रायपुर में फायर ऑडिट को तैयार 12 टीम
11-Nov-2021 2:32:29 pm
614
- बहुमंजिला इमारतों और अस्पतालों में नहीं मिला फायर फाइटर सिस्टम तो होगी मान्यता रद्द
झूठा सच @ रायपुर:- भोपाल में हमिदिया अस्पताल के शिशु वार्ड में आगजनी की आच का असर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी देखने को मिल रहा है। रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने फायर ऑडिट के लिए सर्वसुविधा युक्त 12 टीमों का गठन किया है। जिसमें राज्य प्रशासनीक सेवा के अधिकारी और मजिस्टे्रट शामिल किये गये है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस दल को भी इस टीम में शामिल किया गया है। यह टीमे 7 दिन के भीतर फॉयर ऑडिट की रिपोर्ट कलेक्टर को प्रस्तुत करेगी।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हमिदिया अस्पताल के शिशु वार्ड में 12 बच्चों की जलकर मौत हो गई। हालांकि राज्य सरकार ने 4 बच्चों की मौत की जानकारी अधिकृत रूप से दी हुई है। इस आगजनी कांड के बाद अब विभिन्न राज्य भी सतर्क नजर आ रहे है इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कलेक्टर सौरभ कुमार ने फॉयर ऑडिट की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए बकायदा 12 टीमों का गठन किया गया है। जिसमें एस.डी.एम, तहसीलदार, नयाब तहसीलदार और मजिस्टे्रट स्तर के अधिकारियों को शामिल किया गया है।
इसमें फायर सेफ्टी विशेषज्ञ और पुलिस बल भी शामिल है। उक्त टीमें कलेक्टर के आदेश के बाद युद्ध स्तर पर राजधानी के बहुमंजिला आवासीय इमारतों व्यावसायिक परिसरों और सामान्य अस्पतालों के साथ बच्चों के अस्पताल में फायर फाइटर सिस्टम का निरीक्षण करने उतर चुकी है। यदि किसी भी संस्थान अस्पताल में फायर सेफ्टी को लेकर खामिया पायी जाती है तो तत्काल प्रभाव से टीम में शामिल मजिस्टे्रट उस संस्थान को सिलिंग करेंगे। उक्त टीमों को अपनी रिपोर्ट देने के लिए जिला दण्डाधिकारी ने 7 दिनों का समय दिया हुआ है।