अंतत:... कोपरा की सरपंच हुई बर्खास्त !
26-Oct-2021 1:18:30 pm
643
झूठा सच @ कोपरा:- गरियाबंद जिले के अंतर्गत कोपरा ग्राम पंचायत की सरपंच डॉ. डॉली साहू पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के आधार पर गरियाबंद कलेक्टर ने पंचायत अधिनियम की धारा के तहत बर्खास्त कर दिया।
सरपंच एवं ग्रामीणों के बीच भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर एक लंबी लड़ाई के बाद अंतत: कलेक्टर को अपने अधिकारों का उपयोग कर सरपंच को बर्खास्त किये जाने का निर्णय लेना पड़ा। ज्ञात हो कि सरपंच द्वारा किये गये भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जंगी प्रदर्शन करते हुए क्षेत्रीय विधायक से कार्यवाही किये जाने की मांग की गई थी। लेकिन जब विधायक द्वारा ग्रामीणों की मांग पर ध्यान नहीं दिये जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से कांग्रेस से इस्तीफा तक विधायक और जिलाध्यक्ष को सांैप कर सड़कों पर उतर कर चक्काजाम करते हुए प्रदर्शन किया था। फिर भी सरपंच के ऊपर कार्यवाही नहीं किये जाने से नाराज ग्रामीणों ने अपना आन्दोलन नहीं छोड़ा लिहाजा साक्ष्य तथ्यों के आधार पर गरियाबंद के कलेक्टर ने भ्रष्टाचार में आरोपी पाये जाने पर सरपंच डॉली साहू को धारा-40 के तहत बर्खास्त कर दिया। सरपंच के इस प्रकरण को लेकर क्षेत्र में काफी राजनीति भी गरमाई और राजनीतिक दावपेज भी खूब चले जिसके कारण कांग्रेसियों ने ही अपने विधायक के प्रति नाराजगी दर्ज कराते हुए इस्तीफा देने तक की नौबत आ गई। यह और बात है कि विधायक द्वारा आश्वासन दिये जाने के बाद ग्रामीणों ने अपना इस्तीफा वापिस लिया। लेकिन कागजी कार्यवाही जारी रही और सरपंच के खिलाफ शिकायतों का सिलसिला अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) से लेकर कलेक्टर तक चलता रहा। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत के अंतर्गत होने वाले रेत उत्खनन सहित कई अन्य मामलों में सरपंच द्वारा भ्रष्टाचार किये जाने के मामले से नाराज ग्रामीणों ने अपनी बात शासन-प्रशासन तक पहुंचाने की प्रयाप्त कोशिश की लेकिन जब परिणाम निकलने की कोई दिशा ग्रामीणों को नजर नहीं आयी तब उन्हे मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ा और मामला को बिगड़ता हुआ देख क्षेत्रीय विधायक को हस्ताक्षेप करते हुए मामले को सुलझाने के लिए सामने आना पड़ा। फिर भी ग्रामीणों ने विधायक पर सरपंच को बचाये जाने का लगातार आरोप लगाते रहे। आखिरकार भ्रष्टाचार की इस जंग में सत्य की जीत हुई और भ्रष्टाचार को मुह की खानी पड़ी जिसके परिणाम स्वरूप जिला कलेक्टर द्वारा उक्त सरपंच को बर्खास्त किये जाने का आदेश पारित करना पड़ा।