कोरोना देश में:पिछले 24 घंटे में 29413 केस आए, यह 125 दिन में सबसे कम; एक्टिव केस भी 4 महीने में पहली बार 4 लाख से कम हुए
20-Jul-2021 7:49:53 pm
995
देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच राहत भरी खबर सामने आई है। देश में सोमवार को 29,413 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 45,345 लोगों ने कोरोना को मात दी और 372 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत भी हुई।
नए संक्रमितों की बात करें, तो यह आंकड़ा पिछले 125 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 16 मार्च को 28,869 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसी तरह रोजाना होने वाली मौतों के आंकड़े में भी गिरावट हुई। यह आंकड़ा भी पिछले 111 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 30 मार्च को 355 लोगों की मौत हुई थी।
एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की बात करें, तो इसमें पिछले 24 घंटों में 16,322 की कमी रिकॉर्ड की गई। देश में फिलहाल 3 लाख 99 हजार 998 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़ा भी पिछले 117 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले देश में 24 मार्च को 3.91 लाख एक्टिव केस थे।