झूठा-सच

डीजल-पेट्रोल की कीमतों में कमी को साय ने बताया भद्दा मजाक

झूठा सच @ रायपुर:- छत्तीसगढ़ की सरकार द्वारा डीजल-पेट्रोल की कीमतों को कम करने के लिए घटाये गए वेट की दरों को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने जनता के प्रति भद्दा मजाक बताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार 10 रूपए की छूट दे रही है और प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 77 पैसे की छूट देकर जनता पर एहसान दिखा रही है। उन्होंने कहा कि आप के इस एहसान का कर्ज जनता आपको 2023 में सूद समेत चुकायेगा।
और भी

विधायक उपाध्याय ने सरकार के प्रति मिठाई बॉट किया आभार व्यक्त

झूठा सच @ रायपुर:- छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस की भूपेश सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राज्य के हिस्से का लगने वाला वेट चार्ज कम कर इसकी कीमतों में बड़ी राहत दी है। तेल की कीमतें अब सभी पड़ोसी राज्यों से छत्तीसगढ़ में आज रात से कम हो जाएगी। 
कांग्रेस के छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के इस सराहनीय कदम का पूरे छत्तीसगढ़ की जनता स्वागत कर रही है। इस निर्णय का स्वागत करने पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत सभी पेट्रोल पंप में मिठाई बाँट कर लोगों को गुलाल लगाकर खुशियां मनाई जा रही है।

 

और भी

पिता का संकल्प पूरा करने कुंम्भभराई मंदिर पहुंचे विधायक नायक

झूठा सच सत्यजीत घोष/रायगढ़:- पूर्व मंत्री डॉ. स्व. शक्राजीत नायक ने अपने गृहग्राम नावापाली में शिव मंदिर बनाने का संकल्प लिया था। उसी संकल्प को उनके पुत्र विधायक प्रकाश नायक ने पूरा कर अपना पुत्र धर्म निभाया यहाँ 5 वर्षों तक हरियज्ञ मेला का आयोजन कराने वाले स्व.डॉ.नायक ने इस दौरान यह मंदिर निर्माण करने का संकल्प लिया था। ग्राम नावापाली में तालाब किनारें शिव मंदिर निर्माण के लिए उन्होंने भूमिपूजन भी किया था।उनके द्वारा अपने गाँव में मंदिर निर्माण को लेकर लिए गए संकल्प के पश्चात अब उनका परिवार इसे पूरा करने जा रहा हैं। नावापाली में इस शिव मंदिर के रत्नमुध (कुंम्भभराई गर्भादान) का कार्यक्रम लोगों की भारी भीड़ व धार्मिकपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
और भी

निलम्बित आरक्षक पर एफआईआर दर्ज

झूठा सच @ रायपुर:- पेशी के दौरान विचाराधीन बंदी अनुपम कुमार झा उर्फ अमर झा पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया, इस संबंध में ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर आरक्षक 2477 रावेन्द्र प्रसाद पटेल को निलंबित कर प्राथमिक जांच की गयीं। प्राथमिक जांच में पाया गया कि उक्त आरक्षक बंदी के परिजनो के लगातार सम्पर्क में था और आरक्षक द्वारा विचाराधीन  बंदी अनुपम कुमार झा उर्फ अमर झा को फरार होने में सहयोग करने का तथ्य पाया गया, प्राथमिक जाँच पश्चात विभागीय जाँच की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है और आपराधिक कार्यवाही भी संस्थित करते हुए थाना सिविल लाइन में अपराध क्र 580 /21धारा 225 भा द वि पंजीबद्ध करते हुए विवेचना प्रारम्भ की गयी है।
विचाराधीन बंदी अनुपम कुमार झा उर्फ अमर झा पिता अवधेश झा उम्र 30 वर्ष निवासी वैशाली नगर बिहार हाल पता धनेली मुझगहन रायपुर जिसके विरूद्ध थाना टिकरापारा रायपुर में अपराध क्रमांक 263/2016 धारा 302, 34 भादवि0 25, 27 आर्म्स एक्ट, अपराध क्रमांक 06/2020 धारा 302, 34 भादवि0 25, 27 आर्म्स एक्ट, थाना डी. डी. नगर में अपराध क्रमांक 33/2019 धारा 307, 394, 397 भादवि0 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं अपराध क्रमांक 314/18 धारा 392, 34 भादवि0 पंजीबद्ध है, जिसकी दिनांक 21.10.2021 को अतिरिक्त ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर में पेशी थी। उक्त पेशी में रक्षित केन्द्र रायपुर के आरक्षक 2477 रावेन्द्र प्रसाद पटेल की ड्यूटी लगायी गयी थी।

 

और भी

मादक पदार्थों के तस्करी पर पुलिस नहीं लगा पा रही है रोक

झूठा सच @ रायपुर:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सख्त निर्देश के बावजूद छत्तीसगढ़ में सीमावर्तीय राज्यों से होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी अभी तक नहीं रूक पाई है हालांकि पुलिस अपना काम कर रही है और अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी तथा कारोबार करने वालों को पकड़ भी रही है। लेकिन सवाल ये उठता है कि पुलिस से कहां चूक हो रही है कि अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोग छत्तीसगढ़ में घुस कैसे रहे है। इसी क्रम में दिनांक 19.11.2021 को सायबर सेल की टीम ने सूचना के आधार पर थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत लाखेनगर चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास एक्टिवा वाहन में सवार राजकुमार सोनकर को गिरफ्तार कर उसके पास से 08 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया जिसकी कीमत लगभग 1,00,000/- है। पुलिस ने अपराध क्रमांक 246/21 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की।

 

और भी

मेले के उत्साह में लुप्त हुआ कोरोना का भय

झूठा सच @ रायपुर:- कार्तिक पुर्णिमा के उपलक्ष्य में जगह-जगह पर मेला मड़ई का आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्य में राजधानी के महादेव घाट का पारंपरिक मेला का आयोजन पूरे उत्साह के साथ किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने अपने भावनाओं के दीप प्रवाहित कर मेले का आनंद उठाया। इस भीड़ में किसी को भी कोरोना गाइडलाइन के निर्देशों का पालन करते और करवाते हुए नहीं पाया गया। जबकि राजधानी में हाल ही में कोरोना संक्रमण के कुछ केस नजर आये। उसके बावजूद शासन-प्रशासन की यह लापरवाही से कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। एक ओर शासन-प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर जनजागणन का अभियान चलाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर शासन-प्रशासन की लापरवाही भी नजर आ रही है। आखिर कोरोना संक्रमण को लेकर शासन-प्रशासन का मापदंड क्या है यह किसी को समझ में नहीं आ रहा है।

 

 

और भी

विधायक ने किया हाईस्कूल भवन का लोकार्पण

झूठा सच @ रायगढ़/सत्यजीत घोष:- विधायक प्रकाश नायक ने रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचपारा में करीब 50 लाख रुपये की लागत से बने नवनिर्मित शासकीय हाईस्कूल भवन का लोकार्पण किया।
लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक, विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि रोहित पटेल, हेमलाल साव, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष किशोर कशेर, पुसौर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गोपी चौधरी, जनपद सदस्य रामनारायण नंदे, अशोक गुप्ता, सरपंच विकास पटेल, किसान नेता लल्लू सिंह, भवानी यादव, सुखसागर गुप्ता आदि उपस्थित थे।

 

और भी

मैनपुर ब्रेकिंग: टावर पे चढ़े युवक ने मचाया उत्पात ,देखे VIDEO

 झूठा सच @ मैनपुर/ हसन खान :-  गरियाबंद जिला के तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर स्थित बीएसएनएल के लगभग 100 फिट उपर टावर में पिछले चार घंटे से एक युवक नशे के हालत में चढ़ा हुआ है। जानकारी मिलने पर टॉवर नीचे ग्रामीणों की भीड़ लग गई। वहीं रेसक्यू टीम को भी सूचना दे दी गई है। वहीं ग्रामीण टावर में चढ़े युवक को उतारने हर तरह से प्रयास कर रहे है लेकिन सभी प्रयास नाकाम साबित हुआ। बता दे कि युवक टावर के सबसे ऊपरी छोर में चढ़कर जमकर उपद्रव मचा रहा है, कभी कपड़ा उतारता है, तो कभी तरह-तरह के हरकत कर रहा है। टावर के नीचे मैनपुर के सरपंच बलदेव राज ठाकुर सहित पुलिस प्रशासन के लोग पहुंच गए और युवक को सुरक्षित उतारने का प्रयास किया जा रहा है।

 

 

और भी

मुख्यमंत्री ने महादेव घाट पर लगाई आस्था की डुबकी

झूठा सच @ रायपुर:- मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज कार्तिक पुन्नी के अवसर पर प्रात: रायपुर के महादेव घाट पहुंचकर खारून नदी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री ने खारून नदी में कार्तिक स्नान करने के उपरांत ऐतिहासिक हटकेश्वर महादेव मंदिर में महादेव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल परंपरागत गंगा आरती कार्यक्रम में सम्मिलित हुए व दीपदान किया। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक परंपरा में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है। उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा की सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, मुख्यमंत्री के सलाहकार  प्रदीप शर्मा, महापौर  एजाज ढेबर, नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे सहित अन्य गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
और भी

भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया ठीकरा फोड़ने का आरोप

झूठा सच @ रायपुर . राजधानी स्थित एकात्म परिसर में गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव् साय ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए महंगाई को लेकर  सीधा निशाना प्रदेश सरकार पर साधा . वहीं  उन्होंने पेट्रोलियम के अलावा अन्य सभी चीजों पर बढ़ती कीमतों के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया . उन्होंने कहा कि केंद्र सरकर द्वारा पेट्रोलियम के दामों में कमी करने के बावजूद प्रदेश की सरकार अपने राज्य में बढ़ी हुई कीमतों के दाम कम करने पर ध्यान नही दे रही है . इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर उस बात का ठीकरा भाजपा पर फोड़ने की कोशिश करती है जिसकी जिम्मेदार वह स्वयं होती है.  
 
और भी

चयनित अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ - पूर्व मंत्री कश्यप

 झूठा सच @ रायपुर .भाजपा के पूर्व मंत्री एवं प्रदेश प्रवक्ता  केदार कश्यप ने सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह प्रदेश में प्राध्यापक पद के लिए चयनित 700 अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं . जिसके कारण प्रदेश के अनेक महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रो की पढ़ाई प्रभावित होने से उनका भविष्य अन्धकार में नजर आ रहा है .पूर्व मंत्री कश्यप ने आगे कहा की कांग्रेस निराधार और बेतुकी राजनीति करने में जितनी मशगूल है यदि उतना ही ध्यान वह प्रदेश की जनसमस्याओं के निराकरण में देती तो आज प्रदेश की स्थिति कुछ और होती . इतने सालो से सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस अभी तक बेरोजगारों को रोजगार देना तो दूर चयनित अभ्यर्थियों की  नियुक्ति तक नही करवा पायी हैं .वही पूर्व मंत्री ने तत्काल इन चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश देने की मांग की है।

 
और भी

मुख्यमंत्री के स्वागत में भिलाई की जनता ने बिछाये पलक पावड़े

झूठा-सच@भिलाई. दुर्ग जिले में गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिवसीय कार्यक्रम में पहुंचे . जहाँ उन्होंने वसंधुरा नगर में शानदार रोड शो किया. वहीँ रोड शो के दौरान लोगों ने घरो से निकलकर उनका भव्य स्वागत किया . मुख्यमंत्री भी क्षेत्र की जनता से रूबरू होकर उनकी समस्याए सुनी.

और भी

मुख्यमंत्री ने दुर्ग जिले को दी करोड़ो की सौगात

 झूठा सच @ दुर्ग . मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नगर पालिका निगम भिलाई चरौदा में पहुंचकर लोकार्पण कार्यक्रम में 41 करोड़ 23 लाख रूपए की लागत के 180 विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया . इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अलावा दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर सहित  नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री और लोक स्वास्थ यांत्रिकी मंत्री श्री गुरू रूद्रकुमार भी उपस्थित थे।.इस दौरान क्षेत्र की जनता उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनका  भव्य स्वागत किया .

 
और भी

मार्निंग वाक पर निकली महिला छेड़खानी का शिकार, आरोपी गया जेल

 सत्यजीत घोष/ रायगढ़ । रायगढ़ के जयसिंग तालाब के पास मॉर्निंग वाक पर निकली महिला के साथ विवेक यादव नमक व्यक्ति ने छेड़खानी करते हुए मारने की धमकी दी . घटना के बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत कोतवाली थाना में की. वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 354, 354(घ), 506 भादवि के तहत अपराध दर्ज करते हुए कोतरारोड़ क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार किया.

 
और भी

पेयजल समस्या को तत्काल समाधान करने विधायक ने दिए आदेश

झूठा सच @ रायगढ़:- शहर के वॉर्ड क्रमांक 25 के अंतर्गत कौहाकुंडा मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने विधायक प्रकाश नायक से उनके गजानंदपुरम स्थित कार्यालय में मुलाकात की। वॉर्ड की सक्रिय कार्यकर्ता सपना सिदार व पूर्व पार्षद लक्ष्मण महिलाने के साथ यहाँ पहुँचे वॉर्डवासियों ने विधायक को बताया कि मोहल्ले में रहने वाले 100 परिवार पिछले काफी समय से पेयजल समस्या से जूझ रहें है। घरों में पानी नहीं पहुँचने के कारण आसपास लोगों के घरों में लगे बोर से पैसे खर्च कर पानी लाने को मजबूर है। नगर निगम के महत्वकांक्षी योजना जल आवर्धन का कार्य भी अधूरा पड़ा हुआ है। पिछले कई माह से इसके तहत मोहल्ले में गड्ढे खोद दिए गए है परंतु पाईप लाईन विस्तार का कार्य आगे नही बढ़ पा रहा है। इसकी वजह से जहाँ मोहल्ले में बड़ी घटना की आशंका बढ़ गई है वही इस लापरवाही को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
मोहल्लेवासियों की इन बातों को सुनने के बाद विधायक प्रकाश नायक ने इसे पूरे गंभीरता से लेते हुए रायगढ़ नगर निगम आयुक्त से फोन पर चर्चा की।उन्होंने इस मामले में कड़े तेवर दिखातें हुए आयुक्त से अतिशीघ्र कौहाकुंडावासियों के पेयजल समय का निराकरण करने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि वॉर्ड क्रमांक 25 के इस मोहल्ले में जल्द से जल्द बोर खनन कर वहा रहने वाले लोगों को पेयजल उपलब्ध कराए।आयुक्त ने कहा कि अतिशीघ्र मोहल्लेवासियों के लिए पेयजल सुविधा होगी।

 

 

और भी

एक बार फिर छत्तीसगढ़ ने लहराया स्वच्छता का परचम, 61 निकायों को भी मिलेगा पुरस्कार

झूठा सच @ रायपुर:- वर्ष 2019-20 में छत्तीसगढ़ अम्बिकापुर मॉडल के सहारे स्वच्छता में अव्वल आकर छत्तीसगढ़ को गौरान्वित कर चुका है ऐसे में एक बार फिर दुर्ग जिले ने स्वच्छता अभियान को लेकर अपना परचम फहराया है। वहीं 61 नगरीय निकायों को भी स्वच्छता के पुरूस्कार से नवाजा जायेगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 20 नवम्बर को विज्ञान भवन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को यह पुरूस्कार प्रदान करेंगे। 
आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 20 नवंबर 2021 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों छत्तीसगढ़ को भारत के स्वच्छतम् राज्यों की श्रेणी में दिए जाने वाला अवार्ड ग्रहण करेंगे।
छत्तीसगढ़ ने स्वच्छता के क्षेत्र में अपना परचम लहराते हुए देश के स्वच्छ्तम राज्य के अपने दर्जे को बरकरार रखते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। छत्तीसगढ़ को न सिफ़र् राज्य के रूप में, बल्कि यहां के 61 शहरी निकायों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य होगा जिसके सबसे ज्यादा निकाय पुरस्कृत किए जा रहे हैं। स्वच्छता के मामले में छत्तीसगढ वर्ष 2019 एवं 2020 में भी अग्रणी राज्य रहा है।
और भी

शैक्षणिक संस्थाओं को तंबाकू मुक्त बनाने दिशा-निर्देश

झूठा सच @ राजिम:- राज्य के समस्त शैक्षिक संस्थाओं में सिगरेट एवं अन्य तंबाकू नियंत्रण अधिनियम (कोटपा) 2003 के प्रावधानों को लागू करते हुए तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित किए जाने के संदर्भ में भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार सार्वजनिक स्थल एवं कार्यस्थलों में धूम्रपान करना प्रतिबंधित है। इसी तारतम्य में फिंगेश्वर के विकासखंड स्त्रोत समन्वय केन्द्र के में विकास खंडशिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक टिकेन्द्र यदु की उपस्थिति में शैक्षणिक संस्थानों में तंबाकू मुक्त हेतु प्राचार्यो की बैठक संपन्न हुआ।

 

 

 

 

और भी

तुहर सरकार तुहर द्वार के अंतर्गत समस्या निवारण शिविर आज से

झूठा सच @ नवापारा राजिम:- नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के द्वारा आज से जन समस्या निवारण शिविर तुहर सरकार तुहर द्वार के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 गोबरा में शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पालिका कर्मचारियों के द्वारा वार्ड के लोगों के आवेदन लिए गए शिविर में ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी उपाध्यक्ष चतुर जगत, सभापति श्रीमती संध्या राव, एल्डरमैन मेघनाथ साहू जी वार्ड पार्षद रवि साहू पूरे समय शिविर में उपस्थित रहकर लोगों की समस्याओं को सुना एवं अनेक आवेदनों का शिविर में ही निराकरण किया नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने बताया कि प्रथम चरण में नगर के 7 वार्डों में इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है शिविर के माध्यम से लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं को निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही साथ संपत्ति कर एवं जल कर की वसूली भी की जा रही है।

 

 

 

और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh