गणेश उत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने किया गाइडलाइन में संशोधन
झूठा सच @ रायपुर :- गणेश उत्सव के लिए जिला प्रशासन ने गाइडलाइन में संशोधन कर दिया है, जिला प्रशासन ने मूर्तिकारों की परेशानी को देखते हुए संशोधन किया गया है। अब 4 फीट के बजाय अब 8 फीट की मूर्ति स्थापित कर सकेंगे। इसके साथ ही प्लास्टर ऑफ पेरिस से निर्मित मूर्ति की स्थापना और बिक्री पर प्रतिबंध लागू रहेगा, इसके अलावा शहर के कंटेनमेंट जोन में मूर्ति स्थापना पर भी प्रतिबंध रहेगा।