झूठा सच @ रायपुर :- स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के सभा कक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस लेते हुए बाल दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम युवा महोत्सव का आयोजन दीनदयाल ऑडिटोरियम में किए जाने की जानकारी दी।
मंत्री टेकाम ने बताया कि
14 और 15 नवम्बर को जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम का आयोजन रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम साइंस कॉलेज में कोविड-19 से सबक पर विचार-विमर्श और बेहतर शिक्षा प्रणाली के निर्माण के लिए आगे की राह, शिक्षा के नए छत्तीसगढ़ मॉडल को साझा करना, विभिन्न विषयगत क्षेत्रों पर भाग लेने वाले राज्यों के बीच पैनल चर्चा और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने और ज्ञान भागीदारों द्वारा विचार-विमर्श के साथ भारत के विभिन्न हिस्सों के शिक्षकों द्वारा प्रमुख नवाचारों की प्रदर्शनी के उद्देश्य से करना बताया।
इस शिक्षा समागम में नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ अभिजीत बैनर्जी, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की सीईओ रुक्मिणी बैनर्जी, सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च की सीईओ यामिनी अय्यर, लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन के निदेशक डॉ धीर झिंगरन, नेशनल फाउंडेशन फॉर इंडिया के कार्यकारी निदेशक बिराज पटनायक, अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ऋषिकेश बी. एस. ... का व्याख्यान व मोटिवेशनल स्पीच होगा।कांफ्रेंस में स्कूल शिक्षा सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, संचालक SCERT राजेश सिंह राणा, MD समग्र शिक्षा अभियान नरेंद्र दुग्गा भी मौजूद रहे।