क्राइम पेट्रोल

पुलिस ने 2 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर / राजनांदगांव :-  राजनांदगांव पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मिली जानकारी के मुताबिक बागनदी थाना क्षेत्र में 15 पेटी अंग्रेजी शराब सहित एक कार जब्त किया है. साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. आगे पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी, कि एमपी से शराब की तस्करी छत्तीसगढ़ में कर रहे है. जिस पर पुलिस द्वारा टीम गठित कर नाकेबंदी की गई. फ़िलहाल आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. अवैध तस्करों और अपराधियों को पकड़ने सूचना तंत्र मजबूत किया जा रहा है |
और भी

न्यू बस स्टैंड से महिला तस्करो को पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा

झूठा सच @रायपुर;- राजधानी के न्यू बस स्टैंड में गांजे की बड़ी खेप खपाने की जुगाड़ में घूम रही दो महिलाओ सहित कुल तीन तस्करो को पुलिस ने रंगे हाथो धर दबोचा | जानकारी के अनुसार आरोपी एक परिवार की शक्ल में गांजा को ओडिशा से छतरपुर मध्यप्रदेश ले जा रहे थे , उसी वक्त पुलिस ने ओडिशा की महिला तस्कर महेंद्री विशोई और मनोज मल्लिक को पकड़ा जिसमे दूसरी महिला धनमती पटेल छतरपुर की रहने वाली बताया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 3 लाख रुपयो की कीमत का 36 किलोग्राम गांजा जब्त किया । तस्कर गांजा लेकर ओडिशा से बस के रास्ते रायपुर पहुंचे। जहा पर वे मध्यप्रदेश जाने के लिए बस की तलाश कर रहे थे | उसी वक्त पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर गांजा रखे हुए व्यक्तियों की बताये गए हुलिए के आधार पर पतासाजी करने लगे |  पतासाजी के दौरान पुलिस टीम ने दो महिला सहित एक पुरूष को घेराबंदी कर पकड़ने में कामियाबी हासिल की | 

 

 

 

और भी

वेलेंटाइन डे पर बॉयफ्रेंड से नाराज़ छात्रा फांसी पर झूली

(भिलाई) दंतेवाड़ा से भिलाई पढ़ने के लिए आई छात्रा ने अपनी जान इसलिए दी क्योकि वेलेंटाइन डे पर उसका प्रेमी बुलाने पर भी उससे मिलने नहीं आया | जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा जिला के बचेली निवासी दीक्षा समुद्र (22) पुत्री भरत समुद्र जो की भिलाई के प्रगति नगर में गौरव पांडेय के मकान में पेइंग गेस्ट रहकर पीजी डीसीए की पढ़ाई कर रही थी। लेकिन वेलेंटाइन डे पर बॉयफ्रेंड के मिलने नही पर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली | इस बात की जानकारी तब हुई जब दोस्तों का कॉल रिसीव नहीं किया गया तो वे उससे मिलने के लिए उसके कमरे पर पहुंचे लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था जो काफी कोशिश के बाद भी नहीं खुला तो उन्होंने खिड़की से झांक कर अंदर देखा तो उन्हें दीक्षा का शव लटकता हुआ नज़र आया | जिसकी सुचना दोस्तों ने पुलिस को दी | मोके पर पुलिस ने पहुंच कर दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी वहां पर कमरे में दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका हुआ दीक्षा का शव मिला। मामले की जांच में जुटी पुलिस| 

और भी

पति ने पत्नी का किया सौदा

झूठा सच @ रायपुर / मध्य प्रदेश :- मध्य प्रदेश  के शिवपुरी में प्यार , शादी औऱ फिर धोखे का मामला सामने आया है. देवर ने भाभी की ही बहन को पहले प्यार के जाल में फंसाया और फिर उसे शादी की. हद तो तब पार हो गई जब पति ने अपनी ही पत्नी को रुपये कमाने के लिए सेक्स रैकेट में धकेलने की कोशिश की. जब पीड़ित युवती इस बात के लिए नहीं मानी तो पति ने उसका जयपुर में एक युवक के साथ सौदा कर दिया. जयपुर में 2 महीने कैद में रहने के बाद किसी तरह युवती भागकर शिवपुरी पहुंची. इसके बाद पीड़ित युवती ने आरोपी पति के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है.
 
दरअसल, श्योपुर के डोंगरपुर गांव में रहने वाले सतीश जाटव के भाई का ससुराल शिवपुरी जिले के झिरी गांव में है. सतीश अपने भाई की ससुराल अक्सर आता-जाता रहता था. तभी उसकी मुलाकात अपनी भाभी की बहन से हुई. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. सतीश ने युवती से प्यार का इजहार किया. लड़की भी अपनी दीदी के देवर से प्यार के पड़ गई और लड़की ने हां कर दी. इस के बाद दोनों साथ रहने लगे. 9 महीने रहे दोनों साथ युवती और उसका आरोपी पति तकरीबन 9 महीने साथ रहे. फिर परिवार ने दोनों की शादी एक मंदिर में करवा दी. शादी के कुछ दिन तक दोनों के बीच सब ठीक चला, लेकिन कुछ समय बाद दोनों के विवाद होने लगा. सतीश अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. फिर आरोपी अपनी पत्नी पर सेक्स रैकेट में शामिल होने का दबाव बनाने लगा. जब पत्नी नहीं मानी तो सतीश ने 2 महीने पहले राजस्थान के जयपुर में रहने वाले सोनेराम को उसे बेच दिया.
 
पत्नी का कर दिया सौदा, 2 महीने रही पीड़िता कैद सौदा होने के बाद सोनेराम ने युवती को जयपुर में बंधक की तरह रखा. दो महीने तक उसका शोषण किया. आखिर एक दिन मौका पाकर युवती जयपुर से भाग निकली. मंगलवार को युवती शिवपुरी आ गई. फिर पीड़िता ने गांव में परिवार वालों को अपनी पूरी दास्तान सुनाई. इसके बाद दोपहर में युवती ने शिवपुरी एसपी को शिकायती आवेदन दिया है. इसमें युवती ने उसने पति सतीश, ससुर रतिराम, मामा ससुर नरेश और जयपुर निवासी सोनेराम के खिलाफ एफआईआर की गुहार लगाई है. पुलिस ने युवती की शिकायत की जांच शुरू कर दी है | 
और भी

1 लाख 65 हजार रूपए का सागौन चिरान जब्त

झूठा सच @ रायपुर / बिलासपुर :- बिलासपुर जिले में लकड़ी के अवैध कारोबार करने वालों के घर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है। छापेमारी कर करीब 1 लाख 65 हजार रूपए का सागौन चिरान के लकड़ी जब्त किया है। तखतपुर थाना क्षेत्र के सोनबंधा में पुलिस ने ये कार्रवाई की है। मामले में तखतपुर पुलिस की कार्रवाई, छापेमारी कर पुलिस ने मामला वन विभाग को सौंपा दिया है। जिसके बाद वन विभाग की टीम जांच कर आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई करेगी।


 
 
और भी

नौकर ने परिचित युवती के साथ मिलकर व्यवसायी के घर से की चोरी

 रायपुर झूठा सच@ ;- बिलासपुर के सिरगिट्टी क्षेत्र के रामा वर्ल्ड में रहने वाले तेजिंदर सिंह भाटिया व्यवसायी के घर से उनकर नौकर ने उसने अपने परिचित युवती और दोस्त के साथ मिलकर वहां से जेवर और नकदी भरा बैग पार कर दिया। जिसकी शिकायत सिरगिट्टी थाने में की गयी, इस पर पुलिस ने जांच के बाद आरोपित और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल जब्त कर लिया है। उन्होंंने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी रश्मि भाटिया का ट्राली बैग गायब था। बैग में चार लाख के सोने-चांदी के जेवर और डेढ़ लाख रुपये नकद थे। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की जांच की। इसमें उनके घर का रसोईया प्रभात यादव निवासी ग्राम डोंगरिया थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार सीसीटीवी कैमरों को बंद करते हुए दिख रहा है। पूछताछ में उसने बैग चोरी से इन्कार किया। मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने संदेही प्रभात को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो उसने पुलिस को भी गुमराह किया। सख्ती बरतने पर उसने बताया कि कुछ दिन पहले उसने बैग में नकदी रकम और जेवर देख लिया था। इसके बाद उसने अपने साथियों राकेश यादव (19) निवासी धनेली जिला बलौदाबाजार और एक युवती लक्ष्मीन बाई के साथ चोरी की योजना बना ली। उसने मकान के सीसीटीवी कैमरे को बंद कर अपने साथियों को घर के बाहर बुलाया। इसके बाद उन्हें बैग देकर भेज दिया। पुलिस ने आरोपित के साथियों को भी पकड़ लिया। उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

और भी

आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप

झूठा सच @ रायपुर / उदयपुर :-  राजस्थान के उदयपुर में आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. इस घिनौनी हरकत के बाद महिला किसी तरह से 250 मीटर दूर थाने पहुंची और पुलिस को आपबीती बताई. तुरंत ही पुलिस और FSL की टीम घटनास्थल पर पहुंची मामले की जांच की. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो अपने घर कच्चे रास्ते से जा रही थी. उसी दौरान तीन लड़के बाइक पर आए उसमें से दो लड़कों ने उसे खेत में ले जाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. बता दें, कुछ दिन पहले अलवर में भी नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी हुई थी, हालांकि उस मामले की जांच अभी चल रही है.

पुलिस महिला का मेडिकल करवाने के लिए उदयपुर लेकर आई. मामले की गंभीरत को देखते हुए पुलिस घटना की गहराई से जांच में जुटे हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कह रहे हैं. पुलिस ने मौके का मुआयना किया तो पीड़िता की साड़ी और एक आरोपी की घड़ी मौके पर पड़ी मिली. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. राजस्थान में महिलाओं के साथ रेप की वारदातें दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं.
 
हल ही में अलवर में एक नाबालिग बच्ची को भी दरिंदगी का शिकार होना पड़ा था. उदयपुर एसपी मनोज चौधरी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारी जांच में लगे हुए हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं इस घटना के बाद महिला बुरी तरह से डरी हुई है और वो पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है. पीड़िता के परिजनों का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी हो चाहिए और उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए | 
 
और भी

रायपुर रेलवे स्टेशन से 3.332 किलोग्राम सोने के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार ...

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ में डीआरआई रायपुर जोनल और आरपीएफ रायपुर की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई कर अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी का बड़ा खुलासा किया है। रायपुर रेलवे स्टेशन से 3.332 किलोग्राम सोने के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक रायपुर रेल्वे स्टेशन में राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) और आरपीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है।

डीआरआई ने अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी का बड़ा खुलासा किया है। रायपुर रेल्वे स्टेशन से 3.332 किलोग्राम अंतराष्ट्रीय सोना के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। शातिर तस्कर सोने की बिस्किट और ईंट को कमर में बांधकर तस्करी को अंजाम दे रहा था। आरोपी से जब्त सोने की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक है।
 
और भी

9 लाख का गांजा जब्त, तस्कर गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर / धमतरी:- बोराई थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 25 किलो गांजे के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. वही तस्करी में इस्तेमाल कार सहित 9 लाख 30 हज़ार का माल जब्त किया है. पकड़े गए सभी आरोपी दिल्ली और यूपी के रहने वाले है. बता दें कि छग के मुखिया सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद पुलिस लगातार अवैध तस्करो के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. जगह-जगह मुखबिर लगाकर अपराधियों पर भी शिकंजा कस रही है | 

 

और भी

मारपीट के वायरल विडियो पर त्वरित कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर:-  मारपीट के वायरल विडियो पर रायपुर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत चंगोराभाठा स्थित साकेत विहार के पास कुछ लड़कों द्वारा एक फल ठेला वाले के साथ मारपीट करने का एक विडियो वायरल हुआ था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा विडियो को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती एवं थाना प्रभारी डी.डी.नगर को मारपीट की वायरल विडियो को तस्दीक कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

इस संबंध में प्रार्थी राहुल कुमार निषाद द्वारा भी थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वह उक्त स्थान में ठेला में फल बिक्री करने गया था। तभी 03 लड़के उसके पास आकर फल खाने लगे प्रार्थी द्वारा मना करने पर तीनों लड़के शराब पीने हेतु प्रार्थी से पैसे की मांग किये। प्रार्थी द्वारा पैसा नहीं है कहने पर तीनों अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थी के साथ मारपीट कर फरार हो गये। जिस पर उनके विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 24/22 धारा 294, 506, 327, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी डी.डी.नगर के नेतृत्व में थाना डी.डी.नगर पुलिस की टीम द्वारा प्रार्थी से घटना व आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा पतासाजी के दौरान घटना में संलिप्त आरोपी राम अवतार साहू, लकी सारथी एवं विधि के साथ संघर्षरत एक बालक को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
 
और भी

जुआरियों पर गिरी पुलिस की गाज

  • 8 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथों धरदबोचने में पंडरिया पुलिस ने दबोचा गया
झूठा सच @ रायपुर / कवर्धा :- थाना पंडरिया पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्रातंर्गत जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री करने वाले अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया  नरेंद्र कुमार बेंताल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक  मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी निकाल कर लगातार कार्यवाही की मुहिम चलाई जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 07/01/21 को ग्राम किशुनगढ में दो अलग-अलग स्थानो पर फड लगाकर जुआ खेल रहे 08 जुआरियों  को नगदी रकम 3500/-रूपये व  ताश की गड्ढी के साथ जुआ खेलते रंगे हाथों पुलिस टीम के द्वारा पकड़ा गया। जिनके विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया
 
 

 

और भी

बुजुर्ग नौकर की बेरहमी से हत्या, पति-पत्नी गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर / मुंबई: - महाराष्‍ट्र के कुर्ला गोवंडी स्थित मानखुर्द इलाके में एक 70 साल बुजुर्ग नौकर की बेरहमी से हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस हत्याकांड  के आरोपी दंपति ने लकड़ी और डंडो से पीट पीटकर बुजुर्ग की हत्या कर दी थी. मुंबई की पुलिसने केस सॉल्व करते हुए पति-पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शक होने पर पीट पीट कर मार दिया दरअसल इस जोड़े को शक था कि उनका बुजुर्ग नौकर उनकी नाबालिग बच्ची के साथ गलत हरकतें करता है. इसी शक में इन दोनों ने नौकर की इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने नौकर की लाश को दूर ले जाकर सूनसान जगह पर ठिकाने लगा दिया. स्थानीय लोगों की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो बुजुर्ग के शरीर की कई हड्डियां टूटने का खुलासा हुआ.

फरारी के दौरान पुलिस ने दबोचा इस मामले में कुछ निवासियों ने रोड पर शव को देखा तो फौरन मानखुर्द पुलिस को इत्तला दी. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान मोहम्मद इस्मत के रूप में हुई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए अपनी जांच शुरू की इस दौरान मानखुर्द पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए 5 टीमों का गठन किया. इससे पहले की टीम आरोपी के घर तक पहुंचती वो पत्नी और बच्चों समेत फरार हो गया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी पटना जाने की तैयारी कर रहा था. पुलिस ने आईटी सर्विलांस और अन्य सोर्स को एक्टिव करके आरोपी पति, उसकी पत्नी फिरोजा जाफर (35) के साथ चेंबूर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबुल किया और आरोप लगाया कि जिस बुजुर्ग की हत्या हुई वो उनकी बेटी को छेड़ता था. मामला जानकर हैरान हुए लोग हालांकि पुलिस को पड़ोसियों से पूछताछ में ऐसा कोई सबूत नही मिला है लेकिन जिस बेरहमी से बुजुर्ग की पिटाई की गई है वो पुलिस को भी हैरान कर रही है क्योंकि अगर लड़की से छेड़छाड़ हो रही थी तो आरोपियों को पुलिस में शिकायत करनी चाहिए थी. आरोपियों के जेल जाने के बाद इस कारनामें की चर्चा दूर दूर तक हो रही है | 
 
और भी

शराब दुकान का विरोध कर रहे लोगों पर एफआईआर दर्ज

झूठा सच @ रायपुर / कवर्धा :- कवर्धा-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शराब दुकान खोलने के विरोध में खड़ी हुई महिलाओं पर स्थानीय प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज किया गया हैं. वहीँ उनका साथ दे रहे भाजपा नेताओं पर भी कड़ी कार्यवाई की जाने की जानकारी मिली हैं. गौरतलब  हैं कि, गत दिनों नंदी विहार कॉलोनी की महिलाओं द्वारा नेशनल हाइवे में शराब भट्टी के संचालन पर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. उनका कहना है कि बायपास नहीं होने के कारण इस हाइवे पर यातायात का दबाव बढ़ने से अक्सर दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती हैं. विरोध के बावजूद जब प्रशासन ने इनकी बात नहीं सुनी तब महिलाओं ने इसे बंद करवाने के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गई है.   


इनके खिलाफ दर्ज हुआ एफआईआर 

धरने पर बैठे लोगो के खिलाफ पुलिस ने धारा 341 और 147 के तहत मामला दर्ज करते हुए योगेश महाजन, चन्द्र प्रकाश चंद्रवंशी,सागर साहू,पवन पटेल,सौरव सिंहअनिल साहू अनिल ठाकुर,विजय शर्मा,प्रह्लाद चंद्रवंशी,शिवनाथ वर्मा,बरसाती लाल वर्मा, नरेश पटेल, नरेंद्र मानिकपुरी सहित 10 महिलाओं के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज किया गया हैं।
 
 
और भी

डाटा एंट्री परीक्षा में फर्जी एडमिट कार्ड बनाने वाला गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल CGVYAPAM ने रविवार यानि कल डाटा एंट्री ऑपरेटर की परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में प्रदेश के हजारों अभ्यर्थी शामिल हुए, लेकिन इस दौरान दो ऐसे अभ्यर्थी भी परीक्षा दे रहे थे, जो फर्जी एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचे थे। दोनों अभ्यर्थियों के खिलाफ परीक्षा केंद्र अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं, आरोपी नीलेश देवांगन को राजनांदगांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है, जहां राजधानी रायपुर के एक परीक्षा केंद्र में दो फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा देते पकड़े गए हैं। बताया जा रहा है। कि खुज्जी के अभ्यर्थी को चॉइस सेंटर संचालक ने फर्जी एडमिट कार्ड दिया था, संचालक ने दूसरे अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड एडिट कर प्रवेश पत्र दिया था। मामले में पुलिस ने आरोपी निलेश देवांगन को गिरफ्तार किया है। 

 

और भी

अफ़सोस : महंगा पड़ा सस्ते प्याज़ का लालच, 86 हजार गवाएं

झूठा सच @बिलासपुर। प्रदेश के न्यायधानी बिलासपुर जिले के विनोबा नगर निवासी मोहन मोटवानी को उस वक़्त प्याज़ ने रुलाया जब उसे पता चला की सस्ते प्याज़ के लालच में वो ठगी का शिकार होगया। मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी से मध्यप्रदेश के सागर जिले के निवासी  दो भाई नरेश पटेल और  महेंद्र पटेल ने सस्ता प्याज दिलाने के लिए एजेंट बन कर सम्पर्क किया। आलू-प्याज़ के थोक व्यापारी मोहन मोटवानी को ठगो ने 8 रुपये किलो प्याज तथा 3 रुपये भाड़ा मिला कर 11 रुपये में प्याज बिलासपुर पहुँचा कर देने का झांसा दिया और सस्ते प्याज के झांसे में आकर कारोबारी ने 1 ट्रक प्याज भेजने का ऑर्डर दे दिया।  वहीँ ठगों ने मौका पाकर व्यापारी से 86,500रूपए बतौर एडवांस पेमेंट लेकर फरार होगये। माल के नही पहुँचने पर ठगी की आशंका से व्यापारी ने तत्काल पुलिस से शिकायत की।
 
और भी

ब्रांडेड कंपनी का नकली आयल बेचने वाला गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर। इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकारी तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के द्वारा थाना माना क्षेत्र के सददानी मार्केट स्थित शिव शक्ति लुब्रिकेशन दुकान में संचालक द्वारा इंडियन ऑयल व एच् पी कंपनी का नकली ऑयल बिक्री करने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी के दिशा निर्देश में श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक माना कैंप लालचंद मोहले के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी माना कैंप निरीक्षक शरद चंद्रा के नेतृत्व में साइबर सेल एवं थाना माना कैम्प की संयुक्त टीम द्वारा उक्त दुकान में जाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी रोहित पिंजनी पिता हरीश पिंजनी उम्र 34 साल साकिन पंजाब नेशनल बैंक के सामने कटोरा तालाब सिविल लाइन रायपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से नकली ऑयल करीब 1502 लीटर जिसमें 67 कार्टून में प्रत्येक कार्टून में 20 डब्बा आईल प्रत्येक डब्बा 900 एम एल की भर्ती कथा 10 डब्बा जिसमें प्रत्येक डब्बा में 26 लीटर ऑयल भर्ती एवं 3 कार्टून पाउच प्रत्येक कार्टून में 300 और प्रत्येक पाउचमें 40 द्वद्य की भर्ती  है जुमला कीमती करीब 452360 /- रुपए जप्त किया गया है तथा आरोपी के विरुद्ध थाना माना कैम्प में कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 63, 65 का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

 

और भी

गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर। मादक पदार्थ और इनकी तस्करी करने वालों के खिलाफ राजधानी पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी तारतम्य में राजधानी की कबीर नगर पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 5 किलो गांजा जब्त किया।

 

और भी

दोपहिया वाहन एवं मोबाईल चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा

झूठा सच @ रायपुर :- बालको मेडिकल सेण्टर में कार्यरत अनूप  जाॅन  की यामहा मोटर साईकिल हरिभूमि प्रेस की गली से चोरी हो जाने के खबर प्रार्थी ने टिकरापारा थाने में दी रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने अज्ञात चोर की पता शाही करते हुए प्रकरण के आरोपी प्रतीक भालधरे को प्रार्थी की यामहा मोटर साईकिल सहित उसमें रखा हुआ बैग भी बरामद किया बैग में 80 हजार कीमत का मोबाइल भी बरामद करने में पुलिस को सफलता प्राप्त की पुलिस ने धारा  379 के तहत अपराध  पंजीवद्ध कर आरोपी के विरुद कार्यवाही की |
 
 
 
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh