हिंदुस्तान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. इस पर बार उन्होंने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को लेकर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी ने विकास के नाम पर धोखा दिया है.उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना यानि. जुमले देने में PM का कौशल, विकास के नाम पर धोखा. सरकार की 'रोज़गार मिटाओ' परियोजना.इससे पहले केंद्र सरकार के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेस के साथ विपक्षी दलों ने एकजुटता का प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने इसे 2024 लोकसभा चुनाव से पहले एक 'ट्रेलर' बताया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के न्योते पर पार्टी के 100 सांसद और 15 विपक्षी दलों के नेता दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में नाश्ते पर मिले. विपक्षी नेताओं ने पेगासस जासूसी मामले पर सरकार को घेरने और दबाव बनाने की साझा रणनीति पर चर्चा की.


कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी नेता पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में मंगलवार को साइकिल से संसद पहुंचे. इसके अलावा कई और नेता कॉन्स्टीट्यूशन क्लब से संसद तक पैदल पहुंचे. बैठक में राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता कल्याण बनर्जी, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव, शिवसेना सांसद संजय राउत, आरजेडी के मनोज झा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रफुल्ल पटेल समेत 15 दलों के नेता शामिल हुए

बैठक को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष देश की 60 फीसदी आबादी का प्रतिनिधित्व करती है, लेकिन सरकार इस तरह व्यवहार कर रही है जैसे वे किसी का प्रतिनिधित्व ही नहीं करते हैं. उन्होंने कहा, "जब सरकार हमें संसद में चुप करा देती है, तो वो सिर्फ हम सांसदों को अपमानित नहीं कर रही है बल्कि वो भारत के लोगों की आवाज और बहुसंख्यक आवाज का भी अपमान कर रही है."

विपक्षी नेताओं को उन्होंने कहा, "आपको आमंत्रित करने का एकमात्र उद्देश्य यह है कि हम इस ताकत को एकजुट करें. जब सभी आवाजें एकजुट और मजबूत हो जाएगी तो बीजेपी और आरएसएस के लिए इस आवाज को दबाना बहुत मुश्किल हो जाएगा. हम इस एकजुटता के आधार को याद करना चाहिए और यह महत्वपूर्ण है कि अब हम इस एकता के आधार के सिद्धांत के साथ आना शुरू कर रहे हैं."
 
और भी

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दिया आश्वासन, अरुणाचल प्रदेश में जल्द बनेगा मेडिकल कॉलेज

केन्द्र ने अरुणाचल प्रदेश के नामसाई जिले में एक और मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का आश्वासन दिया है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आलो लिबांग के नेतृत्व में एक दल ने सोमवार को नई दिल्ली में मुलाकात की और तभी मंत्री ने उन्हें यह आश्वासन दिया.

वर्तमान में, पूर्वोत्तर राज्य में केवल ईटानगर के पास नाहरलगुन में 'टोमो रीबा इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज' एक ही मेडिकल कॉलेज है. उन्होंने बताया कि मंत्रियों ने राज्य में चिकित्सा बुनियादी ढांचे, चिकित्सा उपकरण, दवाओं और चिकित्सा सेवाओं को मजबूत करने पर भी चर्चा की. लोकसभा सदस्य तपीर गाओ और नामसाई के विधायक चाऊ झिंगनु नामचूम के साथ दिल्ली पहुंचे लिबांग ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति और उससे लड़ने की रणनीति पर भी चर्चा की.

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने 30 जुलाई को उत्तर प्रदेश  के नौ नये मेडिकल कॉलेजों -का लोकार्पण किया. एक बयान के अनुसार उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक की थी. इस बैठक में प्रदेश के नौ जिलों देवरिया, एटा, फतेहपुर, हरदोई, प्रतापगढ़, सिद्धार्थ नगर, गाजीपुर, मीरजापुर और जौनपुर में नवस्थापित मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण किया जाना प्रस्तावित है. उन्होंने इस नीति को पूरी सक्रियता से लागू रखने के निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना टीकाकरण कार्य में और तेजी लाई जाए. योगी ने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों से संवाद की व्यवस्था की जाए.

 

 

 

 

 

 

और भी

राकेश अस्थाना की नियुक्ति के खिलाफ दायर यााचिका पर तत्काल फैसले की मांग, जल्द सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

राकेश अस्थाना  को दिल्ली पुलिस प्रमुख नियुक्त करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना कार्रवाई याचिका दायर करने वाले एक वकील ने अपनी याचिका पर तत्काल सुनवाई किए जाने का अनुरोध किया है.कोर्ट ने मंगलवार को वकील एमएल शर्मा से कहा कि अगर रजिस्ट्री ने क्रमांकित किया है, तो उनकी याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा. शर्मा ने कहा, 'मैंने राकेश अस्थाना की नियुक्ति के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की है.' प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ ने वकील से कहा, 'अगर यह क्रमांकित है, तो हम इसकी सुनवाई के लिए तारीख तय करेंगे.'


याचिका के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति के प्रमुख प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री ने संयुक्त रूप से फैसला किया और अस्थाना को दिल्ली पुलिस आयुक्त नियुक्त किया. याचिका में आरोप लगाया गया है कि यह प्रकाश सिंह मामले में शीर्ष अदालत के फैसले के खिलाफ है. शर्मा ने अपनी याचिका में कहा कि शीर्ष अदालत के फैसले के अनुसार, 'डीजीपी के रूप में नियुक्ति से पहले व्यक्ति की कम से कम तीन महीने की सेवा शेष होनी चाहिए.'

1984 बैच के आईपीएस अधिकारी अस्थाना को 27 जुलाई को दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था. उनकी नियुक्ति 31 जुलाई को उनकी सेवानिवृत्ति से कुछ दिन पहले हुई थी. राकेश अस्थाना वही अधिकारी हैं जिनकी निगरानी में सुशांत सिंह-रिया चक्रवर्ती ड्रग्स कनेक्शन मामले में दो FIR दर्ज की गई थीं. इसके पहले राकेश अस्थाना सीबीआई में स्पेशल डायरेक्टर भी रह चुके हैं और सूरत कमिश्नर रहते हुए उन्होंने आसाराम संत मामले में एक महत्वपूर्ण जांच अपनी निगरानी में शुरू करी थी, जिसमें आसाराम और उसके बेटे की गिरफ्तारी भी की गई थी. 

राकेश अस्थाना ने बीएसएफ में रहते हुए कई बड़े ऑपरेशन्स को लीड किया है. इसके अलावा दिल्ली मुंबई और देश के कई राज्यों में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कमान संभालते हुए कई बड़े ऑपरेशन किए हैं. बता दें कि हाल में ही सीबीआई डायरेक्टर के नाम पर भी राकेश अस्थाना की चर्चा थी. खास बात ये है कि एसएस जोग और अजयराज शर्मा के बाद राकेश अस्थाना तीसरे पुलिस कमिश्नर हैं जो यूटी कैडर के बाहर के अधिकारी हैं.

 

 

 

 

 

 

 

और भी

NPC नेता शरद पवार आज गृह मंत्री अमित शाह से करेगें मुलाकात

नई दिल्ली:- महाराष्ट्र के राजनीति से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आयी है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार और गृह मंत्री अमित शाह की आज मुलाक़ात होगी. यह मुलाकात दोपहर 2 बजे होगी. इससे पहले 17 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी से एनसीपी प्रमुख शरद पवार की मुलाक़ात की थी. हालांकि उस वक्त पवार ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया था. उस मुलाक़ात के ठीक 17 दिन बाद अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात कर रहे हैं सोमवार दोपहर में एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले और सुनील तटकरे ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से गुप्त मुलाक़ात की थी. आज सुबह ही विपक्ष की 14 दलों के साथ कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने मुलाक़ात की थी. सुप्रिया सुले उस बैठक में राहुल गांधी के बगल में खड़ी दिखाई दीं. लेकिन इस मुलाक़ात के दो घंटे के भीतर ही अब ख़बर आ रही है बाद गृह मंत्री अमित शाह से शरद पवार से मिल रहे हैं. महाराष्ट्र की राजनीति में मुलाक़ात को अहम माना जा रहा है.

 

 

और भी

कैबिनेट सरकार ने मंजूर किया MLAs की सैलरी बढ़ाने का प्रस्ताव

दिल्ली :- सरकार ने विधायकों की तनख्वाह में बंपर बढ़ोतरी का फैसला लिया है. नए फैसले के मुताबिक, अब दिल्ली के एक विधायक को प्रति माह 90 हज़ार रुपये मिलेंगे, जिसमें सैलरी और भत्ता सभी शामिल होंगे. दिल्ली कैबिनेट ने मंगलवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है.कैबिनेट के मुताबिक, अब विधायक की प्रति माह सैलरी 30 हज़ार रुपये होगी, पहले ये 12 हज़ार रुपये तक थी. वहीं, वेतन-भत्ता मिलाकर ये सैलरी 90 हज़ार रुपये हो जाएगी, जो अभी तक सिर्फ 54 हज़ार रुपये थी सूत्रों के मुताबिक, साल 2015 में दिल्ली सरकार ने विधायकों के वेतन बढ़ाने का कानून दिल्ली विधानसभा से पास करके केंद्र सरकार को भेजा था, जिसको केंद्र सरकार ने अस्वीकार कर दिया है. तब केंद्र सरकार ने विधायकों के वेतन और भत्ता के मामले में कुछ सुझाव भी दिए थे., अब इन्हीं के आधार पर दिल्ली कैबिनेट ने इसपर मुहर लगा दी है.दिल्ली में विधायकों की सैलरी में पिछले करीब 10 साल यानी 2011 से बढ़ोतरी नहीं हुई थी. दिल्ली कैबिनेट द्वारा पास किया गया नया प्रस्ताव अब केंद्र सरकार की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. केंद्र की मंजूरी के बाद दिल्ली सरकार दोबारा दिल्ली विधानसभा में बिल लेकर आएगी

नए सैलरी स्ट्रक्चर के मुताबिक
 
1. बेसिक वेतन- 30,000
2. चुनाव क्षेत्र भत्ता- 25,000
3. सचिवालय भत्ता- 15,000
4. वाहन भत्ता- 10,000
5. टेलीफोन- 10,000
कुल सैलरी- ₹90,000
 
 
 इस फैसले पर दिल्ली सरकार के सूत्रों का कहना है कि दिल्ली अभी भी उन राज्यों में से एक है, जो अपने विधायकों को सबसे कम वेतन और भत्ता देता है. कई भाजपा, कांग्रेस और क्षेत्रीय पार्टियों द्वारा शासित राज्य अपने विधायकों को बहुत अधिक वेतन प्रदान करते हैं, जबकि दिल्ली में रहने का खर्च भारत के अधिकांश हिस्सों की तुलना में बहुत अधिक है.इसके अलावा, कई राज्य अपने विधायकों को कई अन्य सुविधाएं और भत्ते प्रदान करते हैं, जो दिल्ली सरकार नहीं प्रदान करती है. जैसे- हाउस किराया भत्ता, कार्यालय किराया और कर्मचारियों के खर्च, कार्यालय उपकरणों को खरीदने के लिए भत्ता, उपयोग के लिए वाहन, चालक भत्ता आदि प्रदान नहीं करती है. 
 
अलग-अलग राज्यों में विधायकों का वेतन भत्ता 
1. उत्तराखंड - 1.98 लाख
2. हिमाचल प्रदेश - 1.90 लाख
3. हरियाणा- 1.55 लाख
4. बिहार - 1.30 लाख
5. राजस्थान- 1,42,500
6. तेलंगाना- 2,50,000
7. आंध्र प्रदेश- 1,25,000
8. गुजरात- 1,05,000
9. उत्तर प्रदेश- 95,000
10. दिल्ली- 90,000

 

 

 

 

 

और भी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह से कही ये बात ...

नई दिल्ली: - ओलंपिक के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम 5-2 से हारकर बाहर हो गई है. इस हार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हार जीत खेल का हिस्सा हैं. उन्होंने यह भी कहा कि देश को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है. बता दें कि भारतीय टीम पर कांस्य पदक के लिए दूसरे सेमीफाइनल में हारने वाली टीम से भिड़ेगी | 
 
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ''हार-जीत तो जीवन का हिस्सा है. टोक्यो 2020 में हमारी पुरुष हॉकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और यही मायने रखता है. टीम को अगले मैच और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं. भारत को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है.''
 
इससे पहले मैच के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बताया था कि वे भी मैच देख रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने टीम को शुभकामनाएं भी दी थीं. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं भारत और बेल्जियम का हॉकी पुरुष सेमीफाइनल देख रहा हूं. हमें हमारी टीम और उनके कौशल पर गर्व है. उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं!''
 
ओई हॉकी स्टेडियम नॉर्थ पिच पर खेले गए इस मैच में एक समय भारत 2-1 से आगे था लेकिन इसके बाद वह बुरी तरह पिछड़ता चला गया और अंतत: 1980 के बाद पहला फाइनल खेलने से चूक गया. मैच का पहला गोल बेल्जियम की ओर से हुआ. तीसरे क्वार्टर और चौथे क्वार्टर की शुरुआत तक बेल्जियम ने 7 पेनाल्टी कार्नर हासिल किए.
 
इसके बाद 53वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक हासिल किया, जिस पर गोल कर हेंडरिक्स ने अपनी टीम को 4-2 से आगे कर उसकी जीत पक्की कर दी. बेल्जियम की टीम इसके बाद भी नहीं रुकी और अंतिम मिनट में एक और गोल करते हुए 5-2 की लीड ले ली. बेल्जियम के लिए यह गोल डोमिनिक डॉहमैन ने 60वें मिनट में किया.|
 

 

 

 

और भी

पीएम मोदी ने किया ई-वाउचर-बेस्ड डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन लॉन्च

नई दिल्ली :-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ई-वाउचर-बेस्ड डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन ई-रुपी लॉन्च किया। इसका उद्देश्य डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना है। इसके जरिए कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस पेमेंट होगा। सरकार के अनुसार इसके जरिए योजनाओं का लाभ आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। ई-रुपी एक प्रीपेड ई-वाउचर है, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने विकसित किया है।

 
इस अवसर पर PM मोदी ने कहा कि देश डिजिटल गवर्नेंस को नया आयाम दे रहा है। सरकार के इस कदम से ट्रांसपेरेंट और लीक प्रूफ डिलीवरी में मदद मिलेगी। किसी के इलाज या पढ़ाई में मदद करना है तो वो कैश की जगह ई-रुपी से कर सकता है। इससे यह पता चल सकेगा कि पैसा सही जगह लगा है। किताबों के लिए पैसा भेजा है तो उससे किताबें खरीदी गई हैं या नहीं, ये ई-रुपी से पता चल जाएगा। समय के साथ इसमें और भी चीजें जोड़ी जाएंगी। ई-रुपी एक तरह से पर्सन के साथ-साथ पर्पज पैसिफिक भी है। 

PM ने कहा कि पहले हमारे देश में कुछ लोग कहते थे कि टेक्नोलॉजी तो केवल अमीरों की चीज है, भारत तो गरीब देश है, इसलिए भारत के लिए टेक्नोलॉजी का क्या काम? जब हमारी सरकार टेक्नोलॉजी को मिशन बनाने की बात करती थी तो बहुत से राजनेता, कुछ खास किस्म के एक्सपर्ट्स उस पर सवाल खड़ा करते थे, लेकिन आज देश ने उन लोगों की सोच को नकारा भी है, और गलत भी साबित किया है। आज देश की सोच अलग और नई है। आज हम टेक्नोलॉजी को गरीबों की मदद और उनकी प्रगति के एक टूल के रूप में देख रहे हैं। हमारी सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की। आज देश के छोटे-बड़े शहरों में 23 लाख से अधिक रेहड़ी-पटरी और ठेले वालों को इस योजना के तहत मदद दी गई है। इसी कोरोना काल में करीब-करीब 2300 करोड़ रुपए उन्हें दिए गए हैं

इससे होंगे ये 9 फायदे 
  • ये एक कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस तरीका है। 
  • ये सेवा देने और लेने वालों को सीधे तौर पर जोड़ता है। 
  • इससे सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों को मिलेगा। इससे भ्रष्टाचार में कमी आएगी। 
  • यह एक QR कोड या SMS स्ट्रिंग-बेस्ड ई-वाउचर है, जिसे सीधे लाभार्थियों के मोबाइल पर भेजा जाता है। 
  • इस वन टाइम पेमेंट सर्विस में यूजर्स बिना कार्ड, डिजिटल पेमेंट ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के बावजूद वाउचर को रिडीम कर सकेंगे। 
  • e-RUPI के जरिए सरकारी योजनाओं से जुड़े विभाग या संस्थान बिना फिजिकल कॉन्टैक्ट के सीधे तौर पर लाभार्थियों और सर्विस प्रोवाइडर से जुड़े रहेंगे। 
  • समें यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि लेन-देन पूरा होने के बाद ही सर्विस प्रोवाइडर को भुगतान किया जाए। 
  • पेड होने की वजह से यह किसी भी मध्यस्थ को शामिल किए बिना सर्विस प्रोवाइडर को समय पर भुगतान करता है।
  • इन डिजिटल वाउचर का उपयोग प्राइवेट सेक्टर में अपने इम्प्लॉई वेलफेयर और कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी कार्यक्रमों के लिए भी किया जा सकता है।

 

 

 

 

और भी

भारत में जल्द कोरोना ट्रीटमेंट के लिए काम आने वाला नेजल स्प्रे

भारत में जल्द कोरोना ट्रीटमेंट के लिए काम आने वाला नेजल स्प्रे मिलने लगेगा। भारतीय कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने स्प्रे बनाने वाली कनाडा की कंपनी सैनोटाइज रिसर्च एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के साथ सोमवार को करार किया है। कंपनी अब भारत के अलावा सिंगापुर, मलेशिया, हांगकांग, ताइवान, नेपाल, ब्रुनेई, कंबोडिया, लाओस, म्यांमार, वियतनाम, श्रीलंका सहित एशिया के कई देशों में स्प्रे सप्लाई करने का काम करेगी।कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ग्लेन सल्दानहा ने कहा कि इससे एशिया के देशों पर पड़ रहा संक्रमण का दबाव कम होगा। उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी इस बात ख्याल रखेगी कि जल्द से जल्द पूरे एशिया में स्प्रे की सप्लाई की जा सके। 

कनाडा के वैंकूवर की बायोटेक कंपनी सैनोटाइज ने इस नाइट्रिक ऑक्साइड नेजल स्प्रे (NONS) को तैयार किया है। यह स्प्रे मरीजों को खुद ही अपनी नाक में करना होता है और यह नाक में ही वायरल लोड को कम कर देता है। इससे न तो वायरस पनप पाता है और न ही फेफड़ों में जाकर नुकसान पहुंचा पाता है। कनाडा और UK में इसके ट्रायल्स हुए हैं। 79 इन्फेक्टेड लोगों पर हुए फेज-2 क्लिनिकल ट्रायल्स में इस नेजल स्प्रे ने 24 घंटों के भीतर वायरल लोड को 95% तक कम कर दिया और 72 घंटों में 99% तक। अच्छी बात यह है कि कोरोना के UK वैरिएंट के खिलाफ भी यह कारगर साबित हुआ है। कनाडा में फेज-2 क्लिनिकल ट्रायल्स के दौरान 103 लोगों की नाक में स्प्रे किया गया। कोई भी कोविड-19 पॉजिटिव नहीं निकला। UK फेज-2 NHS क्लिनिकल ट्रायल्स में 70 लोग शामिल थे। सभी कोविड-19 इन्फेक्टेड थे। जिनकी नाक में स्प्रे किया गया, उनके मुकाबले स्टडी में शामिल अन्य लोगों में 16 गुना ज्यादा वायरल लोड मिला है। इससे पहले कनाडा में हुए ट्रायल्स में 7,000 मरीजों पर टेस्ट हुआ था। किसी भी मरीज को गंभीर साइड इफेक्ट्स का सामना नहीं करना पड़ा।  

इजराइल और न्यूजीलैंड इस स्प्रे को इलाज के लिए मंजूरी दे चुके हैं। कंपनी ने पिछले महीने इजराइल में स्प्रे का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। सैनोटाइज की CEO और सह-संस्थापक डॉ. गिली रेगेव ने कहा था कि वे भारत में पार्टनर तलाश रहे हैं और उम्मीद है कि इस स्प्रे को भारत में मेडिकल डिवाइस के तौर पर मंजूरी मिल जाएगी।सैनोटाइज 4-5 हजार लोगों के साथ फेज-3 ट्रायल्स करना चाहती है। रेगेव के मुताबिक फेज-3 ट्रायल्स का कुछ हिस्सा भारत में भी हो सकता है। उन्हें इसके लिए फंडिंग की तलाश है। जैसे ही फंडिंग मिल जाएगी, कंपनी आगे बढ़कर भारत में भी ट्रायल कर सकेगी।

और भी

सुप्रीम कोर्ट ने पैरालंपियन निशानेबाज नरेश कुमार शर्मा को टोक्यो पैरालंपिक के लिए भारतीय दल में तत्काल शामिल करने का दिया आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने पैरालंपियन निशानेबाज नरेश कुमार शर्मा को टोक्यो पैरालंपिक के लिए भारतीय दल में तत्काल शामिल करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा कि नरेश कुमार शर्मा का नाम एडिशनल खिलाड़ी के तौर पर भेजा जाए. शर्मा ने पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया  के फैसले को चुनौती दी थी. उन्होंने कहा था कि PCI की चयन प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी नहीं थी और समिति याचिकाकर्ता के प्रति पक्षपाती रवैया रखती है.सुप्रीम कोर्ट ने नरेश कुमार का नाम पैरालंपिक्स में भेजने की कम्प्लांयंस रिपोर्ट मंगलवार तक दाखिल करने को कहा है. सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कहा कि पैरालंपिक के लिए नाम भेजने में केंद्र सरकार की कोई भूमिका नहीं है, नाम पैरा ओलंपिक कमेटी भेजती है. सुनवाई में पैरालंपिक कमेटी की तरफ से कोई पेश नहीं हुआ   

इससे पहले सोमवार को नरेश शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट से मामले की जल्द सुनवाई का अनुरोध किया था. निशानेबाज की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने बेंच से कहा कि दिल्ली हाई कोर्ट के समक्ष सुनवाई में देरी से खेलों के लिए भारतीय दल में शामिल किए जाने से जुड़ी उनकी याचिका का कोई मतलब नहीं रहेगा, क्योंकि टोक्यो पैरालंपिक्स में शूटिंग प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए चयन की आखिरी तारीख 2 अगस्त है. 

पैरालिंपियन निशानेबाज ने दिल्ली हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें टोक्यो खेलों के लिए उनका चयन नहीं करने के खिलाफ याचिका पर उसने सुनवाई के लिए छह अगस्त की तारीख तय की थी. शर्मा ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि PCI को 'R7 स्पर्धा' के लिए चयनित निशानेबाजों की सूची में उनके नाम को शामिल करने का निर्देश जारी करे. इस पर हाई कोर्ट ने नोटिस जारी कर 6 अगस्त को सुनवाई के लिए लगाया था

दिल्ली कोर्ट में दाखिल अपील में कहा गया था कि टोक्यो पैरालंपिक 24 अगस्त से शुरू होने वाले हैं और इसलिए, पीसीआई को अभी भी एक निर्देश दिया जा सकता है कि शर्मा का नाम आर7 निशानेबाजी खेल में भाग लेने के लिए भेजा जाए. नरेश कुमार शर्मा पांच बार पैरालम्पिक खेलों में भाग ले चुके हैं.अर्जुन पुरस्कार विजेता शर्मा ने आरोप लगाया था कि उन्होंने सभी पात्रता मानदंड और न्यूनतम क्वालीफाइंग स्कोर हासिल किए लेकिन इसके बाद भी चयन पैनल, भारतीय पैरालंपिक समिति ने जानबूझकर और मनमाने ढंग से पैरालंपिक के लिए उनके नाम की अनदेखी की
और भी

राहुल गांधी ने विपक्ष के नेताओं को कल सुबह नाश्ते पर बुलाया...

नई दिल्ली :-  संसद के मौजूदा मॉनसून सत्र में भारी हंगामा हो रहा है. खासकर, पेगासस जासूसी विवाद और किसानों के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को पूरी ताकत के साथ घेर रहा है. संसद में हंगामा हो रहा है, जिसके चलते कार्यवाही ठीक से नहीं चल पा रही है. अब खबर ये आ रही है कि विपक्ष संसद के बाहर समानांतर संसद सत्र चलाने के मूड में है.

  
विपक्ष से जुड़े सूत्रों से इस तरह के प्रस्ताव की जानकारी मिली है. सबसे अहम बात ये है कि इस प्रस्ताव पर चर्चा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से साथ मीटिंग में की जाएगी राहुल गांधी ने विपक्ष के नेताओं को कल सुबह 9.30 बजे दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में 9:30 बजे मंगलवार को नाश्ते पर बुलाया है. यहां दोनों सदनों के विपक्षी दलों के फ्लोर लीडर्स को बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि संसद में आगे की रणनीति और विपक्ष को एकजुट करने के लिए और राहुल गांधी ने ये पहल की है. 

राहुल गांधी ने सभी विपक्षी दलों के नेताओं को बुलाया है. तृणमूल कांग्रेस को भी न्योता भेजा गया है. हालांकि, टीएमसी सूत्रों का कहना है कि उन्हें अभी तक औपचारिक तौर पर न्योता नहीं मिला है.बहरहाल, राहुल गांधी ने एक बार फिर विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश की है. विपक्षी दलों की बैठक में राहुल गांधी दो बार हिस्सा ले चुके हैं. विजय चौक पर विपक्षी नेताओं के साथ वो प्रेस वार्ता कर चुके हैं और अब कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में विपक्षी नेताओं के साथ नाश्ते पर चर्चा करेंगे. 

गौरतलब है कि मौजूदा संसद सत्र 19 जुलाई से चल रहा है. इस सत्र में लगातार हंगामा हो रहा है. विपक्ष कृषि से जुड़े तीनों कानून वापस लेने की मांग कर रहा है और पेगासस जासूसी कांड पर सरकार से चर्चा की मांग भी उठा रहा है. दोनों ही मसलों पर हर दिन सदन में हंगामा हो रहा है और लगातार कार्यवाही स्थगित की जा रही है विपक्ष आरोप लगा रहा है कि सरकार अपने मनमुताबिक बिल पास करना चाहती है और महंगाई, पेगासस या कृषि कानून जैसे मुद्दों से भाग रही है. इस गहमागहमी के बीच ही ये खबर सामने आई है कि विपक्ष अब संसद के बाहर समानांतर सत्र चलाने पर विचार कर रहा है.

 

 

 

 

और भी

लालू यादव ने मुलायम सिंह और अखिलेश यादव से की मुलाकात

 उत्तर प्रदेश :- अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक गतिविधियां बढ़ने लगी हैं. इन्हीं गतिविधियों से इतर सोमवार को नई दिल्ली में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव  ने राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव  से मुलाकात की उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को ट्विटर पर दोनों दिग्गजों की मुलाकात की तस्वीरें साझा की. बता दें कि मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को संसद के सत्र में भी भाग लिया है. अखिलेश ने जो फोटो साझा की, उसमें दोनों ही नेता चाय पीते नज़र आ रहे हैं.

 

 

इस मुलाकात के बाद लालू यादव ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी आदरणीय श्री मुलायम सिंह जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना. खेत-खलिहान, ग़ैर-बराबरी, अशिक्षा, किसानों, गरीबों व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएं और लड़ाई है. आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है.

 

 

ज़मानत पर बाहर आए लालू प्रसाद यादव अभी नई दिल्ली में ही अपनी बेटी और सांसद मीसा भारती के आवास पर रुके हुए हैं. हाल ही के दिनों में उन्होंने मुलाकातों का दौर शुरू किया है. बीते दिनों राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार ने भी लालू यादव से मुलाकात की थी.मुलायम सिंह यादव से पहले समाजवादी पार्टी के ही नेता रामगोपाल यादव ने भी लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी रामगोपाल यादव भी शरद पवार के साथ ही लालू यादव से मिले थे.खास बात है कि ये मुलाकातें अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले हो रही हैं. यूपी चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और एनसीपी का गठबंधन हुआ है, इसके अलावा अन्य विपक्षी दल भी समाजवादी पार्टी के साथ आ सकते हैं समाजवादी पार्टी अगले साल होने वाले यूपी चुनाव की तैयारियों में जुटी है. सपा ने तय किया है कि इस बार वो किसी बड़े राजनीतिक दल से गठबंधन नहीं करेगी. हालांकि, सपा छोटे दलों के साथ गठबंधन ज़रूर कर रही है

 

 

और भी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

उत्तर प्रदेश :-  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई.उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. सीएम योगी ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगवाई है.ट्वीट कर उन्होंने लोगों से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की है.सीएम योगी ने ट्विटर पर दूसरी डोज लेने की जानकारी देते हुए लिखा कि स्वदेशी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लेकर मन प्रफुल्लित है. उन्होंने लोगों से भी वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए लिखा कि 'टीका जीत का' जरूर लगवाएं. क्योंकि तभी कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा

 
 
योगी आदित्यनाथ ने 5 अप्रैल को वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी. लेकिन वैक्सीन लेने के 10 दिन बाद ही 14 अप्रैल को वो कोरोना संक्रमित हो गए थे और 30 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी.क्योंकि आईसीएमआर की गाइडलाइन है कि कोरोना से ठीक होने के 90 दिन बाद ही वैक्सीन लगवा सकते हैं, इसलिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2 अगस्त को वैक्सीन की दूसरी डोज ली.
 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

और भी

पीएम मोदी से असम-मिजोरम सीमा मुद्दे पर आज असम के सभी सांसद करेंगे मुलाकात

नई-दिल्ली:-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से असम-मिजोरम सीमा मुद्दे पर आज असम के सभी सांसद मुलाकात करेंगे। लोकसभा में विपक्षी सांसदों की नारेबाजी खत्म नहीं हो रही है. ये सांसद लगातार पेगासस विवाद पर आवाज उठा रहे हैं. विपक्ष के इसी हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही एक बार फिर स्थगित कर दी गई है. दोपहर 2 बजे तक लोकसभा की कार्यवाही स्थगित की गई है

 

 

और भी

आज विश्व के महान तबला वादक कांठे महाराज की जयंती

रायपुर:- भारत के प्रसिद्ध तबला वादकों में से एक कांठे महाराज की जयंती रविवार को है। वे विख्यात तबला वादक किशन महाराज के चाचा थे। कांठे महाराज का सम्बंध भारत के संगीत घरानों में से एक बनारस घराने से था। गौरतलब है कि कांठे महाराज का जन्म सन 1880 में कबीर चौराहा मोहल्ले, वाराणसी में हुआ था। पिता पंडित दिलीप मिश्र भी जाने-माने तबला वादक थे। इनकी आरंभिक संगीत शिक्षा बलदेव सहायजी से आरंभ हुई। कांठे महाराज को प्रथम संगीतज्ञ माना जाता है, जिन्होंने तबला वादन द्वारा स्तुति प्रस्तुत की थी। किशन महाराज का जन्म वर्ष 1923 में एक ऐसे परिवार में हुआ, जहाँ संगीत साधना परंपरा की थी।

 
बचपन में उन्होंने अपने पिता पंडित हरि महाराज से ही शास्त्रीय संगीत के गुर सीखे थे। अपने पिता के निधन के बाद उन्हें पारंगत बनाने की ज़िम्मेदारी उनके चाचा पंडित कांठे महाराज ने संभाली। लगभग 70 वर्ष तक कांठे महाराज ने सभी विख्यात गायकों एवं नर्तकों को अपने तबले पर संगति दी। सन 1954 में उन्होंने ढाई घंटे लगातार तबला बजाने का विश्व कीर्तिमान स्थापित किया था। कांठे महाराज को सभी शैलियों में तबला वादन पर महारत प्राप्त थी, किंतु उनकी विशेषता बनारस बाज में थी। सन 1961 में कांठे महाराज को संगीत नाटक अकादमी द्वारा सम्मानित किया गया।

 

 

और भी

73.5 रुपये महंगा हुआ घरेलु गैस सिलेंडर

नई दिल्ली :-  महीने के पहले दिन ही आम आदमी की जेब पर झटका लगा है. गैस सिलेंडर की कीमतों में फिर से इजाफा हो गया है. सरकारी तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में 73.5 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया है. बता दें इस महीने सिर्फ कॉमर्शियल गैस की कीमतों में ही इजाफा किया गया है. वहीं, घरेलू रसोई गैस की कीमतें जस की तस बनी हुई हैं. राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1,500 रुपये से बढ़कर 1623 रुपये प्रति सिलेंडर गए हैं.
आपको बता दें 14.2 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमतें पिछले महीने वाली ही लागू रहेंगी. जुलाई महीने में तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर 25.50 प्रति सिलेंडर का इजाफा किया था. दिल्ली में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपये पर हैं. इसके अलावा कोलकाता में गैस सिलेंडर का भाव 861 रुपये, मुंबई में 834.50 रुपये और चेन्नई में 850.50 रुपये प्रति सिलेंडर है.

19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम
 
  • दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 73 रुपये बढ़कर 1623 रुपये हो गई है.  
  •  कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 72.50 रुपये बढ़कर 1629 रुपये हो गए हैं.
  •  चेन्नई में 73.50 रुपये का इजाफा हुआ, जिसके बाद सिलेंडर का भाव 1761 रुपये हो गया है. 
  •  मुंबई में 72.50 रुपये बढ़कर 1579.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. 

14 किलो वाले गैस सिलेंडर का भाव 
 
  • दिल्ली में 834.50 रुपये प्रति सिलेंडर 
  • कोलकाता में 861 रुपये प्रति सिलेंडर 
  •  मुंबई में 834.50 रुपये प्रति सिलेंडर
  • चेन्नई में 850.50 रुपये प्रति सिलेंडर

इस तरह चेक कर सकते हैं गैस सिलेंडर की कीमत

आप गैस सिलेंडर का भाव सरकारी तेल कंपनियों की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. बता दें हर महीने की पहली तारीख को कंपनियां गैस सिलेंडर के रेट्स अपडेट करती हैं. IOCL के ऑफिशिल लिंक (https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx) से आप कीमतें चेक कर सकते हैं.

अब खुद चुनें अपना डिस्ट्रीब्यूटर

रसाई गैस उपभोक्‍ताओं को एलपीजी सिलेंडर भरवाने के लिए गैस डिस्‍ट्रीब्‍यूटर खुद चुनने की छूट दी जा रही है. बता दें कि अभी ग्राहक सिर्फ तय डिस्ट्रीब्यूटर से ही गैस सिलेंडर भरवा सकते हैं. फिलहाल ये सुविधा कुछ शहरों में ही शुरू की गई है. बाद में इसे देशभर में लागू किया जाएगा. योजना के पहले चरण में ये सुविधा चंडीगढ़, कोयंबटूर, गुरुग्राम, पुणे और रांची के ग्राहकों को उपलब्‍ध कराई जाएगी.|
 
 
और भी

आज से खुल जाएगा राष्ट्रपति भवन और म्यूजियम कांप्लेक्स

 राष्ट्रपति भवन के साथ ही म्यूजियम कांप्लेक्स रविवार से जनता के देखने के लिए फिर से खुल जाएगा. इस साल अप्रैल से कोविड -19 महामारी के कारण ये बंद था. गैजेटेड छुट्टियों को छोड़कर शनिवार और रविवार को तीन पूर्व-बुक किए गए समय स्लॉट में राष्ट्रपति भवन का दीदार किया जा सकेगा. राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार सुबह 10:30 बजे से 11 बजे, दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे और दोपहर 2:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे के बीच प्रति स्लॉट में अधिकतम 25 विजिटर्स राष्ट्रपति भवन का दीदार कर सकेंगे.


वहीं राष्ट्रपति भवन का म्यूजियम कांप्लेक्स हफ्ते में छह दिन मंगलवार से रविवार तक खुला रहेगा. गैजेटेड छुट्टियों को छोड़कर चार पूर्व-बुक किए गए समय स्लॉट में इसका दीदार किया जा सकेगा. सुबह 9:30 से 11 बजे, 11:30 से-1 बजे, 1:30 -3 बजे और 3:30 से 5 बजे के बीच प्रति स्लॉट में अधिकतम 50 विजिटर्स इसका दीदार कर सकेंगे.
 
राष्ट्रपति भवन का म्यूजियम कांप्लेक्स भारत की कला, संस्कृति, विरासत और इतिहास के प्रतीक अमूल्य कलाकृतियों को प्रदर्शित करता है. जो लोग राष्ट्रपति भवन और म्यूजियम कांप्लेक्स का दौरा करने की योजना बना रहे हैं, वो अपने स्लॉट यहां आपको अलग-अलग सर्किट के ऑप्शन दिखेंगे, जहां आपको Book Now पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको स्लॉट उपलब्ध होने के हिसाब से और अपनी प्राथमिकता के हिसाब से तारीख का चयन करना होगा. इसके बाद एक फॉर्म फिल करना होगा और फीस जमा करनी होगी और आवश्यक जानकारी भरते हुए आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. राष्ट्रपति भवन भारत के राष्ट्रपति का घर है और ये देश की लोकतांत्रिक परंपराओं और धर्मनिरपेक्ष प्रकृति को चित्रित करता है |

 

और भी

1अगस्त से बदल जाएंगे ये 5 नियम, पड़ेगी महंगाई की मार

देश में शेयर बाजार ट्रेडिंग, बैंकिंग, सैलरी-पेंशन के भुगतान इत्यादि से जुड़े नियम बदलने जा रहे है. इसमें एटीएम, बैंकिंग चार्जेस के बढ़ने से आपकी जेब पर असर पड़ेगा. तो कुछ कारें भी अपने दाम बढ़ाने जा रही हैं. जानें क्या-क्या बदल रहा है अगर आप शेयर बाजार में खरीद-फरोख्त करते हैं तो आपके पास निश्चित तौर पर डीमैट अकाउंट होगा. ऐसे में आपको आज यानी 31 जुलाई को ही अपने डीमैट अकाउंट की केवाईसी पूरी कर लेनी चाहिए, क्योंकि ऐसा नहीं  करने पर आपका अकाउंट डिएक्टिवेट भी हो सकता है डीमैट खातों की सुविधा देने वाली डिपॉजिटरी कंपनी CDSL और NDSL ने अप्रैल 2021 में ही सर्कुलर जारी कर कहा था कि ग्राहकों को 31 जुलाई तक अपने डीमैट खातों को अपडेट कराना होगा. ग्राहकों को अपना नाम, पता, परमानेंट अकाउंट नंबर, वैध मोबाइल नंबर, वैध ई-मेल आईडी और आय की रेंज यानी कितनी आय है, इसकी जानकारी अपडेट करनी है.

RBI ने एटीएम से पैसे निकासी के नियमों में बदलाव किया है. इससे जुड़े नए नियम 1 अगस्त से लागू हो रहे हैं. इसके बाद अब आपका एटीएम से पैसे निकालना महंगा हो जाएगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एटीएम से लेनदेन पर इंटरचेंज फीस बढ़ा दी है. अब अगर आप अपने बैंक की जगह किसी दूसरे बैंक के एटीएम से पैसा निकालते हैं तो फ्री लिमिट से ज्यादा ट्रांजैक्शन पर आपका ज्यादा पैसा देना होगा नए नियम के मुताबिक अब सभी बैंक एटीएम में फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए इंटरचेंज फीस 15 रुपये से बढ़ाकर 17 रुपये कर दी गई है. वहीं नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए ये 5 रुपये से बढ़ाकर 6 रुपये की गई है. 

भारतीय रिजर्व बैंक ने National Automated Clearing House की सुविधा में एक बड़ा बदलाव किया है. इसकी वजह से अब महीने के आखिर में संडे या बैंक हॉलिडे पड़ने की वजह से आपकी सैलरी या पेंशन डिले नहीं होगी. इससे आपकी जरूरी पेमेंट भी ड्यू या लेट नहीं होगी.भी कल से अपनी डोर स्टेप बैंकिंग के चार्जेस बढ़ाने जा रहा है. नए रेट के हिसाब से बैंक के ग्राहकों को हर होम विजिट पर बैंकिंग सर्विस के लिए 20 रुपये का चार्ज देना होगा. इस पर जीएसटी अलग से लगेगा.
 

 

 

 

 

और भी

फ्री फायर में 40 हज़ार रुपये गवाने के बाद 13 साल के किशोर ने उठाया खौफनाक कदम

मध्य प्रदेश :-  छतरपुर में ऑनलाइन गेम में कथित तौरपर 40 हजार रुपए गंवाने पर 13 वर्षीय लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) शशांक जैन ने बताया कि छठी कक्षा के एक छात्र ने शुक्रवार दोपहर को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है. उन्होंने बताया,'' सुसाइड नोट में छात्र ने लिखा है कि उसने मां के खाते से 40 हजार रुपए निकाले और इस पैसे को '' फ्री फायर''  गेम में बर्बाद कर दिया. छात्र ने अपनी मां से माफी मांगते हुए लिखा है कि अवसाद के कारण वह आत्महत्या कर रहा है.''


उन्होंने बताया कि कमरे के दरवाजे को तोड़ा गया तो लड़का पंखे से लटका मिला. इसके बाद आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या वह खुद खेल पर पैसा खर्च कर रहा था या कोई और उसे पैसे के लिए धमका रहा था. इससे पहले, जनवरी माह में मध्य प्रदेश के सागर जिले के ढाना कस्बे में भी इसी प्रकार का मामला सामने आया था. एक पिता ने ''फ्री फायर'' गेम की लत के कारण अपने बेटे से मोबाइल फोन छीन लिया तो 12 वर्षीय छात्र ने कथित तौर पर फांसी लगा ली थी.
 
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh