झूठा-सच

शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय का उद्घाटन आज

झूठा सच @ नवापारा राजिम:- शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय गोबरा नवापारा का उद्घाटन विधायक धनेन्द्र साहू द्वारा 17 नवंबर बुधवार को प्रात: 11 बजे किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी, विशिष्ट अतिथि पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगत करेंगे। साथ ही शासकीय कुलेश्वर महाविद्यालय में एक करोड़ 24 लाख रूपये की लागत से बनने वाले आठ अतिरिक्त नवीन कक्षों के निर्माण का भूमिपूजन करेंगे।

 

 

और भी

आज दीपावली मिलन समारोह में शामिल होंगे धनेन्द्र साहू

झूठा सच @ नवापारा राजिम:- सामुदायिक भवन नेहरू गार्डन के बाजू वार्ड क्र. 05 में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन वार्ड पार्षद अजय कोचर द्वारा आज बुधवार को रखा गया है। जिसके मुख्य अतिथि अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू, अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मनोहरमल संचेती, शिखरचंद बाफना, पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगत, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा रहेंगे। श्रीकोचर ने आयोजन में कोविड-19 के गाइडलाइन के पालन करते हुए सभी लोगों से उपस्थित होने की अपील की है।
और भी

रोहित साहू आज करेंगे अपने समर्थकों के साथ भाजपा में प्रवेश

झूठा सच @ राजिम:- जोगी कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू की लंबे समय से भाजपा प्रवेश की अटकलें लगाई जा रही थी साहू भी जल्द नई पार्टी में जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब साहू आज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, सांसद चुन्नीलाल साहू, पूर्व सांसद चन्दूलाल साहू, पूर्व विधायक सन्तोष उपाध्याय, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश साहू, के सानिध्य मे राजिम के मेला ग्राउण्ड मे भाजपा के दीपावली मिलन समारोह में भाजपा के रंग में रंग जाएंगे।

 

 

 

 

और भी

10वीं की छात्रा कोरोना संक्रमित, प्रबंधन स्कूल बंद करने को राजी नहीं

झूठा सच @ रायपुर:- राजधानी रायपुर में जिस तरीके से शासकीय स्कूल पूरी तरह से खुल चुके हैं और ऐसे में लापरवाही के चलते स्कूलों में बच्चों के संक्रमित होने के समाचार मिलने शुरू हो गए हैं वीर गांव के आडवाणी स्कूल की 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा संक्रमित पाई गई है वहीं स्कूल प्रबंधन स्कूल बंद नहीं करने को लेकर अडा हुआ है। ऐसे में स्कूल के अन्य बच्चों में संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ती हुई नजर आ रही है।
राजधानी के धरसीवा ब्लॉक के बिरगांव क्षेत्र में स्थित आडवाणी माध्यमिक स्कूल में एक दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा कोरोना संक्रमित पाई गई है लेकिन इसके बावजूद वहां के प्राचार्य मुकेश सिरमौर द्वारा स्कूल को बंद करने की कवायद नहीं की जा रही है। जिससे स्कूली बच्चों में संक्रमण फैलने का खतरा नजर आ रहा है इस मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ए एन बंजारा से भी शिकायत की गई है, लेकिन अब तक इस मामले में स्कूल प्रचार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है साथ ही संक्रमित बालिका के मिलने के बावजूद स्कूल को बंद नहीं किया जा रहा है इससे कक्षा 10वीं से लेकर पूरे स्कूल के बच्चे में संक्रमण फैलने की प्रबल संभावना नजर आ रही है।

 

और भी

पंच सरपंच को साधने पंचायत सम्मेलन की कवायद में जुटी कांग्रेस

झूठा सच @ रायपुर:- कांग्रेस की भूपेश सरकार देश की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर पंचायत सम्मेलन करने जा रही है इस सम्मेलन में प्रदेश के हजारों पंच सरपंचों को आमंत्रित किया गया है ग्रामीण सरकार के नुमाइंदों को साधने की कवायद कांग्रेस संगठन करता नजर आ रहा है वही मिशन 2023 को लेकर इन पंच सरपंचों को जनाधार बढ़ाने का दायित्व भी इस सम्मेलन में दिया जा सकता है।
राजधानी के इनडोर स्टेडियम बूढ़ा तालाब में आयोजित इस भव्य पंचायत सम्मेलन में कांग्रेश के प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया समेत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे एक तरह से कांग्रेश के बड़े शक्ति प्रदर्शन के रूप में इस आयोजन को देखा जा सकता है 19 नवंबर को आयोजित इस पंचायत सम्मेलन में तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम समिति नगर निगम महापौर एजाज ढेबर स्वयं जायजा लेने आज पहुंचे उन्होंने सम्मेलन को लेकर की जा रही तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया साथी अधिकारियों को तेजल से लेकर सारी व्यवस्था करने की कवायद करने को कहा है ग्रामीणों को लाने के लिए लगाई जा रही है और उनके रहने और खाने की व्यवस्था भी की जा रही है तो एक तरह से कहा जा सकता है कि मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी कांग्रेसी दूसरी बार सत्ता में आने के लिए पंच सरपंचों का भी सहारा लेते हुए अपने जनाधार को बढ़ा सकती है अब देखना यह है कि आने वाले समय में कांग्रेसी दूसरी बार सत्ता तक पहुंचती है कि नहीं।

 

और भी

VIDEO : रायपुर हाट बाजार में जनजाति क्राफ्ट मेले का शुभारंभ

 झूठा सच @ रायपुर :- आदिवासी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आज छत्तीसगढ़ रायपुर हाट बाजार में आदिम जाति कल्याण मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जनजाति क्राफ्ट मेले का शुभारंभ किया।तीन दिवसीय मेले में जनजाति समुदाय की शिल्प कला का प्रदर्शन किया जाएगा बात कोंडागांव के बेल मेटल की हो या जूठ कला की तो ऐसे कई जनजाति कलाकार यहां पर अपनी शिल्प कला को लेकर प्रदर्शनी और विक्रय के लिए आए हुए हैं यहां पर पूरे प्रदेश भर के जनजाति समुदाय के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। इस मौके पर ग्राम उद्योग विभाग के आयुक्त शम्मी आबिदी समेत विभागीय सचिव डीडी सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

                                      

और भी

VIDEO : प्रथम उत्कृष्ट आत्मानंद स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ सरकार के उत्कृष्ट आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रथम राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन आज सुभाष स्टेडियम पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया बस्तर संभाग प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया वहीं रायपुर संभाग बिलासपुर संभाग ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किए समापन समारोह में खिलाड़ी छात्र-छात्राओं द्वारा एक मार्च पोस्ट  किया गया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सलामी दी गई इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के उत्कृष्ट आत्मानंद स्कूल प्रदेश की पहचान बन रहे हैं और शिक्षा के क्षेत्र में नई कहानी लिख रहे हैं वहां की खेल प्रतिभाएं भी तेजी से उभर रही है जिसका प्रदर्शन आज प्रथम राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा किया गया है। इस मौके पर शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम और महापौर एजाज ढेबर समेत अनेक गणमान्य नागरिक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे |

                                     

 

और भी

दो दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन कल से

झूठा सच @ रायपुर :- स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के सभा कक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस लेते हुए बाल दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम युवा महोत्सव का आयोजन दीनदयाल ऑडिटोरियम में किए जाने की जानकारी दी।

मंत्री  टेकाम ने बताया कि 
14 और 15 नवम्बर को जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम का आयोजन रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम साइंस कॉलेज में कोविड-19 से सबक पर विचार-विमर्श और बेहतर शिक्षा प्रणाली के निर्माण के लिए आगे की राह, शिक्षा के नए छत्तीसगढ़ मॉडल को साझा करना, विभिन्न विषयगत क्षेत्रों पर भाग लेने वाले राज्यों के बीच पैनल चर्चा और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने और ज्ञान भागीदारों द्वारा विचार-विमर्श के साथ भारत के विभिन्न हिस्सों के शिक्षकों द्वारा प्रमुख नवाचारों की प्रदर्शनी के उद्देश्य से करना बताया।

इस शिक्षा समागम में नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ अभिजीत बैनर्जी, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की सीईओ रुक्मिणी बैनर्जी, सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च की सीईओ यामिनी अय्यर,   लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन के निदेशक डॉ धीर झिंगरन, नेशनल फाउंडेशन फॉर इंडिया के कार्यकारी निदेशक बिराज पटनायक, अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ऋषिकेश बी. एस. ... का व्याख्यान व मोटिवेशनल स्पीच होगा।कांफ्रेंस में स्कूल शिक्षा सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, संचालक SCERT राजेश सिंह राणा, MD समग्र शिक्षा अभियान नरेंद्र दुग्गा भी मौजूद रहे।
और भी

VIDEO : भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति में बन रही मिशन 2023 की रणनीति

झूठा सच @ रायपुर:- भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के नेतृत्व में प्रदेश कार्य भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में चल रही भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मिशन 2023 को लेकर रणनीति तैयार हो रही है और आगामी 3 माह के कार्यक्रमों के तहत प्रति माह 3 बड़े आंदोलन करने की रणनीति बनाई गई है।राज्य सरकार के खिलाफ हर माह 3 बड़े प्रदर्शन-आंदोलन की बनाने पर चल रही चर्चा। मिशन 2023 को लेकर पदाधिकारियों से हो रही रणनीति पर चर्चा, बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संगठन महामंत्री पवन साय समेत प्रमुख पदाधिकारी होंगे शामिल, कार्य समिति के बैठक में प्रदेश भर के 300 पदाधिकारी लें रहे हिस्सा। बैठक में आगामी 3 माह के कार्यक्रमों की बनाई जा रही है रूपरेखा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कहा कि छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध पर भाजपा सवाल उठाती रही। इस बात की पुष्टि NCRB की रिपोर्ट भी करती है। आज मुख्यमंत्री ने DGP को हटा कर इसे स्वीकार भी कर लिया। लेकिन जब तक सत्ता पक्ष का दृष्टिकोण नही बदलेगा तब तक कानून व्यवस्था नही सुधर सकती।

 
                                        

 

और भी

आईजी ने ली 5 जिलों के एसपी की क्लास

  • मुख्यमंत्री के तीखे तेवर से थर्राया गृह विभाग
झूठा सच @ रायपुर:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा ग्रह विभाग की बैठक में जिस तरह से तेवर दिखाए और उसके बाद डीएम अवस्थी को हटाकर उनके स्थान पर अशोक जुनेजा को बिठा दिया गया तो ऐसे में पूरा पुलिस महकमा आया हुआ है रायपुर आनंद 5 जिलों के पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेकर उन्हें उनके क्षेत्र में इस पर काम करना है कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ इन बिंदुओं पर विशेष ध्यान देना है। सीएम भूपेश बघेल के गृह विभाग की समीक्षा बैठक में तीखे तेवर का असर अब मैदानी क्षेत्र में भी देखने मिल रहा है। रायपुर रेंज आईजी आनंद छाबड़ा ने ली 5 जिलो के एसपी की बैठक लेकर 5 बिंदुओं पर ध्यान देने ताकीद किया है। इन बिंदुओं के निर्देशानुसार चिटफंड के फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी के निर्देश, दूसरे राज्यो से आने वाले धान पर कड़ी कार्रवाई करने और दूसरे राज्यो से आने वाले गाँजे समेत मादक पदार्थो की धरपकड़ के लिए बॉर्डर पार 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती के निर्देश के साथ शहर में विजीवल पुलिसिंग के निर्देश और शहर में जुआ,सट्टा समेत अवैध संचालित काम पर नकेल कसने के दिये निर्देश दिए है। पुलिस महानिरीक्षक की इस बैठक में एसपी रायपुर, महासमुंद,धमतरी और बलौदाबाजार समेत गरियाबंद एसपी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
और भी

हाथियों की मौत का मामला फिर पहुंचा हाई कोर्ट

  •  बिजली कंपनी की मांग को अव्यवहारिक बताया 

झूठा सच @  रायपुर :- छत्तीसगढ़ राज्य विधुत वितरण कंपनी और वन विभाग की लापरवाही से छत्तीसगढ़ में हाथियों की लगातार हो रही मौतों पर दायर जनहित याचिका का संज्ञान लेते हुए आज छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश तथा न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी की बेंच ने विधुत वितरण कंपनी और वन विभाग को नोटिस जारी कर 6 सप्ताह में जवाब मांगा है.

 क्या है मामला

दरअसल हाथियों की बिजली करंट से लगातार हो रही मौतों के चलते जनवरी 2018 में रायपुर के याचिकाकर्ता नितिन सिंघवी ने एक जनहित याचिका दायर की थी. याचिका में विधुत वितरण कंपनी ने जवाब देकर कहा था कि वे उचित कार्यवाही कर रहे हैं. याचिका का निराकरण करते हुए कोर्ट ने कहा था कि याचिका का निराकरण करने का यह मतलब नहीं निकाला जाए कि अधिकारी गहन निद्रा में चले जाएं. 

याचिका का निराकरण होने के बाद विधुत वितरण कंपनी ने वन क्षेत्रों से गुजरने वाली नीचे झुकी हुई 4591 किलोमीटर लाइनों की ऊंचाई बढ़ाने और 3976 किलोमीटर लाइन को कवर्ड कंडक्टर लगाने के लिए वन विभाग से 1674 करोड रुपए की मांग की. इस पर वन विभाग ने भारत सरकार पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से 1674 करोड रुपए देने के लिए कहा. पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने पत्र लिखकर वन विभाग को कहा कि बिजली लाइनों का सुधार कार्य करने का कार्य ‘स्ट्रिक्ट लायबिलिटी’ सिद्धांत के तहत विधुत वितरण कंपनी का है और विधुत वितरण कंपनी और राज्य सरकार को अपने बजट से सुधार  कार्य कराना चाहिए।

2019 के बाद से आज दायर की गई नई याचिका तक वन विभाग विधुत वितरण कंपनी को सुधार कार्य करने को कह रहा है और विधुत वितरण कंपनी वन विभाग से 1674 करोड का भुगतान करने को कह रही है. इस बीच 1674 करोड रुपए के विवाद का निपटारा करने के लिए सिंघवी ने राज्य शासन और भारत सरकार को कई पत्र लिखकर बताया कि विवाद के चलते सुधार कार्य नहीं हो पा रहा है और हाथियों की मौत हो रही है. याचिका में मांग की गई है कि यह निर्धारित करवाया जाय कि 1674 करोड रुपए की जवाबदारी किसकी है और लाइनों में सुधार कार्य करवाया जाय। पिछली याचिका के निराकरण के बाद 15 हाथियों की मौत करंट से हो चुकी है छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद 174 हाथियों की मौत हो चुकि है जिसमे से 30 प्रतिशत अर्थात 53 हाथी विधुत कर्रेंट से मरे है।

हेड ऑफ फॉरेस्ट नहीं कर रहे हैं भारत सरकार की अनुशंसाओं का पालन

याचिका में बताया गया कि भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ में बढ़ते हुए मानव हाथी द्वंद और हाथियों की लगातार हो रही मौतों के कारण वर्ष 2020 में एक जांच समिति छत्तीसगढ़ भेजी थी. इसके बाद जुलाई 2020 में हेड आफ फॉरेस्ट राकेश चतुर्वेदी को डी.ओ. लेटर लिखकर कहा था कि छत्तीसगढ़ राज्य में जिला एवं डिवीजन स्तर पर विभिन्न विभागों जैसे बिजली,  कृषि, राजस्व, पुलिस विभाग इत्यादि में समन्वय की कमी है. इसलिए राज्य के सर्वोच्च स्तर के हस्तक्षेप से वन बल प्रमुख मानव हाथी द्वंद रोकने के लिए राज्य, जिला और संभाग स्तरीय पर कार्यवाहीया करवाएंगे. इसी के साथ समिति की अनुशंसा अनुसार कार्यवाहीया भी करवाएंगे. मानव हाथी द्वंद रोकने के लिए भारत सरकार की समिति ने वन विभाग विधुत, राजस्व, पुलिस, कृषि विभागों और  ग्राम पंचायत द्वारा किए जाने वाले 30 बिंदुओं पर सुझाव दिए थे. इन में एक सुझाव फसल पैटर्न बदलने का भी है.

वन बल प्रमुख द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण बाद में भारत सरकार पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने उच्च स्तर पर प्रमुख सचिव तथा तत्कालीन मुख्य सचिव को डी.ओ. लेटर भेजा. आज कोर्ट को बताया गया कि भारत सरकार के कई पत्रों के बाद भी मानव हाथी द्वन्द रोकने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है. भारत सरकार ने अगस्त 2021 में फिर पत्र लिखकर याद दिलाया है कि की एक्शन टेकन रिपोर्ट अभी तक नहीं भेजी गई है. याचिका में मांग की गई है कि मानव हाथी द्वन्द रोकने के लिए भारत सरकार की अनुशंशाओ का क्रियान्वन वन विभाग द्वारा करवाया जाये.

 वाइल्डलाइफ क्राईम कंट्रोल ब्यूरो से जांच करवाएं 

कोर्ट को बताया गया कि हाथियों की ज्यादा संख्या में मृत्यु होने पर भारत सरकार ने अगस्त 2021 को वन विभाग को लिखा है कि वह वाइल्डलाइफ क्राईम कंट्रोल ब्यूरो से पूर्ण इंवेस्टिगेशन करवाएं | 

 

 

 

 

और भी

रायपुर में फायर ऑडिट को तैयार 12 टीम

  • बहुमंजिला इमारतों और अस्पतालों में नहीं मिला फायर फाइटर सिस्टम तो होगी मान्यता रद्द
झूठा सच @ रायपुर:- भोपाल में हमिदिया अस्पताल के शिशु वार्ड में आगजनी की आच का असर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी देखने को मिल रहा है। रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने फायर ऑडिट के लिए सर्वसुविधा युक्त 12 टीमों का गठन किया है। जिसमें राज्य प्रशासनीक सेवा के अधिकारी और मजिस्टे्रट शामिल किये गये है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस दल को भी इस टीम में शामिल किया गया है। यह टीमे 7 दिन के भीतर फॉयर ऑडिट की रिपोर्ट कलेक्टर को प्रस्तुत करेगी।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हमिदिया अस्पताल के शिशु वार्ड में 12 बच्चों की जलकर मौत हो गई। हालांकि राज्य सरकार ने 4 बच्चों की मौत की जानकारी अधिकृत रूप से दी हुई है। इस आगजनी कांड के बाद अब विभिन्न राज्य भी सतर्क नजर आ रहे है इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कलेक्टर सौरभ कुमार ने फॉयर ऑडिट की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए बकायदा 12 टीमों का गठन किया गया है। जिसमें एस.डी.एम, तहसीलदार, नयाब तहसीलदार और मजिस्टे्रट स्तर के अधिकारियों को शामिल किया गया है। 
इसमें फायर सेफ्टी विशेषज्ञ और पुलिस बल भी शामिल है। उक्त टीमें कलेक्टर के आदेश के बाद युद्ध स्तर पर राजधानी के बहुमंजिला आवासीय इमारतों व्यावसायिक परिसरों और सामान्य अस्पतालों के साथ बच्चों के अस्पताल में फायर फाइटर सिस्टम का निरीक्षण करने उतर चुकी है। यदि किसी भी संस्थान अस्पताल में फायर सेफ्टी को लेकर खामिया पायी जाती है तो तत्काल प्रभाव से टीम में शामिल मजिस्टे्रट उस संस्थान को सिलिंग करेंगे। उक्त टीमों को अपनी रिपोर्ट देने के लिए जिला दण्डाधिकारी ने 7 दिनों का समय दिया हुआ है।

 

और भी

शहीद नंदकुमार पटेल की प्रतिमा का मुख्यमंत्री ने किया अनावरण

झूठा सच रायगढ़/सत्यजीत घोष:- शहीद नंदकुमार पटेल की जयंती के अवसर पर रायगढ़ नगर निगम में उनकी प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर शहीद नंदकुमार पटेल की जीवनी पर आधारित स्मृति ग्रंथ का विमोचन किया गया कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल एवं अन्य मंत्री तथा गणमान नागरिक उपस्थित थे।

 

 

और भी

झूठा सच पाक्षिक समाचार पत्र और वेबपोर्टल jhuthasach.com की ओर से देश और प्रदेशवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

  झूठा सच @ रायपुर :-  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित झूठा सच पाक्षिक समाचार पत्र और वेबपोर्टल jhuthasach.com की ओर से देश और प्रदेशवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं |
और भी

झूठा सच पाक्षिक समाचार पत्र और वेबपोर्टल jhuthasach.com की ओर से देश और प्रदेशवासियों को धनतेरस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

 झूठा सच @ रायपुर :-  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित झूठा सच पाक्षिक समाचार पत्र और वेबपोर्टल jhuthasach.com की ओर से देश और प्रदेशवासियों को धनतेरस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं |

और भी

कांग्रेसियों ने इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी श्रद्धांजलि

आज प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि तथा भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित   कांग्रेसियों ने उन्हो याद करते हुए अपनी  पुष्पांजलि समर्पित की | इस अवसर पर गिरीश दुबे अध्यक्ष एवं महामंत्री कामरान अंसारी सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं उपस्थित थे | 

और भी

देश के लिए संस्कृति संगम का संदेश : हेमंत सोरेन

झूठा सच @ रायपुर :- राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के मुख्य अथिति झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि जहाँ ये कार्यक्रम आयोजन हो रहा है विकास  आज हम चाहे तो ये वर्ग हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकता है। इसवर्ग के लोग मंत्री बनते है, संसद तक जाते है लेकिन ये वर्ग आज भी पिछड़ा हुआ है। मैं झारखंड से आता हूं। एक आदिवासी वर्ग से आता हूं। हमारे राज्य आदिवासी बहुल राज्य है। इस कार्यक्रम में आए विभिन्न कलाकारों को मैं देख रहा था।बंगाल उड़ीसा छत्तीसगढ़ बिहार में झारखंड मध्य में स्थित है।कुल मिलाकर कहे जनजातीय समाज अपने आप को अपनी सभ्यता अपनी संस्कृति में मौजूद भौतिकवादी युग मे लगातार संघर्ष कर रहा है। 

आज इस कार्यक्रम से इस जनजातीय वर्ग में भी एक आशा का उम्मीद जगी है। जिससे ये अपनी परंपरा को अशून्य रखेंगे। इस पूरे परिसर में मेले का आयोजन है। जनजातीय समूहों को देश विदेश में सन्देश भेजने का एक मौका मिला है। हमारे राज्य में या सब जगहों पर हम देखते है कि जनजातीय वर्गों में अदभुत क्षमताये देखने को मिलेंगी।प्रकृति के साथ ये जुड़े रहते है।हमारे राज्य में सीमित संसाधनों में लड़कियां खेल में बहोत आगे है।न रहने को मकान न खाने को उज़के बावजूद विदेश में अपना जौहर दिखाती है।

देश मे अलग तरीके का हुआ जो कही नही होता। महिला हॉकी का 10 दिवसीय टूर्नामेंट आयोजन किया गया है। सभी वर्ग की महिलाएं है हमने हमारे राज्य में पूरे हमारे राज्य से विदेश में पढ़ने वाले छात्रों को 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप देंने का निर्णय लिया है। हमने हालही में 6 बच्चो को यूके भेजा है। हम जानते है कि जल जंगल जमीन आदिवसियों की आत्मा है वो इनके इर्दगिर्द ही रहते है। इनके पास बोरे भरकर पैसे नहीं होते इनके जानवर खेत खलिहान इनकी वन उपज इनकी सम्पति है। भुपेश बघेल ने वनउपज को समर्थन मूल्य दिया है। हमारा यूपीए गठबंधन आदिवासियों के लिए हमेशा कटिबद्ध रहा है।

 इस देश का सबसे कमजोर वर्ग फिर किसान मजदूर हो आदिवासी हो उनके लिए काम किया जाए। वैशिवक महामारी में आई आर्थिक महामंदी में सबने अपने -अपने लोगो को संभालने का काम किया। हमे वैश्विक महामारी के बारे कुछ पता नही अंधेरे में तीर चलाया जा रहा है बंगाल उड़ीसा झारखंड छत्तीसगढ़ सुरक्षित है तो लोगो की सूझबूझ से सुरक्षित रहा है। कही न कही वैश्विक महामारी का खतरा बना है लेकिन रुका नही जा सकता। इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है सावधानी के साथ आगे बढ़ेंगे।
 

 

और भी

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में मुख्यमंत्री ने छेर छेरा पुन्नी के छुट्टी को लेकर की घोषणा

झूठा सच @ रायपुर :-  राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि महोत्सव में आए सभी अतिथियों का स्वागत करता हूं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी परम्परागत देवी देवताओं का किया जयकारा। पिछले साल कोरोना के चलते आयोजन नहीं हो पाया थासभी के सुझाव पर यह आयोजन किया जा रहा है।छत्तीसगढ़ में हम लोगों ने इन जनजातियों के विकास के लिए काम किया था,पहले केवल सात प्रकार के लघु वनोपज खरीदते थे आज 52 प्रकार का वनोपज खरीद रहे हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, गौठान के माध्यम से दो रुपया प्रति किलो गोबर खरीद रहे, लघु वनोपज से जुड़े उद्योग लगाने का काम हमारी सरकार कर रही, हमारी सरकार ने हरेली,तीहा, विश्व आदिवासी दिवस,छठ पूजा के साथ अब छेर छेरा पुन्नी के छुट्टी की घोषणा की है

और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh