फटा-फट खबरें

दशहरा, दीपावली और शीतकालीन अवकाश की घोषणा

रायपुर। स्कूलों में इस साल 64 दिनों के लिए अवकाश की घोषणा स्कूल शिक्षा विभाग ने की है। स्कूलों में इस साल दशहरा और ​दीपावली में 6-6 दिन की छुट्टी रहेगी। शीतकालीन अवकाश 6 दिन का ही रहेगा। गर्मी की छुट्टियां 46 दिनों की होगी। इस तरह कुल 64 दिनों के छुट्टी आदेश जारी किया गया है.
स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर ने शिक्षा सत्र 2024-25 (26 जून 2024 से 30 अप्रैल 2025) के लिए राज्य की शैक्षणिक संस्थाओं के लिए अवकाश की घोषण की है। इसमें दशहरा की छुट्टी 6 दिनों की रहेगी, जो 7 से 12 अक्टूबर तक होगी। दीपावली अवकाश 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक रहेगा। शीतकालीन अवकाश 23 से 28 दिसंबर तक रहेगा। इस तरह गर्मी की छुट्टियां 1 मई से 15 जून 2025 तक 46 दिन की रहेगी।
और भी

हाईस्कूल द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित

  • 15.19 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण
  • हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी परीक्षा 2024 की प्रावीण्य सूची जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा वर्ष 2024 के लिए हाईस्कूल सर्टिफिकेट द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में कुल 45 हजार 850 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए, जिनमें से 43 हजार 722 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें 22 हजार 581 बालक और 21 हजार 141 बालिकाएँ शामिल थीं। मंडल द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों के अनुसार कुल 6 हजार 642 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, इस प्रकार परीक्षा परिणाम 15.19 प्रतिशत रहा। बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 17.74 प्रतिशत रहा, जबकि बालकों का 12.80 प्रतिशत रहा। परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या 820 रही, जबकि द्वितीय श्रेणी में 5,136 और तृतीय श्रेणी में 686 परीक्षार्थी सफल हुए। कुछ परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण या जांच के तहत रोके गए हैं। छात्र अपने परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cgbse.nic.in पर देख सकते हैं।
हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी परीक्षा 2024 की प्रावीण्य सूची जारी
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 की अंतिम प्रावीण्य सूची जारी कर दी है। यह सूची मण्डल की आधिकारिक वेबसाइट www.cgbse.nic.in  पर अपलोड कर दी गई है। छात्र अब अपने परीक्षा परिणाम और मेरिट सूची को मण्डल की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
और भी

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय (डीयू) से सम्बद्ध महाविद्यालयों के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पोर्टल पुनः खोला गया है. इन सीटों पर 30 सितंबर तक प्रवेश लिया जा सकता है.
विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव दिग्विजय कुमार ने बताया कि प्रवेश के लिए पोर्टल 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे तक खुला रहेगा. विद्यार्थी महाविद्यालय स्तर पर 30 सितंबर को शाम 5 बजे तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं.
सत्र 2024-25 से विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में नई शिक्षा नीति 2020 लागू हो चुकी है, जिसके तहत प्रवेश पूर्व से ही प्रारंभ हो चुका है. सत्र 2024-25 में अब तक लगभग 42 हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश ले लिया है.
और भी

बच्चों को फोन की तल से निजात दिलाने टीचर का अनोखा प्रयोग

नई दिल्ली। हम और हमारे आस-पास कितने ही ऐसे लोग हैं जो बच्चों के स्मार्ट फोन के लत से परेशान हैं। मजाक-मजाक में अभिभावक बच्चों को फोन थमा तो देते हैं लेकिन फिर स्मार्ट फोन बच्चों का पसंदीदा खिलौना बन जाता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए उत्तर प्रदेश की एक टीचर ने अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है। इस तरीके को देख कर सोशल मीडिया पर लोग टीचर की जम कर सराहना कर रहे हैं। दरअसल यूपी के बदायूं के एक स्कूल के अवेयरनेस प्लैन क्यू वीडियो एक्स पर खूब वायरल हो रहा है।
बदायूं के HP इंटरनेशनल स्कूल की टीचर्स ने मिलकर बच्चों को मोबाइल से दूर करने के लिए एक अवेयरनेस प्लैन बनाया था। इसमें वीडियो पर सबसे पहले एक टीचर आंखों पर पट्टी बांधकर रोने की एक्टिंग करती नजर आती है। दूसरी टीचर्स घबराकर उसे घेर लेती है और पूछती है, “क्या हुआ मैम, कैसे हुआ ये।” वह टीचर अंग्रेजी में जवाब देती है, “मैंने बहुत ज्यादा फोन चलाया था इसीलिए ये हुआ है।” इसके बाद वीडियो में नजर आ रहे बच्चे सहम जाते हैं।
अपने टीचर की ये हालत देख कर बच्चे फोन को देख कर ही दूर जाने लगते हैं। एक टीचर सभी बच्चों को फोन देने की कोशिश करती है लेकिन कोई आगे नहीं आता। यहां तक की कई बच्चे रोते हुए भी नजर आते हैं और कहते हैं कि वो अब कभी फोन नहीं चलाएंगे।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज और 10 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कई यूजर्स टीचर और स्कूल की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “बहुत ही शानदार और अछी वीडियो और बहुत ही अच्छा संदेश। एक छोटा सा प्रयास ना जाने कितने जीवन बना देगा।” वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “यह तरीका बच्चों को मोबाइल की लत से छुड़ाने के लिए एक नई और प्रभावी पहल लगती है। जब बच्चों को यह समझाया जाता है कि ज्यादा मोबाइल देखने से उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है, तो वे सच में सचेत हो सकते हैं। टीचर्स का यह प्रयास जागरूकता बढ़ाने में मददगार हो सकता है लेकिन यह भी ज़रूरी है कि इसके साथ-साथ बच्चों को स्वास्थ्यपूर्ण मोबाइल उपयोग के नियम और सकारात्मक विकल्प भी सिखाए जाएं।”
और भी

हाईकोर्ट ने CGPSC को दिए निर्देश, RTI के तहत दें मुख्य परीक्षा 2005 की सभी आंसर शीट

बिलासपुर। वर्ष 2005 में ली गई मुख्य परीक्षा PSC Mains Exam 2005 के सातों विषयों की आंसर शीट पीएससी को आरटीआई के तहत देनी होगी. हाईकोर्ट के जस्टिस बीडी गुरु की सिंगल बेंच ने पीएससी की याचिका यह कहते हुए निराकृत कर दी है. कोर्ट ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के अनुसार याचिकाकर्ता आरटीआई में आंसर शीट हासिल करने की पात्रता रखता है.
बता दें, कि दुर्ग निवासी प्रवीण चंद्र श्रीवास्तव ने पीएससी की वर्ष 2005 में परीक्षा दी थी. उन्होंने सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत मुख्य परीक्षा की आंसर शीट की कॉपी देने की मांग की थी. पीएससी के जनसूचना अधिकारी ने उनकी अर्जी खारिज कर दी थी. इसके बाद राज्य सूचना आयोग में अपील की. आयोग ने वर्ष 2015 में पीएससी को आंसरशीट देने को कहा. पीएससी ने वर्ष 2015 में ही हाईकोर्ट में इस आदेश को चुनौती दी. परीक्षार्थी प्रवीण चंद्र श्रीवास्तव की तरफ से एडवोकेट गौरव सिंघल ने पैरवी की.
मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा, कि परीक्षार्थी आंसर शीट की कॉपी प्राप्त करने का हकदार है. राज्य सूचना आयोग के आदेश के अनुसार पीएससी मुख्य परीक्षा 2005 के वैकल्पिक विषयों लोक प्रशासन और मानव विज्ञान के सभी सात प्रश्नपत्रों की आंसरशीट दे. कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा कई मामलों में दिए गए निर्णयों का हवाला देते हुए आंसरशीट की कॉपी देने के निर्देश दिया और याचिका निराकृत कर दी है.
और भी

बी.एड. अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी, 18 सितम्बर तक कर सकते हैं दावा-आपत्ति

रायपुर। शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर ने आज सत्र 2024-26 के लिए बी.एड. (विभागीय) अभ्यर्थियों की अनंतिम चयन सूची जारी कर दी है। इसे महाविद्यालय के वेबसाईट www.cteraipur.org एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् के वेबसाइट scert.cg.gov.in में अपलोड कर दिया गया है। संबंधित अभ्यर्थी उक्त वेबसाईट में अवलोकन कर सकते हैं।
शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अनंतिम चयन सूची जारी होने के 11 से 18 सितम्बर 2024 तक अपना दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित अवधि के पश्चात् दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने पर विचार नहीं किया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी। दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थी शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, शंकर नगर के कक्ष क्र. 07 में प्रवेश प्रभारी से 11 से 18 सितम्बर तक कार्यालयीन समय में आवश्यक दस्तावेज के साथ अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
और भी

हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा के लिए फार्म भरने की तिथि में वृद्धि

  • अब परीक्षार्थी 25 सितम्बर तक भर सकते हैं फार्म
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा संचालित हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल स्वाध्यायी परीक्षा 2025 के परीक्षा हेतु आवेदन प्रत्र की तिथि में वृद्धि की गई है। अब विलंब शुल्क के साथ परीक्षार्थी 9 सितम्बर 2024 से 25 सितम्बर 2024 तक अपना आवेदन फार्म भर सकते हैं।
और भी

बी.एड., डी.एल.एड., बी.ए.बी.एड. एवं बी.एस.सी.बी.एड. पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आबंटन कार्यक्रम 2024 की घोषणा

  • पंजीयन एवं ऑनलाईन विकल्प फार्म 5 से 11 सितम्बर तक
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय और निजी शिक्षा महाविद्यालयों में द्विवर्षीय बी.एड., डी.एल.एड., चार वर्षीय बी.ए.बी.एड., और बी.एस.सी.बी.एड. पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आबंटन कार्यक्रम 2024 की शुरुआत हो चुकी है। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी जो प्री.बी.एड., प्री.डी.एल.एड., या प्री टेस्ट 2024 में सम्मिलित हुए हैं, वे 5 सितंबर 2024 से 11 सितंबर 2024 तक चिप्स के आधिकारिक वेबसाइट https://slcm.cgstate.gov.in/SCERTOnline/ पर जाकर निर्धारित प्रक्रिया शुल्क का भुगतान कर विकल्प फार्म ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।
विस्तृत जानकारी के लिए एससीईआरटी रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट https://scert.cg.gov.in पर देखा जा सकता है। प्रवेश प्रक्रिया छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के दिशानिर्देशों और माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अधीन होगी।
अभ्यर्थी अपनी दावा आपत्ति और पत्र व्यवहार ईमेल के माध्यम से E-mail suport.slcm@cgchips.in पर भेज सकते हैं। किसी भी जानकारी के लिए हेल्पडेस्क नंबर +91-7470470609 पर कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।
और भी

वन रक्षक भर्ती : लिखित परीक्षा 22 सितंबर को

रायपुर। ऐसे अभ्यर्थी जो छत्तीसगढ़ वन रक्षक भर्ती में शामिल होने वाले हैं उनके लिए खुश खबरी है। कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख छत्तीसगढ़ के अंतर्गत वन रक्षक पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 22 सितंबर को आयोजित की जायेगी।
व्यापंम के अधिकारियों के अनुसार विभागीय शारीरिक दक्षता परीक्षण के बाद पात्र अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र के लिए छत्तीसगढ़ व्यापंम बेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in में जाकर पंजीयन करना आवश्यक होगा। तथा परीक्षा जिला का चयन करना अनिवार्य किया गया है।
व्यापंम पंजीयन नंबर व परीक्षा जिला के चयन के आधार पर ही लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को प्रवेश जारी किया जायेगा। जिस अभ्यर्थी द्वारा छत्तीसगढ़ व्यापंम के वेबसाइट में पंजीयन नहीं किया जायेगा उन्हें कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार लिखित परीक्षा से वंचित माना जायेगा व जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी के स्वयं की होगी तथा इस संबंध में कोई पत्रचार स्वीकार नहीं होंगे।
और भी

बी.टेक कृषि अभियांत्रिकी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी में 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी भी ले सकेंगे दाखिला

रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के अंतर्गत संचालित बी.टेक (कृषि अभियांत्रिकी) अथवा बी.टेक (फूड टेक्नोलॉजी) स्नातक पाठ्यक्रम में ‘नवीन शिक्षा नीति 2020’ के तहत रिक्त सीटों पर सत्र 2024-25 के प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया ओपन कर दी गई है। छत्तीसगढ़ के मूल निवासी पी.ई.टी.-2024, जे.ई.ई. मैन्स-2024 तथा 12वीं कक्षा (गणित समूह- गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी) से उत्तीर्ण हो वे इस आनलाईन काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने हेतु योग्य होंगे।
कृषि अभियांत्रिकी और फूड टेक्नोलॉजी का क्षेत्र कृषि और खाद्य प्रौद्योगिकी में नवाचार और उन्नत तकनीकों के उपयोग के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है। कृषि अभियांत्रिकी का उद्देश्य छात्रों को  कृषि मशीनीकरण, सिंचाई प्रणाली, खाद्य प्रसंस्करण, और पर्यावरण संरक्षण में विशेषज्ञता प्रदान करना है। वहीं, फूड टेक्नोलॉजी के तहत छात्रों को खाद्य प्रसंस्करण, गुणवत्ता नियंत्रण, और खाद्य सुरक्षा में विशेषज्ञता प्राप्त होती है, जिससे वे खाद्य उद्योग में अहम भूमिका निभा सकते हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य में कृषि अभियांत्रिकी निदेशालय की स्थापना की योजना बनाई गई है, जिससे कृषि अभियांत्रिकी और फूड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नए रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है।
ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 4 सितंबर, 2024 से 08 सितंबर, 2024 तक (दोपहर 12:00 बजे तक) चलेगी। इस अवधि में पंजीकरण करने वाले अभ्यर्थियों को वरीयता सूची के आधार पर नियमानुसार प्रवेश दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी अभ्यर्थी जिन्होंने पी.ई.टी. - 2024, जे.ई.ई. मैन्स - 2024 अथवा 12वीं कक्षा (गणित समूह) उत्तीर्ण की है, वे इस प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता है, जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह न्यूनतम सीमा 40 प्रतिशत निर्धारित की गई है। अन्य राज्यों के 12वीं गणित समूह से उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी इसी अवधि में ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं; इन्हें छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी अभ्यर्थियों की प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के बाद रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थियों को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igkv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। ऑनलाइन पंजीकरण हेतु निर्देश, काउंसलिंग समय-सारणी एवं अन्य जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 31 जुलाई, 2024 से उपलब्ध है।
और भी

IIT GATE 2025: पंजीकरण प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू आधिकारिक वेबसाइट

IIT GATE 2025 : आईआईटी गेट 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की 1, 2, 15 और 16 फरवरी, 2025 को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 आयोजित करेगा। पंजीकरण प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू होगी और 26 सितंबर तक जारी रहेगी। आधिकारिक सूचना के अनुसार, परिणाम 19 मार्च, 2025 को घोषित किए जाएंगे। पंजीकरण फॉर्म GATE IIT रुड़की की नई आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। वे उम्मीदवार जो स्नातक डिग्री कार्यक्रम के अपने तीसरे या उच्चतर वर्ष में हैं या जिन्होंने इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, वास्तुकला, विज्ञान, वाणिज्य, कला या मानविकी में सरकार द्वारा अनुमोदित डिग्री कार्यक्रम पूरा कर लिया है, वे GATE परीक्षा देने के पात्र हैं। GATE 2025 तीन घंटे का होगा और इसमें पूर्ण और क्षेत्रीय पेपर सहित 30 टेस्ट पेपर शामिल होंगे। भागों में सामान्य योग्यता (GA) और उम्मीदवार के चुने हुए विषय शामिल होंगे। उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषयों में प्रश्न विभिन्न प्रकार के होंगे, जैसे कि बहुविकल्पीय (MCQ), बहुविकल्पीय प्रश्न (MSQ), और/या संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT)।
एक आवेदक को अधिकतम दो टेस्ट देने की अनुमति है। हालाँकि, प्रत्येक उम्मीदवार को केवल एक आवेदन जमा करना चाहिए। यदि वे दूसरे पेपर के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, तो वे इसे अपने मूल आवेदन में शामिल कर सकते हैं। आधिकारिक सूचना में आगे उल्लेख किया गया है कि यदि कई आवेदन हैं, तो केवल एक को मंजूरी दी जाएगी, और शेष आवेदनों को अस्वीकार कर दिया जाएगा और आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा। GATE की अंकन योजना के अनुसार, MCQ अनुभाग में प्रत्येक गलत उत्तर पर नकारात्मक अंकन लागू होंगे। प्रत्येक गलत एक-अंक वाले MCQ के लिए, एक-तिहाई अंक काटा जाएगा। दो-अंक वाले MCQ के लिए, दो-तिहाई अंक की कटौती लागू होगी। MSQ या NAT प्रश्नों के गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक ग्रेडिंग नहीं है, लेकिन उम्मीदवारों को MSQ में आंशिक अंक भी नहीं मिलेंगे। टेस्ट पेपर अंग्रेजी में प्रशासित किए जाएंगे। प्रत्येक GATE पेपर 100 अंकों का होता है। सामान्य योग्यता (जी.ए.) अनुभाग सभी पेपरों के लिए सामान्य है (15 अंक), जबकि पेपर का शेष भाग विशिष्ट टेस्ट पेपर पाठ्यक्रम को कवर करता है (85 अंक)।
और भी

शिक्षा विभाग ने 6वीं से 8वीं तक के लिए जारी की "बैगलेस डे" गाइडलाइंस

नई दिल्ली। शिक्षा विभाग ने एक अनूठी पहल शुरू की है, जिसके तहत 10 दिनों तक बच्चों को बिना बैग के स्कूल भेजा जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को मौज-मस्ती और सीखने का अनूठा अनुभव देना है। इन 10 दिनों में बच्चे गांवों और पार्कों में जाएंगे, मेलों में जाएंगे और कई तरह की गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को किताबों के बोझ से दूर रखकर वास्तविक जीवन की शिक्षा देना है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कक्षा 6-8 के छात्रों के लिए जारी दिशा-निर्देशों में इसकी सिफारिश की है। दिशा-निर्देशों के अनुसार, बैगलेस दिनों में बच्चों को कलाकार, खिलाड़ी, एनीमेशन, ग्राफिक डिजाइनर, फैशन डिजाइनर समेत विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से मिलवाया जाना चाहिए। इसमें स्कूलों को यह भी सलाह दी गई है कि वार्षिक कैलेंडर में दो बार यानी 5-5 दिन बैगलेस डे के रूप में तय किए जा सकते हैं।
एनसीईआरटी के निदेशक प्रो. दिनेश प्रसाद सकलानी ने इन दिशा-निर्देशों की शुरुआत में लिखा है कि यह एक ऐतिहासिक कदम है। इसका उद्देश्य यह है कि छात्र स्कूल जाकर खुशी महसूस करें।
बैगलेस दिनों में बच्चों को अपनी गतिविधियां चुनने की आजादी होगी। बच्चों को पंचायत कार्यालय, गांव का मेला, बैंक, पार्क, शैक्षणिक भ्रमण, क्षेत्रीय भ्रमण, महिला थाना, कार्यालय आदि सहित कई स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। इन दिनों के लिए कोई अंक या ग्रेडिंग नहीं होगी।
और भी

CUET UG Result 2024 : री-टेस्ट के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी जारी

सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 : उपदटेस- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) UG 2024 के नतीजे जारी करने वाली है। हालांकि, एजेंसी ने अभी तक रिजल्ट की सही तारीख और समय की घोषणा नहीं की है। इस साल, NTA ने लगभग 13.48 लाख छात्रों के लिए 379 स्थानों पर हाइब्रिड मोड में 15 से 24 मई के बीच CUET UG परीक्षा 2024 आयोजित की थी। एजेंसी ने 7 जुलाई को प्रोविजनल आंसर की जारी की और 19 जुलाई को 1000 से अधिक उम्मीदवारों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित की। स्कोरकार्ड जारी होने के बाद, परीक्षा देने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-UG के माध्यम से अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं। डीयू, जेएनयू और बीएचयू सहित लगभग 250 विश्वविद्यालयों द्वारा प्रथम वर्ष के डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेश निर्धारित करने के लिए अंकों का उपयोग किया जाएगा।
सीयूईटी यूजी री-टेस्ट के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी-
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने 7 जुलाई को सीयूईटी यूजी उत्तर कुंजी जारी की। आपत्ति उठानेplantear objeciones की अंतिम तिथि 9 जुलाई थी। क्षेत्र के विशेषज्ञ उम्मीदवारों द्वारा दी गई चुनौतियों का सत्यापन करेंगे। यदि किसी उम्मीदवार की चुनौती सही मानी जाती है, तो उत्तर कुंजी को बदल दिया जाएगा और आवश्यकतानुसार सभी उम्मीदवारों के जवाबों पर लागू किया जाएगा। परिणाम घोषणा पर लाइव अपडेट राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा कॉमन एंट्रेंस यूनिवर्सिटी टेस्ट अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी) के परिणाम जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है, हालांकि, सटीक तिथि और समय की घोषणा अभी बाकी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर exam.nta.ac.in के माध्यम से अपना परिणाम देख सकेंगे।
सीयूईटी यूजी परिणाम 2024 कैसे जांचें?
STEP 1: आधिकारिक वेबसाइट - exam.nta.ac.in पर जाएं।
STEP 2: होमपेज पर, CUET UG परिणाम लिंक पर क्लिक करें, जब यह उपलब्ध हो।
STEP 3: अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करें।
STEP 4: परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
STEP 5: डाउनलोड करें और आगे उपयोग के लिए सहेजें।
और भी

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी द्वितीय मुख्य परीक्षा का आयोजन

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल की द्वितीय मुख्य परीक्षा 23 जुलाई 2024 से 12 अगस्त 2024 तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के सुचारू संचालन और नकल प्रकरणों पर अंकुश लगाने हेतु राज्य स्तर पर एक ऑनलाइन प्रशिक्षण उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माशिमं की अध्यक्ष श्रीमती रेणु जी. पिल्ले और सचिव श्रीमती पुष्पा साहू ने की। कार्यक्रम में राज्य के उड़नदस्ता टीम के सदस्य और जिला शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण में निरीक्षण दल को निर्देशित किया गया कि उनका मुख्य उद्देश्य अनुचित साधनों की रोकथाम, परीक्षा संचालन नियमों का पालन और संवेदनशील केंद्रों पर सतत निगरानी रखना है।
निरीक्षण दल को यह भी निर्देश दिया गया कि एक केंद्र पर एक ही समय में एक से अधिक निरीक्षण दल न हों और निरीक्षण के दौरान परीक्षार्थियों में भय का वातावरण न उत्पन्न हो। परीक्षा केंद्रों पर अनावश्यक रूप से न बैठें और ऊंची आवाज में वार्तालाप न करें जैसे महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए
अध्यक्ष श्रीमती रेणु जी. पिल्ले ने समस्त निरीक्षणकर्ताओं से अपेक्षा की कि नकल पर अंकुश लगाना उनकी जिम्मेदारी है और इसे सजगता से लिया जाना चाहिए। उन्होंने निरीक्षण प्रपत्र को सावधानीपूर्वक और पूर्ण रूप से भरने के निर्देश भी दिए।
परीक्षा केंद्र निरीक्षण के दौरान, सचिव श्रीमती पुष्पा साहू ने कुछ केंद्रों में कुछ कमियाँ पाईं और उन पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने चेतावनी दी कि परीक्षा का संचालन नियमानुसार किया जाना चाहिए।
और भी

छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं के नतीजे घोषित

रायपुर। छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड रायपुर द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष श्री अलताफ अहमद ने परीक्षा परिणामों को जारी किया। उन्होंने परीक्षा में उर्तीण सभी परीक्षार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड द्वारा घोषित परिणामों में हाईस्कूल पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा में 60.93 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा (कला संकाय) में 69.73 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी वाणिज्य संकाय में 81.81 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी विज्ञान संकाय में 82.05 प्रतिशत, उर्दू अदीब में 91.67 एवं उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा में 100 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।
परीक्षा परिणाम का अवलोकन परीक्षार्थीगण छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड की वेब साइट https://cgmbresult.cgmadarsaboard.in/page/result पर कर सकते हैं।
और भी

GATE 2025 : पंजीकरण प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू

गेट 2025 : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), रुड़की ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उम्मीदवार 24 अगस्त से आधिकारिक पोर्टल gate2025.iitr.ac.in के माध्यम से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। बिना विलंब शुल्क के GATE 2025 के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 26 सितंबर है और विलंब शुल्क के साथ 7 अक्टूबर है। GATE 2025 का आयोजन 1 फरवरी से 16 फरवरी, 2025 तक किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है, "जो उम्मीदवार वर्तमान में किसी भी स्नातक डिग्री कार्यक्रम के तीसरे या उच्चतर वर्ष में अध्ययन कर रहे हैं या जिन्होंने इंजीनियरिंग/ प्रौद्योगिकी/ वास्तुकला/ विज्ञान/ वाणिज्य/ कला/ मानविकी में कोई सरकारी-अनुमोदित डिग्री कार्यक्रम पूरा किया है, वे GATE 2025 के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं।"
पंजीकरण कैसे करें-
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर, GATE 2025 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा, जहाँ आपसे आपकी जानकारी मांगी जाएगी।
चरण 4: सभी जानकारी ध्यान से भरें और एक यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएँ।
चरण 5: अपने खाते में लॉग इन करें।
चरण 6: GATE 2025 पंजीकरण फ़ॉर्म भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
चरण 7: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
चरण 8: पृष्ठ को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें।
आवश्यक दस्तावेज-
गेट 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे-
- पासपोर्ट आकार की तस्वीरें
- उम्मीदवार के हस्ताक्षर
- श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- डिस्लेक्सिया का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- वैध पहचान प्रमाण
- PwD प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
उम्मीदवारों को ध्यान रखना चाहिए कि फोटो आईडी में उम्मीदवार का नाम, जन्म तिथि और एक विशिष्ट पहचान संख्या होनी चाहिए। छात्रों को परीक्षा के समय वही पहचान पत्र साथ रखना होगा।
आवेदन शुल्क-
महिला/SC/ST और PwD उम्मीदवारों के लिए GATE परीक्षा 2025 का शुल्क 900 रुपये है, जबकि विदेशी नागरिकों सहित अन्य उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1,800 रुपये है। नियत तिथि के बाद आवेदन शुल्क जमा करने वाली महिला/एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 1,400 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि अन्य आवेदकों को 2,300 रुपये का भुगतान करना होगा। गेट इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और वास्तुकला में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक वार्षिक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। इसे भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) और सात भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जाता है।
किसी भी अन्य अतिरिक्त जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाने की सलाह दी जाती है।
और भी

बीपीएड एवं डीपीएड पाठ्यक्रम प्रशिक्षण हेतु साक्षात्कार 6 से 8 अगस्त तक

रायपुर। शासकीय शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय (फिजिकल कॉलेज) पेंड्रा में शिक्षा सत्र 2024-25 में बीपीएड एवं डीपीएड पाठ्यक्रम प्रशिक्षण हेतु चयन साक्षात्कार 06 से 08 अगस्त तक शासकीय शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय पेंड्रा में प्रातः 8 बजे आयोजित किया गया है। संशोधित तिथि के अनुसार अब 06 अगस्त को विभागीय पुरुष एवं महिला वर्ग, 07 अगस्त को स्वाध्यायी पुरुष वर्ग और 08 अगस्त को स्वाध्यायी महिला वर्ग के लिए चयन साक्षात्कार निर्धारित किया गया है। इससे पहले चयन साक्षात्कार 22 से 24 जुलाई तक निर्धारित किया गया था।
और भी

CTET प्रश्न पत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं के साथ अनंतिम उत्तर कुंजी जारी

CTET : उम्मीद है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही प्रश्न पत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं साथ केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2024 की अनंतिम उत्तर कुंजी जारी करेगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 7 जुलाई को देशभर के 136 शहरों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी. टेस्ट 2 सुबह 9:30 बजे से दोपहर तक और टेस्ट 1 दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक था। आखिरी बार सीबीएसई ने 21 जनवरी को परीक्षा आयोजित की थी और अनंतिम उत्तर कुंजी 7 फरवरी को जारी की गई थी। इसलिए, जुलाई परीक्षा की उत्तर कुंजी जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। उत्तर कुंजी प्रकाशित होने के बाद यदि कोई त्रुटि हो तो 1,000 रुपये शुल्क देकर आपत्ति दर्ज करायी जा सकती है. सभी उम्मीदवारों को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की मार्कशीट और पात्रता प्रमाण पत्र उनके डिजीलॉकर खाते में डिजिटल प्रारूप में प्राप्त होंगे। मार्कशीट और प्रमाणपत्र डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित होंगे और कंप्यूटर कानून के अनुसार उनकी कानूनी वैधता होगी। बढ़ी हुई सुरक्षा के लिए मार्कशीट और प्रमाणपत्रों में एक एन्क्रिप्टेड क्यूआर कोड भी होगा, जिसे डिजीलॉकर मोबाइल ऐप का उपयोग करके स्कैन और सत्यापित किया जा सकता है।
और भी