झूठा-सच

10वीं की छात्रा कोरोना संक्रमित, प्रबंधन स्कूल बंद करने को राजी नहीं

झूठा सच @ रायपुर:- राजधानी रायपुर में जिस तरीके से शासकीय स्कूल पूरी तरह से खुल चुके हैं और ऐसे में लापरवाही के चलते स्कूलों में बच्चों के संक्रमित होने के समाचार मिलने शुरू हो गए हैं वीर गांव के आडवाणी स्कूल की 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा संक्रमित पाई गई है वहीं स्कूल प्रबंधन स्कूल बंद नहीं करने को लेकर अडा हुआ है। ऐसे में स्कूल के अन्य बच्चों में संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ती हुई नजर आ रही है।
राजधानी के धरसीवा ब्लॉक के बिरगांव क्षेत्र में स्थित आडवाणी माध्यमिक स्कूल में एक दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा कोरोना संक्रमित पाई गई है लेकिन इसके बावजूद वहां के प्राचार्य मुकेश सिरमौर द्वारा स्कूल को बंद करने की कवायद नहीं की जा रही है। जिससे स्कूली बच्चों में संक्रमण फैलने का खतरा नजर आ रहा है इस मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ए एन बंजारा से भी शिकायत की गई है, लेकिन अब तक इस मामले में स्कूल प्रचार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है साथ ही संक्रमित बालिका के मिलने के बावजूद स्कूल को बंद नहीं किया जा रहा है इससे कक्षा 10वीं से लेकर पूरे स्कूल के बच्चे में संक्रमण फैलने की प्रबल संभावना नजर आ रही है।

 

Leave Your Comment

Click to reload image