क्राइम पेट्रोल

कांदुल रोड में गांजा बेचते तीन लड़के गिरफ्तार

  • मुजगहन पुलिस ने पकड़ा
रायपुर। कांदुल रोड में गांजा बेचते तीन लड़के गिरफ्तार हुए है। जानकारी के मुताबिक एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मुजगहन क्षेत्रांतर्गत साहू समाज भवन स्थल से कांदूल रोड पास कुछ व्यक्ति खड़े है, जो अपने पास बिक्री हेतु गांजा रखें है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा टीम को आरोपियों की पतासाजी कर गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मुजगहन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम रोहन ऊर्फ पिंटू शर्मा, गोपाल आसुदानी एवं कमल किशोर वैष्णव होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें पॉलीथीन की तलाशी लेने पर पॉलीथीन में गांजा रखा होना पाया गया।
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी रोहन ऊर्फ पिंटू शर्मा, गोपाल आसुदानी एवं कमल किशोर वैष्णव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2.776 किलोग्राम गांजा, बिक्री रकम 2000/- रूपये एवं 03 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 40,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 28/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।
कार्यवाही में निरीक्षक आशीष राजपूत थाना प्रभारी मुजगहन, एण्टी क्राईम एण्ड साइबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि. मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, आर. कमल धनगर, भूपेन्द्र मिश्रा, अजय चौधरी, हरजीत सिंह तथा थाना मुजगहन से सउनि. आशीष दीक्षित की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।
गिरफ्तार आरोपी-
01. रोहन ऊर्फ पिंटू शर्मा पिता खेलन प्रसाद शर्मा निवासी भाठागांव थाना कुरूद जिला धमतरी।
02. गोपाल आसुदानी पिता देवादास आसुदानी उम्र 24 साल निवासी आरडीए कालोनी डिपरापारा थाना डीडी नगर रायपुर
03. कमल किशोर वैष्णव पिता शिव कुमार निवासी बीएसयूपी कालोनी ब्लॉक 15 म0नं0 4 काठाडीह थाना मुजगहन जिला रायपुर।

Leave Your Comment

Click to reload image