फटा-फट खबरें

CG PSC : शिशु रोग विशेषज्ञों का अंतिम चयन परिणाम जारी

झूठा सच @ रायपुर:-  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने शिशु रोग विशेषज्ञ का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है. 122 पद के लिए जारी विज्ञापन में महज 88 आवेदन प्राप्त हुए थे. इसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन में पांच और अन्य में 29 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. इस तरह से 127 पदों के विरूद्ध 53 अभ्यार्थियों की उपलब्धता अनुसार चयन सूची जारी की गई है https://psc.cg.gov.in


 

 
और भी

पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना के अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 27 मार्च को

झूठा सच @ रायपुर / बेमेतरा :- पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना (संशोधित नियम 2021) अंतर्गत वर्ष 2022-23 के लिए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चों का कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 27 मार्च 2022 को दोपहर 12ः00 बजे से 2ः00 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के कक्षा 5वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा 07 मार्च 2022 तक अपना आवेदन विद्यालय में जमा कर सकते है। इसके लिए विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

 
सक्षम प्राधिकारी द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति का स्थायी जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए। कक्षा चौंथी की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त किया हो। पालक की आय ढाई लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। इच्छुक विद्यार्थी आवेदन पत्र का प्रारूप एवं संबंधित जानकारी सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास बेमेतरा व सभी विकासखंड के शिक्षा अधिकारी कार्यालय बेरला, बेमेतरा, नवागढ़ एवं साजा से प्राप्त कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी विभाग के वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in पर अवलोकन कर सकते है।
और भी

अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में भर्ती हेतु 14 मार्च को वॉक-इन-इंटरव्यू

झूठा सच @ रायपुर / उत्तर बस्तर कांकेर :-  जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में व्याख्याता-अंग्रेजी, गणित, भौतिक, रसायन, वाणिज्य एवं सामाजिक विज्ञान तथा प्रधान अध्यापक- माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला, शिक्षक-सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित तथा सहायक शिक्षक- विज्ञान प्रयोगशाला और सहायक शिक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कांकेर में 14 मार्च सोमवार को प्रातः 10 बजे से 04 बजे तक वॉक-इन-इंटरव्यू रखा गया है। इच्छुक आवेदक उक्त तिथि को अपने समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कांकेर जिले की वेबसाईट www.kanker.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।

और भी

ओपन स्कूल के छात्र-छात्रों को असाइनमेंट जमा करने की अनिवार्यता हुआ खत्म

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस साल 10वीं- 12वीं दोनों ही बोर्ड परीक्षा में असाइनमेंट की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। इसी तरह इस साल छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की ओर से सत्र 2021- 22 के लिए वार्षिक परीक्षा के लिए भी असाइनमेंट की अनिवार्यता नहीं है। ओपन स्कूल के सचिव ब्रृजेश बाजपेयी ने बताया कि पिछले साल कोरोना संक्रमण अधिक होने के कारण असाइनमेंट दिया गया था ,इस बार हमने असाइनमेंट ही नहीं दिया था।

बता दें कि पिछले साल ओपन स्कूल ने दो-दो असाइनमेंट जमा करना अनिवार्य किया था। जिन परीक्षार्थियों ने असाइनमेंट जमा नहीं किया था उनको परीक्षा की पात्रता देने से इंकार किया गया था। इसके बाद लगभग सभी परीक्षार्थियों ने असाइनमेंट जमा कर दिया था। असाइनमेंट जारी नहीं होने से एक बात तो तय हो गई है कि इस बार ओपन स्कूल की भी तमाम परीक्षाएं आफलाइन परीक्षा केंद्रों पर ही आयोजित की जाएंगी। 12वीं बोर्ड की परीक्षा एक अप्रैल से शुरू होकर दो मई तक चलेगी।

 

और भी

1036 पदों पर होगी भर्ती

 बिलासपुर :- बिलासपुर कोनी स्थित रोजगार कार्यालय में 4 मार्च को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा सुबह साढ़े 10 बजे से तीन बजे तक इस कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में 13 कंपनियों द्वारा कुल 1036 पदों पर भर्ती ली जाएगी। कंपनियों द्वारा चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न पदों के लिए पाँच से पच्चीस हजार तक कि सैलरी दी जाएगी।

 

विभिन्न कंपनियों द्वारा मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, कम्प्यूटर ऑपरेटर, ऑफिस असिस्टेंट, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर, सेल्समैन,एग्रीकल्चर इंजीनियर, हार्डवेयर इंजीनियर, फैशन डिजाइनर, रिसेप्शनिस्ट, आदि पदों पर युवाओं को अवसर दिया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में लाईफ केयर, अम्बुजा सीमेंट, बजाज लाईफ इंश्योरंस, नव किसान बायो प्लांटेक, रोपेन ट्रांसपोर्टेशन, कृपा छाया फाउंडेशन, बिलासा भूमि बिल्डर्स आदि कंपनियां भाग ले रही हैं। जिले के आठवीं, दसवीं, बारहवीं, स्नातक,आई.टी.आई. बी.ई., बी.टेक. पास उम्मीदवार रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारो को अपने साथ पासपोर्ट साइज की 02 फोटो, आधार कार्ड तथा शैक्षिक योग्यता संबंधी प्रमाणपत्र की मूल एवं छायाप्रति भी अपने साथ लाना होगा।
 
और भी

छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुई 10वीं बोर्ड की परीक्षा

 झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं बोर्ड की परीक्षा आज से प्रारंभ हो रही है. जिसमें पहला पेपर हिंदी विशिष्ट का है. 10वीं बोर्ड की परीक्षा 23 मार्च तक चलेगी. 12वीं की तरह ही 10वीं की परीक्षा का समय भी सुबह 9 से दोपहर 12.15 तक रखा गया है.बता दें कि 2 साल बाद परीक्षार्थी ऑफलाइन मोड पर एग्जाम दिलाने जा रहे हैं. परीक्षा में प्रदेश भर से लगभग 3 लाख 80 हजार छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. प्रदेश भर में 6, 743 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. छात्रों को सैनिटाइजर और मास्क के उपयोग की सलाह दी गई है. इसके अलावा तमाम छात्रों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जा रहा है |

 

 

और भी

छत्तीसगढ़ टीईटी परीक्षा की आंसर-की जारी

छत्तीसगढ़ टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अहम नोटिस जारी हुई है. इस नोटिस के अनुसार, छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 या सीजी टीईटी 2020 के लिए मॉडल आंसर-की रिलीज कर दी गई है. छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर स्कोर रिलीज किया है. छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा में जिन उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं.
 
छत्तीसगढ़ राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा  के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 22 दिसंबर 2021 थी. परीक्षा का आयोजन 09 जनवरी 2022 को किया गया था. ऐसे में, जो भी उम्मीदवार 9 जनवरी, 2022 को CGTET 2020 के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपने स्कोर देख सकते हैं.
 
CG TET Answer Key 2020: ऐसे चेक करें
 
छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर-की देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक सीजीपीईबी वेबसाइट –vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर, ' 'Model Answer Key TET20'' पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें.
अब आपके द्वारा प्रयास किए गए पेपर की उत्तर कुंजी पर क्लिक करें.
इसके बाद पीडीएफ डाउनलोड करें और इसे सेव करें. जरूरत पड़ने पर प्रिंट आउट ले लें.
दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
 
उम्मीदवार 3 मार्च 2022 को शाम 5 बजे तक उत्तर कुंजी पर आपत्ति उठा सकते हैं. आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई ईमेल आईडी के माध्यम से सीजीपीईबी के अधिकारियों तक पहुंच सकते हैं. प्रत्येक आपत्ति के लिए, उम्मीदवारों को cgvyapam.dawaapatti2021@gmail.com पर एक अलग मेल जारी करना होगा.
 
अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज करते समय बोर्ड द्वारा जारी निर्धारित प्रारूप का पालन करें. वे मेल के विषय में परीक्षा का नाम और पेपर का जिक्र करें. उदाहरण के लिए– TET20 पेपर 1 या TET20 पेपर 2. प्रत्येक प्रश्न में 1 अंक है और कोई नकारात्मक अंकन नहीं है. इसलिए, परीक्षा का स्कोर उम्मीदवारों के पास सही उत्तरों की संख्या के बराबर होगा.

एग्जाम डिटेल्स
छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड द्वारा CG TET 2020 परीक्षा का आयोजन दो पालियों में आयोजित किया गया था. इसके अनुसार, पेपर 1 सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2 बजे से शाम 4:45 बजे तक आयोजित किया गया था. वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं | 
 

 

और भी

छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुई 12वीं की बोर्ड परीक्षा

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। परीक्षा सुबह 9.15 बजे से 12.15 बजे तक चलेगी। छात्र सिविल ड्रेस में भी परीक्षा दे सकेंगे। इस बार सर्दी खांसी के लक्षण वाले छात्रों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है।12वीं की परीक्षा में करीब 2 लाख 93 हजार छात्र शामिल होंगे। प्रदेशभर में 4 हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पहले दिन आज हिंदी विशिष्ट की परीक्षा है। वहीं गुरुवार से 10वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होंगी।

 
और भी

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों के लिए भर्ती कल से

झूठा सच @ रायपुर / कोरबा :- एकीकृत बाल विकास परियोजना अंतर्गत पोड़ी-उपरोड़ा परियोजना के आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। पोड़ी-उपरोड़ा परियोजना अंतर्गत कुल 11 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 02 मार्च 2022 से आमंत्रित किया गया है। आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 16 मार्च 2022 निर्धारित की गई है। पोड़ी-उपरोड़ा परियोजना के अंतर्गत आने वाले गांवों के आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 05 पदों सहायिका के 04 रिक्त पदों और मिनी कार्यकर्ता के 02 पदों के लिए आवेदन मंगाया गया है। आवेदन निर्धारित प्रारूप में कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना पोड़ी-उपरोड़ा में निर्धारित तिथि तक कार्यालयीन समय में सीधे अथवा पंजीकृत-साधारण डाक के माध्यम से जमा कर सकते हैं। भर्ती के संबंध में नियम, शर्तें, आवेदन प्रारूप एवं अन्य जानकारी के लिए परियोजना कार्यालय पोड़ी-उपरोड़ा से संपर्क कर सकते हैं।

परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना पोड़ी-उपरोड़ा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती ग्राम पंचायत कुटेसरनगोई के आंगनबाड़ी केन्द्र डोंगरतरोई, तानाखार के आंगनबाड़ी केंद्र बरपाली, गुडरूमुड़ा के केन्द्र हरदीपारा, लालपुर एवं ग्राम पंचायत रामपुर के आंगनबाड़ी केन्द्र आमाखोखरा में की जाएगी। आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भर्ती ग्राम पंचायत कापूबहरा, रावा, तानाखार के केन्द्र गरगरहाडीह एवं ग्राम पंचायत कोनकोना के केन्द्र ठिहाईभाठा में की जाएगी। इसी प्रकार मिनी कार्यकर्ता की भर्ती ग्राम पंचायत सिंघिया के केन्द्र इंदिरा आवास एवं तानाखार के केन्द्र सड़कपारा में की जायेगी।
 
परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका और मिनी कार्यकर्ता के रिक्त पदों में भर्ती के लिए आवेदिकाओं को उसी गांव की निवासी होनी चाहिए जिस गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र में पद रिक्त हैं। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। एक वर्ष या अधिक सेवा का अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता, सह सहायिका एवं संगठिका को आयु सीमा में तीन वर्ष की छुट दी जाएगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मिनी कार्यकर्ता पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं अथवा ग्यारहवीं बोर्ड उत्तीर्ण है। इसी प्रकार आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं बोर्ड उत्तीर्ण है।


और भी

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग से सहायक लोक अभियोजन अधिकारी का अंतिम परिणाम जारी

झूठा सच @ रायपुर :-  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सहायक लोक अभियोजन अधिकारी (गृह विभाग) के 67 पदों के विरुद्ध 62 पदों के लिए अंतिम चयन सूची जारी कर दी है। सहायक लोक अभियोजन अधिकारी के लिए लिखित परीक्षा परिणाम 28 जनवरी 2022 को जारी किया गया था। पद के लिए विज्ञापित 67 पदों का तीन गुना अर्थात 201 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के लिए चयन किया जाना था। वर्गवार-उपवर्गवार अर्ह अभ्यर्थियों के आधार पर 182 अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु चिन्हित किए गए थे।

सहायक लोक अभियोजन अधिकारी पद के साक्षात्कार हेतु आमंत्रित कुल 182 अभ्यर्थियों में से 02 अभ्यर्थी अनुपस्थित हुए और शेष 180 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 23 फरवरी 2022 से 26 फरवरी 2022 लिया गया। जारी चयन सूची में पंकज कुमार बागड़े ने पहला स्थान, अंकित होरा ने दूसरा स्थान तथा जया शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। चयन सूची में अनारक्षित वर्ग से 26, अनुसूचित जाति वर्ग से 10, अनुसूचित जनजाति वर्ग से 23 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग से 08 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। विस्तृत चयन सूची लोक सेवा आयोग की बेवसाइट www.psc.cg.gov.in पर अवलोकन कर सकते हैं।
और भी

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

झूठा सच @ रायपुर:-  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने होने वाली बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं के एडमिट कार्ड 2022 जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स सीधे आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in से छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. सभी विषयों की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित की जाएगी. सुबह 9 बजे से पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है. प्रश्न पत्र सुबह 9:05 बजे वितरित किए जाएंगे और छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 10 मिनट का समय दिया जाएगा. वे सुबह 9:15 बजे से सवालों के जवाब देना शुरू कर सकते हैं.

CGBSE 2022 बोर्ड परीक्षा समय सारणी के अनुसार, छत्तीसगढ़ बोर्ड  कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2022 3 मार्च से 23 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएगी. CGBSE कक्षा 12 की परीक्षा 2022 2 मार्च से 30 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएगी. राज्य सरकार द्वारा छुट्टी की घोषणा किए जाने पर भी परीक्षाएं जारी रहेंगी. हालांकि,कोरोना के कारण परीक्षा तिथियों में बदलाव किया जा सकता है.CGBSE ने कक्षा 10 और 12 के लिए ऑफलाइन बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का भी निर्णय लिया है | 
और भी

सहायक लोक अभियोजन अधिकारी की चयन सूची जारी

पंकज कुमार बागड़े बने टापर, जया शर्मा महिलाओं में पहले स्थान पर
62 पदों के लिए लोक सेवा आयोग ने जारी की चयन सूची

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सहायक लोक अभियोजन अधिकारी (गृह विभाग) के 67 पदों के विरुद्ध 62 पदों के लिए चयन सूची जारी कर दी है। सहायक लोक अभियोजन अधिकारी के लिए लिखित परीक्षा परिणाम 28 जनवरी 2022 को जारी किया गया था। पद के लिए विज्ञापित 67 पदों का तीन गुना अर्थात 201 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के लिए चयन किया जाना था, किंतु वर्गवार/उपवर्गवार अर्ह अभ्यर्थियों के आधार पर 182 अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु चिन्हित किए गए थे। आयोग के द्वारा आज ही साक्षात्कार के तुरंत बाद चयन सूची जारी कर दी गयी है।

सहायक लोक अभियोजन अधिकारी पद के साक्षात्कार हेतु आमंत्रित कुल 182 अभ्यर्थियों में से 02 अभ्यर्थी अनुपस्थित हुए और शेष 180 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 23 फरवरी 2022 से 26 फरवरी 2022 लिया गया। जारी चयन सूची में पंकज कुमार बागड़े ने पहला स्थान, अंकित होरा ने दूसरा स्थान तथा जया शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। चयन सूची में अनारक्षित वर्ग से 26, अनुसूचित जाति वर्ग से 10, अनुसूचित जनजाति वर्ग से 23 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग से 08 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। विस्तृत चयन सूची लोक सेवा आयोग की बेवसाइट www.psc.cg.gov.in पर देखी जा सकती है।
और भी

10वीं और 12वीं के छात्रों को अब असाइनमेंट जमा करना जरूरी नहीं

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए असाइनमेंट जमा करना अब अनिवार्य नहीं है. मंडल द्वारा नियमित छात्रों के लिए आगामी मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रत्येक विषय में 2 असाइनमेंट जमा करने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है.छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव प्रो. व्ही.के. गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि की मंडल की समस्त मान्यता प्राप्त शालाओं में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में अध्ययनरत कक्षा 10वीं एवं 12वीं के नियमित छात्रों के लिए आगामी मुख्य परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने के लिए प्रत्येक विषय के 2 असाइनमेंट जमा किए जाने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है. मंडल की मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए असाइनमेंट जमा करना अनिवार्य नहीं है | 

और भी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं-12वीं टर्म 2 प्रैक्टिकल परीक्षा 2 मार्च से शुरू

झूठा सच @ रायपुर / दिल्ली:-  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं-12वीं टर्म 2 प्रैक्टिकल परीक्षा  2 मार्च से शुरू हो रही है. परीक्षा से पहले बोर्ड ने गाइडलाइनजारी किया है. सीबीएसई 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी करते हुए बोर्ड ने कहा कि स्कूलों को प्रैक्टिकल की तैयारी करते समय टर्म 1 और टर्म 2 के विभाजन को ध्यान में रखना होगा. सीबीएसई ने स्कूलों से 3 मार्च से ही प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट, इंटरनल असेसमेंट के अंक एक साथ अपलोड करने को कहा है. साथ ही ये भी कहा है कि स्कूल मार्क्स सही-सही अपलोड करें क्योंकि एक बार अपलोड होने के बाद दोबारा सुधार नहीं किया जा सकता है.
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए, सीबीएसई ने स्कूलों को भीड़भाड़ से बचने के लिए छात्रों के बैच को छात्रों के ग्रुप में विभाजित करने का सुझाव दिया. छात्रों का पहला समूह लैब में भाग ले सकता है जबकि दूसरा ग्रुप कलम और कागजी कार्य कर सकता है. सीबीएसई ने कहा कि कक्षा 10 के लिए बोर्ड द्वारा कोई बाहरी परीक्षक नियुक्त नहीं किया जाएगा. प्राइवेट उम्मीदवारों के संबंध में अलग से कोई व्यावहारिक परीक्षा नहीं होगी. हालांकि, कक्षा 12 के छात्रों के लिए सीबीएसई बाहरी परीक्षक की नियुक्ति करेगा. बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाओं की निगरानी और परीक्षा के निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों में पर्यवेक्षक भी नियुक्त कर सकता है | 
और भी

दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षाओं के लिए अधिसूचना जारी

झूठा सच @ रायपुर / नई दिल्ली :- दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम 2022 की तैयारी में जुटे उम्मीदावरों के लिए काम की खबर। दिल्ली उच्च (डीएचसी) न्यायालय द्वारा दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस और हायर ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षाओं के लिए अधिसूचनाएं जारी कर दी है। डीएचसी द्वारा बुधवार, 23 फरवरी 2022 को जारी अधिसूचना के अनुसार, हायर ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम के माध्यम से 45 रिक्तियों के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार, बुधवार को ही जारी ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम के जरिए 123 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस प्रकार, दोनो ही परीक्षाओं के लिए कुल 168 रिक्तियों की घोषणा की गयी है

 
दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा उच्चतर न्यायिक सेवा परीक्षा 2022 के लिए अधिसूचना में घोषित कार्यक्रम के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया कल यानि 25 फरवरी को सुबह 10 बजे से शुरू होगी और उम्मीदवार 12 मार्च की रात 10 बजे तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन मोड में सबमिट कर पाएंगे। हालांकि, डीएचसी द्वारा जारी न्यायिक सेवा परीक्षा 2022 के कार्यक्रम के अनुसार आवेदन प्रक्रिया अगले तीन दिन बाद यानि 28 फरवरी को सुबह 10 बजे से शुरू होगी और उम्मीदवार 20 मार्च की रात 10 बजे तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि दोनो ही परीक्षाओं के लिए डीएचसी द्वारा 1000 रुपये परीक्षा शुल्क लिए जाने की गयी है, जिसका भुगतान वे ऑनलाइन आवेदन के डिजिटल माध्यमों (डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग) से कर सकेंगे। हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 200 रुपये ही है।

ऐसे करें आवेदन

दिल्ली उच्चतर न्यायिक सेवा परीक्षा और दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए आवेदन उम्मीदवार दिल्ली उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट, delhihighcourt.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से कर सकेंगे। आवेदन से पहले उम्मीदवारों को परीक्षा अधिसूचना एवं अप्लीकेशन पेज पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।
और भी

राज्य में पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा

  • 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों से शाला की विभिन्न गतिविधियों के संचालन के लिए ली जाती है सहयोग राशि
झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला में अध्ययनरत कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम अंतर्गत निःशुल्क शिक्षा का प्रावधान लागू होने के कारण किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है।
 
शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार केवल शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों से विभिन्न मद में शासन द्वारा निर्धारित राशि स्कूलों में विभिन्न गतिविधियों के संचालन के लिए ली जाती है।
 
यह फीस अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से ली जा रही है, जो स्कूल संचालन की गतिविधियों में सहयोगात्मक सहयोग के रूप में है। कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों से शैक्षणिक शुल्क नहीं लिया जाता है, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल शासन की विशेष योजना के तहत प्रारंभ किए गए हैं। जिससे इनमें फीस की छूट विशेष तौर पर प्रदाय की गई है। 
और भी

हायर सेकेण्डरी व हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षाएं 2 मार्च एवं 3 मार्च से होगी प्रारंभ

 
परीक्षा का सुव्यवस्थित संचालन हेतु जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल का गठन
 
झूठा सच @ रायपुर / सूरजपुर :-  छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा संचालित की जाने वाले वर्ष 2022 की हायर सेकेण्डरी, हाई स्कूल सर्टिफिकट परीक्षाएं 02 मार्च एवं 03 मार्च 2022 से प्रारंभ होगी। परीक्षा का सुव्यवस्थित संचालन हेतु जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। प्रत्येक उड़नदस्ता दल परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक सघन जॉच, निरीक्षण करेंगे एवं इस कार्यालय द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देशानुसार अन्य परीक्षा केन्द्रों का भी निरीक्षण करेगे। दल प्रभारी प्रत्येक परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रतिदिन जिला शिक्षा अधिकारी, सूरजपुर को प्रस्तुत करेंगे। निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितता एवं नकल आदि का प्रतिवेदन में स्पष्ट उल्लेख हो। निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी, सदस्य अपने शासकीय वाहन का उपयोग करेंगे।

उड़नदस्ता दल के प्रभारी अधिकारी एवं सदस्यों का नाम व सम्मिलित परीक्षा केन्द्र का नाम सूरजपुर  नीरजकान्त तिवारी तहसीलदार सूरजपुर (दल प्रभारी), मोहम्मद ईजराईल खान, नायब तहसीलदार सूरजपुर,  कमलकान्त बर्मन, मण्डल संयोजक, जनपद पंचायत सूरजपुर,  शुषिला लकड़ा पर्यवेक्षक म.बा.वि. सूरजपुर शा.बा.उ.मा.वि.सूरजपुर,.शा.क.उ.मा.वि.सूरजपुर,शा.उ.मा.वि.गिरवरगंज,.शा.उ.मा.वि.डुमरिया,शा.उ.मा.वि. बसदेई, शा.उ.मा.वि.डेडरी, शा.उ.मा.वि. केतका, शा.उ.मा. वि. हरिपुर, शा. हाई स्कूल लांची, शा. हाई स्कूल पोड़ी, शा. हाई स्कूल पसला, शा. हाई स्कूल तितरखांड, शा. हाई स्कूल नवापारा, सरस्वती हा.से. स्कूल सूरजपुर, सूर्यकान्त निराला हा.से. स्कूल सूरजपुर, आदर्श हाई स्कूल सूरजपुर, ग्लोबल पब्लिक हा.से. स्कूल सूरजपुर, जय अम्बे पब्लिक हा.स्कूल रामनगर, गीतांजली आदर्ष हा.से. स्कूल करवां, अल्फा एण्ड ओमेगा पब्लिक स्कूल ठाकुरपुर,रामाश्रय पब्लिक हा.से. स्कूल डुमरिया, शा. कन्या परिसर सूरजपुर, स्वामी आत्मानन्द उ. अंग्रेजी माध्यम सूरजपुर, 02 सूरजपुर  आर.एस.सेंगर,, मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जनपद पंचायत सूरजपुर (दल प्रभारी),  विनोद दुबे, वि.खं. षिक्षा अधिकारी सूरजपुर,  माया द्विवेदी पर्यवेक्षक म.बा.वि. सूरजपुर (केतका),  उमा साहू पर्यवेक्षक म.बा.वि. सूरजपुर (विश्रामपुर ग्रामीण), शा.उ.मा.वि. करन्जी, शा.उ.मा.वि. कन्दरई, शा.उ.मा.वि. लटोरी, शा.उ.मा.वि. करवां, शा.उ.मा.वि. कैलाषपुर, शा.उ.मा.वि. सिलफिली, शा.उ.मा.वि. अजबनगर, शा.उ.मा.वि. कल्याणपुर, .शा.उ.मा.वि. जयनगर, शा.उ.मा.वि. जयनगर, शा.उ.मा.वि. मजीरा,.शा. हाईस्कूल अजिरमा, शा. हाई स्कूल दतिमा, शा. हाई स्कूल जमदेई,शा. हाई स्कूल गंगापुर, शा.हाई स्कूल रामनगर, आ0वि0हाई स्कूल करमपुर स्वामी विवेकानन्द हा.से. स्कूल षिवनन्दनपुर सरस्वती षिषु मन्दिर हाई स्कूल केनापारा अरूणा पब्लिक स्कूल हा.से. स्कूल विश्रामपुर कार्मेल कॉन्वेन्ट हा.से. स्कूल विश्रामपुर (हिन्दी मिडीयम) राजकुमार पब्लिक हा.से. स्कूल विश्रामपुर शा.उ.मा.वि.कन्या विश्रामपुर शा.हाई स्कूल कुम्दा कॉलरी, शा.उ.मा.वि.बालक विश्रामपुर भारतीय विद्वापीठ हा.से.स्कूल कुम्दा कॉलरी विश्रामपुर सरस्वती एस एम हा.से. कुम्दा कॉलरी विश्रामपुर सरस्वती हा.से. स्कूल विश्रामपुर स्वामी विवेकानन्द हा.से. स्कूल विश्रामपुर भारत माता पब्लिक हाई स्कूल विश्रामपुर शारदा हा.से. स्कूल सतपता  राधा गोविन्द सेवा कुन्ज हाई स्कूल कमलपुर शारदा पब्लिक हाई स्कूल सिलफिली दीपिका विद्या मन्दिर हा.से. स्कूल अजिरमा सहारा पब्लिक हा.स्कूल लटोरी देवी अहिल्या बाई पब्लिक स्कूल दतिमा, यू.व्ही संस्कार हाई स्कूल लटोरी सूरजपुर ग्रेस मिषन हा.से. स्कूल ठाकुरपुर राघवपुरी स्वामी विवेकानन्दन हा.से. स्कूल विश्रामपुर (इंग्लिष मिडियम) गुरूकुल पब्लिक हा.से. स्कूल षिवनन्दनपुर .शा. हाई स्कूल अखोराकला शा. हाई स्कूल सुन्दरगंज ग्रामीण विद्याा मंदिर हा.स्कूल पचिरा, 03 रामानुजनगर  उमेष कुषवाहा, तहसीलदार रामानुजनगर (दल प्रभारी)  राजाराम सिंह, वि.खं.षिक्षा अधिकारी रामानुजनगर, गंगोत्री मानिकपुरी, पर्यवेक्षक, म.बा.वि. परियोजना रामानुजनगर अजय सिंह राठौर, मण्डल संयोजक, ज.पं. रामानुजनगर संलग्न सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय सूरजपुर,  रागिनी गुप्ता, पर्यवेक्षक म.बा.वि.परियोजना पस्ता रामानुजनगर, शा.बालक उ.मा.वि.रामानुजनगर, शा.कन्या उ.मा.वि.रामानुजनगर, विजयराज पब्लिक हाई स्कूल भवुनेष्वरपुर, होली टेंपल हा.से. स्कूल देवनगर, शा.उ.मा.वि.सूरता, शा.उ.मा.वि. आमगांव, शा.उ.मा.वि. मदनपुर, सोस इन्फ्रा पब्लिक हा.से. स्कूल कौषलपुर, शा.उ.मा.वि. देवनगर, शा.उ0मा0वि0 भुवनेष्वरपुर , शा.उ0मा0वि0 साल्ही, शा.उ0मा0वि0 परषुरामपुर, शा. उ.मा.वि.गणेषपुर, शा.उ0मा0वि0 तिवरागुड़ी, शा.उ.मा.वि. कृष्णपुर, शा.उ.मा.वि.रामेष्वरम, शा.उ.मा.वि. सोनपुर, शा.हाई स्कूल पोड़ी, शा.उ.मा.वि. पतरापाली, शा.उ.मा.वि. अगस्तपुर, शा.हाई स्कूल सुमेरपुर,शा.हाई स्कूल कोट, शा.हाई स्कूल अर्जुनपुर, शा.हाई स्कूल गोपीपुर, शा.हाई स्कूल उमापुर, शा.हाई स्कूल पस्ता,शा.हाई स्कूल पटना, स्वामी आत्मानंद उ. अंगेजी मा. स्कूल भुवनेष्वरपुर 04 प्रेमनगर,  संजय राय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रेमनगर (दल प्रभारी), आलोक कुमार सिंह, वि.खं.षि .अधि.कार्या. प्रेमनगर, महेष सिंह सांडिल्य, प्रभारी मण्डल संयोजक प्रेमनगर,  प्रताप सिंह पैकरा सहा.वि.ख. षि. अधिकारी प्रेमनगर,  यसोमती बेसरा पर्यवेक्षक म.बा.वि. प्रेमनगर हीरामुनी राजवाड़े पर्यवेक्षक म.बा.वि.प्रेमनगर, शा.उ.मा.वि. नवापाराकला, शा.उ.मा.वि. भगवानपुर, शा.बा.उ.मा.वि. प्रेमनगर, शा.उ.मा.वि.क. प्रेमनगर, शा.उ.मा.वि. बकालो, शा.उ.मा.वि. सलका, शा.उ.मा.वि.उमेष्वरपुर, शा.उ.मा.वि.कोटेया, शा.उ.मा.वि.मंहगई, शा.उ.मा.वि.तारा, शा.उ.मा.वि.चन्दननगर, शा.हाईस्कूल लक्ष्मणपुर, शा.हाईस्कूल वृन्दावन, शा.हाईस्कूल महेषपुर,दिव्यदीप हा.से. स्कूल षिवनगर, 05 भैयाथान,  ओ.पी.सिंह, तहसीलदार भैयाथान (दल प्रभारी),  फुलसाय मरावी,वि.खं. षि. अधि.कार्या. भैयाथान, अजेंन्द्र दुबे वि.खं. अधि0 कार्या0 भैयाथान, मीरा कुरील पर्यवेक्षक म.बा.वि. सूरजपुर (भैयाथान), शा.उ.मा.वि. षिवप्रसादनगर, शा.उ.मा.वि. बड़सरा, एकलव्य आदर्ष आवासीय वि. षिवप्रसादनगर, नेहरू हा.से. स्कूल भैयाथान, सरस्वती हाई स्कूल भैयाथान, सर्व मंगला विद्यापीठ हा.से. स्कूल सलका अधिना, नेहरू हा.से. स्कूल कसकेला, सरस्वती बाल विद्या मंदिर हा.से. सोनपुर, शा.बा.उ.मा.वि.भैयाथान, शा.क.उ.मा.वि.भटगांव, सेन्ट चार्लस हा.से. स्कूल भटगांव, जे.के. पब्लिक हाई स्कूल भटगांव, शा.बा.उ.मा.वि.भटगांव, एडी जुबली मेमोरियल हा.से. स्कूल पाणेकरचा भटगांव, शा.हाई स्कूल खोपा, शा.हाई स्कूल सोनपुर, शा.हाई स्कूल समौली, शा.हाई स्कूल रजबहर, शा.हाई स्कूल सत्यनगर, शा.हाई स्कूल लक्ष्मीपुर, शा.हाई स्कूल सुन्दरपुर, शा.हाई स्कूल बुन्दिया, शा.हाई स्कूल चन्द्रमेढ़ा, शा.उ.मा.वि.बतरा, ओमकारा पब्लिक स्कूल अधिना सलका, शा.उ.मा.वि.क. भैयाथान, शा.उ.मा.वि. बंजा, शा.हाई स्कूल अनरोखा, शा.हाई स्कूल चुनगढ़ी, शा.हाई स्कूल केवरा, शा.हाई स्कूल खड़गवां, शा.हाई स्कूल बैजनाथपुर, शा.उ.मा.वि.चन्द्रमेढ़ा, शा.उ.मा.वि. जूनापारा राई, शा.उ.मा.वि.दर्रीपारा, शा.क.उ.मा.वि. सलका अधिना, शा.हाई स्कुूल कन्या दर्रीपारा (नवीन), शा.हाई स्कूल कसकेला (नवीन), शा.उ.मा.वि. गंगौटी, शा.बा.उ.मा.वि.सलका (अधिना), शा.उ.मा.वि. सिरसी, 06 ओड़गी -  संजय सिंह राठौर, तहसीलदार ओड़गी (दल प्रभारी), जे.पी.साय, वि0षि0अधि0 कार्या0 ओड़गी,  राम प्रधान, स.वि0षि0अधि0 कार्या0 ओड़गी,  कौषल्या टेकाम पर्यवेक्षक, म.बा.वि. परियोजना बिहारपुर, ओड़गी,  ममता बाई, पर्यवेक्षक, म.बा.वि. परियोजना ओड़गी शा.बा.उ.मा.वि. ओड़गी, शा.उ.मा.वि.क. ओड़गी, शा.क.उ.मा.वि.बिहारपुर, शा.उ.मा.वि. मोहरसोप, शा.उ.मा.वि. लांजित, शा.उ.मा.वि.धरसेड़ी, शा.उ.मा.वि.बिहारपुर, शा.उ.मा.वि.दवना, शा.हाई स्कूल छतरंग, शा.उ.मा.वि.चेन्द्रा, शा.हाई स्कूल धूर, शा.हाई स्कूल महुली, शा.उ.मा.वि.खोड़, शा.हाई स्कूल बेदमी, शा.हाई स्कूल रैसरा, शा.उ.मा.वि. पकनी, शा.हाई स्कूल ठाड़पाथर, शा.हाई स्कूल नवाटोला, 07 प्रतापपुर -  प्रतीक कुमार जायसवाल, तहसीलदार प्रतापपुर (दल प्रभारी),  मुन्नु सिंह घुर्वे, वि.ख.षिक्षा अधि.कार्या. प्रतापपुर,  रमेष शरण सिंह बीआरसी, वि.षि.अ.कार्या. प्रतापपुर, कुमारी सिलेना लकड़ा पर्यवेक्षक म.बा.वि. परियोजना प्रतापपुर,  कमला कच्छप पर्यवेक्षक, म.बा.वि. प्रतापपुर, परमहंस हा.से. स्कूल प्रतापपुर, शा.उ.मा.वि.लोलकी, शा. हाई स्कूल गोर्वधनपुर, शा. हाई स्कूल बगड़ा, शा. हाई स्कूल बरबसपुर, शा. हाई स्कूल चांचीडाड़, शा. हाई स्कूल बोझा, शा. हाई स्कूल गणेषपुर, शा. हाई स्कूल बैकोना, शा. हाई स्कूल मायापुर-1, शा.उ.मा.वि. दुरती, शा. हाई स्कूल श्यामनगर, शा.नवीन हाई स्कूल जजावल, शा. हाई स्कूल नरोला, शा. हाई स्कूल मानपुर, शा. हाई स्कूल बड़वार, शा.उ.मा.वि. सरहरी, शा.हाई स्कूल मसगा, शा.उ.मा.वि. जरही, सरस्वती षिषु मन्दिर हा.से. जरही, शा.उ.मा.वि. केवरा शा.उ.मा.वि. सोनगरा, शा.उ.मा.वि. डाड़करवां, शा. हाई स्कूल रमकोला, शा.उ.मा.वि. दरहोरा, जय गोड़़वाना हा.से. स्कूल सिलौंटा, दिव्या हाई स्कूल बरबसपुर, निखार विद्या मंदिर हाई स्कूल अमनदोन, उरशु लाईन गर्ल्स हा.से. बनखेता प्रतापपुर, शा.उ.मा.वि.बा. प्रतापपुर, शा.उ.मा.वि. क. प्रतापपुर (षिक्षा), शा. हाई स्कूल खड़गवांकला, शा.उ.मा.वि.धरमपुर, शा.उ.मा.वि. हरिहरपुर, शा.उ.मा.वि. गोविन्दपुर,शा.उ.मा.वि.पंछीडांड,शा.उ.मा.वि.सिलौटा,शा.उ.मा.वि.करसी,शा.उ.मा.वि.शा.क.उ.मा.वि. प्रतापपुर, स्वामी आत्मानंद उ. अंग्रजी माध्यम प्रतापपुर, रीजर्व 11 निलेष सोनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ओड़गी,  वेद प्रकाष गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामानुजनगर, मो. निजामुद्दीन , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रतापपुर , जयषंकर सिंह चौहान, मण्डल संयोजक प्रेमनगर संलग्न सहा.आ.आदिवासी विकास विभाग सूरजपुर,  भारती पटेल, पर्यवेक्षक म.बा.वि. परियोजना देवनगर, रामानुजनगर लीला सिंह, पर्यवेक्षक म.बा.वि. परियोजना भैयाथान, पी.ली. चौहान पर्यवेक्षक म.बा.वि. परियोजना ओड़गी, अबेथ सांई बेक पर्यवेक्षक म.बा.वि. परियोजना सूरजपुर (सिलफिली), धनेष्वरी मरावी पर्यवेक्षक म.बा.वि.परियोजना रामानुजनगर,शषिकला शर्मा,म.बा.वि. परियोजना सूरजपुर, गौरी बाई, म.बा.वि. परियोजना ओड़गी,  रोजलीन बड़ा,म.बा.वि.परि. भैयाथान,  रेखा सिंह पर्यवेक्षक म.बा.वि. परियोजना रामानुजनगर है एवं प्रत्येक परीक्षा दिवस को रिजर्व दल प्रातः 8.00 बजे कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर (कन्ट्रोल रूम) में अपना उपस्थिति देना सुनिष्चित करें।
 
और भी

छात्रवृत्ति परीक्षा 27 फरवरी को

झूठा सच @ रायपुर :- राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृति परीक्षा 27 फरवरी को राज्य के चयनित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा ऑफलाईन होगी। परीक्षा संबंधी सम्पूर्ण जानकारी वेबसाईट www.scert.cg.gov.inपर उपलब्ध है। यह परीक्षा राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् (एससीईआरटी) द्वारा आयोजित की गई है। पूर्व में यह परीक्षा 16 जनवरी को आयोजित होनी थी। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत राज्य के कक्षा 8 में अध्ययनरत् विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

 
और भी