क्राइम पेट्रोल

मंदिर हसौद में हुए लूटपाट के आरोपी गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर :- चाकू से डरा धमकाकर लूट करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी मोन्टी डहरिया ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने साथी विवेक डोनोडे एवं अभिषेक साहू के साथ मंदिर हसौद स्थित एक फ्लैक्स कंपनी में काम करता है। दिनांक 10.07.2022 को प्रार्थी एवं उसके दोनों साथियों को फ्लैक्स कंपनी के ठेकेदार द्वारा काम करने के एवज में 5000-5000 रूपये दिया गया था।
 
पैसा लेने के पश्चात् प्रार्थी एवं उसके साथी कौशल्या माता मंदिर, चंदखूरी दर्शन करने अपने मोटर सायकल में गये थे, शाम करीबन 05.30 बजे प्रार्थी अपने साथियों के साथ घर वापस जा रहा था, जो ग्राम जावा भांठा पास पहुंचकर कुछ समय के लिये रूके थे इसी दौरान मोटर सवार सवार अज्ञात दो लड़के आकर अपने पास रखे चाकू से प्रार्थी एवं उसके साथियों को डरा धमकाकर मारपीट करते हुये उनके पास रखे नगदी रकम तथा 02 नग मोबाईल फोन को लूट कर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 446/22 धारा 394 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व में थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ की गई। टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी व उसके साथियों सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया। घटना स्थल व उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाकर भी अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को आरोपियों द्वारा घटना में उपयोग किये गये वाहन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा प्रकरण में संलिप्त आरोपी झुमुक वर्मा एवं सुनील वर्मा को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा लूट की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कब्जे से लूट की नगदी रकम 11,000/- रूपये, 02 नग मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन एवं 01 नग चाकू को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी -

01. झुमुक लाल वर्मा पिता स्व. मानसिंह वर्मा उम्र 19 साल निवासी ग्राम मुनगेसर थाना मंदिर हसौद रायपुर।

02. सुनील वर्मा पिता कौशल वर्मा उम्र 19 साल निवासी मोवा, कांपा थाना पण्डरी रायपुर।

 

और भी

लूट के बाद युवक की हत्या: बदमाशों ने रास्ते में रोककर मारा चाकू, 4 आरोपी गिरफ्तार

झूठा-सच @ - रायपुर। राजधानी पुलिस ने एक्सप्रेस वे इलाके में युवक कि हत्या करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार हुए बदमाश पहले चोरी जैसी छोटी-मोटी वारदातों में जेल भी जा चुके हैं । अब इन बदमाशों के हौसले इतने बढ़े की लूट की घटना को अंजाम देते हुए एक शख्स की जान ले ली।


बीते शुक्रवार की रात एक सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले युवक दुखित राम यादव को 4 बदमाशों ने घेर कर लूटा और चाकू मारकर उस पर जानलेवा हमला किया। इलाज के दौरान दुखित राम की मौत हो गई। दुखित एक रेजिडेंशियल कॉलोनी में चौकीदार का काम करता था। एक्सप्रेस वे रोड पर उसके साथ यह वारदात घटी थी।


हत्या की इस वारदात के बाद पुलिस एक्शन में आई। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को जांचा गया । एक पुराने बदमाश अजय मोंगराज की पहचान हुई। अजय इससे पहले चोरी की वारदातों में जेल भी जा चुका है। तेलीबांधा इलाके में रहने वाला अजय अपने घर में ही छिपा बैठा था । इसे पुलिस ने दबोच लिया अजय ने बताया कि उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया था । उसके 3 साथी घटना के बाद से ही ओडिशा में जा कर छिपे हुए हैं।


पुलिस की एक टीम ओडिशा रवाना हुई । वहां से भावेश यादव, नंदू सोना, चेतन निषाद को पकड़ा गया। इसके बाद इन बदमाशों ने वारदात की पूरी सच्चाई पुलिस के सामने बयान की । चारों युवकों ने बताया कि शुक्रवार की रात सुनसान जगह पर बैठकर यह शराब की पार्टी कर रहे थे।


पार्टी करते हुए युवकों को सोचा कि रास्ते से गुजरने वाले किसी राहगीर को लूटकर अपनी जेब भर लेंगे। इतने में वहां से दुखित राम गुजर रहा था । इन लड़कों ने दुखित राम के पास से उसका कैश और मोबाइल लूटा, छीना झपटी के दौरान बदमाशों ने दुखित पर चाकू से कई वार कर दिए और भाग गए थे । तब कुछ राहगीरों की मदद से यह मामला पुलिस की जानकारी में आया और अब इन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

और भी

बुजुर्ग का कत्ल: पूजा कराने के बहाने ले गए, पीट-पीटकर हत्या की; 10 आरोपी गिरफ्तार

झूठा-सच @ जांजगीर-चांपा- छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पारस पत्थर के लिए बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। आरोपियों को लगता था कि बुजुर्ग के पास ऐसा पत्थर है, जो किसी भी लोहे को छू दे तो वह सोना बन जाएगा। इसलिए उसी पत्थर को पाने वे उसे पूजा पाठ कराने के बहाने अपने साथ जंगल ले गए थे। फिर जंगल में ही उसे-पीट-पीट कर मार दिया। इसके बाद उसके शव को जंगल में ही दफना दिया था। इस मामले में पुलिस ने अब एक महिला समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला जांजगीर थाना क्षेत्र का है। मुनुंद गांव निवासी बाबूलाल यादव(70) गांव में झाड़ फूंक का काम करता था। वो यहां अपने गांव में पत्नी रामवती यादव के साथ रहता था। बताया गया था कि वह 8 जुलाई से घर से निकला था। उसकी पत्नी ने बताया था कि कुछ लोग घर आए थे और पूजा पाठ के बहाने के घर से ले गए थे। मगर 2 दिन बाद तक वह लौटे ही नहीं थे। जिसके बाद उसकी पत्नी ने मामले की शिकायत 10 जुलाई को पुलिस से कर दी थी। मामले में शिकायत होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पहले इस बात का पता लगाया गया कि 8 तारीख को बाबूलाल के घर कौन आया था। जांच में पुलिस को कुछ नाम पता चले थे। इसी आधार पर पुलिस ने टेकचंद जायसवाल, राजेश हरवंश को हिरासत में लिया था। पूछताछ में ही उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
 
बुजुर्ग ने कहा-नहीं है कोई पत्थर
उन्होंंने बताया कि हमे पता चला था कि बाबूलाल के पास पारस पत्थर( एक ऐसा पत्थर जो किसी लोहे को छू दे तो वह सोना बन जाए) है। इसलिए हमने रामनाथ श्रीवास, मनबोधन यादव, छवी प्रकाश, यासिन खान, खिलेश्वर पटेल, तेजराम पटेल, अंजू पटेल, सतीश केसकर के साथ मिलकर योजना बनाई थी कि बाबूलाल से वह पत्थर ले लेंगे। इसी प्लान के तहत हम उसके घर गए थे। वहां से हम उसे पूजा पाठ करवाने का बहाना बनाकर अपने साथ कटरा के जंगल ले गए। यहां हमने उससे काफी पूछताछ की बता दे कि वह पत्थर कहां है। मगर उसने पत्थर होने से इनकार दिया था। आरोपियों ने बताया कि उसने जब काफी बार इनकार किया तो हम उसी रात उसके घर गए। इसके बाद हमने उसके घर में भी पत्थर काफी खोजा। लेकिन पत्थर नहीं मिला। यहां तक की घर में गई जगह गड्‌ढे भी कर दिए। फिर भी हमे पत्थर नहीं मिला। इसके बाद हम घर में रखे जेवर और 23 हजार कैश लेकर वहां से फिर सें जंगल की ओर आ गए थे।
वो मना करता रहा, ये पीटते रहे
बताया गया कि जंगल में लौटने के बाद आरोपियों से फिर से पूछताछ की थी। लेकिन बाबू लाल उन्हें इनकार करता रहा। इसी बात पर ये सभी लोग नाराज हो गए और सभी ने मिलकर लात-घूंसों से उसे इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई थी। ये सब कुछ 8 जुलाई की रात को हुआ था। मारने के बाद सभी ने शव को जंगल में ही छिपा दिया।
अगले दिन आकर जमीन में गाड़ा शव
अगले दिन फिर से सभी जंगल गए और गड्‌ढा करके शव को दफना दिया गया था। अब पुलिस ने इनकी ही निशानदेही पर शव को निकाला है। मंगलवार को पूरे मामले का खुलासा किया किया है। पुलिस ने आरोपियों से 9 हजार कैश और जेवर बरामद कर लिए हैं। इसके अलावा एक पिस्टल भी जब्त किया गया है।
और भी

ATM की अदला-बदली कर ठगी करने वाले आरोपियों गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर / अंबिकापुर :- पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे सरगुजा पुलिस के ऑपरेशन ‘साइबर क्लीन’ को लगातार सफलता मिल रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने एटीएम बूथ पर ATM की अदला बदली कर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. साइबर सेल और सरगुजा जिला पुलिस की विभिन्न थानों की संयुक्त टीम ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है.

पुलिस के मुताबिक गिरोह के सदस्य चार पहिया वाहनों में विभिन्न राज्यों में सशस्त्र घूम-घूमकर ATM बूथ को निशाना बनाते थे. अब तक ये गिरोह देश के विभिन्न राज्यों में 100 से घटनाओं को अंजाम दे चुका हैं. वहीं अंबिकपुर के 8 प्रकरणों सहित सरगुजा रेंज के लगभग 20 से ज्यादा मामलों का खुलासा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने मामले में आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए बिहार से 4 अंतर्राज्यीय ठगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पूछताछ को दौरान आरोपियों ने बताया कि वे लोग छत्तीसगढ़ के सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में घूम-घूमकर हथियारों से लैस होकर बिना गार्ड के ATM की रेकी कर वहां पर एटीएम से पैसा निकालने वाले लोगों को चिन्हित करने के बाद मदद करने के बहाने उनका पिन लेकर उनके एटीएम कार्ड की अदला-बदली कर ठगी को अंजाम देते थे. इसके बाद वे तत्काल अपने पास रखे हुए स्वाइप मशीन से स्वाइप कर या अलग-अलग जगह पर जाकर एटीएम से नगद पैसे निकाल लेते थे. आरोपियों द्वारा सरगुजा में अलग-अलग 8 जगहों और सरगुजा रेंज में कुनकुरी, बगीचा, जशपुर सहित अन्य जगह पर लगभग 20 से ज्यादा मामलों को कारित करना कुबूल किया
 
पुलिस ने आरोपियों से उनके मेमोरंडम के आधार पर उनके द्वारा घटना में प्रयुक्त स्वाइप मशीन, पीओएस मशीन मिनी, विभिन्न एटीएम कार्ड, नगदी रकम 3 लाख 59 हजार सहित आरोपियों के खातों में उनके रिश्तेदारों में लगभग साढ़े 3 से 4 लाख, यानी करीब साढ़े 7 लाख रुपये से ज्यादा की राशि बरामद की है.| 

 

और भी

जब्त गांजे का नष्टीकरण कल किया जायेगा

झूठा सच @ रायपुर / गरियाबंद :- एन.डी.पी.ए एक्ट के अंतर्गत जप्तशुदा गांजा के नष्टीकरण हेतु गठित आबकारी विभाग की समिति द्वारा गांजा नष्टीकरण हेतु 08 जुलाई 2022 की तिथि नियत की गई है। माननीय न्यायालय रायपुर (एन.डी.पी.एस.) द्वारा निराकृत प्रकरणों में जप्त गांजा के नष्टीकरण के लिए ग्राम पंचायत मजरकट्टा में स्थित पैरी नदी पानी टंकी के पास खसरा न.2 में स्थित ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तावित शासकीय भूमि का चयन किया गया है। चयनित स्थल पर समिति के सदस्यों के समक्ष नष्टीकरण की कार्यवाही विभागीय अमले द्वारा 8 जुलाई को समक्ष पंचनामा की जायेगी।

 
और भी

ऑनलाइन हथियार मंगवाने वाले के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान

झूठा सच @ रायपुर / धमतरी:-  धमतरी जिले में ऑनलाइन ऑर्डर कर धारदार और बटनची चाकू मंगवाने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाई जा रही है। इसके तहत पुलिस ने कार्रवाई कर अलग-अलग डिजाइन के करीब 150 चाकू-छुरी जब्त किया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस और साइबर टीम ने संयुक्त रूप से ऑनलाइन ऑर्डर कर धारदार और बटनची चाकू मंगवाले वालों की सूची बनाई। फिर घर-घर में दबिश देकर अलग-अलग डिजाइन के कुल 150 चाकू-छुरी बरामद किया गया। ये सभी चाकू फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और ऑनलाइन शॉपिंग साइट से मंगाए गए हैं। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करने का हवाला देते हुए सभी चाकू धारकों को सख्त समझाइश दी है।

 

 

 

और भी

तंत्र-मंत्र का झांसा देकर महिला को लूटने वाला तांत्रिक गिरफ्तार

 झूठा सच @ रायपुर / बिलासपुर:-  हेमूनगर में रहने वाले तांत्रिक ने 14 साल पहले महिला को तंत्र-मंत्र का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने महिला का उसके पति से तलाक करा दिया। बाद में ढोंगी और महिला साथ रहने लगें। उसकी प्रताड़ना से परेशान होकर महिला भाग निकली। उसने दो महीने पहले घटना की शिकायत तोरवा थाने में की। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

रायपुर जिले में रहने वाली महिला ने दो महीने पहले तोरवा थाने में दुष्कर्म की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि 14 साल पहले वह सिविल लाइन क्षेत्र में रहती थी। इस दौरान उसके पति को नशे की लत लग गई। इस बीच मायके वालों ने तंत्र-मंत्र से नशा छुड़ाने की बात कहते हुए हेमूनगर में रहने वाले ढोंगी नागेश चंद्र महौत(45) से मिलाया। मायके वालों के कहने पर वह सितंबर 2009 को ढोंगी के घर गई। वहां पर ढोंगी ने स्र्माल में नशीला पदार्थ सुंघाकर महिला से दुष्कर्म किया। बाद में वह महिला को बार-बार घर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाता था। तीन महीने बाद ही उसने महिला का पति से तलाक करा दिया।

वह महिला को किराए के मकान में रखकर शारीरिक शोषण करने लगा। तीन चार साल बाद वह महिला को लेकर चिरमिरी चला गया। वर्ष 2019 में महिला उसकी प्रताड़ना से परेशान होकर अपने मायके आ गई। यहां पर मायके वालों ने उसके रोजगार की व्यवस्था कर दी। इसकी जानकारी होने पर ढोंगी वहां आकर महिला को धमकियां देने लगा। इससे डरकर वह ढोंगी के साथ चली गई। 

चिरमिरी में उसने महिला को बंधक बनाकर रखा था। फरवरी 2022 में महिला उसकी कैद से भागकर अपने मायके पहुंच गई। अप्रैल 2022 में महिला ने घटना की शिकायत तोरवा थाने में की। इसकी जानकारी होने पर आरोपित अपने ठिकाने से फरार हो गया। वह पुलिस को चकमा देने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। शनिवार को पुलिस ने आरोपित को चिरमिरी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है।
और भी

1 जुलाई को जब्त गांजा का नष्टीकरण

झूठा सच @ रायपुर / कवर्धा:-  एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत जप्तशुदा गांजा के नष्टीकरण के लिए गठित आबकारी विभाग की उच्चस्तरीय समिति द्वारा गांजा नष्टीकरण के लिए 1 जुलाई 2022 शुक्रवार को निर्धारित की गई है। माननीय न्यायालय (एनडीपीएस) कवर्धा द्वारा निराकृत प्रकरणों में जप्त गांजा को जनपद पंचायत बोड़ला अंतर्गत ग्राम पंचायत कटगो तालाब पैठू किनारे प्रस्तावित आबादी से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत से अनापत्ति पत्र प्राप्त कर स्थल का चयन किया गया है। चयनित स्थल पर समिति के सदस्यों के समझ नष्टीकरण की कार्यवाही विभागीय अमले द्वारा 1 जून को समझ पंचान की जाएगी।
 

 

और भी

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर / भिलाई :- एक्टिवा से शराब की तस्करी करने वाले दो तस्करों को जामुल पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से पांच पेटी गोवा शराब जब्त किया गया है। आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। 

जामुल थाना प्रभारी एम याकूब मेनन के मुताबिक मुखबीर की सूचना पर ग्राम ढौर के कच्ची सड़क से एक्टिवा (सीजी 07 सीडी 3447) से शराब तस्कर कर रहे बजरंगपारा कोहका निवासी भूपेन्द्र कुमार सोनी (40) और एकता चौक लोहिया रोड रंजन सिंह (26) को पकड़ा गया।

आरोपितों के पास से पुलिस ने पांच पेटी गोवा अवैध शराब बरामद किया। जब्त शराब की कीमत 66 हजार 750 रुपये आंकी गई है। आरोपित ढौर से कुरूद के लिए शराब लेकर निकले थे। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक विजय साहू, आरक्षक एम सेमुअल, महेश बंछोर,संजय मनहर की सराहनीय भूमिका रही।
 
और भी

छत्तीसगढ़ : दिल्ली का गांजा तस्कर रायपुर में पकड़ाया

रायपुर@झूठा-सच न्यूज़ | एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम ने सूचना के आधार पर थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत पचपेढ़ी नाका स्थित ओव्हर ब्रीज के नीचे से एक व्यक्ति को 15 किलो 100 ग्राम गांजा जिसकी कीमत लगभग 1,50,000/- रूपये मानी जा रही हैं के साथ गिरफ्तार किया गया हैं |

पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर अमन कुमार मिश्रा जो की न्यू कोडली दिल्ली 96 थाना अशोक नगर नई दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा हैं जिसे पुलिस ने गांजे सहित पकड़ा है |पूछताछ में आरोपी द्वारा गांजा को कोण्डागांव से लाकर गोंदिया महाराष्ट्र ले जाना बताया गया है, जिस संबंध में आरोपी से और  विस्तृत पूछताछ करते हुए इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में भी विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है।आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 358/22 धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।   
 
 
 
 
और भी

डीआरजी जवानों ने 3 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

 झूठा सच  @ रायपुर / नारायणपुर:-  नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के नारायणपुर जिले में बुधवार की सुबह डीआरजी की टीम एरिया डोमिनेशन / नक्सल गस्त सर्चिंग पर निकली थी। टीम को ग्राम बेचा, हितुलवाड़, कावानार, ब्रेहबेडा तक जाना था। टीम जब डोमिनेशन, नक्सल गस्त सर्चिंग करते हुये बेचा से हितुलवाड़ की ओर आगे बढ़ रही थी तभी हितुलवाड़ के जंगल में कुछ व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे।

 
तब पुलिस पार्टी - डीआरजी बल ने घेराबंदी कर कुछ लोगों को पकड़ा, पूछताछ करने पर 3 लोगों ने खुद को नक्सली बताते हुए नक्सल अपराध करने की बात स्वीकारी। दो नक्सली मनीराम दर्रो उर्फ रंजीत और रामधर कोर्राम उर्फ रैयसिंह उर्फ रायसिंह ने मार्च 2021 को कैम्प कडेनार एवं कन्हारगांव के मध्य ग्राम बुकिनतोर पुलिया के पास हुये आईईडी ब्लास्ट में शामिल होना स्वीकार किया। ये दोनों घटना के दिन पुलिस पार्टी को जान से मारने व हथियार लूटने की नीयत से घटनास्थल पर कई आईईडी लगाकर रखे थे।

जिसमें से एक आईईडी को ब्लास्ट कर पुलिस बस को ब्लास्ट किया गया था। शेष आईईडी ब्लास्ट नहीं हो पाया था, जिसे पुलिस पार्टी के जाने के बाद अगले दिन दोनों आरोपियों ने घटनास्थल के पास से एक आईईडी को निकाल कर हितुलवाड के जंगल में छिपाया था। जिसे पुलिस पार्टी दोनों आरोपियों के साथ ग्राम हितुलवाड के जंगल जाकर आरोपियों के निशानदेही पर एक कुकर आईईडी बम लगभग 05 किग्रा, एक डेटोनेटर, लाल काले कलर का बिजली वायर लगभग 5 मीटर बरामद कर जप्त करते हुए दोनों आरोपियों को थाना छोटेडोंगर के हवाले कर दिया। पुलिस ने इन नक्सलियों को गिरफ्तार विशेष न्यायाधीश, एनआईए एक्ट, कोंडागांव के समक्ष पेश किया।

बुकिंगतोर बम ब्लास्ट एक बड़ी नक्सल घटना थी, जिसमें 5 जवान शहीद हुए थे। घटना के बाद से ये दोनों आरोपी फरार थे जिन्हें पुलिस काफी दिनों से तलाश रही थी। भगत कोर्राम उर्फ बल्कु कोर्राम, पिता धौजन, उम्र 40 वर्ष, जाति गोंड, निवासी ग्राम हितुलवाड, थाना छोटेडोंगर ने अप्रैल 2020 और दिसंबर 2021 को कडेमेटा-कडेनार के बीच रोड निर्माण और पुलिया निर्माण को ध्वस्त करने की घटना में शामिल होना स्वीकार किया। उसे भी गिरफ्तार कर माननीय मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट, नारायणपुर के समक्ष पेश किया गया।
 
 
और भी

गांजा तस्करी को रोकने रायपुर पुलिस ने बस स्टैंड में की चेकिंग

 झूठा सच @ रायपुर :- अन्य राज्यों एवं जिलों से आने वाले बसों के माध्यम से गांजा तस्करी करने वालों एवं संदिग्ध व्यक्तियों के रायपुर आने के संबंध में रायपुर पुलिस को सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थीं। सूचना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए रायपुर पुलिस को भाठागांव स्थित बस स्टैण्ड़ में अन्य राज्यों/जिलों से आने वाले बसों की चेकिंग करने के साथ ही बस में सवार संदिग्ध यात्रियों की भी चेकिंग करने निर्देशित किया गया।

 
जिसके तारतम्य में आज नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चौधरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी टिकरापारा अमित बेरिया, थाना प्रभारी तेलीबांधा सोनल ग्वाला सहित थानों एवं रक्षित केन्द्र के पुलिस बलों व डॉग स्क्वाड की टीम द्वारा बस स्टैण्ड़ में अन्य राज्यों एवं जिलों से आने वाली बसों, संदिग्ध यात्रियों एवं यात्रियों के सामानों की आकस्मिक चेकिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा अलग - अलग राज्यों व जिलों से आने वाली लगभग 60 - 65 बसों की चेकिंग करने के साथ ही संदिग्ध यात्रियों एवं यात्रियों के सामानों को भी चेक किया गया। चेकिंग के दौरान ओड़िसा से आने वाली एक बस में सीट के नीचे 02 किलोग्राम गांजा लावारिस हालत में रखा होना पाया गया, जिसे पुलिस द्वारा लावारिस हालत में जप्त किया गया।

इसी प्रकार सूरजपुर से आने वाली एक बस में सोने चांदी के 03 कारोबारियों के पास लाखों रूपये नगदी रकम एवं लाखों रूपये कीमत के सोने एवं चांदी के जेवरात रखा होना पाये जाने पर तीनों कारोबारियों को थाना टिकरापारा लाकर रूपये एवं जेवरातों के संबंध में तस्दीक किया गया, तस्दीकी के दौरान कारोबारियों द्वारा रूपये एवं जेवरातों के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत किये जाने पर तीनों कारोबारियों को उनके नगदी रकम एवं सोने चांदी के जेवरात सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।
और भी

लिफ्ट देने के बहाने महिला से गैंगरेप

झूठा सच @ रायपुर / दौसा :-  जयपुर के दौसा में एक महिला को लिफ्ट देने के बहाने कार में गैंगरेप करके हत्या कर देने और शव को कुएं में फेंकने का मामला सामने आया है. पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक, 23 अप्रैल को जगतपुरा में रहने वाली एक महिला दौसा के गोपालपुरा गांव में अपने पीहर के लिए रवाना हुई थी.महिला बस्सी तक अपने परिचित के साथ मोटरसाइकिल पर आई. इसके बाद महिला बस में बैठ कर रामगढ़ पचवारा के सोनड बस स्टैंड पर पहुंची. लेकिन बस स्टैंड से महिला के पीहर की दूरी लगभग 7 किलोमीटर है और आवागमन के साधन भी नहीं है. ऐसे में वहां सड़क किनारे खड़े एक कार ड्राइवर ने महिला और वहां मौजूद एक बच्चे को लिफ्ट दी.

बच्चा तो कुछ दूरी पर ही अपने गांव में उतर गया लेकिन महिला का गांव दूसरा था. जब कार में महिला अकेली थी तो बदमाशों ने उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. इधर जब महिला घर पर नहीं पहुंची तो परिजनों ने 24 अप्रैल को रामगढ़ पचवारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.पुलिस को जांच के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज मिला. जिसके आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस ने गहन पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया और 3 अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया गया. जिनसे पूछताछ जारी है. जानकारी में यह भी सामने आया है कि गैंगरेप के बाद महिला के शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी शव को 3 से 4 घंटे तक गाड़ी में लेकर घूमते रहे.

पुलिस ने जब संदिग्धों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने बस्ती थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला के शव को कुएं में फेंका है. जिसके बाद पुलिस एक आरोपी को लेकर मौके पर पहुंची और तुंगा और बस्सी थाना पुलिस के सहयोग से महिला के शव को बाहर निकाला.मृतका का शव जला हुआ नजर आ रहा था. दौसा जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरा किया गया लेकिन उसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव लेने से मना कर दिया. उन्होंने आरोपियों को फांसी की सजा देने, पूरे मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करवाने और मुआवजा देने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान दौसा जिला अस्पताल के बाहर सड़क पर जाम लग गया. पुलिस की समझाइश के बाद मामले को शांत करवाया गया. फिलहाल मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है |
 
और भी

नशे में धुत्त बेटे ने मां को ही बनाया हवास का शिकार

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ की राजधानी से लगे खरोरा थाना क्षेत्र में एक शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। जिसे 9 महीने तक कोख में रखा, पैदा किया और फिर संघर्षों से साथ पाला-पोसा। बड़ा होकर उसने ही ऐसा गंदा काम किया कि समाज शर्मशार हो गया। नशे में धुत्त बेटे ने अपने ही मां की इज्जत लूट ली। मां-बेटे के रिश्ते को कलंकित करने वाले इस घटना से पूरा गांव उद्वेलित है। मां ने दुष्कर्मी बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

खरोरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 अप्रैल की रात ग्राम कोसरंगी में रहने वाला युवक शराब के नशे में धुत होकर अपने घर पहुंचा। घर पर उसकी मां थी। उसकी बहनें पड़ोस में गई हुई थीं। नशे में मदहोश युवक की मां पर ही नीयत बिगड़ गई। पहले तो मां को कुछ समझ में नहीं आया कि बेटा करना क्या चाहता है, लेकिन जब वह हद पार करने लगा तब महिला ने 'मां' होने की दुहाई दी। अपनी कोख पर नौ महीने पालने की बात याद दिलाई, लेकिन नशे में धुत्त बेटे ने एक न सुनी और अपनी मां से ही दुष्कर्म किया। 

थाना प्रभारी रमेश मरकाम ने बताया कि 22 अप्रैल को महिला ने खरोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। इधर मां-बेटे के रिश्ते को कलंकित करने वाले इस घटना ने गांव के लोगों को उद्वेलित कर दिया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने नराधम युवक को तत्काल फांसी देने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस अपराध पर सख्त सजा देने से ही समाज में सही संदेश जाएगा।
 
और भी

फर्जी रॉयल्टी छपवाकर किया रेत का अवैध उत्खनन

 झूठा सच @ रायपुर / धमतरी :- जिले के मगरलोड तहसील में स्वीकृत सरगी रेत खदान से फर्जी रॉयल्टी के जरिए रेत की अवैध निकासी का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में अनुज्ञप्तिधारक द्वारा शिकायत किए जाने पर खनिज निरीक्षक ने चार आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर मगरलोड थाने में दर्ज कराई है।

 
सहायक खनि अधिकारी एस.के. साहू ने बताया कि उक्त रेत खदान की अनुज्ञाधारक शालिनी सिंह ने फर्जी रॉयल्टी के माध्यम से रेत की अवैध निकासी किए जाने के संबंध विभाग में शिकायत की, जिसे संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए खनिज निरीक्षक के माध्यम से उक्त खदान को अस्थायी रूप से बंद कराया गया तथा खदान में उपलब्ध दस्तावेजों को जांच के दायरे में लेने के लिए जब्त कर संबंधितों का बयान दर्ज किया गया।
 
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि रेत खदान सरगी के पट्टाधारक एवं उनके कर्मचारियों के द्वारा ग्राम बोरसी में शिकायतकर्ता  सिंह के पक्ष में स्वीकृत रेत के अस्थायी भण्डारण में खनिज विभाग धमतरी से जारी की गई रॉयल्टी पर्ची की कूटरचित रॉयल्टी छपवाकर उसका उपयोग रेत की अवैध निकासी में किया जा रहा था। उक्त अवैधानिक कृत्य के लिए सरगी के पट्टाधारक दुर्ग निवासी  जितेन्द्र कुमार मण्डल सहित उनके तीन कर्मचारी सचिव जाधव निवासी रायपुर, राजकिशोर सिंह निवासी दुर्ग और सेवकराम ताण्डी निवासी अमेठी महासमुंद के विरूद्ध पुलिस थाना मगरलोड में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
 
पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 भा.द.वि. के तहत अपराध दर्ज कर आगे की विवेचना की जा रही है। साथ ही पट्टाधारक को स्वीकृत रेत खदान से फर्जी रॉयल्टी के माध्यम से रेत की अवैध निकासी कर शासन को हानि पहुंचाए जाने पर खनिज विभाग द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर आगे की कार्रवाई की जा रही है |
और भी

युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर /  रायगढ़:-  कोतवाली थानाक्षेत्र अन्तर्गत हंडी चौक सेवाकुंज रोड़ स्थित कोशल लस्सी सेंटर में बीती रात 8:30 बजे दो युवक लस्सी सेंटर में आकर बर्फ मांगे नहीं देने पर आरोपित युवक साकाल एवं राजू श्रीवास दुकान के संचालक पर चाकू से हमला कर दिये। घटना के तत्काल बाद कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया । दोनों को आज हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।  घटना के संबंध में थाना कोतवाली में बाजीनपाली किराये मकान में रहने वाले सचिन प्रधान (25 साल) रिपोर्ट दर्ज कराया कि हंडी चौक सेवाकुंज रोड़ रायगढ़ में अपने दोस्त अक्षय सराफ (25 साल) के साथ दुकान चलाता है। रात्रि लस्सी दुकान में साकाल एवं राजू श्रीवास नाम के दो लड़के आकर बर्फ मांगे जिसे बर्फ नहीं है कहने पर "तुम हमें नहीं जानते हो" कहकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर साकाल अक्षय को पकड़ा और राजू श्रीवास हत्या करने की नियत से अपने पास रखे धारदार चाकू से अक्षय सराफ के गले एवं पीठ पर कई बार मारकर चोट पहुंचाया। 


आहत को KGH अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में आरोपियों पर अप.क्र. 616/2022 धारा 294, 506,324,307,34 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपी (1) आदित्य श्रीवास्तव उर्फ राजू पिता प्रह्लाद श्रीवास उम्र 21 वर्ष निवासी कलमीडिपा थाना कोतरारोड़ रायगढ़ (2) संदीप कुमार नेताम उर्फ शाकाल पिता रूप सिंह नेताम उम्र 26 वर्ष निवासी सोनूमुड़ा चौकी जूटमिल रायगढ़ को घटना के तत्काल बाद कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। हत्या के प्रयास के मामले में दोनों आरोपियों को आज रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू की जब्ती किया गया है । आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराधिक रिकार्ड दर्ज है। प्रकरण आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर, उपनिरीक्षक नंदलाल पैकरा, आरक्षक उत्तम सारथी, कोमल तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है ।
 
और भी

शादी कार्यक्रम में खाने पीने की चीजों को लेकर हुआ विवाद

झूठा सच @ रायपुर :- राजधानी के अपने ही परिवार की शादी में एक युवक को मनपसंद खाना नहीं मिलने पर उसने अपने दादा और चाचा पर जानलेवा हमला कर दिया। हमला इतना तेज़ था कि दोनों को गंभीर स्थिति में इलाज़ के लिए अस्पताल में दाख़िल कराया गया है। ये पूरा मामला राजधानी रायपुर के थाना तेलीबांधा का बताया जा रहा है।


तेलीबांधा थाना प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक 10 मार्च 2022 को देर शाम सीमा नगर शिव मंदिर के सामने तेलीबांधा रायपुर में एक शादी समारोह में आरोपी श्रीपति मोंग राज उर्फ डॉक्टर मोंग ने दो लोगो पर जानलेवा हमला किया है। ये हमला उसने अपने परिवार की शादी के कार्यक्रम में खाने पीने की बात को लेकर हुए विवाद के बाद किया है।

आरोपी डॉक्टर मोंग राज ने खाने के इस विवाद में अपने ही दादा तुलसी मोंग राज और चाचा खोबो मोगराज पर लोहे की पलटा से हत्या करने की नियत से सिर एवं जबड़ा में ताबड़तोड़ वार किए। इस हमले में परिवार के बाक़ी सदस्यों के बीच बचाव कर मामलें की सुचना थाना तेलीबांधा को दी। जिसके बाद आरोपी मोंग राज के खिलाफ धारा 307 भादवि के तहत अपराध दर्ज़ कर गिरफ्तार किया गया है।
और भी

5 साल की मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म, गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर / दुर्ग:-  दुर्ग जिले में एक 5 साल की मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 13 साल और 10 साल के दो लड़कों ने अपराध को अंजाम दिया है। बच्ची के माता पिता की शिकायत पर नेवई पुलिस ने आरोपी बालकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 376डीबी और पास्को एक्ट की धारा 5जी के तहत मामला दर्ज किया है।

नेवई टीआई भारती मरकाम ने बताया कि शनिवार को एक 5 साल की बच्ची के माता पिता ने शिकायत दर्ज कराई है की उनकी बच्ची के साथ मोहल्ले के दो लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और दोनों लड़कों गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एक 13 साल का है और दूसरा 10 साल का। पीड़िता और आरोपी तीनों के माता पिता मेहनत मजदूरी करके पेट पालते हैं।

 शुक्रवार दोपहर 2 बजे सभी काम पर गए थे। बच्ची अपने घर अकेली खेल रही थी। तभी 13 साल का एक लड़का आया और बच्ची को बहला फुसलाकर अपने घर ले गया। वहां एक 10 साल और लड़का था। दोनों ने उस बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। जब बच्ची के माता पिता आए तो बच्ची ने रो रोकर पूरी घटना उन्हे बताई। इसके बाद मोहल्ले में जमकर झगड़ा हुआ और मामला थाने पहुंचा। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh