु घोषणा की गयी है। जिसके परिपालन में अवर सचिव छत्तीसगढ़ शासन द्वारा परिवहन सुविधा केन्द्र मार्गदषिका 2022 जारी किया गया है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि परिवहन सुविधा केन्द्र के द्वारा षिक्षार्थी लायसेंस के अतिरिक्त अन्य परिवहन सेवाओं हेतु फार्म भरना, ऑनलाइल भुगतान करना, आवष्यक दस्तावेज स्केन कर अपलोड करना एवं निर्धारित प्रपत्र में प्रिट आउट प्रदाय करने का भी कार्य भी किया जा सकेगा।उन्होंने बताया कि परिवहन सुविधा केन्द्र हेतु आवेदकों के आवेदन दिनांक 19 जुलाई 2022 तक आमंत्रित किया जाता है।
और भी

सहायक ग्रेड-3 के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु चयन सूची जारी

झूठा सच @ रायपुर / जगदलपुर :- विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जिले के विभिन्न विभागों में (तृतीय श्रेणी सहायक ग्रेड-3) के लिए भर्ती किया जाना है। तत्संबंध में पात्र-अपात्र उम्मीदवारों की कुल-114 अभ्यर्थियों की मेरिट सूची वर्गवार प्रकाशित कर दावा आपत्ति 27 जून में दोपहर 2 बजे तक जिला कार्यालय जगदलपुर वित्त शाखा के कक्ष क्रमांक-28 में आहुत किया गया था। नियत तिथि तक प्राप्त कुल 11 अभ्यर्थियों द्वारा दावा प्रस्तुत किए गए। दावा आपत्ति का निराकरण संबंधित कार्यवाही विवरण, चयन सूची, प्रतिक्षा सूची बस्तर जिले के वेबसाइट bastar.cg.nic.in में व जिला कार्यालय जगदलपुर के नोटिस बोर्ड में उपलब्ध है। भर्ती प्रक्रिया में दिव्यांग वर्ग अनुसूचित जनजाति अस्थि बाधित वर्ग हेतु आरक्षित रखा गया था, परन्तु उक्त वर्ग का पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने पर उक्त पद पर भर्ती की कार्यवाही नहीं की गई है। अतः शासन के निर्देशानुसार दिव्यांग अस्थि बाधित का पद रिक्त होने की दशा में 01 पद को आगामी भर्ती वर्ष के लिए अग्रणीय किया जाएगा।
और भी

जनरल ड्यूटी मेडिकल आफिसर पद के लिए दस्तावेज सत्यापन 15 जुलाई को

  • चिकित्सा शिक्षा विभाग के 12 पदों के लिए अभ्यर्थियों का होगा दस्तावेज सत्यापन
झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत जनरल ड्यूटी मेडिकल आफिसर के 12 पदों की पूर्ति के लिए अभ्यर्थियों का सीधे दस्तावेज सत्यापन 15 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। आयोग द्वारा विज्ञापित 12 पदों के लिए 126 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन निर्धारित तिथि को सुबह 10 बजे से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के कार्यालय परिसर नार्थ ब्लाक, सेक्टर-19, नवा रायपुर अटल नगर स्थित कार्यालय में होगा। दस्तावेजों के सत्यापन में अनुपस्थित एवं अनर्ह पाए जाने पर उक्त अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।कोविड-19 के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु आयोग कार्यालय परिसर में केवल अभ्यर्थियों को ही प्रवेश दिया जाएगा, अभ्यर्थियों के अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों का प्रवेश निषेध रहेगा। अभ्यर्थियों के लिए फेसमास्क लगाना एवं सैनेटाइजर रखना अनिवार्य होगा।
और भी

प्लेसमेंट कैम्प 11 जुलाई को, कई पदों पर होगी भर्ती

झूठा सच @ रायपुर / कवर्धा :- कबीरधाम जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो, निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कबीरधाम कार्यालय परिसर में 11 जुलाई 2022 सोमवार को सबेर 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लक्ष्य बीमा सेवा केन्द्र दर्री पारा, कवर्धा द्वारा यूनिट मैनेजर के 1 पद (न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक उत्तीर्ण एवं 1 वर्ष का कार्यानुभव, वेतन 12,000-15,000 प्र.मा., आयुसीमा 20 से 40 वर्ष, कार्यक्षेत्र कबीरधाम जिला), एलआईसी एडवाईजर के 150 पद ( न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण, वेतन रू. 5,000$कमीशन प्र.मा., आयुसीमा 18 से 45 वर्ष, कार्यक्षेत्र कबीरधाम जिला), सेल्स एक्जीक्यूटिव के 2 पद ( न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक उत्तीर्ण एवं 1 वर्ष का कार्यानुभव, वेतन 10,000$इंसेटिव, आयुसीमा 18 से 40 वर्ष, कार्यक्षेत्र कबीरधाम जिला) पर भर्ती किया जाना है। कैम्प के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों एवं उपस्थित नियोजक कोविड-19 के सुरक्षा निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करेंगे।


जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु किया जाता है। पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य विस्तृत जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थायी जाति व निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पहचान पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो, अनुभव प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्रों (जो पद हेतु आवश्यक हो) की मूलप्रति एवं छायाप्रतियों के साथ नियत समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला न्यायालय रोड, कवर्धा, जिला कबीरधाम में उपस्थित हो सकते है।
और भी

बैंक लिंकेज कार्य में प्रगति लाने एक दिवसीय प्रशिक्षण 13 को

 झूठा सच @ रायपुर / महासमुंद :- स्व-सहायता समूह (एसएचजी) बैंक लिंकेज के कार्य में प्रगति के लिए जिले के सभी बैंक शाखा प्रबंधकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण 13 जुलाई को प्रातः 10ः00 बजे जिला पंचायत कक्ष में आयोजित किया गया है। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अनुराग श्रीवास्तव ने जिले के सभी बैंक शाखा प्रबंधकों को प्रशिक्षण में उपस्थित रहने हेतु कहा है।

और भी

सहायक ग्रेड-3 के रिक्त पदों के पूर्ति के लिए कौशल परीक्षा 9 और 10 जुलाई को

झूठा सच @ रायपुर :- जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय रायपुर द्वारा 24 दिसंबर 2021 को जारी विज्ञापन के परिपेक्ष्य में सहायक ग्रेड-3 के रिक्त पदों के पूर्ति हेतु कौशल परीक्षा 9 और 10 जुलाई को आयोजित की जाएगी।कौशल परीक्षा रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग एंड टेक्नालाजी, रूंगटा एजुकेशन कैम्पस, वीरसावरकर नगर, नंदन वन के पास रायपुर में 9 जुलाई एवं 10 जुलाई को सबेरे 9 बजे से आयोजित की गई है। परीक्षा हेतु पात्रता एवं अपात्रता की सूची, निर्धारित तिथि एवं समय तथा प्रवेश-पत्र की जानकारी हेतु https://districts.ecourts.gov.in/raipur का अवलोकन किया जा सकता है।

और भी

17 जुलाई को यूपीएससी कम्बाईण्ड मेडिकल सर्विस परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित कम्बाईण्ड मेडिकल सर्विस परीक्षा 2022 की परीक्षा 17 जुलाई को दो पालियों में आयोजित की जायेगी। प्रथम पाली सबेरे 9.30 बजे से 11.30 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित की जायेगी। परीक्षा में 496 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।कलेक्टर ने परीक्षा के सुचारू संचालन व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु डिप्टी कलेक्टर सुश्री रूचि शर्मा, को सहायक को-ऑर्डिनेटिंग सुपरवाइजर नियुक्त किया है। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के दिशानिर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिग सेनेटाइजेशन  मास्क पहनना एवं सभी दिशा निर्देशों का पालन  करना अनिवार्य होगा।
और भी

जिला परियोजना समन्यक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता फील्ड वर्कर हेतु 10 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित

जशपुरनगर :- सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 मई 202 को अनुसूचित जाति एवं अन्य वन परम्परागत वन निवासी, वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम, 2006 एवं नियम, 2007 यथा संशोधित नियम 2012 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर तथा चिन्हित अनुभाग स्तर पर वन अधिकार प्रकोष्ठ में मानव संसाधन के रूप में, जिला परियोजना समन्वयक के 01 एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता फील्ड वर्कर के 01 पद की नियुक्ति हेतु सूचना प्रकाशित किया गया था।

सहायक आयुक्त ने बताया कि निर्धारित अवधि तक प्राप्त आवेदन में कोई भी अभ्यर्थी पात्र नहीं होने के कारण अभ्यर्थियों से न्यूनतम तीन वर्षों का मैदानी क्षेत्रों में कार्य करने का अनुभव को शिथिल कर दिया गया है। अब आवेदक 10 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकेगे। अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जशपुर के कार्यालय में कार्यालयीन समय पर सम्पर्क किया जा सकता है।
और भी

परिवहन सुविधा केन्द्र के लिए आवेदन 12 जुलाई तक

झूठा सच @ रायपुर / कवर्धा :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किए गए घोषणा अनुसार छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग द्वारा परिवहन सुविधा केन्द्र मार्गदर्शिका-2022 जारी किया गया। जिला परिवहन अधिकारी  मोहनलाल साहू ने बताया कि कबीरधाम जिले के लिए लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए 18 परिवहन सुविधा केन्द्र को प्राधिकृत करते हुए स्थापित किया जाना है। जिसके लिए आवेदन जमा करने के लिए पुनः समय दिया गया है। इच्छुक अर्हताधारी आवेदक 200 रूपए विहित शुल्क एवं मार्गदशिका 2022 में दर्शित दस्तावेज सहित 12 जुलाई 2022 तक जिला परिवहन कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।

और भी

बेमेतरा में प्लेसमेंट कैम्प 11 जुलाई को

झूठा  सच @ रायपुर / बेमेतरा:-  बेमेतरा जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते हैं, उन्हें अवसर प्रदान करने के उदेश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के कक्ष क्रमांक 65 में 11 जुलाई 2022 को सवेरे 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समृद्ध किशान बायो प्लॉटेक गीता काम्पलेक्स उसलापुर, बिलासपुर द्वारा ग्रुप लीडर (पुरुष) के 20 पद (न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण तथा एक से 3 वर्ष का कार्यानुभव, वेतनमान 10000-15000 रुपये, आयु सीमा 20 से 35 वर्ष कार्यक्षेत्र बेमेतरा, कवर्धा, बिलासपुर जिला) सेल्स ऑफिसर के (पुरुष) के 25 पद (न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण तथा एक वर्ष का कार्यानुभव, वेतनमान 10000 से 15000 रुपये, आयुसीमा 20 से 30 वर्ष कार्यक्षेत्र बेमेतरा, कवर्धा, बिलासपुर मुंगेली जिला) एफ ओ ई के 02 पद हेतु (न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बी.कॉम व टेली कार्य का ज्ञान तथा एक से 3 वर्ष का कार्यानुभव वेतन 6000 से 10000 आयुसीमा 20 से 35 वर्ष कार्यक्षेत्र बिलासपुर) पर भर्ती किया जाना है। इच्छुक अभ्यर्थी एवं नियोजक कोविड-19 के सुरक्षा निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करेंगे। जिला रोजगार कार्याजय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु किया जाता है।

अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य पूर्ण जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। अधिसूचित रिक्त पदों पर रोजगार के अवसर प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदक रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ. ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बेमेतरा मे सोमवार 11 जुलाई 2022 को समय 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक उपस्थित हो सकते है।

 
और भी

कोर्ट में निकली भर्ती जल्द करें आवेदन

झूठा सच @ रायपुर / दुर्ग :- कुटुंब न्यायालय दुर्ग की स्थापना शाखा में स्टेनोग्राफर (हिन्दी), एवं सहायक ग्रेड-03 (सेल अमीन/आदेशिका लेखक/साक्ष्य लेखक) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए भारतीय नागरिक और भारत शासन द्वारा मान्य श्रेणियों के अभ्यर्थी, 17 जून से 15 जुलाई तक आवेदन शासकीय रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट ऑफलाईन माध्यम से कार्यालय में जमा कर सकते हैं। रिक्त पदों की संख्या 14 है, जिसमें 03 पद स्टेनोग्राफर व 11 पद सहायक ग्रेड 03 के लिए है। रिक्त पदों की भर्ती के लिए कौशल परीक्षा हिंदी टाइपिंग टेस्ट कंम्प्यूटर में 5000 ''की पर घंटे'' रखा गया है। विस्तृत जानकारी के लिए जिला न्यायालय दुर्ग की वेबसाईट https://districts.ecourts.gov.in/durg में देख सकते हैं।
और भी

जिला एवं सत्र न्यायालय में निकली सिस्टम असिस्टेंट की भर्ती स्थगित

झूठा सच @ रायपुर / धमतरी :- कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, धमतरी में सहायक प्रोग्रामर, स्टेनोग्राफर अंग्रेजी, स्टेनोग्राफर हिन्दी, सहायक ग्रेड-तीन एवं सिस्टम असिस्टेंट (संविदा) के कुल नौ रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। भर्ती के लिए गठित चयन समिति एवं अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सुनीता टोप्पो ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा सिस्टम असिस्टेंट (संविदा) के पद पर भर्ती हेतु नियम एवं दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं होने के कारण आगामी आदेश तक भर्ती प्रक्रिया स्थगित की गई है। शेष रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया यथावत् जारी रहेगी। अतः वर्तमान में सिस्टम असिस्टेंट के रिक्त एक पद पर भर्ती प्रक्रिया को स्थगित किए जाने की सूचना जिला न्यायालय के सूचना पटल पर चस्पा कराई गई है, साथ ही जिला न्यायालय की वेबसाइट पर अवलोकनार्थ अपलोड कराई गई है।
 
और भी

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश शुरू

झूठा सच @ रायपुर / गरियाबंद:-  जिले के राजिम स्थित पंडित रामविशाल पाण्डेय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के लिए 01 जुलाई से प्रवेश प्रारंभ हो गई है। विगत दिवस समाचार पत्र में प्रकाशित राजिम आत्मानंद स्कूल में प्रवेश प्रारंभ करने उठी मांग को जिला प्रशासन द्वारा गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक पहल करने के निर्देश दिये गये। जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर ने बताया कि राजिम में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रारंभ करने की स्वीकृति 24 जून 2022 को शासन से प्राप्त हुई। उक्त विद्यालय में प्रवेश हेतु पोर्टल एवं लिंक 01 जुलाई 2022 को जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। उक्त विद्यालय में प्रवेश ऑनलाईन होगा। कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थी इसमें प्रवेश ले सकेंगे। प्रत्येक क्लास के लिए 50 सीट है। ज्यादा आवेदन होने पर लॉटरी पद्धति से विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा।
और भी

6 जुलाई को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

झूठा सच @ रायपुर / सूरजपुर :- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर के द्वारा 06 जुलाई 2022 को कार्यालय परिसर में समय 10.30 बजे से 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाना है। जिसमें प्रशिक्षक के 3 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता आई.टी.आई., डिप्लोमा इंजीनियर (मेक्नीकल), वेतनमान 10 हजार एवं मोबीलाईजर के 4 पद हेतु स्नातक पास, बाईक अनिवार्य, वेतनमान 8 हजार, अनुभव 2 वर्ष मांगी गई है
 
जिसमें महिला व पुरूष दोनों आवेदन कर सकते है जिनका कार्यस्थल बलरामपुर होगा तथा ड्राईवर के 2 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं पास, लाईसेंस अनिवार्य, वेतनमान 10 हजार, भृत्य के 2 पद हेतु 12वीं पास, वेतनमान 8 हजार एवं गार्ड के 3 पद के लिए 12वीं पास, वेतनमान 10 हजार, अनुभव 2 वर्ष जिसमें पुरूष आवेदन कर सकते है जिनका कार्यस्थल सूरजपुर होगा।

इच्छुक ऐसे आवेदक जो उपरोक्त योग्यता रखते हैं वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड एवं आधार कार्ड आदि की मूल प्रति एवं पासपोर्ट साईज की दो फोटो के साथ उक्त दिनांक को शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते है।
और भी

मछलीपालन और पशु मित्र प्रशिक्षण के लिए 10 जुलाई तक मंगाए गए आवेदन

 झूठा सच @ रायपुर / धमतरी :- बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (बड़ौदा आरसेटी) धमतरी में मछली पालन (मत्स्य मित्र) और पशु मित्र का 60 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के इच्छुकों से आगामी 10 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। निदेशक, बड़ौदा आरसेटी अनिता टुडू ने बताया कि निःशुल्क और आवासीय सुविधायुक्त इस प्रशिक्षण के लिए 18 से 45 साल तक की आयु के ग्रामीण बेरोजगार महिला एवं पुरूष आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए 35 सीटें आरक्षित हैं। बताया गया है कि आवेदन के साथ बीपीएल राशन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकॉपी और पांच पासपोर्ट साइज के फोटो जमा करना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कम्पोजिट भवन के पीछे स्थित बड़ौदा आरसेटी अथवा मोबाइल नंबर 88395-42410, 73899-43193 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


गौरतलब है कि मत्स्य मित्र प्रशिक्षण के दौरान मछली पालन, अर्थव्यवस्था, मछली पालन की विधि, मछली बीज उत्पादन, खाद्य सामग्री, मछलियांे की विभिन्न प्रजाति, मत्स्य पालन संस्कृति, ताजा एवं खारा पानी कल्चर, अंतर्देशीय मछली पालन, प्राकृतिक जलाशय मछली पालन, मछली पालन की तकनीक, पकड़ने की कला, जाल, टैंकों का निर्माण, सुरक्षा, स्वच्छता, मछली प्रसंस्करण, मछली नूडल्स तैयारी सहित मछलीपालन विभाग के योजना की जानकारी दी जाएगी। इसी तरह पशु मित्र प्रशिक्षण के तहत आधुनिक पशुपालन की जानकारी, सुअर पालन, मुर्गीपालन, बतख पालन, देखभाल, स्वास्थ्य, पशुओं में होने वाली बीमारी, उससे बचने के उपाय, चारा, खाद्य, पोषक तत्व, दुग्ध उत्पादन और पशु पालन विभाग की योजना की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा उद्यमिता संबंधी जानकारी भी दी जाएगी।

 

 

और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh