लघु व सीमांत किसानों को कोचिया से मुक्ति
25-Oct-2021 2:47:23 pm
584
झूठा सच रायपुर:- दिवाली से पहले यदि एक नंबर से सरकार धान खरीदी करती है तो लघु एवं सीमांत किसानों को कोचिया से मुक्ति मिलेगी। लघु किसान के पास ढाई एकड़ तथा सीमांत कृषक के पास 5 एकड़ तक जमीन होती है। ऐसे में असिंचित भूमि वाले किसान जल्दी पकने वाली फसल लेते हैं जो दिवाली के पहले फसल तैयार हो जाती है और उसे बेचकर दिवाली मनाते हैं। यदि सरकार दिवाली के पहले धान नहीं खरीदती तो इसका फायदा सीधा कोचिया उठाएंगे और वे ओने पौने दाम में किसानों से धान खरीदेंगे। ऐसे किसानों की संख्या लाखों में है जिनकी जमीन कम है बड़े किसान को विशेष कोई फर्क नहीं पड़ता वह सरकार जब धान खरीदी शुरू करती है तब वे धान बेचते हैं आज की स्थिति में छत्तीसगढ़ में लघु एवं सीमांत कृषक की धान पक गई है और कटने की तैयारी में है।