धान का कटोरा

चेट्रीचंड पर्व के अवसर पर आज मांस-मटन की बिक्री प्रतिबंधित

  • 17 व 21 अप्रैल को भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी
रायपुर। नगर निगम सीमा क्षेत्र में आज 10 अप्रैल को चेट्रीचंड पर्व के अवसर पर मांस-मटन की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी. इसी के साथ 17 अप्रैल को रामनवमी पर्व एवं 21 अप्रैल को महावीर जयंती पर्व के दिन भी मांस बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी.
इस सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश के परिपालन में निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदेश जारी करके निगम सीमा क्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं समस्त मांस बिक्री दुकानों को बंद रखने कहा गया है. इस आदेश की अवहेलना कर दुकान में मांस बिक्री करते पाये जाने पर मांस जप्त करने के साथ ही संबंधित पर भी कार्रवाई की जाएगी.
और भी

रायपुर समेत कई जिलों में अगले 3 दिनों तक बारिश होने की आशंका

  • तापमान में आई गिरावट
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई अन्य जिलों में हुई बारिश के बाद मौसम खुशनुमा बना हुआ है। प्रदेश के लोगों को बारिश के चलते भीषण गर्मी से राहत मिली है। पिछले तीन दिनों से प्रदेश के कई जिलों बादल छाए हुए हैं। बादल छाए होने के कारण लोगों को धुप से भी रहत मिल रही है। अचानक हुई बे मौसम बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर, बलौदबाज़ार, दुर्ग, राजनांदगांव, बलरामपुर, लोरमी समेत कई अन्य जिलों में मंगलवार सुबह से ही बादल छाए हुए थे। वहीं इन जिलों में अचानक बारिश शुरू हो गई। देर रात शुरू हुई बारिश का सिलसिला मंगलवार को दिन भर जारी रहा। अचानक हुई बारिश ने मौसम खुशनुमा कर दिया और लोगों को गर्मी से राहत मिली दी। वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में आंधी-तूफ़ान के साथ बारिश होने की आशंका जताई है।
और भी

गृहमंत्री विजय शर्मा ने दुर्ग बस हादसे में घायल कर्मचारियों का जाना हाल-चाल

दुर्ग। राजधानी रायपुर से सटे दुर्ग के कुम्हारी में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में गिर गई। हादसे में 15 कर्मचारियों की मौत हो गई है। मृतकों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं 15 घायल हैं। इनमें से 10 को रायपुर एम्स में इलाज के लिए लाया गया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा घायलों से मुलाकात करने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिजनों से भी बात की। उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों से बातकर मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि घायलों और उनके परिजनों से बात हुई है। घायल ने बताया कि बस की लाइट ही नहीं जल रही थीं। फैक्ट्री की ओर से श्रमिकों की सुरक्षा प्रबंध, बीमा तमाम चीजों की जांच होगी। बस खदान में स्लिप होकर गिरी है। खदानों को लेकर जांच की जाएगी। जिसकी भी लापरवाही है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। 2 लोग गंभीर है, उनका बेहतर से बेहतर इलाज किया जाएगा।
और भी

50 फुट गहरी खाई में गिरी कर्मचारियों से भरी बस, 14 लोगों की मौत

  • 15 लोग घायल, 7 की हालत नाजुक
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कुम्हारी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात केडिया डिस्टलरी कंपनी की कर्मचारियों से भरी बस पोल से टकराकर 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस घटना में 14 कर्मचारियों की मौत हो गई जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हैं। इनमें 7 की हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतकों में 3 महिलाएं भी बताई जा रही हैं। एक्सीडेंट के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर एम्स रेफर कर दिया गया है। सीएम विष्णु देव साय ने घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। केडिया डिस्टलरी की ओर से मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है। चूंकि हादसे में कई घायलों की हालत नाजुक है इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, कुम्हारी के केडिया डिस्टलरी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे छुट्टी होने के बाद बस में सवार होकर अपने घर जाने के लिए निकले। बस 200 मीटर आगे ही गई थी कि सड़क किनारे लगे पोल से टकरा कर खाई में जा पलटी। हादसा कुम्हारी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत खपरी गांव के पास हुई। बताया जाता है कि जिस जगह पर हादसा हुआ वहां मुरुम की खदाने हैं। बस में करीब 30 से 35 कर्मचारी सवार थे। जिनमें 14 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 3 महिलाएं भी शामिल है। 15 कर्मचारी घायल है जिनमें से 7 की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है।
बस एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और एसडीआरएफ की टीम पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को कुम्हारी के सरकारी अस्पताल भिजवाया गया। वहां से गंभीर घायलों को एम्स भेजा गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना के बाद दुर्ग लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल और कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू भी घायलों का हालचाल जानने कुम्हारी अस्पताल पहुंचे। घायलों से मिलने देर रात डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी एम्स पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन, एसपी और कलेक्टर से पूरी स्थिति के बारे में बात की, घायलों से भी मिले।
इस घटना को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि, केडिया डिस्टलरी की बस हादसे का शिकार हुई। ड्यूटी के बाद कर्मचारी घर जा रहे थे। रास्ते में 20-20 फीट के मुरुम के गड्ढे हैं। अस्पताल में कर्मचारियों ने बताया कि पिछले 20 साल से वह इसी तरह आना-जाना कर रहे हैं। हादसे की जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि जांच में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उप मुख्यमंत्री शर्मा ने रायपुर एम्स पहुंचकर घायलों का हाल भी जाना। दुर्ग की कलेक्टर ने भी हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं।
और भी

30 हजार बच्चों को श्री सत्यसाईं संजीवनी हॉस्पिटल ने दी नई जिंदगी

रायपुर। 30 हजार बच्चों को श्री सत्यसाईं संजीवनी हॉस्पिटल ने नई जिंदगी दी है। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने X पोस्ट में वीडियो शेयर कर बताया कि अटल नगर (नवा रायपुर) में स्थित श्री सत्यसाईं संजीवनी हॉस्पिटल हमारे प्रदेश का गौरव है, 12 वर्ष पूर्व इस अस्पताल की पहली लाभान्वित बेटी कीर्ति वर्मा से मिलकर इस बात से अभिभूत हूँ कि किस प्रकार एक संस्थान के प्रयास लोगों का जीवन बचाने और संवारने में महत्वपूर्ण सिद्ध होते हैं।
श्री सत्यसाईं संजीवनी हॉस्पिटल ने अब तक देश के लगभग 400 जिलों और 24 देशों के लगभग 30,000 बच्चों की निःशुल्क हार्ट सर्जरी कर उनकी जीवन रक्षा की है। इस अद्भुत कार्य के लिए मैं ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सी श्रीनिवास जी और ट्रस्ट से जुड़े सभी साथियों के प्रति बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं व्यक्त करता हूं।
और भी

कांग्रेस को हराना चाहते हैं इसलिए इस तरह का दे रहे हैं बयान : विजय शर्मा

  • नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के विवादित बयान पर बोले डिप्टी सीएम 
रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की सियास​त गरमा गई है। पक्ष और विपक्ष लगातार एक-दूसरे पर तंज कस रहे हैं। वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत फिर एक बार अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। नेता प्रतिपक्ष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को डिफॉल्टर कहे जाने पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि मुझे तो ये बात बहुत स्पष्ट लग रही है कि ये कांग्रेस को हराना चाहते हैं इसलिए यह इस तरह का बयान दे रहे हैं।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आगे कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जिनका लोहा पूरा दुनिया मान रही है उनके बारे में इस तरह का बयान देकर ये अपना ही नुकसान कर रहे हैं। चरण दास महंत के लाठी वाले बयान पर कहा कि जब वे ये बयान दे रहे थे तो भूपेश बघेल मंच पर चुप बैठे थे। इसका मतलब इसमें उनकी भी सहमति थी।
दरअसल नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी पिछले 10 साल से कोई भी गारंटी पूरी नहीं कर पाए हैं। चाहे लोगों को रोजगार देने की बात हो या लोगों को 15 लाख रुपए देने की बात हो। छत्तीसगढ़ की जनता उन्हें डिफॉल्टर मानती है। इसलिए हम डिफॉल्टर के बारे में बात नहीं करते।
और भी

राज्यपाल से सिंधी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य भेंट

रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में सिंधी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत द्वारा चैट्रीचंड के अवसर पर आयोजित शोभा यात्रा कार्यक्रम हेतु राज्यपाल को आमंत्रण दिया। इस अवसर पर विधायक पुरंदर मिश्रा, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी, छत्तीसगढ़ पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष महेश दरयानी, अमित चिमनानी सहित समाज के अन्य प्रतिनिधी उपस्थित थे।
और भी

नवकार महिला मंडल ने "जियो और जीने दो" का दिया संदेश

धमतरी। नवकार महिला मंडल द्वारा आज सभी दुकानों में सकोरा बाटकर "जियो और जीने दो" के महावीर स्वामी के सिद्धांत का अनुसरण करते हुए सभी से प्रार्थना की कि वह खुद भी अपना जीवन सादगी से जिए और अपने आसपास के सभी प्राणियों पर भी दया भावना रखते हुए गर्मी के समय में पानी की आवश्यकता की पूर्ति करने का लक्ष्य रखते हुए सकोरा में पानी भरकर उन्हें भी जीवन दान दे इसी भावना के साथ नवकार महिला मंडल ने आज मंगेशकर वार्ड के प्राथमिक स्कूल में पानी का ड्रम गिलास वितरण किया।
उन्हें भी पानी की अहमियत बताते हुए संतोष मिनी ने कहा जल है तो ही कल है वहां के शिक्षक शिक्षिका एवं बच्चों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए महावीर स्वामी के सिद्धांतों का अनुसरण करने की प्रार्थना की साथ ही उन्हें शुद्ध शाकाहारी बनने की ओर अग्रसर होने का लक्ष्य रखने का प्रयत्न किया इस अवसर पर सभी व्यापारियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने मंडल की भुरी भुरी प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में नवकार महिला मंडल की अध्यक्ष संतोष मिनी सचिव कुसुम गोलचा कोषा अध्यक्ष इंदु जी जैन एवं कंचन चोपड़ा आदि सभी सदस्यों उपस्थित थे।
और भी

CM विष्णुदेव साय ने बंद राम मंदिर को खुलवाने वाले CRPF टीम को दी बधाई

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बंद राम मंदिर को खुलवाने वाले सीआरपीएफ टीम को बधाई दी. बता दें कि सुकमा जिले के धुर नक्सल प्रभावित लखापाल व केरलापेंदा गांव में करीब 5 दशक पहले राम मंदिर बनवाया गया. मंदिर में प्रभु राम, सीता व लक्ष्मण की संगमरमर की मूर्तियों की स्थापना की गई. लेकिन धीरे-धीरे नक्सलवाद के बढ़ते प्रकोप के कारण 2003 में गांव में स्थित राम मंदिर में पूजा पाठ बंद करवा दिया. जिसके बाद कपाट पूरी तरह से बंद रहे. 14 मार्च 2023 को लखापाल में सीआरपीएफ कैंप खुला.
केरलापेंदा गांव में एरिया डॉमिनेशन के दौरान जवानों ने जीर्णशीर्ण अवस्था में मंदिर देखा. गांव वालों ने पूछताछ में बताया कि काफी ऐतिहासिक मंदिर है जहां पहले मेला भी लगता था. ग्रामीणों ने ये भी बताया कि नक्सलियों ने मंदिर को बंद करवा दिया. गांव वालों ने सीआरपीएफ के जवानों से मंदिर खुलवाने का आग्रह किया. जिसके बाद जवान इस काम में लग गए. सोमवार को मंदिर के कपाट 21 साल बाद खोले गए. मंदिर में पूजा अर्चना की गई. इस दौरान काफी संख्या में गांव वाले भी शामिल हुए.
और भी

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अब पीएम मोदी को कहा डिफॉल्टर

  • बोले- कोई गारंटी पूरी नहीं की, ऐसे लोगों को डिफाल्टर कहते हैं
सक्ती। ‘सिर पर डंडे मारने’ और ‘चीन भेजने’ जैसे विवादित बयान से सियासी बवाल के बाद एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला किया हैं। इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डिफॉलटर कहा हैं और उन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया हैं।
उल्लेखनीय है कि, पिछले सप्ताह उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में लाठी से सर फोड़ सकने वाला सांसद चुनने की सलाह लोगों को दी थी। इस विवादित बयान को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर सियासत हुई और आखिरकार डॉ. महंत को अपने बचाव में बयान जारी करना पड़ा। लेकिन इसके बाद भी आज सक्ती जिले के कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। डॉ. चरणदास महंत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को डिफॉल्टर बताया है। उन्होंने कहा कि, नरेंद्र मोदी पिछले 10 साल से कोई भी गारंटी पूरी नहीं कर पाए हैं। चाहे लोगों को रोजगार देने की बात हो या लोगों को 15 लाख रुपये देने की बात हो। और ऐसे लोगों को छत्तीसगढ़ की जनता डिफॉल्टर मानती है। इसलिए हम डिफॉल्टर के बारे में बात नहीं करते। 
छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने पिछले मंगलवार को राजनांदगांव में कई विवादित बयान दिए। नामांकन के बाद सभा को संबोधित करते हुए डॉ. चरणदास महंत ने कांग्रेस छोड़कर जाने वाले नेताओं के लिए कहा कि, ऐसे लोगों को जूते मारना चाहिए, जिन्होंने कठिन समय में कांग्रेस को छोड़ दिया। उन्हें कभी भी पार्टी में वापस नहीं लेना चाहिए। 
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ उठाने पकड़ने वाला आदमी चाहिए। नरेंद्र मोदी का सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए और ये आदमी भूपेश बघेल हो सकते हैं, देवेंद्र यादव हो सकते हैं। इन्हें जिताकर दिल्ली भेजिए। 
जिंदल पर भी भद्दी टिप्पणी
डॉ. चरणदास महंत ने उद्योगपति नवीन जिंदल को लेकर भी अपशब्द कहे। उन्होंने कहा कि जिंदल ने रायगढ़ क्षेत्र को बर्बाद कर दिया है। छत्तीसगढ़ की ऐसी-तैसी कर दिया, ऐसे लोगों को जूता से मारना चाहिए। भूपेश भाई ऐसे लोगों को पार्टी में कभी नहीं लेना है।
 
और भी

देवेंद्र नगर सेक्टर-2 में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

  • कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने लिया त्वरित संज्ञान
रायपुर। राजधानी के देवेंद्र नगर सेक्टर-2 में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना मिलते ही कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने त्वरित संज्ञान लिया। जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार, सीएसपीडीसीएल के अधिकारी कर्मचारी एवं फ़ायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे है। प्रशासनिक अमला द्वारा तत्काल उपस्थित होकर बड़ी घटना घटित होने से पूर्व क़ाबू पा लिया गया।
गुढ़ियारी आगजनी की घटना का खुलासा-
गुढ़ियारी स्थित बिजली दफ्तर में आग लगने के कारण का खुलासा हो गया है। कोटा CSPDCL स्टोर में कट आउट बॉक्स के पास आग शुरू हुई थी, जो झाड़ियों को जलाते हुए ट्रांसफार्मर और तेल के ड्रामों तक पहुंची थी। इस आगजनी से शासन को करोड़ों का नुकसान हुआ है। भीषण अग्निकांड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें लापरवाही साफ नजर आ रही है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CAPDCL) ने गुढ़ियारी स्थित क्षेत्रीय भंडार गृह में आग लगने की घटना की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की है। समिति पांच बिन्दुओं पर एक सप्ताह के भीतर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।
और भी

दुर्ग-विशाखापट्टनम रेल मार्ग पर दौड़ेगी वंदे-भारत ट्रेन

  • वंदे-भारत ट्रेन आचार संहिता खत्म होने के बाद जून से चल सकती है
रायपुर। छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए बड़ी खबर है. दुर्ग से दुर्ग-विशाखापट्टनम तक अब नई वंदे-भारत एक्सप्रेस चलने वाली है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक यह ट्रेन आचार संहिता खत्म होने के बाद जून से चल सकती है. सूत्रों का दावा है कि इसका समय भी तय कर दिया गया है. इस ट्रेन के लिए पिछले दिनों मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को चिट्ठी लिखी है.
रेलवे सूत्रों के मुताबिक दुर्ग से यह ट्रेन सुबह 6 बजे निकलेगी और दोपहर 2:30 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी. दोपहर 3:15 को विशाखापट्टनम से छूटेगी साढ़े आठ घंटे में 565 किलोमीटर की दूरी तय कर रात 11:50 को दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन दुर्ग से रायपुर, लखोली, महासमुंद, खरियार-रोड, कांटा-भांजी, टिटलागढ़, सिंगापुर-रोड, रायगढ़ा, पार्वतीपुरम् और विजयानगरम होते हुए विशाखापट्टनम पहुंचेगी.
और भी

मोदी के दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने की टिप्पणी

  • कहा- ‘एक बार फिर कर गए जुमलेबाजी’
रायपुर। बस्तर दौरे पर आये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि वे एक बार फिर से जुमलेबाजी करके निकल गए। जैसे हमने पहले कहा था मोदी छत्तीसगढ़ आकर सस्ता प्रचार पाने प्रलाप करेंगे, वैसा ही उन्होंने किया। छत्तीसगढ़ की जनता समझ गई है कि प्रधानमंत्री सहानुभूति पाने नौटंकी करेंगे लेकिन सच नहीं बालेंगे। झूठ बोल कर जनता की सहानुभूति हासिल करना मोदी का पुराना शगल है। छत्तीसगढ़ में भी प्रधानमंत्री ने अपने पुरूषार्थ और कामों के आधार पर वोट मांगने का साहस नहीं दिखाया। उनके पास अपने काम बताने को कुछ नहीं था। झूठ बोलो, झूठ बोलो, बारंबार झूठ बोलो की आदत से मोदी सिद्धहस्त हो चुके है।
सवालों का नहीं मिला जवाब-
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से बस्तर आने से पहले बस्तर की आदिवासी जनता ने पूछा था उनका 32 प्रतिशत आरक्षण उन्होंने राजभवन में क्यों रुकवाया गया है? आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन पर अधिकार मजबूत करने वाला वन अधिकार अधिनियम 2006 में प्रधानमंत्री ने संशोधन क्यों करवाया? छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही हसदेव अरण्य में कटाई क्यों शुरू हो गयी? प्रधानमंत्री इस पर भी चुप रहे, मोदी ने यह भी नहीं बताया कि नगरनार संयंत्र को आज भी उनकी सरकार ने बेचने वाली सूची में क्यों डाल रखा है? प्रधानमंत्री ने एक बार फिर से जुमलेबाजी किया। बस्तर की जनता को निराश किया है।
और भी

राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में नाम वापसी के बाद अब 46 प्रत्याशी मैदान में

  • लोकसभा चुनाव-2024 : इन नेताओं के बीच है प्रमुख मुकाबला
रायपुर। लोकसभा चुनाव-2024 के दूसरे चरण की प्रदेश की तीन लोकसभा सीट राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में नाम वापसी के बाद कुल 46 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। सबसे ज्यादा 19 प्रत्याशी राजनांदगांव लोकसभा सीट पर मैदान में हैं।
प्रदेश निर्वाचन कार्यालय में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में बताया गया कि सोमवार को नाम वापसी के बाद राजनांदगांव में 19, महासमुंद में 18 और कांकेर में 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। राजनांदगांव में 4, महासमुंद में एक प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया। दूसरे चरण की इन तीनों सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।
बता दें कि राजनांदगांव से पूर्व सीएम भूपेश बघेल का मुकाबला मौजूदा सांसद संतोष पांडे से है। जबकि महासमुंद में पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी से है। इससे परे कांकेर से BJP के भोजराज नाग और कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर के बीच मुकाबला है।
और भी

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का 13 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरा

  • बस्तर के दंतेवाड़ा और खैरागढ़ में आमसभा में होंगे शामिल
रायपुर। लोकसभा चुनाव के पहले चरण की सीट बस्तर जीत दर्ज करने भाजपा और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छोटे आमाबाल में सभा के बाद अब केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की 13 अप्रैल को एक आमसभा बस्तर के दंतेवाड़ा में होगी। राजनाथ सिंह की एक और आमसभा इसी दिन खैरागढ़ में भी होगी।
ज्ञात हो कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की दूसरी सभा राजनांदगांव लोकसभा के लिए खैरागढ़ में होगी। यहां पर भाजपा के प्रत्याशी संतोष पांडेय के सामने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं। राजनांदगांव लोकसभा के कवर्धा में भाजपा ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह की सभा रखी गई थी, लेकिन उनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण वहां पर मप्र के मुख्यमत्री डॉ. मोहन यादव की सभा कराई गई। अब राष्ट्रीय नेताओं में राजनाथ की सभा कराई जा रही है।
और भी

अमित शाह 14 अप्रैल को राजनांदगांव में जनसभा को करेंगे संबोधित

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के बाद गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री शाह अपने दौरे के दौरान चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री शाह राजनांदगांव लोकसभा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने प्रवास के दौरान राजनांदगांव लोकसभा सीट से प्रत्याशी संतोष पांडेय के पक्ष में प्रचार करेंगे और जनता से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करेंगे। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से ठीक एक दिन पहले यानी की 13 अप्रैल को कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। बता दें कि, 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है और छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट पर भी इसी दिन मतदान होगा।
 
और भी

कैट दे रहा युवा व्यापारियों को पब्लिक स्पीकिंग एवं लीडरशिप ट्रेनिंग : युवा कैट

रायपुर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की युवा इकाई युवा कैट छत्तीसगढ़ ने हर माह होने वाली युवाओं की बिज़नेस मीट का आयोजन किया गया। यह महत्वपूर्ण आयोजन चेम्बर भवन, बाम्बे मार्केट में संपन्न हुआ, इस महत्वपूर्ण बैठक में जहां राजधानी के युवा व्यापारियों ने उत्साह से भाग लिया इस पब्लिक स्पीकिंग एवं लीडरशिप ट्रेनिंग में मुख्य वक्ता के तौर पर ख्याति प्राप्त मोटिवेशनल स्पीकर श्री दिनेश अग्रवाल जी ने युवा व्यापारियों को पब्लिक स्पीकिंग और लीडरशिप स्किल्स के बारे में बारीकी से अवगत कराया।
युवा कैट के प्रदेश अध्यक्ष अवनीत सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक विधानी, महामंत्री अमर धिंगानी, कार्यकारी महामंत्री विक्रांत राठौर, कोषाध्यक्ष विजय पटेल ने बताया कि यह सेशन बड़ी संख्या में युवा व्यापारियों ने अच्छे से समझा और सराहा, हर व्यापार क्षेत्र में कैसे बात करने की शैली को अपनाकर अपना व्यापार और अपना स्किल डवलप कर मंच में भी पब्लिक स्पीच दे सकते है। उपस्थित युवाओं ने इस संगठन के परिवार में और नए युवा व्यापारियों को जोड़ने का संकल्प लिया।
इस आयोजन में अवनीत सिंह, दीपक विधानी, विजय पटेल, विक्रांत राठौर, अमित मिनोचा, भास्कर साहू, रौनक पटेल, गिरिष पटेल, दिपेष पटेल, रमेष पटेल, हनीष एम. चैहान, संदीप गुप्ता, अमित गुप्ता, सामर्थ अग्रवाल, निखिल कुमार, रूपेष पटेल, रमेष खोडियार, राजेष बिहानी, दीपेष लालका, प्रकाष जोषी, हरदीप सिंह, सुरेष वासवानी, हरप्रीत सिंह, रतनदीप सिंह, हरसुख पटेल, नरेष माखीजा, हरीष विरानी, पारस दामानी, लोकेष सोढा, सतीष अग्रवाल, प्रकाष माखीजा, मोनेष साहू, अनिल अग्रवाल एवं सोपान अग्रवाल आदि बड़ी संख्या में युवा व्यापारी उपस्थित हुए।
ग़ौरतलब है कि युवा कैट लगातार युवा व्यापारियों के लिए अनेक कार्यशाला का आयोजन कर रहा जिससे युवाओं में प्रगति, उद्यमिता और व्यापारियों के साथ अवगत होने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। यह संगठन नवाचारों की ओर अग्रसर होता है और युवा उद्यमियों को प्रभावशाली नेतृत्व और व्यक्तिगत विकास के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने का संकल्प रखता है। युवा कैट की बिजनेस मीटिंग विगत 18 महीनो से लगातार प्रति माह हो रही है। जिसमें युवा व्यापारियों के द्वारा आपस में व्यापार का आदान-प्रदान करके एक दूसरे के व्यवसाय को समृद्ध किया जा रहा है इस मीटिंग के द्वारा प्रतिमाह युवा कैट युवा व्यवसायियो को जोड़ रहे हैं। और आपस में व्यापार करके एक दूसरे का व्यवसाय बढ़ा रहे हैं
मोटिवेशनल स्पीकर दिनेष अग्रवाल ने कहा कि हम युवा कैट के सदस्यों को उनके प्रगतिशील कार्यों के लिए बधाई देते हैं और आगामी आयोजनों में उनकी सफलता की कामना करते हैं। हम समुदाय के एक-दूसरे के समर्थन में मिलकर साझा करें और युवा व्यापारियों की प्रगति और विकास को सुनिश्चित करने के लिए समर्पित रहेंगे।
और भी

रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज बनाने की मांग, कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सूरजपुर। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। प्रदेश में तीन चरणों में मतदान होने हैं। वहीं, 4 जून को मतगणना होगी। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे कुछ जगहों पर चुनाव बहिष्कार करने का मामला सामने आ रहा है। ताजा मामला सूरजपुर के करंजी पंचायत से सामने आया है, जहां सैकड़ों ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर को अपनी मांगों का आवेदन सौंपा है।
लिखित आवेदन में बताया की करंजी गांव में बीते 60 सालो से रेलवे लाइन के कारण सैकड़ों किसानों के 500 एकड़ से ज्यादा की कृषि भूमि तक आवागमन परेशानी का सबब बना हुआ है। ऐसे में किसानों का कहना है कि रेलवे लाइन के कारण कृषि भूमि तक वाहन नहीं पहुंचते और अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ रहा है।
बीते कई वर्षों से ओवरब्रिज की मांग की जा रही है। लेकिन, प्रशासन की उदासीनता बरकरार है। वहीं, ग्रामीण आवेदन कलेक्टर को सौंप कर मांग पूरी नहीं होने पर लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी देते नजर आए। वहीं, कलेक्टर के आश्वासन के बाद ग्रामीण कलेक्ट्रेट से वापस लौटे।
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh