धान का कटोरा

निकाय चुनाव में एक मतदाता दो बार करेंगे वोटिंग

महासमुंद। निकाय चुनाव में मतदाताओं को एक ही मशीन में अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए दो बार मतदान करना होगा। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि एक ही ईवीएम मशीन से अध्यक्ष और पार्षद पद दोनों के लिए वोट डालने होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक मतदान के लिए ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) का उपयोग किया जाएगा, जिसमें ईवीएम मशीन से मतदान होगा।
इस प्रक्रिया के तहत वोटर को एक ही समय में दो अलग-अलग पदों अध्यक्ष और पार्षद के लिए मतदान करना होगा। पहले अध्यक्ष बाद पार्षद पद के लिए मशीन में बटन दबाना होगा। ईवीएम में एक ही साथ अध्यक्ष पद के सभी प्रत्याशियों और पार्षद पद के सभी प्रत्याशियों की लिस्ट लगी होगी। ईवीएम मशीन की स्क्रीन पर उपर की तरफ अध्यक्ष पद की सूची दिखाई देगी, जबकी नीचे की तरफ पार्षद पद की लिस्ट होगी।
इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक सलामे ने बताया है की कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर शहर के सभी वार्डों तथा प्रमुख चौक चौराहों में ईवीएम मशीन में मतदान प्रकिया की जानकारी पालिका कर्मियों द्वारा दी जा रही है। सोमवार को नगर पालिका कार्यालय में ईवीएम मशीन का प्रदर्शन किया गया जहां कार्यालय पहुंचे नागरिकों को ईवीएम के इस्तेमाल के तरीके बताए गए।

Leave Your Comment

Click to reload image