क्राइम पेट्रोल

नक्सलियों ने गंगालूर रोड पर ब्लास्ट कर पुल को उड़ाया

बीजापुर गंगालूर सड़क मार्ग बंद
बीजापुर। नक्सलियों ने बीजापुर से 20 किमी दूर गंगालूर रोड पर ब्लास्ट कर एक पुल को उड़ा दिया है. किकलेर के पास ब्लास्ट कर यह पुल माओवादियों ने तबाह किया है. बम ब्लास्ट से सीसी सड़क में लगभग 10 फीट के गड्डे बन गए है। अनुमान लगाया गया है कि नक्सलियों ने इस बम विस्फोट में लगभग 35-40 किलो बारुद का उपयोग किया है।ब्लास्ट की वजह से बीजापुर गंगालूर सड़क मार्ग बंद हो गया है. जवानों को निशाना बनाने के लिए यह आईईडी लगाई गई थी. लेकिन ब्लास्ट के वक्त जवानों की टीम मौके पर नहीं थी. इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई है. मौके के लिए सीआरपीएफ के जवानों को रवाना कर दिया गया है.
27 मार्च को बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट की वजह से सीएएफ का एक प्लाटून कमांडर शहीद हो गया था. इस केस में पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. दोनों नक्सलियों ने आईईडी बम को प्लांट करने का काम किया था. दोनों नक्सलियों के पास से विस्फोटक भी मिला है. गिरफ्त में आए नक्सलियों में कोरसा मंगलू और देवा मुचाकी शामिल है. सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया है.
सूत्रों ने बताया गंगालूर का यह इलाका नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। इस विस्फोट की घटना से एकाएक पुलिस भी सकते में है। नक्सलियों द्वारा वर्षों बाद इस तरह की बारुदी विस्फोट को अंजाम दिया गया है।
और भी

मंदिर में नाबालिग की हत्या की कोशिश, सनकी गिरफ्तार

राजनांदगांव। एकतरफा प्रेम में एक युवक ने मंदिर दर्शन करने आई नाबालिग के गले में हंसिया से वार कर दिया। घटना लालबाग थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हनी की है। पुलिस ने बताया कि नाबालिग बम्हनी के चंडी मंदिर में दर्शन करने आई थी। तभी ग्राम सुकुलदैहान निवासी 23 वर्षीय धनसिंह कोटल ने हंसिया से नाबालिग के गले में वार कर दिया। इससे किशोरी को गंभीर चोटें आई है। वारदात के वक्त ही मंदिर में महिला पुलिस बल ड्यूटी पर तैनात थी।
महिला आरक्षकों ने मौके पर ही आरोपी को दबोच लिया। इसके बाद लालबाग पुलिस टीम को सूचना दी। पुलिस ने धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास के लिए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इधर पीड़िता का इलाज हॉस्पिटल में जारी है।
और भी

17 आरोपी गिरफ्तार, एसपी के निर्देश पर पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई

बिलासपुर। नशे के विरुद्ध निजात अभियान जारी है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते पुलिस ने जिले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही 7 प्रकरणों में 116 लीटर महुआ शराब और 1 प्रकरण में 09 किलो ग्राम गांजा जब्त की गई है. साथ ही महिला संबंधित अपराध में चौकी बेलगहना ने त्वरित कार्यवाही कर नाबालिक से दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को दबोच लिया है.

ठगीबाज पकड़ा गया - नौकरी लगाने के नाम पर 6,00,000 रूपये धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया और बताया कि आरोपी बीते 6 महीने से फरार था. जुआरियों पर भी कार्रवाई की है. इस मामले में रुपए पैसों का दांव लगाते 5 आरोपी धरे गए है। आरोपियों के कब्जे से ₹71500 नगदी रकम और 52 पत्ती ताश बरामद किया गया है।
और भी

नक्सलियों ने की पूर्व उप सरपंच और ग्रामीण की निर्मम हत्या

सुकमा/नारायणपुर। नक्सलियों की एक बार फिर कायराना करतूत सामने आई है. पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने पूर्व उप सरपंच और एक ग्रामीण की निर्मम हत्या की है. यह मामला नारायणपुर के धनोरा थाना इलाके और सुकमा के भेजी के ओंधेरपारा का है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही.
रामजी दोदी ग्राम राजपुर के पूर्व उप सरपंच थे. बीती रात गृहग्राम झारा में नक्सलियों ने गला रेतकर उनकी हत्या कर दी. नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है. इस मामले में नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा ने कहा, हत्या की सूचना मिली है. इलाका धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. लगातार जांच की जा रही है. सर्चिंग अभियान तेज कर दी गई है. सुकमा जिले के भेजी के ओंधेरपारा में भी देर रात नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या की है. मौके पर कोंटा एरिया कमेटी ने पर्चा फेंका है. नक्सलियों ने ग्रामीण पर पुलिस मुखबिर का आरोप लगाया है.
और भी

मजदूरी का पैसा नहीं देने पर मर्डर, मकान बनाने वाला मिस्त्री गिरफ्तार

कोरिया। जिले के बैकुंठपुर थाना के कंचनपुर में महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझ गई है. मामले में बैकुंठपुर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम रामबदन राजवाड़े है. गिरफ्तारी के बाद रामबदन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
आरोपी रामबदन ने बताया कि मृतका बालकुमारी भगत का मकान उसने बनाया गया था. उसकी मजदूरी का पैसा बालकुमारी ने नहीं दिया था. आरोपी ने पैसे के लिए बालकुमारी भगत को फोन किया. जिसके बाद बालकुमारी ने आरोपी रामबदन को घटना की रात अपने घर बुलाया. जहां आरोपी रामबदन और बालकुमारी भगत के बीच पैसे की लेनदेन को लेकर काफी देर तक वाद विवाद हुआ. जिसके बाद गुस्से में आकर आरोपी ने घर में ही रखे टंगिया से नींद में मृतका के सिर पर वार कर दिया. सिर पर वार करने के बाद आरोपी बालकुमारी भगत का मोबाइल बंद करके मोबाइल अपने साथ लेकर घर चला गया.
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार झा के मार्गदर्शन में अलग-अलग टीमें बनाई. मृतका बालकुमारी की बेटी और उसके घरवालों से पूछताछ की गई. इस दौरान संदेही रामबदन राजवाड़े से भी पूछताछ की गई. सख्ती से पूछने पर आरोपी रामबदन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
और भी

तालाब में मिला 34 साल के व्यक्ति का शव

रायपुर. राजधानी से लगे आरंग के दमौवा तालाब में युवक की तैरती हुई लाश मिली है. लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है. पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. लाश के बदबू आ रही है और चमड़ी छिल रही थी. आशंका जताया जा रहा है की लाश 1 से 2 दिन पुरानी है. लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है. यह मामला आरंग थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, आज सुबह आरंग के वार्ड नं 02 केवशी लोधी पारा स्थित दमौवा तालाब में नहाने आए लोगों ने तालाब किनारे तैरती हुई युवक की लाश देखी. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृत युवक की उम्र लगभग 30 से 34 वर्ष बताई जा रही है. फ़िलहाल लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि लाश से बदबू आ रही थी और चमड़ी भी छिल रही थी. जिससे आशंका है कि लाश एक से दो दिन पुरानी है. इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट गई है.
और भी

वृद्धा का हत्यारा गिरफ्तार, पुछताछ में कबूला जुर्म

जशपुर। जिले के सूजीबहार गांव में टोनही के शक में शख्स ने वृद्ध महिला की टंगिया से वारकर नृशंस हत्या कर दी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी ने पुलिस को बताया की उसके परिवार के सदस्य हमेशा बीमार रहते थे, जिसको लेकर जादू टोना का शक वह वृद्ध महिला पर करता था. यह पूरा मामला कांसाबेल थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, प्रार्थी सुभाष ने 26 मार्च को कांसाबेल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया की शाम के समय अपने माता पिता के कमरे में था. उसी दौरान लगभग 7 बजे उसकी दादी हन्ना मिंज उम्र 65 साल बचाव बचाव चिल्ला रही थी. आवाज सुनकर पोता दादी के कमरे में गया. जहां उसने देखा कि दादी के सिर पर टांगी से गांव का ही रहने वाला बेल्जियम टोप्पो मार रहा था. सुभाष को देख बेल्जियम मौके से भाग खड़ा हुआ. प्राणघातक हमले में खून से लथपथ सुभाष की दादी की मौके पर ही मौत हो गई थी.
मामले में पुलिस ने गांव में दबिश देकर आरोपी बेल्जियम टोप्पो को हिरासत में लेकर उससे पुछताछ की. पुछताछ में उसने हत्या करना स्वीकार किया. आरोपी बेल्जियम ने बताया कि मृतिका हन्ना मिंज के कारण उसके परिवार के सदस्य हमेशा बीमार रहते थे और परेशान रहते थे. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी को जब्त कर बेल्जियम टोप्पो को न्यायिक अभिरक्षा भेजा दिया है.
और भी

कब्रिस्तान में नरकंकाल मिलने से फैली सनसनी

मामले की जांच में जुटी पुलिस
बलौदाबाजार। जिले के रामसागर तालाब किनारे मुस्लिम जमात के कब्रिस्तान में नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. बता दें कि, कंकाल को देखने से छह से सात माह पुराना लग रहा है. वही कंकाल टीशर्ट और धोती पहना हुआ है. हाइट लगभग साढ़े पांच फीट से ऊपर है. फिलहाल यह हत्या कर फेंका गया है या कुछ और बता पाना मुश्किल है. कोतवाली थाना प्रभारी नरेश चौहान ने बताया कि, कंकाल मिला है मामले की जांच की जा रही है. पुराने लापता फाइल भी देखा जा रहा है तथा पतासाजी की जा रही है.
और भी

20 लाख रुपये गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पैसे लेकर नहीं बनाया था मकान
बिलासपुर। पैसे लेकर मकान ना बनाने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने जांजगीर से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 19.80 लाख रुपये लेकर जमीन की रजिस्ट्री करा दी, लेकिन उसके बाद मकान बना कर नहीं दिया. रतनपुर निवासी सूरज कुमार घोष ने सरकण्डा के जोरापारा निवासी अतुल परिहार के खिलाफ सरकंडा थाने में रिपोर्ट लिखाई, जिस पर पुलिस ने आरोपी को जांजगीर से दबोचा है.
जानकारी के अनुसार, रतनपुर के सूरज घोष का सरकण्डा के जोरापारा में रहने वाले अतुल परिहार से 2019 में परिचय हुआ. अतुल ने सूरज को जमीन और मकान बनाने का काम करने की बात बताई और उसने 28 लाख रुपए में 3 बीएचके मकान बनाकर देने की बात कही, जिस पर सूरज ने आरोपी युवक को बैंक से लोन लेकर और नगद 19 लाख 80 रुपये दिया. जिसके बाद आरोपी अतुल परिहार ने अपनी चाची बंधवापारा निवासी संतोष परिहार के नाम पर दर्ज 760 वर्ग फीट जमीन की रजिस्ट्री उसके नाम पर करा दी, लेकिन उसके बाद मकान बनाने के लिए घुमाता रहा.
वहीं मकान बनाने को लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद भी हुआ. परेशान होकर सूरज ने सरकंडा थाने में बीते 30 सितंबर 2022 को मामले की रिपोर्ट लिखाई, सरकण्डा पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की और उसे जांजगीर से गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.
और भी

ऑटो से स्कूटी चोरी, शिक्षिका ने की थाने में शिकायत

बेमेतरा। हाई स्कूल की शिक्षिका के मकान के सामने से स्कूटी चोरी का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दो युवक घर के सामने से स्कूटी चोरी कर ऑटो में डालकर जाते हुए दिखाई दे रहे है। घटना बेमेतरा थाना क्षेत्र के दीनदयाला कॉलोनी कसार पेट्रोल के पास की है।
दरसअल, 26-27 की रात 2:38 को माल वाहक ऑटो में दो युवक एक मकान के पास आये और कुछ देर इधर उधर देखने लगे। थोड़ी देर बाद मौका देखकर शिक्षिका रश्मि सरीन की स्कूटी को ऑटो में डालकर फरार हो गए। घटना जिस वक्त हुई उस समय चोरों का ये कृत्य वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। सुबह जब इसकी जानकारी शिक्षिका को हुई तो उन्होंने इसकी लिखित शिकायत बेमेतरा थाने में दर्ज कराई।
बता दें, शिक्षिका रश्मि सरीन भिलाई के शासकीय हाई स्कूल में शिक्षिका है और अपनी साथी शिक्षिका सपना राय के मकान में किराये पर रहती हैं। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा भी बेमेतरा पुलिस के द्वारा किया जा रहा है।
और भी

रांची : टॉप कमांडर सहित 5 नक्सली गिरफ्तार

रांची। पलामू जिला पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के शीर्ष कमांडर रंजन सहित पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि ये सभी 21 मार्च को इसी जिले के नवा बाजार थाना अंतर्गत कंडा घाटी में ईट भट्ठों पर हमला करने और पांच गाड़ियों को जलाने की वारदात में शामिल थे।
बता दें कि 21 मार्च रात 11 बजे 30-40 हथियारबंद नक्सली सत्यानंद मेहता के ईंट भट्ठे में लेवी की मांग को लेकर पहुंचे थे। उन्होंने मुंशी और ईंट भट्ठे में कार्यरत मजदूरों को बंधक बनाने के बाद खड़े 5 ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया था। इसके बाद नक्सलियों ने भट्ठे पर काम करने वाले लोगों से कहा था मालिक को भेंट करने के लिए कह देना, हम लोग फिर आयेंगे। इस मामले में 27 नक्सलियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इस घटना के बाद से ही पुलिस नवा बाजार, पाटन, नावा जयपुर, मनातू और छतरपुर इलाके में घेराबंदी कर सर्च अभियान चला रही थी।
इसी दौरान पुलिस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी से फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी है। पुलिस ने अनुसार ये नक्सली बीते महीनों में रेलवे की साइटों पर हमले और आगजनी की आधा दर्जन घटनाओं में भी शामिल रहे हैं।  (आईएएनएस)
और भी

समिति अध्यक्ष की हत्या, पीट-पीटकर आरोपी ने ली जान

कांकेर। भानुप्रतापपुर। कोईलीबेड़ा विकासखंड के ग्राम केसेकोड़ी बड़पारा निवासी प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति ढूंढा के अध्यक्ष सोनसाय दुग्गा उम्र 62 वर्ष को बीती रात अज्ञात व्यक्ति ने डंडे से पीट-पीटकर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने घायल को इलाज हेतु कोयलीबेड़ा के अस्पताल में भर्ती किया गया। किन्तु स्थिति गंभीर होने के कारण उसे भानुप्रतापपुर अस्पताल लाया जा रहा था, जहां केवटी के पास उसने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी रमुला बाई ने मारने वाले आरोपी को देख लिया है, वहीं आरोपी का मोबाइल घटना स्थल पर पाया गया है। फिलहाल पुलिस ने भानुप्रतापपुर में शव का पोस्टमार्टम कर घटना की जांच कर रही है।
और भी

कैंची से पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी के आमासिवनी में पत्नी की कैंची से गोदकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति सिमगा थाना क्षेत्र का नामजद बदमाश है.
मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है, जहां घर ले जाने के नाम पर हुए विवाद में आरोपी पति मोहरदास डहरिया ने अपनी पत्नी पल्लवी डहरिया की उसकी मौसी और नानी के सामने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद को कैंची मारकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी. मामले में पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ कर रही है.
और भी

ऑटो चोर गिरोह के सदस्यों को दुर्ग पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनभर ऑटो चलाते फिर लावारिस खड़ा कर हो जाते थे फरार
दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने एक ऐसे ऑटो चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्त में लिया है, जो चोरी के बाद उस ऑटो को सवारी गाड़ी के रूप में चलाते थे। वो लोग चोरी के ऑटो का नंबर बदलकर उसे दिनभर चलाते थे और कहीं भी लावारिस खड़ा कर चले जाते थे। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 चोरी के ऑटो रिक्शा जब्त कर लिए हैं।
दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं हो रही थीं। इसे लेकर उन्होंने एसीसीयू की टीम को अलर्ट किया। टीम ने मामले की छानबीन शुरू की, तो उन्हें मुखबिर ने बताया कि तिरंगा चौक खुर्सीपार निवासी करण चौधरी के पास एक चोरी का ऑटो है। उस ऑटो में वो सवारी ढोता है। पुलिस ने तुरंत करण चौधरी की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
आरोपी ने बताया कि वो और उसका सहयोगी आसिफ अली अशोक मौर्य की ऑटो सीजी 07 बी. डब्ल्यू 9552 में घूम-घूमकर ऑटो चोरी करते थे। पहले वो उसकी गाड़ी में जाकर उस ऑटो को टारगेट करते थे, जिसे उन्हें चोरी करना होता था। इसके बाद उस ऑटो को चोरी करके ले जाते थे। उन तीनों ने मिलकर जुलाई 2022 में कुम्हारी से 1 ऑटो रिक्शा, दिसम्बर 2022 में सोमनी राजनांदगांव से 1 ऑटो रिक्शा और 22 मार्च 2027 को जेवरा सिरसा से 1 ऑटो रिक्शा चोरी की है। तीनों ऑटो का नंबर प्लेट बदलकर वो लोग उसका उपयोग सवारी ऑटो के रूप में करते थे। इसके बाद रात में ऑटो को भीड़भाड़ वाले इलाके में लावारिस खड़ा करके चले जाते थे।
और भी

बहू को टोनही बताया, ससुराल वालों ने बाबा से करवाया प्रताड़ित

पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
दुर्ग। जिला से जेवरा सिरसा थाना में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला को टोनही (डायन) बताकर उसे न सिर्फ प्रताड़ित किया गया बल्कि उसे जलते कोयले और कील पर चलाया गया. मामला दुर्ग जिला के करहीडीह गांव का है. महिला का पैर काफी जख्मी हो गया है. जख्मी महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस पूरी घटना में एक नाबालिग भी शामिल है जिसे हिरासत में लिया गया है.
करहीडीह गांव में एक महिला को टोनही (डायन) करार देकर उसके देवर, देवरानी और जेठानी पिछले डेढ़ माह से प्रताड़ित कर रहे थे. इस महिला को 20 मार्च को कैलाश नगर दुर्ग में एक बाबा के पास ये सब ले कर गये. बाबा ने महिला को जलते कोयला और कील पर कई बार चलने को कहा, जिसमें महिला का पैर पूरी तरह झुलस गया.पीड़ित महिला की हालत खराब होने पर देवर, देवरानी और जेठानी ने उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ.
जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी मुकेश सोरी ने बताया कि " पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर देवर, देवरानी, जेठानी को गिरफ्तार किया गया है. नाबालिग बाबा के खिलाफ धारा 324, 34 समेत छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 का मामला दर्ज कर हिरासत में लिया गया है.
और भी

धोखाधड़ी मामले में पिकअप का मालिक गिरफ्तार

धमतरी। धोखाधड़ी मामले में पिकअप के मालिक को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक थाना केरेगांव के एक पूर्व के ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में अपराध क्रमांक 46/2022 धारा 379, 34 भादवि एवं विधुत अधिनियम 2003 की धारा 139 की विवेचना के दौरान मामले में जप्त पीकअप वाहन क्रमांक CG 05 AG 1984 के वाहन स्वामी एवं उक्त वाहन के इंजन नंबर व चेचिस नंबर की जानकारी जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय धमतरी से प्राप्त किया गया, जिसका अवलोकन दिनांक 04-01-2023 को थाना केरेगांव आकर किया गया, अवलोकन पर जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय धमतरी से प्राप्त दस्तावेज में मामले में जप्तशुदा पीकअप वाहन की इंजन नंबर GHF1L75212 एवं चेचिस नंबर-MA1ZN2GHKF1L82507 का रजिस्ट्रेशन नंबर CG 05 AA 1638 का होना पाया गया, जब की मामले में जप्तशुदा वाहन पर वाहन स्वामी द्वारा अपनी अन्य पीकअप वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर CG 05 AG 1984 का नंबर प्लेट लगा हुआ है, जप्तशुदा पीकअप वाहन के मूल रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट CG 05 AA 1638 को निकालकर अपने दुसरी पीकअप वाहन की पंजीयन नंबर प्लेट CG 05 AG 1984 को वाहन के आगे पीछे लगाकर वाहन चलाने के संबंध में वाहन स्वामी डोमेश कुमार साहू को दिनांक 15-03-2023 को थाना केरेगांव में धारा 91 दंप्रसं की लिखित नोटिस देकर जानकारी चाही गई, वाहन स्वामी डोमेश कुमार साहू द्वारा लिखित में अपने नाम से पीकअप वाहन क्रमांक CG 05 AG 1984 एवं अपनी दुसरी पीकअप वाहन क्रमांक CG 05 AA 1638 स्वयं के नाम से पंजीयन होना तथा दिनांक 13/10/2021 को पीकअप वाहन क्रमांक CG 05 AG 1984 की इंजन नंबर TBJ4G57124 एवं चेचिस नंबर MA1ZP2TBKJ2G56961 को 50 रुपये के स्टाम्प पेपर पर बिक्री नामा पत्र में अशोक निर्मलकर पिता फेरहाराज निर्मलकर निवासी मानिकपुर तहसील बोडला जिला कबीरधाम को विक्रय कर देना तथा पीकअप वाहन क्रमांक CG 05 AA 1638 का बीमा समाप्त हो जाने के कारण माह नवंबर 2022 से अब तक अपने विक्रय किय गये पीकअप वाहन की रजिस्टेशन नंबर CG 05 AG 1984 की नंबर प्लेट को सही नंबर प्लेट CG 05 AA 1638 के स्थान पर पीकअप वाहन के आगे पीछे लगाकर चला रहा था एंव जप्तशुदा पीकअप वाहन को विधुत विभाग गोकुलपुर धमतरी में तीन वर्ष पूर्व से किराये में चला रहा था।
जो वर्ष 2019 में विधुत विभाग धमतरी द्वारा वाहन को निकाल देने के बाद भी उक्त पीकअप वाहन के सामने कांच में C.S.P.D.C.L., C.S.E.B., C.G. GOVT. लिखे हुए को अभी तक आरोपी द्वारा नही हटा कर फर्जी तरिके से वाहन को चला रहा था।
जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय धमतरी के द्वारा प्राप्त जानकारी एवं वाहन स्वामी के द्वारा दिए गए जानकारी के आधार पर वाहन स्वामी डोमेश कुमार साहू के द्वारा जानबुझकर अपने पीकअप वाहन क्रमांक CG 05 AA 1638 का बीमा समाप्त हो जाने से अपने दुसरे पीकअप वाहन क्रमांक CG 05 AG 1984 का फर्जी नंबर प्लेट एवं विधुत विभाग के द्वारा पूर्व में उक्त पीकअप वाहन के सामने कांच में C.S.P.D.C.L., C.S.E.B., C.G. GOVT. लिखा हुआ है जिसे न हटा कर अपनी स्वयं के निजी लाभ के लिए शासन के साथ धोखाधड़ी करना पाया गया है। आरोपी डोमेश कुमार साहू पिता नंदकिशोर साहू उम्र 30 वर्ष साकिन सोरम (भटगांव) थाना सिविल लाईन स्त्री जिला धमतरी के विरुद्ध अपराध धारा 420, 473 भादवि का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने पर आरोपी डोमश कुमार साहू निवासी सोरम के विरूद्ध धारा 420, 473 भादिव का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
और भी

63 पौवा देशी प्लेन और अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार

महासमुंद। पटेवा पुलिस ने 63 पौवा देशी प्लेन और अंग्रेजी शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है. दरअसल पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) पिथौरा प्रेमलाल साहू द्वारा अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर रोकथाम व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है. इसी कड़ी में निरीक्षक गोपाल ध्रुर्वे थाना प्रभारी पटेवा के मार्गदर्शन में मुखबिर सूचना पर बरेकेल खुर्द से धनगांव जाने के रास्ता नया पुलिया के पास ग्राम बरेकेल खुर्द में शराब कोचियों को गिरफ्तार किया है. आगे की कार्रवाई करते पुलिस ने आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 51/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया कर आरोपी को ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
आरोपियों के नाम
1 कुंदन जोगी पिता गजराज जोगी उम्र 20 साल साकिन बरेकेल खुर्द, थाना पटेवा जिला महासमुंद।
2 राहुल सिंहा पिता चुडामणी सिंहा उम्र 18 साल साकिन रायतुम थाना पटेवा जिला महासमुंद।
और भी

राजधानी रायपुर में चार खालिस्तान समर्थक गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर पुलिस ने चार खालिस्तान समर्थकों हरप्रीत सिंह, दिलेर सिंह, मनिन्दर सिंह, हरविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। चारों की धारा 147,153,505 के तहत हुई गिरफ्तारी की गई है। बता दें बीते दिन बुधवार को यहां पंजाब में अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई किए जाने के विरुद्ध खालिस्तान समर्थकों ने रैली निकालकर देश विरोधी नारेबाजी की थी। खाालिस्तान समर्थक इन सिखों ने तेलीबांधा गुरुद्वारा से रैली निकालकर पंचशील नगर स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। वहीं विधानसभा में भाजपा ने यह मुद्दा उठाया तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सदन से सख्त संदेश दिया। मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि राज्य में देश विरोधी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री के इस सख्त संदेश के बाद पुलिस हरकत में आई।
दरअसल, थाना सिविल लाइन क्षेत्र में सिख समाज के कुछ लोगों द्वारा बिना अनुमति अमृतपाल सिंह के समर्थन में रैली निकाली गई थी। रायपुर पुलिस द्वारा उक्त तथ्य को संज्ञान में लेते हुए घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों एवं इस संबंध में रैली में सम्मिलित कुछ व्यक्तियों द्वारा दिये गये विडियों बाइट का अवलोकन करने पर तथ्य सही पाया गया। दिलेर सिंह रंधावा, मनिंदरजीत सिंह उर्फ मिन्टू, हरविंदर सिंह सन्धू उर्फ हरिन्दर सिंह खालसा, हरप्रीत सिंह रंधावा उर्फ चिन्टू एवं अन्य द्वारा यह रैली निकाली गई थी। उक्त कृत्य से लोक शांतिभंग होने की संभावना के मद्देनजऱ और वीडियो इत्यादि से प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 180/23 धारा 147, 153(ए), 504, 505(1)(बी) भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
और भी