हिंदुस्तान

दिल्‍ली सरकार ने इस बार सिनेमाघरों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की दी इजाजत

राजधानी दिल्‍ली में अनलॉक 8 लागू हो रहा है. कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों को देखते हुए अब राजधानी को और अधिक छूट से साथ खोला जाएगा. दिल्‍ली सरकार ने इस बार सिनेमाघरों को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दे दी है. हालांकि, शैक्षणिक संस्‍थानों को कोई नई छूट नहीं दी गई है. 

पिछले अनलॉक 7 में, दिल्‍ली सरकार ने शैक्षणिक संस्‍थानों को एजुकेशनल गैदरिंग के लिए खुलने की इजाजत दी थी. इस बार की गाइडलाइंस में स्‍कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स को कोई नई छूट नहीं दी गई है. शैक्षणिक संस्‍थानों में फिजिकल प्रेजेंस की अनु‍मति जारी रहेगी मगर रेगुलर ऑफलाइन क्‍लासेज़ अभी शुरू नहीं होंगी. 

अनलॉक 8 गाइडलाइंस के तहत, सभी सिनेमा, थियेटर और मल्टिप्‍लेक्‍स 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे. इसके अलावा दिल्‍ली आपदा प्रबंधन विभाग (DDMA) ने दिल्‍ली मेट्रो को 100 फीसदी क्षमता से चलने की इजाजत भी दे दी है. इसके अलावा DTC की बसें भी पूरी पैसेंजर क्षमता के साथ चल सकेंगी. शादी समारोह में 50 लोगों की गिनती को बढ़ाकर भी अब 100 कर दिया गया है.

दिल्‍ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 66 नये मामले सामने आए और 52 मरीज संक्रमण से ठीक भी हुए. इन 24 घंटों में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई. राजधानी दिल्‍ली में अब 587 एक्टिव केसेज़ है. महामारी की शुरुआत से अब तक दिल्‍ली में 14,10,216 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं जबकि 25,041 की मौत हुई है.

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh