झूठा-सच

भाजपा ने की विधायक चंद्राकर को पद और सदस्यता से बर्खास्त करने की मांग

 झूठा सच @रायपुर | प्रदेश में मंगलवार को महासमुंद में विधायक और संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर के सामने  उनके समर्थको द्वारा आबकारी विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियो  के साथ की गई मारपीट के मामले को लेकर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेवसाय ने कांग्रेस पर आंतक फ़ैलाने का आरोप लगाते हुए विधायक चंद्राकर को पद और सदस्यता से बर्खास्त करने की मांग की हैं.  

और भी

विपक्ष का आरोप धान खरीदी को लेकर गंभीर नहीं सरकार

 झूठा सच @रायपुर | वर्षा यादव :-  प्रदेश सरकार की धान खरीदी को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा ने आरोपों की बौछार करते हुए कहा कि धान खरीदी को लेकर सरकार और कांग्रेस के नेताओं के परस्पर विरोधाभाषी बयानों से स्पष्ट होता है कि सरकार धान खरीदी को लेकर उतनी गंभीर नहीं हैं जितना की किसानो के हित में सरकार को होना चाहिए .


सरकार किसानो का धान खरीदने से बचने के लिए बहाने बाजी करते हुए षड्यंत्र और प्रलाप करके आनाकानी पर आमादा है.प्रभारी संदीप शर्मा ने सरकार पर आरोप लागते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार केंद्र सरकार के खिलाफ झूठ फैलाने का काम कर रही हैं जबकि सरकार के मंत्री अपने दम पर धान खरीदी किये जाने की बात करते है. जबकि केंद्र की सरकार ने किसानो के हितो की चिंता करते हुए इस वर्ष 60.65 लाख मीट्रिक टन चावल केन्द्रीय पूल में लेने की सहमति दी है तो फिर सरकार और कांग्रेस उसना चावल के नाम पर क्यों रोना धोना मचा रही हैं.

 प्रभारी संदीप शर्मा ने आगे कहा कि जब भाजपा ने खरीफ सत्र की शुरुआत के साथ जुलाई में ही सरकार को पत्र लिखकर धान खरीदी के तमाम इन्तेजमो को दुरुस्त करते हुए पर्याप्त मात्रा में बारदाना खरीदने के लिए आगाह किया था . फिर भी सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया . 
और भी

अनुष्ठानों और पारम्परिक विधाओं पर नृत्य प्रतियोगिता

झूठा सच @ रायपुर. राजधानी स्थित साइंस कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न पारंपरिक अनुष्ठानो के संदर्भित विषयों के अंतर्गत विवाह संस्कार पर भाग लेने वाले आदिवासी नर्तक दल अपने-अपने देश और राज्यों की आदिवासी परंपरा के अनुसार किये जाने वाले नृत्यों की प्रस्तुति करेंगे . 

कार्यक्रमों की समय सारणी 

इस प्रतियोगिता में दोपहर 2.30 बजे से 6.30 बजे तक 11 नर्तक दल अपनी प्रस्तुति देंगे, जिसमें गोंड जनजाति का कर्मा नृत्य-मध्यप्रदेश, कड़सा नृत्य-झारखंड, गोजरी नृत्य जम्मू-कश्मीर, गुरयाबल्लु-आंध्रप्रदेश, कारबी-तिवा-असम, डिम्सा-आंध्रप्रदेश, धप-ओड़िसा, कोम्मुकोया-तेलंगाना, दंडार-मध्यप्रदेश, बोण्डा-ओड़िसा, मेवासी नृत्य-गुजरात की प्रस्तुति होगी। 

शाम 6.30 से रात्रि 7.30 बजे तक पारम्परिक त्यौहार एवं अनुष्ठान, फसल कटाई-कृषि एवं अन्य पारंपरिक विधाओं पर नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें 05 नर्तक दल हिस्सा लेंगे। इनमें करमा नृत्य-छत्तीसगढ़, झींझीं हन्ना-उत्तराखंड, गुसाड़ी-डिम्सा-तेलंगाना, उरांव-झारखंड, सिद्धी गोमा नृत्य-गुजरात की प्रस्तुति होगी। 

रात्रि 8 बजे से 9.30 बजे तक मुख्य मंच पर राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें अतिथियों के उद्बोधन के बाद स्वाजीलैण्ड, उजबेकिस्तान और माली के आदिवासी नर्तक दलों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।



 
और भी

ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए पंजीयन 31 अक्टूबर तक

 झूठा सच @रायपुर. शिक्षको के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन प्रशिक्षण लेने पंजीयन 31 अक्टूबर होगा . शिक्षको को ऑनलाइन प्रशिक्षण NGO मिलियन स्पार्क फाउंडेशन द्वारा दिया जायेगा . समग्र शिक्षा द्वारा जारी पत्र के अनुसार ऑनलाइन प्रशिक्षण 10 दिनो का होगा . जो 1 से 10 नवम्बर तक चलेगा ऑनलाइन.यह प्रशिक्षण हिंदी और अंग्रेजी में दिया जायेगा . 

और भी

सेवा दिवस के रूप में मनाया जायेगा डॉ रेणु जोगी का जन्मदिन

झूठा सच@रायपुर | वर्षा यादव :- जेसीसीजे की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रेणु जोगी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में कल 27 अक्टूबर को आकशवाणी चौक काली माता मंदिर में हवन पूजन कर और अनाथ आश्रम में फल वितरण कर मनाया जायेगा .इस अवसर जेसीसीजे के समस्त कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में रहने की अपील की हैं . 
और भी

रायपुर अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय में मेडिकल साइंस की सबसे बड़ी उपलब्ध

झूठा सच @रायपुर |वर्षा यादव :- राजधानी के डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के रेडियोलॉजी (एक्स-रे) विभाग में रीढ़ की हड्डी में चोट लग जाने से तीन महीनों से बिस्तर पर लेटी हुई  70 वर्षीय बुजुर्ग महिला का  सफल ‘‘वर्टिब्रोप्लास्टी’’ऑपरेशन किया गया . जिसके बाद महिला का जीवन पहले की तरह सामान्य हो गया है।


बता दे कि तिल्दा-नेवरा निवासी बुजुर्ग महिला शकीला स्पाइनल  फ्रैक्चर से पीड़ित थी . जिसे अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट डॉ. विवेक पात्रे की टीम ने पीड़ित महिला का पहला  ‘‘वर्टिब्रोप्लास्टी’’का सफल ऑपरेशन डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत निः शुल्क किया. जो राज्य में मेडिकल साइंस की सबसे बड़ी उपलब्धि है. 
 

ऐसे किया गया उपचार 
रेडियोलाजिस्ट डॉ. विवेक पात्रे बताते हैं, वर्टिब्रोप्लास्टी सर्जरी एक तरह से डे केयर प्रोसीजर है जिसके लिए मरीज को अस्पताल में लंबे समय के लिए भर्ती होने की आवश्यकता नहीं होती। इसमें न्यूनतम (मिनिमल) इनवेसिव प्रक्रिया के जरिये स्पाइनल फ्रैक्चर को ठीक किया जाता है तथा स्पाइन में होने वाले दर्द को कम किया जा सकता है। आस्टियोपोरेसिस के कारण हड्डियों के घनत्व, द्रव्यमान एवं क्षमता में आयी कमी या फिर टूटी हुई रीढ़ की हड्डियों को सहारा देने के लिए प्रक्रिया में अस्थि (बोन) सीमेंट का उपयोग किया जा सकता है। वर्टिब्रोप्लास्टी के बाद व्यक्ति की गतिशीलता बढ़ती है, साथ ही दर्द की दवाओं का उपयोग कम हो जाता है।

वर्टिब्रोप्लास्टी सर्जरी में सबसे पहले इमेज गाइडेड (छवि मार्गदर्शन) फ्लोरोस्कोपी की सहायता से खोखली सुई को त्वचा के माध्यम से फ्रैक्चर हुए वर्टिब्रा में इंजेक्ट किया गया। इसके बाद बोन सीमेंट के मिश्रण को इंजेक्शन के जरिए इंजेक्ट किया गया। फ्रैक्चर हुए वर्टिब्रल (कशेरुक) के भीतर पहुंचते ही सीमेंट सख्त हो जाता है। पांच मिनट के अंदर ही सुई को हटा दिया जाता है। इसके लिए कोई सर्जिकल चीरे की आवश्यकता नहीं होती है केवल त्वचा में एक छोटे से छेद के माध्यम से ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है। मरीज के लिए यह एक सुरक्षित और प्रभावी प्रक्रिया रही जिसमें केवल सुई वाले स्थान को सुन्न करके (लोकल एनेस्थीसिया देकर) पूरा प्रोसीजर किया गया।
 
 इस सर्जरी में डॉ. विवेक पात्रे के साथ रेडियोलॉजिस्ट डॉ. नीलेश गुप्ता, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. अशोक सिदार, डॉ. आकांक्षा, डॉ. सूरज, डॉ. सोनल, डॉ. प्रियंका, नर्सिंग स्टाफ से सिस्टर अर्पणा, सिस्टर दुर्गेश एवं सिस्टर गीतांजलि, टेक्नीशियन टीम से अब्दुल, नरोत्तम, देवेश का विशेष सहयोग रहा। 
 
और भी

स्लम बस्ती में स्वास्थ्य कैम्पों का आयोजन

झूठा सच @ रायगढ़/सत्यजीत घोष:- मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्लम बस्तियों में बढ़ती आबादी और स्वास्थ्य कैम्पों का आयोजन ऐसे गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए वरदान बन गये है जो बीमार होकर भी अस्पताल नहीं जा पाते थे। स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार के साथ गरीबों का त्वरित इलाज कर उन्हें स्वस्थ बनाने की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उठाए गए कदम का ही परिणाम है कि मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना गरीब परिवारों को स्वास्थ्य लाभ की तमाम सुविधाएं प्राप्त हो रही है। यह योजना छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर 2020 से प्रदेश के 14 नगर पालिक निगमों में प्रारंभ हुई। जिससे अभी तक लाखों मरीजों का उपचार हो चुका है।

 

 

और भी

अंतत:... कोपरा की सरपंच हुई बर्खास्त !

झूठा सच @ कोपरा:- गरियाबंद जिले के अंतर्गत कोपरा ग्राम पंचायत की सरपंच डॉ. डॉली साहू पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के आधार पर गरियाबंद कलेक्टर ने पंचायत अधिनियम की धारा के तहत बर्खास्त कर दिया।
सरपंच एवं ग्रामीणों के बीच भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर एक लंबी लड़ाई के बाद अंतत: कलेक्टर को अपने अधिकारों का उपयोग कर सरपंच को बर्खास्त किये जाने का निर्णय लेना पड़ा। ज्ञात हो कि सरपंच द्वारा किये गये भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जंगी प्रदर्शन करते हुए क्षेत्रीय विधायक से कार्यवाही किये जाने की मांग की गई थी। लेकिन जब विधायक द्वारा ग्रामीणों की मांग पर ध्यान नहीं दिये जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से कांग्रेस से इस्तीफा तक विधायक और जिलाध्यक्ष को सांैप कर सड़कों पर उतर कर चक्काजाम करते हुए प्रदर्शन किया था। फिर भी सरपंच के ऊपर कार्यवाही नहीं किये जाने से नाराज ग्रामीणों ने अपना आन्दोलन नहीं छोड़ा लिहाजा साक्ष्य तथ्यों के आधार पर गरियाबंद के कलेक्टर ने भ्रष्टाचार में आरोपी पाये जाने पर सरपंच डॉली साहू को धारा-40 के तहत बर्खास्त कर दिया। सरपंच के इस प्रकरण को लेकर क्षेत्र में काफी राजनीति भी गरमाई और राजनीतिक दावपेज भी खूब चले जिसके कारण कांग्रेसियों ने ही अपने विधायक के प्रति नाराजगी दर्ज कराते हुए इस्तीफा देने तक की नौबत आ गई। यह और बात है कि विधायक द्वारा आश्वासन दिये जाने के बाद ग्रामीणों ने अपना इस्तीफा वापिस लिया। लेकिन कागजी कार्यवाही जारी रही और सरपंच के खिलाफ शिकायतों का सिलसिला अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) से लेकर कलेक्टर तक चलता रहा। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत के अंतर्गत होने वाले रेत उत्खनन सहित कई अन्य मामलों में सरपंच द्वारा भ्रष्टाचार किये जाने के मामले से नाराज ग्रामीणों ने अपनी बात शासन-प्रशासन तक पहुंचाने की प्रयाप्त कोशिश की लेकिन जब परिणाम निकलने की कोई दिशा ग्रामीणों को नजर नहीं आयी तब उन्हे मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ा और मामला को बिगड़ता हुआ देख क्षेत्रीय विधायक को हस्ताक्षेप करते हुए मामले को सुलझाने के लिए सामने आना पड़ा। फिर भी ग्रामीणों ने विधायक पर सरपंच को बचाये जाने का लगातार आरोप लगाते रहे। आखिरकार भ्रष्टाचार की इस जंग में सत्य की जीत हुई और भ्रष्टाचार को मुह की खानी पड़ी जिसके परिणाम स्वरूप जिला कलेक्टर द्वारा उक्त सरपंच को बर्खास्त किये जाने का आदेश पारित करना पड़ा।
और भी

विधायक प्रकाश नायक ने किया नाली निर्माण का भूमिपूजन

झूठा सच @ रायगढ़:- विधायक प्रकाश नायक ने रायगढ़ के वॉर्ड क्रमांक 46 के अंतर्गत आने वाले उर्दना बस्ती नावापारा में 10 लाख 25 हजार रुपये की लागत से बनने वाले नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस मौक़े पर उन्होंने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के कार्यों के प्रशंसा करते हुए नाली निर्माण के लिए मोहल्लेवासियों को बधाई दी। कार्यक्रम में नगर निगम की महापौर जानकी काटजू जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री शाखा यादव, महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी किरण पंडा व अमृत काटजू व पूर्व पार्षद सरस्वती भगत उपस्थित थी।

 

 

और भी

असम के उपचुनाव में विकास उपाध्याय का साईकिल मार्च

झूठा सच @ रायपुर:- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं असम के सह-प्रभारी विकास उपाध्याय इन दिनों असम में हैं। असम के मोरियानी विधानसभा में आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के तैयारियों के बीच आज सह-प्रभारी विकास उपाध्याय ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ मिलकर नगर में साइकिल मार्च निकाला, जिसमें असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष कामलाक्षा देव, हृस्ढ्ढ प्रदेश अध्यक्ष किसानू बोरवा,यंग ब्रिगेड के उपाध्यक्ष विपुल राभा, पूर्व विधायक दुर्गा भूमिर, प्रणव बोरवा समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।
और भी

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर एनएसयूआई का प्रदर्शन

झूठा सच @ रायगढ़/सत्यजीत घोष:- रायगढ़ एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने देश में मोदी और बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलकर प्रदर्शन किया। युवा कार्यकर्ताओं का, सैकड़ों की संख्या में आज कांग्रेस कार्यालय से युवा नेता राकेश पाण्डेय की अगुवाई में बीजेपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। जहां पुलिस ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने बेरिकेड्स लगाकर सभी को रोक लिया, पुलिस के रोके जाने के बाद कार्यकर्ता वही बैठकर नारेबाजी की। रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला व सभापति जयंत ठेठवार ने संबोधित किया। बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ही इस बेतहाशा महंगाई के लिए जिम्मेवार है। पार्षद व छात्र नेता आरिफ हुसेन, छात्र नेता शाकिब अनवर विधायक प्रकाश नायक जिला शहर कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल शुक्ला, नगर निगम सभापति जयंत ठेठवार,महामंत्री शाखा यादव,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठेठवार, सहित सेकडो की संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
और भी

आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारियां पूर्ण

झूठा सच रायपुर:- प्रदेश में आयोजित होने वाले आदिवासी नृत्य महोत्सव में पहले दिन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आने की संभावना है। इस संदर्भ में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया की नृत्य महोत्सव के लिए हमारी पूरी तैयारी है। इस आदिवासी नृत्य महोत्सव को पूरी भव्यता और संस्कृति के साथ मनाया जाएगा।

 

और भी

पारेख गैलेरियम का चोर हुआ गिरफ्तार

झूठा सच रायपुर:- टिकरापारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पारेख गैलेरियम में ताला तोड़कर चोरी करने वाला चोर पुलिस के हत्थों चढ़ा पुलिस ने अपराध क्रमांक 442/2021 धारा 457,380 भादवि के अंतर्गत पंजीबद्ध किया। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम आकाश राव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक नितीश गौतम एवं प्रभारी सायबर सेल तथा थाना प्रभारी टिकरापारा को अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ट अधिकारियों के दिशा निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना टिकरापारा की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी एवं आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया जाकर अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। सूचना के आधार पर पुलिस ने अमलीडीह निवासी शातिर चोर निक्की नेताम को गिरफ्तार किया।
और भी

लघु व सीमांत किसानों को कोचिया से मुक्ति

झूठा सच रायपुर:- दिवाली से पहले यदि एक नंबर से सरकार धान खरीदी करती है तो लघु एवं सीमांत किसानों को कोचिया से मुक्ति मिलेगी। लघु किसान के पास ढाई एकड़ तथा सीमांत कृषक के पास 5 एकड़ तक जमीन होती है। ऐसे में असिंचित भूमि वाले किसान जल्दी पकने वाली फसल लेते हैं जो दिवाली के पहले फसल तैयार हो जाती है और उसे बेचकर दिवाली मनाते हैं। यदि सरकार दिवाली के पहले धान नहीं खरीदती तो इसका फायदा सीधा कोचिया उठाएंगे और वे ओने पौने दाम में किसानों से धान खरीदेंगे। ऐसे किसानों की संख्या लाखों में है जिनकी जमीन कम है बड़े किसान को विशेष कोई फर्क नहीं पड़ता वह सरकार जब धान खरीदी शुरू करती है तब वे धान बेचते हैं आज की स्थिति में छत्तीसगढ़ में लघु एवं सीमांत कृषक की धान पक गई है और कटने की तैयारी में है।

 

और भी

धान खरीदी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक

झूठा सच रायपुर:- धान खरीदी को लेकर मंत्रियों की उप समिति की महत्वपूर्ण बैठक कृषि मंत्री खाद्य मंत्री एवं अधिकारियों की बैठक धान खरीदी की तारीख तय करने बाढ़ आने की व्यवस्था समितियों में धान खरीदी की व्यवस्था संग्रहण केंद्र की व्यवस्था के संबंध में चर्चा की जाएगी इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में इसमें चीफ सेक्रेटरी भी मौजूद थे कृषि और खाद्य सचिव भी मौजूद थे धान खरीदी के संबंध में निर्देश दिए हैं और समीक्षा की है संभवत सरकार 1 नवंबर से धान खरीदी करने का निर्णय ले सकती है विपक्ष द्वारा भी मांग की जा रही है पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने इस संबंध में मांग की है धान कटाई प्रारंभ हो रही अर्ली वैरायटी धान तैयार हो चुका है वैसे सरकार 1 नवंबर को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत किसानों के खाते में राशि का हस्तांतरण करेगी 1 नवंबर को राज उत्सव है इस कार्यक्रम में संभवत राहुल गांधी अथवा सोनिया गांधी कांफ्रेंस के रूप में शामिल हो सकते हैं छत्तीसगढ़ सरकार 2500 रू. प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी कर रही है।
और भी

इस साल सर्वाधिक धान खरीदी का बना रिकॉर्ड

 झूठा सच रायपुर:- छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी  ने नई स्तर को छू लिया है। राज्य निर्माण के 20 सालों में इस साल सर्वाधिक धान खरीदी का रिकॉर्ड बन गया है। इस साल चालू धान खरीदी सीजन में 21 जनवरी तक 84 लाख 44 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है, जो बीते वर्ष राज्य में क्रय किए गए कुल धान 83.94 लाख मीट्रिक टन से 50 हजार मीट्रिक टन अधिक है, जबकि धान खरीदी के लिए 10 दिन अभी बाकी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य में बीते 2 सालों में धान खरीदी की मात्रा और खेती-किसानी और किसानों की संख्या में लगातार रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी कृषि प्रधान राज्य छत्तीसगढ़ के लिए एक शुभ संकेत है।

राज्य सरकार की किसान हितैषी नीति के चलते छत्तीसगढ़ राज्य को खेती-किसानी के मामले में देश का मॉडल राज्य बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। छत्तीसगढ़ सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राज्य में फसल उत्पादकता को बढ़ावा मिला है। चालू वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार इस योजना के तहत राज्य के 19 लाख किसानों को 5750 करोड़ रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर रही है। अब तक राज्य के 19 लाख 54 हजार 332 किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेच चुके हैं। कस्टम मिलिंग के लिए मिलर्स को 27 लाख 70 हजार 693 मीट्रिक टन धान का डी.ओ. जारी किया जा चुका है, जिसके विरूद्ध अब तक 25 लाख 45 हजार 512 मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया गया है।
और भी

त्योहारी सीजन पर यातायात व्यवस्था हेतु व्यापारी संघों की बैठक

झूठा सच रायपुर:- यातायात पुलिस ने रायपुर में आगामी त्योहारी सीजन के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को शुगम सुचारू संचालन हेतु यातायात पुलिस द्वारा शहर के व्यापारी संघो की बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री एम आर मंडावी द्वारा उपस्थित व्यापारी संघो के सदस्यों को त्योहारी सीजन के दौरान अपना वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करेंगे तथा ग्राहकों को भी अपना वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क करने हेतु निर्देशित करेंगे। किसी भी परिस्थिति में दुकान के बाहर सामान निकाल कर दुकानदारी नहीं करेंगे, सामान बाहर निकाल कर दुकानदारी करने वालों के विरुद्ध यातायात पुलिस एवं नगर पालिक निगम द्वारा कार्यवाही की जाएगी जिस पर व्यापारी संघो द्वारा अपनी सहमति व्यक्त की गई।

 

और भी

मंत्री डहरिया 27 को तिल्दा नेवरा प्रवास पर

झूठा सच रायपुर:- छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया एक दिवसीय दौरा कार्यक्रम के दौरान 27 अक्टूबर को रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के प्रवास पर रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डॉ. डहरिया 27 अक्टूबर को सबेरे 11.30 बजे अपने निज निवास रायपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर तिल्दा नेवरा जिला रायपुर पहुंचेंगे। डॉ. डहरिया यहां 11.45 से  दोपहर 2 बजे तक विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण तथा तहसील साहू संघ तिल्दा नेवरा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के बाद बलौदाबाजार भाटापारा जाएंगे। डॉ. डहरिया जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में दोपहर 2.40 बजे से शाम 4.30 बजे तक यहां आयोजित लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।
नगरपालिका अधिकारी कार्यालय बलौदाबाजार से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 तारीख को मंत्री डॉ डहरिया जिन कामों का लोकार्पण करेंगे, उनमें 1 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बने डॉ भीमराव आंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन और 48 लाख रुपये की लागत से निर्मित दाऊ कल्याण पीजी कॉलेज में सेमिनार भवन शामिल हैं। भूमिपूजन के लिए प्रस्तावित कार्यों में नगर के विभिन्न वार्डों में 14 वें वित्त आयोग मद के अंतर्गत 1 करोड़ 52 लाख रुपये के 25 सीसी रोड एवं आरसीसी नाली निर्माण, अधोसंरचना मद से 1 करोड़ 40 लाख रुपये के विभिन्न 11 कार्य, वार्ड नम्बर 10 मंडी रोड में 1 करोड़ 20 लाख रुपये के व्यावसायिक परिसर निर्माण, वार्ड क्रमांक 5 में गांधी उद्यान के समीप मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुरूप 12 लाख रुपये की लागत से डॉ खूबचन्द बघेल की प्रतिमा स्थापना और मिनीमाता कन्या कॉलेज में 29 लाख रुपये की लागत से बाउंडरी वॉल निर्माण के काम शामिल हैं। मंत्री डॉ. डहरिया शाम 4.30 बजे बलौदाबाजार से प्रस्थान कर 6.30 बजे रायपुर आएंगे।
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh