गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' के परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी स्वास्थ्य सुविधाओं की सौगात
झूठा सच @ रायपुर :- शासन के मंशानुरूप गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के छत्तीसगढ़ के ग्रामाचंल एवं सुदूर वनाँचलों के अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है। महात्मा गांधी जी के 150वें जन्म दिवस के अवसर 2 अक्टूबर 2019 को इस योजना का शुभारंभ किया गया| ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी के कारण बीमार लोगों को ईलाज के लिए कई बार आधारभूत स्वास्थ्य सेवाऐं भी समय पर नहीं मिल पाने के कारण बीमारी का पता नहीं चल पाता है तथा जटिलता की स्थिति में उच्च अस्पतालों को रिफर करना पड़ता है।