हिंदुस्तान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ना तो सदन नहीं चलने दे रही है और ना ही चर्चा में भाग ले रही है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 पर जब बैठक बुलाई गई तो कांग्रेस ने बहिष्कार भी किया और अन्य दलों को आने से रोका.

 
बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी  ने बीजेपी सांसदों को सलाह देते हुए कहा कि विपक्ष खासकर कांग्रेस के इस काम को जनता के सामने एक्सपोज करें. पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों से कहा, '16 अगस्त के बाद आप सभी अपने-अपने क्षेत्रों में जाएं और सरकार की 8 योजनाओं की जानकारी दें. इसके साथ ही 75 साल जो हो रहा है उसको लेकर और अगले 25 साल के लिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाएं  
 
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के 75 साल पूरा होने के मौके पर 2-2 की टोली में 75 गांव जाएं और वहां 75 घंटे रुके. लोगों के बीच गांव में देश की उपलब्धियां और देश की आजादी समेत तमाम चीजों के बारे में बताएं. पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने का कार्यक्रम सरकारी बनकर ना रह जाए. इस कार्यक्रम में देश के जन-जन की भागीदारी हो.
 
इसके साथ ही पीएम मोदी  ने बीजेपी सांसदों से कहा कि वे आम लोगों को बीच विपक्ष को एक्सपोज करें, खासकर कांग्रेस को. उन्होंने कहा कि आप लोगों को बताएं कि कैसे कांग्रेस पार्टी बैठक में शामिल नहीं होती है और उसका बहिष्कार करती है. इसके साथ ही संसद भी नहीं चलने देती है.

 

 

 

 

 

 

और भी

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पूर्व राष्ट्रपति कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

देश के 11वें राष्ट्रपति रहे और महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की आज जयंती है. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू  ने आज पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम  को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि उनके शानदार योगदान ने भारत की डिफेंस और अंतरिक्ष क्षमताओं को मजबूत किया. पूर्व राष्ट्रपति एक परमाणु वैज्ञानिक, लेखक और कवि थे. जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और 83 वर्ष की आयु में 2015 में अपने निधन तक देश की सेवा की
 
उपराष्ट्रपति ने आगे कहा, 'कलाम को परमाणु विज्ञान में उनके योगदान के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया गया और उन्हें लोगों के राष्ट्रपति के रूप में जाना जाने लगा. "पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को आज उनकी पुण्यतिथि पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि.'नायडू ने ट्वीट करते हुए कहा, "पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को आज उनकी पुण्यतिथि पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. वह एक प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, दूरदर्शी राजनेता और सबसे बढ़कर एक महान इंसान थे.

 
डॉ. कलाम भारत के 11वें राष्ट्रपति रहे, उन्होंने 2002 से 2007 तक राष्ट्रपति का पद संभाला. वो भारत के सबसे लोकप्रिय राष्ट्रपति में से एक रहे, जिनका बच्चों में काफी क्रेज़ था. डॉ. कलाम का सपना पायलट बनने का था, लेकिन वो पूरा नहीं हो सका. इसलिए वो वैज्ञानिक बने और देश के मिसाइल मैन के तौर पर मशहूर हुए. अटल सरकार के कार्यकाल में हुए परमाणु परीक्षण में उनकी अहम भूमिका रही

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने ट्वीट में लिखा, 'डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी ज्ञान व कर्मठता के अद्वितीय प्रतीक थे, जिन्होंने अपने जीवन का क्षण-क्षण भारत को सशक्त बनाने में लगाया. उन्होंने देश के युवाओं को सदैव नया सोचने व करने के लिए प्रेरित किया. उनका सादगी व आदर्शों से परिपूर्ण जीवन हमें सदैव राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देता रहेगा |
 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

और भी

सीएम शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट की बैठक आज

भोपाल :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बैठक में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को लेकर कई निर्णय ले सकते हैं। कैबिनेट की बैठक मंत्रालय में सुबह 11 बजे शुरू होगी। इसके अलावा कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। संभावना जताई जा रही है कि नई आईटी पॉलिसी को मंजूरी मिल सकती है। विकास के कई प्रोजेक्ट को कैबिनेट में भी मंजूरी मिलने की संभावना है।

 

 

और भी

आज रामप्पा मंदिर विश्व विरासत में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री ने PM मोदी को दिया धन्यवाद

तेलंगाना:-  केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी  ने रविवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी  को उनके मार्गदर्शन और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. दरअसल तेलंगाना में काकतीय रुद्रेश्वर रामप्पा मंदिर को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल के रूप में शामिल किया गया है. केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि UNESCO ने तेलंगाना में रामप्पा मंदिर को विश्व विरासत शिलालेख के रूप में शामिल किया है


उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के लिए राष्ट्र की ओर से और विशेष रूप से तेलंगाना के लोगों की ओर से मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए धन्यवाद व्यक्त करता हूं. उनका मार्गदर्शन और समर्थन के कारण ही आज रामप्पा मंदिर को विश्व विरासत में शामिल किया गया. पीएम के अलावा जीके रेड्डी ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की पूरी टीम को भी बधाई दी और विदेश मंत्रालय को भी धन्यवाद दिया.
पीएम ने भी ट्वीट कर दी थी बधाई

मालूम हो कि पीएम ने भी ट्वीट कर पूरे देशवासियों को रामप्पा मंदिर के विश्व विरासत में शामिल होने की बधाई दी थी. साथ ही उन्होंने जनता से एक बार रामप्पा मंदिर के दर्शन करने का आग्रह भी किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, " इस उपलब्धि के लिए सभी को बधाई, विशेष रूप से तेलंगाना के लोगों को. प्रतिष्ठित रामप्पा मंदिर महान काकतीय वंश के उत्कृष्ट शिल्प कौशल को प्रदर्शित करता है. मैं आप सभी से इस राजसी मंदिर परिसर में जाने और इसकी भव्यता का हाथ अनुभव करने का आग्रह करूंगा."
 
मालूम हो कि तेलंगाना के वारंगल में स्थित यह शिव मंदिर इकलौता ऐसा मंदिर है, जिसका नाम इसके शिल्पकार रामप्पा के नाम पर रखा गया. इतिहास के अनुसार काकतीय वंश के राजा ने इस मंदिर का निर्माण 13वीं सदी में करवाया था. खास बात यह है कि इस दौर में बने ज्यादातर मंदिर खंडहर में तब्दील हो चुके हैं, लेकिन कई प्राकृतिक आपदाओं के बाद भी इस मंदिर को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा है. यह शोध का विषय भी रहा है. मंदिर के इतिहास की बात की जाए तो इसका निर्माण काकतिय नरेश रूद्र रेड्डी ने 1213 में करवाया था. इस मंदिर के निर्माण के दौरान बेहतर नक्काशी और उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया गया था. इस मंदिर का प्रभावशाली प्रवेशद्वार, विशाल खम्भे और छतों के शिलालेख आकर्षण केंद्र हैं.

 

और भी

आज से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू

भारतीय रेलवे एक तरफ जहां मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन सुचारू करने में जुटा है तो वहीं, दूसरी ओर डेमू और मेमू  पैसेंजर ट्रेनों का भी परिचालन शुरू किया जा रहा है. मेमू और डेमू ट्रेनों के संचालन से लोकल यात्रा करने वाले लोगों को सुविधा मिल सकेगी. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल द्वारा आज यानी 26 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक बरौनी से पटना एवं दानापुर तथा आरा एवं सासाराम के बीच डेमू और मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है.

 

इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे  के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा 26 जुलाई से 03 जोड़ी मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें शुरू की जा रही हैं. इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का ठहराव, मार्ग एवं समय पहले की तरह ही होगा. यात्रीगण ट्रेनों से जुड़ी जानकारी  NTES अथवा 139 डायल करके हासिल कर सकते हैं. 
       
देखें ट्रेनों की लिस्ट- 
1- ट्रेन नंबर 03284 पटना-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल 26 जुलाई से अगले आदेश तक प्रतिदिन पटना से 08.40 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 13.25 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी.
इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा 26 जुलाई से 03 जोड़ी मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें शुरू की जा रही हैं. इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का ठहराव, मार्ग एवं समय पहले की तरह ही होगा. यात्रीगण ट्रेनों से जुड़ी जानकारी  NTES अथवा 139 डायल करके हासिल कर सकते हैं. 
       
देखें ट्रेनों की लिस्ट- 
1- ट्रेन नंबर 03284 पटना-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल 26 जुलाई से अगले आदेश तक प्रतिदिन पटना से 08.40 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 13.25 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी.

 

 

 

 

 

 

 

 

और भी

पेगासस फोन हैकिंग मामले की पड़ताल के लिए ममता सरकार ने बनाई कमेटी

पश्चिम बंगाल :- पेगासस फोन हैकिंग मामले की पड़ताल के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दो सदस्यीय जांच आयोग गठित किया है। इस जांच आयोग में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज शामिल होंगे। बता दें कि सीएम ममता ने यह फैसला उस समय लिया है जब उनके भतीजे और टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी का नाम भी उन संभावितों की सूची में आया है, जिनका फोन पेगासस स्पाइवेयर से हैक किया गया हो। 

पेगासस जासूसी कांड की जांच के लिए आयोग के गठन का फैसला ममता बनर्जी की अध्यक्षता में हुई विशेष कैबिनेट मीटिंग में लिया गया। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी ने कहा, 'हम चाहते थे कि पेगासस जासूसी कांड की जांच के लिए केंद्र आयोग बनाए, लेकिन केंद्र सरकार हाथ पर हाथ धर कर बैठी है, इसलिए हमने इस मामले की पड़ताल के लिए जांच आयोग गठित कर दिया।'

दो सदस्यों वाले इस पैनल की अध्यक्षता कोलकाता हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस ज्योतिर्मय भट्टाचार्य करेंगे। इनके अलावा सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मदन भीमराव लोकुर भी इस पैनल में शामिल होंगे। सीएम ममता ने कहा, 'बंगाल के लोगों के नाम पेगासस की टारगेट लिस्ट में मिले हैं। केंद्र सरकार सबकी जासूसी करना चाहती है। आयोग इस अवैध हैकिंग के बारे में पता लगाएगा।' बता दें कि पेगासस स्पाइवेयर से फोन हैकिंग करने वाली लिस्ट में भारतीयों के भी नाम शामिल होने की रिपोर्ट आने के बाद देशभर में बवाल मचा हुआ है। विपक्ष ने संसद में भी इस मुद्दे को लेकर खूब हंगामा किया। सूची में कई मौजूदा मंत्रियों, नेताओं और पत्रकारों के नाम होने का दावा किया गया है।

 

 

 

और भी

251 रुपये में स्मार्ट फोन देने का दावा करने वाले मोहित गोयल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

नई दिल्ली :- 251 रुपये में स्मार्ट फोन देने का दावा करने वाले मोहित गोयल की जमानत के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई. इस दौरान आरोपी मोहित गोयल ने अपनी बेटी के इलाज को लेकर कोर्ट के सामने उसकी मेडिकल रिपोर्ट भी रखी कोर्ट में मोहित के वकील ने यह बताया कि उनकी बेटी की स्पाइनल सर्जरी होनी है. इसके लिए अंतरिम जमानत दे दी जाए. इसके बाद कोर्ट ने मोहित गोयल को 2 हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी.दरअसल मोहित गोयल ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करके अपनी 3 साल की बेटी के इलाज के लिए अंतरिम जमानत की मांग की थी. गोयल ने 251 रुपये में 'Freedom 251' स्मार्टफोन देने का दावा किया था. जिसमे ऑनलाइन फोन बुक कर फ्रॉड किया गया. इसके अलावा गोयल पर 200 करोड़ रुपये की कथित जालसाजी का आरोप है.

 

 

और भी

बिलासपुर से नई ट्रेनों का परिचालन 2 जुलाई से शुरू

 बिलासपुर:- यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। बिलासपुर से नई  ट्रेनों का परिचालन 2 जुलाई से शुरू किया गया है।


01265/01266 जबलपुर-अम्बिकापुर-जबलपुर स्पेशल
01265 जबलपुर-अम्बिकापुर 02 जुलाई से
01266 अम्बिकापुर-जबलपुर 03 जुलाई से चलेगी रोजाना चलेगी।  
 
बिलासपुर जोन के अंतर्गत  : 08585/08586 खुर्दा रोड-उधना-खुर्दा रोड सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरु की गई है। एक फेरे के लिए इस ट्रेन की सुविधा मिलेगी। खुर्दा रोड से 05 जुलाई को व उधना से 07 जुलाई को होगा एक फेरे के लिए परिचालन शुरु किया गया है 
 
बिलासपुर जोन के अंतर्गत :  07051/ 07052 सिकंदराबाद छपरा सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया गया है। 3 अगस्त तक विस्तार किया गया है।08573/ 08574 विशाखापटनम-भगत की कोठी-विशाखापटनम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरु की गई है।
 
विशाखापटनम से प्रत्येक गुरुवार 08 जुलाई से वहीं भगत की कोठी से प्रत्येक शनिवार 10 जुलाई से इस ट्रेन की सुविधा मिलेगी इन ट्रेनों का परिचालन आगामी आदेश तक जारी रहेगा । यात्रियों को आगामी सूचना तक इस ट्रेन की सुविधा का लाभ मिलेगा 
बता दें कि कोरोना संक्रमण के कम होती रफ्तार के बीच अब रेलवे में धीरे-धीरे दोबारा ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर दिया है। एक जुलाई यानी आज से इंदौर से 22 ट्रेनों का संचालन शुरू होने लगेगा। इसके पहले दूसरी लहर के पहले तक इंदौर से 36 ट्रेनों का संचालन होता था, लेकिन उसके लिहाज से अभी 14 ट्रेन कम चलेगी। 

दरअसल इंदौर से आज से 22 ट्रेनें फिर पटरी पर दौड़ने लगी हैं,साथ ही वेटिंग का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इन ट्रेनों में यशवंतपुर,चंढीगढ़,जोधपुर,कामख्या,पटना,अमृतसर, कोच्चुवैली, मुंबई सेंट्रल, उदयपुर सिटी, श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा (मालवा), दिल्ली सराय रोहिल्ला, बिलासपुर, अवंतिका, पुणे, निजामुद्दीन, जबलपुर, रतलाम ग्वालियर, रतलाम-भिंड, रीवा, जयपुर, शिप्रा, प्रयागराज ट्रेनें शामिल हैं।

हालांकि प्लेटफार्म पर यात्री के अलावा किसी को अनुमति नहीं है। इसके अलावा ट्रेन में लगातार मास्क पहने रखे और दो गज की दूरी का पालन करना अनिवार्य है। रतलाम मंडल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि दूसरी लहर में लोगों ने डर कर यात्रा करना कम कर दिया था,जिससे ट्रेनें खाली चल रही थीं। चूंकि अब मामलों में कमी आ रही हैं,यात्रियों ने फिर से यात्रा करना शुरू कर दिया है। इसी को लेकर एक जुलाई से इंदौर से करीब 22 ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है।

 

 

और भी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा

कर्नाटक :-  मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस्तीफा दिया। बी.एस. येदियुरप्पा ने कहा - मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैं दोपहर को राज्यपाल से मुलाकात करूंगा। बता दें कि आज ही कर्नाटक की बीजेपी सरकार को दो साल पूरे हुए हैं, ऐसे में अब हर किसी की नज़र इस बात पर है कि अब बीजेपी राज्य की कमान किसे सौंपती है.


अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए बीएस. येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें कर्नाटक के लोगों के लिए काफी काम करना है. हम सभी को मेहनत के साथ काम करना चाहिए. येदियुरप्पा ने कहा कि वह हमेशा अग्निपरीक्षा से गुजरे हैं. कर्नाटक की सियासत को लेकर लंबे वक्त से कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. हाल ही में बीएस. येदियुरप्पा ने नई दिल्ली आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. तभी ये बात कही जा रही थी कि अब येदियुरप्पा अपना पद छोड़ सकते हैं.

 

 

और भी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कारगिल विजय दिवस की 22वीं सालगिरह के मौके पर नहीं जाएंगे द्रास

कारगिल विजय दिवस की 22वीं सालगिरह के मौके पर सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्रास नहीं जाएंगे. भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद खराब मौसम के कारण द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि नहीं देंगे. साथ ही कहा कि राष्ट्रपति द्रास की बजाए बारामुला युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे इससे पहले आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के साथ द्रास का दौरा करने वाले थे, जहां वो कारगिल विजय दिवस समारोह में भाग लेने वाले थे. इससे पहले साल 2019 में खराब मौसम के चलते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कारगिल विजय दिवस समारोह में हिस्सा नहीं ले पाए थे और उन्होंने श्रीनगर के बदामीबाग में सेना की 15वीं कोर के मुख्यालय में युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण करके ही वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी

 
 
 
 
 

कारगिल विजय दिवस की 22वीं सालगिरह के अवसर पर दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर और लद्दाख के सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की कारगिल विजय दिवस का आयोजन हर साल 26 जुलाई को किया जाता है. ये वही दिन है, जब भारतीय सेना ने कारगिल में अपनी सभी चौकियों को वापस पा लिया था, जिनपर पाकिस्तान की सेना ने कब्जा किया था. ये लड़ाई जम्मू-कश्मीर के कारगिल जिले में साल 1999 में मई से जुलाई के बीच हुई थी. पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जानकारी दिए बिना तत्कालीन पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ ने कारगिल में घुसपैठ करवाई थी
 
 
 

 

 

और भी

दैनिक भास्कर ग्रुप पर छापेमारी के दौरान 700 करोड़ रुपए की गड़बड़ी का खुलासा

आयकर विभाग ने बताया कि दैनिक भास्कर ग्रुप पर छापेमारी के दौरान 700 करोड़ रुपए की आय पर टैक्स चोरी, शेयर बाजार के नियमों का उल्लंघन और सूचीबद्ध कंपनियों से लाभ की हेराफेरी के सबूत मिले हैं. आय पर टैक्स चोरी का आंकड़ा बढ़ भी सकता है, क्योंकि अभी जांच जारी है. आयकर विभाग ने हालही में दैनिक भास्कर ग्रुप के दफ्तरों पर छापेमारी की थी, जिसके बाद सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ा था. 

विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है, ‘छापेमारी के दौरान यह पता चला है कि वे अपने कर्मचारियों के नाम पर कई कंपनियां चला रहे थे. जिनका इस्तेमाल फर्जी खर्चों की बुकिंग और धन को इधर से उधर करने के लिए हो रहा था. कई कर्मचारी जिन्हें शेयरधारक और डायरेक्टर बनाया गया था, उन्होंने छापेमारी के दौरान कबूल किया कि उनके नाम से चलाई जा रही कंपनियों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है
 
साथ ही बताया कि उन्होंने अपने आधार कार्ड और डिजिटल हस्ताक्षर कंपनी को भरोसे में दिए थे. कुछ रिश्तेदार पाए गए, जिन्होंने स्वेच्छा से और जानबूझकर कागजात पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन उन्हें जिन कंपनियों का डायरेक्टर या शेयरधारक बनाया गया था उनकी व्यवसायिक गतिविधियों की कोई जानकारी या नियंत्रण नहीं था.’

साथ ही बताया कि, ‘इन कंपनियों का इस्तेमाल फर्जी खर्च बुकिंग, सूचीबद्ध कंपनियों से मुनाफे में हेराफेरी जैसे कई मकसद के लिए किया गया. आयकर विभाग ने यह भी कहा कि छापेमारी के दौरान उन्हें सूचीबद्ध कंपनियों के लिए सेबी की ओर से निर्धारित नियमों का उल्लंघन भी पाया है. बेनामी लेनदेन निषेध अधिनियम के आवेदन की भी जांच की जाएगी.

 

और भी

दिल्‍ली सरकार ने इस बार सिनेमाघरों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की दी इजाजत

राजधानी दिल्‍ली में अनलॉक 8 लागू हो रहा है. कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों को देखते हुए अब राजधानी को और अधिक छूट से साथ खोला जाएगा. दिल्‍ली सरकार ने इस बार सिनेमाघरों को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दे दी है. हालांकि, शैक्षणिक संस्‍थानों को कोई नई छूट नहीं दी गई है. 

पिछले अनलॉक 7 में, दिल्‍ली सरकार ने शैक्षणिक संस्‍थानों को एजुकेशनल गैदरिंग के लिए खुलने की इजाजत दी थी. इस बार की गाइडलाइंस में स्‍कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स को कोई नई छूट नहीं दी गई है. शैक्षणिक संस्‍थानों में फिजिकल प्रेजेंस की अनु‍मति जारी रहेगी मगर रेगुलर ऑफलाइन क्‍लासेज़ अभी शुरू नहीं होंगी. 

अनलॉक 8 गाइडलाइंस के तहत, सभी सिनेमा, थियेटर और मल्टिप्‍लेक्‍स 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे. इसके अलावा दिल्‍ली आपदा प्रबंधन विभाग (DDMA) ने दिल्‍ली मेट्रो को 100 फीसदी क्षमता से चलने की इजाजत भी दे दी है. इसके अलावा DTC की बसें भी पूरी पैसेंजर क्षमता के साथ चल सकेंगी. शादी समारोह में 50 लोगों की गिनती को बढ़ाकर भी अब 100 कर दिया गया है.

दिल्‍ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 66 नये मामले सामने आए और 52 मरीज संक्रमण से ठीक भी हुए. इन 24 घंटों में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई. राजधानी दिल्‍ली में अब 587 एक्टिव केसेज़ है. महामारी की शुरुआत से अब तक दिल्‍ली में 14,10,216 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं जबकि 25,041 की मौत हुई है.

 

 

और भी

बिजली कनेक्शन मोबाइल की तरह बदल पाएंगे

अगले कुछ दिनों में इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल, 2021 को मोदी कैबिनेट में मंजूरी के लिए रखा जा सकता है, जिसमें यह प्रवाधान है कि उपभोक्ता बिजली का कनेक्शन ठीक उसी तरह बदल पाएंगे जिस तरह मोबाइल कनेक्शन को पोर्ट कर सकते हैं। इससे बिजली उभोक्ताओं को बेहतर सुविधा मिली तो कंपनियों में प्रतिस्पर्धा का भी उन्हें फायदा मिलेगा। 

सरकार के एक सूत्र ने कहा, ''बिजली (संशोधन) विधेयक, 2021 को अगले कुछ दिन में केंद्रीय मंत्रिमंडल के सामने विचार और मंजूरी के लिए रखा जा सकता है। सरकार का इरादा इस विधेयक को संसद के मॉनसून सत्र में लाने का है। मॉनूसन सत्र 13 अगस्त, 2021 को संपन्न होगा। लोकसभा के 12 जुलाई, 2021 को जारी बुलेटिन के अनुसार, सरकार ने मौजूदा संसद सत्र में जिन नए 17 विधेयकों को पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया है उनमें बिजली (संशोधन) विधेयक भी शामिल है।

बुलेटिन में कहा गया है कि बिजली कानून में प्रस्तावित संशोधनों से वितरण कारोबार से लाइसेंसिंग समाप्त होगी और इसमें प्रतिस्पर्धा आएगी। साथ ही इसके तहत प्रत्येक आयोग में कानूनी पृष्ठभूमि के सदस्य की नियुक्ति जरूरी होगी। इसके अलावा इसमें बिजली अपीलीय न्यायाधिकरण (एप्टेल) को मजबूत करने और नवीकरणीय खरीद प्रतिबद्धता (आरपीओ) को पूरा नहीं करने पर जुर्माने का प्रावधान भी होगा।
और भी

बड़ा हादसा : सीवर में गिरने से दो युवकों की मौत

नोएडा के सेक्टर 5 में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां सीवर में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई. जबकि दो युवक घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे रविवार सुबह सेक्टर 5 स्थित जल निगम के पार्क में क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान बॉल सीवर में गिर गई. इसे निकालने की कोशिश में चार युवक एक एक कर सीवर में उतरे. लेकिन गैस के प्रभाव में आकर बेहोश हो गए 

 
ऑपरेटर ने पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से चारों युवकों को निकाला. इसके बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने विशाल कुमार श्रीवास्तव और संदीप को मृत घोषित कर दिया. जबकि दो युवकों का इलाज चल रहा है बताया जा रहा है कि जलबोर्ड के सीवर प्लांट के ऑपरेटर बलराम सिंह ने युवकों को टैंक में उतरने से रोका. इसके बावजूद युवक नहीं माने और टैंक में उतर गए और ये हादसा हो गया

 

 

और भी

मन की बात में पीएम मोदी ने ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिये देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा है कि टोक्यो ओलंपिक में भारतीय तिंरगा झंडा देखकर पूरा देश उत्साहित है. पीएम मोदी ने ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दी हैं. 

बता दें कि हर महीने के अंतिम रविवार सुबह 11 बजे आकाशवाणी और डीडी चैनलों पर प्रसारित होने वाले 'मन की बात' कार्यक्रम के अब तक 78 एपिसोड प्रसारित किए जा चुके हैं. प्रसार भारती अपने आकाशवाणी नेटवर्क पर इस कार्यक्रम को 23 भाषाओं और 29 बोलियों में प्रसारित करता है. इसके अलावा, प्रसार भारती अपने विभिन्न डीडी चैनलों पर इस कार्यक्रम के दृश्य संस्करणों को हिंदी और अन्य भाषाओं में भी प्रसारित करता है.
 

 

 

 

 

 

और भी

मध्यप्रदेश में आज PSC का होगा ऑफलाइन प्री-एग्जाम

भोपाल ;- मध्यप्रदेश में आज PSC के ऑफलाइन प्री एग्जाम होगा। इसके लिए प्रदेश के 52 जिलों में बनाए एक हजार 11 सेंटर बनाए गए हैं। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए 3 लाख 44 हजार 491 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बता दें कि कोरोना के कारण राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 की तारीख को आगे बढ़ाकर 25 जुलाई किया था। इससे पहले यह परीक्षा 11 अप्रैल को निर्धारित की गई थी लेकिन कोरोना के मामले तब तेज़ी से बढ़ना शुरू हो चुके थे। इसलिए अगली तारीख 20 जून तय हुई थी, इस तारीख में भी परीक्षा नहीं हो सकी।

 

और भी

प्रदेश के अधितर इलाकों मे भारी बारिश की चेतावनी

भोपाल:- मध्यप्रदेश के कई शहरों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। कई शहरों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद,विदिशा,रायसेन,सीहोर,मंडला,उमरिया,डिंडोरी,जबलपुर,छिंदवाड़ा जिले में अति से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 

भोपाल,राजगढ़, देवास,शाजापुर,आगरा,नीमच,मंदसौर,गुना,अशोकनगर,शिवपुरी,सिंगरौली,सीधी,रीवा,अनूपपुर,शहडोल,सिवनी,बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में अभी औसत से 16% बारिश कम हुई है। 
 
बता दें कि इंदौर में देर रात से हो रही लगातार बारिश ने किसानों और आम जनता को थोड़ी राहत दी है, पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही उमस के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था । मालवा निमाड़ में हो रही बारिश के कारण किसानों ने भी राहत की सांस ली है।
 
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से मालवा और निमाड़ इलाके में बारिश आने वाले कुछ दिनों तक लगातार बनी रहेगी, इंदौर और उसके आसपास के इलाकों में लगातार चल रही हवाओं के कारण मानसून मेहरबान नहीं हुआ था, मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने इस सिस्टम से मालवा और निमाड़ को बारिश में फायदा पहुंचेगा ही साथ ही फसलों को भी इसका लाभ मिलेगा

 

 

 

और भी

आज होगी Zomato के IPO लिस्टिंग, नौ हजार करोड़ रुपये के आईपीओ में 38 गुना अधिक बोलियां मिली थीं

ऐप आधारित फूड आर्डर लेने और वितरण करने वाली कंपनी जोमैटो के शेयर शुक्रवार यानी आज शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। पहले के कार्यक्रम के अनुसार बाजार में यह अगले सप्ताह खुलने वाला था।  कंपनी को पिछले सप्ताह नौ हजार करोड़ रुपये के आईपीओ में 38 गुना अधिक बोलियां मिली थीं। Zomato के BSE और NSE में दमदार शुरुआत करने की उम्मीद है। ग्रे मार्केट में Zomato के शेयर लगभग ₹27 के प्रीमियम पर बोली लगा रहे हैं, जिससे लिस्टिंग में बड़े मुनाफे की संभावना का संकेत मिल रहे हैं।

 

सूत्रों ने बताया कि ने जोमैटो ने पहले 23 से 27 जुलाई के बीच शेयर को सूचीबद्ध किए जाने का संकेत दिया था। इसके बाद कंपनी ने अब शुक्रवार को शेयर सूचीबद्ध करने का निर्णय किया है।  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने एक अधिसूचना में कहा, "शुक्रवार यानी 23 जुलाई, 2021 से जोमैटो के इक्विटी शेयर को सूचीबद्ध किया जाएगा और खरीद-फरोख्त के लिए दिखिल किया जाएगा। इसे समूह ' बी में रखा जाएगा।" कंपनी ने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 72 से 76 रुपये प्रति शेयर रखा था। इसे मार्च, 2020 के बाद का सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा है।  
 

योग्य संस्थागत निवेशकों (क्यूआईबी) ने अपने लिए आरक्षित हिस्से की तुलना में 52 प्रतिशत अधिक बोलियां लगाई। जबकि गैर संस्थागत निवेशकों ने 19.43 करोड़ शेयरों की तुलना में 640 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन दिए। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों ने अपने लिए आरक्षित 12.95 करोड़ शेयरों के मुकाबले कुल 7.45 गुना अधिक बोलियां लगाईं। कंपनी को हालांकि कर्मचारियों के हिस्से के रूप में अलग रखे 65 लाख शेयरों के लिए केवल 62 प्रतिशत आवेदान प्राप्त हुए थे। आईपीओ आवेदन देने के लिए बुधवार से खुला था और शुक्रवार को बंद हो गया। जोमैटो को इस आईपीओ के हिसाब से 64,365 करोड़ रुपये की कंपनी आंका जाएगा।
    
 

 

और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh