क्राइम पेट्रोल

महिलाओं को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर :- राजधानी के राजेंद्र नगर थाना इलाके में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है मामले में जानकरी देते हुए राजेंद्र नगर थाना प्रभारी विशाल कुजूर ने बताया कि महिलाओं को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करता था। इसी आरोपी का तेलीबांधा थाना में भी अपराध दर्ज है। आरोपी पवन जयसवाल कई सालों से महिलाओ को लोन दिलाने का झांसा देते हुए उनसे पैसे ले लेता है। जिसकी वजह से महिलाएं ठगी का शिकार हो जाती है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था जहा से उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।

और भी

पुलिस ने ट्रैक्टर की बैट्री और गैस सिलेण्डर चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर:-  ट्रैक्टर की बैट्री और गैस सिलेण्डर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी दिव्यनाथ वर्मा ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.08.2021 को रात्रि 08ः00 बजे वह अपने फार्म हाउस का काम खत्म करके घर चला गया था। दूसरे दिन दिनांक 29.08.21 को सुबह फार्म हाउस आकर देखा तो उसके ट्रेक्टर में लगे बैटरी बाॅस कम्पनी का एवं 01 नग गैस सिलेण्डर नहीं था। कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था, जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध 501/21 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चैकी सिलयारी (थाना धरसींवा) की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोपी यशवंत वर्मा पिता बिसौहा वर्मा उम्र 25 साल सा0 ग्राम जलसो वार्ड नं0 02 थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 01 नग बैटरी एवं 01 नग गैस सिलेण्डर जुमला कीमती 11,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
और भी

400 नग नशीली दवाइयों के साथ युवक गिरफ्तार

 झूठा सच @ रायपुर :- थाना सिविल लाइन इलाके में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को बेचने की फिराक में घूमते आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से नाइट्राजेपम नाइट्रोसन -10 की 400 गोलियां जब्त की गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी नंदन राय (36 वर्ष) निवासी दंतेश्वरी चौक पंडरी बाजार है। आरोपी थाना सिविल लाइन क्षेत्र के पंडरी बाजार के पास अवैध तरीके से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट नाइट्राजेपम नाइट्रोसन -10 बिक्री करने कर रहा था। आरोपी के पास से कोई वैध दस्तावेज बरमाद नहीं हुए। आरोपी के कब्जे से 40 स्ट्रीप में कुल 400 टेबलेट नाइट्राजेपम नाइट्रोसन -10 बरामद किया। मुखबिर की सूचना पर थाना सिविल लाइन की टीम ने पकड़ा। आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन में धारा 21 बीएनडीपीएस एक्ट के तहत किया गया है।

और भी

बी.एन.गोल्ड एण्ड बी.एन.जी. ग्लोबल चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर 4 साल बाद गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर /बालोद:-  पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. बीएन गोल्ड एलाइड एंड बीएनजी ग्लोबल चिटफंड कंपनी में राशि जमा करने के एवज में अधिक ब्याज, दोगुनी रकम देने का लालच देकर जिले के 4 हजार से ज्यादा लोगों से 5 करोड़ 37 लाख 68 हजार 103 रुपए ठगी करने वाले आरोपी डायरेक्टर विकास (40) व विनय भारती (35) को बालोद पुलिस ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते ने इसकी पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक ये दोनो सगे भाई हैं जो 4 साल से फरार थे 

इन दोनो आरोपियों को पुलिस ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है. इनकी मोबाइल लोकेशन के आधार पर इन्हें पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया है जब ये निंद में थे. जानकारी के मुताबिक 8 सितंबर की सुबह 4 बजे जब दोनों चंडीगढ़ में सो रहे थे, तभी घर में दबिश देकर इन्हें पकड़ा है. जिसके बाद गुरुवार को आरोपियों को बालोद लाया गया. बालोद के अलावा कंपनी के विरूद्ध छग के बिलासपुर, सरगुजा, रायपुर, कोरबा, बेमेतरा, मुंगेली, कांकेर, महासमुंद के अलावा पंजाब, मप्र गुजरात, राजस्थान के कई जिलों में इन दोनो भाईयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है |
और भी

गैस एजेंसी के मैनेजर से 1 लाख 82 हजार रुपए की लूट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर :-  रायपुर में हुए दिनदहाड़े लूटकांड की गुत्थी को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सुलझा लिया है. एसपी प्रशांत अग्रवाल के ज्वाइन करते ही खम्हारडीह इलाके में आरोपियों ने गैस एजेंसी के मैनेजर से 1 लाख 82 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया दिया था. पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर लूट के मास्टरमाइंड समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

मिली जानकारी के मुताबिक, पूरी वारदात का मास्टरमाइंड 21 वर्षीय रोमी रेबलो है, जो पूर्व में गैस एजेंसी के मालिक के पास काम कर चुका है. रोमी ने ही लूट की पूरी घटना को अंजाम देने के लिए दोस्तों को पैसों का लालच देकर षड़यंत्र में शामिल किया. इस लूटकांड में संजय सोनी, राकेश सोनी और अभय गुप्ता ने साथ निभाया था. घटना को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने करीब 3 घंटे से उस इलाके में रेकी कर रहे थे. गैस एजेंसी के मैनेजर को देखते ही संजय, राकेश और अभय बाइक में सवार होकर मैनेजर से बैग छीनकर फरार हो गए थे. शहर में लूट की घटना आग के तरह फैलते ही आरोपी सीसीटीवी से बचते हुए मोवा इलाके की ओर भाग निकले, लेकिन पुलिस ने मुखबिर के माध्यम से आरोपियों तक पहुंचकर उन्हें धर धबोचा।

 
और भी

बस्तर जिले में पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

 झूठा सच @ रायपुर :- बस्तर जिले में पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी, कि परपा थाना क्षेत्र में रोजाना जुआरियो का जमावाड़ा लगा रहता है. जिस पर परपा पुलिस ने ठिकानो में दबिश देकर 6 जुआरियो को गिरफ्तार किया है. वही कब्जे से 45 हजार नकदी, 6 मोबाईल एवं ताश के पत्ते बरामद किए गए है |

और भी

राजधानी में गैस एजेंसी के मैनेजर से 1 लाख 82 हजार की लूट

 झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ऐश्वर्य विंडमिल इलाके में दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई है. गैस एजेंसी के मैनेजर से पैसों से भरा बैग लूटकर बाइक सवार 3 अज्ञात लुटेरे फरार हो गए. लूट की वारदात की जानकारी मिलते ही  खम्हारडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घटना से आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल है. 

जानकारी के मुताबिक, घटना खम्हारडीह इलाके में ऐश्वर्या विंडमिल के पास तकरीबन 11 बजे आस-पास की है. रायपुर गैस एजेंसी के मैनेजर सुरेंद्र पाल सिंह एजेंसी मालिक के घर से 1 लाख 82 हजार रुपए बैग में लेकर बैंक में जमा कराने जा रहा था. इस बीच रास्‍ते में बाइक सवार 3 अज्ञात लुटेरों ने जान से मारने की धमकी देकर पैसों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. लूट की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची गई है. पीड़ित से पूछताछ के बाद आस-पास के सीसीटीवी फुटेज जुटा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने शहर के कई इलाकों में नाकेबंदी कर आरोपियों के तलाश शुरू कर दी है | 
और भी

बिना डॉक्टर पर्ची के मेडिकल स्टोर में बेच रहे थे प्रतिबंधित दवाइयां, संचालक गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर :- बलौदाबाजार जिले के कोतवाली क्षेत्र में खुलेआम प्रतिबंधित दवाइयां बिना डॉक्टर पर्ची के बिक रही है. सारंगढ के ओम मेडिकल स्टोर के संचालक अनिल अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है.एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.जिसके बाद पुलिस ने ओम मेडिकल स्टोर के संचालक अनिल अग्रवाल को गिरफ्तार किया. वही दूसरे मेडिकल स्टोर का संचालक फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस ने पहली बार मेडिकल स्टोर संचालक पर कार्रवाई की है |

 
और भी

चोरी की 2 मोटर सायकल के साथ पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर /रायगढ़:- कापू पुलिस ने एक व्यक्ति को चोरी की 2 मोटर सायकल के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके बाद आरोपी को जेल दाखिल करा दिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कापू पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मांझापारा में रहने वाले सुरेन्द्र नट के घर दबिश दी। वही पुलिस को सूचना मिली थी, कि सुरेन्द्र नट घर में चोरी की बाइक छिपाकर रखा है। पुलिस को संदेही के घर पर एक हिरो होण्डा स्पलेण्डर बिना नम्बर ग्रे कलर, हीरो स्पलेण्डर प्रो बिना नम्बर ब्लू कलर का बरामद हुआ। आरोपी सुरेन्द्र नट पिता रामकुमार नट उम्र 30 वर्ष निवासी मांझापारा थाना कापू पर धारा 41(1+4) 379 IPC की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी पर पूर्व में भी चोरी के अपराध में कार्रवाई की गई है।

 

और भी

देवभोग पुलिस ने 61 किलो गांजा के साथ महिला सहित 4 तस्कर गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर / गरियाबंद :-  गांजा तस्करी करते महिला सहित चार तस्करों को देवभोग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी,कि टाटा इंडिगो कार में गांजा की तस्करी कर रहे है. जिस पर पुलिस ने तत्काल अपनी टीम के साथ ओडिशा-छग सीमा से 61 किलो गांजा के साथ सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वही जब्त गाड़ी के नम्बर प्लेट में वीआईपी लिखा हुआ है |

और भी

वेकैंसी के नाम पर पोस्टर चिपका रहे दो युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 झूठा सच @ रायपुर /कोरिया :-  वेकैंसी के नाम पर पोस्टर चिपका रहे दो युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की।  मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस ने आज सुबह करीब 03:00 बजे पेट्रोलिंग के दौरान दो लड़कों इंद्रेश कुमार उम्र 28 वर्ष एवं अमित सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी भवानीपुर, जिला जौनपुर, उत्तर प्रदेश को एयरटेल में नौकरी लगाने वाले विज्ञापन पम्पलेट को फव्वारा चौक बैकुंठपुर में चिपकाते हुए देखा। पैट्रोलिंग पार्टी ने उन दोनों लड़को को उक्त विज्ञापन के बारे में विस्तार से बताने को कहा जिसमे दोनो असमर्थ थे। पुलिस को शक हुआ कि विज्ञापन फर्जी है और इस शक के आधार पर विज्ञापन में दिए गए नम्बरों को फोन लगाया गया जिसमें सभी नम्बर एंगेज था और कोई भी फोन नही लगा। 

इस संबंध में एयरटेल कंपनी से कोतवाली टीम ने जानकारी चाहा तो पता लगा कि नौकरी के लिए ऐसा कोई भी विज्ञापन उसने जारी नहीं किया है। जिस पर थाना बैकुंठपुर ने तत्काल एक्शन लेते हुए दोनों आरोपी लड़को पर अपराध कायम किया और उनसे पूछताछ पर उन दोनों ने बताया कि उन्होंने पोस्टर को बस स्टैंड से लेकर फव्वारा चौक तक चिपकाया है। बैकुंठपुर पुलिस टीम ने उन सभी विज्ञापनों को उन्ही दोनो आरोपियों से उखड़वाया। आरोपियों को दिनांक 07.09.21 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
 
और भी

शादी का प्रलोभन देकर युवती से किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

झूठा सच @ रायपुर :-  राजधानी के अभनपुर थाना इलाके में शादी का प्रलोभन देकर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामले में जानकारी देते हुए अभनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि कॉलेज में पढ़ने वाली युवती को आरोपी मुकेश निर्मलकर द्वारा साल 2016 से शादी का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बनाते रहा और साल 2021 को जब युवती ने शादी करने की बात कही तो आरोपी मुकेश ने साफ़ इंकार कर दिया। जिसके बाद पीड़िता ने अभनपुर थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज कर लिया। आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर है। जल्द ही आरोपी मुकेश की गिरफ्तारी हो जाएगी।

और भी

पुलिस ने ऑटो चालक से लूटपाट करने वाले 2 आरोपी को किया गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर :- पुलिस ने ऑटो चालक से लूटपाट करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी सब्दर अली पिता स्वर्गीय बसीर अली उम्र 43 वर्ष साकिन गाजी नगर मस्जिद के पीछे थाना उरला जिला रायपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 6 तारीख को प्रार्थी अपने परिचित कमल पांडे के साथ ऑटो चालक प्रमोद कुमार वर्मा को अपने आटो से छोड़ने के लिए उसके घर दुर्गा चौक रावभाठा गए थे, 

जहां प्रमोद वर्मा ऑटो से उतरकर अपना घर चला गया. करीबन शाम 7:30 बजे प्रार्थी अपने ऑटो को वापस मोड़ रहा था कि उसी समय आरोपी अर्जुन देवांगन ,भुनेश्वर साहू व उसके 2 अन्य साथी के द्वारा प्रार्थी व कमल पांडे को चाकू दिखाकर प्रार्थी को ऑटो के पीछे बैठा कर आरोपी अर्जुन देवांगन ऑटो को चलाकर नीम चौक के आगे सुनसान जगह ले जाकर प्रार्थी से 2200 रु व प्रार्थी के साथी कमल पांडे से 1000रु लूट कर भाग गए. प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 563/21 धारा 392 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया. 

विवेचना दौरान प्रकरण में लूट की मशरूका 650रु बरामद कर आरोपी-1. अर्जुन देवांगन पिता जयराम देवांगन 24 वर्ष साकिन दुर्गा चौक रावभाठा थाना खमतराई जिला रायपुर 2. भुनेश्वर साहू पिता भगत साहू 19 वर्ष साकिन पानी टंकी के पास रावभाठा थाना खमतराई जिला रायपुर एवं दो अपचारी बालक को दिनांक 7.9 .2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजी गई है | 

और भी

ढाई साल की बच्ची से मकान मालिक के बेटे ने किया रेप , आरोपी गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर:- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मकान मालिक के बेटे ने किराएदार के ढाई साल की बच्ची के साथ रेप किया है. धरसींवा थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 376, 511 और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी राहुल निषाद (19 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है |

और भी

सारंगढ़ के लक्ष्मी ज्वेलर्स से 20 किलो चांदी के जेवर चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ :- सारंगढ़ में संचालित लक्ष्मी ज्वेलर्स के शटर का ताला तोड़कर 20 किलो चांदी के जेवर और जांजगीर जिले के पामगढ़ थाना अंतर्गत ससहा में में शराब दुकान का लाकर उखाड़कर एक लाख 84 हजार रुपये नगद चोरी के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से 16 किलो 328 ग्राम चांदी के जेवर और शराब दुकान से चोरी हुए 36 हजार रुपये जब्त किया है।20 अगस्त को सांरगढ़ के लक्ष्मी ज्वेलर्स के मकान व दुकान में रात्रि में उसके दुकान का शटर को सब्बल से तोड़कर वहां रखे चांदी के जेवर लगभग 20 किलोग्राम चांदी की चोरी कर ली गई। सारंगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही थी इसी बीच जांजगीर पुलिस ने शराब दुकान में चोरी में मामले में कुछ आरोपित को पकड़ा। आरोपितों ने पूछताछ में सारंगढ़ के ज्वेलरी दुकान में भी चोरी की करने की जानकारी दी। पुलिस ने तीनों आरोपितों की निशानदेही पर उनके कब्जे से 16 किलो 328 ग्राम चांदी की जेवर और चांदी की सिल्ली बरामद किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक भी जब्त किया  

जांजगीर पुलिस ने बताया कि पामगढ़ थाना अंतर्गत ससहा में 31 जुलाई की रात अज्ञात चोरों ने शराब दुकान का कुंदा उखाड़कर अंदर प्रवेश किया और दुकान के सीसी कैमरे, डीवीआर सहित लाकर उखाड़कर साथ ले गए। इसकी जानकारी मिलने पर दुकान के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। इस दौरान दुकान में रखा लाकर ससहा-कोसीर मार्ग पर क्षतिग्रस्त हालत में मिला। साथ ही उसमें रखा एक लाख 84 हजार रुपये गायब थे। वारदात के बाद पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ भादवि की धारा 457, 380 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया। 22 अगस्त को फिर से उसी शराब दुकान में चोर ने वेंटिलेशन का ग्रील उखाड़कर घर अंदर रखा 9 लाख 25 हजार 110 रुपये चुरा लिए। माह भर के भीतर दूसरी बार हुई चोरी को गंभीरता से लेते हुए आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाप भादवि की धारा 457, 380 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचनामें लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को पांच सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बोरसी का शातिर अपराधी दीपक टण्डन अपने अन्य साथी प्रकाश टण्डन के साथ बलौदा-बाजार क्षेत्र के कीर्तन पटेल एवं कुंजराम लहरे के साथ ससहा में मिलने वाले है।

साथ ही चोरी से मिली किसी बड़ी मात्रा में मिले सामान को खपाने के फिराक में एकत्रित हो रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची आरोपितों को पकड़ा। पुलिस को पकड़े गए आरोपित दीपक टण्डन, कीर्तन पटेल एवं प्रकाश टण्डन ने बताया कि 31 जुलाई व एक अगस्त की रात शराब दुकान ससहा से सीसीटीवी को क्षति पहुंचाकर ताला तोड़कर शराब दुकान के अंदर रखे नगदी रकम को चारी की है। उन्होंने चोरी से मिली रकम को खर्च करने की बात कही। पुलिस ने उन से 36 हजार रुपए जब्त किया पुलिस ने दोनों ही मामलों में पामगढ़ थाना अंतर्गत बोरसी निवासी दीपक टंडन (23) पिता शत्रुहन टंडन, प्रकाश टंडन (39) पिता गुनाराम टंडन, बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ थाना अंतर्गत सोनियाडीह के कीर्तन पटेल (42) पिता स्व. तिहारू पटेल व बलौदाबाजार जिला के बिलाईगढ़ थाना अंतर्गत गोरबा निवासी कुंजराम लहरे (39) पिता धनेशराम लहरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 16 किलो 328 ग्राम चांदी, 36 हजार रूपए नगद व वारदात में प्रयुक्त होंडा साइन जब्त किया गया है।
और भी

22 वर्षीय युवती ने हेड कांस्टेबल पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

झूठा सच @ रायपुर :-  जयपुर पुलिस के हेड कांस्टेबल के खिलाफ 22 वर्षीय एक युवती ने पुलिस चौकी में उसका बयान दर्ज करवाने के बहाने उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोपी कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी। पुलिस ने बताया कि युवती कुछ समय पूर्व अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी जिसके बाद उसके परिजनों ने सीकर के धोद पुलिस थाने में गुमशुदगी की एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। 

उन्होंने बताया कि पुलिस को युवती के श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में होने का पता चला था जिसके बाद गत 30 अगस्त को धोद थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सुभाष एक वाहन में महिला कांस्टेबल के साथ उसे लेकर वापस सीकर आ रहा था। उन्होंने बताया कि उसका प्रेमी भी वाहन में सवार था।
 
उन्होंने बताया कि शनिवार को युवती ने सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के समक्ष पेश होकर हेड कांस्टेबल सुभाष के खिलाफ एक शिकायत दी जिसमें उसने सीकर लौटते समय वाहन में उसके साथ कथित छेड़छाड़ करने और धोद थाना के अंतर्गत आने वाली सिंगरावट चौकी में बयान दर्ज करवाने के बहाने उसके साथ कथित दुष्कर्म का आरोप लगाया।  

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हेड कांस्टेबल के खिलाफ रविवार को कथित दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि हेड कांस्टेबल को थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।


और भी

नशीली दवाओं की तस्करी करते पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार , 20 लाख की दवाइयां जब्त

झूठा सच @ रायपुर :-  छत्तीसगढ़ के दुर्ग कोतवाली पुलिस ने विभिन्न कम्पनियों की प्रतिबंधित नशीली टेबलेट 434280 नग एव कफ सिरप 1185 नग जुमला 20 लाख 37 हजार के साथ 3 आरोपियों को दुर्ग सीएसपी कौशलेन्द्र देव पटेल के नेतृत्व में कोतवाली निरीक्षक राजेश बागड़े की टीम ने गिरफ्तार किया है। आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में खुलासा किया है। इस मामले में मुख्य आरोपी धमतरी के श्याम सेन, दुर्ग के सुरेंद्र सिंह उर्फ अप्पू व सागर पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया है।

और भी

रेलवे पुलिस ने 53 किलो गांजा के साथ 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

 झूठा सच @ रायपुर :-  रेलवे पुलिस ने 53 किलो गांजा के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी थाना प्रभारी आर.के.बोर्झा ने बताया कि टिकट बुकिंग काउंटर व प्लेटफार्म न.1 बिलासपुर छोर रायपुर रेलवे स्टेशन से कुल 4 आरोपियों को ट्राली बैग में कुल 53 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ़्तार किया गया है। जप्त गांजा की कीमत 2,65,000 रुपये बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने रेलवे पुलिस को बताया कि वह जगदलपुर से रायपुर बस के माध्यम से सफर कर पहुंचे थे | 

और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh