धान का कटोरा

सेजबहार पहुंचकर राज्य निर्वाचन आयुक्त ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

  • 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है. निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त अजय सिंह आज सेजबहार में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम के सुरक्षा व्यवस्थाओं और अन्य अहम पहलुओं की जानकारी ली गई.
इस निरीक्षण के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव, जिला कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, एसपी लाल उमेद सिंह और राज्य निर्वाचन आयोग सचिव भी मौजूद रहे. सुरक्षा उपायों और स्ट्रांग रूम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने विस्तृत जानकारी ली.
नगरीय निकाय चुनाव के लिए सेजबहार में बनाए गए स्ट्रांग रूम में अधिकारी-कर्मचारी के साथ राज्य निर्वाचन आयुक्त ने समीक्षा बैठक ली. जिसमें व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर चर्चा की.

Leave Your Comment

Click to reload image