क्राइम पेट्रोल

अफ़सोस : महंगा पड़ा सस्ते प्याज़ का लालच, 86 हजार गवाएं

झूठा सच @बिलासपुर। प्रदेश के न्यायधानी बिलासपुर जिले के विनोबा नगर निवासी मोहन मोटवानी को उस वक़्त प्याज़ ने रुलाया जब उसे पता चला की सस्ते प्याज़ के लालच में वो ठगी का शिकार होगया। मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी से मध्यप्रदेश के सागर जिले के निवासी  दो भाई नरेश पटेल और  महेंद्र पटेल ने सस्ता प्याज दिलाने के लिए एजेंट बन कर सम्पर्क किया। आलू-प्याज़ के थोक व्यापारी मोहन मोटवानी को ठगो ने 8 रुपये किलो प्याज तथा 3 रुपये भाड़ा मिला कर 11 रुपये में प्याज बिलासपुर पहुँचा कर देने का झांसा दिया और सस्ते प्याज के झांसे में आकर कारोबारी ने 1 ट्रक प्याज भेजने का ऑर्डर दे दिया।  वहीँ ठगों ने मौका पाकर व्यापारी से 86,500रूपए बतौर एडवांस पेमेंट लेकर फरार होगये। माल के नही पहुँचने पर ठगी की आशंका से व्यापारी ने तत्काल पुलिस से शिकायत की।
 
और भी

ब्रांडेड कंपनी का नकली आयल बेचने वाला गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर। इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकारी तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के द्वारा थाना माना क्षेत्र के सददानी मार्केट स्थित शिव शक्ति लुब्रिकेशन दुकान में संचालक द्वारा इंडियन ऑयल व एच् पी कंपनी का नकली ऑयल बिक्री करने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी के दिशा निर्देश में श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक माना कैंप लालचंद मोहले के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी माना कैंप निरीक्षक शरद चंद्रा के नेतृत्व में साइबर सेल एवं थाना माना कैम्प की संयुक्त टीम द्वारा उक्त दुकान में जाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी रोहित पिंजनी पिता हरीश पिंजनी उम्र 34 साल साकिन पंजाब नेशनल बैंक के सामने कटोरा तालाब सिविल लाइन रायपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से नकली ऑयल करीब 1502 लीटर जिसमें 67 कार्टून में प्रत्येक कार्टून में 20 डब्बा आईल प्रत्येक डब्बा 900 एम एल की भर्ती कथा 10 डब्बा जिसमें प्रत्येक डब्बा में 26 लीटर ऑयल भर्ती एवं 3 कार्टून पाउच प्रत्येक कार्टून में 300 और प्रत्येक पाउचमें 40 द्वद्य की भर्ती  है जुमला कीमती करीब 452360 /- रुपए जप्त किया गया है तथा आरोपी के विरुद्ध थाना माना कैम्प में कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 63, 65 का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

 

और भी

गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर। मादक पदार्थ और इनकी तस्करी करने वालों के खिलाफ राजधानी पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी तारतम्य में राजधानी की कबीर नगर पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 5 किलो गांजा जब्त किया।

 

और भी

दोपहिया वाहन एवं मोबाईल चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा

झूठा सच @ रायपुर :- बालको मेडिकल सेण्टर में कार्यरत अनूप  जाॅन  की यामहा मोटर साईकिल हरिभूमि प्रेस की गली से चोरी हो जाने के खबर प्रार्थी ने टिकरापारा थाने में दी रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने अज्ञात चोर की पता शाही करते हुए प्रकरण के आरोपी प्रतीक भालधरे को प्रार्थी की यामहा मोटर साईकिल सहित उसमें रखा हुआ बैग भी बरामद किया बैग में 80 हजार कीमत का मोबाइल भी बरामद करने में पुलिस को सफलता प्राप्त की पुलिस ने धारा  379 के तहत अपराध  पंजीवद्ध कर आरोपी के विरुद कार्यवाही की |
 
 
 
और भी

नशे के विरुद पुलिस का अभियान जारी

 झूठा सच @ रायपुर :- रायपुर पुलिस का नशे के विरूद्ध अभियान कार्यवाही लगातार जारी है, जिसमें रायपुर पुलिस द्वारा नशे के कई अलग - अलग नशीले पदार्थो को पकड़ा गया है। जिसमें यह पाया गया कि नशा करने वाले अपराधी दूसरे नशे की ओर जा रहे है, जिसमें प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप वर्तमान में मुख्य है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप की अवैध रूप से खरीदी-बिक्री एवं इस व्यवसाय में अवैध रूप से संलिप्त लोगों की पतासाजी कर ऐसे लोगों पर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने हेतु अपने - अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर अवैध नशीली टेबलेट/सिरप के कारोबार की सूचना एकत्रित की जा रही है। 

इसी क्रम में दिनांक 12.12.2021 को थाना मौदहापारा पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत रजबंधा मैदान स्थित ईमली पेड़ पास टी व्ही एस जुपीटर वाहन सवार एक व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  तारकेश्वर पटेल व नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली  अविनाश ठाकुर द्वारा थाना प्रभारी मौदहापारा  नितेश सिंह ठाकुर को आरोपी को टैबलेट के साथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी मौदहापारा के नेतृत्व में थाना मौदहापारा पुलिस की टीम मुखबीर द्वारा बताए उक्त स्थान पर जाकर वाहन एवं व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम स्वप्निल वैष्णव निवासी सेजबहार रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके वाहन की डिक्की की तलाशी लेने पर डिक्की में निट्रावेट-10 (निट्राजेपम टेबलेट आई पी) नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाया गया। 

उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखने के संबंध में स्वप्निल वैष्णव से वैध दस्तावेज या कागजात प्रस्तुत करने कहने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या कागजात प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी स्वप्निल वैष्णव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अलग - अलग स्ट्रीप में रखें कुल 300 नग निट्रावेट-10 (निट्राजेपम टेबलेट आई पी) प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं टी व्ही एस जुपीटर वाहन क्रमांक सी जी/04/एम एम/1225 जुमला कीमती लगभग 45,000/- रूपए जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 207/21 धारा 22(ख) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। 
 
 
और भी

प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ आरोपी गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर :- रायपुर पुलिस का नशे के विरूद्ध अभियान कार्यवाही लगातार जारी है, आज ही मौदहापारा पुलिस ने एक युवक को नशीली टेबलेट 300 नग के साथ गिरफ्तार किया था। वही एक बार फिर पुलिस ने थाना सिविल लाइंस क्षेत्र से नशीली टेबलेट के साथ आरोपी कमल नारायण साहू को गिरफ्तार किया हैं। बता दें कि नशे के सौदागर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वही पुलिस ने भी सौदागरों के खिलाफ कमर कस ली हैं। वही रायपुर पुलिस द्वारा नशे के कई अलग-अलग नशीले पदार्थो को पकड़ा गया है। जिसमें यह पाया गया कि नशा करने वाले अपराधी दूसरे नशे की ओर जा रहे है, जिसमें प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप वर्तमान में मुख्य है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप की अवैध रूप से खरीदी-बिक्री एवं इस व्यवसाय में अवैध रूप से संलिप्त लोगों की पतासाजी कर ऐसे लोगों पर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर अवैध नशीली टेबलेट/सिरप के कारोबार की सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 12.12.2021 को थाना सिविल लाईन पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत पुराना राजेन्द्र नगर स्थित होटल हाईवे इन के पास एक व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन वीरेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा थाना प्रभारी सिविल लाईन सत्य प्रकाश तिवारी को आरोपी को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए उक्त स्थान पर जाकर व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम कमल नारायण साहू निवासी भानसोज आरंग रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पैंट एवं पास रखें थैले की तलाशी लेने पर उसके पास SPAS TRANCAN PLUS नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाया गया। उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखने के संबंध में कमल नारायण साहू से वैध दस्तावेज या कागजात प्रस्तुत करने कहने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या कागजात प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी कमल नारायण साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अलग-अलग स्ट्रीप में रखें कुल 384 नग SPAS TRANCAN PLUS प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 656/21 धारा 21(बी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। आरोपी को पूर्व में भी थाना माना क्षेत्र में 22 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया था।

 
 
 
और भी

पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी पति गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर :- डी.डी.नगर निवासी मनीषा कुमार गोशावासी ने अपनी पत्नी पर चाकू से जान लेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने धारा 307 के तहत अपराध पंजीवध करते हुए चाकू सहित गिर्फ्टर किया मिली जानकारी के अनुसार पैसे की बात को लेकर पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया शिवानी विश्वकर्मा ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बजरंग नगर आमापारा में अपने परिवार सहित रहती है। प्रार्थिया की बड़ी बहन रिंकी देवांगन, मनीष पुरी गोस्वामी से प्रेम विवाह कर अपने परिवार के साथ श्रीराम नगर चंगोराभाठा में रहती है। दिनांक 12.12.21 को प्रार्थिया की बड़ी बहन रिंकी देवांगन की लड़की विनी देवांगन ने प्रार्थिया को फोन कर बताया कि उसके पापा और मम्मी के बीच पैसे की बात को लेकर दोनों में झगड़ा विवाद हुआ तो पापा मनीष पुरी गोस्वामी ने किचन में रखे चाकू से मम्मी रिंकी देवांगन को जान से मारने की नीयत से उसके पेट में 03-04 बार वार किया जिससे उसके मम्मी के पेट में चोट लगा है।

जिसे ईलाज हेतु मेकाहारा अस्पताल लेकर जा रहे है बताने पर प्रार्थिया अपनी मां बिमला विश्वकर्मा को फोन करके घटना के बारे में बताई और दोनों मेकाहारा अस्पताल पहुंचे तो देखे रिंकी देवांगन के पेट में 03-04 जगह चोट लगी थी और चोट की जगह से उसका अतड़ी बाहर निकल गया था। मनीष गोस्वामी ने अपनी पत्नि रिंकी देवांगन को जान से मारने की नियत से उसके पेट मे 03-04 बार चाकू मारकर प्राणघातक चोट पहुंचाया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 518/21 धारा 307 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
 

 

और भी

चोरी की चार एक्टिवा के साथ आरोपी गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर। राजधानी में इनदिनों दो पहिया वाहन बड़ी संख्या में चोरी हो रहे है। पुलिस ने हाल ही में एक आरोपी को गिरफ्तार करके चार एक्टिवा दो पहिया वाहन बरामद किया गया है जिनकी कीमत ढेड़ लाख रूपए बताई गई है। 
सिविल लाईन थाना अंतर्गत पुलिस को जानकारी मिली कि कटोरा तालाब पास एक व्यक्ति सस्ते दाम में एक्टिवा वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन वीरेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा थाना प्रभारी सिविल लाईन सत्य प्रकाश तिवारी को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति एवं वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम सागर सिंह क्षेत्री निवासी सिविल लाईन रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी से चोरी की अन्य वाहनों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा थाना सिविल लाईन क्षेत्र के अलग - अलग स्थानों से कुल 04 नग दोपहिया वाहनों को चोरी करना बताया। जिस पर टीम द्वारा आरोपी सागर सिंह क्षेत्री की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी की कुल 04 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। 
 

 

और भी

1 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर। मुखबीर की सूचना के आधार पर थाना गुढ़ियारी पुलिस की टीम द्वारा थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत महतारी चौक के पास खुलेआम गांजा बिक्री करते आरोपी विकास देशमुख पिता असवंत देशमुख उम्र 22 साल निवासी राम जानकी मंदिर के पास गुढ़ियारी थाना गुढ़ियारी रायपुर को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 01 किलो 300 ग्राम गांजा जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 426/21 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
और भी

रायपुर : दोपहिया सवार मोबाईल फोन छीनने वाला गिरफ्तार

झूठा सच @रायपुर। शहर में इन दिनों नाबालिग चोर गिरोह सक्रीय हैं जिनका शिकार सुनसान में इवनिंग वाक कर रही महिलायें और बुजुर्ग लोग होते हैं ऐसा ही एक घटना डीडी नगर थानांतर्गत घटी जब डंगनिया निवासी एक महिला पैदल फोन पर बात करते हुए अपनी सेहली से मिलने जा रही थी तभी एक्टिवा सवार दो किशोर ने महिला के हाथ से मोबाइल छीनकर फरार होगये।  

घटना के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तत्काल प्रभाव से पतासाजी की तो आरोपी आरोपी बीएसयूपीं भांटागांव निवासी मानसिंह साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 01 नग मोबाईल फोन और घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन जिसकी कीमती लगभग 45,000/- रूपये  की जाकर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की गई। 
 

 

 

और भी

सूने मकान में ताला तोड़कर चोरी करने वाला गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर :- थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत भवानी नगर कोटा स्थित दो सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी आदित्य कुमार सिंह ने थाना सरस्वती नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सिद्धी विनायक कालोनी छोटा भवानी नगर सरस्वती नगर रायपुर में रहता है तथा दवाई कंपनी में एम.आर. है। प्रार्थी के पडोसी जय शंकर सिंह का भी मकान प्रार्थी के मकान से लगा हुआ है। प्रार्थी एवं उसका पड़ोसी जय शंकर सिंह दोनों अपने घर के दरवाजे में ताला लगाकर परिवार सहित छठ त्यौहार मनाने अपने गृह ग्राम बिहार चले गये थे। दिनांक 15.11.21 को प्रार्थी एवं पडोसी जय शंकर सिंह अपने घर आकर देखे तो दोनों के घर के अंदर में लगे गेट का ताला टूटा हुआ था एवं बाहर के गेट में  ताला लगा हुआ था। प्रार्थी अपने घर के कमरे अंदर प्रवेश कर देखा तो अलमारी का लाॅक टूटा हुआ था एवं लाॅकर के अंदर रखें सोने चांदी के जेवरात, 01 नग लेपटाप एवं नगदी रकम नहीं था तथा प्रार्थी के पडोसी जय शंकर सिंह के भी आलमारी में रखें सोने के जेवरात, 01 नग लेपटाप एवं नगदी रकम नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी एवं उसके पडोसी जय शंकर सिंह के सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखें उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 190/21 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दोनों घटना स्थलों का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी, उसके पड़ोसी जयशंकर सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाया गया। चोरी के पुराने आरोपियों के संबंध में पतासाजी करने के साथ ही हाल ही में जेल से रिहा हुए चोरी के आरोपियों के संबंध में भी तस्दीक किया जाकर उनकी गतिविधियों पर सतत् निगाह रखीं जा रहीं थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि भवानी नगर कोटा निवासी हिमांचल साहू एवं रवि राजपूत जो पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुके है, दोनों को दिनांक घटना को घटना स्थल के आसपास देर रात्रि संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा हिमांचल साहू एवं रवि राजपूत की पतासाजी कर दोनों को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे चोरी की सोने-चांदी के जेवरात एवं 01 नग लैपटाॅप जुमला कीमती 90,000/- रूपए जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। आरोपी हिमांचल साहू पूर्व में चोरी एवं धारा 354 भादवि. के प्रकरण में एवं आरोपी रवि राजपूत चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है।

गिरफ्तार आरोपी

01. हिमांचल साहू पिता परदेशी राम साहू उम्र 25 साल निवासी भवानी नगर सुलभ के पीछे कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर।

02. रवि राजपूत पिता हीरा सिंह राजपूत उम्र 22 साल निवासी भवानी नगर सुलभ के पीछे कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर।
 
और भी

चिटफंड कंपनी बीएन गोल्ड का डायरेक्टर गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर :-  चिटफंड कंपनी बीएन गोल्ड के डायरेक्टर आरोपी अनिल शर्मा और आनंद निर्मलकर को पुणे से  गिरफ्तार किया गया | ,कंपनी के द्वारा लगभग 210000000 रू. की की गई थी ठगी बलौदाबाजार सहित अन्य जिलो में है मामला दर्ज गिरफ्तारी करने एवं निवेशकों की धनवापसी की कार्रवाई हेतु जिले में दीपक कुमार झा वरिष्ट पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में लगातार मीटिंग लीज़ा कर निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत चिटफंड के नोडल अधिकारी रोहित कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिलासपुर के द्वारा विभिन्न कंपनियों के विरुद्ध दर्ज चिटफंड के प्रकरणों में टीम गठित कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

 
और भी

स्कूल बस छूटने से निराश छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 झूठा सच @ रायपुर / मध्य प्रदेश :-  बैतूल जिले के एक गांव में अपनी स्कूल बस छूटने से व्यथित कक्षा 9वीं के छात्र ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना बैतूल जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर पुलिस चौकी घोड़ाडोंगरी के समीपस्थ ग्राम आमडोह में सोमवार को घटी। घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी प्रभारी रवि शाक्य ने मंगलवार को बताया, ‘‘14 साल का राहुल सरदार कक्षा 9वीं का छात्र था। सोमवार को वह स्कूल जाने के लिए घर से निकलकर सड़क पर पहुंचा, लेकिन उसकी बस छूट गई। 

वह रोते हुए घर आया और उसने घर के पीछे आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।’’ उन्होंने कहा कि राहुल के चाचा कनिक सरदार के अनुसार राहुल रोजाना स्कूल जाता था, वह कभी स्कूल में अनुपस्थित नहीं रहता था। बस छूटने के कारण स्कूल न जा पाने से वह बहुत दुखी था और इसी कारण उसने आम के पेड़ पर फांसी लगा ली। कनिक सरदार ने कहा, ‘‘राहुल पढ़ाई में इतना होशियार था कि उसे हर विषय में पूरे अंक मिलते थे। पढ़ाई के प्रति उसकी लगन अत्यधिक थी। वह प्रतिदिन स्कूल जाता था लेकिन सोमवार को स्कूल बस छूट जाने के कारण वह अवसाद में आ गया और उसने घर के पीछे आम के पेड़ पर फांसी का फंदा बनाया और उस पर झूल गया जिससे उसकी मौत हो गई।’’



और भी

हथियार लेकर घुमने वाले बदमाशों पर पुलिस ने कसा शिंकजा

झूठा सच @ रायपुर:- पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस द्वारा चाकूबाजी व अन्य घटनाओं पर लगातार नियंत्रण करने के उद्देश्य से धारदार हथियार रखकर घुमने वालों की पतासाजी कर लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। इसी क्रम में दिनांक 19.11.21 को थाना सिविल लाईन के अपराध क्रमांक 586/21 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में आरोपी सूरज कुमार दुर्गा पिता तापकेश्वर प्रसाद, थाना सिविल लाईन के अपराध क्रमांक 587/21 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में आरोपी अंकित बाग पिता स्व0 आशाराम बाग एवं थाना टिकरापारा के अपराध क्रमांक 518/21 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में आरोपी प्रकाश सोनी पिता नवीन सोनी को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से चाकू जप्त कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
और भी

महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी

झूठा सच @ गरियाबंद:- राजिम थाना क्षेत्र के ग्राम जेंजरा में शौच के लिए गई एक महिला की सड़क किनारे लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दे कि मृतका का नाम लोमेश्वरी साहू पति उमेन्द्र साहू 30 वर्ष निवासी ग्राम जेंजरा है। बताया जाता है कि महिला शौच के लिए खेत के तरफ गई थी और वापस नहीं लौटी। परिजनों ने जब खोजबीन किए तो उसका शव नहर किनारे सड़क पर मिली। वहीं घटनास्थल पर टूटी हुए चुड़ी भी मिली है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर मामले को जांच में लिया है। जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
और भी

अंग्रेजी शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में शराब तस्करी  के खिलाफ अभियान चलाया  जा रहा है. डूंगरपुर पुलिस ने इसके तहत ही शराब से भरा ट्रक जब्त कर लिया. पकड़ी गई शराब की कीमत 20 लाख के करीब बताई जा रही है.पुलिस के मुताबिक उन्हें मुखबिर के जरिये शराब तस्करी की जानकारी मिली थी. इस पर बिछीवाड़ा थानाधिकारी रणजीतसिंह, रतनपुर चौकी प्रभारी सुशील कुमार ने गुजरात बॉर्डर पर रतनपुर चौकी के सामने नाकाबंदी की. इस दौरान मुखबीर के बताए अनुसार एक ट्रक आते हुए नजर आया, जिसे रुकवाया गया. चालक से पूछताछ की गई तो हड़बड़ाहट साफ नजर आई. उसकी तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला

280 पेटियों में शराब
जवाब न मिलने पर पुलिस ने ट्रक की जांच शुरू की. ट्रक का तिरपाल हटाकर देखा तो अंदर शराब की पेटियां भरी हुई मिलीं. पुलिस ने जब शराब के बारे में पूछा तो कोई दस्तावेज नही मिले. जिस पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर शराब की गिनती करवाई. ट्रक से 280 कार्टून शराब बरामद की गई. जिसकी बाजार कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है.ये शराब अवैध तरीके से गुजरात ले जाई जा रही थी. पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है |
और भी

मॉर्निंग वॉक पर निकली लड़की से गैंगरेप, नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर / डोंगरगढ़:- राजनांदगांव जिले में मॉर्निंग वॉक पर निकली 14 साल की छात्रा के साथ दो युवकों ने गैंगरेप किया। लड़की अपनी सहेलियों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। इसी दौरान बाइक सवार युवक उसे जबरदस्ती उठा कर ले गए। उसकी सहेलियां मदद के लिए चिल्लाती रह गई, फिर इसकी सूचना परिजनों को जानकारी दी। कुछ घंटों बाद जब लड़की लौटी तो उसने वारदात के बारे में बताया। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने नाबालिग सहित 4 लड़कों को पकड़ लिया है।

सूचना मिली है कि डोंगरगांव क्षेत्र की निवासी 14 साल की छात्रा सोमवार तड़के करीब 4 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। इसी दौरान गांव के ही कुछ लड़के सालिक राम निषाद, गजेंद्र कोर्राम, रितेश यादव और एक नाबालिग बाइक से पहुंच गए। आरोप है कि चारों ने मिलकर छात्रा को जबरदस्ती बाइक पर बिठा लिया और उसे वहां से लेकर भाग निकले। इसके बाद जंगल में ले जाकर छात्रा के साथ सभी ने दुष्कर्म किया।
और भी

गर्लफ्रेंड के साथ रंगरलिया मना रहे पुलिस इंस्पेक्टर को पत्नी ने पकड़ा , फिर जानिए क्या हुआ

झूठा सच @ रायपुर/ कानपुर :-  एक होटल में दूसरी महिला के साथ रंगरलिया मना रहे पुलिस इंस्पेक्टर को उनकी पत्नी ने ही पकड़ लिया.पूरा मामला कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र का है, जहां तैनात इंस्पेक्टर अरुण कुमार सोमवार को किसी महिला के साथ इश्क लड़ा रहे थे। उसी समय फर्रुखाबाद से उनकी पत्नी ने आकर उनको रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके बाद पति-पत्नी में जमकर लात-घूंसे चले। पत्नी ने इसकी शिकायत अधिकारियों से कर दी।

इस पर पुलिस कमिश्नर ने थाना इंचार्ज से तुरंत रिपोर्ट मांगी। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर उस समय इलाके के होटल केडी पैलेस में रुके थे, जहां से उन्हें तुरंत सस्पेंड कर दिया गया।इस मामले में सबसे शर्मनाक बात ये है कि जिस समय इंस्पेक्टर साहब रंगेहाथ पकड़े गए, उसी समय उनके इलाके में पुलिस महिला शक्ति संगम कार्यक्रम कर रही थी।

खैर इस मामले में होटल मैनेजर का कहना है कि इंस्पेक्टर अरुण कुमार होटल में आते थे और हाथ-मुंह धोकर चले जाते थे।वहीं थाने के अन्य पुलिस कर्मियों का कहना था कि अरुण कुमार के साथ दूसरी महिला के चक्कर में मारपीट हो चुकी है, जिसमें उनके हाथ पर प्लास्टर तक चढ़ गया था। फिलहाल कानपुर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh