एक्टर आर. माधवन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। आर. माधवन का जन्म झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था और लोग उन्हें मैडी के नाम से भी जानते हैं। एक्टर ने कई साउथ और हिंदी फिल्मों में काम किया है और उनकी लगभग फिल्में हिट रही हैं। माधवन की एक्टिंग के लोग कायल हैं। लेकिन कम लोग ही जानते हैं कि माधवन एक्टर नहीं बनना चाहते थे। जी हां, आर. माधवन का एक्टिंग में आने का कोई प्लान नहीं था। तो चलिए आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर उनके फिल्मी करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।
आर. माधवन शुरू से ही पढ़ाई में काफी अच्छे थे। माधवन को अपने स्कूल को बतौर कल्चरल एंबेसडर के तौर पर कनाडा में रिप्रेजेंट करने का मौका मिला था। सिर्फ यही नहीं माधवन स्कूल के दिनों में अच्छे कैडेट भी थे। माधवन का बचपन से एक्टर बनने का कोई सपना नहीं था।
आर्मी ऑफिसर बनने का था सपना
आर. माधवन हमेशा से आर्मी ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने तैयारी भी की थी। जब वो इसके एग्जाम के लिए गए तो पता चला कि उनकी उम्र 6 महीने छोटी है और इस वजह से उनका चयन नहीं हो सका। फिर माधवन ने अपने इस सपने को यही छोड़ दिया और आगे बढ़ गए।
टीवी ऐड से की शुरुआत
साल 1997 में आर. माधवन ने चंदन के टीवी ऐड से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने निर्देशक मणि रत्नम की फिल्म के लिए भी ऑडिशन दिया था, लेकिन डायरेक्टर ने उन्हें ये कहकर बाहर कर दिया कि वो उस रोल के लिए फिट नहीं हो रहे। इसके बाद माधवन ने टीवी सीरियल्स में ही काम करना शुरू किया और लोगों ने उनका काम नोटिस किया।
अंग्रेजी फिल्म में भी किया काम
आर. माधवन ने 1998 में अंग्रेजी फिल्म इन्फर्नो से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया लेकिन इससे उन्हें खास सफलता नहीं मिली। फिर माधवन ने साउथ फिल्मों की ओर रुख किया और काम करना शुरू किया। साउथ इंडस्ट्री में उन्होंने अपना नाम बना लिया और उन्हें कई अवॉर्ड से नवाजा गया। इसके बाद एक्टर ने बॉलीवुड में कदम रखा।
हिंदी फिल्मों में मचाया धमाल
एक्टर आर. माधवन ने साल 2001 में आई फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में माधवन के साथ एक्ट्रेस दीया मिर्जा लीड रोल में थीं। सिंगर केके ने गानों में अपनी आवाज दी थी, फिल्म का हर गाना भी हिट हुआ था। इसके बाद आर. माधवन ने कई हिंदी फिल्मों जैसे 3 ईडियट्स, तनु वेड्स मनु में काम किया और सभी हिट हुई हैं।