क्राइम पेट्रोल

रेलवे पुलिस ने 15 अवैध टिकट दलालों को किया गिरफ्तार

 झूठा सच @ रायपुर / बिलासपुर :- बिलासपुर में रेलवे के अवैध टिकट दलालों पर आरपीएफ ने एक बार फिर शिकंजा कसा है। पुलिस ने इस मामले में 15 दलालों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ को लगातार इसकी शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने आज ये कार्रवाई की है। पुलिस ने 15 अवैध टिकट दलालों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से करीब 2 लाख रुपए की 338 ई-टिकट बरामद किया है। इन सभी आरोपियों पर कुल 11 प्रकरण दर्ज किए है।

और भी

नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम से किया दुष्कर्म , FIR दर्ज

झूठा सच @ रायपुर /रायगढ़ : -  जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र 4 वर्षीय मासूम से रेप का मामला सामने आया। बालिका की मां की शिकायत पर घरघोड़ा पुलिस ने नाबालिग के विरुद्ध धारा 363, 376, 4,8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अपचारी बालक को हिरासत में ले लिया है। पूरा मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां रविवार की शाम 4 बजे थाना क्षेत्र निवासी एक बालिका वीडियो गेम खेलने के लिए अपने पड़ोसी के घर गई थी। इसी बीच नाबालिग ने बच्ची को घर के बाड़ी की ओर ले गया और रेप किया। 

बच्ची जब देर शाम 7 बजे तक घर नहीं आई, तब परिजन पड़ोसी के घर बालिका को ढूंढने के लिए गए तब बालिका बाड़ी की ओर से आ रही थी जिसके पीछे नाबालिग लडक़ा भी था। घर लौटने पर बच्ची की मां को बालिका की हरकत पर संदेह हुआ और पूछताछ करने पर बच्ची ने आपबीती बताई, उसे सुनकर मां के होश उड़ गए। जिसके बाद मासूम को लेकर मां थाने पहुंची और लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया है।
और भी

फरार गांजा तस्कर को 24 घंटे के भीतर पुलिस ने गिरफ्तार किया

झूठा सच @ रायपुर/ गरियाबंद :- फरार गांजा तस्कर को 24 घंटे के भीतर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल मामला थाना छुरा क्षेत्र का है जहां दिनांक 03.10.2021 को थाना छुरा प्रभारी को मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु वर्तमान छुरा प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में तत्काल ग्राम कोसमी नवापारा के तिराहा पर पहुंचकर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक सेंट्रों कार कं ० सीजी 04 एनजी 4134 से एक व्यक्ति उड़ीसा प्रांत से गांजा भरकर ग्राम कोसमी की तरफ आ रहा हैं कि जिले के घेराबंदी किया गया जहां मुखबिर के बताये अनुसार ग्राम चुरकीदादर की तरफ से आती हुई एक सफेद रंग के सेन्ट्रो कार कमाकं सीजी 04 एनजी 4134 के चालक द्वारा पुलिस पार्टी को सामने देखकर वाहन को रोड पर ही छोड़कर वाहन की चाबी लेकर फरार हो गया था जहां मौके पर छुरा पुलिस टीम द्वारा वाहन का तलाशी कर वाहन के अंदर से पांच प्लास्टिक बोरी में 44 पैकेट में कुल 73.370 किलो ग्राम गांजा मादक पदार्थ कीमती 7,37,700 व गाड़ी के ड्राईवर सीट के बाजू वाली सीट के नीचे एक काला रंग के बैंग के अंदर एक देशी पिस्टल , एक नग मैगजीन व चार नग जिंदा कारतूस कीमती 15,000 रूपये को बरामद कर वाहन क्रमांक सीजी 04 एनजी 4134 कीमती 4,00000 रूपये को जप्त कर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना छुरा में मामला पंजीबद्ध कर पता तलाश की जा रही थी।

मामले की गंभीरता के अनुरूप आज दिनांक 04.10.2021 को जिला गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के मार्गदर्शन , संतोष महतो एवं संजय ध्रुव के थाना प्रभारी श्रवण विश्वकर्मा के नेतृत्व वाली टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की जप्त वाहन से मिले सुराग से पतासाजी करते हुए करते हुए अलग अलग स्थान पर छापामार कार्यवाही कर आरोपी को हिरासत में लेकर धारा 20 ख ( ii ) नारकोटिक एक्ट एवं धारा 25 ,आर्म्स एक्ट के तहत् न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । उपरोक्त कार्यवाही में थाना छुरा के 0 श्रवण विश्वकर्मा , प्रधान आरक्षक खिलेश्वर कश्यप , आरक्षक माधव साहू , हरिहर साहू , शिवदयाल नागेश , दयानंद गौर , राजेन्द्र गायकवाड , नरेन्द्र साहू , पुष्पेन्द्र साहू की सराहनीय भूमिका रही ।

जप्त हुआ
01 . एक सफेद रंग का सेंट्रो कार क्रमांक सीजी 04 एनजी 4134 कीमती 4,00000 / रूपयें 02. 73.370 किलो ग्राम गांजा मादक पदार्थ कीमती 7,37,700 रूपयें । 03. एक नग देशी पिस्टल , 01 मैगजीन जिसमें चार नग जिंदा कारतूस भरा हुआ कीमती 15,000 किमत 11,48,700 रूपया। गिरफ्तार आरोपी :: मुकेश साहू पिता शंकर साहू 32 वर्ष एमजी नग वार्ड क्रमांक 16 कांकेर थाना कांकेर जिला उत्तर बस्तर कांकेर छग।
 
और भी

लूटपाट के जेवरात के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर :- रायगढ़ पुलिस ने लूटपाट के तीनों आरोपी को लूट के जेवरात समेत गिरफ्तार किया है. इस मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि हटरी चौक सक्ती निवासी राजेन्द्र कुमार सोनी की सक्ती में ज्वेलर्स की दुकान है, वे आसपास के गांव में लगने वाले हाट बजार में भी दुकान लगाया करते थे । दिनांक 01/10/2021 को पूर्व की भांति राजेन्द्र सोनी ग्राम बेहरचुंआ बाजार दुकान लगाने सोने चांदी के जेवरात करीब 4.5– 5Kg कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार तथा अन्य सामान फैंसी पायल घुंघरू, पीतल के सामान करीब 04 लाख 50 हजार रूपये का लेकर अपने मोटर सायकल में गये थे । बाजार के बाद शाम करीब 06-06:30 बजे के आसपास घर लौटते समय ग्राम साजापाली रोड़ पुल के आगे अज्ञात आरोपियों द्वारा राजेन्द्र सोनी से मारपीट कर सोने, चांदी के जेवरात, बहीखाता व अन्य फैंसी जेवरात को लूटकर भाग गये । घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी खरसिया, थाना प्रभारी खरसिया, चौकी प्रभारी खरसिया मौके पर पहुंचे । 

आहत राजेन्द्र सोनी को खरसिया सिविल अस्पताल में प्रारंभिक ईलाज के बाद मेट्रो हास्पीटल रायगढ़ में भर्ती कराया गया । रात में ही एडिशनल एसपी लखन पटले के साथ पुलिस टीम मेट्रो हॉस्पीटल पहुंचकर आहत के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर आहत के परिजनों से पूछताछ घटना की विस्तृत जानकारी लिया गया । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा घटना की पूरी जानकारी लेकर एसडीओपी खरसिया को घटना में स्थानीय लोगों के हाथ होने की आशंका व्यक्त कर क्षेत्र के संदिग्धों की बारीकी से जांच करने सहित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया । एसडीओपी खरसिया के नेतृत्व में जांच जुटी पुलिस टीमें घटनास्थल के आसपास के गांवों में पूछताछ प्रारंभ किया गया, पुलिस टीम के साथ डॉग हैंडलर तथा पुलिस डॉग रूबी भी साथ थी ।

घटनास्थल के समीप ग्राम साजापाली के संदिग्धों का तलब कर पूछताछ किया जा रहा था कि पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा ग्राम साजापाली के नागेश्वर गबेल को वारदात में शामिल होने का संदेह जताते हुए बेहरचुंआ बाजार आसपास देखना बताया । पुलिस टीम द्वारा तत्काल संदेही नागेश्वर गबेल को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ करने पर उसने अपने साथी भरत श्रीवास निवासी कसाईपाली एवं प्रकाश बरेठ निवासी साजापाली के साथ मिलकर लूटपाट करना बताया गया । पुलिस डॉग रूबी भी नागेश्वर गबेल तक पहुंची थी । पुलिस की टीम अन्य दो आरोपियों की धरपकड़ के लिये उनके ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया ।


गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे करीब एक माह से लूट की योजना बनाकर व्यापारी राजेन्द्र सोनी पर निगाह रखे हुये थे । आरोपियों द्वारा बताया गया कि वे जानते थे कि प्रत्येक शुक्रवार को राजेन्द्र सोनी बेहरचुंआ बाजार में दुकान लगाने आते हैं । ये दिनांक 29/09/2021 (शुक्रवार) को भी लूटपाट की ताक में थे पर सफल नहीं हुये जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से दिनांक 01/10/2021 को मोटर सायकल में भरत श्रीवास बाजार से लेकर उनके घर जाने के रास्ते पर राजेन्द्र सोनी का अपने मोटर सायकल में पीछा कर रहा था और अपने साथियों को मोबाइल पर उनकी गतिविधियों को बता रहा है । 

उसके दोनों साथी प्रकाश बरेठ और नागेश्वर गबेल दोनों सक्ती जाने वाले रास्ते साजापाली के पास कुल्हाडी लेकर व्यापारी के आने का इंतजार कर रहे थे । दोनों आरोपी वहीं जंगल से पेड़ के कच्चे डंडा मारपीट के लिये तोड़े, शाम करीब 06:00 बजे व्यापारी साजापाली पुल के पास पहुंचा तो उसके पीछे मोटर सायकल में भरत श्रीवास भी आ गया फिर तीनों व्यापारी पर डंडा से गंभीर रूप से मारपीट कर जेवरात वाले बैग को लूटपाट कर भाग गये । आरोपियों की निंशादेही पर तीनों आरोपियों से लूट के सारे जेवरातों की बरामदगी की गई है तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, दो डंडा व कुल्हाड़ी की जप्ती की गई है । घटना के संबंध में आहत के छोटे भाई मनोज कुमार सोनी के रिपोर्ट पर आज दिनांक 03/10/2021 को थाना खरसिया में अप.क्र. 606/2021 धारा 397 IPC दर्ज किया गया है, जिसमें आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार आरोपी (1) नागेश्वर गबेल पिता धरमदयाल गबेल उम्र 24 वर्ष साकिन साजापाली (2) भरत श्रीवास पिता भगत श्रीवास उम्र 30 वर्ष साकिन कसाईपाली चौकी जोबी थाना खरसिया (3) प्रकाश कुमार बरेठ पिता रूप साय बरेठ उम्र 22 वर्ष साकिन साजापाली चौकी जोबी थाना खरसिया

 

और भी

मोबाइल का लूटपाट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर / जशपुर:-  जशपुर जिले की कुनकुरी पुलिस ने मारपीट करते हुए नकदी और मोबाइल लूट पाट करने वाले 2 लोगो को गिरफ्तार किया है। आरोपियो के पास से नकदी और मोबाईल बरामद कर लिए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी श्याम कुमार सोरेन निवासी कुनकुरी का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 2 व्यक्तियो के द्वारा डुगडुगीया के पास प्रार्थी को मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी का मोबाइल और नगदी रकम लूट लिए थे जिस पर थाना कुनकुरी में अपराध क्रमांक 73/21 धारा 294,323,506,341,394,394 ,34 ipc पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया एवम आरोपियों का लगातार पतासाजी किया गया जिस पर साइबर से जशपुर की मदद से आरोपी विनय पटेल 25 वर्ष निवासी तेंदुआ थाना पटना जिला कोरिया एवम पृथ्वी ताम्रकार उर्फ करिया 25 वर्ष निवासी डिपाटोली कुनकुरी को अभिरक्षा में लिया गया एवम आरोपीयो के पास से लुटे गए रकम व मोबाइल को जप्त किया गया दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया है।

और भी

सौतेले पिता ने बेटी के साथ किया दुष्कर्म , FIR दर्ज

झूठा सच @ रायपुर:-  खमारडीह थाना अंतर्गत मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। जिसमें सौतेले पिता ने अपनी बालिग बेटी को घर में अकेला पाकर मौके का फायदा उठाते हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद पीड़िता और उसकी मां ने खमारडीह थाना पहुंचकर मामले की एफआईआर दर्ज करवाई। खमारडीह पुलिस ने शनिवार को सौतेले पिता को दुष्कर्म की धारा 376 और 506 के तहत गिरफ्तार किया है।

खमारडीह थाना प्रभारी मंजू लता राठौर ने बताया कि, सौतेले बाप ने अपनी बेटी को घर में अकेला पाकर 29 और 30 सितंबर को दो बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद बेटी ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपनी मां को दी। बताया जा रहा है कि, 5 साल पहले पति की मौत हो जाने के बाद पीड़िता की मां ने आरोपी से शादी रचाई थी. पीड़िता और उसकी मां ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सौतेले पिता को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। सौतेले पिता अपनी बेटी के साथ पहले दुष्कर्म किया। फिर उसने उसे धमकी दी की वह यह बात किसी और को नहीं बताए।

पुलिस के मुताबिक सौतेला पिता राजधानी के एक दुकान में काम किया करता था। पीड़िता की मां शहर के कुछ घरों में झाड़ू, पोछा, बर्तन सफाई और कपड़ा धोने का काम करती थी। पीड़िता की मां अपने काम के सिलसिले में बाहर गई हुई थी तभी सौतेले पिता ने घर में अपनी बेटी को अकेला पाकर दो बार दुष्कर्म जैसी वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद पुलिस ने सौतेले पिता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
और भी

नाबालिग दिव्यांग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म, FIR दर्ज

झूठा सच @ रायपुर / भोपाल : - मध्य प्रदेश के शहडोल में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पर एक 11 साल की दिव्यांग बच्ची के साथ छह लोगों ने गैंगरेप किया। इनमें चार आरोपी नाबालिग हैं। पुलिस के मुताबिक नाबालिग बच्ची बोल और सुन पाने में असमर्थ है। शहडोल के पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने बताया कि केस दर्ज करने में इसलिए देरी हुई क्योंकि लड़की अपनी मां से यह नहीं बता पा रही थी कि उसके साथ हुआ क्या है।

बहुत ज्यादा डर गई थी बच्ची

पुलिस के मुताबिक नाबालिग आरोपियों की उम्र 15 से 17 साल की है। वहीं दो अन्य आरोपियों को रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक सोनाली गुप्ता ने कहा कि लड़की एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है। आरोपी उसे एक बेहद सुनसान जगह पर उठाकर ले गए और उसके साथ गलत काम किया। इससे बच्ची काफी ज्यादा डर गई थी। उसने घटना की जानकारी अपनी मां को देने की कोशिश की, लेकिन उसकी मां समझ नहीं सकी। बाद में जब लड़की अन्य स्वास्थ्य समस्याएं होने लगीं तो उसकी मां ने उससे समस्या बताने को कहा।

इशारों में मां से बताई पूरी बात

पुलिस ने बताया कि अपनी मां से इमोशनल सपोर्ट मिलने के बाद उसने बुधवार रात अपनी मां से पूरा वाकया बताया। उसने इशारों में अपने साथ हुई घटना को बताया। इसके बाद उसकी मां को पूरी बात समझ में आई। पुलिस के मुताबिक इस घटना में लड़की के दो पड़ोसी भी शामिल थे। लड़की की मां ने जब फोटो दिखाई तो उसने पड़ोसियों को पहचान लिया। इसके बाद उसकी मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

 

और भी

3 किलो गांजा के साथ एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर :-  राजधानी के विधानसभा थाना इलाके में गांजा तस्करी करते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि विधानसभा पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ग्राम छपोरा नगर पार पास एक व्यक्ति दो पहिया वाहन में गांजा रखकर बिक्री करने की फिराक में घुम रहा है। जिसे पेट्रोलिंग टीम ने गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मनोज साहू निवासी ग्राम सेमरिया विधानसभा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें थैले की तलाशी लेने पर थैले में पाॅलिथीन के अंदर मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी मनोज साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 3 किलो 700 ग्राम गांजा कीमती लगभग 30,000/- रूपये एवं गांजा तस्करी हेतु प्रयुक्त होण्डा मोटर सायकल क्रमांक सी जी/06/सी/7083 को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना विधानसभा में धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी से इस काले व्यवसाय से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में विस्तृत की जा रहीं है, जो भी नाम सामने आएंगे उन पर भी आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
और भी

छत्तीसगढ़ के दो जगहों से 11 जुआरी गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर / कसडोल:- दो जगहों से 11 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना बिलाईगढ़ अंर्तगत ग्राम पंडरीपानी में कुंधरी तालाब के पास रुपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुवा खेल रहे है की सूचना पर हम. स्टाप एवं गवाहन के घेरा बंदी कर आरोपियों को रंगे हाथ पकडे।जिसमे कलाराम साहू, कमलेश साहू, कन्हैया साहू, सत्येन्द्र कुमार, मनहरन साहू जिसके कब्जे से 2610 रूपये नगदी, एवं 52 पत्ती ताश मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी कलाराम साहू (31), कमलेश साहू (33), कन्हैया साहू (37), सत्येन्द्र (26), मनहरण साहू (39)सभी साकिनान पंडरीपानी के द्वारा अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर थाना बिलाईगढ़ में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इसी तरह पुलिस थाना सरसीवां के अंतर्गत ग्राम तेन्दुभांठा में जुआ खेलते 6 जुआरियों को काट पत्ती तास एवं नगद राशि के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी राजेश साहू से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम तेन्दुभांठा में ललहर नाला ठेला के पास काट पत्ती जुआ खेल रहे हैं। जिस पर पुलिस बल द्वारा घेरा बन्दी कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से नगदी 1250 रुपये जब्त किया गया। जुआरियों के नाम राजकुमार रत्नाकर, डेविड कुमार तेंदुए, संजय रात्रे, ब्रजकुमार कुर्रे राजेश रत्नाकर, रामकुमार तेंदुए हैं। जिन पर जुआ एक्ट 13 की कार्रवाई की गई है।
और भी

गांजा बेच रही महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर :- राजनांदगांव जिले में अवैध गांजा के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही जिले में अवैध शराब,जुआ,सट्टा, गांजा और मेडिकल स्टोर में मिलने वाली नशे की गोलियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के निर्देश में लगातार कार्रवाई की जा रही है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम व नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय IPS कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अलेक्जेंडर कीरो के रूप में चिखली पुलिस चौकी थाना कोतवाली प्रभारी चेतन सिंह चंद्राकर ने स्टेशनपारा निवासी हसीना बानो उम्र 40 वर्ष के पास से एक थैले में 1 किलो 700 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा दिया गया है।

 

 
और भी

अवैध शराब पर आबकारी विभाग का शिकंजा

झूठा सच @ रायपुर :- राजधानी में अवैध शराब की फैक्ट्री का बड़ा खुलासा हुआ है। शहर के नरदाह और विधानसभा रोड पर अवैध शराब बनाने का काम धड़ल्ले से चल रहा था। आज आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर इस पूरे मामले का खुलासा किया है। टीम ने मौके से एक आरोपी को दबोचा है। पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग की टीम ने दबिश दी। इस दौरान घटना स्थल से शराब बनाने की मशीन, खाली बोतल, ढक्कन बरामद हुआ है।मध्यप्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र की नकली कंपनियों के रैपर भी बरामद हुए हैं। पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि पूछताछ के बाद और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

और भी

राजधानी पुलिस ने शहर के आउटर इलाकों में फिर चलाया चेकिंग

झूठा सच @ रायपुर:-  पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम, शांति एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित बीएसयूपी कालोनी एवं थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत मरीन ड्राईव के पास स्थित बीएसयूपी कालोनी की चेकिंग की गई। चेकिंग कार्यवाही के दौरान लगभग 400 से अधिक मकानों को चेक करने के साथ ही निवारत व्यक्तियों का सत्यापन, बाहर से आए बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन, अड्डेबाजी/गुटबाजी करने वालों, गुण्डा/निगरानी बदमाशों, वारंटियों, अपराधिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों सहित धारदार हथियार रखकर घुमने वालों की भी चेकिंग कर पूछताछ की गई। चेकिंग के दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ हेतु थाना भी लाया गया है।

और भी

होटल में डॉक्टर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी , जांच में जुटी पुलिस

झूठा सच @ रायपुर:-  रायपुर के गुरुनानक चौक स्थित होटल संदीप के कमरे में डॉक्टर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. मिली जानकारी के मुताबिक साथ आये दोस्त घटना के समय जोमैटो वाले से खाना लेने होटल के नीचे गया हुआ था. वही मृतक ने खुदकुशी से पहली शराब पीकर कमरे में जमकर तोड़फोड़ किया। मृतक मध्यप्रदेश के उमरिया शहडोल का निवासी था. प्रथम दृष्टया खुदकुशी का प्रारंभिक कारण पारिवारिक होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस उसके दोस्त से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है. मामला गंज थाना इलाके का है | 

 

 

और भी

एटीएम से पैसे चोरी करने वाले दो स्टूडेंट को पुलिस ने किया गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर /कवर्धा :-  अनोखे तरीके से एटीएम से पैसे निकालने वाले एक गिरोह को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. इसके कारनामे सुनकर पुलिस भी सन्न हो गई है. कवर्धा पुलिस के मुताबिक मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा कवर्धा से थाना कवर्धा में शिकायत आवेदन पत्र प्राप्त हुआ कि कवर्धा शहर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के विभिन्न एटीएम मशीन में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अन्य बैंक के एटीएम कार्ड का उपयोग कर एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम कार्ड से पैसा प्राप्त होने के उपरांत भी एटीएम मशीन द्वारा उक्त राशि प्राप्त नहीं होने के संबंध में ऑनलाईन शिकायत कर उक्त राशि न मिलने कि शिकायत कर उक्त राशि को पुनः प्राप्त कर धोखाधड़ी किया जा रहा है.

उपरोक्त शिकायत के संबंध में थाना प्रभारी कवर्धा निरीक्षक मुकेश सोम द्वारा मामले की गंभीरता के आधार पर पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम को अवगत कराया गया. वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उक्त शिकायत के आधार पर अपराध कायम कर संबंधित बैंक से संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करने थाना प्रभारी कवर्धा को निर्देशित किया गया. जिस पर भारतीय स्टेट बैंक के उक्त शिकायत के आधार पर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 773/21 धारा 420 भादवि कायम कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना कवर्धा से विशेष टीम गठित कर एटीएम कक्ष की प्राप्त फुटेज में संदेहियों के हुलिया के आधार कवर्धा शहर में स्थित हॉटल, ढाबा, लॉज की चेंकिग कर घटना दिनांक को लॉज में रूके व्यक्तियों की जानकारी के आधार पर कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हांकित कर उत्तरप्रदेश राज्य पार्टी रवाना कर संदेही अमरनाथ चौहान पिता जयप्रकाश नारायण चौहान उम्र 26 साल साकिन कुड़ावा, थाना हलधर, जिला मऊ उत्तर प्रदेश एवं दिवाकर यादव पिता ठाकुर प्रसाद यादव उम्र 27 साल साकिन जनौर, थाना महराजगंज, जिला जौनपुर, उत्तर प्रदेश की पतासाजी कर उनसे पूछताछ करने पर कवर्धा शहर में जाकर भारतीय स्टेट बैंक के विभिन्न एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर अवैध रूप से धन अर्जित किया जाना स्वीकार किया गया

उनके कब्जे से विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड एवं नगदी रकम 3.90 लाख रूपये बरामद किया गया. जिन्हें विधिसंगत वापस थाना कवर्धा लाकर बारिकी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बतायें कि ये दोनों विद्यार्थी हैं तथा अवैध रूप से धन अर्जित करने की मंशा से उत्तरप्रदेश राज्य से छत्तीसगढ़ राज्य के कवर्धा शहर आकर अपने साथ लाये विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड को भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर रकम आहरण कर संबंधित बैंक के एटीएम कार्ड के संबंधित एटीएम कार्ड के बैंक को फोन करके ऑनलाईन कस्टमर केयर नंबर से शिकायत करते थे कि हमारी राशि हमें नहीं मिली है तथा हमारा पैसा कट गया है. तब हमारी झूठी शिकायत पर बैंक हमें उक्त राशि वापस कर देती थी. इस प्रकार घटना को अंजाम देते थे.
और भी

करोड़ों की चांदी और तांबे के साथ एक युवक गिरफ्तार

झूठा सच @  रायपुर :- करोड़ो रूपए की चांदी और तांबा के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी एक बंद फैक्ट्री में चांदी व तांबा का भंडारण करके गलाने का काम कर रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कर्रवाई कर आरोपी को धर दबोचा है। घटना कबीर नगर थाना क्षेत्र के सोनडोंगरी ज्योतिका रिफायनरी फैक्ट्री की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, फैक्ट्री में अवैध रूप से चांदी और तांबा को गलाया जा रहा है। इस सूचना के बाद एसपी प्रशांत अग्रवाल ने एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल और क्राइम एएसपी अभिषेक माहेश्वरी को जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दिये। पुलिस ने रेड कार्रवाई करते हुये मौके से एक आरोपी अभिषेक जैन और करोड़ों रूपए की चांदी व तांबा जब्त किया गया है | जब्त सामान में 383 किलोग्राम चांदी, 2 टन तांबे का चूरा है, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ के आसपास की बताई जा रही है। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ थाना कबीर नगर में धारा 41 के तहत कार्रवाई की जा रही है।


 
और भी

छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस नेत्री की भतीजी के साथ इंजीनियरिंग छात्र ने किया रेप...

 झूठा सच @ रायपुर:- राजधानी रायपुर में हुई अनाचार की घटना में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता कांग्रेस नेत्री की भतीजी बताई जा रही है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस में शिकायत की थी कि रायपुर का ही रहने वाला युवक आलोक सोनी युवती को शादी न करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। इस पर पुलिस हरकत में आई। युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया। युवक इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद नौकरी की तलाश में था। पढ़ाई के दौरान ही वह युवती के संपर्क में आया था। पता चला है, पुलिस ने अनाचार का मुकदमा कायम कर 20 सितंबर को आनन-फानन में उसे जेल भेज दिया।

और भी

कॉलेज की छात्रा की फांसी के फंदे पर लटकती मिली लाश

झूठा सच @ रायपुर / बिलासपुर:- रोज दोपहर चाय बनाकर लाने वाली बेटी नहीं आई तो विकलांग पिता उसे खोजने लगा। इस दौरान पिता ने अपनी बेटी का शव फांसी के फंदे पर झूलते देखा। उन्होंने इसकी जानकारी अपने बेटे को देकर शव को फंदे से उतार लिया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे। गांव में डॉक्टरों ने जांच के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है।

कोनी थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि सेमरताल में रहने वाली संतोषी यादव(18) बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। इसी साल उसने शहर के जीडीसी कालेज में प्रवेश लिया है। छात्रा रोज दोपहर घर के पास ही फार्म हाउस में पढ़ने जाती थी। दोपहर 2:30 बजे वहां से आकर अपने दिव्यांग पिता शनि यादव को चाय देती थी। मंगलवार की दोपहर वह चाय लेकर नहीं आई। इस पर शनि यादव अपनी बेटी को देखने के लिए फार्म हाउस में पहुंचे। वहां बने एक कमरे में संतोषी का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था। घबराए पिता ने बेटी को छूकर देखा। शरीर गर्म लगने पर उन्होंने अपने छोटे बेटे को आवाज दी

इसके बाद पिता-पुत्र ने मिलकर फंदे को काटकर शव नीचे उतारा। पिता-पुत्र संतोषी को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान गांव के डॉक्टर ने जांच के बाद संतोषी को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिम्स भेज दिया है। बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। कोनी थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि स्वजन से पूछताछ में आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। मृतक का मोबाइल और उसकी डायरी को जब्त कर लिया गया है।
और भी

रायपुर के पंडरी ओवर ब्रिज के पास युवक की लाश मिलने से मची हडकंप

झूठा सच @ रायपुर:- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी इलाके में एक युवक की लाश मिलने की खबर के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। युवक की उम्र 30 वर्ष से ज्यादा नहीं है। मौत की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन पुलिस मौत की वजह के साथ ही हत्या और आत्महत्या की दृष्टि से भी जांच कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह राजधानी के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पंडरी ओवर ब्रिज के पास एक युवक की लाश बरामद की गई है। सुबह लोगों की नजर पड़ी, लेकिन उस समय लोगों ने इसलिए ध्यान नहीं दिया, क्योंकि आमतौर पर नशेड़ी किस्म के लोग देररात तक शराब का सेवन करने के बाद इस तरह से लुड़के पड़े मिलते हैं और दिन चढ़ने के साथ ही उठकर निकल जाते हैं। लेकिन युवक ने काफी देर तक कोई हरकत की, तब जाकर संदेह के चलते लोगों ने पुलिस को सूचित किया। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर ली है। मृतक की पहचान राकेश टंडन पिता समलया टंडन निवासी भूतेश्वर मंदिर काली नगर के तौर पर हुई है। पतासाजी में पुलिस को इस बात की जानकारी मिली है, वह रोजाना शराब पीने का आदी था। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि राकेश की मौत के पीछे वजह क्या है। उसकी मौत सामान्य परिस्थितियों में हुई है, या फिर हत्या या आत्महत्या का मामला है।
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh