धान का कटोरा

राजनांदगांव : रेलवे ओवरब्रिज में बाइक सवार की मौत

राजनांदगांव। गुरुवार दोपहर को शहर के ईमाम चौक से चिखली जाने वाले रेल्वे ओवरब्रिज में एक सडक़ हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर मामले को जांच में लिया। इधर घटना के बाद ओवरब्रिज में जाम के हालात भी निर्मित हो गए थे, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवागामन को सुगम बनाया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास एक मोटर साइकिल में पार्रीकला निवासी महावीर यादव ईमाम चौक से चिखली की ओर जा रहा था। इसी बीच रेल्वे फ्लाई ओवर में वह सडक़ हादसे का शिकार हो गया। इस घटना में महावीर को गंभीर चोट लगी। वहीं उसकी दोपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को जांच में लिया। वहीं इस सडक़ हादसे के बाद फ्लाई ओवर में वाहनों का जाम लग गया, जिसे मशक्कत के बाद पुलिस ने आवागमन को सुगम बनाया।

Leave Your Comment

Click to reload image