धान का कटोरा

कुम्हारी ओवर ब्रिज में 17 अप्रैल तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित

दुर्ग। वर्तमान में कुम्हारी ओवर ब्रिज के दुर्ग से रायपुर मार्ग में मरम्मत कार्य के पश्चात लोड टेस्ट किया जाना है, जो आज 12 अप्रैल से प्रारंभ किया जावेगा इस हेतु दुर्ग से रायपुर एवं रायपुर से दुर्ग आने वाले वाहन चालको के लिए ओवर ब्रिज मार्ग सभी वाहन चालको के लिए आगामी 06 दिनो के लिए पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान जाम की स्थिति से बचने के लिए यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा रायपुर दुर्ग आने-जाने वाले हल्के चार पहिया वाहन (कार, जीप, सूमो, माल वाहक आदि) एवं दो पहिया वाहन चालक निम्नानुसार वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।
अपील- चरोदा क्षेत्र के नागरिकगण रायपुर आने-जाने के लिए रायल खालसा ढाबा से ग्राम उरला-ग्राम कुरूदडीह, ग्राम पाहंदा से अमलेश्वर होकर महादेव घाट मार्ग का उपयोग करें। खुर्सीपार एवं पुरानी भिलाई के आमजन रायपुर आने-जाने के लिए सिरसा गेट चौक से ग्राम सिरसा कला से मोतीपुर से अमलेश्वर मार्ग का उपयोग करें। इसी प्रकार दुर्ग, सेक्टर एरिया, नेहरू नगर, सुपेला एवं पावर हाउस के रहवासी रायपुर आने-जाने के लिए नेवई-उतई- फुण्डा-मोतीपुर से अमलेश्वर होकर रायपुरा चौक मार्ग का उपयोग करें।
और भी

मतदान संपन्न कराने 1000 महिला अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग

महासमुंद। लोकसभा निर्वाचन में इस बार लगभग 1000 महिला मतदान अधिकारी निर्वाचन संपन्न कराने में अपनी भागीदारी निभाएंगे। उन्हें इस बाबत विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले के चारों विधानसभा में 950 महिला अधिकारियों को आज महासमुंद, बागबाहरा, बसना, पिथौरा और सरायपाली में प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर प्रभात मलिक ने प्रशिक्षण का जायजा लेते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग सभी मतदाताओं के अधिकार को सुनिश्चित करता है। इस तरह निर्वाचन की प्रक्रिया को निष्पक्ष, स्वतंत्र और समान भागीदारी के लिए भी प्रेरित करता है। जिले में आज करीब 950 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। महिला अधिकारियों द्वारा जिले में 85 मतदान केंद्रों में मतदान संपन्न कराने की प्रक्रिया संभालेंगे। यहां पीठासीन अधिकारी सहित मतदान दल अधिकारी 1,2,3 सभी महिलाएं होंगी। इसी तरह करीब 120 मतदान केंद्रों में दो महिला अधिकारी होंगी। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि महिलाएं हर कार्य को लगन और ईमानदारी के साथ पूर्ण करती हैं। निर्वाचन में भी उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। उन्हें विश्वास है कि वे सफल निर्वाचन सम्पन्न कराएंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने आज वेडनर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महासमुंद में लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुगम संचालन के लिए चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। जिले के महासमुंद, बागबाहरा, सरायपाली, बसना एवं पिथौरा विकासखंडों में महिला पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी को सुचारू और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने निरीक्षण के दौरान कहा कि मतदान दल में निर्वाचन कार्य संपन्न कराने नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-1 गंभीरतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए यह जरूरी है कि सभी अधिकारी प्रशिक्षण के दौरान बताई गई बातों को ध्यानपूर्वक सुनें एवं अमल में लाएं। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को ईवीएम और वीवीपैट, बैलेट यूनिट मशीन की गतिविधियों को स्वयं संचालित कर देखने कहा। उन्होंने मास्टर ट्रेनर को कहा कि मतदान कराने में होने वाली समस्याओं एवं उनके समाधान के संबंध में अच्छे से जानकारी दें।
कलेक्टर मलिक ने सभी अधिकारियों को निर्वाचन कार्य में उत्साहपूर्वक भाग लेने कहा। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी की नियुक्ति संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है। स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए मतदान केन्द्र पर की गई व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ वहां पर नियुक्त कर्मचारियों की निष्पक्षता, सजगता और कार्यकुशलता पर निर्भर करता है। इसके लिए मतदान केन्द्र के प्रमुख अधिकारी के रूप में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी-1 को मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया का पूरा ज्ञान होना चाहिए, ताकि वह सहयोगी कर्मचारियों को मार्गदर्शन देने के साथ-साथ कठिन और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आत्मविश्वास के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।
और भी

राहुल गांधी कल बस्तर से चुनाव प्रचार का करेंगे शंखनाद

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों का दौरा शुरू हो चुका है। कल 13 अप्रैल को जहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बस्तर से चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे, तो वहीं दूसरी ओर कन्हैया कुमार भी इसी दिन मस्तूरी में सभा करने वाले हैं।
बिलासपुर लोकसभा सीट में आने वाले मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के भदौरा खेल मैदान में सुबह 11 बजे कन्हैया कुमार की सभा होगी, जिसके लिए पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पहले चरण का चुनाव छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल को होना है। पहले चरण में सिर्फ एक बस्तर सीट पर चुनाव होना है। 17 अप्रैल को पहले चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन होगा।
वही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे चरण के चुनाव के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे की संभावना है। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पक्ष में प्रियंका गांधी की सभाएं तय हो रही हैं। संगठन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, 20 अप्रैल को प्रियंका गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा हो सकता है।
और भी

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज महासमुंद और बीजापुर के दौरे पर

  • महासमुंद और बीजापुर में जनसभा को करेंगे संबोधित
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज 12 अप्रैल को दो जिलों के दौरे पर रहेंगे। जहां वे महासमुंद और बीजापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुबह 11:30 बजे महासमुंद के लिए रवाना होंगे और 12 बजे तुमगांव में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे 2:30 बजे बीजापुर जिले के भैरमगढ़ पहुंचेंगे यहां भी वे जनसभा को संबोधित करेंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दौरे और उनके रोड शो को लेकर पार्टी ने भी तैयारी कर ली है। अपने कार्यक्रम के दौरान सीएम बस्तर लोकसभा में एक मेगा रोड शो में शामिल होंगे। इसके बाद वे जगदलपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
और भी

बस्तर में लोकसभा चुनाव शांति पूर्ण कराने पुलिस ने बनाई 3 लेयर में सुरक्षा चक्र

दंतेवाड़ा/बस्तर। आगामी लोकसभा चुनाव के सफल संपादन हेतु दंतेवाड़ा पुलिस विशेष रणनीति पर कार्य कर रही है। चुनाव में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने मीडिया को लोकसभा चुनाव हेतु विशेष तैयारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव दंतेवाड़ा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। इस चुनौती से पार पानें हेतु पुलिस ने विशेष योजना बनाई है। इसी कड़ी में पुलिस ने तीन स्तरीय सुरक्षा चक्र बनाया है। जिससे किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न ना हो। मतदान दलों को सुरक्षित लानें और ले जाने पर पुलिस विशेष तवज्जो देगी। इस उद्देश्य की प्राप्ति हेतु सर्चिंग अभियान जारी है।
पुलिस बलों की तैनाती के मुद्दे पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कांकेर जिले से सीआरपीएफ की 25 कंपनियां पहुंच चुकी है। जिन्हें पूर्व से मौजूद पुलिस कैंप में तैनात कर दिया गया है। इसी क्रम में जिले में पूर्व से तैनात सीआरपीएफ की 20 कंपनियों को भी पुलिस कैम्पों में तैनात किया गया है। जिले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 25 कंपनियों को चुनावी कार्य में लगाया गया है। पुलिस कैम्पों में जवानों की संख्या दोगुनी हो गई है।
पुलिस द्वारा मतदान दलों को सुरक्षा प्रदान करने विशेष प्रयास किया जा रहे हैं। इनमें सघन रोड ओपनिंग पार्टी द्वारा गश्ती अभियान चलाना शामिल है शामिल है। इन सभी सुरक्षा बलों को लोकसभा चुनाव में सुरक्षा प्रदान करते हेतु लगाया गया है। जिससे चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सली उन्मूलन अभियान में पुलिस को निरंतर कामयाबी मिली है। जिससे नक्सली बैक फुट में चले गए हैं। बताया कि विगत आठ माह में 13 नक्सली लीडर मारे जा चुके हैं। इन मुठभेड़ों में पुलिस को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई। इसी समय अवधि के दौरान 74 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं घर वापस आईए अभियान अंतर्गत 58 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। घर वापस आईए अभियान से नक्सली संगठन को बड़ा नुकसान पहुंचा है। चुनाव के दृष्टिगत नेटवर्क विहीन क्षेत्र में सैटेलाइट फोन से संपर्क स्थापित किया जाएगा। नक्सलियों के नापाक विचारों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन और डीएसपी कृष्ण चंद्राकर प्रमुख रूप से मौजूद थे।
और भी

इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी चार्जिंग के दौरान हुई ब्लास्ट

  • चपेट में आई युवती बुरी तरह झुलसी
सूरजपुर। सूरजपुर जिला में इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया। बताया जा रहा है कि चार्जिंग के दौरान स्कूटी की बैटरी ब्लास्ट हो गई, जिससे स्कूटी में भयानक आग लग गई। इस घटना में युवती बुरी तरह झुलस गई। युवती का इलाज फ़िलहाल जारी है।
दरअसल, यह घटना सूरजपुर कोतवाली थाने के चंदरपुर की है। इस घटना के दौरान घर के सामानों में आग लग गया। जिसे दमकल की मदद से तत्काल आग पर काबू पाया जा सका। उधर इस घटना के बाद एक बार फिर ई-बाइक और स्कूटी चलाने वालों के बीच दहशत व्याप्त है। ये कोई पहली घटना नही जब स्कूटी की बैटरी में ब्लास्ट हुआ हो, इससे पहले भी चलती गाड़ियों में बैटरी में आग लगने की घटना सामने आ चुकी है।
और भी

रायपुर की जनता ने शत-प्रतिशत मतदान करने की ली शपथ

रायपुर। राजधानी रायपुर ने शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली। अब्ज़र्वर आस्थानंद पाठक ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, एसएसपी संतोष सिंह, नगर निगम के आयुक्त अबिनस मिश्रा, जिला पंचायत के सीईओ विश्वदीप उपस्थित रहे। इन अधिकारियों ने भी मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
शासकीय पशु चिकित्सालय भैंसा में, मतदाता जागरूगता कार्यक्रम का हुआ आयोजन। कर्मचारियों ने मतदाता शपथ ली। शासकीय पशु चिकित्सालय चंदखुरी में, मतदाता जागरूगता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बता दें कि रायपुर लोकसभा निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी, 19 अप्रैल तक लिये जाएँगे नामांकन। रिटर्निग ऑफिसर एवं कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने अधिसूचना जारी की। इसके साथ ही रायपुर क्षेत्र के लोकसभा सदस्य के निर्वाचन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
और भी

तीसरे चरण की लोकसभा सीटों पर आज से नामांकन शुरू

  • छत्तीसगढ़ की रायपुर, कोरबा सहित 6 सीट शामिल
रायपुर। लोकसभा चुनाव-2024 के लिए तीसरे चरण के नामांकन की प्रकिया आज शुक्रवार 12 अप्रैल से शुरू हो गई है। तीसरे चरण में रायपुर, दुर्ग, कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ में मतदान होना है। प्रत्याशी 19 अप्रैल तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। वहीं 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच शुरू हो जाएगी। इसके बाद 22 अप्रैल तक नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है।
तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने रायपुर से पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया है वहीं कांग्रेस से विकास उपाध्याय मैदान में होंगे। दुर्ग में बीजेपी के विजय बघेल का मुकाबला कांग्रेस राजेद्र साहू से होगा।
कोरबा में बीजेपी पूर्व राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, कांग्रेस की ज्योत्सना महंत से मुकाबला करेंगी। वहीं बिलासपुर में बीजेपी के तोखन साहू और कांग्रेस के देवेंद्र यादव आमने सामने होंगे। जांजगीर चांपा में कांग्रेस के पूर्व मंत्री शिव डहरिया का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी कमलेश जांगड़े से होगा।
और भी

पगडंडियों और कच्ची राह से पैदल चलकर कलेक्टर पहुंचे अंतिम छोर के गांव

  • मतदाताओं को किया जागरूक, दिलाई शपथ, लोकतंत्र को मजबूत बनाने मतदान को बताया जरूरी
  • अमलडीहा के बलसेंधा और मालीकछार में स्वीप अंतर्गत निकाली गई रैली
कोरबा। रायगढ़ जिले की सीमा से लगे कोरबा ब्लॉक के दूरस्थ एवं अंतिम छोर के ग्राम पंचायत अमलडीहा के आश्रित ग्राम बलसेंधा और मालीकछार में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप की गतिविधियां संचालित करने चयन किया था। गुरुवार को स्वीप के कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने और दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों को मतदान हेतु प्रेरित करने कलेक्टर श्री वसंत लगभग डेढ़ किलोमीटर तक पगडंडियों तथा कच्चे रास्तों से होकर पैदल चले। कलेक्टर ने स्वीप अंतर्गत ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के महत्व को बताते हुए उन्हें अपने पसंद के प्रत्याशियों को मत देने की अपील की। कलेक्टर ने कहा कि लोकतंत्र के निर्माण में सभी का मत महत्वपूर्ण होता है। हम सभी मतदान में जितनी अधिक संख्या में भागीदारी देंगे, हमारा लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा। उन्होंने मतदाताओं को किसी प्रकार के प्रलोभन से दूर रहकर मतदान करने की अपील की। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कोरबा जिले के अंतिम छोर ग्राम मालीकछार जो कि रायगढ़ जिले की सीमा से लगा हुआ है, वहां स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम संचालित किया गया। इस दौरान गांव में पैदल रैली निकाली गई। ग्रामीणों द्वारा मतदान करने के संदेश दिए गए। कार्यक्रम में कलेक्टर ने ग्रामीणों के साथ पैदल चलकर मतदाता जागरूकता रैली में भाग लिया। उन्होंने ग्रामीणों के साथ मतदान करने की शपथ भी ली। इस दौरान नारा लेखन, मतदाता जागरूकता अंतर्गत बनाई गई रंगोली का अवलोकन भी कलेक्टर ने किया।
कलेक्टर ने लोकसभा सदस्यों के निर्वाचन हेतु 07 मई दिन मंगलवार को मतदान केंद्रों में सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक जागरूक होकर इस लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने और निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से शांति पूर्ण मतदान की अपील मतदाताओं से की। उन्होंने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक मतदाता का मत अमूल्य है तथा मतदान करना प्रत्येक मतदाता का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जब मतदान के लिए जायें तो अपना मतदाता परिचय पत्र (एपिक कार्ड) एवं फोटो युक्त निर्धारित पहचान पत्र अवश्य लेकर जायें। मतदान केंद्र में इलेक्ट्रानिक मतदान मशीन के माध्यम से आप अपने पसंद के प्रत्याशी को चुनने के लिए वोट कर सकते हैं। दूरस्थ वनांचल ग्राम मालीकछार में स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाने तथा कलेक्टर अजीत वसंत को अपने क्षेत्र में पाकर ग्रामीण उत्साहित थे और उनकी उपस्थिति में सभी ने मतदान करने का संकल्प लिया।
और भी

भूपेश बघेल का गांव-गांव में हो रहा विरोध : विजय शर्मा

  • उपमुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री बघेल पर साधा निशाना
रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में एसीबी और ईओडब्ल्यू की छापेमारी को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले भी कार्रवाइयां हुई हैं. यह उनके रूटीन का काम है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व CM भूपेश बघेल पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता पूछना चाहती है, आप सांसद इसलिए बनेंगे ताकि नरेंद्र मोदी का सिर फोड़ सके.
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खुद के नाम पर एफआईआर है. यह किस तरह राजनीति से प्रेरित हो सकता है. शराब घोटाले में फर्जी होलोग्राम की जानकारी सामने आई. महादेव एप, कोयला घोटाला सब जनता के सामने हैं. ऐसे में ACB और EOW की कार्रवाई कैसे गलत हो सकती है.
राजनांदगांव में पूर्व CM भूपेश बघेल के प्रचार को लेकर डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा, जनता पूछना चाहती है आप सांसद इसलिए बनेंगे ताकि नरेंद्र मोदी का सिर फोड़ सके. इन्हें गांव-गांव में विरोध का सामना करना पड़ रहा है. टीएस सिंहदेव के तीन सीटों पर कांग्रेस कमजोर वाले बयान पर विजय शर्मा ने कहा कि इन्हें दृष्टिकोण स्पष्ट रखना चाहिए. जनता का विश्वास मोदी के साथ है. उनके नेता अपने बिगड़े बोल के कारण जनता का विश्वास खो दिए.
और भी

डायरिया की चपेट में 40 लोग, गांव में स्वास्थ्य विभाग ने डाला डेरा

जांजगीर। चिलचिलाती गर्मी के बीच अचानक हुए मौसम में बदलाव के कारण जगह-जगह हुई बेमौसम बारिश के कारण अब बीमारियों को दस्तक दे दी है। जिस वजह से इस कई तरह की बीमारियों का खतरा फैल गया है। इस बीच डायरिया ने अपनी दस्तक दे दी है।डायरिया का प्रमुख कारण मौसम परिवर्तन व दूषित पानी का उपयोग करना है। इन दिनों डायरिया की वजह से जिला चिकित्सालय में डायरिया के दर्जनों मरीज भर्ती किए गए हैं।
बता दें कि बदले मौसम की वजह से कई तरह की गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। वहीं इस बीच जांजगीर के मेंहदा गांव में एक हफ्ते में तेजी से डायरिया ने अपना पैर पसारा है। जिसमें गांव के 4 वार्डों में डायरिया फैला है। डायरिया से अब तक 40 लोग प्रभावित हो चुके हैं।
वहीं डायरिया की रोकथाम के लिए स्कूलों में कैंप लगाया गया है। जिसका स्वास्थ्य विभाग के अफसर निरीक्षण कर चुके हैं और इसके साथ ही PHE विभाग ने पानी का सैंपल लिया है। वहीं स्वास्थय विभाग ने बताया कि बदलते मौसम में बीमारी की संभावना अधिक रहती है। लोगों को ऐसे मौसम से सावधान रहने की जरूर है।
और भी

राजेश मूणत ने भाजपा कार्यालय मोहला मानपुर में ली बैठक

राजनांदगांव। राजेश मूणत ने भाजपा कार्यालय मोहला मानपुर में बैठक ली। जिसकी जानकारी देते विधायक मूणत ने बताया कि राजनांदगांव लोकसभा चुनाव की दृष्टि से आज मोहल्ला मानपुर विधानसभा की बैठक भाजपा कार्यालय मोहला मानपुर में हुई। नए भारत के निर्माण में भाजपा कार्यकर्ता का विशेष योगदान रहने वाला है कार्यकर्ता मुद्दों के साथ और हर बात का जवाब देने की ताकत लेकर जमीन पर उतरेंगे।
और भी

खराब हो गया है कवासी लखमा का दिमाग : CM विष्णुदेव साय

गरियाबंद। जिले में आयोजित आमसभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार को देखते कवासी लखमा का दिमाग खराब हो गया है. इस वजह से मोदी जी को गाली दे रहे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज गरियाबंद जिले के मैनपुर स्थित गुरुजी भाठा(अ) पहुंचे थे.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस हार रही है. जिस वजह से कॉंग्रेसी पागल हो गए है. अपनी पार्टी को हारते देख गाली-गलौज पर उतर आये है. वही मुख्यमंत्री साय ने 11 सीटों पर जीत का दावा किया है. साथ ही उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील की है.
और भी

एक बार फिर 14 से 16 अप्रैल तक कुछ ट्रेनें रद्द

  • जानिए...कौन सी ट्रेनें कब-कब रहेगी रद्द
रायपुर। एक बार फिर से 14-16 अप्रैल के बीच कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है। दरअसल सिलियारी-मांढर रेलवे स्टेशन के बीच लेवल क्रासिंग नंबर 407 किमी 812/07-09 पर गर्डर लाचिंग का कार्य किया जा रहा है। तीसरी अप एवं मिडिल लाइन पर ब्लाक लेकर इसे पूरा किया जाएगा। इसके चलते 14 से 17 अप्रैल तक अलग-अलग तिथि में 19 ट्रेनें रद्द रहेंगी।
जानिए कौन सी ट्रेन कब-कब रहेगी रद्द-
14 व 15 अप्रैल को 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल।
14 अप्रैल को 08725 रायपुर–दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल।
14 अप्रैल को 08726 दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ।
15 व 16 अप्रैल को 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल।
14 व 15 अप्रैल को 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल।
15 व 16 अप्रैल को 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल।
15 व 16 अप्रैल को 08275 रायपुर-जूनागढ़ साइडिंग पैसेंजर स्पेशल।
16 व 17 अप्रैल को 08276 जूनागढ़ साइडिंग पैसेंजर स्पेशल।
16 व 17 अप्रैल 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल।
15 व 16 अप्रैल को 08279 कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल।
15 व 16 अप्रैल को 08267 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल।
16 व 17 अप्रैल को 08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल।
16 व 17 अप्रैल को 08262 रायपुर-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल।
14 अप्रैल को 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस।
16 अप्रैल को 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस।
14 व 15 अप्रैल को 18239 कोरबा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस।
15 व 16 अप्रैल को 18256 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बिलासपुर एक्सप्रेस।
14 अप्रैल को 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस।
16 अप्रैल को 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस।
इन ट्रेनों का आधे बीच में समाप्त होगा-
परिचालन 15 व 16 अप्रैल को 08861/08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर व गोंदिया के बीच रद रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें-
14 अप्रैल को बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी- जबलपुर-नैनपुर-गोंदिया होकर चलेगी। इस ट्रेन का परिचालन कटनी व गोंदिया के बीच नहीं होगा। इसी तरह 15 अप्रैल को 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- नैनपुर- जबलपुर- कटनी होकर चलेगी। कटनी से गोंदिया के बीच यह ट्रेन रद रहेगी।
और भी

प्रसिद्ध चित्रकार पद्मभूषण जतिन दास हुए सम्मानित

भिलाई। ललित कला अकादमी का भिलाई में रीजनल सेन्टर खोलने के लिए जुटे अंचल के सुप्रसिद्ध कलाकारो ने पद्मभूषण चित्रकार जतिन दास का सम्मान किया। अपने ऊद्बबोधन मे जतिन दास ने युवा कलाकारो से कड़ी मेहनत और प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार रहने का आव्हान किया। इस दौरान डा. सोनाली चक्रवर्ती, कांता देवी, विजय शर्मा, हरजिंदर सिंह मोटिया, कमलेश वर्मा, मोहन बराल, ब्रजेश तिवारी, सारिका गोस्वामी, प्रवीण कालमेघ, वीरेंद्र पटनायक, सतीश देवांगन, पी.एल.जेना, धीरज साहू, यश दलवी और ललित कला अकादमी में छत्तीसगढ़ के प्रथम बोर्ड सदस्य अंकुश देवांगन उपस्थित थे।
सेक्टर 1 के कोरस प्रागण में पद्मभूषण चित्रकार जतिन दास ने भिलाई की कला संस्कृति की भूरी भूरी-भूरी प्रशंसा की। साथ ही तेजी से बदलते दुनिया में सत्य के पक्षधर रहते हुए नवागंतुक कलाकारों को खूब मेहनत करने को कहा। उन्होंने प्रकृति से तालमेल बिठाते हुए कलाकारो को प्राकृतिक जीवन जीने तथा प्लास्टिक जैसे जहरीले पदार्थ को बायकाट करने के लिए भी कहा। इस दौरान डा. सोनाली चक्रवर्ती ने जहां जतिन दास को प्रकृति के हरियाली स्वरूप में वृक्ष भेंट किया वही कलाकारों ने अपने चित्र और मूर्तियों का उनके समक्ष प्रदर्शन किया। नवोदित कलाकारों द्वारा सलाह मांगने पर उन्होंने त्वरित टिप्पणी करते हुए उनकी समस्त आशंकाओं को दूर किया। अपने सारगर्भित उद्बबोधन में जतिन दास ने कलाकारो को आपसी एकता बनाए रखने पर बल दिया और कहा कि इससे ही बड़े से बड़े संस्थानों की स्थापना भिलाई में की जा सकती है।
और भी

देवेंद्र नगर और पंडरी में भी पड़ी ACB-EOW की रेड

  • हिरासत में लिए गए कई कारोबारी
रायपुर। एसीबी/ईओडब्ल्यू ने गुरुवार को शराब और कोयला कारोबार से जुड़े कारोबारियों के रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाँव और बिलासपुर समेत प्रदेशभर के 15 ठिकानों पर दबिश दी है. इसके साथ ही टीम ने कई कारोबारियों को हिरासत में भी लिया है.
जानकारी के अनुसार, दुर्ग खुर्सीपार से पप्पू ढिल्लन, विजय भाटिया के अलावा रायपुर में शराब और कोयला कारोबारियों के देवेंद्र नगर, सदर बाज़ार और पंडरी इलाके में ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है. छापेमारी में पूरे प्रदेशभर में 30 से अधिक अधिकारी शामिल बताए गए हैं.
एपी त्रिपाठी गिरफ्तार, आबकारी घोटाले में ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई-
आबकारी घोटाला मामले में एसीबी/ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई में तेज लाते हुए आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव एपी त्रिपाठी को बिहार से गिरफ्तार किया है. त्रिपाठी के खिलाफ ईओडब्लू में एफआईआर दर्ज हो चुका है. इससे पहले एसीबी/ईओडब्ल्यू ने अरविंद सिंह और अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया था.
और भी

निर्वाचन ट्रेनिंग में शराब पीकर पहुंचे शिक्षक को कलेक्टर ने किया सस्पेंड

महासमुंद। लोकसभा निर्वाचन ट्रेनिंग में शराब पीकर पहुंचे शिक्षक को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। लोकसभा निर्वाचन के लिए आयोजित ट्रेनिंग में शिक्षक शराब पीकर पहुंचा था। और प्रशिक्षण में व्यवधान उत्पन्न कर रहा था। जिसके चलते कलेक्टर ने निलंबन आदेश जारी किया।
लोकसभा निर्वाचन 2024 करवाने के लिए अंजलि हायर सेकेंडरी स्कूल लहरौद पिथौरा में निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान पिथौरा ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला बेलर में पदस्थ शिक्षक हेमंत पटेल शराब का सेवन कर के पहुंचे थे। शराब के नशे में उन्होंने प्रशिक्षण में व्यवधान भी उत्पन्न किया। उनके उक्त कृत्य को कलेक्टर प्रभात मलिक ने गंभीरता से लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है।
जारी निलंबन आदेश के अनुसार नियम 134 तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम एक, दो, तीन का प्रथमदृष्टया उल्लंघन शिक्षक ने किया। जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के तहत दंडनीय है। अतः हेमंत पटेल शिक्षक को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में हेमंत पटेल का मुख्यालय बीईओ कार्यालय पिथौरा नियत किया गया है।
और भी

सिविल जजों का हुआ प्रमोशन, जारी आदेश में 7 नाम

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट प्रशासन ने वरिष्ठ श्रेणी के 7 सिविल जजों को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नत किया है। इसके अलावा 70 जजों को स्थानांतरित किया गया है।
राज्यपाल सचिवालय की विधि अधिकारी नीरू सिंह को रायपुर, कमर्शियल कोर्ट के रजिस्ट्रार संजय रात्रे को बलौदाबाजार, दुर्ग के सीजेएम संतोष ठाकुर को रायगढ़, अंबिकापुर के सीजेएम नरेंद्र कुमार को रायपुर, बलौदाबाजार की सीजेएम श्यामवती मरावी को दुर्ग, सूरजपुर की सीजेएम सुषमा लकड़ा को सूरजपुर में ही, धमतरी के सीजेएम अनिल प्रभात मिंज को बिलासपुर, रायगढ़ के सीजेएम दीपक कुमार कोसले को दुर्ग में स्थानांतरित कर एडीजे बनाया गया है। इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न न्यायालयों से 70 सिविल जजों का स्थानांतरण आदेश भी हाईकोर्ट रजिस्ट्रार की ओर से जारी किया गया है।

 

और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh