हिंदुस्तान

आयकर विभाग ने मीडिया ग्रुप दैनिक भास्कर के कई ठिकानों पर छापेमारी की

 आयकर विभाग ने गुरुवार को मीडिया ग्रुप दैनिक भास्कर के ठिकानों पर अलग-अलग शहरों में छापेमारी की है. ये छापेमारी कथित टैक्स चोरी के मामले में की गई. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भोपाल, जयपुर और अहमदाबाद समेत देश के कुछ अन्य स्थानों पर ये छापेमारी की कार्रवाई की गई है इस मामले में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने कहा है, छापेमारी में प्रमुख हिंदी मीडिया समूह के प्रमोटर भी शामिल हैं, जो कई राज्यों में संचालन करते हैं. भास्कर ग्रुप पर IT रेड पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "एजेंसी अपना काम कर रही है, इसमें सरकार का कोई रोल नहीं है. दूसरी बात ये कि लोगों को पहले सारी जानकारी चेक कर लेनी चाहिए, उसके बाद ही कुछ बोलना चाहिए." इस मामले में कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर कहा है कि राज्य की राजधानी भोपाल में प्रेस कॉम्प्लेक्स में कार्यालय सहित ग्रुप के आधा दर्जन परिसरों में टैक्स अधिकारी "मौजूद हैं". आरजेडी से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने भी इस मसले पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा है कि मीडिया पर छापेमारी की संभावना है

और भी

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा 26 जुलाई को अपने पद से दे सकते हैं. इस्तीफ़ा

कर्नाटक:-  मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा 26 जुलाई को अपने पद से इस्तीफ़ा दे सकते हैं. येदियुरप्पा ने अपने इस्तीफ़े के संकेत दे दिए है. उन्होनें कहा कि नड्डा, पीएम और एचएम के मन में मेरे प्रति बहुत सम्मान और प्यार है. बीजेपी में नीति साफ़ है कि किसी के भी 75 के पार हो जाने के बाद उनके लिए कोई पद नहीं होगा, मेरे लिए उन्होंने मेरे काम की सराहना की और उन्होंने मुझे 78-79 साल की उम्र तक काम करने दिया. मेरा इरादा राज्य में पार्टी को मजबूत करने का है और पार्टी को सरकार में वापस लाना है. 26 तारीख को 2 साल पूरे होग़े  उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी जो कहेंगे उसका पालन करेंगे.

येदियुरप्पा ने आगे कहा कि बीजेपी को सत्ता में वापस लाना मेरा कर्तव्य है, मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि कोई भी अनुशासन का पालन करे, पार्टी जो भी फैसला करेगी मैं काम करूंगा,  पार्टी के सभी कार्यकर्ता व साधु सहयोग करेंगे. सूत्रों की माने तो येदियुरप्पा ने 16 जुलाई को प्रधानमंत्री के सामने इस्तीफ़े की पेशकश की, उन्होंने अपने ख़राब स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र का हवाला देकर अपने पद से इस्तीफ़ा देने की पेशकश की थी. हालांकि पार्टी नेतृत्व उन्हें पहले ही बता दिया था कि उन्हें अपने पद से इस्तीफ़ा देना होगा, शुक्रवार को येदियुरप्पा को इस बात को फिर से बता दिया गया था.पार्टी नेतृत्व के अगले कदम को भाप उन्होनें पहले ही अपनी तरफ़ से इस्तीफ़े की पेशकश कर दी. हालांकि उससे पहले वे अपनी ख़ेमे की शोभा करंदलाजे को केंद्र में मंत्री बनने में कामयाब हो गए हैं. 
 
सूत्रों के मुताबिक़ कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री की रेस में प्रह्लाद जोशी, बीएल संतोष, लक्ष्मण सवदी, डिप्टी सीएम मुर्गेश निराणी,  वसवराज एतनाल,अश्वत नारायण, डीवी सदानंद गौडा जैसे नाम शामिल हैं.
 
प्रह्लाद जोशी 
धारवाड़ से सांसद हैं. केंद्र में संसदीय कार्य मंत्री हैं, प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं और 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद कर्नाटक में बड़ी जीत का इनाम मिला और केंद्र में मंत्री बनाए गए, ब्राह्मण चेहरा हैं, ग़ैर लिंगायत चेहरा हैं.

