हिंदुस्तान

पलवल में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव मिलने से मचा हड़कंप

झूठा सच @ हरियाणा पलवल :- देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के पलवल जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, पलवल जिले के गांव औरंगाबाद में एक घर में पांच लोगों के शव मिले हैं। इससे ग्रामीण सकते में हैं। मृतकों में नरेश (33), पत्नी आरती (30), बेटा संजय, बेटी भावना व नरेश की भतीजी 11 वर्षीय रविता हैं। पति नरेश ने फांसी से लटक कर जान दी है, वहीं पत्नी आरती और बच्चों की मौत का कारण अभी पता नही चल सका है। पुलिस का कहना है कि नागरिक अस्पताल में शवों को पोस्टमार्टम चल रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी।

मृतक नरेश के पिता की मानें तो सुबह पशुओं को चारा देने के बाद जब घर आए तो बेटा फंदे से लटका हुआ था तथा बहु व बच्चों के शव बिस्तर पर पड़े हुए थे। जान गंवाने वाला नरेश झांसी (उत्तर प्रदेश) में अपने साले के साथ होटल चलाता था। तीन महीने पहले ही उसने होटल शुरू किया था। फिलहाल नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। इस रिपोर्ट के आने के बाद ही तस्वीर कुछ साफ हो पाएगी। उधर, एक ही परिवार के पांच शव मिलने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। पूरे गांव सदमे में है। परिवार में मातम छाया हुआ है। एक ही घर में परिवार के पांच सदस्यों के शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर है। वहीं, जांच की कड़ी में पड़ोसियों के अलावा अन्य ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है।
और भी

हम अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेंगे : योगी

झूठा सच @ लखनऊ :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी दोबारा सत्ता में आएगी. विधानसभा चुनाव के दौरान किसान आंदोलन का कोई असर नहीं देखने को नहीं मिलेगा. राज्य में मौजूदा बीजेपी की सरकार विधानसभा में 325 से 350 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि साल 2022 के चुनाव में बीजेपी अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगी और पिछले चुनाव के आंकड़े 312 सीटों को पार कर जाएगी. बातचीत के दौरान जीत का दावा करते हुए सीएम योगी ने राज्य में विकास और कानून-व्यवस्था का हवाला दिया.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार शासन, आर्थिक विकास और कानून-व्यवस्था के मामले में अच्छा काम कर रही है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे भरोसा है कि राज्य में शासन के रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए और कई अन्य समीकरण को साधते हुए सत्ता विरोधी लहर को भी दूर कर दिया जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भरोसा जताया कि मैं फिर से सत्ता में बने रहने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हूं. मैं प्रदेश की राजनीति को अच्छी तरह समझता हूं, क्योंकि मैं पिछले 23 साल से सबसे बड़े राज्य की राजनीति में हूं. मतदाताओं पर भरोसा जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के मतदाताओं की राजनीतिक समझ और परिपक्वता पर मुझे भरोसा है.
और भी

60 छात्र कोरोना से संक्रमित मिलने पर स्कूल में मचा हड़कंप

 झूठा सच @ बेंगलुरु :- कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में कोरोना विस्फोट देखने को मिला है. यहां एक आवासीय स्कूल में कम से कम 60 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित पाएं गए हैं. इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बता दें कि संक्रमित छात्रों में से किसी एक छात्र को तेज बुखार था. फिलहाल छात्र का इलाज लेडी कर्जन अस्पताल और बॉरिंग अस्पताल में चल रहा है. वहीं एक अन्य छात्र को होम क्वारंटीन में रखा गया है. हालांकि कोरोना संक्रमण के मामलों के सामने आने के बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है.


श्री चैतन्य गर्ल्स रेसिडेंशियल स्कूल के बाकी छात्राओं को स्कूल परिसर में ही एक आइसोलेशन सुविधा में क्वारंटाइन किया गया है. ये सभी असिंप्टोमैटिक हैं. अधिकारियों की मानें तो निजी स्वास्थ् सुविधा के कर्माचारी उनकी देखभाल कर रहे हैं. वहीं स्कूल को 20 अक्टूबर तक के लिए बद कर दिया गया है. दरअसल 5 सितंबर से सीनियर स्टूडेंट्स के लिए स्कूलों को फिजिकली शुरू किया गया था. इस दौरान शिक्षकों समेत अन्य स्टाफ वैक्सीन ले चुके थे. लेकिन 26 सितंबर के दिन बेल्लारी से स्कूल आई एक छात्रा में कोरोना के लक्षण दिखे. बाद में वह छात्रा कोरोना संक्रमित पाई गई. 
बेंगलुरु महानगर पालिका के अधिकारियों की मानें तो सभी छात्राओं का टेस्ट किया गया. रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से 27 छात्र संक्रमित पाए गए हैं. वहीं आरटीपीसीआर के परीक्षण के बाद 33 अन्य छात्र संक्रमित पाए गए हैं. 
और भी

16 साल बाद शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचा घर

 झूठा सच @ गाजियाबाद :- मुरादनगर के हिसाली गांव में जब शहीद जवान अमरीश त्यागी का पार्थिव शरीर 16 साल बाद घर पहुंचा तो पहली बार अपने पिता को देखकर बेटी ईशू फफक कर रो पड़ी। दरअसल, उसने पहली बार अपने पिता को देखा था। जब वो गर्भ में थी,  2005 में अमरीश त्यागी शहीद हो गए थे। अमरिश की शहादत के बाद ईशू का जन्म हुआ। वो फोटो में पिता को देखी थी या फिर मां ने जैसा बताया, वो छवि उसके दिलोदिमाग में थी। ईशू को पहली बार पिता को देखने का मौका भी मिला तो पार्थिव शरीर के रूप में।


सालों तक घर वालों की उम्मीद रही कि शायद अमरिश एक दिन घर आ जाएंगे। लेकिन, एक-एक साल करके जब 10 साल गुजर गए तो लगा कि अब वे नहीं आएंगे। भारतीय सेना ने भी शहीद मानकर अमरिश के परिवार को मृत्यु प्रमाण पत्र दे दिया था। फिर भी अमरिश की पत्नी और बेटी को लगता था कि एक दिन वे जरूर आएंगे। वाकई, 16 साल बाद ही अमरिश आए मगर तिरंगा में लिपटे हुए।

अमरीश 23 अक्टूबर, 2005 को सियाचीन से लौटते समय उत्तराखंड के हरशील की खाई में गिर गए थे। उनके साथ हादसे में शहीद हुए 3 जवानों के शव तो मिल गए थे लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया था। अब 2 दिन पहले बर्फ पिघलने से एक शव दिखा था। इसके बाद कपड़े और कुछ पेपरों के आधार पर शव की पहचान अमरीश के रूप में की गई।
और भी

ट्रोलर्स के निशाने पर कंगना, लोगों ने कहा- ये कोई महारानी हैं

झूठा सच @ मुंबई :- बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट ने ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। उन्हें कोरोना महामारी के बीच लापरवाही दिखाने पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल कंगना रनोट मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। इस दौरान उन्होंने व्हाइट कलर का सलवार-सूट पहना हुआ था। कंगना रनोट ने आंखों पर सन ग्लासेस भी लगाए हुए थे। अपनी इस पूरी ड्रेस में कंगना रनोट काफी खूबसूरत दिख रही थीं।


एयरपोर्ट टर्मिनल में जाते हुए कंगना रनोट ने मीडिया के कैमरे के सामने पोज दिए, लेकिन इस दौरान उन्होंने ऐसी गलती कर दी जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। दरअसल कंगना रनोट ने इस दौरान फेस मास्क नहीं लगाया हुआ था। वहीं एयरपोर्ट के ट्रर्मिनल पर लगे एक बोर्ड में साफ लिखा था, 'नो मास्क नो एंट्री (मास्क नहीं, प्रवेश नहीं)', लेकिन कंगना रनोट इस बोर्ड को नजरअंदाज करते हुए ट्रर्मिनल में चली गईं। 
और भी

सिद्धांतों से समझौता नहीं करूंगा और हक व सच की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ता रहूंगा : सिद्धू

झूठा सच @ चंडीगढ़ :- प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर पंजाब कांग्रेस में सियासी उथल-पुथल मचाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू का वीडियो संदेश सामने आया है। पंजाब कांग्रेस में मची खलबली के बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने वीडियो संदेश में कहा है कि वह आखिरी दम तक हक और सच की लड़ाई लड़ते रहेंगे। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद पंजाब में सियासी घमासान जारी है। ट्विटर पर जारी एक वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि यह व्यक्तिगत लड़ाई नहीं बल्कि सिद्धांतों की लड़ाई है। मैं सिद्धांतों से समझौता नहीं करूंगा और हक व सच की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ता रहूंगा। उन्होंने कहा कि वह दागी मंत्रियों को वापस लाए जाने को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।

और भी

राजद ने किया दावा, तेजस्वी होंगे बिहार के अगले मुख्यमंत्री


झूठा सच @ पटना:- बिहार की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव, कुशेश्वरस्थान और तारापुर, और इसके लिए चुनाव की तारीख का एलान हो चुका है. इसके लिए 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. उपचुनाव की तारीख का ऐलान होते ही अब बिहार में सियासी बयानबाजी भी सामने आई है. इन दोनों सीटों पर राजद ने अपनी जीत का दावा किया है और कहा है कि इस चुनाव में महागठबंधन की जीत होगी. इसके साथ ही राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने पटना में बड़ा बयान दिया है और कहा है कि हम कुशेश्‍वरस्‍थान और तारापुर सीट जीतकर बिहार में सरकार बना लेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जीत के बाद तेजस्वी यादव राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे और नीतीश कुमार को अब तो इस्तीफा देना होगा.
 
और भी

कन्हैया कुमार के साथ गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी भी कांग्रेस का दामन थामेंगे

झूठा सच @ रायपुर /नई दिल्ली:-  लंबे वक्त से चली आ रही अटकलों के बीच मंगलवार को आखिरकार लेफ्ट नेता कन्हैया कुमार कांग्रेस पार्टी में शामिल हो ही रहे हैं. कन्हैया कुमार के साथ गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी भी कांग्रेस का दामन थामेंगे. लेकिन इन दो नेताओं की एंट्री से पहले ही कांग्रेस में इसको लेकर दंगल शुरू हो गया है, एक तरफ मनीष तिवारी ने सवाल खड़े किए हैं तो वहीं भाजपा भी अब कांग्रेस पर हमलावर हो गई है.

कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी मंगलवार दोपहर को नई दिल्ली में कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं, वह पार्टी के बड़े नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामेंगे. एक तरफ जहां हाल ही के दिनों में कांग्रेस से कुछ युवा नेताओं की एग्जिट हुई है, ऐसे में ये दो बड़े चेहरे एंट्री ले रहे हैं कन्हैया कुमार के पार्टी में स्वागत के लिए कांग्रेस दफ्तर के बाहर बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं. कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी का कांग्रेस में स्वागत किया गया है.

कांग्रेस के सांसद और वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कन्हैया कुमार की एंट्री पर सवाल खड़े किए हैं. मनीष तिवारी ने ट्वीट कर लिखा कि कुछ कम्युनिस्ट नेताओं के कांग्रेस में आने की अटकलें चल रही हैं. ऐसे में 1973 में छपी 'कम्युनिस्ट इन कांग्रेस' पढ़ी जानी चाहिए, चीज़ें जितनी बदलती हैं उतनी ही समान लगती हैं.

भारतीय जनता पार्टी ने कन्हैया और जिग्नेश की एंट्री के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधा. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा कि सर्जिकल स्ट्राइक की एनिवर्सिरी पर कांग्रेस 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' वाले कांग्रेस कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी को स्वीकार कर रही है. ये कोई संयोग नहीं है, भारत के टुकड़े करने वालों के साथ हाथ मिलाना कांग्रेस की आदत है.बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का कहना है कि टुकड़े-टुकड़े गैंग ने 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' का नारा दिया था, इन्हें कांग्रेस अपनी पार्टी में शामिल कर रही है. राहुल गांधी पहले ही जेएनयू में जाकर इनके साथ खड़े हुए थे और अब वो इस ओर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि जेएनयू में कथित नारेबाजी विवाद से चर्चा में आए कन्हैया कुमार लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ एक्टिव रहते हैं. कन्हैया कुमार ने लेफ्ट पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे. कन्हैया ने बिहार चुनाव में भी पार्टी के स्टार प्रचारक की भूमिका निभाई थी, लेकिन अब वह कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं | 
और भी

दिल्ली के लिए रवाना हुए पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह

झूठा सच @ रायपुर /नई दिल्ली:-  पंजाब की राजनीति में अब नया भूचाल आ सकता है. दरअसल पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह  आज दिल्ली आ रहे हैं. यहां आकर वह शाम को गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिल सकते हैं. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.अमरिंदर दोपहर 3.30 के करीब पंजाब से दिल्ली रवाना होंगे. फिर शाम को ये मीटिंग हो सकती हैं. इसी महीने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू संग चले लंबे विवाद के बाद अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का सीएम बनाया है. सीएम पद के बाद अब हो सकता है कि अमरिंदर सिंह कांग्रेस भी छोड़ दें.

मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद बीजेपी नेता और हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को राष्ट्रवादी बताया था. साथ ही साथ बीजेपी में आने का न्योता भी दिया था. तब अनिल विज ने लिखा था, 'राष्ट्रवादी कैप्टन अमरिंदर सिंह उनके रास्ते में बाधा थे, इसलिए उन्हें राजनीतिक रूप से मार दिया गया. पंजाब में सभी राष्ट्रवादी ताकतों को कांग्रेस के गलत मंसूबों को नाकाम करने के लिए हाथ मिलाना चाहिए.पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को राज्य मंत्रिपरिषद का पहला विस्तार किया. इसमें 15 कैबिनेट मंत्रियों को शामिल किया गया, जिसमें सात नए चेहरे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के पांच वफादार विधायकों को इसमें जगह नहीं दी गई. मंत्रिपरिषद विस्तार पर कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने कहा था कि यह कवायद युवा चेहरों को लाने और सामाजिक तथा क्षेत्रीय संतुलन बनाने के लिए किया गया है | 
और भी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए रायपुर के राष्ट्रीय जैविक स्ट्रेस प्रबंधन संस्थान के नये परिसर का करेंगे उद्घाटन

झूठा सच @ रायपुर :-  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए रायपुर के बरौंडा स्थित राष्ट्रीय जैविक स्ट्रेस प्रबंधन संस्थान के नये परिसर का उद्घाटन एवं राष्ट्र को समर्पण करेंगे। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में 35 फसलों की विशेष गुणों वाली किस्मों का राष्ट्र को समर्पण तथा चयनित कृषि विश्वविद्यालयों को स्वच्छ हरित परिसर पुरस्कार प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने रायपुर निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस समारोह में शामिल होंगे।


और भी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जैविक स्ट्रेस प्रबंधन संस्थान रायपुर के नवनिर्मित परिसर का किया शुभारंभ

झूठा सच @ रायपुर /दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विशेष गुणों वाली 35 फसल किस्मों को राष्ट्र को समर्पित करने के लिए एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। वही राष्ट्रीय जैविक स्ट्रेस प्रबंधन संस्थान रायपुर के नवनिर्मित परिसर तथा 35 विशेष गुणों वाली फसलों की किस्मों को प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया।

 
और भी

नगरपालिका चुनाव में BJP ने 8 मुस्लिमोंं को दिया टिकट ...

झूठा सच @रायपुर /अहमदाबाद:-  गुजरात के देवभूमि द्वारका के ओखा नगरपालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मुस्लिम वोटों को देखते हुए पहली बार इस चुनाव में 8 मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दिया हैं. ओखा नगरपालिका की 36 में से 8 सीटों पर बीजेपी ने पहली बार मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं. नगरपालिका की 36 सीटों के लिए कुल 85 कैंडिडेट ने अपना नामांकन दाखिल किया है जिसमें बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी इस बार चुनाव लड़ रही है. 

दिलचस्प बात है कि 2016 में हुए नगरपालिका के चुनाव में बीजेपी ने 6 मुस्लिम लोगों को टिकट दिया था. इस बार 2 ज्यादा यानी 8 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है. बीजेपी के स्थानीय नेता का कहना है कि जाति और धर्म के आधार पर हमने इस बार यहां मुसलमानों के रिप्रेजेंटेशन को बढ़ा दिया है.ओखा नगरपालिका में वार्ड नंबर 2 और 5 में 80% वोटर मुस्लिम है, ऐसे में 2016 में 6 मुस्लिमों को टिकट दिए जाने के बावजूद सिर्फ एक ही सीट पर बीजेपी का प्रत्याशी चुनाव जीत पाया था. इस बार ज्यादा मुस्लिमों को टिकट देने की वजह से बीजेपी को उम्मीद है कि वह चुनाव में जीत हासिल करेगी.

गौरतलब है कि ओखा नगरपालिका में रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या 50196 है जिसमें से 20000 मुस्लिम वोटर्स हैं. कांग्रेस के लिए दिक्कत की बात यह है कि उनके सात उम्मीदवार ने पहले ही चुनाव में नॉमिनेशन फाइल करने के बाद नाम वापस ले लिया. अब वह 29 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है. जिसमें कांग्रेस ने 14 मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दिया है. ओखा नगरपालिका की बात करें तो वार्ड नंबर 5 में सभी पार्टियों ने अपने चारों उम्मीदवार मुस्लिम ही उतारे हैं. जबकि वार्ड नंबर 4 में तीन उम्मीदवार मुस्लिम हैं |
और भी

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने माता खीर भवानी मंदिर में की पूजा

झूठा सच @ रायपुर/जम्मू-कश्मीर:-  केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गांदरबल के माता खीर भवानी मंदिर में पूजा की। अनुराग ठाकुर ने कहा, "देश के अलग-अलग हिस्सों से बहुत सारे लोग यहां मां के दर्शन करने आते हैं। हिन्दुस्तान में धार्मिक पर्यटन बहुत बड़ा है।"

 

और भी

एलोवेरा की खेती ने इस गांव को दिलाई बड़ी पहचान, PM मोदी ने भी की तारीफ

झूठा सच @ रायपुर :- भारतीय किसानों के बीच में परंपरागत खेती का चलन ज्यादा है. लेकिन पिछले कुछ सालों में किसान पहले से ज्यादा जागरूक हो रहे हैं. यही वजह है कि उन्होंने मुनाफे वाली फसलों की खेती की तरफ अपना रूख किया है. रांची से करीब 15 किलोमीटर दूर नगरी प्रखंड का देवरी गांव एलोवेरा विलेज के नाम से मशहूर हो रहा है. यहां किसान बड़े पैमाने पर एलोवेरा की खेती में हाथ आजमा रहे हैं. किसानों से प्रभावित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस गांव का जिक्र अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में कर चुके हैं.

40 परिवार अपना चुके हैं एलोवेरा की खेती

गांव की मुखिया मंजू कश्यप बताती हैं कि साल 2018 में कई ग्रामीणों ने एलोवेरा खेती की ट्रेनिंग लेकर इसकी खेती शुरू की. हर्बल बाजार मे एलोवेरा की मांग बढ़ने से कई और किसान इसकी खेती से जुड़ गए. फिलहाल, गांव के लगभग 40 परिवार इसे व्यवसाय के रूप मे अपना चुके हैं एलोवेरा की खास बात ये है कि उसके एक पौधे से कई बार पत्तियां निकाली जा सकती है. इन पत्तियों की अच्छी-खासी कीमत मिल जाती है. यही कारण है दूसरे गांवों के किसान भी अब एलोवेरा की खेती की ओर रूख कर रहे हैं. 

मुखिया मंजू कश्यप के पति बताते हैं कि कोरोना के दौरान बाजार में सैनिटाइजर और कॉस्मेटिक्स की मांग बढ़ गई थी. इस दौरान हमने बड़े पैमाने पर एलोवेरा की खेती शुरू की. हर्बल कंपनियों ने हमसे संपर्क कर एलोवेरा की पत्तियों को अच्छे दाम पर खरीद लिया. वे आगे बताते हैं कि किसानों ने अब प्रायोगिक तौर पर एलोवेरा के साथ-साथ तुलसी, बिच्छू बूटी, गिलोय और चिरैता जैसे अन्य औषधीय पौधों की खेती में हाथ आजमाना शुरू कर दिया है | 
 
और भी

दिल्ली में किसान संगठनों का भारत बंद शुरू

झूठा सच @ रायपुर /नई दिल्ली:-  किसान संगठनों द्वारा सोमवार सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक भारत बंद बुलाया गया है. इस दौरान दिल्ली, यूपी और आसपास के इलाकों में पुलिस अलर्ट पर है. करीब एक दर्जन से अधिक राजनीतिक दलों, संगठनों ने इस बंद का समर्थन किया है किसान संगठनों द्वारा बुलाया भारत बंद शुरू हो गया है. गाजीपुर बॉर्डर पर NH-9, NH-24 को किसानों ने जाम कर दिया है. किसान संगठन से जुड़े नेता यहां पर जम गए हैं. गाजीपुर बॉर्डर के अलावा किसानों ने शंभू बॉर्डर भी जाम कर दिया है | 

 

 

                  #BharatBandh | Visuals from the Ghazipur border pic.twitter.com/mwMgf6ugru

                         — PURUSHOTTAM SINGH (@singhpuru2202) September 27, 2021

 

और भी

गूगल के जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ी ये खास बातें...

झूठा सच @ रायपुर :-  सर्च इंजन गूगल आज अपना 23वां जन्मदिन मना रहा है. इस खास अवसर पर गूगल ने शानदार डूडल बनाया है. इंटरनेट सर्च इंजन के तौर पर गूगल आज दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है. व्यक्ति को जब भी किसी बारे में जानकारी लेने की जरूरत होती है तो गूगल के जरिए ही सर्च करते हैं. गूगल के पास लगभग हर सवाल का जवाब एवं जानकारी मिल जाती है. आइए जानते हैं गूगल के जन्मदिन से जुड़ी खास बातें...

गूगल की खोज साल 1998 में सितंबर महीने में कैलिफॉर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो स्टूडेंट्स Larry Page और Sergey Brin ने की थी. इसकी शुरुआत वास्तव में एक रिसर्च प्रोजेक्ट के तौर पर हुई थी. लैरी पेज और सर्गे ब्रिन ने Google.stanford.edu एड्रेस पर इंटरनेट सर्च इंजन बनाया था. लैरी पेज और सर्गी ब्रिन ने ऑफिशियली लॉन्च करने से पहले इसका नाम 'Backrub' रखा था.इन स्टूडेंट्स ने बताया था कि 'हमने अपने सिस्टम का नाम Google रखा है, क्योंकि ये 10100 या googol के लिए कॉमन स्पेलिंग है और ये हमारे लार्ज स्केल सर्च इंजन बनाने के लिए लक्ष्य पर फिट बैठता है.

गूगल के लिए 27 सितंबर क्यों खास?
15 सितंबर 1995 को Google.com डोमेन का रजिस्ट्रेशन हुआ था, लेकिन गूगल को कंपनी के तौर पर 4 सितंबर 1998 को रजिस्टर किया गया था. वहीं, 27 सितंबर को गूगल सर्च इंजन पर रिकॉर्ड नंबर पेज सर्च किए गए थे. जिसके बाद से इसी दिन गूगल का जन्मदिन मनाया जाता है.बता दें कि गूगल आज दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है. गूगल के जरिए आज 100 से अधिक भाषाओं में सर्च कर सकते हैं. सर्च इंजन गूगल का इस्तेमाल लैपटॉप, कम्प्यूटर एवं मोबाइल में होता है |
और भी

इंदौर-दौंड स्पेशल ट्रेन पटरी से उतरी, अफरा-तफरी का माहौल

झूठा सच @ रायपुर /पुणे:-  महाराष्ट्र के पुणे में लोनावला में एंटर करते हुए सेंट्रल केबिन के पास इंदौर-दौंड स्पेशल ट्रेन पटरी से उतर गई है. जिसकी वजह से अफरा-तफरी मच गई है. यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकालने का काम जारी है | 


 

Derailment! Rear 2nd and 3rd coaches of 02944 Indore-Daund special train derailed while entering Lonavala near central cabin at 750am today. No casualties@mid_day pic.twitter.com/CTSbekQvem

— Rajendra B. Aklekar (@rajtoday) September 27, 2021

 

 

 

 

और भी

अक्टूबर में 21 दिन बंद रहेगें बैंक ,जानें कब हैं छुट्टियां

झूठा सच @ रायपुर :- अक्टूबर में त्योहारी सीजन की वजह से खूब छुट्टियां हैं. अक्टूबर 2021 में बैंक 21 दिन बंद रहने वाले हैं. हालांकि सभी जगह 21 दिन की बंदी नहीं होगी, बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्य के हिसाब से अलग-अलग होंगे. आपको यदि बैंक में कोई काम है तो इस महीने छुट्टियों की लिस्ट देखकर जाएं. अक्टूबर महीने में गांधी जयंती, वाल्मीकि जयंती, नवरात्रि, दशहरा, ईद-ए-मिलाद जैसे कई अवसर हैं, जिन पर बैंकों में छुट्टी रहेगी. इस महीने पड़ रही कुछ छुट्टियां/त्योहार किसी राज्य या क्षेत्र विशेष से संबंधित हैं. इस महीने में रविवार की 5 छुट्टियां होंगी. इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे.

इसी महीने में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है, जिस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. 6 अक्टूबर को महालया अमावस्या के अवसर पर कुछ शहरों में बैंक बंद रहेंगे. 12 अक्टूबर को दुर्गा पूजा (महासप्तमी) के अवसर पर कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे. इसी तरह 15 अक्टूबर को दुर्गा पूजा/ दशहरा/विजयादशमी के अवसर पर ज्यादातर शहरों में बैंक बंद रहेंगे. 19 अक्टूबर को बारावफात के अवसर पर कई इलाकों में बैंक बंद रहेंगे. 20 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि का जन्म दिन है.

ये है अक्टूबर में छुट्टियों की पूरी लिस्ट

1 अक्टूबर- गंगटोक में अर्ध वार्षिक बैंक क्लोजिंग अकाउंट की वजह से काम प्रभावित रहेगा

2 अक्टूबर- महात्मा गांधी जयंती (सभी राज्यों में बैंक बंद)

3 अक्टूबर- रविवार

6 अक्टूबर- महालया अमावस्या- अगरतला, बेंगलुरु और कोलकाता में बैंक बंद

7 अक्टूबर- मीरा चाओरेन होउबा ऑफ लाइनिंगथोउ सनामही- इंफाल में बैंक बंद

9 अक्टूबर- महीने का दूसरा शनिवार

10 अक्टूबर- रविवार

12 अक्टूबर- दुर्गा पूजा (महासप्तमी) – अगरतला, कोलकाता में बैंक बंद

13 अक्टूबर- दुर्गा पूजा (महाअष्टमी) – अगरतला, भुवनेश्वर, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, पटना और रांची में बैंक बंद

14 अक्टूबर- दुर्गा पूजा/ दशहरा (महा नवमी)/ आयुथ पूजा- अगरतला, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद

15 अक्टूबर- दुर्गा पूजा/ दशहरा/विजयादशमी- इंफाल और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों पर बैंक बंद


16 अक्टूबर-दुर्गा पूजा (दशैन)- गंगटोक में बैंक बंद

17 अक्टूबर- रविवार

18 अक्टूबर-कटी बिहू- गुवाहाटी में बैंक बंद

19 अक्टूबर- ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मिलाद-उल-नबी/मिलाद-ए-शरीफ/बारावफात- अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.

20 अक्टूबर-महर्षि वाल्मीकि का जन्म दिन/लक्ष्मी पूजा/ ईद-ए-मिलाद- अगरतला, बेंगलूरु, चंडीगढ़, कोलकाता और शिमला में बैंक बंद

22 अक्टूबर-ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद का शुक्रवार- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद

23 अक्टूबर- महीने का चौथा शनिवार

24 अक्टूबर- रविवार

26 अक्टूबर-विलय दिवस- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद

31 अक्टूबर- रविवार
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh