झूठा-सच

विपक्ष का आरोप धान खरीदी को लेकर गंभीर नहीं सरकार

 झूठा सच @रायपुर | वर्षा यादव :-  प्रदेश सरकार की धान खरीदी को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा ने आरोपों की बौछार करते हुए कहा कि धान खरीदी को लेकर सरकार और कांग्रेस के नेताओं के परस्पर विरोधाभाषी बयानों से स्पष्ट होता है कि सरकार धान खरीदी को लेकर उतनी गंभीर नहीं हैं जितना की किसानो के हित में सरकार को होना चाहिए .


सरकार किसानो का धान खरीदने से बचने के लिए बहाने बाजी करते हुए षड्यंत्र और प्रलाप करके आनाकानी पर आमादा है.प्रभारी संदीप शर्मा ने सरकार पर आरोप लागते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार केंद्र सरकार के खिलाफ झूठ फैलाने का काम कर रही हैं जबकि सरकार के मंत्री अपने दम पर धान खरीदी किये जाने की बात करते है. जबकि केंद्र की सरकार ने किसानो के हितो की चिंता करते हुए इस वर्ष 60.65 लाख मीट्रिक टन चावल केन्द्रीय पूल में लेने की सहमति दी है तो फिर सरकार और कांग्रेस उसना चावल के नाम पर क्यों रोना धोना मचा रही हैं.

 प्रभारी संदीप शर्मा ने आगे कहा कि जब भाजपा ने खरीफ सत्र की शुरुआत के साथ जुलाई में ही सरकार को पत्र लिखकर धान खरीदी के तमाम इन्तेजमो को दुरुस्त करते हुए पर्याप्त मात्रा में बारदाना खरीदने के लिए आगाह किया था . फिर भी सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया . 

Leave Your Comment

Click to reload image