बीएल संतोष
पार्टी के संगठन महामंत्री हैं. ब्राह्मण चेहरा, कुशल संगठनकार, कर्नाटक में लम्बे समय तक संगठन मंत्री रहे और कर्नाटक के बड़े नेता
 
लक्ष्मण सवदी
येदियुरप्पा की सरकार में उप मुख्यमंत्री हैं, तीन बार विधायक, दो बार के मंत्री, फ़िलहाल MLC हैं. 2019 में मुख्यमंत्री बनाया गया, बड़ा लिंगायत चेहरा.
 
मुर्गेश निराणी
बिलग़ी विधानसभा से तीन बार विधायक, कर्नाटक सरकार में खान और भूविज्ञान मंत्री हैं. 2014 में मेक इन इंडिया पुरस्कार भी मिला है
 
वसवराज एतनाल
तेज़तर्रार लिंगायत नेता, वाजपेयी सरकार में 2002 से 2003 तक कपड़ा राज्य मंत्री थे और 2003 से 2004 तक रेल राज्य मंत्री और 2018 से विजयपुर से विधायक हैं. बीजापुर लोकसभा क्षेत्र से दो बार वे संसद सदस्य रहे हैं और एक बार विधान परिषद के सदस्य रहे. 

अश्वत नारायण 
वोकालिग्गा चेहरा, फ़िलहाल उप मुख्यमंत्री हैं. चार बार से बंगलोर मल्लेश्वरम से विधायक हैं. सदानंद गौडा के बाद बीजेपी में सबसे बड़ा वोकालिग्गा चेहरा.

डीवी सदानंद गौड़ा
केंद्र में मंत्री रहे हैं, बंगलोर उत्तर से सांसद हैं. राज्य में 2011 से 2012 तक मुख्यमंत्री रहे, एक बार प्रदेश अध्यक्ष रहे और चार बार विधायक रह चुके हैं. बीजेपी में बड़ा वोक्कालिगा चेहरा हैं 
अगले कुछ दिनो में पार्टी नेतृत्व नए मुख्यमंत्री का नाम तय कर लेगा, उसके बाद विधायक दल के नए नेता का चुनाव होगा. फ़िलहाल दक्षिण भारत पहली बार कमल खिलाने वाले बीएस येदियुरप्पा का सूरज अब ढलान पर हैं.
 

 

 

 

 

 

 

और भी

गृह मंत्री का पीए बनकर ठगी करने वाले गैंग का पुलिस ने किया भंडाफोड़

उत्तर प्रदेश :-   लखनऊ में क्राइम ब्रांच ने गृह मंत्री का पीए बनकर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. ये ठग मंत्री, दर्जा प्राप्त मंत्री बनवाने और विधानसभा का टिकट दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. इस गैंग को लखनऊ के हजरतगंज इलाके से पकड़ा गया है. पकड़े गए 4 जालसाज बरेली, बलिया और उत्तराखंड के रहने वाले हैं. गृह मंत्री के नाम पर छोटे नेताओं को एमएलसी, मंत्री बनवाने और विधानसभा का टिकट बदलवाने का ये लोग झांसा देते थे. ये लोग खुद को पार्टी के बड़े नेताओं का पीए,ओएसडी बताते थे. लखनऊ क्राइम ब्रांच ने ठगी करने वाले गैंग के चार आरोपी शमीम अहमद, हिमांशु सिंह, हसनैन अहमद और जाने आलम को गिरफ्तार किया.गैंग के दो अन्य सदस्य शाहिद और बबलू उर्फ विजय फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है. जिस फंसाना होता, उसे पहले ये लोग विश्वास में लेते. फिर टोकन मनी लेकर फरार हो जाते थे.

मिली जानकारी के मुताबिक, ये लोग एमएलसी और मंत्री बनवाने के नाम पर एक महिला नेता को एक करोड़ रुपये की टोपी पहनाने की फिराक में थे. वहीं एक अन्य पार्टी के नेता से टिकट दिलाने के नाम पर 4 लाख रुपये ऐंठ लिए थे. जानकारी के मुताबिक, लखनऊ की रहने वाली बीजेपी नेता रीता सिंह ने हजरतगंज थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें एमलसी और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बनवाने के नाम पर उनसे 1 करोड़ रुपये की मांग की गई थी. शिकायत के मुताबिक, शाहिद नाम के शख्स ने उनसे गृह मंत्री का पीए बन कर बात की थी. वह फिलहाल फरार है. इतना ही नहीं अभियुक्त हसनैन खुद गृह मंत्री बनकर उनसे बातचीत कर चुका था. जानकारी के मुताबिक, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष बनकर टिकट के नाम पर 4 लाख रुपये टोकन मनी ली गई थी.

 

 

और भी

जम्मू-कश्मीर में बदले ये नियम, दुसरे राज्य के पुरुष भी माने जाएंगे, स्थानीय निवासी

जम्मू-कश्मीर :-  राज्य की महिला से शादी करने वाले बाहरी पुरुष भी निवासी माने जाएंगे। जम्मू-कश्मीर सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश की डोमसाइल कानूनों में बदलाव करते हुए बड़ा फैसला लिया और ऐलान किया है कि केंद्र शासित प्रदेश की मूल निवासी महिला के पति को भी आवास प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। इससे पहले केवल केंद्र शासित प्रदेश के मूल निवासी को ही आवास प्रमाण पत्र की प्राप्ति के लिए पात्र माना जाता था और दूसरे राज्यों के व्यक्ति को इसके लिए योग्य नहीं माना जाता था। जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश की सरकार ने मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेश के बाहर विवाहित महिलाओं के जीवनसाथी को अधिवास प्रमाण पत्र जारी करने की अंतिम बाधा को हटा दिया। सरकार की इस घोषणा के साथ जम्मू-कश्मीर की निवासी महिला के पति को आवास प्रमाण पत्र के लिये पात्र माना जाएगा। जम्मू-कश्मीर के आवास प्रमाण पत्र (प्रक्रिया) नियम, 2020 के अंतर्गत एक नया खंड जोड़े जाने के बाद अब केंद्र शासित प्रदेश की निवासी महिला का जीवनसाथी कुछ संबंधित दस्तावेज जमा कर आवास प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है। जिन दस्तावेजों को जमा करने की आवश्यकता होगी, उनमें जीवनसाथी का आवास प्रमाण पत्र और शादी से संबंधित दस्तावेज शामिल हैं। सरकार की ओर से मंगलवार को जारी आदेश में कहा गया है कि अधिवास प्रमाण पत्र जारी करने के लिए तहसीलदार को सक्षम प्राधिकारी के रूप में नामित किया गया है। यह आदेश जीएडी के आयुक्त/सचिव मनोज द्विवेदी ने जारी किया है। बता दें कि अबतक केवल राज्य की महिलाओं को ही यहां का स्टेट सब्जेक्ट मानकर डोमिसाइल दिया जाता था

 

 

 

 

 

और भी

ससुराल वालों पर दहेज का ऐसा भूत सवार हुआ कि गर्भवती महिला को उतारा मौत के घाट

 नालंदा :  दहेज के कारण एक बेटी फिर से मार दी गई है. ससुराल वालों पर शादी के बाद दहेज और लालच का ऐसा भूत सवार हुआ कि एक साल पहले ब्याह कर लाई गई बहू को ही मौत के घाट उतार दिया. आरोप है कि ससुराल वालों ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए विवाहिता की पहले हत्या की और बाद में शव को कई टुकड़ों में काट कर दफना भी दिया. पिता की खोजबीन के बाद हत्‍या की सनसनीखेज घटना का खुलासा हुआ. पुलिस ने जमीन में गाड़े गए शव को टुकड़ों में बरामद किया है. जहां से पुलिस को लाश मिली वहां शव को जलाने के भी साक्ष्य मिले हैं.

 
दिल को दहला देने वाली यह घटना बिहार के नालंदा जिले की है. हिलसा थाना क्षेत्र के नोनिया विगहा गांव में ससुराल वालों ने दहेज न मिलने पर विवाहिता की हत्या की और फिर शव के कई टुकड़े करते हुए उसे दफना दिया. मामले का खुलासा तब हुआ जब परिजनों को जानकारी मिली कि उनकी बेटी ससुराल में नहीं है और उसका मोबाइल भी बंद बता रहा है. परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई तो बेटी काजल की खोजबीन शुरू की गई. परिजनों ने पुलिस के सहयोग से कई दिनों तक काफी खोजबीन की. इस दौरान हिलसा के नोनिया विगहा के एक खेत में ही जमीन में दफनाया हुआ शव कई टुकड़ों में बरामद किया गया. घटनास्थल से काजल के शव को पेट्रोल छिड़ककर जला देने के भी निशान मिले हैं. 
 
बता दें कि पटना जिले के सलिमपुर निवासी अरविंद सिंह की पुत्री काजल कुमारी की शादी हिलसा थाना क्षेत्र के नोनिया विगहा निवासी जगत प्रसाद के पुत्र संजीत कुमार के साथ 27 जून 2020 को हुई थी. शादी के वक्त संजीत कुमार रेलवे में ग्रुप डी के पद पर कार्यरत थे. उनका हाल में ही टीटीई के पद पर प्रमोशन हुआ था. संजीत का प्रमोशन होते ही दहेज के रूप में चार लाख की और मांग की जाने लगी. मृतका के परिजनों ने बताया कि इसी साल फरवरी में 80 हजार रुपये दे दिए थे फिर भी और राशि न देने पर संजीत कुमार ने ही अपने परिजनों के साथ मिलकर गर्भवती पत्नी काजल की हत्या कर दी.मामले की तफ्तीश के लिए पहुंचे हिलसा थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने बताया कि फिलहाल मृतका के पिता अरविंद सिंह ने पति संजीत कुमार समेत कुल 5 लोगों पर बेरहमी से काजल की हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है तथा सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.
 
 
और भी

राज्य में 35 हजार बसों के पहिए थमे , सरकार ने कहा- टाल दें अपनी यात्रा, जानिए वजह

राजस्थान :-  आज सफर करने वालों के लिए मुश्किल दिन हो सकता है. दरअसल, निजी बस ऑपरेटर्स ने राज्य में आज बसों को नहीं चलाने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि इस फैसले के चलते राज्य में 35 हजार बसों के पहिए थम जाएंगे. निजी बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने धमकी दी है कि अगर सरकार कोरोना काल के दौरान लगाए गए टैक्स को वापस नहीं लेगी तो पूरे राज्य में अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जाएगा. 

निजी बस आपरेटरों का आरोप है कि कोरोना की वजह से सरकार ने लॉकडाउन लगा रखा था और निजी बसों के परिवहन पर रोक थी. इसके बावजूद सरकार उस दौरान का टैक्स ले रही है. सरकार से कई दौर की बातचीत हुई, लेकिन सरकार अपना रेवेन्यू छोड़ने के लिए तैयार नहीं है, जबकि बस चालाक भूखे मरने की नौबत से गुजर रहे हैं. बस ऑपरेटर्स की मांग है कि प्राइवेट बसों का किराया बढ़ाने की छूट दी जाए. ऑपरेटर्स का कहना है कि पिछले 1 साल में डीजल 29 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. निजी बस ऑपरेटर्स ने धमकी दी है कि चक्का जाम के दौरान दूसरे राज्य से आने वाली बसों को भी नहीं चलने दिया जाएगा. उधर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचारियावास का कहना है कि सरकार ने इनकी मांगो पर सहानुभूति दिखाते करते हुए दो महीने का टैक्स माफ कर दिया है. लेकिन निजी बस ऑपरेटर एक साल का टैक्स माफ करने की मांग कर रहे हैं. राजस्थान सरकार ने कहा, राज्य में 3000 सरकारी बसें चलती रहेगी. राजस्थान सरकार का कहना है कि लोगों को परेशानी ना हो, इसके लिए व्यवस्था की गई है. हालांकि, सरकार की ओर से अपील की गई है कि जो लोग अपनी यात्रा टाल सकते हैं, वे यात्रा टाल दें

 

 

 

 

और भी

भारतीय सेना में ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती , जल्द करें आवेदन

भारतीय सेना ने ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार भारतीय प्रादेशिक सेना की आधिकारिक साइट jointerritorialarmy.gov.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं और सभी जरूरी जानकारियों के साथ आवेदन दर्ज कर सकते हैं. एप्लिकेशन का प्रोसेस 20 जुलाई से शुरू हो चुका है जबकि ऑनलाइन एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट 19 अगस्‍त है.
 
एप्लिकेशन शुरू होने की डेट: 20 जुलाई 2021
एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट: 19 अगस्‍त 2021
एग्‍जाम की डेट: 26 सितंबर 2021
 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए. आवेदन करने के अंतिम दिन उम्मीदवार की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और पर्सनल टेस्‍ट के आधार पर किया जाएगा. उम्‍मीदवारों को ऑब्‍जेक्टिव टाइप एग्‍जाम पास करना होगा जिसके बाद इंटरव्‍यू के लिए बुलाया जाएगा. अन्‍य सभी जानकारियां उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

 

 

और भी

बारिश के पानी में डूबा पूरा गांव ,ग्रामीणों ने नाव की सहायता से लोगों की बचाई जान

उत्तराखंड: -  तीन दिन से लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है जिसका नतीजा है कि उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का एक गांव पूरा डूब चुका है जिससे ग्रामीणों ने नाव की सहायता से लोगों की जान बचाई है. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने मात्र सर्वे करने के सिवा कोई मदद नहीं की है. बता दें कि पहाड़ों पर हो रही लगातार भारी बारिश के कारण अब तराई के क्षेत्रों में बाढ़ ने आफत मचानी शुरू कर दी है. ऐसे हालात उधम सिंह नगर के उधम सिंह नगर के सितारगंज नंबर 7 और 8 का है. जहां पहाड़ों से उतरने के बाद बरसाती नाले और नदियां अपने उफान पर है और लोगों की बस्तियों और घरों को पानी से डूबोती जा रही है.

 
वहीं, उधम सिंह नगर की स्थिति हिलकुल बिहार जैसे दिखाई दे रही है. ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग नाव के सहारे बाहर निकल रहे हैं. रात को नदियों ने इतना कोहराम मचाया कि लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ा.लोगों के घरों मकानों सब जगह पानी का बसेरा है और लोग अपनी जान बचाने को नाव और ऊंचे स्थानों पर चढ़े हुए हैं. लोगों के घरों में राशन पानी सभी चीजों की दिक्कतें हो रही हैं क्योंकि घरों के अंदर पानी समा गया है

 

 

 

 

 

और भी

तेलंगाना: गरीबी के चलते छात्रा ने की आत्महत्या

तेलंगाना  :-  वानापार्थी में एक 21 वर्षीय इंजीनियरिंग  की छात्रा ने गरीबी के चलते अपनी जान दे दी. आत्महत्या  से पहले 21 वर्षीय लावन्या ने एक वीडियो  बनाकर अपना दर्द जाहिर किया. वीडियो में वह रोते हुए अपनी परिजनों से कह रही है कि मैं पढ़ नहीं सकती, मैं मर जाऊंगी, मैं ऐसा नहीं कर सकती, मैं आप लोगों को परेशान नहीं कर सकती. पिता पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है घटना सोमवार को जिला हेडक्वार्टर में घटी जहां छात्रा ने आत्महत्या कर ली. वह इस बात से निराश थी कि उसकी अच्छी शिक्षा के लिए उसके पिता को काफी संघर्ष करना पड़ रहा था. एसआई मधु सूदन के मुताबिक छात्रा के पिता वैंकेट्या कान्यपल्ली हरिजनवाड़ा के रहने वाले हैं और मिशन भागीरथ में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं. वहीं, छात्रा की मां इश्वरम्मा दिहाड़ी मजदूर है. छात्रा के माता पिता उसकी अच्छी शिक्षा के लिए हर संभव प्रयास करते थे.लावन्या हैदराबाद के एक कॉलेज में बीटेक की दूसरी वर्ष की छात्रा थी. वह फिलहाल घर पर थी और ऑनलाइन पढ़ाई करती थी.  उसने घरवालों को फीस के बारे में बताया था ताकि वह परीक्षा दे सके. उसके पिता ने फीस भरने के लिए 8500 रुपये उधार लिए थे. परिवार की आर्थिक तंगी और अच्छी शिक्षा के लिए संघर्ष लावन्या की मौत का कारण बना. सोमावार को जब लावन्या के पिता ड्यूटी पर गए और उसकी मां बच्चे के लिए किताब लेने स्कूल गई थी. उस दौरान लावन्या ने फांसी लगा ली और अपनी जान दे दी. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

 

 

 

 

 

 

और भी

YouTube ने लॉन्च किया नया फीचर

YouTube ने एक नया फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर का नाम YouTube ने Super Thanks रखा है. इस फीचर से क्रिएटर्स को नए तरीके से पैसे कमाने का मौका मिलेगा. ये फीचर अभी क्रिएटर्स के लिए देशों में उपलब्ध हो चुका है. Super Thanks फीचर की मदद से YouTube कंटेंट क्रिएटर्स नए तरीके से पैसे कमा सकते हैं. इस फीचर की मदद से यूजर्स क्रिएटर के वीडियो को देखते वक्त Super Thanks खरीद सकते हैं. Super Thanks को फेवरेट क्रिएटर को सपोर्ट करने के लिए खरीदा जा सकता है. 
youtube launched new features named bedtime reminders | लोगों के सेहत को  ध्यान में रखते हुए Youtube ने जारी किया नया फीचर | Hindi News, खबरें काम की
 
इसकी कीमत 2 डॉलर (लगभग 150 रुपये) से शुरू होती है और 50 डॉलर (लगभग 3,730 रुपये) तक जाती है. एक बार फैन इस वीडियो पेज पर खरीदेंगे तो YouTube एनिमिटेड GIF कलर कमेंट के साथ ऐड कर देगा. इससे उनका परचेज हाइलाइट हो जाएगा. इस पर क्रिएटर रिस्पॉन्ड कर सकते हैं.ये फीचर क्रिएटर्स और व्यूअर्स के लिए 68 देशों में डेस्कटॉप और मोबाइल डिवाइस के लिए उपलब्ध है. इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही मोबाइल डिवाइस के लिए उपलब्ध करवाया गया है. कंपनी ने कहा है ये ज्यादा क्रिएटर्स तक इसे इस साल के अंत तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. 
 
YouTube To Launch Parental Control Features For Families - YouTube ला रहा नया  फीचर, पेरेंट्स के हाथ में होगा कंटेंट का कंट्रोल, नहीं चलेगी बच्चों की  मनमर्जी | Patrika News
 
YouTube ने बताया है ये फीचर कुछ टाइप्स के वीडियो के लिए उपलब्ध नहीं होगा. इसमें प्राइवेट, ऐज रिस्ट्रिक्शन, अनलिस्टेड जैसे वीडियो शामिल हैं. Super Chat और Super Stickers की तरह ही Super Thanks क्रिएटर्स को अपने फैन के साथ कनेक्ट करने के अलावा उन्हें ज्यादा पैसे कमाने का अवसर दे रहा है. आपको Super Thanks का एक्सेस मिला या नहीं इसके लिए आप चेक कर सकते हैं. सबसे पहले YouTube Studio में साइनइन करके लेफ्ट मेन्यू में Monetization पर क्लिक करें. यहां पर सुपर टैब को क्लिक करें. यहां पर आपको Super Thanks का ऑप्शन ऑन और ऑफ के साथ मिल जाएगा. अगर ये ऑप्शन आपको अभी तक नहीं मिला है तो इसके लिए आपको कुछ दिन इंतजार करना होगा.
 
और भी

कोरोना देश में:पिछले 24 घंटे में 29413 केस आए, यह 125 दिन में सबसे कम; एक्टिव केस भी 4 महीने में पहली बार 4 लाख से कम हुए

 देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच राहत भरी खबर सामने आई है। देश में सोमवार को 29,413 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 45,345 लोगों ने कोरोना को मात दी और 372 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत भी हुई।

 
नए संक्रमितों की बात करें, तो यह आंकड़ा पिछले 125 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 16 मार्च को 28,869 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसी तरह रोजाना होने वाली मौतों के आंकड़े में भी गिरावट हुई। यह आंकड़ा भी पिछले 111 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 30 मार्च को 355 लोगों की मौत हुई थी।
 
एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की बात करें, तो इसमें पिछले 24 घंटों में 16,322 की कमी रिकॉर्ड की गई। देश में फिलहाल 3 लाख 99 हजार 998 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़ा भी पिछले 117 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले देश में 24 मार्च को 3.91 लाख एक्टिव केस थे।
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh