धान का कटोरा

हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, पति- पत्नी और बेटे की मौत

झूठा सच @ रायपुर / छत्तीसग:-  दुर्ग जिले में भाई के साथ तीजा मनाने जा रही बहन सहित तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सीएसपी छावनी और टीआई पहंचे हुये है। पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी कर रही है। दरअसल मृतिका अपने भाई की मोटर सायकर में सवार होकर कोहका से बेमेतरा मायके जा रही थी। 

इस दौरान नंदनी रोड खेदामारा के पास तेज रफ्तार डम्फर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। डम्फर की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, मौके पर ही भाई बहन सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और दो पुरूष शामिल है। वहीं इस घटना में एक बच्ची भी घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर छावनी सीएसपी विश्ववास चंद्राकर और टीआई मौजूद है। शव की पहचान अभी नहीं हो पायी हैै। पुलिस पंचनामा कर जांच में जुट गई है।
 
 

Leave Your Comment

Click to reload image